सोमवार, 6 नवंबर 2017

बाड़मेर 10 दिन पहले सड़क हादसे में बेटे की मौत के सदमे में पिता टांके में कूदा,मौत



बाड़मेर 10 दिन पहले सड़क हादसे में बेटे की मौत के सदमे में पिता टांके में कूदा,मौत
बाड़मेर बिजराड़थाना क्षेत्र के मिठड़ाऊ में एक पिता ने बेटे की मौत से आहत और सदमे के कारण रविवार को टांके में कूद आत्महत्या कर ली। दरअसल दस दिन पहले चौहटन कस्बे में मृतक के बेटे की सड़क हादसे में जान चली गई थी। मिरगी की बीमारी से परेशान पिता के लिए सबसे बड़ा बेटा ही घर का जिम्मेदार था। उसकी मौत के बाद पिता काफी परेशान थे, और रविवार को टांके में कूद जान दे दी। जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को चौहटन कस्बे में प्रकाश पुत्र आत्माराम मेघवाल निवासी मिठड़ाऊ की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। आत्माराम के तीन बेटे है और 6 बेटियां है। जिसमें प्रकाश सबसे बड़ा था। परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी प्रकाश पर ही थी। जबकि आत्माराम लंबे समय से मिरगी की बीमारी से परेशान है। इसके बाद बेटे की मौत से आहत हो गए। रविवार को टांके में कूद जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों से किसी तरह की रिपोर्ट देने से इनकार कर दिया। शाम को आत्माराम का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बाड़मेर खूनी संघर्ष, सात लोगों के सिर फोड़े, हाथ तोड़े ,4 दिन पहले पुलिस को दी थी विवाद की सूचना



बाड़मेर खूनी संघर्ष, सात लोगों के सिर फोड़े, हाथ तोड़े ,4 दिन पहले पुलिस को दी थी विवाद की सूचना

बाड़मेर गुड़ामालानी रागेश्वरीथाना क्षेत्र के मालपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक राय होकर आए करीब एक दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला बोल सात लोगों को गंभीर घायल कर दिया। कुल्हाड़ी, लाठी अन्य हथियारों से हमला कर सिर फोड़ दिए, हाथ तोड़ दिए। गंभीर घायलावस्था में खून से लथपथ लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर दो घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया है, जबकि पांच लोगों को जिला अस्पताल में ही भर्ती किया गया है।

थानाधिकारी राजेश विश्नोई के अनुसार मूलाराम पुत्र चुतराराम जाट निवासी मालपुरा सहित करीब 7-8 लोग खेत में काम कर रहे थे। पिछले काफी समय से खेत को लेकर विवाद चल रहा था, बाड़ को तोड़ने पर चार दिन पहले आरजीटी थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने 2-3 दिन तक लगातार आरोपियों की तलाश की, कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। रविवार को एक राय होकर आए चेनाराम पुत्र डालूराम, देदाराम पुत्र डालूराम, मूलाराम पुत्र डालूराम, लुंबाराम पुत्र चैनाराम, मदरुपा पुत्र चेनाराम, खुमा पुत्र चेनाराम, मालाराम पुत्र देदाराम, पारुदेवी पत्नी डालूराम प्रजापत मालपुरा सहित 3-4 अन्य लोगों ने खेत में घुसकर हमला बोल दिया। हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ी, सरिए लिए हुए जान से मारने की धमकी देते हुए टूट पड़े। इससे मूलाराम पुत्र चुतराराम, प्रभुराम पुत्र चुतराराम, मालाराम पुत्र कोशलाराम, वीराराम पुत्र कौशलाराम, पूनमाराम पुत्र मगाराम, भीखाराम पुत्र जैसाराम, मूलाराम पुत्र मोहनलाल जाट निवासी मालपुरा को गंभीर चोटें आई।
दूसरे पक्ष के भी छह लोग घायल
खूनीसंघर्ष में दूसरे पक्ष के भी आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार चैनाराम अपने खेत में काम कर रहा था, तभी दूसरे पक्ष के हमलावर वाहनों में सवार होकर आए और लाठियों से वार करने लगे। इससे उसके पुत्र मदरूपराम, रेखाराम पत्नी अणसी देवी, देदाराम पुत्र डालूराम गंभीर घायल हो गए।

बाड़मेर मंदसौर से बीकानेर जा रहा सवा करोड़ के डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार



बाड़मेर मंदसौर से बीकानेर जा रहा सवा करोड़ के डोडा पोस्त से भरा ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
कहा आलू है, तलाशी ली तो डोडा पोस्त निकला
  बाड़मेर   रविवारको स्पेशल टीम और सिणधरी थाना पुलिस ने मेगा हाइवे पर करीब सवा करोड़ के डोडा पोस्त से भरे एक ट्रक को जब्त कर उसमें भरा 2758 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। वहीं चालक-परिचालक को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त भरकर बीकानेर ले जाया जा रहा था। डोडा पोस्त तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। पिछले दो माह में दो बड़ी खेप में ढाई करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद किया जा चुका है, वो भी सिर्फ मेगा हाइवे पर। मध्यप्रदेश से लगातार अवैध डोडा पोस्त की राजस्थान में तस्करी हो रही है। बेरोकटोक करोड़ों के डोडा पाेस्त की अवैध तस्करी का गोरखधंधा बाड़मेर समेत पूरे राजस्थान में चल रहा है।

बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त और शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ है। पुलिस थानों के आगे से अवैध शराब और डोडा पोस्त भरे ट्रक पार हो जाते हैं। गुपचुप रास्तों से तस्करी का काला कारोबार लंबे समय से चल रहा है। इसके बावजूद आबकारी विभाग तस्करी रोकने में नाकाम रहा है। 12 सितंबर को एटीएस की सूचना पर स्पेशल टीम गुड़ामालानी पुलिस ने मध्यप्रदेश से बाड़मेर बिकने आया सवा करोड़ रुपए का डोडा पोस्त बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके 50 दिन बाद स्पेशल टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक पन्नाराम प्रजापत, गुड़ामालानी थानाधिकारी जयकिशन सोनी, सिणधरी थानाधिकारी रावताराम के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर 2758 किलो डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा है। पायला कला पुलिस चौकी के आगे पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। स्पेशल टीम ने भाटाला गांव के पास ट्रक को खोज लिया। गुड़ामालानी से सिणधरी की तरफ रहा था। गोपनीय तरीके से पीछा कर नाकाबंदी कर रहे दल को सक्रिय किया गया। घेराबंदी कर पायला कला चौकी के पास ट्रक समेत दो आरोपियों को दस्तयाब किया गया। स्पेशल टीम में हेड कांस्टेबल महिपालसिंह, मेहराराम, भूपेंद्रसिंह, ओप्रकाश, कानाराम, स्वरुपसिंह थे। जबकि पुलिस थाना सिणधरी की टीम में कानदान, हरिसिंह, चेनाराम, जितेंद्रसिंह, रुगाराम प्रेमसुख, बस्ताराम थे।

बाड़मेर दिन से गायब बेटे के लिए आया फोन, पिता को कहा आपका बेटा तिरुपति है, परिजन से रुपए मांगे तो हुआ शक, जांच में फोन करने वाला फर्जी निकला



बाड़मेर दिन से गायब बेटे के लिए आया फोन, पिता को कहा आपका बेटा तिरुपति है, परिजन से रुपए मांगे तो हुआ शक, जांच में फोन करने वाला फर्जी निकला
छठे दिन उम्मीद जगी, लेकिन फेक कॉल निकला

50 हजार के इनाम के लिए गढ़ी झूठी कहानी

  बाड़मेर   घरसे स्कूल के लिए निकले पंद्रह वर्षीय बच्चे के गुमशुदा होने के 5 दिन बाद परिजनों के पास एक कॉल आया और बताया कि आपका बेटा तिरुपति बालाजी बैठा है, कॉल करने वाले ने खुद की वहां दुकान बताई। कॉलर ने खुद का नाम अर्जुनसिंह निवासी मुंदड़ा जालोर बताया। परिजन बच्चे को लाने के लिए बाड़मेर से अहमदाबाद पहुंच गए और अहमदाबाद से चेन्नई के लिए फ्लाइट की टिकटें भी बुक करवा दी। इस बीच फोन आया और 100 रुपए का रिचार्ज करने का बोला। परिजनों ने रिचार्ज भी करवाया। इतना ही नहीं फिर से फोन आया तो बताया कि फ्लाइट की टिकटें बुक मत करवाना वह खुद फ्लाइट की टिकटें रियायत दर पर करवा देगा। इस पर परिजनों को कॉलर का शक हुआ। पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद कॉलर की लोकेशन ट्रेस की गई तो जोधपुर से कॉल करना सामने आया। परिजन अहमदबाद में ही कॉल के इंतजार में बैठे रहे। इधर पुलिस फेक कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई। गौरतलब है कि उत्तरलाई रोड निवासी जोगाराम ने मामला दर्ज करवाया था कि उसका 15 वर्षीय बेटा देवराज 30 अक्टूबर को सुबह स्कूल के लिए निकला था। लेकिन उस दिन स्कूल नहीं गया। बच्चे की स्कूल यूनिफार्म घर के पास ही बाड़े में मिली थी।

5 हजार रुपए जोधपुर में देने को बोला:कॉलर ने5 हजार रुपए जोधपुर में राजू नामक व्यक्ति को देने को बोला। इस पर परिजनों ने ऐतराज किया कि जोधपुर में किस बात के पैसे दे? शक होने पर पुलिस को पूरी कहानी बताई, जिसके बाद फेक कॉल होना सामने आया है।

पुलिस ने की जांच, जोधपुर मिली लोकेशन

इधरसूचना पर साइबर सेल की टीम को भी सक्रिय किया गया। वहीं फेक कॉलर की तलाश के लिए सदर थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। कॉल लोकेशन में जोधपुर से कॉल किया जाना सामने आया। इस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। देर रात तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा।

बच्चे के पिता जोगाराम लेगा के पास रविवार दोपहर 11.48 बजे अर्जुनसिंह नामक व्यक्ति ने कॉल किया। बताया कि आपका बेटा तिरुपति बालाजी है। कॉलर ने वहां खुद की दुकान बताई। इसके बाद परिजन सदर थाना पहुंचे, जहां थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी को कॉल के बारे में पूरी जानकारी दी। थानाधिकारी ने भी कॉलर से बात की। इसके बाद परिजन गाड़ी लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। इस बीच कॉलर का फोन आया कि उसके फोन में 100 रुपए का रिचार्ज करवाओ। परिजनों ने रिचार्ज भी करवाया। परिजनों ने अहमदाबाद से चेन्नई के लिए चार लोगों के फ्लाइट टिकट भी बुक करवा दिए। कॉलर ने बताया था कि चेन्नई एयरपोर्ट पर रमेश नामक गाड़ी का ड्राइवर लेने के लिए आएगा। इस बीच फिर से फोन आया कि टिकट बुक मत करवाना। वह खुद वीआईपी कोटे से टिकट बुक करवा देगा। परिजनों ने कहा कि उन्होंने टिकट बुक करवा दिए है। इस पर कॉलर नाराज हो गया। उसने चेन्नई आने से उनको मना कर दिया। रविवार देर रात 10 बजे तक अहमदाबाद में परिजन बैठे रहे।

कॉलर ने गुमशुदा बच्चा चैन्नई होने की परिजनों को दी सूचना,पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की तो जोधपुर से कॉल करना आया सामने,पुलिस जांच में जुटी

बाड़मेर पत्नी के कमरे में सो रहा था, दम्पती ने गला दबाकर मारा, हत्या कर आरोपी मजदूरी पर गया



बाड़मेर पत्नी के कमरे में सो रहा था, दम्पती ने गला दबाकर मारा, हत्या कर आरोपी मजदूरी पर गया
गुड़ामालानी क्षेत्र में युवक की हत्या का खुलासा
गुड़ामालानी | आरजीटीथानातंर्गत पांच दिन पूर्व दर्ज तगाराम की हत्या के कारणों का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी दम्पती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर को तगाराम मजदूरी के सिलसिले में गुड़ामालानी गया और रात को अपने दोस्त पहाड़सिंह के घर पर रुक गया। रात को दोनों खाना खाने के बाद सो गए। देर रात 2 बजे पहाड़सिंह पानी पीने के लिए उठा तो पास के बिस्तर में पर तगाराम गायब था। इस पर उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो तगाराम उसकी पत्नी के कमरे में सो रहा था। इस पर गुस्साए पहाड़सिंह उसकी पत्नी ने मिलकर तगाराम का गला दबाकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह शव को खाट पर डालकर वह मजदूरी करने चला गया। शाम करीब 4 बजे महिला के पिता नरपतसिंह ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन ग्रामीण देवड़ों की ढाणी स्थित पहाड़सिंह के घर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। आरजीटी थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर 2017 को तगाराम पुत्र धूड़ाराम निवासी भूंका की देवड़ों की बस्ती में संदिग्धावस्था में मौत हुई थी। इस दौरान मृतक के पिता धूड़ाराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसके बेटे तगाराम की षड़यंत्र पूर्वक पहाड़सिंह उसकी पत्नी और ससुर नरपतसिंह ने हत्या कर दी। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में पहाड़सिंह उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ करने पर दोनों ने तगाराम की हत्या करना स्वीकार किया है। इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने के बारे में अनुसंधान जारी है।

शनिवार, 4 नवंबर 2017

बाड़मेर। ‘बाड़मेर जिले के कर्मवीर’ पुस्तक का विमोचन आज



बाड़मेर। ‘बाड़मेर जिले के कर्मवीर’ पुस्तक का विमोचन आज

बाड़मेर। बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली द्वारा लिखित ‘बाड़मेर जिले के कर्मवीर’ पुस्तक का विमोचन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रमर रविवार दोपहर  1 बजे आयोजित किया जाएगा। स्थानीय पूज्य सिंधी पंचायत गुरूद्वारा के पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारहठ कार्यक्रम में उपस्थित रहेगें। पुस्तक के सम्पादक शंकरलाल गोली ने बताया कि धोरा धरती परिवार की ओर से जिले भर में 57 कर्मवीरों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी , पूर्व सांसद एवं शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिह, बाड़मेर के चंचल प्रागमठ के महंत शम्भुनाथ सैलानी, राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाअधिवक्ता कान्तिलाल ठाकुर, वरिष्ठ साहित्यकार आईदानसिह भाटी, वेदान्ता के महाप्रबंधक अयोध्याप्रसाद गौड़, जेएसडब्लू के सीएसआर विनोद विट्ठल भी बतौर अतिथि मौजूद रहेगे।

Image may contain: 1 person, glasses, sunglasses, selfie and close-up

बाड़मेर। लिखमीदास जयंती पर निकली भव्य विशाल शोभायात्रा , माली समाज की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

बाड़मेर। लिखमीदास जयंती पर निकली भव्य विशाल शोभायात्रा , माली समाज की प्रतिभाओ का हुआ सम्मान


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 





बाड़मेर। माली समाज की ओर से शनिवार को संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर माली समाज की ओर से शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान 11 सौ महिलाएं मंगल कलश लिये हुए चल रही थी। शोभायात्रा में विशेष झांकियों को शामिल किया गया। सर्वसमाज के लोगो ने शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । शहर में शोभायात्रा के दौरान ठंडा पेय भी पिलाया गया। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई माली समाज के न्याति नोहरे पहुंची। शोभायात्रा संतो के सानिध्य एवम् बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में सपन्न हुई। इस शोभायात्रा में माली समाज की सेकड़ो महिलाएं और पुरूष शामिल हुए।





प्रतिभाओ का हुआ सम्मान
इस अवसर पर गोलेच्छा ग्राउंड में प्रतिभा सम्मान समारोह संत राघवदास महाराज , हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज , खुशाल गिरी महाराज के सान्धिय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने समाज की प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में 50 से अधिक समाज की प्रतिभाओं सम्मान किया गया।




सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने समाज में शिक्षा पर जोर देने की बात कही। वही संत राघवदास ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा आगे आए तो समाज भी आगे आएगा। माली समाज अध्यक्ष दमाराम परमार ने कहा कि सबके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ पाएगा,शिक्षा में अभी हमारा समाज पिछड़ है लेकिन मेहनत करने से शिक्षा प्रतिभाओं भी बढ़ेगी। मातृशक्ति की और से संबोधित करते हुए मंजू परमार ने समाज में महिला शिक्षा पर जोर देने की बात कही के साथ कहा कि बेटिया समाज की धुरी हैं। कार्यक्रम के अंत में दीपक परमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।




इन्होंने भी किया समारोह को संबोधित :- हमीरपुरा मंठ के महंत नारायणपूरी महाराज , खुशालगिरी महाराज , स्वामी परमानंद महाराज , सभापति लूणकरण बोथरा , हजारीराम, पदमाराम, श्यामलाल सोलंकी, भोपालराम भाटी, नेणाराम सोलंकी ने भी समारोह को संबोधित किया।


इस अवसर पर सावताराम परमार , निम्बाराम परमार , ठाकराराम परमार , बलवीर माली , पांचाराम, गोरखाराम परिहार, मगाराम चौहान, रिडमल परमार, भीमराज जी भाटी , छगनलाल सांखला, छगन लाल परमार, बाबूलाल परमार , कमलेश ,बाबूलाल माली , महेंद्रसिंह भाटी , लीलाधर परमार , नेमीचंद सांखला , जगदीश परमार , राणाराम परमार , स्वरूप माली , सूरज सोलंकी सहित सैकड़ो समाजबंधु मौजूद रहे।

मथुरा में यूको बैंक के प्रबंधक ने शादी का झांसा देकर किया रूस की युवती से दुष्कर्म

मथुरा में यूको बैंक के प्रबंधक ने शादी का झांसा देकर किया रूस की युवती से दुष्कर्म
Bank manager raped Russian women

वृंदावन के चैतन्य विहार कॉलोनी की यूको बैंक के शाखा प्रबंधक पर इस्कॉन से जुड़ी रूस की युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को मेडिकल के लिए भेजा है।

रूस के वर्नाउड़ा के पनफिलो निवासी 20 वर्षीय युवती का पांच नवंबर 2016 को फेसबुक के जरिए यूको बैंक के वृंदावन शाखा प्रबंधक मोहन प्रसाद सिंह से मित्रता हुई।




फेसबुक से लेकर व्हाट्सएप, मेल के माध्यम से एक-दूसरे को भेजे संदेशों में मोहन ने कभी खुद को कुंवारा तो कभी तलाकशुदा बताया।वृंदावन पुलिस ने मोहन के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पीड़ित पर ही मामले को रफादफा करने का दबाव बनाया। अनहोनी के डर से शाम को महिला अपने परिचितों के साथ कोतवाली पहुंची और मोहन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने आरोपी मोहन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर मोहन प्रसाद ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। इस्कॉन के पीआरओ रविलोचन ने कहा कि वह इस्कॉन से जुड़ी है या नहीं कहा नहीं जा सकता।




इसी दोस्ती में मूल रूप से बिहार के पटना के थाना महेंद्रू निवासी मोहन प्रसाद द्वारा युवती को शादी झांसा देकर भारत बुला लिया। मोहन के कहने पर युवती 17 सितंबर को भारत आ गई और इस्कॉन के समीप कृष्ण बलराम रेजीडेंसी में ठहर गई।आरोप है कि 22 सितंबर को मोहन ने युवती के साथ अपने चैतन्य विहार स्थित अपने मकान पर ले जाकर जबरदस्ती की।




युवती द्वारा विरोध करने के बावजूद मोहन ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया। फिर इसके बाद युवती को मनाने के लिए शादी का वादा कर युवती को रेजीडेंसी पर छोड़ आया।




युवती का कहना है कि मोहन ने इसके बाद भी शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। दोनों के बीच उस समय संबंधों में खटास आई जब युवती को यह पता चला कि मोहन प्रसाद के भारतीय और एक अन्य रूस महिला के साथ भी संबंध हैं। इसके बाद उसने मोहन से मिलना बंद कर दिया।




बृहस्पतिवार को मोहन ने युवती को धमकी देकर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला। इससे डरकर युवती ने वृंदावन में रह रहे अपने परिचितों से संपर्क कर शुक्रवार दोपहर पुलिस को घटना से अवगत कराया।

बेरहमी से पिट रही भाभी की मदद के लिए पुलिस बुलाकर फंसा देवर

बेरहमी से पिट रही भाभी की मदद के लिए पुलिस बुलाकर फंसा देवर


नशे में घर आने पर टोकने से गुस्साए पति ने पत्नी को दरवाजा बंद कर बेरहमी से पीटा। देवर ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उल्टा देवर पर ही कार्रवाई कर दी। मामला यूपी के फतेहपुर जिले का है।

फतेहपुर औंग कल्यानपुर थाने के साईं गांव निवासी चंद्रपाल की बहन गुड़िया की औंग थाने के बड़ाहार निवासी राजकुमार के साथ पांच साल पहले शादी हुई थी। गुड़िया का आरोप है कि पति राजकुमार रात को शराब के नशे में घर आया। ऐतराज पर गाली गलौच करना लगा। अचानक पति उसे कमरे में घसीट ले गया और दरवाजा बंद कर डंडे और लात-घूंसों से पीटा।

brother-in-law trapped in police action

परिजनों ने बचाने के लिए दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा न खोलने पर देवर श्रवण ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को थाने ले गई। एसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच भी झगड़ा हुआ था। इस वजह से दोनों पर कार्रवाई की गई है।

महिला टीचर की कनपटी पर तमंचा लगाकर मारी गोली, पति पर हत्या का आरोप

महिला टीचर की कनपटी पर तमंचा लगाकर मारी गोली, पति पर हत्या का आरोप

Teacher shot dead, love marriage... husband had been for two years
मेरठ में शुक्रवार सुबह एक महिला टीचर की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सहित लाश को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान नवजीत गोयल के रूप में हुई है। जो स्कूल में टीचर है। महिला के परिजनों ने पति पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला के मकान से चंद कदमों की दूरी पर कार में शव पड़ा मिला। जिससे आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई।

थाना बृह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर में आज सुबह नवजीत गोयल (32) का शव वरना कार में पड़ा मिला। महिला दीवान पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका थीं। महिला की कनपटी, छाती और बाजू में तीन गोलिलां मारी गई। परिजनों का आरोप है कि महिला के पति मानव गोयल ने अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पति आज सुबह किसी बहाने पत्नी को घर से बुलाकर ले गया और गोली मार दी। महिला अपने पति के दूसरे मकान में रहती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और मेट्रो प्लाजा के पास से आरोपी की कार को बरामद कर लिया।




नवजीत गोयल ने दस साल पहले मानव गोयल के साथ लव मैरिज की थी। दोनों के बीच करीब दो साल से अनबन चल रही थी यहां तक कि दोनों अलग-अलग रहते थे। शादी के बाद नवजीत को दो बच्चे एक लड़की और एक लड़का हुआ था जो उसी के पास रहते थे। जांच में सामने आया कि मृत महिला का पति सट्टा खेलता था और वह आईपीएल के मैचों में भी सट्टा लगाता था। बताया गया कि वह इलाके का सट्टेबाज किंग है।

हरियाणा: लव जिहाद के नाम पर किया सामूहिक दुष्कर्म

हरियाणा: लव जिहाद के नाम पर किया सामूहिक दुष्कर्म


महिला थाना पुलिस ने हथीन से सटे एक गांव की नाबालिग नौंवी क्लास की छात्रा का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में एक आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दूसरे आरोपी आदिल की पुलिस को अभी भी तलाश है। जांच अधिकारी अनीता ने बताया कि आरोपी शाहरुख का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है व पीड़िता का मेडिकल परीक्षण बीती रात को ही करा लिया गया था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसे बहला फुसलाकर ले जाया गया। इस मामले में महिला थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट भी लगाया है। जांच अधिकारी अनीता का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता का स्कूल बैग एक चक्की पर मिला। दूसरी तरफ इस मामले को उजागर करने वाले तीन संगठनों श्री राम युवा संगठन, बजरंग दल व राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा का कहना है कि यह मामला लव जिहाद से संबंधित है।

gang rape with a girl on the name of love jihad


उक्त आरोपी ने राज शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाई हुई है व उसके जेब से एक कागज मिला है, जिसमें उसने अपने मोबाइल नंबर के साथ राहुल नाम लिखा हुआ है और इस राहुल नाम की लिखी हुई छोटी-छोटी पर्चियां बनाई हुईं थी। इस लड़के के हाथ में कलावा व गले में हिंदू देवी की माला डाली हुई पाई गई।




इस मामले में श्री राम युवा संगठन के अध्यक्ष अनिल कौशिक, बजरंग दल के जिला संयोजक भारतभूषण, राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा के जिलाध्यक्ष गजराज आर्य का कहना है कि यह सीधे-सीधे लव-जिहाद का मामला है। तीनों संगठनों ने गिरफ्तार किए गए युवक की जेब से प्राप्त पर्चियां व फेसबुक आइडी का स्क्रीनशॉट भी जारी किया है। संगठनों ने उक्त मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है।

पाकिस्तान में दुल्हन की घिनौनी हरकत, ससुराल के 13 लोगों ने गंवाई जान

पाकिस्तान में दुल्हन की घिनौनी हरकत, ससुराल के 13 लोगों ने गंवाई जान


पाकिस्तान में जबरन शादी ने नाराज दुल्हन के घिनौने कारनामे से ससुराल परिवार के 13 लोगों की जान चली गईं। स्थानीय पुलिस के अनुसार आएशा ने दूध में जहर मिलाकर पति की हत्या की साजिश रची थी लेकिन जहर वाली दूध से बनी लस्सी पीने से ससुराल के 13 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि मामला मुजफ्फरगढ़ के दौलतपुर क्षेत्र का है। आएशा के परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसका निकाह अमजद से कराया था। शादी के कुछ दिनों बाद वो वापस अपने मां-बाप के पास आ गई लेकिन उन्होंने जबरन उसे पति के घर भेज दिया। इसके बाद उसने दूध में जहर मिलाकर अपने पति की हत्या की साजिश रची।

Bride accidentally poisons 13 family members in failed bid to kill husband in Pakistan


आएशा ने अमजद को जहर वाला दूध पिलाना चाहा लेकिन उसने किसी वजह से दूध पीने से इंकार कर दिया। बाद में अमजद की मां ने जहर वाले से दूध से पूरे परिवार के लिए लस्सी बना ली, जिसे करीब 27 लोगों ने पिया। इनमें से 13 लोगों की जान चली गई जबकि 14 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस आरोपी दुल्हन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पाकिस्तान में नाबालिग लड़की को निर्वस्‍त्र करके गांव में घुमाया

पाकिस्तान में नाबालिग लड़की को निर्वस्‍त्र करके गांव में घुमाया
a minor girl stripped and paraded in pakistan

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के सुदूर इलाके में हथियारबंद लोगों द्वारा 16 साल की लड़की को अर्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाने का मामला सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने अपने परिवार के 'सम्मान' को वापस हासिल करने के नाम पर ऐसा किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि उसके भाई का हमलावरों के परिवार की एक लड़की से गुप्त प्रेम प्रसंग रहा था।




घटना पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के शहर डेरा इस्माइल खां से करीब 80 किलोमीटर दूर बसे गांव चौदवां में हुई। यह मामला गुरुवार को प्रकाश में आया जब मीडिया को इसकी भनक लगी।




पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और नौवें की तलाश की जा रही है। लोगों का कहना है कि लड़की पर दिन-दहाड़े उस समय हमला किया गया, जब वह तालाब से पानी लाने जा रही थी।




लड़की ने यूं सुनाई आपबीती

लड़की ने स्थानीय पत्रकारों को बताया, "मैं और मेरी चचेरी बहनें घड़ों में पानी भरकर लौट रही थीं, तभी ये लोग हमारे पास आ गए। उन्होंने मुझे धक्का दिया और मैं गिर गई। इसके बाद उन्होंने कैंचियों से मेरे कपड़े काटे। मेरी एक बहन ने अपने दुपट्टे से मुझे ढकने की कोशिश की मगर उन्होंने वह भी छीन लिया।"




लड़की ने बचने की कोशिश की और बगल के एक घर में चली गई। मगर वे लोग वहां भी पहुंच गए।

"मैं एक खाट के बगल में छिपी हुई थी मगर उन्होंने मुझे वहां से खींच लिया। एक पड़ोसी ने बीच में आने की कोशिश की मगर उन्होंने उसे बंदूकों से धमका दिया।"




एक घंटे तक जारी रहा सिलसिला

स्थानीय लोगों और पुलिस का कहना है कि यह घटनाक्रम एक घंटे तक जारी रहा, इसके बाद उन लोगों ने लड़की को जाने दिया। लड़की ने कहा, "मेरे अंकल का घर पास ही थी, इसलिए मैं वहां दौड़ गई और कपड़े लिए।"




लड़की ने अपनी मां और बहनों की मौजूदगी में पूरी घटना की जानकारी मीडिया को दी। उसकी मां, जो विधवा हैं, ने कहा कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वह अपनी बेटी की तलाश में निकल पड़ी थीं।




"गली में मैंने कुछ कुछ हथियारबंद लोग देखे। मैंने उनसे पूछा कि मेरी बेटी के साथ क्या किया। जवाब देने के बजाय उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हारा बेटा कहां है। वे मेरा मजाक उड़ा रहे थे।" उन्होंने बताया कि गली में कुछ आगे जाने पर मुझे अपनी बेटी की कमीज का टुकड़ा मिला था।



सांचोर जालोर हिस्ट्रीशीटर की डेड बॉडी लेने पहुंची दो बीवियां, आंध्रा पुलिस ने किया था एनकाउंटर

सांचोर जालोर हिस्ट्रीशीटर की डेड बॉडी लेने पहुंची दो बीवियां, आंध्रा पुलिस ने किया था एनकाउंटर

Ancounter of histrisheetor in jalore rajasthan by andhra pradesh police
गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजस्थान में अब एक और हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर सुर्खियों में है। इस हिस्ट्रीशीटर का एनकाउंटर आंध्र प्रदेश पुलिस की टीम ने राजस्थान के सांचौर में किया था। दो दिन चले धरना प्रदर्शन के बाद आज भीनमाल के झुंझानी बस स्टैंड के पास श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। दो महिलाएं अस्पताल पहुंची और दोनों ही भीमसिंह की पत्नी होने का दावा करने लगी। वे दोनों ही शव लेने की जिद पर अड़ गई। ऐसे में पुलिस और अस्पताल प्रशासन भी असमंजस में पड़ गया।




आखिरकार, हिस्ट्रीशीटर भीमसिंह के पिता छोटू सिंह और अन्य परिवारजनों के हस्तक्षेप किया और मामला शांत हुआ। इसके बाद आज उसका अंतिम संस्कार किया गया। जालौर जिले के भीनमाल निवासी भीम सिंह हार्डकोर बदमाश था। वह हिस्ट्रीशीटर था। पिछले दिनों उसने गिरोह के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश में एक व्यापारी से साढ़े 5 करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

पति को बेरहमी से मौत देने के बाद अपने ही बनाए जाल में ऐसे फंसी ये महिला

पति को बेरहमी से मौत देने के बाद अपने ही बनाए जाल में ऐसे फंसी ये महिला


बुलंदशहर. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के लिए पति की हत्या कर दी। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया। बता दें, 28 अक्टूबर को पुलिस को खेत में एक अज्ञात शव पड़ा मिला था। शख्स का चेहरा पत्थर से बुरी तरह से कूचला गया था।


पति को बेरहमी से मौत देने के बाद अपने ही बनाए जाल में ऐसे फंसी ये महिला

इस तरह पति के मर्डर का बनाया था प्लान

- मामला बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है। 28 अक्टूबर को हजरतपुर नहर पटरी के पास खेत में एक अज्ञात शव पड़ा मिला था।

- इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया, ''जांच में पता चला कि 27 अक्टूबर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले नरेंद्र सिंह और उसकी पत्नी प्रेमवती को अज्ञात कार सवार बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। आरोपियों ने लूटपाट के पास प्रेमवती को छोड़ दिया और उसके पति को अपने साथ लेकर फरार हो गए।''

- ''प्रेमवती ने इस संबंध में थाने में किडनैपिंग और लूट का केस भी दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस की शक की सूई प्रेमवती पर ही आकर रुक गई। अगर पति-पत्नी दोनों किडनैप हुए तो प्रेमवती को आरोपियों ने कैसे छोड़ दिया? आरोपियों ने बिना किसी ड‍िमांड के नरेंद्र की हत्या क्यों की?''

- ''नरेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। इसलिए शक के आधार पर प्रेमवती को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई। उसकी कॉल ड‍िटेल भी निकलवाई गई। पूरी सच्चई सामने आ गई।''

- प्रेमवती ने बताया, ''शादी के बाद मैं हरकेश के संपर्क में आई और हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। करीब 3 साल से हमारे बीच संबंध हैं। उसका घर भी आना-जाना था। हमारे संबंधों के बारे में पति (नरेंद्र) को पता चल गया था।''

- ''उसने प्रेमी का घर आना और मेरा बाहर निकलना बंद कर दिया था। इसलिए हमने मिलकर नरेंद्र को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।''

- ''प्लान के अनुसार कुछ दिन पहले मैं मायके चली गई। 28 अक्टूबर को नरेंद्र मुझे लेने मायके आया। हम मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। रास्ते में हरकेश अपने दोस्त के साथ खड़ा था। हजरतपुर नहर के पास हमने मिलकर नरेंद्र की हत्या की और चेहरा पत्थर से कूच दिया, ताकि कोई पहचान न सके।''

- ''इसके बाद मैंने खुद थाने जाकर झूठा केस दर्ज कराया, ताकि किसी को शक न हो।''

- इंस्पेक्टर ने बताया, हरिकेश और प्रेमवती को अरेस्ट कर लिया गया है। एक अन्य साथी ब्रिजेंद्र की तलाश की जा रही है।