जैसलमेर स्पे्शल टीम की दुपहियॉ वाहन चोर गिरोह के खिलाफ लगातार कार्यवाही
01 गिरफतार 01 नाबालिक निरूद्ध
01 मोटर साईकिल बरामद
घटनाक्रम एवं विशेष टीम का गठन
ज्ञात रहे कि गत कई दिनों से शहर जैसलमेर में लगातार दुपहियॉ वाहन चोरी की वारदाते शहर में अलग-अलग जगह पर घटित हो रही थी। उक्त चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीना अतिरिक्ता पुलिस अधीक्षक एवं मांगीलाल सीओ जैसलमेर के निर्देशन एवं शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतत्वअ में एक विशेष टीम सउनि खुशालचंद, हैड कानि. प्रेमशंकर, माधोसिंह भगाराम, मुकेश बीरा, कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, गंगासिंह, कंवराजसिंह, भीमरावसिंह, पंकज एवं प्रवीण गठित की गई।
विशेष टीम का द्वारा कार्यवाही
टीम द्वारा वाहन चोरों की तलाश हेतु पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य हल्का क्षेत्र में चोरों की तलाश की गई। तलाश के दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिली एक व्यक्ति जोकि शहर में दुपहियॉ वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता है। जिस पर टीम द्वारा उक्त चोर घनश्याशमसिह पुत्र कालूसिंह निवासी असायच एवं एक नाबालिक को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 01 मोटर साईकिल बरामद कर गहन पुछताछ की गई।
पर्यटका को परेशान करते 10 लपके गिरफतार
ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में पर्यटक सिजन को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विशेष निर्देश दिये गये निर्देशों की पालना में आज दिनांक 09;12;2017 को हैड कानि; देवेन्द्रंलसिंह द्वारा आरोपी गायडसिहं निवासी असायच हाल होटल डेजर्ट सफारी केम्प , दिनेश ओड निवासी सोनाराम की ढाणी, जैसलमेर एवं गणेश खटीक व सउनि खुशालचंद द्वारा प्रकाश वालमिकी निवासी एयरफोर्स गेट जैसलमेर व सउणनि अम़तलाल द्वारा चंद्रप्रकाश निवासी लाणेला व हैड कानि0 तुलछाराम द्वारा दिनूखॉ निवासी छत्रेल एवं मेघूखॉ निवासी पूनासर देवीकोट द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गयाा
इसी प्रकार आज दिनांक 10;12;2017 को हैड कानि0 प्रेमशंकर द्वारा आरोपी भाईखॉन निवासी दबडी व सउनि खुशालचंद द्वारा सोराबखॉ निवासी लूणों की बस्ती सम व उनि अशोक कुमार द्वारा अनिरूदसिंह निवासी जैसलमेर को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गयाा
जुआ एकट के तहत 01 गिरफतार
शहर जैसलमेर में लोकल एवं स्पेाशल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 09;10;2017 के हैड कानि; देवेन्द्रनसिंह मय कानि; गगासिंह द्वारा मनोहरलाल खटीक निवासी मजदूर पाडा जैसलमेर के कबजा से जूआ राशी बरामद कर जुआ एकट के तहत 01 गिरफतार किया गयाा
समाप्ता
01 गिरफतार 01 नाबालिक निरूद्ध
01 मोटर साईकिल बरामद
घटनाक्रम एवं विशेष टीम का गठन
ज्ञात रहे कि गत कई दिनों से शहर जैसलमेर में लगातार दुपहियॉ वाहन चोरी की वारदाते शहर में अलग-अलग जगह पर घटित हो रही थी। उक्त चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीना अतिरिक्ता पुलिस अधीक्षक एवं मांगीलाल सीओ जैसलमेर के निर्देशन एवं शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतत्वअ में एक विशेष टीम सउनि खुशालचंद, हैड कानि. प्रेमशंकर, माधोसिंह भगाराम, मुकेश बीरा, कानि. दिनेश चारण, जगदीशदान, गंगासिंह, कंवराजसिंह, भीमरावसिंह, पंकज एवं प्रवीण गठित की गई।
विशेष टीम का द्वारा कार्यवाही
टीम द्वारा वाहन चोरों की तलाश हेतु पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य हल्का क्षेत्र में चोरों की तलाश की गई। तलाश के दौरान जरिये मुखबीर सुचना मिली एक व्यक्ति जोकि शहर में दुपहियॉ वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता है। जिस पर टीम द्वारा उक्त चोर घनश्याशमसिह पुत्र कालूसिंह निवासी असायच एवं एक नाबालिक को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 01 मोटर साईकिल बरामद कर गहन पुछताछ की गई।
पर्यटका को परेशान करते 10 लपके गिरफतार
ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में पर्यटक सिजन को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा विशेष निर्देश दिये गये निर्देशों की पालना में आज दिनांक 09;12;2017 को हैड कानि; देवेन्द्रंलसिंह द्वारा आरोपी गायडसिहं निवासी असायच हाल होटल डेजर्ट सफारी केम्प , दिनेश ओड निवासी सोनाराम की ढाणी, जैसलमेर एवं गणेश खटीक व सउनि खुशालचंद द्वारा प्रकाश वालमिकी निवासी एयरफोर्स गेट जैसलमेर व सउणनि अम़तलाल द्वारा चंद्रप्रकाश निवासी लाणेला व हैड कानि0 तुलछाराम द्वारा दिनूखॉ निवासी छत्रेल एवं मेघूखॉ निवासी पूनासर देवीकोट द्वारा पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गयाा
इसी प्रकार आज दिनांक 10;12;2017 को हैड कानि0 प्रेमशंकर द्वारा आरोपी भाईखॉन निवासी दबडी व सउनि खुशालचंद द्वारा सोराबखॉ निवासी लूणों की बस्ती सम व उनि अशोक कुमार द्वारा अनिरूदसिंह निवासी जैसलमेर को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गयाा
जुआ एकट के तहत 01 गिरफतार
शहर जैसलमेर में लोकल एवं स्पेाशल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 09;10;2017 के हैड कानि; देवेन्द्रनसिंह मय कानि; गगासिंह द्वारा मनोहरलाल खटीक निवासी मजदूर पाडा जैसलमेर के कबजा से जूआ राशी बरामद कर जुआ एकट के तहत 01 गिरफतार किया गयाा
समाप्ता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें