शनिवार, 23 सितंबर 2017

यौन शोषण का आरोपी फलाहारी बाबा गिरफ्तार

यौन शोषण का आरोपी फलाहारी बाबा गिरफ्तार

‘Falahari Baba’ arrested on charge of rape in Rajasthan
जयपुर: एक लॉ की छात्रा का कथित तौर पर यौन शोषण करने के मामले में राजस्थान के चर्चित फलाहारी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के डर से फलाहारी बाबा अस्पताल में भर्ती हो गया था. बाबा के लाखों भक्त हैं और उन्हीं भक्तों में एक भक्त आरोप लगाने वाली लड़की भी थी.




अरावली थानाधिकारी एच आर मीणा ने बताया कि फलाहारी बाबा को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए राजकीय राजीव गांधी चिकित्सालय ले जाया गया है. अस्पताल में मेडिकल जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर अस्पताल सूत्रों ने बताया कि यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार फलाहारी महाराज के स्वास्थ्य की जांच के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. बोर्ड महाराज की चिकित्सा जांच करेगा. महाराज की गिरफ्तारी के वक्त अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.




गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस ने पीड़िता की ओर से फलाहारी महाराज के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की जीरो रिपोर्ट को अलवर के अरावली थाने भेजा था. पुलिस ने फलाहारी महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (च) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने अलवर पहुंची पीड़िता और उनके परिजनों के दो दिन तक बयान लिए.




पुलिस ने आश्रम स्थित आरोपी के कक्ष को सील कर दिया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फलाहारी महाराज अलवर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हो गया था.

पीएम मोदी ने शौचालय के लिए किया श्रमदान, कहा- इज्जत के लिए 'इज्जत घर' जरूरी

पीएम मोदी ने शौचालय के लिए किया श्रमदान, कहा- इज्जत के लिए 'इज्जत घर' जरूरी
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के आज आखिरी दिन शहंशाहपुर गांव में एक स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गड्ढा खोदकर शौचालय की नींव रखी. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने यहां श्रमदान भी किया. पीएम ने यहां पशुधन आरोग्य मेले का शुभारंभ भी किया और इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.शौचालय को ‘इज्जत घर’ नाम देने पर प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ”शौचालय घर की बहू-बेटियों की इज्जत है और हम सभी को अपने घर में इस ‘इज्जत घर’ का निर्माण करवाना चाहिए.


Prime minister narendra modi visit varansi day 2, underlays toilet

यहां प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ”हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं. हमारी प्राथमिकता वोट पाना नहीं , जानवर मतदान करने नहीं जाएंगे. कुछ लोग वोट के लिए काम करते हैं. हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है. पशुधन मेले से दुध उत्पादन बढ़ेगा. किसानों को भी इससे फायदा होगा और इसतरह हम 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पूरा कर सकेंगे.”




पीएम ने आगे कहा कि ”कालाधन, बेईमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की गई है. आम आदमी को इसलिए मुसीबत झेलनी पड़ती है क्योंकि बेईमानी करके जनता का धन लूटा जाता है. इसलिए यह अभियान चलाया गया है, जिससे जनता की पाई-पाई जनता की भलाई के लिए लगे.”

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

नाबालिग युवती से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज



नोखाके अणखीसर गांव में नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को...

नोखाके अणखीसर गांव में नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को राउंडअप किया है।




एसएचओ दरजाराम ने बताया कि अणखीसर गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दी है कि 10 सितंबर को दिन में करीब 12 बजे उसकी 15 साल की पुत्री लकड़ियां लेने गांव की गौशाला के पास गई थी। वहां गांव के ही केवलराम नायक ने मौका देखकर उससे जबरन दुष्कर्म किया। वारदात के बाद अभियुक्त फरार हो गया। युवती घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती का मेडिकल मुआयना करवाया गया है। अभियुक्त को राउंडअप कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

कलावती हत्याकांड : 21 दिन बाद भी पुलिस को हाथ नहीं लगा सुराग

कलावती हत्याकांड : 21 दिन बाद भी पुलिस को हाथ नहीं लगा सुराग

कलावती हत्याकांड : 21 दिन बाद भी पुलिस को हाथ नहीं लगा सुराग
अजमेर.कायड़ रोड स्थित जय हनुमान कॉलोनी में 1 सितंबर को महिला की दिनदहाड़े उसी के घर में गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस वारदात के 21 दिन बाद भी खाली हाथ है। पुलिस ने अब तक पुलिस तफ्तीश के दायरे में मृतका के परिजनों को ही केन्द्र बिंदु बनाकर रखा है। तफ्तीश के नाम पर रोजाना पुलिस मृतका के घरवालों से तरह-तरह के सवाल कर रही है, लेकिन नतीजा सिफर है। हालत यह है कि पीड़ित परिजन खुद को प्रताड़ित महसूस करने लगे हैं।




- मामले में अपराधी की पहचान नहीं होने के कारण कालोनी के लोग भी दहशत में है, लोग आशंकित हैं कि अब पता नहीं कौन हत्यारे का शिकार बनेगा। सिविल लाइंस थाना प्रभारी करण सिंह के अनुसार मामले में संदिग्ध कार के बारे में पड़ताल की जा रही है, मामले में तफ्तीश की दिशा अभी तय नहीं हो सकी है।

- उल्लेखनीय है कि वारदात के दौरान मृतका के घर के आसपास देखी गई सिल्वर कलर की संदिग्ध कार सीसी टीवी कैमरे में जाते हुए दिखाई दी है। पुलिस ने टोल नाकों के सीसी टीवी कैमरों में भी संदिग्ध कार के बारे में तफ्तीश की है।




साजिश की संभावना

- वारदात के दौरान कलावती पाठक घर में अकेली थी। हत्यारों ने उस समय हत्या की जब वह किचन में चाय बना रही थी। चाकू या अन्य हथियार से महिला का गला रेता गया है। उसकी चीख दबाने के लिए हत्यारों ने मुंह पर टेप चिपका कर उसी की साड़ी मुंह पर लपेट दी थी। काॅलोनी के लोगों ने पुलिस को बताया है कि कार में दो लोग कलावती के घर आए थे। घटनास्थल पर पानी से भरे दो गिलास भी मिले हैं और चाय के गिलास भी मिले।

- इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कलावती ने आगंतुकों को बैठाया था और चाय बनाने के लिए किचन में गई थी। इस दौरान हत्यारे उसका मुंह भींचकर घसीटते हुए पास ही कमरे में ले गए, जहां हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस मृतका के परिजनों से उनसे रंजिश रखने वालों के बारे में पूछताछ कर रही है। लूट के इरादे से हत्या नहीं की गई, क्योंकि मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि नकदी, जेवर या अन्य कोई कीमती वस्तु गायब नहीं है।




परिजनों को ही बनाया जांच का केन्द्र

- पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जांच का केन्द्र मृतका के परिजनों को मानते हुए तफ्तीश की है। उल्लेखनीय है कि मृतका कलावती का पति मनोहर पाठक एमडीएस यूनिवर्सिटी में कर्मचारी है। पाठक के चार भाई हैं। कलावती का पीहर भी उत्तराखंड में ही है। पाठक की तीन संतानों में दो बेटियां है और एक पुत्र विनोद है।

- मृतका कलावती की एक बेटी का विवाह हो चुका है वह ससुराल में है, जबकि दूसरी बेटी पुणे में जॉब कर रही है, उसकी शादी दो माह बाद होनी है। बेटा विनोद अजमेर में प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पुलिस इस मामले में हर सूचना की गंभीरता से तस्दीक कर रही है।

- एसपी राजेन्द्र सिंह चौधरी के अनुसार मामले में विभिन्न दिशाओं में तफ्तीश चल रही है, तफ्तीश की एक दिशा अभी तय नहीं हो सकी है। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी रोजाना मृतका के परिजनों से अलग-अलग बिंदुओं से पूछताछ कर क्लू जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मृतका के परिजनों से अभी तक पुलिस को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे तफ्तीश की दिशा तय हो सके। परिजनों से पूछताछ में पुलिस का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। अगर पुलिस बाहर के व्यक्ति से पूछताछ करे तो सुराग मिल सकते हैं।

शराब ठेकेदारों के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, सिर में मिले चोट के निशान

शराब ठेकेदारों के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, सिर में मिले चोट के निशान

शराब ठेकेदारों के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, सिर में मिले चोट के निशान
जयपुर। वैशाली नगर के खातीपुरा स्थित मरुधर कॉलोनी में शराब ठेकेदारों के ऑफिस में काम करने वाले व्यक्ति की गुरुवार रात को बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पहुंची वैशाली नगर थाना पुलिस, एफएसएल व डॉग स्कवायड टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। जानिए और इस बारे में ...




- मृतक शंभूनाथ मंडल (45) बिहार के मधुवन का रहने वाला था। वह पिछले डेढ़ साल से शराब ठेकेदारों के मरुधर कॉलोनी स्थित ऑफिस में खाना बनाने का काम करता था। पुलिस ने शंभू के साले मनोज मंडल की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।

- एसीपी रामअवतार सोनी ने बताया कि शंभू की हत्या किसी नजदीकी ने की है। हत्यारों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई हैं। घटनास्थल के आस-पास कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, शंभू के मोबाइल की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर हत्यारों की तलाश की जा रही है।

गले पर कट और सिर में चोट के निशान

- पांच शराब ठेकेदारों ने मिलकर मरुधर कॉलोनी स्थित जितेन्द्र चोपड़ा का मकान किराए पर ले रखा था और ऑफिस चलाते थे। चाय-पानी जैसे काम करने के लिए वहां शंभू को लगा रखा था।

- गुरुवार शाम को ठेकेदार अपने-अपने घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह लौटे तो शंभू का शव बैड पर खून से लथपथ पड़ा था। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शंभू के गले पर कट और चेहरे व सिर में चोट के निशान हैं।

जैसलमेर रावणा राजपूत समाज के सैकड़ो लोग सिरोही के लिए रवाना हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह के 99वें बलिदान दिवस में लेने जा रहे है भाग

जैसलमेर रावणा राजपूत समाज के सैकड़ो लोग सिरोही के लिए रवाना 
हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह के 99वें बलिदान दिवस में लेने जा रहे है भाग 

हाइफा हीरो मेजर दलपतसिंह के 99वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में अखिल रावणा राजपूत समाज सेवा संस्थान सिरोही की ओर से प्रदेश स्तरीय रावणा महाकुंभ रैली एवं जनसभा का आयोजन 23 सितंबर को होने वाला है। कार्यक्रम में देशभर से हजारों  समाज बंधुओं के भाग लेने की संभावना हैं। महाकुंभ जनसभा के बाद पूरे सिरोही शहर मे रैली निकाली जाएगी। इस उपलक्ष में शुक्रवार को शाम को सीमावर्ती जिले जैसलमेर से सैकड़ो रावणा राजपुत समाज के लोग वाहनों से रवाना हुए। सिरोही के रावणा महाकुंभ रैली के लिए रावणा राजपूत समाज जिला अध्यक्ष कोजराजसिंह भाटी, समाजसेवी राण जी चौधरी,पूर्वसभापति अशोक तंवर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शंकरसिंह करंडा, भगवानसिंह, भूरसिंह विजयनगर, गिरधरसिंह मुलाना, देवेंद्रसिंह, माधोसिंह,सुखसिंह, भूरसिंह पिथला, पुरखसिंह, भगवानसिंह, विजयसिंह, छोटूसिंह,पवनसिंह, राजेंद्रसिंह चौहान, सूर्यवीरसिंह तंवर, विक्रमसिंह महेचा सहित कई मौजिज लोग मौजूद रहे।  

जैसलमेर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रामदेवरा में सफाई अभियान रविवार को



जैसलमेर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रामदेवरा में सफाई अभियान रविवार को
जिला कलक्टर श्री मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर के सभी अधिकारीगण/कार्मिकों को इसमें
सम्मिलित होेने के लिए दिए निर्देष
जैसलमेर, 22 सितम्बर। राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान ’’ स्वच्छता ही सेवा ’’ पखवाडा ग्रामीण और शहरी के अन्तर्गत जिले के सुविख्यात तीर्थ स्थली रामदेवरा स्थित ग्रामपंचायत मुख्यालय पर 24 सितम्बर, रविवार को प्रातः 9ः00 बजेः सफाई अभियान का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर रामदेवरा में आयोजित सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टेªट कार्यालय जैसलमेर परिसर के समस्त अधिकारीगण/कर्मचारी को निर्देषित किया है कि वे आवष्यक रुप से इसमें भाग लेना सुनिष्चित करेंगे। आदेषानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद जैसलमेर को इस अभियान क लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है इसलिए वे संपूर्ण व्यवस्थाएॅं समय रहते संुव्यवस्थित ढंग से सुसम्पादित करना सुनिष्चित करावें।

---000----

पंचायत उप चुनाव 2017 को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य संबंधित अनुभाग/नियंत्रण कक्ष में

कार्यरत सभी कार्मिक राजकीय अवकाषों शनिवार व रविवार को भी उपस्थित रहेगें




जैसलमेर, 22 सितम्बर। जिले में वर्तमान में पंचायत उप चुनाव 2017 को बेहतरीन ढंग से सुसम्पन्न करवाए जाने को दृष्टिगत रखते हुए 23 सितम्बर को शनिवार और 24 सितम्बर को रविवार राजकीय अवकाषों के दौरान भी चुनाव कार्य से संबंधित विभिन्न कार्यालयों को यथावत खुला रखे जाने के लिए निर्देष प्रदान किये गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (एडीएम) जैसलमेर के.एल.स्वामी ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर बताया कि इन राजकीय अवकाष के दिवस भी जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर के निर्वाचन , न्यायिक और पूल अनुभाग कार्यरत रहेगें। इसी प्रकार अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के साथ ही प्रभारी स्टोर ,तामिली एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष तथा हैल्प लाईन प्रकोष्ठ में कार्यरत सभी कार्मिकों को उक्त दोनों राजकीय अवकाष के दिन भी अनिवार्य रुप से कार्यालय में उपस्थित होकर सुचारु रुप से राज्य कार्य सुम्पिादित करने के लिए निर्देषित किया गया है। इस अवधि का इन्हें नियमानुसार क्षतिपूर्ति अवकाष देय होगा। इस आदेष की कड़ाई से अक्षरषः पालना की जावें।

--000--

नेषनल डिजास्टर मैनेजमेंट गाईडलाईन्स स्कूल सैफ्टी पाॅलिसी 2016 के संबंध में कार्ययोजना हेतु

महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को




जैसलमेर, 22 सितम्बर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देषानुसार वर्ष 2016 में ’’ नेषनल डिजास्टर मैनेजमेंट गाईडलाईन्स स्कूल सैफ्टी पाॅलिसी ’’जारी की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस गाईडलाईन की अनुपालना किए जाने को लेकर आदिनांक तक की कार्यवाही ,बचाव एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में आवष्यक तैयारियों और कार्ययोजना के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में 23 सितम्बर शनिवार को प्रातः11 बजेःएक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

उन्होंने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले समस्त संबंधित पदाधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि वे बिन्दुवार सूचनाओं के साथ नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होवें।

--000--

दिव्यांगो के आॅनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर को

जरुरतमंद दिव्यांग इस सुअवसर का भरपूर लाभ उठाए

जैसलमेर 22 सितम्बर। दिव्यांगो का पंजीयन का कार्य ई-मित्र अटल सेवा केन्द्र पर आॅनलाईन किया जा रहा है। हिम्मत सिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित 21प्रकार की निःषक्तता के दिव्यांगो के पंजीयन का कार्य 24 सितम्बर 2017 तक ही किया जाएगा। उन्होने बताया जो कोई भी दिव्यांग जिसने अभी तक अपना पंजीयन नही कराया है तो वे अपने दस्तावेज ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर ले जाकर अपना पंजीयन जरूर करवा लें । ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर पंजीयन नि-षुल्क किया जा रहा है। उन्होने बताया कि अब तक 8589 दिव्यांगों द्वारा अपना पंजीयन आॅनलाईन करा लिया है। उन्होनंे जिले के ऐसे जरुरतमंद लोगों से विषेष आग्रह किया हे कि वे इस सुअवसर का पूरा-पूरा लाभ उठाएॅं।

-----000-----

जालोर सरकारी कार्यालयों में चला सफाई अभियान, डीजे व कलक्टरµएसपी ने थामी झाडू



जालोर सरकारी कार्यालयों में चला सफाई अभियान, डीजे व कलक्टरµएसपी ने थामी झाडू
µस्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यालयों में किया श्रमदान
जालोर, 22 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को जिलेभर के सरकारी कार्यालयों में सामूहिक श्रमदान से साफµसफाई गतिविधियों की धूम रही।

जिलेभर के सरकारी कार्यालयों का माहौल शुक्रवार सायं बदलाµबदला सा रहा। अधिकारीµकार्मिक छुट्टी के बाद घर जाने के बजाय हाथों में झाड़ू थामकर अपने कार्यालयों की सफाई में जुट गए। जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर, जिला कलक्टर एलएन सोनी, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, न्यायाधीश पवन कुमार काला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, जालोर पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों ने श्रमदान कर सफाई की और हमेशा साफµसफाई के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया। कलक्टर सोनी ने प्रधानमंत्राी एवं मुख्यमंत्राी की देशµप्रदेश को साफµसुथरा रखने की कल्पना को साकार करने के लिए स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सफाई के लिए मन से प्रयास करने पर जोर दिया। सफाई कभीµकभी करने वाली चीज नहीं, बल्कि आदत का हिस्सा होनी चाहिए।

जिला कलक्टर एलएन सोनी के आह्वान पर जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, अस्पतालों, ग्राम पंचायत कार्यालयों, पुलिस थानों में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों व संस्था प्रधानों ने अपने अधीनस्थ स्टाफ एवं स्कूली बच्चों के साथ सफाई कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य अधिकारियों ने भी हाथों में झाडू थामकर स्वच्छता में हाथ बंटाया।

----000----

पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत बैठक का आयोजन
जालोर 22 सितम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला, समिति के अन्य सदस्य जिला कलेक्टर एल. एन. सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार सोलंकी तथा राजकीय अधिवक्ता अभिताभसिंह उपस्थित हुए। समिति के समक्ष कुल 19 आवेदन विचारार्थ रखे गये जिनमे से 15 आवेदनों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण द्वारा 11 आवेदनों का अंतिम निस्तारण करते हुए करीब 25 लाख रुपए पीड़ित व्यक्तियों/उनके आश्रितों/संरक्षकों के पक्ष में स्वीकृत किये गये।

बैठक में प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने बताया कि पूर्व में अपराध करने वाले अपराधी को तो न्यायालय से सजा से दण्डित कर दिया जाता था परन्तु जो अपराध का शिकार हुआ है या अपराध के कारण जिसने पीड़ा भोगी है उसके प्रतिकर के केवल सीमित प्रावधान थे। उसे केवल जुर्माने की राशि में से कुछ रकम दिलाई जाती थी। परन्तु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रयास से संसद द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता में नया प्रावधान धारा 357क जोड़ी जाकर पीड़ित को प्रतिकर दिलाने की शुरुआत की गई। इसी प्रावधान के तहत माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रयास से राजस्थान सरकार द्वारा पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 का शुभारम्भ किया गया। यह एक ऐसी स्कीम है जिसके तहत अपराध के पीड़ित व्यक्ति या पीड़ित के आश्रितों/संरक्षक/ विधिक वारिसान को शारीरिक या मानसिक या आर्थिक क्षति हुई है उसकी पूर्ति करने के लिए प्राधिकरण द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। जहां किसी व्यक्ति की हत्या करदी गई है वहां उसके वारिसान को 5 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है, जहां किसी महिला या लडकी के साथ बलात्कार हुआ है वहां भी 5 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। अपराध के कारण जहां 80 प्रतिशत से अधिक शारीरिक हानि हुई है वहां 3 लाख रुपये, 40 प्रतिशत से अधिक व 80 प्रतिशत से कम क्षति हुई है वहां रुपये तथा 40 प्रतिशत तक क्षति की स्थिति में 25000 रुपये मंजूर किये जाते हैं। इसी प्रकार कोई व्यक्ति/महिला या लडकी एसिड हमले की शिकार हो जाती है वहां भी 3 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है। किसी व्यक्ति की हत्या की स्थिति में उसकी अंतिम क्रियाक्रम के लिए तुरन्त उसके परिवारजन को अंतरित रुप से आर्थिक सहायता दिये जाने का भी प्रावधान है। इसी प्रकार बलात्कार के मामले या एसिड हमले की स्थिति में व गम्भीर शारीरिक क्षति की स्थिति में चिकित्सा व इलाज के लिए भी अंतरिम प्रतिकर की रािश मंजूर की जाती है। इस प्रकार अपराध के अपराधी को न केवल सजा मिलती है बलकि अब विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीडित पक्ष को उचित आर्थिक सहायता भी मंजूर की जाती है।

जिला स्तरीय कार्यकाला का आयोजन
बच्चों को ब्लू व्हेल गेम के खतरों से बचाने की श्रृंखला में राजकीय बालिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रताप चैक जालौर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जालोर, आहोर, सायला व जसवंतपुरा ब्लाॅक के तहत आने वाले करीब 120 राजकीय विद्यालयों के प्राधानाचार्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री पवन कुमार काला ने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को ब्लू व्हेल गेम चैलेंज के बारे में जानकारी देते हुए इस इन्टरनेट आधारित गेम के दुष्परिणामों, इसके लक्षण, बच्चों में इसे खेलने की प्रवृति की रोकथाम आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे दिनभर की दिनचर्या का आधा हिस्सा विद्यालय में व्यतीत करते हैं। ऐसे में शिक्षकों की बहुत बडी जिम्मेदारी बनती है कि वे बच्चों में अच्छे संस्कारों का संचार करें। बच्चों को आउटडोर गेम खेलने के लिए प्रेरित करें।

---000---

पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन पर 25 सितम्बर को

प्रभात फेरी एवं गोष्ठी का आयोजन होगा

जालोर, 22 सितम्बर। पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिन 25 सितम्बर को अन्त्योदय दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रभात फेरी एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन को अन्त्योदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिवस को प्रातः 8 बजे जालोर नगरपरिषद् के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो जिला कलक्टर कार्यालय के सामने से होते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक उद्यान तक जाएगी। प्रभात फेरी में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रा-छात्राएं, नर्सिंग स्टूडेन्ट आदि भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे जिला परिषद सभागार में स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के व्याख्याता एवं अध्यापक, प्रबुद्ध नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी भाग लेंगे।

---000---

कला उत्सव में होगा नवाचारी गतिविधियों का आयोजन
जालोर, 22 सितम्बर। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत कला उत्सव के रूप में नवाचारी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

रमसा के जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेठा ने बताया की राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सत्रा 2017-18 के लिए पीएबी अनुमोदित कला उत्सव के रूप में नवाचारी गतिविधियों के तहत विद्यालय, जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का अयोजन किया जायेगा। कला उत्सव की थीम ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ को रखा गया है । कला उत्सव में गायन, नृत्य, नाटक व दृश्य कला की विद्याओं को शामिल किया जायेगा। विद्यालय स्तर पर इसका आयोजन 25 सितम्बर तक करके प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं की सूचना संबंधित विद्यालय द्वारा रमसा कार्यालय को भिजवानी होगी।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन 6 अक्टूबर को राबाउमावि, भीनमाल में आयोजित होगा जिसमें विद्यालय स्तर की सर्वश्रेष्ठ टीम भाग लेगी। राज्य स्तर पर कला उत्सव 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2017 के मध्य आयोजित किया जायेगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत के बारे में चेतना जगाने के उद्देश्य से सभी कार्यक्रम इसी थीम के अनुरूप रहेंगे। विद्यालय, जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ,द्वितीय व तृतीय आने वाले को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। समस्त विद्यालयों की ओर से गतिविधियों का आयोजन विभिन्न संस्थाओ, भामाशाहों एवं व्यक्तियों का सहयोग लेकर उत्साह पूर्वक किया जायेगा।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
जालोर, 22 सितम्बर। जालोर शहर में 23 सितम्बर शनिवार को रिको तृतीय चरण फीडर, 220 केवी जीएसएस लेटा व 11केवी सिटी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में तथा 24 सितम्बर रविवार को 132 केवी जीएसएस से जुड़े सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 23 सितम्बर शनिवार को 132 केवी जीएसएस के रिको तृतीय चरण फीडर व 220 केवी जीएसएस लेटा पर मरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाएगा जिससे रिको तृतीय चरण में दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक तथा 220केवी जीएसएस से जुड़े नारणावास, लेटा, गोदन फीडर के सभी ग्रामों प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 24 सितम्बर रविवार को 132 केवी जीएसएस में मरम्मत व रखरखाव के कारण जुड़े सभी फीडरों के क्षेत्रों सम्पूर्ण जालोर शहर, प्रथम चरण, द्वितीय व तृतीय चरण की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

इसी प्रकार

जालोर शहर के कनिष्ठ अभियन्ता राजन लहवासिया ने बताया कि जालोर शहर में 23 सितम्बर शनिवार को ट्रांसफाॅर्मरों व लाईनों के विद्युत रखरखाव व मरम्मत का कार्य के लिए 11 केवी सिटी से जुड़े राजेन्द्र नगर, संजय नगर, कल्याण नगर, हाॅस्पीटल चैराहा, मानपुरा काॅलोनी, शास्त्राी नगर, पुराना बस स्टेण्ड, तिलक द्वारा, गांधी चैक, कुम्हारों क वास, जवाहर रोड़, सदर बाजार, कंाकरिया वास व खानपुरा वास इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर,संविदा कार्मिकों ने लिखे मुख्यमंत्री राजे को पोस्टकार्ड धरना पांचवे दिन भी रहा जारी

बाड़मेर,संविदा कार्मिकों ने लिखे मुख्यमंत्री राजे को पोस्टकार्ड
धरना पांचवे दिन भी रहा जारी


बाड़मेर, 22.09.2017। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य। चिकित्सा विभाग में कार्यरत
संविदा कार्मिकों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना
पांचवे दिन भी जारी रहा। जिला अध्यक्ष उमेदाराम जाखड़ नें बताया कि धरने
में दिन प्रतिदिन उपस्थिति बढ रही है, आज सैंकडों संविदा कार्मिकों ने
धरना दिया। धरने पर उपस्थित संविदा कार्मिकों ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा
राजे को अपनी नियमितीकरण की मांग पूरी करने के लिए पोस्टकार्ड लिखे।
महासंघ के जिला सह अध्यक्ष कौषिक जोषी ने बताया कि पोस्टकार्ड अभियान
निरन्तर जारी रहेगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिया नियमितीकरण का आष्वासन

धरना स्थल पर भाजपा के जिला अध्यक्ष जालमसिंह रावलोत एवं जिला महामंत्री
कैलाष कोटडिया पधारे। भाजपा जिला अध्यक्ष ने धरने पर उपस्थित संविदा
कार्मिकों को उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहूंचाने का आष्वासन दिया। इस
अवसर पर दोनों नेताओं ने पोस्टकार्ड भी लिखे।

बाडमेर,दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्रों की लॉटरी 26 को



बाडमेर,दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017
ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्रों की लॉटरी 26 को
बाडमेर, 22 सितम्बर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन भरे गये आवेदन पत्रों की जिले अनुसार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिला स्तर पर गठिन प्रबन्ध समिति की सहायता से 26 सितम्बर को लॉटरी निकालना निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त क्रम में सचिव देवस्थान विभाग की अध्यक्षता में 25 सितम्बर को दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य वीडियों कांफ्रेसिंग रखी गई है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को 25 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र में विडियों कांफ्रेसिंग एवं 26 सितम्बर को लॉटरी प्रक्रिया में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर रिटायर्ड फौजी की अनूठी पहल , सेना में भर्ती के लिये युवाओ को दी जा रही हे ट्रेनिग



जैसलमेर आई कृपा सैनिक अकादमी का हुआ उद्घाटन

रिटायर्ड फौजी की अनूठी पहल , सेना में भर्ती के लिये युवाओ को दी जा रही हे ट्रेनिग

जैसलमेर  जिले के बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने व युवाओ में देशप्रेम की भावना जाग्रत करते हुए देश की रक्षा के लिये सेना में भर्ती की तेयारियो के लियेअभी कुछ महीने पहले सेना से रिटायर्ड होकर आये जिले के भैंसड़ा गाँव के रिटायर्ड आर्मी जवान प्रागसिंह भाटी भैंसड़ा ने सेना, पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती की तेयारियो के लिये निशुल्क: अकादमी आई कृपा सैनिक अकादमी खोली हे। अकेडमी के चैयरमेन रिटायर्ड आर्मी जवान प्रागसिंह भाटी भैंसड़ा ने बताया की आई कृपा सैनिक अकादमी में बेरोजगार युवाओ को सेना में भर्ती के लिये लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा की पूरी तेयारी अनुभवी शिक्षको व फिजिकल टेनरो द्वारा करवाई जा रही हे उन्होंने बताया की आई कृपा सैनिक अकादमी का उदघाटन शुक्रवार को सवेरे 6.30 बजे शहर के हनुमान चौराहे से युवाओ की मेराथन दौड़ से किया गया इस दौड़ को समाजसेवी दिलीप सिंह राजावत व अधिशाषी अभियन्ता डिस्काम जीत सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस अवसर पर युवाओ के उत्साह वर्धन के लिये महिपाल सिंह डांगरी, मंगेज सिंह बडोडग़ांव , जिला फुटबाल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी , जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान, माधो सिंह तेजमालता, पूनम सिंह ओला , प्रेम सिंह पारेवर , मेघराज सिंह नीम्बली, प्रविन्द्र सिंह राहड, ओर विशन सिंह लौद्रवा उपस्थित रहे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी दिलीप सिंह राजावत ने युवाओं को सेना , पुलिस, और अर्द्ध सैनिक बलों में अधिक से अधिक भर्ती होकर मातृ भूमि की सेवा के लिये प्रेरित किया । इस अवसर पर अकेडमी के चैयरमेन प्राग सिंह ने बताया की अकेडमी में लगभग 100 युवाओ को ट्रेनिग दी जा रही हे उन्होंने बताया की अकेडमी का उदेश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार दिलवाना हे ताकि वह देश की रक्षा में अपना योगदान दे सके ।

जैसलमेर -निशुल्क कैमरा सर्विस कैंप 24.07.2017 को



जैसलमेर -निशुल्क कैमरा सर्विस कैंप 24.07.2017 को
जैसलमेर - युवा फोटोग्राफर एसोसियन जैसलमेर द्वारा जैसलमेर शहर में पहली बार फ्री कैमरा सर्विस कैम्प का आयोजन 24.09.2017 रविवार को पुष्करणा बेरा बगेची में रखा गया हे, कैंप में जैसलमेर की जनता के कैनन , निकोन, सोनी, पैनासोनिक, जे वि सी, सहित सभी प्रकार के कमेरो की रिपेयरिंग सुबह 11.00 से 4.00 तक रखी गयी है, कैंप में जोधपुर व जयपुर के इंजीनियर इस कैम्प में सभी प्रकार के फोटोकैमरा व वीडियोकैमरा इसमें नि.शुल्क सर्विस किये जाएगे । युवा संग के अध्यक्ष शैतान सिंह द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पधार कर निशुल्क कैंप में पधारने का कास्ट करे ।

प्रवक्ता सी पी सुथार ने बताया की संघ द्वारा कैंप के समापन के दौरान जैसलमेर के फोटोग्राफर व संघ को सहयोग करने वालो का सम्मान किया जायेगा ।

जैसलमेर प्रभारी सचिव ने की समीक्षा फ्लैगषिप योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बर्दास्त नहीं - गेरा



जैसलमेर प्रभारी सचिव ने की समीक्षा

फ्लैगषिप योजनाओं के क्रियान्वयन

में कोताही बर्दास्त नहीं - गेरा


जैसलमेर, 22 सितम्बर। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव, आपदा प्रबंधन एवं सहायता हेमन्त गेरा ने कहा है कि राजस्थान की फ्लैगषिप योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता है तथा इसे बेहतर तरीके से लागू कर आमजन तक इसका लाभ पहंुचना सुनिष्चित होना चाहिए। इसमे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

प्रभारी सचिव गेरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणा ,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,फ्लैगषिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों को यह निर्देष दिए।

योजनाओं की विस्तार से समीक्षा

प्रभारी सचिव ने बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,स्वच्छ भारत मिषन ,महानरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना , सीमाक्षेत्र विकास कार्यक्रम , सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना ,पंडित दीनदयाल पंचायत पट्टा वितरण , मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर ,विद्युत, पेयजल , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , कौषल विकास ,भामाषाह योजना ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता इत्यादि विभागों की गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की एवं सभी में लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धी अर्जित करने के निर्देष प्रदान किए।

बजट घोषणा की पालना

उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घौषणा में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए समय पर पूर्ण करावें। उन्होंने जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष किए कि बीएडीपी में पिछले आठ-दस सालों में जितने हैण्डपम्प खुदे हैं उनकी जीओ रेगिंग करवा कर रिपोर्ट तत्काल पेष करें। वहीं जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाए रखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने सीएमआईएस में बकाया प्रकरणों का निस्तारण कर इसे प्रति माह अपडेट करने के निर्देष दिये।

समय पर कराएॅं कार्य पूर्ण

प्रभारी सचिव ने सीमावर्ती क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के बकाया कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देष दिये। साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के स्वीकृत कार्यो एवं पूर्ण कार्यो की समीक्षा की एवं अब जो कार्य शेष रहे उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होनंे जिले को शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त करवाने के निर्देष दिए। वहीं कहा कि लोग शौचालयों का पूरा-पूरा उपयोग करें इसके लिए ग्राम स्तर तक लोगों को जागरुक करें ताकि इस अभियान से ही उपादेयता सिद्व हो।

विद्युत छीजत

प्रभारी सचिव गेरा ने अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री विद्युत फीडर सुधार कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से संचालन कर विद्युत छीजत में कमी लावें वहीं इसकी प्रभावी मानेटरिंग करें।

दिव्यांगों का पंजीयन

प्रभारी सचिव ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग को निर्देष दिये कि 21 प्रकार के दिव्यांग जो चिन्हित किए गए हैं ऐसे जिले में शत-प्रतिषत दिव्यांगों का पंजीयन हो यह सुनिष्चित करावें वहीं पालनहार के पात्र कोई बच्चा इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रह जायें यह भी सुनिष्चित करावें।

सम्पर्क पोर्टल परं गम्भीरता

प्रभारी सचिव ने राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए कि पोर्टल में दर्ज साठ दिवस एवं उससे अधिक का प्रकरण आगामी बैठक से पूर्व शत-प्रतिषत निस्तारण करने की कार्यवाही कर दें। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री हैल्पलाई्रन में दर्ज प्रकरणो को भी गंभीरता से निस्तारित करने के निर्देष दिये।

समय पर करें पालना

इस मौके पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि प्रभारी सचिव द्वारा प्रदत्त दिषा-निर्देषों की समय पर पालना सुनिष्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि विकास योजनाओं की समय पर क्रियान्विति सुनिष्चित की जाएगी एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी। उन्होंने जैसलमेर शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करने , विकास अधिकारियों को सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में अभिशेषित कार्यो में समय सीमा में वित्तीय स्वीकृति जारी करने तथा बकाया कार्यो को यथाषीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ,अनुप के.आर, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, अतिरिक्त उप निवेषन आयुक्त प्रहलाद मीणा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार , सचिव युआईटी अषोक आसेजा, कोषाधिकारी जसराज चैहान के साथ ही अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



--000--



हार या जीत से परे खेल भावना - सांसद सोनाराम चैधरी

62 वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन




जैसलमेर, 22 सितम्बर। 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सांसद माननीय सोनाराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास की अध्यक्षता में स्थानीय रिजर्व पुलिस लाईन मैदान में किया गया। इस अवसर पर श्री नखतसिंह भाटी जिला फुटबाल अध्यक्ष, श्रीमान रमेष जीनगर उपाध्यक्ष नगर परिषद जैसलमेर, हरिसिंह पार्षद नगर परिषद जैसलमेर , श्री मनवंत गहलोत समाज सेवी विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत चूनीलाल पंवार द्वारा बेज लगाकर किया गया तत्पष्चात अतिथियों द्वारा निर्णायकों, दलाधिपतियों व दल प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विषिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण पूजन कर कार्यक्रम का गणेष किया गया।

अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत

मुख्य अतिथि श्री सोनाराम का रामधन जाट जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जैसलमेर एवं मन्नाराम मीणा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर, अध्यक्ष का भंवरसिंह एवं श्री जुगतदान एवं विषिष्ट अतिथि भाटी का राजेष कुमार व मनोहरलाल देवापाल विषिष्ट अतिथि जीनगर का जुगतदान व बराईदीन पार्षद हरिसिंह का श्री चूनीलाल पंवार व जानकी वल्लभ मनवंत गहलोत का जेठूसिंह व बसंत छंगााणी , जिषिअ माध्यमिक श्री मीणा का राजेन्द्र गज्जा एवं विजयसिंह तथा जिषिअ प्रारंभिक का श्री दानसिंह व पूनमसिंह ने ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालन सचिव ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मेहमानों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने सलामी मंच से खिलाडियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। विषिष्ट अतिथि भाटी ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में महत्तवपूर्ण सहयोग देने वाले श्री सत्यनारायण छंगााणी सेवानिवृत व्याख्याता , हवलदार मेजर भौमसिंह , मनोहरसिंह चैहान , षिवदान सिंह , सवाईसिंह उज्ज्वल , पवन गोस्वामी बेंड मास्टर अली खान व कमलसिंह को सम्मानित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह आप पढने के लिये नियमित 3-4 घंटे अभ्यास करते हो उसी तरह खेलों के लिये भी निरन्तर अभ्यास करना चाहिये ।

इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी द्वय ने प्रतियोगिता के सहयोगी समस्त ष्षारिरिक षिक्षकों , समाज सेवी मनवंत गहलोत व पार्षद हरिसिंह ने कार्यालय सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । विषिष्ट अतिथि जीनगर ने चयन समिति छात्र / छात्रा एवं निर्णयक मण्डल के सदस्यों मनोहर लाल देवापाल , किसनलाल जाट , रामवीर सिंह , इकराम अली , सुरेन्द्र कुमार , इकबाल कुरेषी , ओम प्रकाष आचार्य , विजयसिंह यादव , हाकमसिंह , भगवती भाटी , बसंती ओमप्रकाष , सुभाषचंद , गुलजार खान , असदखान , राजेन्द्र व्यास , ष्षांतिलाल रामेष्वरलाल , भंवरलाल , सत्यपाल व मेना पाडिया को सम्मानित किया । उन्होनंे इस अवसर पर कहा कि खेल जमीन से जुडाव करवाते है कबड्डी में खिलाडी मातृभूमि को नमन करते है साथ ही उन्होने राष्टीय स्तर पर अच्छे प्रदर्षन की ष्षुभकामनाऐं दी।

मुख्य अतिथि सांसद सोनाराम चैधरी द्वारा छात्र वर्ग के तीसरे स्थान पर रही हनुमानगढ की टीम व उप विजेता अलवर तथा विजेता श्री गंगानगर के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व टाफी प्रदान की ।उन्होने इस अवसर पर अपने ष्षैक्षणिक जीवन की स्मृतिया ताजा करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग की टेनिंग के दौरान एक 10 कि0मी0 की दौड आयोजित की गई थी जिसमें एक साथी मध्य में रखे ध्वज से दो कदम पहले मुडकर आ गया इस पर वहां तैनात अधिकारी ने कहा कि इतने बडे फासले में आपने इतनी छोटी सी दूरी की चोरी की है जो उचित नहीं है इसलिये आपको सजा के तौर पे 6 माह की प्रषिक्षण अवधि बढाई जाती है उन्होने खिलाडियों से जीवन में सदैव ईमानदारी बरतने की अपेक्षा जताई। तथा उन्होने कहा कि हार व जीत की परवाह किये बिना खेल भावना के साथ खेलना ही महत्तवपूर्ण है । मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर गंगानगर के श्री मोहम्मद रमजान व बेस्ट केचर मोनू अलवर को भी पुरस्कत किया

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री व्यास द्वारा छात्रा वर्ग के तीसरे स्थान पर रही हनुमानगढ की टीम व उप विजेता बाडमेर तथा विजेता जयपुर के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व टाफी प्रदान की तथा प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर जयपुर की पूजा चैधरी व बेस्ट केचर चन्द्रा बाडमेर को भी पुरस्कृृत किया तथा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में खिलाडियों द्वारा खेल भावना से खेलने व यहां की अच्छी स्मृतियां लेजाने का आवहान किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समापन की घोषणा कर ध्वजावतरण कर आयोजक को ध्वज समर्पण किया गया । व्यख्याता विजय बल्लाणी व रमेष आचार्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया व प्रतियोगिता प्रभारी श्री बराईदीन सांवरा ने सभी का आभार प्रदर्षन किया । कार्यक्रम में श्री हिम्मत चैधरी , अषोक ष्षर्मा , अरूण पुरोहित , नवाब अली सहित नगर के गणमान्य नागरिक , खेल प्रेमी व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे ।

----000-----




अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री बाजौर 27 सितम्बर

से तीन दिवसीय जिले के दौरे पर

जैसलमेर के शहीदो के परिजनों का करेगें सम्मान


जैसलमेर, 22 अगस्त। शहीद सम्मान यात्रा के तहत अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री प्रेमसिंह बाजौर 27 सितम्बर से 3 दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर रहेगें। श्री बाजौर राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के साथ विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वहां के शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान करेगें।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि) भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि अध्यक्ष श्री बाजौर 27 सितम्बर को ग्राम धोलिया, धायसर, बडौडा, मोहनगढ, सत्याया, पारेवर, रामगढ गांव आएगें जहां वे शहीदों के परिजनो का सम्मान करेगें । इसी प्रकार वे 28 सितम्बर को गांव मेहराजोत, मेहरेरी, भैंसडा, लूणाखुर्द, फतेहनगर, हीरगढ एवं लौंगासर तथा 29 सितम्बर को गांव उजलां, केलावा एवं विरमदेवरा जाकर शहीदो के घर जाकर उनके परिजनो का सम्मान करेगें।

-बाड़मेर नगर परिषद मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान की शुभारंभ।



शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मंे आमजन सहयोग करेंः नकाते
-बाड़मेर नगर परिषद मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान की शुभारंभ।
बाड़मेर, 22 सितंबर। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मंे सभी नागरिक सहयोग करें। इसके लिए वृहद स्तर पर सफाई अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान सबके सहयोग से सफल होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बाड़मेर नगर परिषद मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस दौरान जिला कलक्टर समेत अन्य अतिथियांे ने कचरा संग्रहण वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमंे जन प्रतिनिधिगण, व्यापारी एवं आमजन सक्रिय सहयोग करते हुए बाड़मेर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी संविदा पर लेने के साथ सीवरेज कनेक्शन करने के निर्देश दिए गए है। मौजूदा समय मंे शहर मंे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है। इस दौरान नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा से आमजन से सफाई अभियान मंे सहयोग की अपील की। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर शहर मंे प्रभावी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने कहा कि बाड़मेर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा मंे कई कदम उठाए गए है। उन्हांेने कहा कि वार्डाें के अलावा शहर के स्टेशन रोड़ एवं बडे़ प्रतिष्ठानांे से भी कचरा संग्रहण की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्हांेने कहा कि पोलीथीन की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। उन्हांेने व्यापारियांे एवं आमजन से सफाई व्यवस्था मंे सहयोग करने की अपील की। उन्हांेने कहा कि व्यापारी एवं आमजन अपने घर मंे कचरा पात्र रखे। नगर परिषद की ओर से घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त डा.गुंजन सोनी, प्रतिपक्ष नेता मदन चंडक ने नगर परिषद के छह नए कचरा संग्रहण वाहनांे एवं जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कचरा संग्रहण वाहन शहर के 40 वार्डाें मंे घर-घर पहुंचकर कचरा एकत्रित करेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने स्टेशन रोड़ के व्यापारियों से सड़क पर कचरा नहीं फैंक कर कचरा संग्रहन वाहनों में डालने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के पार्षद, जन प्रतिनिधि, व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

धोरीमना में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 27 को
बाडमेर, 22 सितंबर। जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर द्वारा पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे एमएसएमई पखवाडा तथा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.सी. सैनी ने बताया कि शिविर में उद्योग विभाग की योजनाएं क्रमशः भामाशाह रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, आर्टीजन कार्ड, बुनकर परिचय पत्र के ऑन लाईन आवेदन पत्र की प्रक्रिया तथा दस्तकारों, बुनकरों को मेला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए उनके परिचय पत्र तथा अन्य सुविधाओं के बारे में शिविर में जानकारी एवं आवेदन पत्र तैयार करवाये जाएंगे।

बाड़मेर किसान सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ - जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने किसान सेवा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।


बाड़मेर  किसान सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ

- जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने किसान सेवा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।

बाड़मेर, 20 सितंबर। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वच्छ, स्वर्णिम एवं सशक्त भारत निर्माण के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं राजयोग एज्यूकेशन एंड रिचर्स फाउंडेशन के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग तथा कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान किसान सशक्तिकरण अभियान की शुरूआत हुई। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने किसान सेवा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आज अच्छे कार्य की शुरूआत हुई है। रासायनिक खाद जमीन को बंजर बनाती है। अब समय आ गया है कि हम पुरानी संस्कृति को अपनाएं। उन्हांेने कहा कि यह शरीर पांच तत्व से बना हुआ है। इसी तरह अनाज भी पांच तत्वांे से बना हुआ है। जैविक खेती को अपनाने के साथ पशुपालन को बढाना है। उन्हांेने गायांे की देशी नस्ल को अपनाने की बात कही। इसके दूध से शरीर मंे इम्यूनिटी पावर में बढोतरी होती है। इस दौरान ग्राम विकास प्रभाग के एज्यूकेटिव मेम्बर राजयोगी ब्रह्माकुमार राजेन्द्र भाई ने कहा कि प्राचीन आध्यात्मिक खेती का उपयोग करें। उन्हांेने जैविक एवं यौगिक खाद बनाने के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमारा पशुधन किसी प्रकार का तंबाकू नहीं पीता। जबकि मनुष्य सब कुछ जानते हुए भी इसका सेवन करता है। उन्होंने आमजन से नशीली वस्तुआंे का सेवन नहीं करने का आहवान किया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर उपस्थित सेंट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरदान चारण, नारायणदास राठी, ग्रामीण विकास प्रभाग की बी.के.स्वाती बहन, भगवानदास ठारवानी, समाजसेवी बालाराम गोदारा, बबिता बहन, अशोक भाई ने किसान सशक्तिकरण अभियान के बारे मंे जानकारी दी। शुरूआत मंे अशोक भाई ने संस्था का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंत मंे सुरेश जाटोल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राधा रामावत, एडवोकेट मुकेश जैन, रमेश जैन, आनंद जे थोरी, विक्रमसिंह तारातरा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान स्वरूप पंवार एवं बिहारी ने स्वागत भाषण की प्रस्तुति दी। खूशबू पचौरी ने स्वागत नृत्य सत्यम शिवम सूंदरम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया। इस दौरान ग्राम विकास प्रभाग की बी.के.स्वाती बहन ने वृक्ष लगाने, मेडिटेशन, जैविक एवं यौगिक खेती,नशा मुक्ति संबंधित शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने किसान सेवा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। ब्रह्माकुमारी बबिता बेन ने बताया कि इस अभियान के तहत किसान सेवा रथ अलग-अलग क्षेत्रों से एक माह तक भ्रमण करेंगे। किसान सशक्तिकरण अभियान के जरिए किसानांे को आर्थिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीण इलाकांे मंे आयोजित होने वाली किसान गोष्ठियांे के दौरान किसानांे को यौगिक खेती के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके तहत 23 सितंबर को प्रातः 11 बजे चौहटन, 24 को प्रातः 9 बजे भाड़खा एवं दोपहर 12 बजे शिव मंे किसान गोष्ठियांे का आयोजन होगा। इसके अलावा किसान सेवा विभिन्न स्थानांे से गुजरते हुए खेती-किसानी संबंधित जानकारी देंगे।

लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं

अपडेटस के संबंध मंे बैठक 25 को


बाड़मेर, 22 सितंबर। विभागीय न्यायिक प्रकरणांे मंे प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाइट लाइटस साफ्टवेयर पर की गई प्रविष्टि एवं अपडेशन करने की नवीनतम प्रगति की समीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे 25 सितम्बर को प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे को लंबित प्रकरणांे की सांख्यिकी सारणी की प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र मंे सूचनाएं लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को

वृद्धजनों के लिए निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा


बाडमेर, 22 सितंबर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर को जिला स्तर पर चिकित्सालय में वृद्धजनों के लिए निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को निर्देशित किया है कि एक अक्टूबर को जिला स्तर पर चिकित्सालय में वृद्धजनों हेतु निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन सुनिश्चित करें। साथ ही जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं, जागरूक नागरिकों के सहयोग से शिविर में आने वाले वृद्धजनों को छडी, चश्मा, कम्बल, सुनने की मशीन इत्यादि वस्तुओं का वितरण भी करवाया जा सकता है।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल रेपरटर पांडा

25 से 27 सितंबर के मध्य बाडमेर आएंगे


बाडमेर, 22 सितम्बर। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल रेपरटर जी.बी. पांडा 25 से 27 सितम्बर के मध्य बाडमेर आएगें । इस दौरान वे महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्पेशल रेपरटर पांडा 25 से 27 सितम्बर के मध्य जोधपुर, बाडमेर एवं पाली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।