रविवार, 15 अक्तूबर 2017

बाड़मेर -मेघवाल समाज के सैकड़ांे कार्मिक शामिल हुए स्नेह मिलन समारोह मंे।



बाड़मेर -मेघवाल समाज के सैकड़ांे कार्मिक शामिल हुए स्नेह मिलन समारोह मंे।
षिक्षा से जुड़कर सामाजिक कुरीतियांे को त्यागने का संकल्प
बाड़मेर,15 अक्टूबर। शिक्षा से जुड़कर सामाजिक कुरीतियांे को त्यागने का संकल्प लें। सबके सहयोग से समाज को नई दिशा देने के साथ विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा मंे काम करने की जरूरत है। मेघवाल समाज के कर्मचारियांे के स्नेह मिलन समारोह के दौरान जैसलमेर जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने संबोधित करते हुए यह बात कही।




इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने कहा कि समाज के गणमान्य एवं जागरूक नागरिक तथा कर्मचारी सामाजिक कुरीतियांे पर अंकुश के लिए संकल्प लें कि वे कि शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए जाने के अवसर पर भोजन नहीं करेंगे। इस तरह से मृत्यु भोज अथवा बारह दिन तक होने वाले अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगा सकते है। हालांकि इस दौरान चाय का सेवन किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि समाज को शिक्षा से जोड़ने के साथ विशेषकर युवा वर्ग को मौजूदा परिपेक्ष्य की जरूरत के मुताबिक तैयार करना होगा। उन्हांेने समाज सेवा के साथ पुस्तकालय एवं केरियर गाइडेंस के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत जताई। इस दौरान सैकड़ांे लोगांे की मौजूदगी मंे मेघवाल समाज कर्मचारी कल्याण समिति का गठन किया गया। इसमंे टीकूराम पूनड़ को अध्यक्ष,रमेश खती को कोषाध्यक्ष एवं महासचिव डूंगरराम पंवार को बनाया गया। समारोह के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने ईमानदारी के साथ सामाजिक सेवा एवं समाज के विकास मंे कार्य करने की जरूरत जताई। आंबाराम बोसिया ने इस तरह के आयोजन को अभिनव प्रयास बताते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की यथासंभव मदद करने का प्रयास किया जाए। रामचन्द्र गढ़वीर ने संगठन एवं चैरिटी के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। जूंजाराम ने शिक्षा को शेरनी का दूध बताते हुए कहा कि इसके जरिए कई समस्याआंे का समाधान किया जा सकता है। समारोह के दौरान प्रो.एम.आर गढ़वीर, जयनारायण, रमेश कुमार खती, हजारीराम बालवा, दूदाराम बारूपाल समेत कई वक्ताआंे ने अपने उदबोधन मंे समाज को नई दिशा देने के लिए समय की जरूरत के मुताबिक कदम उठाने एवं शिक्षा से जुड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ ने फिफ्टी विलेजर्स का उदाहरण देते हुए उससे प्रेरणा लेने की बात कही। स्नेह मिलन समारोह मंे बाड़मेर जिले के विभिन्न इलाकांे से आए मेघवाल समाज के सैकड़ांे कर्मचारियांे ने भाग लिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें