गुरुवार, 9 नवंबर 2017

बाड़मेर खाद्य सुरक्षा के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः नकाते



बाड़मेर खाद्य सुरक्षा के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः नकाते
- जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं।
बाड़मेर, 09 नवंबर। खाद्य सुरक्षा के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। योग्य व्यक्ति के नाम खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोड़ने की स्वीकृति प्रदान करने के साथ अन्य प्रकरणांे को निरस्त करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देशित करते हुए यह बात कही। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 148 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए अब ग्राम पंचायत स्तर से प्रस्ताव प्राप्त करने की जरूरत नहीं है। उन्हांेने कहा कि जन सुनवाई एवं रात्रि चौपाल के अलावा आम दिनांे मंे प्राप्त होने वाली परिवेदनाआंे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत प्रदान की जाए। जिला कलक्टर नकाते ने जन सुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए ग्रामीणांे की समस्याआंे को सुनने के साथ मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने रामदियो की बस्ती निवासी ग्रामीण के नाम खाद्य सुरक्षा योजना मंे जोड़ने, कगाउ मंे पेयजल समस्या का समाधान करने, देदूसर मंे रोके गए सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण को हटाने, महाबार मंे पानी के अवैध कनेक्शन हटाने, रबासर मंे सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने, चेनाणियो की ढाणी मंे खेत की नेकमबंदी करवाने, बलदेव नगर मंे आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, आबादी भूमि मंे पटटा जारी करवाने समेत कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उप महानिरीक्षक पंजीयन जीतेन्द्रसिंह नरूका, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, जी.आर.जीनगर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कटान मार्ग पर सड़क बनाएंः जिला कलक्टर के समक्ष सिणधरी चौसीरा से आए एक ग्रामीण ने परिवाद प्रस्तुत किया कि मनरेगा के तहत बनने वाली ग्रेवल सड़क निर्धारित कटान मार्ग के बजाय दूसरी जगह पर बनाई जा रही है। इस पर सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्धारित स्थान पर सड़क का निर्माण करवाने के निर्देश दिए गए।

लालूराम को मिला मनरेगा का भुगतानः जन सुनवाई के दौरान जूना पतरासर निवासी लालूराम ने मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं मिलने संबंधित परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर जिला कलक्टर ने बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी को इसका भुगतान करवाने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी ने तत्काल संबंधित बैंक से संपर्क कर लालूराम की मनरेगा मजदूरी का भुगतान करवाया।

बाड़मेर प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह 12 को, अर्जुन मेघवाल शिरकत करेंगे



बाड़मेर प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह 12 को, अर्जुन मेघवाल शिरकत करेंगे 



अनुसूचित जाति, जन जाति वेलफेयर सोसायटी बाड़मेर की ओर से 12 नवंबर को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। कार्यक्रम प्रभारी हीरालाल खोरवाल व अनूसूचित जाति व जन जाति वेलफेयर सोसायटी के जिला प्रवक्ता राकेश कुलदीप ने बताया कि रविवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह महंत शंभूनाथ सैलानी के पावन सानिध्य मंे होगा। इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती कमसा मेघवाल करेगी। अति विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विकेश खोलिया, संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल होंगे। उन्हांेने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, चैहटन विधायक तरूणराय कागा, जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव रूपाराम धनदे, पूर्व विधायक एवं सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री खेताराम लीलड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, समाजसेवी डा.घेवरराम भील, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, पूर्व अधीक्षण अभियंता चंपालाल चितारा, समाजसेवी उदाराम मेघवाल, पूर्व अधीक्षण अभियंता ताराचंद जाटोल होंगे। समारोह के दौरान प्रबुद्वजन नागरिकांे को सम्मानित किया जाएगा।

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 3400 मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन 11 को



अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 3400 मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन 11 को
शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी की अभिनव पहल

श्री निम्बार्क पीठाधीश्वर करेंगे विद्यार्थियों का सम्मान

अजमेर, 09 नवम्बर। शहर के मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा को अब एक नई पहचान मिलेगी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर अभिनव पहल के तहत अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के करीब 3400 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जाएगा। क्षेत्र के राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के मेघावी विद्यार्थियों का यह अभिनंदन कार्यक्रम 11 नवम्बर को प्रात ः 11ः00 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़, अजमेर में आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय श्री निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्री ‘श्रीजी’ महाराज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री वंदना नोगिया, श्री शिवशंकर हेड़ा, श्री धर्मेन्द्र गहलोत, श्री अरविन्द यादव तथा जिला प्रशासन की ओर से श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज तथा श्री गौरव गोयल, जिला कलक्टर रहेंगे।

श्री देवनानी ने बताया कि समारोह में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 13 विद्यालय तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर के अन्तर्गत 55 गैर राजकीय तथा 26 राजकीय विद्यालयों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 3400 विद्यार्थियों को प्रमाण -पत्र वितरित किए जाएंगे। इनमें लगभग 1200 विद्यार्थी ऎसे हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रमाण पत्र के साथ साथ मैडल भी वितरित किए जाऍगें । मेघावी विधार्थियों का रजिस्टे्रशन संयोजक विद्यालय में प्रातः 9ः00 से 10ः00 बजे तक किया जायेगा।



सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सकों की ली जाएंगी सेवाएं

एमबीबीएस चिकित्सक को तीन हजार एवं विशेषज्ञ को चार हजार प्रतिदिन मानदेय

अधिकृत निजी चिकित्सालयों में भी हुआ मरीजों का ईलाज

दस्तावेज दिखाकर सीधे अस्पताल में कार्यग्रहण कर सकेंगे चिकित्सक


अजमेर, 9 नवम्बर। सेवारत चिकित्सकों द्वारा त्यागपत्र देकर कार्य से चले जाने के मद्दे नजर जिले के राजकीय चिकित्सालयों में अब सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सक भी कार्य कर सकेंगे। चिकित्सक सीधे अस्पताल में प्रभारी/ पीएमओ को अपने दस्तावेज दिखाकर कार्य ग्रहण कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस चिकित्सकों को तीन हजार रूपये, विशेषज्ञ चिकित्सकों को चार हजार रूपये प्रतिदिन मानदेय एवं रात्रिकालिन ड्यूटी पर सात सौ रूपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। चिकित्सकों को प्रतिदिन आरएमआरएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। आज निजी चिकित्सालयों में भी मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं । ताकि किसी मरीजों को कोई कठिनाई ना हो। आमजन को चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने के लिए आयुर्वेद चिकित्सक आयुर्वेद विभाग, आयुष चिकित्सक एनएचएम एवं आरबीएसके आयुष चिकित्सक एनएचएम की ड्यूटी लगाई गई है। राजकीय चिकित्सालयों में अब सेवानिवृत एवं निजी चिकित्सक भी कार्य कर सकेंगे। चिकित्सक सीधे अस्पताल में अपने दस्तावेज दिखाकर कार्य ग्रहण कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा एमबीबीएस चिकित्सकों को तीन हजार रूपये, विशेषज्ञ चिकित्सकों को चार हजार रूपये प्रतिदिन मानदेय एवं रात्रिकालिन ड्यूटी पर सात सौ रूपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। चिकित्सकों को प्रतिदिन आरएमआरएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों ने आज प्रातः 9 बजे अपने अधीन जिला चिकित्सालयों, सैटेलाइट अस्पतालों, उप जिला चिकित्सालयों, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच भी कर चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने की व्यवस्था की।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के निजी चिकित्सालयों में मरीज द्वारा राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी पर्ची लेकर जाने पर उसका निःशुल्क ओपीडी परीक्षण किया गया। रोगी को उपचार लिखने के पश्चात औषधि राजकीय चिकित्सालय से ही निःशुल्क प्राप्त हुयी।



सतर्कता समिति में 6 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में 6 प्रकरणों को निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की। जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक में 27 प्रकरणों को सुना गया।

जिला कलक्टर ने बताया कि सुभाष स्कूल के पास कलावती की शिकायत पर दर्ज प्रकरण की जांच करवाएं जाने पर बॉलकेनी अवैध पायी गई। अतिक्रमी की बॉलकोनी एवं चबूतरी को शुक्रवार को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार नारेली में सार्वजनिक नाडी पर अतिक्रमण कर काबिज अतिक्रमी को बेदखल करने के निर्देश दिए गए। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कोर्ट के स्टे वाले भाग को नापकर इसे यथावत रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त भूमि पर काबिज अतिक्रमी को तुरन्त प्रभाव से हटाया जाएगा। इसी प्रकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय ताजपुरा सरवाड़ की भूमि पर से अतिक्रमण शुक्रवार को ही हटाने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को निर्देश प्रदान किए। इस दौरान 13 प्रकरणों की सुनवाई की गई और 6 प्रकरण निस्तारित कर प्रार्थी को राहत प्रदान की।

उन्होंने बताया कि जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति के द्वितीय अपील अधिकारी के रूप में सुनवाई के दौरान 27 व्यक्तियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इन पर संवेदना के साथ कार्य कर राहत प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रोजन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अशोक कुमार शर्मा, नगर निगम उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री सुखराम खोखर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



दिव्यांगों से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 09 नवम्बर। जिले के दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करावने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि जिले के मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम विशेष योग्यजन को नियमित अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने तथा सुलभ आवाजाही को बढ़ावा देने के उद्ेश्य से निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राई साईकिल उपलब्ध करवायी जाएगी। यह ट्राई साईकिल निर्धारित आवेदन पत्र पर आवेदन करने वाले पात्र दिव्यांगों को प्रदान की जाएगी। राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत चलन निःशक्तता वाले दिव्यांगों को पात्र माना गया है। दिव्यांग दोनो हाथो से सामान्य होने के साथ ही मोटराईज्ड ट्राई साईकिल चलाने में सक्षम होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख की सीमा तक हो संलग्न करना होगा। यह आय प्रमाण पत्र 6 माह से अधिक पुराना ना हो। मूल निवास प्रमाण पत्र, 40 प्रतिशत या अधिक का निःशक्तता प्रमाण पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, न्यूतम शैक्षिणक योग्यता माध्यमिक की अंक तालिका, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड तथा नियमित अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित छाया प्रति भी संलग्न करनी होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजना से मोटराईज्ड ट्राई साईकिल अथवा बैटरी चालित वाहन प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र देना होगा। साथ ही 4 फोटो भी लगानी होगी। पात्र अभ्यर्थी आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जमा करवाकर पावती प्राप्त कर सकते है।



वन स्टॉप सेन्टर के संबंध में बैठक 13 नवम्बर को
अजमेर, 09 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में 13 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अपराजिता वन स्टॉप क्राइसिस मैनेजमेंट सेंटर फोर वूमेन सखी केन्द्र के संचालन के लिए गठित प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में गैर सरकारी सदस्यों के मनोन्ययन, प्रशिक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।



अजमेर जिले के पहचान पत्र प्राप्त नमक मजदूरों को साईकिल वितरण 20 को
अजमेर, 09 नवम्बर। नमक श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत साईकिल लेने हेतु अजमेर जिले के पहचान पत्र प्राप्त 2291- नमक मजदूराके मे से वर्ष 2017-18 की 30 साईकिलों का वितरण हेतु 20 नवम्बर को ग्राम आउ तहसील रूपनगढ़ जिला अजमेर में सार्वजनिक भूमि पर एक विशाल शिविर आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि साईकिल के वितरण हेतु लवण श्रमिक पहचान पत्र व भामाशाह कार्ड प्राप्त ऎसे नमक मजदूर मौके पर अपना नाम दर्ज करवा सकते है, जिन्हें गत वर्षो 2009-10 से अब तक साईकिल नहीं दी गई है, वे मौके पर अपना नाम पहचवान पत्र व भामाशाह कार्ड दिखाकर दर्ज करवा सकता है। नाम दर्ज पश्चात वहीं मौके पर उपस्थित नमक मजदूरों एवं लवण संघ के प्रतिनिधियों के समक्ष लॉटरी खोली जाएगी तथा जिनकी लॉटरी खुलेगी उन नमक मजदूरों से हिस्सा राशि 300 रूपए मौके पर ही जमा की जाएगी और मौके पर ही उन्हें साईकिल का वितरण किया जाएगा।



बैंक ऑफ बड़ौदा का ऋण शिविर एवं रात्रि चौपाल शुक्रवार को
अजमेर, 09 नवम्बर। बैंक ऑफ बड़ौदा अजमेर क्षेत्र की समस्त शाखाओं का ऋण शिविर शुक्रवार को हेस पैराडाईज में शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। शिविर में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के राजस्थान आंचलिक प्रमुख एवं महाप्रबंधक श्री नवीन चन्द्र ऊप्रेती होंगे। बैंक द्वारा नांद गांव गनेहड़ा में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा से प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉयसागर रोड स्थित हंस पैराडाईस में क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की 49 शाखाएं भाग लेंगी। इस वृहद ऋण शिविर में कृषि, खुदरा एवं लघु उद्योग क्षेत्र के ऋणों को स्वीकृत करने के साथ ही वितरित भी किया जाएगा। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले कार्मिकों का अभिनंदन भी किया जाएगा। समारोह से पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा की पृथ्वीराज मार्ग स्थित मुख्य शाखा में ई लॉबी का उद्घाटन कर बैंक के ग्राहकों के लिए लोकार्पित करेंगे। इससे ग्राहकों को बेहतर सेवा प्राप्त हो सकेगी। रात्रि को बैंक द्वारा नांद गांव गनेहड़ा में रात्रि चौपाल का आयेाजन किया जाएगा।

जैसलमेर आधार /भामाशाह नामांकन शिविर आज 6 स्थानो पर आयोजित होगे



जैसलमेर आधार /भामाशाह नामांकन शिविर आज 6 स्थानो पर आयोजित होगे
जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना के निर्देशानुसार जिले मे आज दिनांक 10 नवम्बर 2017 वार शुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर में बासनपीर जूनी, नेहडाई, पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत फतेहगढ राधवा व पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत सांकडा़ व भाणियाणा के अटल सेवा केन्द्र में जिन बच्चे या अन्य नागरिक के आधार/भामाशाह नामांकन नही हुआ है उनके लिए विशेष केम्प का आयोजन किया गया है ।

इस संबंध मे जिला भामाशाह अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने संबंधित कार्मिको को निर्देश दिये है कि वे अपने निर्धारित स्थान पर पहुच कर आधार/भामाशाह का नामंाकन करवाने मे विशेष सहयोग प्रदान करे ।

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू ,ऐतिहासिक होगा आयोजन

बाड़मेर थार नारी शक्ति अवार्ड को लेकर तैयारियां शुरू ,ऐतिहासिक होगा आयोजन 

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल द्वारा नवम्बर अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने वाले थार नारी शक्ति सम्मान का आयोजन भव्य स्तर पर  को लेकर अहम बैठक का आयोजन शनिवार को रखा गया हैं ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाड़मेर जिले के लिए यह पहला कार्यक्रम होगा जिसमे सिर्फ मातृ शक्ति को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया की अवार्ड समारोह में हर वर्ग क्षेत्र से महिलाओ का चयन किया जायेगा जिन्होंने लम्बे समय तक विभिन क्षेत्रो में बाड़मेर के लोगो की सेवा की हे ,उन्होंने बताया की आयोजन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर आरम्भ कर दी गयी हैं ,शनिवार को कोर कमिटी की बैठक का  जाकर विभिन स्तर की कमेटिया गठित की जाकर जिम्मेदारियां दी जाएगी ,इस समारोह के लिए अब तक तीस से अधिक प्रविष्ठियां आ चुकी हैं ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने  महिला अवार्ड समारोह राज्य स्तर का आयोजित किया जायेगा जिसमे विभिन क्षेत्रो के विशेषज्ञ महिलाए अतिथि होंगी 

बाड़मेर। बीएलओ मोबाईल एप प्रशिक्षण शनिवार को

बाड़मेर। बीएलओ मोबाईल एप प्रशिक्षण शनिवार को  

बाड़मेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरिक्षण अभियान का आयोजन दिनांक 30 अक्टूबर 17 से 30 नवम्बर 17 तक चलाया जा रहा है। इस हेतु विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के समस्त पर्यवेक्षकों एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को मोबाईल एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 नवम्बर शनिवार  को प्रातः 10.00 बजे महावीर टाऊन हाॅल बाड़मेर में रखी गई है। इस कार्यक्रम में जिले के  समस्त पर्यवेक्षक एवं समस्त बूथ लेवल अधिकारी उक्त प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे। 
news के लिए चित्र परिणाम

जोधपुर । लेखक को लोक एवं शास्त्र दोनों का ज्ञान होना आवश्यक - डॉ. देवेन्द्र कुमार गौतम

जोधपुर । लेखक को लोक एवं शास्त्र दोनों का ज्ञान होना आवश्यक - डॉ. देवेन्द्र कुमार गौतम

जोधपुर । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह गौतम ने कहा है कि लेखक को लोक एवं शास्त्र दोनों का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। डॉ. गौतम आज अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान के तत्वावधान में विधि संकाय के पुस्तकालय हॉल में महाविद्यालयी छात्रों के लिए कथेतर गद्य विधाओं पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि साहित्य एक साधना है जिसके बिना कार्यसिद्धि संभव नहीं है। अच्छे लेखक को निष्ठावान साधक होना आवश्यक है। साहित्य लेखन में शीघ्र प्रसिद्धि अथवा शीघ्र सफलता प्राप्ति की अभिलाषा रखना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के माध्यम से युवा पीढ़ी को लेखन के लिए समुचित प्रशिक्षण एवं मंच प्रदान किया जा रहा है। इससे समाज को अच्छे लेखक एवं अच्छे नागरिक मिलेंगे। उन्होंने छात्रों को संस्मरण लेखन विधा की विशिष्टताओं को विस्तार से बताया।



उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री नरेश सुराणा ने कहा कि लेखन और स्वाध्याय दोनों में ही विराटता छिपी हुई है। ये एक दूसरे के प्रेरक हैं। अच्छे लेखन के लिए स्वाध्याय आवश्यक है। कार्यशाला के पहले दिन विद्यार्थियों को कथेतर गद्य की चार विधाओं निबंध लेखन, रेखाचित्र लेखन, संस्मरण लेखन, यात्रा वृत्तांत लेखन एवं कथा विधा की लघुकथा लेखन का प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. रामवीरसिंह शर्मा ने विद्यार्थियों को लघु कथा लेखन की बारीकियों को समझाया तथा कहा कि जीवन के अनुभूत सत्य को काम में लिये बिना अच्छा लेखक संभव नहीं है। डॉ. श्रवण कुमार ने निबंध के विभिन्न प्रकारों की व्याख्या करते हुए अच्छे निबंध के आवश्यक तत्वों की जानकारी दी। डॉ. मोहनलाल गुप्ता ने कार्यशाला का संचालन किया तथा विद्यार्थियों को रेखाचित्र लेखन एवं यात्रा वृत्तांत लेखन की बारीकियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येेक लेखक को अपनी स्वयं की भाषा गढ़नी होती है। कार्यशाला के समापन पर डॉ. शैलेन्द्र स्वामी ने अतिथि विद्वानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र मिश्र एवं सुषमा चौहान सहित अन्य लेखक उपस्थित थे। कार्यशाला में जोधपुर नगर में स्थित 20 शिक्षण संस्थाओं के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यशाला के दूसरे एवं अंतिम दिन शुक्रवार 10 नवम्बर को विद्यार्थियों के लिए कथेतर गद्य विधाओं पर लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसके माध्यम से नव प्रतिभाओं का मूल्यांकन कर उन्हें राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन ने दी चेतावनी , दस दिन में भूमि आवंटित करने की मांग को पूरा नहीं किया तो करेंगे विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन ने दी चेतावनी , दस दिन में भूमि आवंटित करने की मांग को पूरा नहीं किया तो करेंगे विरोध प्रदर्शन 

-जनसुनवाई में तथा कलेक्टर को दस बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी नही पूरी हो रही मांग
बाड़मेर। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन, बाड़मेर के जिलाध्यक्ष नरपतसिंह मौसेरी तथा गैरेज व ऑटो मोबाइल्स के सैकड़ों कार्मिकों ने गुरुवार को बाड़मेर जिला जनसुनवाई में एक बार फिर से ज्ञापन देकर अपनी मांग सरकार के सामने रखी। एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष व सैकड़ो कार्मिको ने कहा कि, मोटर मैकेनिक एशोसिएशन के सभी कार्मिकों ने पूर्व में भी जिला स्तरीय जनसुनवाई में दस बार ज्ञापन सौंप चुके हैं। गौरतलब हैं कि इन कार्मिकों ने बड़े से बड़े नेता व बाड़मेर जिला कलेक्टर को भी पाँच बार ज्ञापन दे चुके है। परन्तु अभी तक सरकार ने भूमि आवंटित करने की मांग पूरी नही की हैं। ज्ञापन में बताया कि अगर दस दिन के अंतर्गत सरकार ने हमारी परेशानियों का निस्तारण नहीं किया तो मोटर मैकेनिक एशोसिएशन के 325 गैरेज व 130 ऑटो मोबाइल्स की सभी दुकानें एक साथ बन्द करके विरोध प्रदर्शन करेंगें। 

news के लिए चित्र परिणाम

मोटर मैकेनिक एशोसिएशन बाड़मेर के अंतर्गत में जिला मुख्यालय पर 325 गैरेज व 130 ऑटो मोबाइल्स दुकानें हैं। जिसमें काम करने वाले मजदूरों की संख्या 5,000 हैं। हमारे इन सभी सदस्यों की दुकानें शहर के सिणधरी रोड़, जैसलमेर रोड़, इंडस्ट्रीज एरिया, सुभाष चैक, शहीद सर्किल से कुर्जा फांटा तथा अलग-दिशा में फैले हुए हैं। यह सभी दुकानें किसी एक जगह पर व्यवस्थित होने पर हम सभी मिस्त्री कार्मिक आसानी से काम कर पाएंगे तथा बाड़मेर जिला ट्रांसपोर्ट नगर कहलाएगा। यह सभी दुकानें एक जगह स्थित नही होने से यातायात व्यवस्था भयंकर रूप से प्रभावित होती हैं तथा हमारे कार्मिको को काम करने में भयंकर असुविधा होती हैं। इन गैरेज में काम करने वाले सदस्यों की आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक रूप से अति पिछड़े होने के कारण हमारे बच्चे भी इस काम मे लग जाते हैं जिससे हम सदस्यों का यह पुश्तेनी काम बनता जा रहा हैं तथा हम लोग सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। बाड़मेर शहर को लम्बे समय से ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता है लेकिन ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर न तो किसी नेता ने प्रयास किए और न ही प्रशासन ने। 2007 में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए सर्वे हुआ तथा कई बार जमीन चिन्हित की गई, लेकिन नगर परिषद की ओर से इस काम मे रुचि नहीं दिखाए जाने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर विकसित नही हो पाया। शहर के अंदर से गुजर रहे हाइवे की हाइट बढ़ाने और दुकानों के आगे हाइट में नाले का निर्माण होने से अब ट्रांसपोर्ट नगर की आवश्यकता महसूस होने लगी हैं। मोटर मैकेनिक एशोसिएशन बाड़मेर के सदस्यों ने पूर्व में कई बार प्रशासन व बड़े नेताओं को ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित करवाकर इसे विकसित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं परंतु अभी तक नगर परिषद ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि आवंटित नही की हैं। कई बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी कुछ नही हो रहा हैं। इस समस्या को लेकर हमारे सभी कार्मिक अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बाड़मेर। प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह रविवार को

बाड़मेर। प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह रविवार को
बाड़मेर। अनुसूचित जाति, जन जाति वेलफेयर सोसायटी बाड़मेर की ओर से रविवार 12 नवंबर को भगवान महावीर टाउन हाल में प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल होंगे। कार्यक्रम प्रभारी हीरालाल खोरवाल व अनूसूचित जाति व जन जाति वेलफेयर सोसायटी के जिला प्रवक्ता राकेश कुलदीप ने बताया कि रविवार को प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले प्रबुद्वजन नागरिक सम्मान समारोह महंत शंभूनाथ सैलानी के पावन सानिध्य मंे होगा। इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती कमसा मेघवाल करेगी। अति विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री विकेश खोलिया, संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल होंगे। 

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के लिए चित्र परिणामउन्होंने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, चैहटन विधायक तरूणराय कागा, जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, कांग्रेस प्रदेश सचिव रूपाराम धनदे, पूर्व विधायक एवं सेड़वा प्रधान पदमाराम मेघवाल, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, सीमा जन कल्याण समिति के प्रदेश मंत्री खेताराम लीलड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, समाजसेवी डा.घेवरराम भील, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़, पूर्व अधीक्षण अभियंता चंपालाल चितारा, समाजसेवी उदाराम मेघवाल, पूर्व अधीक्षण अभियंता ताराचंद जाटोल होंगे। समारोह के दौरान प्रबुद्वजन नागरिकांे को सम्मानित किया जाएगा।

चौहटन। आचार्य भगवंत का हुआ पांडवों की तपोभूमि में भव्य नगर प्रवेश , आचार्य व उपाध्याय भगवंत का हुआ मिलन।

चौहटन। आचार्य भगवंत का हुआ पांडवों की तपोभूमि में भव्य नगर प्रवेश , आचार्य व उपाध्याय भगवंत का हुआ मिलन।


प्रवेश के साथ ही हुआ मुमुक्षु लोकेश गोलछा के दीक्षा महोत्सव का आगाज।

रिपोर्ट ​:- चंद्रप्रकाश बी.छाजेड़ / चौहटन
चौहटन। चौहटन नगर से विरात्रा जाने वाली रोड़ पर ढोक ग्राम में नवोदित लब्धिनिधान पार्श्वनाथ मणिधारी तीर्थ में आयोजित होने जा रही मुमुक्षु लोकेश गोलछा की ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने हेतु पधारे जैनाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज व साध्वी प्रगुणाश्री आदि ठाणा का मंगलवार को प्रातः पांडवों की तपोभूमि चौहटन नगरी में गाजे-बाजे व हर्षोल्लास के साथ हुआ। 


श्री लब्धिनिधान पार्श्व-मणिधारी जैन श्वेतम्बर तीर्थ के संयोजक मांगीलाल डोसी व मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि आचार्य भगवंत की प्रवेश की शोभायात्रा विरात्रा चाैराहा से आरम्भ हुई तथा मुख्य बाजार से होते हुए शांतिनाथ जिनालय पहुंची जहां पर शांतिनाथ परमात्मा के दर्शन किए।

Image may contain: 12 people, crowd and outdoor

आचार्य व उपाध्याय भगवंत का हुआ शिष्टाचार मिलन- आचार्य भगवंत जिनपीयूषसागर सूरिश्वर महाराज व उपाध्यायप्रवर मनोज्ञसागर महाराज का कई वर्षों के बाद चौहटन नगर में शिष्टाचार मिलन हुआ जिस पर भक्त मंडली ने दोनों गुरू भगवंतों के जयकारों से नगर का वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने उपाध्याय प्रवर से दीक्षा महोत्सव में पधारने का निवेदन किया तत्पश्चात् सामैया जैन दादावाड़ी सुन्दर नगर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। शोभायात्रा में बड़े बुजुर्ग व नन्हे बच्चे झूम-झूमकर परमात्मा एवं गुरू भगवंत की अगवानी कर रहे थे। 

Image may contain: 8 people, people smiling, crowd

भौतिक सुख-साधन क्षणभंगूर ओर नाशवान है- जीवन-मृत्यु की बात छोड़कर के यदि हम सुख-दुःख की कल्पना करे तो भौतिक साधनों से सुविधापूर्ण जीवन में आनन्द ही आनन्द है बहुत ही सुख भरपूर है। लाड़ी, बाड़ी, गाड़ी सब अपने सन्मुख उपस्थित है। सुख का पार नहीं है, लेकिन अचानक एक दुःख का झोंका आता है तब सारा उत्साह, सारी उमंग, सारा सुख एक ही झटके में निराशा की गर्त में चला जाता है। संध्याकालीन दृश्य हमें बोध देता है हमें इस जीवन की नश्वरता का, इस जीवन की क्षणभंगूरता का। कब, क्या हो जाये, किस पर क्या बीतेगी, कौनसा समय कैसा आयेगा ये हम नहीं जानते। पानी के बुलबुले की तरह इस क्षणिक जीवन के महत्व को आप और हम समझे। इस जीवन की नाशवास स्थिति को समझकर मुमुक्षु लोकेश गोलछा अध्यात्म के रंग से रंगने को जा रहा है, अपने जीवन को साधना, सेवा, स्वाध्याय, जप-तप के अलग-अलग रंगों से सजाने के लिए तैयार हुआ है, आज इसी लक्ष्य से हम सभी इस पावन पुण्यभूमि पर आये है।

Image may contain: 13 people, people smiling, crowd

दीक्षा संवेगरंगोेत्सव का हुआ आज आगाज- पार्श्व-आनंद मंडल के संजय मालू व मुकेश छाजेड़ ने बताया कि मुमुक्षु लोकेश गोलछा के दीक्षा निमिŸा आयोजित दीक्षा संवेग रंगोेत्सव का आज गुरू भगवंतों के प्रवेश के साथ आगाज हुआ। महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को दादावाड़ी परिसर में प्रातः 9.15 बजे दीक्षार्थी लोकेश की पाट बिठाई, 9.19 बजे दीक्षार्थी के डोरा बंधन, 9.30 बजे प्रवचन, 9.54 बजे कपड़ें रंगने का कार्यक्रम व रात्रि में भक्ति व सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुमुक्षु लोकेश गोलछा के दीक्षा संवेग रंगोत्सव में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रभु भक्त पधारेगें जिसका लेकर ट्रस्ट मंडल एवं उनकी सहयोगी संस्थाओं ने तैयारियों जोर-शोर से चालू कर दी है।

चेन्नई एयरपोर्ट पर कॉन्डम में ड्रग्स छुपाकर कर रहा था तश्करी, गिरफ्तार

चेन्नई एयरपोर्ट पर कॉन्डम में ड्रग्स छुपाकर कर रहा था तश्करी, गिरफ्तार
CISF arrested a man who was carrying heroin inside a condom which he wore

ड्रग्स की तश्करी के लिए अजीबो गरीब तरीकों के कई मामले सामने आए हैं, फिर चाहे उनमें प्राइवेट पार्ट्स का इस्तेमाल ही क्यों न किया गया हो? ऐसा ही एक मामला चेन्नई एयरपोर्ट से सामने आया जहां एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया जो कॉन्डम में ड्रग्स छुपाकर तश्करी की वारदात को अंजाम दे रहा था। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वह चेन्नई से श्रीलंका से कॉलम्बो के लिए रवाना हुआ था। दरअसल, सीआईएसएफ कर्मी ने चैकिंग के दौरान आरोपी के प्राइवेट पार्ट को सामान्य से अजीब पाया। इसके बाद जब गंभीर जांच की गई, तो कर्मियों ने पाया कि उसने कॉन्डम पहना हुआ था और उसमें ड्रग्स छुपाई हुई थी। आरोपी चेन्नई के एक इंजीनियर कॉलेज का स्टोरकीपर है।



घर के बाहर सो रही दलित महिला से गैंगरेप, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

घर के बाहर सो रही दलित महिला से गैंगरेप, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

gangrape with woman which was sleeping outside of house
जोधपुर में देर रात घर के बाहर सो रही महिला के साथ गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बाइक पर आए तीन युवकों की ये गंदी हरकत पास ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मामला जोधपुर शहर के प्रताप नगर थाना पंचोलिया नाड़ी का है। यहां एक दलित महिला अपने पति के साथ गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। कार्यक्रम से वापस घर आने में रात काफी हो चुकी थी। ऐसे में अपने घर के बाहर ही बिछ रही खाट पर सो गई। इसी दौरान बीती रात 12 बजे करीब कुछ युवक बाइक पर आए और उनमें से दो युवकों ने बारी बारी से महिला से रेप किया। आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और किसी को कुछ बताने से भी मना कर दिया।

 

बालोतरा। रेल्वे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव , पुलिस पहुची मोके पर

बालोतरा। रेल्वे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव , पुलिस पहुची मोके पर

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 
बालोतरा। रेल्वे स्टेशन से कुछ ही दुरी पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ेल गई। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह दितीय रेल्वे फाटक के रेल्वे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा मिला । जिसकी जानकारी लोगो द्वारा रेल्वे पुलिस को दी। सुचना मिलने पर रेल्वे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार चलती रेल गाड़ी से गिरने से ये हादसा हुआ जिससे युवक की मोके पर ही मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस मृतक युवक की शिनाख्त में जुटी हुई है। 




काठगढ़ महादेव मंदिर में है अर्धनारीश्वर शिवलिंग



  काठगढ़ महादेव मंदिर  में है अर्धनारीश्वर शिवलिंग



काठगढ़ महादेव मंदिर में है अर्धनारीश्वर शिवलिंग

हिमाचल प्रदेश की भूमि को देवभूमि कहा जाता है। यहां पर बहुत से आस्था के केंद्र विद्यमान हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इंदौरा उपमंडल में काठगढ़ महादेव का मंदिर स्थित है। यह विश्व का एकमात्र मंदिर है जहां शिवलिंग ऐसे स्वरुप में विद्यमान हैं जो दो भागों में बंटे हुए हैं अर्थात मां पार्वती और भगवान शिव के दो विभिन्न रूपों को ग्रहों और नक्षत्रों के परिवर्तित होने के अनुसार इनके दोनों भागों के मध्य का अंतर घटता-बढ़ता रहता है। ग्रीष्म ऋतु में यह स्वरूप दो भागों में बंट जाता है और शीत ऋतु में पुन: एक रूप धारण कर लेता है शिव पुराण की विधेश्वर संहिता के अनुसार पद्म कल्प के प्रारंभ में एक बार ब्रह्मा और विष्णु के मध्य श्रेष्ठता का विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों दिव्यास्त्र लेकर युद्ध हेतु उन्मुख हो उठे। यह भयंकर स्थिति देख शिव सहसा वहां आदि अनंत ज्योतिर्मय स्तंभ के रूप में प्रकट हो गए, जिससे दोनों देवताओं के दिव्यास्त्र स्वत: ही शांत हो गए। ब्रह्मा और विष्णु दोनों उस स्तंभ के आदि-अंत का मूल जानने के लिए जुट गए। विष्णु शुक्र का रूप धरकर पाताल गए, मगर अंत न पा सके। ब्रह्मा आकाश से केतकी का फूल लेकर विष्णु के पास पहुंचे और बोले- "मैं स्तंभ का अंत खोज आया हूं, जिसके ऊपर यह केतकी का फूल है।"


ब्रह्मा का यह छल देखकर शंकर वहां प्रकट हो गए और विष्णु ने उनके चरण पकड़ लिए। तब शंकर ने कहा कि आप दोनों समान हैं। यही अग्नि तुल्य स्तंभ, काठगढ़ के रूप में जाना जाने लगा। ईशान संहिता के अनुसार इस शिवलिंग का प्रादुर्भाव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि को हुआ था। चूंकि शिव का वह दिव्य लिंग शिवरात्रि को प्रगट हुआ था, इसलिए लोक मान्यता है कि काठगढ महादेव शिवलिंग के दो भाग भी चंद्रमा की कलाओं के साथ करीब आते और दूर होते हैं। शिवरात्रि का दिन इनका मिलन माना जाता है।
दो भागों में विभाजित आदि शिवलिंग का अंतर ग्रहों एवं नक्षत्रों के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है और शिवरात्रि पर दोनों का ‘मिलन’ हो जाता है। यह पावन शिवलिंग अष्टकोणीय है तथा काले-भूरे रंग का है। शिव रूप में पूजे जाते शिवलिंग की ऊंचाई 7-8 फुट है जबकि पार्वती के रूप में अराध्य हिस्सा 5-6 फुट ऊंचा है।
मान्यता है, त्रेता युग में भगवान राम के भाई भरत जब भी अपने ननिहाल कैकेय देश अर्थात कश्मीर जाते थे, तो काठगढ़ में शिवलिंग की पूजा किया करते थे। शिवरात्रि के त्यौहार पर प्रत्येक वर्ष यहां पर तीन दिवसीय भारी मेला लगता है। शिव और शक्ति के अर्द्धनारीश्वर स्वरुप श्री संगम के दर्शन से मानव जीवन में आने वाले सभी पारिवारिक और मानसिक दु:खों का अंत हो जाता है।

बुधवार, 8 नवंबर 2017

प्रद्युम्न मर्डर के लिए स्कूल जिम्मेदार, पति को फंसाया: आरोपी कंडक्टर की पत्नी

प्रद्युम्न मर्डर के लिए स्कूल जिम्मेदार, पति को फंसाया: आरोपी कंडक्टर की पत्नी
प्रद्युम्न मर्डर के लिए स्कूल जिम्मेदार, पति को फंसाया: आरोपी कंडक्टर की पत्नी
गुड़गांव.रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए स्टूडेंट प्रद्युम्न ठाकुर के मर्डर के लिए आरोपी कंडक्टर की पत्नी ने मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया। पत्नी ने दावा किया है कि पुलिस ने झूठा केस बनाकर पति को फंसाया, वो बेगुनाह है। इस केस में दो महीने बाद बुधवार को नया मोड़ आया, जब सीबीआई ने बताया कि स्कूल के 11वीं के एक स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई के मुताबिक, आरोपी स्टूडेंट ने पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) और एग्जाम टालने के लिए मर्डर किया था। इसके पहले हरियाणा पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को मर्डर केस का मुख्य आरोपी बनाया था। पुलिस ने पति को झूठे केस में फंसाया...
आरोपी की पत्नी ममता ने कहा, ''पति ने कुछ गलत नहीं किया। पुलिस ने मारपीट कर अशोक को आरोपी बनाया। झूठा केस बनाकर उसे फंसाया है। सीबीआई की जांच सही है। मैं जेल में पति से मिली थी तो उन्होंने बताया कि वो बेगुनाह हैं। स्कूल मैनेजमेंट ही पूरी तरह से घटना के लिए जिम्मेदार है।''
- ''पति के जेल जाने के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं थे। मैं स्कूल गई और हाथ जोड़कर गुहार लगाई। तब स्कूल मालिक ने दोनों बच्चों को मुफ्त पढ़ाने की बात कही।''
इस बार रो-रोकर दिवाली मनाई
- ममता ने बताया कि उन्होंने रो-रोकर इस बार दिवाली मनाई। पति के जेल जाने पर ननद ने घर का खर्च उठाया। गांववालों ने हमारी मदद की। उन सभी का मानना है कि अशोक ऐसी हरकत नहीं कर सकता।
- दूसरी ओर, गुड़गांव पुलिस की जांच पर सवाल उठने पर गांववालों में गुस्सा है। उनका कहना है कि अशोक बेगुनाह है, उसने आज तक कोई क्राइम नहीं किया। पुलिस ने चाकू दिखाकर उसे फंसाया है।गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर कर दिया गया था। बॉडी टॉयलेट में मिली थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को अरेस्ट किया था। आरोपी अशोक 8 महीने पहले ही स्कूल में कंडक्टर की नौकरी पर लगा था।
- अशोक ने मीडिया को बताया, ''मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। मैं बच्चों के टॉयलेट में था। वहां गलत काम कर रहा था। तभी वह बच्चा आ गया। उसने मुझे देख लिया। मैंने उसे पहले देखा धक्का दिया। फिर खींच लिया। वह शोर मचाने लगा तो मैं डर गया। फिर मैंने उसे दो बार चाकू से मारा। उसका गला रेत दिया।''