सोमवार, 13 नवंबर 2017

बाड़मेर भारी मात्रा में चण्डीगढ निर्मित शराब सहित, ट्रक व एस्कोर्ट कर रही कार जब्त,* *5 मुलजिम गिरफ्तार*



बाड़मेर भारी मात्रा में चण्डीगढ निर्मित शराब सहित, ट्रक व एस्कोर्ट कर रही कार जब्त,*

*5 मुलजिम गिरफ्तार*

डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक,बाड़मेर द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री देवेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर पारस सर्किल पचपदरा पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी जोधपुर की तरफ से आ रही सेवरोलेट कार नम्बर एचआर 22 एल 8141 को ईाारा देकर रूकवाया, गाडी में तीन शक्स बैठे हुये मिले जिनका नाम पता पुछा तो संजय कुमार उर्फ सोनु पुत्र सुरेा कुमार जाट निवासी भण्डोलावाली थाना फतेहाबाद सदर जिला फतेहाबाद हरियाणा, विकास पुत्र राजेा कुमार जाट निवासी बनगांव थाना भटटू जिला फतेहाबाद हरियाणा व मुकेा कुमार पुत्र सुबेसिह गुर्जर निवासी खेराती खेडा थाना सदर फतेहाबाद होना बताया मुखबीर ईत्तला अनुसार इनसे गहन पुछताछ करने पर बताया कि हिसार हरियाणा से ट्रक नम्बर आर.जे. 07 जीसी 3562 मे शराब भरकर सांचैर जा रहे है जिसके आगे हम एस्कोर्टिग कर रहे है जो ट्रक हमारे पीछे-पीछे आ रहा है। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक गाडी नम्बर आर.जे. 07 जीसी 3562 को ईाारा देकर रूकवाया तो गाडी में चालक सहित दो जने बैठे हुयंे मिले। जिनको नाम पता पुछा तो तेजमालसिह पुत्र फतेहसिह राजपूत निवासी सादुलाई थाना छतरगढ जिला बीकानेर व अजीतसिह उर्फ जीतू पुत्र बीरबलसिह राजपूत नि. मानसर थाना भानीपुर जिला चुरू तथा गाडी में अंग्रेजी शराब भरी होना बताया। ट्रक पर लगे तिरपाल को हटाकर चैक किया तो ट्रक में आलु से भरे कट्टो के नीचे छुपाकर रखी गई चण्डीगढ निर्मित अगंे्रजी शराब के 690 कार्टून भरे हुए पाये गये जिस पर उक्त पांच आरोपियों को गिरफतार किया जाकर वाहन व शराब को जब्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण दर्ज किया गया । बरामद शराब की अनुमानित किमत करीब 30 लाख रूपये आंकी गई है।

-----------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें