बाड़मेर शोषित वर्ग को अधिकार दिलाने युवा राजनीती में आएं राठोड
बाड़मेर इस वक्त देश की राजनीती को युवाओ की जरूरत हे जो सकारात्मक सोच रखते हो देश और अपने क्षेत्र के प्रति ,युवाओ को आगे आना चाहिए राजनीती क्षेत्र में ,यह विचार युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड ने अम्बेडकर कॉलोनी में सर समाज द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में व्यक्त किये ,युवा उद्द्यमी आज़ाद सिंह राठोड के राजनीती प्रदार्पण के उपलक्ष में सर समाज द्वारा स्नेह मिलान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे हरीश धनदे ,पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल किशनाराम पंवार ,मूलाराम पूनड़ ,भीखाराम बृजवाल ,हेमाराम बॉस ,नारायण मेघवाल ,राजेंद्र लहुआ ,किशनाराम कडेला ,कुटलाराम मेघवाल ,इशक खान ,लूणाराम गर्ग सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे ,उन्होंने कहा की राजनीती बुरी नहीं हे बीएस जरूरत हे हम इसे सकारात्मक और जनहित में ले ,राजनीती वास्तव में जन सेवा का जरिया हैं ,उन्होंने लोगो द्वारा दिए स्नेह से अभिभूत होते हुए कहा की आपका स्नेह और आशीर्वाद हमेशा बना रहे ,उन्होंने कहा की मैं आपके बीच से उठा हूँ ,आपकी सेवा में तटपर रहूँगा ,इस अवसर पर पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने कहा की राजनीती में आने वाला वक़्त बदलाव का वक़्त हे ऐसे में हमे अपना नेता परख कर चुनना होगा ,इस अवसर पर हरीश धंदे ने भी विचार व्यक्त किये ,इससे पूर्व सर्व समाज द्वारा आज़ाद सिंह राठोड का अभिनन्दन किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें