बाड़मेर बाल दिवस सप्ताह आज से, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बाड़मेर, 13 नवंबर। बच्चों के लिए संवेदनशील माहौल बनाने के लिए 14 से 20 नवंबर तक बाल दिवस को बाल सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बताया कि इसके तहत राज्य के संबंधित विभागों की ओर से नाबालिग बालक,बालिकाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा बाल अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ विषय पर वाद विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता, अंताक्षरी एवं गायन प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने बताया कि बच्चों को पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराते हुए ’’ गुड टच एवं बैड टच’’ के बारे में समझाने के साथ बाल विवाह एवं बाल श्रम से संबंधित फिल्में बच्चों को दिखाई जाएगी। बाल सप्ताह के समापन कार्यक्रम में वाद-विवाद, चित्रकला, गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा सुरक्षित बचपन की शपथ दिलाई जाएगी।
प्रभारी मंत्री गोयल 23 को बाडमेर आएंगे
विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 13 नवंबर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल अपनी एक दिवसीय यात्रा पर 23 नवम्बर को बाड़मेर आएगें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोयल 23 नवम्बर को जैतारण से प्रातः 6 बजे प्रस्थान कर 10.30 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंचेगे। वे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में प्रातः 11 से 2 बजे तक जिले में संचालित समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेने के बाद बाडमेर से दोपहर 3 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें