सोमवार, 13 नवंबर 2017

जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी 16 नवंबर को लेगें जिलाधिकारियों की बैठक



जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी 16 नवंबर को लेगें जिलाधिकारियों की बैठक
जैसलमेर, 13 नवंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेषन, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अमराराम चैधरी की अध्यक्षता में गुरूवार, 16 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक रखी गई है। इस बैठक में जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं सहायता हेमन्त गेरा भी उपस्थित रहेगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ने बताया कि इस बैठक में विभागों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, सभापति नगरपरिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री, अध्यक्ष नगर विकास न्यास डाॅ.जितेन्द्र सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका पोकरण आनन्दी लाल गुचिया, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, सम के प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह, सांकडा प्रधान सुश्री अमतुल्ला मेहर के साथ ही जिलाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

----000----

जिला पर्यावरण समिति की त्रैमासिक बैठक 24 नवंबर को
जैसलमेर, 13 नवंबर। जिला पर्यावरण समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 24 नवंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। उप वन संरक्षक एवं सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति डाॅ.ख्याति माथुर ने यह जानकारी दी।

-----000-----

कानूनी परामर्ष कक्ष का उद्घाटन आज
जैसलमेर, 13 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन सम रोड जैसलमेर में लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत पीडितों आदि के साथ विचार विमर्ष करने के लिए कानूनी परामर्ष कक्ष (लीगल कंसलेषन रूम) का उद्घाटन मंगलवार, 14 नवंबर को अपरान्ह् 4ः30 बजे किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इस उद्घाटन के बाद मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक बाल विवाह रोको अभियान के तहत तैयार किए गए षिविर प्लान की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक भी आयोजित होगी । उन्होनंे संबंधित अधिकारियों को इसमें आवष्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिये।

-----000-----

14 से 20 नवम्बर तक बाल दिवस सप्ताह का आयोजन
जैसलमेर, 13 नवंबर। जिले में समस्त राजकीय/गैर राजकीय गृहों एंव समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि सप्ताह का शुभारम्भ मंगलवार, 14 नवंबर को किषोर गृह में किया जाएगा। इस दिवस पर बच्चों के अधिकारों एवं उनके संरक्षण पर जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही 15 नवंबर को बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन तथा बच्चों का मेडीकल चेकअप करवाया जाएगा। 16 नवम्बर को बच्चों को संस्थान के प्रबन्ध में सहभागिता के लिए कमेटी या क्लब का गठन किया जाएगा तथा अंताक्षरी एंव गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 17 नवम्बर को बच्चों को षिक्षा का अधिकार अधिनियम एंव उद्देष्यों से अवगत करवाया जाएगा।

18 नवम्बर को बच्चों को पोक्सो अधिनियम तथा गुड टच बैड टच के बारें मं बताया जाएगा । 19 नवम्बर को बच्चों को बाल विवाह एंव बालश्रम कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। दिनांक 20 नवम्बर का विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन जैसे खो-खो, दौड़, रुमाल, दुप्पट्ा, रस्साकस्सी किया जाएगा तथा पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

----000----

अजमेर मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक साथ तीन बेटियां, मिला राजश्री का सहारा



अजमेर मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक साथ तीन बेटियां, मिला राजश्री का सहारा
अजमेर, 13 नवम्बर। किशनगढ़ के वार्ड संख्या 24 में रहने वाली नोरती देवी ने हाल ही एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। परिवार में खुशियों का माहौल था। लेकिन साथ ही चिंता भी सता रही थी कि खर्च किस तरह चलेगा। ऎसे में मुख्यमंत्री राजश्री योजना परिवार के लिए सहारा बनकर आयी। योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में तीनों बालिकाओं के हिस्से के ढाई-ढाई कुल साढ़े सात हजार रूपए उन्हें दिए गए। बालिकाओं के बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक राज्य सरकार कुल 50 हजार रूपए प्रति बालिका के हिसाब से डेढ़ लाख रूपए की सहायता परिवार को उपलब्ध कराएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 24 में रहने वाले श्री कालू राम की पत्नी नोरती देवी ने हाल ही एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। इन तीनों को मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत साढ़े सात हजार रूपए की प्रथम किश्त दी गई है ताकि बालिकाओं के प्रारम्भिक लालन -पालन पर राशि खर्च की जा सके।

उन्होंने बताया कि तीनो बेटियां जब एक साल की होगी तो टीकाकरण के अवसर पर उन्हें प्रति बेटी ढाई-ढाई हजार रूपए की द्वितीय किश्त दी जाएगी। इसी तरह पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हजार, छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 5 हजार, कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11 हजार तथा कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक बेटी को स्कूली शिक्षा पूरी करने तक 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कालूराम और नोरती देवी ने इस सहायता पर राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

बाड़मेर जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही , टेंकर और सामान जब्त

 बाड़मेर जल माफिया के खिलाफ जलदाय विभाग की बड़ी कार्यवाही , टेंकर और सामान जब्त 



बाईट लम्बे समय से शहर में जल माफिया द्वारा सरकारी जल आपूर्ति में बाधा डाल कर पानी की अवैध काला बाजारी के खिलाफ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने सोमवार की रोज बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग ठिकानो पर औचक निरक्षण करते हुए जल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार के निर्देशों पर जलदाय विभाग की नगर खण्ड की टीम ने स्थानीय राम नगर और सदर थाने के पीछे कार्यवाही करते हुए जल माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध जल परिवहन में उपयोग में लिए जाने वाली मोटरों, बुस्टरो, पाइप लाइन औऱ टैंकर को जब्त किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमा राम परिहार ने बताया कि जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों पर जिले भर में जल की काला बाजारी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राम नगर और सदर थाने के पीछे कार्यवाही करते हुए जल माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो स्थानों पर दबिश दी और दो जगहो पर कार्यवाही करते हुए अवैध जल परिवहन का सामान जब्त किया। नगर खण्ड के सहायक अभियंता कौशल कुमार ने मामले को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को बीते काफी समय से सरकारी पाइप लाइन से अवैध कनेक्शन कर पानी को बेचने की जानकारी मिली थी साथ ही विभाग को इस बात की भी जानकारी मिली थी की पूर्व में अवैध जल कनेक्शनों पर विभाग की कार्यवाही को झेल चुके जल माफिया फिर सक्रिय हो चुके ऐसे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के निर्देशों पर नगर खण्ड कार्यालय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जल माफिया के दो ठिकानों पर रेड की कार्यवाही की। मामले को लेकर नगर खण्ड कार्यालय द्वारा सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पानी के अवैध परिवहन और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाने के दर्ज मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दो लोगो को हिरासत में भी लिया है।

बाड़मेर भारी मात्रा में चण्डीगढ निर्मित शराब सहित, ट्रक व एस्कोर्ट कर रही कार जब्त,* *5 मुलजिम गिरफ्तार*



बाड़मेर भारी मात्रा में चण्डीगढ निर्मित शराब सहित, ट्रक व एस्कोर्ट कर रही कार जब्त,*

*5 मुलजिम गिरफ्तार*

डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक,बाड़मेर द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री देवेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर पारस सर्किल पचपदरा पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी जोधपुर की तरफ से आ रही सेवरोलेट कार नम्बर एचआर 22 एल 8141 को ईाारा देकर रूकवाया, गाडी में तीन शक्स बैठे हुये मिले जिनका नाम पता पुछा तो संजय कुमार उर्फ सोनु पुत्र सुरेा कुमार जाट निवासी भण्डोलावाली थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद हरियाणा, विकास पुत्र राजेा कुमार जाट निवासी बनगांव थाना भटटू जिला फतेहाबाद हरियाणा व मुकेा कुमार पुत्र सुबेसिह गुर्जर निवासी खेराती खेडा थाना सदर फतेहाबाद होना बताया मुखबीर ईत्तला अनुसार इनसे गहन पुछताछ करने पर बताया कि हिसार हरियाणा से ट्रक नम्बर आर.जे. 07 जीसी 3562 मे शराब भरकर सांचैर जा रहे है जिसके आगे हम एस्कोर्टिग कर रहे है जो ट्रक हमारे पीछे-पीछे आ रहा है। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक गाडी नम्बर आर.जे. 07 जीसी 3562 को ईाारा देकर रूकवाया तो गाडी में चालक सहित दो जने बैठे हुयंे मिले। जिनको नाम पता पुछा तो तेजमालसिह पुत्र फतेहसिह राजपूत निवासी सादुलाई थाना छतरगढ जिला बीकानेर व अजीतसिह उर्फ जीतू पुत्र बीरबलसिह राजपूत नि. मानसर थाना भानीपुर जिला चुरू तथा गाडी में अंग्रेजी शराब भरी होना बताया। ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर चैक किया तो ट्रक में आलु से भरे कट्टो के नीचे छुपाकर रखी गई चण्डीगढ निर्मित अगंे्रजी शराब के 690 कार्टून भरे हुए पाये गये जिस पर उक्त पांच आरोपियों को गिरफतार किया जाकर वाहन व शराब को जब्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण दर्ज किया गया । बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गई है।

-----------

बाड़मेर बाल दिवस सप्ताह आज से, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम



 बाड़मेर बाल दिवस सप्ताह आज से, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बाड़मेर, 13 नवंबर। बच्चों के लिए संवेदनशील माहौल बनाने के लिए 14 से 20 नवंबर तक बाल दिवस को बाल सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बताया कि इसके तहत राज्य के संबंधित विभागों की ओर से नाबालिग बालक,बालिकाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बाल अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ विषय पर वाद विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता, अंताक्षरी एवं गायन प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों को पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराते हुए ’’ गुड टच एवं बैड टच’’ के बारे में समझाने के साथ बाल विवाह एवं बाल श्रम से संबंधित फिल्में बच्चों को दिखाई जाएगी। बाल सप्ताह के समापन कार्यक्रम में वाद-विवाद, चित्रकला, गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा सुरक्षित बचपन की शपथ दिलाई जाएगी।

प्रभारी मंत्री गोयल 23 को बाडमेर आएंगे
विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 13 नवंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल अपनी एक दिवसीय यात्रा पर 23 नवम्बर को बाड़मेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोयल 23 नवम्बर को जैतारण से प्रातः 6 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगे। वे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 11 से 2 बजे तक जिले में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेने के बाद बाडमेर से दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बाड़मेर विकास कार्य पूर्ण करवाने के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएंः नकाते



 बाड़मेर विकास कार्य पूर्ण करवाने के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएंः नकाते
- प्रगति नहीं लाने वाले अधिकारियांे को नोटिस जारी करने के निर्देश
बाड़मेर,13 नवंबर। विकास कार्य समय पर पूर्ण करवाने के साथ प्राथमिकता से उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाए। अपेक्षा के अनुरूप प्रगति नहीं लाने वाले अधिकारियांे को नोटिस जारी किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे मंे स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाए जाए। उन्हांेने पंचायत समितिवार विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 20 नवंबर से पहले उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अपलोड किए जाए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 30 नवंबर तक 50 फीसदी कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने विकास कार्याें की जीयो टेगिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाआंे के कार्याें मंे अपेक्षित प्रगति लाने के लिए पंचायत समिति स्तर पर नियमित रूप से मोनेटरिंग करने के साथ टीमंे गठित कर आवास एवं अन्य कार्याें का मौके पर जाकर सत्यापन किया जाए। साथ ही लाभार्थियांे को कार्य करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा को छोड़कर अन्य विकास योजनाआंे मंे 10 लाख से अधिक की लागत के कार्यों के लिए ई-टेंडरिंग की तैयारी की जाए। उन्हांेने ग्रामीण विकास योजनाआंे के तहत प्रगतिरत कार्याें की विस्तार से समीक्षा करते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के कार्याें को यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने समस्त एजेंसियांे को बैंक खातांे संबंधित विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने मनरेगा के तहत श्रमिकांे को मजदूरी का भुगतान करवाने के अलावा विलंबित भुगतान के संबंध मंे प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति से संबंधित जानकारी दी। लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने एसएफसी, टीएफसी के बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के लिए कहा। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल, प्रदेश राजनीति में हलचल

हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल, प्रदेश राजनीति में हलचल


अहमदाबाद (जेएनएन)। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति की कोर कमेटी की बैठक से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियों वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। हार्दिक ने इस तरह के वीडियों आने के संकेत पहले ही दे दिये थे। सोमवार को गांधीनगर में पाटीदार समिति की बैठक होनी थी, जिसमें कांग्रेस की ओर से आरक्षण दिये जाने के फार्मूलों पर चर्चा होनी थी। लेकिन इससे पहले ही यूट्यूब पर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कथित वीडियो के वायरल होने से राज्य की राजनीति में एक मोड़ आ गया है।

हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियो यूट्यूब पर वायरल, प्रदेश राजनीति में हलचल

ये वीडियो अश्विन सांगलेश्वरीया ने पोस्ट करते हुए बताया है कि यह उटी के एक होटल का है। वीडियो में हार्दिक व युवती की बातचीत से ऐसा लगता है कि वे किसी नौकरी व इन्टरव्यू के सिलसिले में बात कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो से उनके बीच अंतरंगता का भी आभास होता है। इस वीडियो को लेकर हार्दिक ने सत्ताधारी पक्ष भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल को आतंकी साबित करने का प्रयास करने वाली भाजपा उसके साथ ही यह वीडियो भी जारी करने वाली थी। लेकिन वो दांव उलटा पड़ गया।




उन्होंने आशंका जताई कि उनके खिलाफ बैंकाक में करीब 100 वीडियो तैयार किये गये है। ये उस महिला के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ है। हार्दिक ने कहा कि, राज्य में गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है। महिला की जासूसी, हत्या व सीडी जारी करने का काम कौन करता है सब जानते है। पास की कोर कमिटी में चुनाव में समर्थन देने पर चर्चा हो रही थी, लेकिन ठीक उससे पहले वीडियो जारी किया गया, क्योंकि यह एक साजिश है। उन्होंने कहा पाटीदार आंदोलन मजबूती के साथ चल रहा है और हम समाज के लिए लड़ते रहेंगे। इस तरीके से काम करने के चलते भाजपा को 50 सीट से एक सीट भी ज्यादा नहीं मिलने वाली है।

बाड़मेर संयुक्त टीम करेगी सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट



बाड़मेर संयुक्त टीम करेगी सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट
- जलदाय विभाग को उपभोक्ताआंे से बकाया वसूली करने के निर्देश


बाड़मेर,13 नवंबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर संयुक्त टीम से सीवरेज लाइन का फ्लो टेस्ट करवाने के निर्देश दिए है। उन्हांेने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रशासन, नगर परिषद, जलदाय विभाग तथा आरयूआईडीपी के प्रतिनिधियांे की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नगर परिषद के अधिकारियांे को राजकीय चिकित्सालय, विवेकानंद सर्किल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत अन्य स्थानांे पर क्षतिग्रस्त सड़कांे की प्राथमिकता से मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइनांे को प्राथमिकता से दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत कार्य मंे प्रगति लाने के साथ ट्रांसफार्मरांे की जांच की जाए। जिला कलक्टर ने ढ़ीले विद्युत तार सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को परिवार कल्याण के कार्यक्रम एवं मिशन इन्द्रधनूष के तहत प्रगति लाने की बात कही। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाआंे, कलक्टर कांफ्रेस एवं मुख्यमंत्री के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सोनाराम चौधरी, सूराराम चौधरी, बंशीधर पुरोहित, अश्विनी कुमार जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर महारावल बृजराज सिंह 49 के हुए - हार्दिक षुभकामनाऐं ।

जैसलमेर महारावल बृजराज सिंह 49 के हुए - हार्दिक षुभकामनाऐं ।
पूर्व रियासत जैसलमेर के 42 वें महारावल, श्री बृजराजसिंह जी का, 49 वाँ जन्म-दिवस कुलदेवी माँ स्वागिंया एवं कुलदेवता श्री लक्ष्मीनाथ जी की पूजा-अर्चना के साथ मनाया गया । पं. ओमप्रकाष सेवक द्वारा दुर्ग के प्राचीन मंदिरों में महारावल की दीर्घायु हेतु प्रार्थना की गयी एवं प्रसाद बाटा गया । महारावल साहेब की दीर्घायु के लिए सारे नगरवासियों की ओर से षुभकामनाओं का सिलसिला सारे दिन जारी रहा । हनुमानसिंह, बालूसिंह, दीपसिंह, जालमसिंह, नरपतसिंह, चन्दनसिंह, तनेरावसिंह, अखेसिंह, डुंगरसिंह, बन्नेसिंह, पर्वतसिंह एवं परिचित जनसमूह द्वारा उपस्थित होकर एवं दूरभाष पर जन्म-दिवस की बधाईयाँ प्रेषित की गई

बाड़मेर। थार नारी शक्ति सम्मान समारोह 26 को

बाड़मेर। थार नारी शक्ति सम्मान समारोह 26 को

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में 26 नवम्बर को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित भगवान महावीर टॉउन में आयोजित किये जा रहे थार नारी शक्ति सम्मान 2017 समारोह के आयोजन को लेकर ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई ओर कार्यक्रम की रूप रेखा तय कर अंतिम रूप दिया गया।



ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि बाड़मेर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में जमीन से जुड़ धरातल पर लोगो की सेवा में जुटी उनं महिलाओं को थार नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राठौड़ ने बताया कि 26 नवम्बर को बाड़मेर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जिले की कर्मशील महिलाओ के आवेदन 10 नवम्बर तक आमंत्रित किये गए थे उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि तक लगभग सत्तर आवेदन प्राप्त किये हुए । उन्होंने कहा कि कई कर्मवीर महिलाए आवेदन नही कर पाई है । उनकी सेवा को देखते हुए चयन कमिटी अपने स्तर पर उनका नाम शामिल करेगी। 

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर जिले में महिला सम्मान का यह पहला कार्यक्रम है। भाटी ने बताया की जिले की उन कर्मशील महिलाओ को सम्मानित किया जायेगा जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रो में परचम लहराया हो ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जिले उन महिलाओ का आगे लेन का प्रयास हे जिनको उपलब्धिया हासिल होने के बाद भी उन्हें वो मुकाम हासिल न हुआ हो।

संजय शर्मा ने बताया कि इस आयोजन को लेकर दस कमिटियों का गठन किया गया। उन्होंने बताया की कार्यक्रम आयोजन समिति में रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़,पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह चौधरी, जोगेंद्र सिंह चौहान,आज़ाद सिंह राठौड़,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी,संजय शर्मा,महेश ददानी,दुर्जन सिंह गुडिसर,डॉ हरपाल सिंह राव,श्रीमती ज्योति पनपालिया,तारा चौधरी ,निर्मला सिंघल,को शामिल किया गया।


कोर कमेटी की बैठक में ये रहे मौजूद- 

कोर कमेटी की बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी , संजय शर्मा , महेश पनपालिया , रमेश सिंह इन्दा , नरेंद्र गिराछ खत्री , स्वरूप सिंह भाटी , जय परमार , ललित साउ , राजेन्द्र लहुआ , प्रेम सिंह निर्मोही, प्रवीण सिंह मिठड़ी , मगाराम चौधरी , मनीष सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

इन ग्रुप मेम्बर्स को मिली आयोजन की जिम्मेदारी -

रेवंतदान बाराहाट , अमित बोहरा , छोटू सिंह पंवार , रमेश कड़वासरा , मदन बारूपाल , ओमप्रकाश जोशी , नरेंद्र तनसुखानी , ललित छाजेड़ ,सुरेंद्र सिंह दईया , जसपाल डाभी , हितेश मूंदड़ा , छगनसिंह चौहान , जगदीश परमार , आदिल भाई , सुरेश जाटोल , आईदान सिंह इन्दा , भुवनेश शर्मा , बलबीर माली , नरेश माली , महेंद्र सिंह तेजमालता , रघुवीर सिंह तामलोर , जनक गहलोत , खीमदान , जितेंद्र छंगाणी , अशोक मंगस , वीरमाराम , धीरज गोटी , मदन सिंह सिसोदिया , रमेश पंवर , विपुल दवे , लूणकरण नाहटा सहित समस्त सदस्यो को विभिन कार्यभार और जिम्मेदारियां दी गई।

पति नहीं करता था टच, पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा- मरने के बाद भी न छूना



पति नहीं करता था टच, पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा- मरने के बाद भी न छूनापति नहीं करता था टच, पत्नी ने सुसाइड नोट में लिखा- मरने के बाद भी न छूना

नई दिल्ली.एक महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर अपने घर की छत पर लगे लोेहे के जाल में चुनरी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है। नोट में यह भी लिखा है कि उसकी मौत के बाद ससुराल पक्ष उसके शव को टच नहीं करे।दरअसल, पूरा मामला उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला पुलिस थाना इलाके का है। मृतका की पहचान 32 साल की निधि बंसल के रूप में हुई है।

- पुलिस के अनुसार, निधि बंसल अपने पति अतुल बंसल के साथ शास्त्री नगर ए/268 में रहती थी।

- दोनों की शादी 4 दिसम्बर 2013 में हुई थी। शादी के कुछ सालों के बाद ही दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा।

- बताया गया कि शादी के चार साल तक अतुल ने निधि के साथ संबंध नहीं बनाए थे। इस वजह से उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता था।

- शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे निधि ने मकान की दूसरी मंजिल स्थित कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाई है।

- वहीं घर में मौजूद लोगों ने निधि को फंदे से लटका हुआ देख आस पास के लोगों को मौके पर इकट्ठा कर लिया।

- मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को महिला के पास से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करते हुए खुदकुशी करने की बात लिखी है।

- उसने लिखा है कि पति भी उसे काफी परेशान करता है। जीते जी पति ने उसे कभी नहीं छुआ।इसलिए उसकी मौत के बाद भी शव को ससुराल का कोई भी शख्स हाथ नहीं लगाए।

- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच स्थानीय एसडीएम को सौंप दी है।

चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, बेटी के साथ ट्रैक पर कूदी मां

चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, बेटी के साथ ट्रैक पर कूदी मां

चलती ट्रेन में नाबालिग से छेड़छाड़, बेटी के साथ ट्रैक पर कूदी मां
कानपुर.यहा के चंदारी रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 10 बजे ट्रैक के किनारे एक नाबालिग लड़की घायल मिली। उसके साथ उसकी मां भी। महिला का आरोप है कि ट्रेन में कुछ बदमाशों ने उसकी बेटी के साथ काफी देर तक छेड़छाड़ की। बेटी को बचाने के लिए वो उसे लेकर चलती ट्रेन से कूद गई। जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।- कोलकाता की रहने वाली महिला हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (12307) से दिल्ली अपने पति के पास जा रही थी। उसके साथ 14 साल की बेटी भी सफर कर रही थी।- महिला ने बताया कि हावड़ा से ही कुछ लड़के ट्रेन में सवार हुए। रास्ते भर वो उसकी बेटी को परेशान कर रहे थे। महिला ने इसकी शिकायत ट्रेन में मौजूद रेलवे पुलिस से की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया।महिला ने बताया, इसके बाद बदमाशों ने हद पार कर दी। महिला ने इलाहाबाद स्टेशन पर उनकी शिकायत जीआरपी से की। 3 लड़कों को ट्रेन से उतार लिया गया और पूछताछ के बाद फौरन छोड़ भी दिया गया।

- उन्होंने बताया कि अगले स्टेशन पर फिर वो लड़के ट्रेन में चढ़ गए और इस बार दोनों से अश्लील हरकतें करने लगे। जब महिला को लगा कि अब परेशानी बढ़ गई है तो उसने बेटी के साथ चलती ट्रेन से छलांग लगा दी।

गार्ड ने दी सूचना

- मां-बेटी को ट्रेन से छलांग लगाते देख ट्रेन के गार्ड ने घटना की जानकारी जीआरपी अफसरों को दी। जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची और महिला और उसकी बेटी को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनकी हालत ठीक होने पर जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

- कानपुर सेन्ट्रल के जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय के मुताबिक- अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी से उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

- महिला का आरोप हैं कि अगर रेलवे पुलिस उनकी शिकायत पर वक्त रहते कार्रवाई करती तो ये घटना नहीं होती।



अजमेर साजिश नहीं थी, गुस्से में कर दी पति की हत्या, आरोपी महिला से हुई पूछताछ

अजमेर साजिश नहीं थी, गुस्से में कर दी पति की हत्या, आरोपी महिला से हुई पूछताछ
साजिश नहीं थी, गुस्से में कर दी पति की हत्या, आरोपी महिला से हुई पूछताछअजमेर.गेगल स्थित राजस्थान प्रसारण विद्युत निगम का 400 केवी ग्रिड स्टेशन के कर्मचारी जितेन्द्र गुर्जर की गुरुवार रात सिर पर हथौड़ा मार कर हत्या करने वाली पत्नी अनिता को अब अपनी करतूत पर पछतावा हो रहा है। उसका कहना है कि पति की हत्या उसने साजिश के तहत नहीं की बल्कि गुस्से में उसने वारदात कर दी।

- बता दें पति के शक्की मिजाज और प्रताड़ना से डिप्रेशन की शिकार अनिता ने कत्ल किया है। सीओ ग्रामीण राजेश वर्मा के अनुसार आरोपी अनिता को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

- उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वारदात का हृदय विदारक पहलू यह है कि अनिता ने अपने तीन साल के मासूम बच्चे के सामने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया।

- उसने गहरी नींद में सो रहे पति धौलपुर निवासी जितेन्द्र की कनपटी पर करीब पांच किलो वजनी हथौड़े से प्रहार किया, जिससे उसका सिर चकनाचूर हो गया और वह छटपटा भी नहीं सका।

- करीब दो घंटे तक पति के लहूलुहान शव और मासूम बच्चे के साथ वह डिप्रेशन की हालत में कमरे में बंद रही, बाद में उसने खुदकुशी का फैसला किया और बच्चे को पड़ोसी को सौंपकर खुद फांसी के फंदे पर लटक गई थी, लेकिन समय पर पड़ोसियों ने पहुंच कर उसे बचा लिया।

- सीओ वर्मा के अनुसार मामले में इन्वेस्टिगेशन पूरा हो गया है। आरोपी अनिता ने जुर्म कबूल कर लिया है। गवाहों ने भी पुष्टि की है। वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा बरामद कर लिया गया है।

रविवार, 12 नवंबर 2017

बाड़मेर। मजदुर लोगो को नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ : अंजना मेघवाल

बाड़मेर। मजदुर लोगो को नहीं मिलता है सरकारी योजनाओं का लाभ : अंजना मेघवाल 

प्रबुद्धजन नागरिक सम्मान समारोह हुआ आयोजित 



बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जनजाति वेलफेयर सोसायटी बाड़मेर के तत्वाधान में रविवार स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में सोसायटी के संयोजक गिरधारीलाल की उपस्थित में जिला स्तर पर प्रबुद्धजन नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी हीरालाल खोरवाल,जिला प्रवक्ता राकेश कुलदीप ने बताया कि, कार्यक्रम का शुभारम्भ गरीबों के मसीहा डॉ.भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर द्वीप प्रज्जलित कर तथा माल्यार्पण कर किया। जिला स्तरीय नागरिक सम्मान समारोह महंत शेम्भूनाथ सैलानी के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ।

Image may contain: 10 people, people smiling, people standing and indoor

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव राजस्थान सरकार के डॉ.विश्वनाथ मेगवाल तथा विशिष्ट अतिथि बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेगवाल, पूर्व जिला भाजपा विधायक व सेड़वा प्रधान पदमाराम मेगवाल, सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री खेताराम लीलड़, समाजसेवी डॉ.घेवरराम भील, पूर्व अधीक्षण अभियंता चम्पालाल चितारा, पूर्व अधीक्षक अभियंता ताराचंद जाटोल रहें तथा सभी अतिथियों को साफा व माला पहनाकर सोसायटी की ओर से उनका स्वागत किया गया।

Image may contain: 8 people, people smiling, people sitting


जिला मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि समारोह में अनुसूचित जाति व जनजाति के जनप्रतिनिधियों, राजकीय सेवाओं में नव चयनित प्रतिभाओं, कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड में अच्छे अंक लाने वाले छात्र व छात्राओं तथा जिले के पत्रकारों को बाबा साहेब का प्रतीक चिन्ह व बाड़मेर डायरी देकर सम्म्मनित किया गया।

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेगवाल ने कहा कि, बाड़मेर जिले का यह पहला प्रोग्राम हैं जिसमें अनुसूचित जाति व जनजाति के सभी लोग साथ में हैं। हमारे इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग शिक्षित बने तथा खासतौर पर नशे से दूर रहें। 

समाजसेवी घेवरराम भील ने कहा कि, हे जन्मभूमि भारत तेरे लिए जीये व तेरे लिए मरे हम यही अर्चना करेंगें। इस तरह अपनी जन्मभूमि को मध्यनजर रखते हुए गीत गाया तथा बाबा साहेब का जीवन परिचय देते हुए कहा कि आज हमारे समाज की स्थिति बहुत गम्भीर हैं इसलिए आज हम भी सभी समाज के लोग इस कार्यक्रम में समाज की स्थिति को सुधारने का संकल्प लेवें। 

जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेगवाल ने कहा कि, आज पहली बार अनुसूचित जाति व जनजाति के ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का मौका मिला है। आज हम सभी जागरूक व्यक्ति एक साथ इकट्ठे हुए है। आज हमारे समाज के 70 प्रतिशत से अधिक लोग मजदूरी करते हैं लेकिन इनको कभी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता हैं। 

Image may contain: 3 people, crowd

समारोह में सभी समाज के लोग एकजुट होकर सामाजिक कुरीतियों को त्यागने, शिक्षा के प्रति जागरूक रहकर नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। समारोह में अनुसूचित जाति व जनजाति के सैकड़ों प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक, मातृशक्ति, युवा शक्ति विद्यार्थियों ने शिरकत कर प्रतिभाओं का हौंसला बढ़ाया।

जैसलमेर सर्दी के मौसम को देखते किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को उन्नी वस्त्र वितरण किये।



जैसलमेर सर्दी के मौसम को देखते किशोर गृह में प्रवेषित बालकों को उन्नी वस्त्र वितरण किये।
बालक भाईचारे की भावना से रहे- चैहान
जैसलमेर। राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किषोर गृह में आवासित उपेक्षित बालकों को उन्नी वस्त्र एवं अल्पाहार भेट किये गये। बाल कल्याण समिति के सदस्य व जिला फुटबाॅल संघ के सचिव मांगीलाल सौलकी द्वारा सर्दी के मौसम कों देखेते हुऐ किशोर गृह में निवास कर रहे बालको को रविवार को किशोर गृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्नी वस्त्र भेंट किये । इस अवसर इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथी समाजसेवी व हाॅटल व्यवसायी प्रेमसिंह चैहान थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षतिा देवीसिंह चैहान ने की वशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती कंचन व्यास महेन्द्र कुमार भाटी, रामसिंह भाटी एवं जिला फूटबाल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान उपस्थित थे। एवं इस अवसर पर गृह में आवासित बालको में प्रष्नोत्तरी एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथी प्रेमसिंह चोहान द्वारा बालकों को गृह में अनुषासित रहते हुये आपस में मिलझुल भाईचारे की भावना से रहने की बात कही।

इस अवसर पर देवीसिंह चैहान द्वारा जीवन मंे शिक्षा एवं कर्म के महत्व को बताया। और कहां कि हमे किसी कार्य को करने के लिये एक लक्ष्य रख तय कर उस कार्य को करना चाहिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ अतिथि कंचन व्यास ,महेन्द्रकुमार भाटी ,रामसिंह भाटी ने भी अपने अपने विचार व्यक्ति किये इस अवसर पर जिला फुटबानल संघ के कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चैहान द्वारा बालकों को षिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों एवं व्यायाम करते रहने की जानकारी प्रदान की गई। इस असवसर पर किषोर गृह के रमेष कुमार कैलाषराम, अमृतराम गोविन्दाराम, मुकेश कुमार, खेतदान एवं श्री इन्द्र कृपा विकास संस्थान के सचिव छत्रसिंह भाटी आदि उपस्थित थे।