सोमवार, 16 अक्टूबर 2017

नागौर ट्रक ड्राइवर में ट्रक में लगाई फाँसी*



नागौर ट्रक ड्राइवर में ट्रक में लगाई फाँसी*
परबतसर- मंगलाना रोड़ ट्रक यूनियन के पास खड़े ट्रक मे ड़्राइवर ने फासी लगाकर आत्म हत्या कर ली। हालाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है की आत्महत्या की या हत्या की गई है। मृतक दिनेश कुमार, उम्र 30 वर्ष निवासी इंदोखा थाना चितावा के रूप में म्रतक की पहचान हुई है। वही हल्का थाना परबतसर के चलते परबतसर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को चिकित्सा मे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें