बास्केटबॉल में स्वर्ण पदक लेकर लौटे खिलाड़ियों का हुआ जैसलमेर में स्वागत
नागौर के डीडवाना में 08 अक्टूबर से 14 अक्टूबर, 2017 तक हुई खेल प्रतियोगिता में राजस्थान सब-जूनियर बालक वर्ग में सर्वाधिक पांच खिलाड़ी राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के जरिए संचालित जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के थे.
फाइनल मैच में राजस्थान टीम ने मध्यप्रदेश को 87-59 एकतरफा मैच में पराजित किया. इससे पूर्व लीग मैच, सुपर लीग, क्वार्टर फाइलन व सेमी फाइनल में किसी भी टीम से पराजित नहीं हुई. जैसलमेर अकादमी के खिलाड़ी विकास चौधरी, महावीर प्रसाद यादव, सुरेन्द्र चौधरी, परमजीत सिंह शेखावत व प्रियांषु एवं राजस्थान टीम के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के थे.जैसलमेर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर जैसलमेर के खेल संघों ने खिलाड़ियों का एवं प्रशिक्षक का गर्मजोशी से स्वागत किया.
स्वागत समारोह में जैसलमेर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आशाराम सिंधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी.एस. राजावत, जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष हिम्मता राम चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता कंवराज सिंह चौहान, जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर, हैण्डबॉल संघ के सचिव अषोक तंवर, टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष राजेश भाटिया, साईकिलिंग संघ के सचिव विकास व्यास, जैसलमेर के वयोवृद्ध खिलाड़ी परमानन्द गोयल, भारतीय कैमल पोलो संघ के पी.पी. मिश्रा, महेन्द्र सिंह तवंर सदस्य जिला क्रीड़ा परिषद, फुटबॉल संघ के राजेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र कुमार भाटी, जिला बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव दिलीप सिंह भाटी, विक्रम सिंह, क्रिकेट संघ के खिलाड़ी धर्मेन्द्र सिंह तंवर, खेल प्रशिक्षक केन्द्र के अल्पकालिक प्रशिक्षक मनीष तंवर एवं जिले के खिलाड़ी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें