सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

मुख्यमंत्री ने विश्व खाद्य दिवस पर 51 स्मार्ट अन्नपूर्णा वैन को हरी झण्डी दिखाई




मुख्यमंत्री ने विश्व खाद्य दिवस पर 51 स्मार्ट अन्नपूर्णा वैन को हरी झण्डी दिखाई

वाल्मिकी और मुस्लिम समाज की महिलाओं को निवाला खिलाकर

मुख्यमंत्री ने किया अन्नपूर्णा रसोई का दूसरा चरण शुरू





जयपुर/अजमेर, 16 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व खाद्य दिवस के मौके पर सोमवार को गरीबों और जरूरतमंदों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना के दूसरे चरण की अजमेर से शुरूआत की। उन्होंने अजमेर के विजयलक्ष्मी पार्क में वाल्मिकी एवं मुस्लिम समाज की महिलाओं को अपने हाथ से निवाला खिलाकर इस योजना का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 51 स्मार्ट मोबाइल वैनों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें विभिन्न शहरों के लिए रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 13 दिसम्बर तक प्रदेश के सभी 191 स्थानीय निकायों में 500 स्मार्ट मोबाइल वैनों के माध्यम से मात्र 5 रुपये में नाश्ता तथा मात्र 8 रुपये में दोपहर व रात्रि का भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना में साधारण रसोई वैन के माध्यम से नाश्ता एवं भोजन वितरित किया जा रहा था लेकिन अब स्मार्ट रसोई वैन से भोजन वितरित होगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को पौष्टिक एवं सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की देश की इस पहली और अनूठी योजना को हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्य भी लागू कर रहे हैं।

भोजन वितरण से लेकर फीडबैक तक की जानकारी आॅनलाइन

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई योजना में स्मार्ट किचन स्थापित की जा रही हैं। जहां अधिकतर काम मशीनों के सहयोग से किया जाता है ताकि भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता बेहतर बनी रहे। अब भोजन बनाने और वितरित करने की जानकारी के साथ लाभार्थी के फीडबैक तक सम्पूर्ण प्रक्रिया आॅनलाइन कर दी गई है। आॅनलाइन माॅनिटरिंग के लिये स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। मोबाइल वैन से भोजन करने वाला व्यक्ति किसी भी समय वैन पर मौजूद वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये खाने की क्वालिटी, वजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक इस कंट्रोल रूम को दे सकेगा। मोबाइल वैन को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे कि उसकी रीयल टाइम लोकेशन पता चल सके।

भामाशाहों से की सहयोग की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के लिये प्रतिवर्ष 325 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने संस्थाओं, दानदाताओं और आमजन से इस योजना के संचालन में सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि डोनेशन के लिये आॅनलाइन व्यवस्था है। भोजन पर होने वाले खर्च की पूरी जानकारी मोबाइल वैन तथा स्थानीय निकाय के कार्यालय में उपलब्ध होगी। कोई भी भामाशाह जन्मदिवस, वर्षगांठ जैसे मौके पर एक दिन, दो सप्ताह, एक महीना, 6 महीना जैसे किसी भी समयावधि के लिये श्रद्धानुसार सहयोग दे सकता है।

सभी विधायकों और मंत्रियों ने सहयोग की घोषणा की

श्रीमती राजे की अपील पर संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौत्तम ने घोषणा की कि वे एक वर्ष तक अन्नपूर्णा रसोई योजना में पैसा देकर अपने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में लोगों को भोजन करवाएंगे। फिर क्या था, शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत और विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं श्री शंकरसिंह रावत ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में एक वर्ष तक अन्नपूर्णा रसोई वैनों के जरिये भोजन वितरण के लिये सहयोग राशि देने की घोषणा की। अजमेर के मेयर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने स्थानीय अस्पताल में मोबाइल भोजन वैन के लिये एक वर्ष और अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने 6 माह के लिये सहयोग राशि देने की घोषणा की। वैश्य समाज, अन्य संस्थाओं और भामाशाहों ने भी सहयोग की पेशकश की, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें स्थानीय निकाय विभाग से अपनी पेशकश दर्ज कराने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अजमेर शहर में 15 हजार अतिरिक्त एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे दीपावली के समय पूरा शहर रोशनी से जगमग हो सकेगा। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकारसिंह लखावत, स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मंजीत सिंह, निदेशक स्वायत्त शासन श्री पवन अरोड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।




----------

सीएम से निवाला खाकर भावुक हुईं

वाल्मिकी और मुस्लिम महिलाएं

श्रीमती राजे ने स्मार्ट रसोई वैनों को रवाना करने से पहले आनासागर में हरिजन बस्ती की श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती सुनीता, आनासागर घाटी की श्रीमती गीता, मुड़ा माॅर्केट की श्रीमती राधा, डीआरएम के पीछे रहने वाली श्रीमती तब्बसुम तथा गुलाबबाड़ी एकता नगर की श्रीमती रेशमा के साथ अन्नपूर्णा रसोई की टेबल पर भोजन किया तो इन महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुख्यमंत्री ने इन महिलाओं के मुंह में अपने हाथ से निवाला दिया तो ये महिलाएं भावुक हो गईं।




सीएम ने गौत्तम के प्रयास को सराहा

मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव श्री शत्रुघ्न गौत्तम के प्रयास को मंच से सराहा। उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव गौत्तम ने केकड़ी में दो वाहन लोगों के बचे हुए भोजन को घर-घर जाकर इकठ्ठा करने के लिए लगा रखे हैं। ये भोजन इन वाहनों के माध्यम से गौशालाओं में पहंुचता है जहां गायें इन्हें खाती हैं। यह एक अनूठी पहल है। मुख्यमंत्री ने गौत्तम द्वारा केकड़ी में दो चलती-फिरती प्याऊ के माध्यम से लोगों को ठण्डा पानी पिलाने के लिए की गई व्यवस्था को भी अनुकरणीय बताया।

बिजयनगर में जनसंवाद किसानों को मिलेगी अच्छी क्वालिटी की बिजली - मुख्यमंत्री







बिजयनगर में जनसंवाद

किसानों को मिलेगी अच्छी क्वालिटी की बिजली - मुख्यमंत्री


जयपुर, 16 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में किसान भाइयों को हर हाल में बिना ट्रिपिंग के अच्छी क्वालिटी की निर्धारित बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र की बिजली संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करेगी और कोयले की समस्या के कारण जो दिक्कत पैदा हुई है शीघ्र ही उसका समाधान निकाला जाएगा।

श्रीमती राजे सोमवार को अजमेर जिले के बिजयनगर में मसूदा क्षेत्र के सर्वसमाज लोगों के साथ जनसंवाद कर रही थीं।

अजमेर में 253 करोड से बनेगा अत्याधुनिक डेयरी प्लांट

श्रीमती राजे ने कहा कि न केवल किसानों बल्कि पशुपालकों को भी सरकार ने पूरा संबल दिया है। उन्होंने कहा कि अजमेर में 253 करोड़ रूपए की लागत से अजमेर डेयरी का अत्याधुनिक प्लांट बनेगा। इसका फायदा क्षेत्र के लाखों पशुपालकों को होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं 22 अक्टूबर को इसका शिलान्यास करेंगी। करीब 10 लाख लीटर दुग्ध के संग्रहण के साथ ही 30 मैट्रिक टन दुग्ध पाउडर सहित पनीर, श्रीखण्ड और मक्खन का भी उत्पादन होगा।

बिजयनगर में बनेगी ई-मंडी, मिलेगी बिचैलियों से मुक्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखा है। किसान भाइयों को उनकी उपज का पूरा दाम मिले इसके लिए मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रति हैक्टेयर सीमा को बढ़ा दिया गया है। मूंग की खरीद की जो सीमा प्रति हैक्टेयर 3.81 क्विंटल निर्धारित थी उसे बढ़ाकर 7.52 क्विंटल प्रति हैक्टेयर तथा उड़द की खरीद को 3.06 क्विंटल प्रति हैक्टेयर से 7.22 क्विंटल प्रति हैक्टेयर कर दिया गया है। श्रीमती राजे ने बिजयनगर में किसानों के लिए ई-मंडी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को बिचैलियों से मुक्ति मिलेगी तथा वे अपनी उपज को देश की किसी भी मंडी में बेच सकेंगे।

बिजयनगर-केकडी सड़क के लिए 50 करोड़

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री को सर्वसमाज के लोगों ने बिजयनगर से केकड़ी के बीच क्षतिग्रस्त सड़क के कारण हो रही समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान से बात कर इस सड़क के लिए 50 करोड़ रूपए देने की घोषणा की। श्रीमती राजे ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस काम को शीघ्र पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने बिजयनगर में नेशनल हाईवे से रीको औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने के लिए 1.6 किमी लम्बी सम्पर्क सड़क के लिए 1.25 करोड़ रुपये की घोषणा भी की।

बिजयनगर में बनेगा नया बस स्टैंड

मुख्यमंत्री ने बिजयनगर में नए बस स्टैंड के लिए एक करोड़ रूपए मंजूर करने के साथ ही जल्द ही इसका निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे बिजयनगर के लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी होगी। बस स्टैंड के लिए दस बीघा भूमि का आवंटन भी कर दिया गया है।

सिस्टम को सुधार कर दूर करेंगे पानी की समस्या

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री से बिजयनगर, मसूदा और भिनाय क्षेत्र के लोगों ने पानी की समस्या को दूर करने का आग्रह किया। श्रीमती राजे के निर्देश पर जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री रजत कुमार मिश्र ने बताया कि पाइप लाइन और पम्पिंग सिस्टम में बदलाव कर इस समस्या को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से सिस्टम में सुधार का यह काम शुरू हो जाएगा। इसके तहत अधिक बिजली की खपत वाले मोटर पम्प बदले जाएंगे और पाइप लाइन में भी सुधार होगा। इससे 15 एमएलडी पानी की बचत होगी। जो पानी पुराने सिस्टम के कारण आपूर्ति नहीं हो पाता था, वह भी लोगों को मिलेगा। इससे बिजली की बचत भी होेगी।

इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सर्व समाज को एक ही जाजम पर लाकर उनकी समस्याएं दूर करना मुख्यमंत्री की अभिनव पहल है। पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसी अनूठी पहल की है। निश्चित रूप से इसका फायदा लोगों को मिला है। बड़ी संख्या में राजपूत, वैश्य, जाट, ब्राह्मण, गुर्जर, भील, दलित समाज सहित सर्वसमाज के लोगों ने श्रीमती राजे का तलवार, चुंदड़ी भेंटकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण दवे, भाजपा नेता श्री भंवर सिंह पलाड़ा सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

- - -

बिजयनगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया

बिजयनगर पालिका उपाध्यक्ष भाजपा में शामिल
मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर स्वागत किया

बिजयनगर/जयपुर, 16 अक्टूबर। जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे बिजयनगर नगर पालिका के कांग्रेसी उपाध्यक्ष श्री सहदेव सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनसे प्रभावित होकर यहां आए हैं। इस अवसर पर कुशवाह ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा में शामिल होने पर मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

नागौर ट्रक ड्राइवर में ट्रक में लगाई फाँसी*



नागौर ट्रक ड्राइवर में ट्रक में लगाई फाँसी*
परबतसर- मंगलाना रोड़ ट्रक यूनियन के पास खड़े ट्रक मे ड़्राइवर ने फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली। हालाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है की आत्महत्या की या हत्या की गई है। मृतक दिनेश कुमार, उम्र 30 वर्ष निवासी इंदोखा थाना चितावा के रूप में म्रतक की पहचान हुई है। वही हल्का थाना परबतसर के चलते परबतसर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को चिकित्सा मे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया।

बाड़मेर पेयजल संकट। मैराथन मीटिंगों से नही निकलेगा हल,शहर के मोहलो में महिलाओं की सुनो।कलेक्टर साहब।।*



बाड़मेर पेयजल संकट। मैराथन मीटिंगों से नही निकलेगा हल,शहर के मोहलो में महिलाओं की सुनो।कलेक्टर साहब।।*
बाड़मेर शहर में पेयजल के लिए त्राहि त्राहि,अधिकारी बेपरवाह*



*बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर प्रति सॉताः सोमवार को बिजली पानी की प्रगति की मैराथन बैठके करते है।बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारी झूठ के पुलिंदे कलेक्टर के समक्ष रख कशीदे पढ़ते है। बड़ी बेशर्मी से जलदाय वविभाग के आला अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों को चैलेंज करते है कि शहर के एक भी स्थान पर पानी की समस्या होतो हम नोकरी छोड़ देंगे। इस चेलेंज पर प्रश्स्सानिक अधिकारी संतोष कर बैठते है कि सब कुछ ठीक चल रहा है।तो श्रीमान जी बाड़मेर की आम जनता की तकलीफ सुनने उनके बीच भी आइए। मोहलो में जाकर महिलाओं से पूछिये कितना पानी सप्लाई होता हैं।कितने घन्टे पानी आता है।शहर के दर्जनों मोहले है जहां एक एक महीने से पेयजल सप्लाई नही हुआ कई मोहलो में पखवाड़े तो कहीं सप्ताह में एक बार नाम मात्र सॉकय कर कागज़ी खाना पूर्ति करते है। हैरत वाली बात यह है कि जन प्रतिनिधि खास कर सत्ताधारी पार्टी के लोग चुप्पी साधे बैठे है। जनता के दुख दर्द और जरूरतों से शायद उन्हें कोई वास्ता नही।गृहणियों को पूछिये जिनका मासिक बजट पेयजल टैंकर डलवाने के बाद गड़बड़ा गया। एक टैंकर 400 से 500 रुपये वसूल करता हैं।साधारण परिवार में सप्ताह में दो टैंकर खरे आते हैं। जनता अपना रोना किसके आगे रोए।।प्रशासन के पास वक्त नही नेताओ को अभी पब्लिक की जरूरत नही। खैर नेताओ को तो जनता वक़्त पे जवाब दे देगी।जिला प्रशासन को चाहिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बना कर वार्ड वाइज जलदाय विभाग का हिसाब किताब ले। राजनीतिक आकाओं की सरपरस्ती से निक्कमे और नक्कारे अधिकारी वर्षो से जमे बैठे है उन्हें अपनी सुविधा षुल्क के अलावा कोई सूझता नही। जनता के सामने विकल्प बहुत है मगर जनता धैर्यवान है।यही जनता भीलवाड़ा,भरतपुर करौली की होती तो नोकरी करना भी आता।।जलदाय विभह के अधिकारी मीटिंगों में दलील देते है निजी टैंकर जलदाय विभाग के हौज से भरे नही जाते।।सफेद झूठ बोलेते है अभी भी किसी अधिकारी को मौके पे भेज दीजिए टैंकर भरा जा रहा ह्योग।।टेंकरो वालो की बंधी इन लोगो की जेब मे जाती है तो शहर में पानी की कृत्रिम कमी पैदा की जाकर टेंकरो की मांग बढ़ा देते है। कलेक्टर साहब मीटिंगों से बाहर भी दुनिया है।जनता के बीच जाके उनके समस्याओं को सुनिए आंखों में आंसू न आ जाये तो कहिएगा।।*

बाड़मेर*बंधी मांगने गया सिपाही निपटा भृष्टाचार ब्यूरो से।*

बाड़मेर*बंधी मांगने गया सिपाही निपटा भृष्टाचार ब्यूरो से।*


.

जिले के रागेश्वरी थाने के एक कांस्टेबल को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल ने परिवादी को किसी मामले में फंसाने की धमकी दी, फिर हर माह बंधी तय करने का कहकर दो हजार रुपए मांगे। परिवादी ने बेवजह परेशान करने पर एसीबी से शिकायत कर दी। एसीबी टीम ने कार्रवाई करते आरोपित कांस्टेबल को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।



एसीबी उप अधीक्षक जितेन्द्रसिंह ने बताया परिवादी वालाराम पुत्र उमाराम निवासी गोलिया गर्वा पर अवैध काम में लिप्त होने का आरोप लगातेे कांस्टेबल ने उसे किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। फिर उसका नाम किसी मुकदमे में नहीं आने देने की ऐवज में आरोपित कांस्टेबल महेन्द्रकुमार पुत्र गोपाललाल निवासी बादर सिंदरी जिला अजमेर ने मासिक बंधी दो हजार तय करने की बात कही।



परिवादी ने कांस्टेबल की धमकी से आहत होकर एसबी को शिकायत की। शिकायत की पुष्टि के बाद सोमवार को गुड़ामालाणी मुख्य बाजार में कार्रवाई को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता ने जैसे ही आरोपित को दो हजार की राशि दी,उसने अपनी पेंट के दाहिनी जेब में डाल दी। संकेत मिलने पर तत्काल टीम ने कार्रवाई करते जेब से रिश्वत राशि बरामद कर कांस्टेबल को गिरफ्तार किया।



कांस्टेबल ने मांगी बंधी 
कांस्टेबल महेन्द्रकुमार ने प्रार्थी को किसी अवैध काम में फंसाने की धमकी देते हुए दो हजार बंधी तय करने की बात कही। लेकिन प्रार्थी कांस्टेबल की धमकी से परेशान हो गया। उसने कई बार आरोपित कांस्टेबल को समझाईस भी की। लेकिन आरोपित अपनी बात पर अड़ा रहा। इस पर प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत कर दी। लेकिन आरोपित अपनी बात पर अड़ा रहा। इस पर प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत कर दी।


यह थे टीम के साथ
डिप्टी जितेन्द्रसिंह, हैंड कानिस्टेबल चेतनराम, कानिस्टेबल सोहनराम, मिश्रीमल, ठाकराराम, प्रेमाराम, चालक रमझाराम, सुराबखां, जगदीशदान, बांकाराम टीम में शामिल रहे।

रविवार, 15 अक्टूबर 2017

बाड़मेर -मेघवाल समाज के सैकड़ांे कार्मिक शामिल हुए स्नेह मिलन समारोह मंे।



बाड़मेर -मेघवाल समाज के सैकड़ांे कार्मिक शामिल हुए स्नेह मिलन समारोह मंे।
षिक्षा से जुड़कर सामाजिक कुरीतियांे को त्यागने का संकल्प
बाड़मेर,15 अक्टूबर। शिक्षा से जुड़कर सामाजिक कुरीतियांे को त्यागने का संकल्प लें। सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने के साथ विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा मंे काम करने की जरूरत है। मेघवाल समाज के कर्मचारियांे के स्नेह मिलन समारोह के दौरान जैसलमेर जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने संबोधित करते हुए यह बात कही।




इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने कहा कि समाज के गणमान्य एवं जागरूक नागरिक तथा कर्मचारी सामाजिक कुरीतियांे पर अंकुश के लिए संकल्प लें कि वे कि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए जाने के अवसर पर भोजन नहीं करेंगे। इस तरह से मृत्यु भोज अथवा बारह दिन तक होने वाले अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगा सकते है। हालांकि इस दौरान चाय का सेवन किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि समाज को शिक्षा से जोड़ने के साथ विशेषकर युवा वर्ग को मौजूदा परिपेक्ष्य की जरूरत के मुताबिक तैयार करना होगा। उन्हांेने समाज सेवा के साथ पुस्तकालय एवं केरियर गाइडेंस के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत जताई। इस दौरान सैकड़ांे लोगांे की मौजूदगी मंे मेघवाल समाज कर्मचारी कल्याण समिति का गठन किया गया। इसमंे टीकूराम पूनड़ को अध्यक्ष,रमेश खती को कोषाध्यक्ष एवं महासचिव डूंगरराम पंवार को बनाया गया। समारोह के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने ईमानदारी के साथ सामाजिक सेवा एवं समाज के विकास मंे कार्य करने की जरूरत जताई। आंबाराम बोसिया ने इस तरह के आयोजन को अभिनव प्रयास बताते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की यथासंभव मदद करने का प्रयास किया जाए। रामचन्द्र गढ़वीर ने संगठन एवं चैरिटी के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। जूंजाराम ने शिक्षा को शेरनी का दूध बताते हुए कहा कि इसके जरिए कई समस्याआंे का समाधान किया जा सकता है। समारोह के दौरान प्रो.एम.आर गढ़वीर, जयनारायण, रमेश कुमार खती, हजारीराम बालवा, दूदाराम बारूपाल समेत कई वक्ताआंे ने अपने उदबोधन मंे समाज को नई दिशा देने के लिए समय की जरूरत के मुताबिक कदम उठाने एवं शिक्षा से जुड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ ने फिफ्टी विलेजर्स का उदाहरण देते हुए उससे प्रेरणा लेने की बात कही। स्नेह मिलन समारोह मंे बाड़मेर जिले के विभिन्न इलाकांे से आए मेघवाल समाज के सैकड़ांे कर्मचारियांे ने भाग लिया।




बाड़मेर आदर्ष स्टेडियम मंे कल देंगे वायुसेना मंे भर्ती से संबंधित जानकारी



बाड़मेर आदर्ष स्टेडियम मंे कल देंगे वायुसेना मंे भर्ती से संबंधित जानकारी
बाड़मेर,15 अक्टूबर। भारतीय वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधुपर की ओर से बाडमेर जिले के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं और विद्यालयों के विद्यार्थियांे को आदर्श स्टेडियम में 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे भारतीय वायुसेना में वायुसैनिक के रूप में भर्ती सेे संबंधित जानकारी दी जाएगी। वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने बताया कि इस दौरान सभी छात्रों को भर्ती की नई प्रक्रिया तथा भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही भारतीय वायु सेना में जाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाडमेर जिले के सभी स्कूल, संस्थान के छात्र जो कक्षा 10, 11, 12 वीं में अध्ययन कर रहे है वह 17 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे आदर्श स्टेडियम मंे पहुंचकर वायुसेना भर्ती के बारे मंे विस्तार से जानकारी ले सकते है।

जनसंवाद कार्यक्रम अजमेर को सिरेमिक हब बनाएंगे - मुख्यमंत्री



जनसंवाद कार्यक्रम

अजमेर को सिरेमिक हब बनाएंगे - मुख्यमंत्री

 क्षत्राणियों ने भी कहा - हम आपके साथ
जनसंवाद कार्यक्रम में राजपूत समाज की क्षत्राणियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज आपके साथ था, है और रहेगा। बड़ी संख्या में क्षत्राणियों ने चुंदड़ी ओढ़ाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। उनके स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि राजपूत समाज सहित सर्वसमाज के लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं और मैं उनकी मुखिया। इस नाते मैं आप पर और आप मुझ पर अधिकार रखते हैं। श्रीमती राजे ने कहा कि राजपूत समाज ऐसा वीर शिरोमणी समाज है जिसने अपना शीश कटा दिया लेकिन झुके नहीं 


जयपुर/अजमेर, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार अजमेर को सिरेमिक उद्योग के एक प्रमुख हब के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जमीन चिन्हित हो गई है और इसके लिए गैस की पाइप लाइन लाने पर भी काम चल रहा है। गैस की पाइप लाइन आ जाती है तो जो सिरेमिक उद्योग गुजरात को सरसब्ज कर रहा है उस उद्योग के लिए राजस्थान का अजमेर भी देश-विदेश में जाना जाएगा।

श्रीमती राजे रविवार को अजमेर दक्षिण क्षेत्र में सर्व समाज के लोगों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रघुनाथपुरा के पास विकसित होने वाले रीको औद्योगिक क्षेत्र तथा किशनगढ़ में बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अब अजमेर शिक्षा और पर्यटन नगरी के साथ-साथ औद्योगिक नगरी के रूप में भी मशहूर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में आमजन भी आगे आए। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ आमजन के सहयोग से अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होगा।

मुख्यमंत्री की घोषणा और एक सप्ताह में ही

शुरू हो गया काम

मुख्यमंत्री ने अजमेर शहर की सभी काॅलोनियों और मौहल्लों को 24 घण्टे में पेयजल आपूर्ति करने के लिए करीब एक सप्ताह पूर्व 79 करोड़ रुपये की योजना की घोषणा की थी। पिछले दिनों 7 अक्टूबर को अजमेर उत्तर क्षेत्र में ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम के दौरान जब लोगों ने श्रीमती राजे का ध्यान पानी की समस्या की ओर आकृष्ट किया था उसी समय मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की थी। आज अजमेर दक्षिण क्षेत्र में जनसंवाद के दौरान जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अजमेर शहर की इस बरसों पुरानी समस्या को दूर करने के लिए एनआईटी लगा दी गई है। जिला कलक्टर ने जैसे ही श्रीमती राजे को इस बात की जानकारी दी तो सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम के जरिए ही उन्हें सीधे मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताने का मौका मिला और एक सप्ताह में ही बरसों पुरानी उनकी मांग को पूरा करने पर अमल शुरू भी हो गया।

पूरी हुई उद्यमियों की मांग, 31 मार्च तक नहीं देनी होगी पैनल्टी

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान श्रीमती राजे को प्रमुख रूप से वैश्य और सिंधी समाज से जुड़े उद्यमियों ने उद्योगों के लिए रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाने की अनिवार्यता की अन्तिम तिथि बढ़ाने की मांग की। इन उद्यमियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे सब छोटे उद्यमी हैं और अन्तिम तारीख नहीं बढ़ाने की स्थिति में उन्हें पैनल्टी भरनी होगी। इससे उनका व्यवसाय प्रभावित होगा। मुख्यमंत्री ने उनकी इस मांग पर संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए 31 मार्च, 2018 तक इसकी समय सीमा बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी उद्यमियों ने मुख्यमंत्री का उनकी समस्या का दूर करने के लिए आभार व्यक्त किया।

नशेड़ियों पर करें सख्त कार्रवाई

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री को कुछ लोगों ने अजमेर शहर में नशेड़ियों और मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की समस्या बताई इस पर मुख्यमंत्री ने जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह को निर्देश दिए कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। श्रीमती राजे ने कहा कि अजमेर एक धार्मिक नगरी है और यहां किसी भी प्रकार के नशा करने की प्रवृत्ति एवं इससे होने वाले अपराधांे को सख्ती से रोका जाएगा।

सभी समाज के लोगों को एक ही जाजम पर लाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार

सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार उन्हें किसी मुख्यमंत्री को अपनी समस्याएं बताने और उनके निराकरण का मौका मिला है। उन्होंने सर्वसमाज को एक ही जाजम पर लाने के लिए श्रीमती राजे का आभार व्यक्त किया। ब्राह्मण, वैश्य, सिंधी, कोली और पंजाबी सहित सभी समाजों के लोगों ने तलवार, फूल-मालाएं, चित्र आदि भेंटकर श्रीमती राजे का सम्मान किया और उनके प्रति अपनी भावनाएं प्रकट की। वैश्य समाज के लोगों ने जीएसटी में राहत देने और उनके हितों की प्रभावी पैरवी करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, स्थानीय विधायक और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, राजसिको के चैयरमेन श्री मेघराज लोहिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, नगर निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे। इससे पहले श्रीमती राजे ने बजरंगगढ़ स्थित अम्बे माता मंदिर के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

- - -

चूरू में 45 साल की महिला से पिस्तौल की नोक पर गैंगरेप की कोशिश

चूरू में 45 साल की महिला से पिस्तौल की नोक पर गैंगरेप की कोशिश


चूरू के गांव बूंटिया में रविवार को एक 45 वर्षीय विवाहित महिला से सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास और मारपीट का मामला सामने आया है.


चूरू में 45 साल की महिला से पिस्तौल की नोक पर गैंगरेप की कोशिश

पीड़िता की रिपोर्ट पर जिलामुख्यालय के महिला थाने में गांव के ही अमित, संजय और तीन अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323 और 376/511 में मामला दर्ज हुआ है. महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय डीबी अस्पताल में मेडिकल करवाया.




पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला के साथ वारदात को आज उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह गांव बूटियां के एक खेत में थी और पास ही खेत में बने कुण्ड से पानी भरकर आ रही थी तभी गांव बूंटिया के अमित और संजय अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंच गए.




अमित ने पिस्तौल की नोंक पर उसके कपड़े उतरवाए और फिर संजय ने उसे जमीन पर पटक लिया. जब महिला ने शोर मचाते हुए विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ लाठियों से मारपीट शुरू कर दी.

बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ जैसलमेर में स्वागत

बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ जैसलमेर में स्वागत
बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ जैसलमेर में स्वागत

नागौर के डीडवाना में 08 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2017 तक हुई खेल प्रतियोगिता में राजस्थान सब-जूनियर बालक वर्ग में सर्वाधिक पांच खिलाड़ी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के जरिए संचालित जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के थे.

फाइनल मैच में राजस्थान टीम ने मध्यप्रदेश को 87-59 एकतरफा मैच में पराजित किया. इससे पूर्व लीग मैच, सुपर लीग, क्वार्टर फाइलन व सेमी फाइनल में किसी भी टीम से पराजित नहीं हुई. जैसलमेर अकादमी के खिलाड़ी विकास चौधरी, महावीर प्रसाद यादव, सुरेन्द्र चौधरी, परमजीत सिंह शेखावत व प्रियांषु एवं राजस्थान टीम के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के थे.जैसलमेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर जैसलमेर के खेल संघों ने खिलाड़ियों का एवं प्रशिक्षक का गर्मजोशी से स्वागत किया.

स्वागत समारोह में जैसलमेर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आशाराम सिंधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी.एस. राजावत, जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष हिम्मता राम चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता कंवराज सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर, हैण्डबॉल संघ के सचिव अषोक तंवर, टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष राजेश भाटिया, साईकिलिंग संघ के सचिव विकास व्यास, जैसलमेर के वयोवृद्ध खिलाड़ी परमानन्द गोयल, भारतीय कैमल पोलो संघ के पी.पी. मिश्रा, महेन्द्र सिंह तवंर सदस्य जिला क्रीड़ा परिषद, फुटबॉल संघ के राजेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र कुमार भाटी, जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव दिलीप सिंह भाटी, विक्रम सिंह, क्रिकेट संघ के खिलाड़ी धर्मेन्द्र सिंह तंवर, खेल प्रशिक्षक केन्द्र के अल्पकालिक प्रशिक्षक मनीष तंवर एवं जिले के खिलाड़ी उपस्थित थे.

बाड़मेर होटल ब्लू स्टार सीज की नगर परिषद ने

बाड़मेर होटल ब्लू स्टार सीज की नगर परिषद ने 


बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नियम विरुद्ध निर्माणाधीन एक होटल को  परिषद ने आज सीज कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया ,आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने बताया की शहर के वार्ड तेईस में एक व्यक्ति द्वारा रहवासी मकान के लिए इज्जाजत लेकर होटल निर्माण अवैध तरीके से निर्माण कर रहा था ,नगर परिषद को इस सम्बन्ध मवे शिकायत मिलने पर नगर परिषद टीम ने मौके पे पहुंच दस्तावेज पेश करने को कहा ,दस्तावेज माकन इज्जाजत क्ले थे मगर मोके पे बहुमंजिला होटल का निर्माण हो रहा था ,परिषद में होटल को सीज कर दिया 

यूपी: बागपत में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दी, बदमाश कर रहे थे परेशान

यूपी: बागपत में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दी, बदमाश कर रहे थे परेशान

UP: Minor Gangrape Victim allegedly commits sucide in Baghpat
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर जान दे दी. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इंसाफ की गुहार लगाई थी, बावजूद इसके बदमाशों के हौसले पस्त नहीं हुए और वह लगातार पीड़िता को परेशान करने लगे. जिसके बाद पीड़िता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.




बदमाशों ने कुछ महीने पहले ही 9वीं क्लास में पढ़ने वाली इस छात्रा से गैंगरेप किया था. जिसके बाद केस भी दर्ज किया गया था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबाव बनाकर समझौता करा लिया गया था. लेकिन पुलिस इस आत्महत्या की वजह कुछ और ही बता रही है.




परिवार वालों का कहना है कि शुक्रवार को छात्रा बाजार गई थी. छात्रा को उन्ही दबंगो ने घेर लिया, जिन्होंने कुछ महीने पहले गैंगरेप किया और दबाव बनाकर समझौता करा लिया था. पांच दबंगो ने छात्रा को फिर उठाने का प्रयास किया और फिर गैंगरेप की धमकी दी. जिसके बाद वह जैसे-तैसे घर पहुंची और अपनी मां को पूरी बात बताई और कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी.




हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ और ही कहानी गढ़ रही है. पुलिस का कहना है कि छात्रा से छेड़छाड़ और गैंगरेप की कोई बात सामने नहीं आई है. अगर पुलिस गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज देती तो शायद इस छात्रा की जान बच जाती.

जैन मुनि आचार्य शांतिसागर महाराज गिरफ्तार, आशीर्वाद देने के बहाने छात्रा से रेप का आरोप

जैन मुनि आचार्य शांतिसागर महाराज गिरफ्तार, आशीर्वाद देने के बहाने छात्रा से रेप का आरोप

जैन मुनि आचार्य शांतिसागर महाराज गिरफ्तार, आशीर्वाद देने के बहाने छात्रा से रेप का आरोप

कथित दिगम्बर जैन मुनि आचार्य शांतिसागर महाराज को रेप के आरोप में गुजरात के सूरत में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि भगवान महावीर के नानपुरा स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में आशीर्वाद लेने गई 19 साल की छात्रा के साथ शांतिसागर महाराज ने रेप किया है. छात्रा की शिकायत पर 45 वर्षीय शांतिसागर महाराज के खिलाफ अठवा थाने में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है. शुक्रवार देर रात मेडिकल चेकअप में छात्रा के साथ रेप की पुष्टि हुई है. आरोप है कि कथित मुनि को बचाने के लिए जैन समाज के लोग भारी संख्या में कमिश्नर दफ्तर पहुंच गए और कहने लगे कि छात्रा बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रही है. हालांकि प्रशासन के लोगों ने जैन समाज के लोगों को समझा बुझाकर वहां से लौटा दियापुलिस शनिवार शाम को दिगम्बर मंदिर में छापेमारी कर आरोपी शांतिसागर को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि वह मूलरूप से मध्य प्रदेश की है और वडोदरा के कॉलेज में पढ़ाई करती है. वह कथित जैन मुनि के पास एक अक्टूबर को आशीर्वाद लेने आई थी. आशीर्वाद लेने के लिए उनके उपाश्रय गई थी। आरोप है कि शांतिसागर महाराज ने छात्रा से कहा कि मंत्र जाप करने के लिए उसे रात में मंदिर में ही रुकना होगा. रात में कथित जैन मुनि कमरे में आए और उसके साथ रेप किया. आरोप है कि आचार्य शांतिसागर महाराज ने रेप के बाद छात्रा को धमकी देते हुए कहा था कि वह बाहर जाकर इस बारे में किसी को नहीं बताए, वरना उसके साथ कुछ भी हो सकता है. छात्रा के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते ही जैन मंदिर में और इस समाज से जुड़े लोग एकत्र हुए और आरोपी जैन मुनि को बचाने की काशिश में जुट गए. जैन समाज के लोग एकत्र होकर कमिश्नर से मिलने पहुंचे और कहा कि जैन समाज को बदनाम करने के लिए लड़की झूठा आरोप लगा रही है. इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाए. मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने पर शनिवार शाम आरोपी आचार्य शांतिसागर महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली: महरौली में दिल दहला देने वाली वारदात, दोस्त के घर में फ्रिज में मिले डेडबॉडी के टुकड़े

दिल्ली: महरौली में दिल दहला देने वाली वारदात, दोस्त के घर में फ्रिज में मिले डेडबॉडी के टुकड़े

friends’s body found in fridge, cut into pieces in Mehrauli
नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके में कत्ल की एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है. जिसे सुनकर आपके रोंगेटे खड़े हो जाएंगे. एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक का शव उसी के दोस्त के कमरे के फ्रिज से टुकड़ों में पॉलीथीन में पैक बरामद हुआ है. घटना महरौली इलाके के सैदुल्लाजाब गांव के मकान नंबर 492 की है.

मृतक का नाम विपिन जोशी है. विपिन 10 अक्टूबर से लापता था, 12 अक्टूबर को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. उत्तराखंड का रहने वाला विपिन जोशी फियो नाम के रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था. विपिन के परिवार को शक है कि बादल मंडल ने ही उसकी हत्या की है.

पुलिस को जैसे ही शव के बारे में पता चला वो मौके पर पहुंची, जहां बाहर से ताला लगा हुआ था. ताला तोड़कर जब पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो उसे फ्रिज में तीन टुकड़ों में रखा विपिन का शव बरामद हुआ था. घर से इतनी बदबू आ रही थी कि वहां खड़ा होना भी मुश्किल था.

कमरे से धारधार हथियार भी मिला जिससे शव को काटे जाने का शक है, शराब की कुछ बोलतें भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच में विपिन के दोस्त बादल मंडल पर हत्या का शक जताया है. हत्या के बाद से ही बादल मंडल फरार है