अजमेर मुख्यमंत्री राजश्री योजना एक साथ तीन बेटियां, मिला राजश्री का सहारा
अजमेर, 13 नवम्बर। किशनगढ़ के वार्ड संख्या 24 में रहने वाली नोरती देवी ने हाल ही एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। परिवार में खुशियों का माहौल था। लेकिन साथ ही चिंता भी सता रही थी कि खर्च किस तरह चलेगा। ऎसे में मुख्यमंत्री राजश्री योजना परिवार के लिए सहारा बनकर आयी। योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में तीनों बालिकाओं के हिस्से के ढाई-ढाई कुल साढ़े सात हजार रूपए उन्हें दिए गए। बालिकाओं के बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक राज्य सरकार कुल 50 हजार रूपए प्रति बालिका के हिसाब से डेढ़ लाख रूपए की सहायता परिवार को उपलब्ध कराएगी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 24 में रहने वाले श्री कालू राम की पत्नी नोरती देवी ने हाल ही एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया। इन तीनों को मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत साढ़े सात हजार रूपए की प्रथम किश्त दी गई है ताकि बालिकाओं के प्रारम्भिक लालन -पालन पर राशि खर्च की जा सके।
उन्होंने बताया कि तीनो बेटियां जब एक साल की होगी तो टीकाकरण के अवसर पर उन्हें प्रति बेटी ढाई-ढाई हजार रूपए की द्वितीय किश्त दी जाएगी। इसी तरह पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हजार, छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 5 हजार, कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11 हजार तथा कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रूपए की सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक बेटी को स्कूली शिक्षा पूरी करने तक 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। कालूराम और नोरती देवी ने इस सहायता पर राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।