शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

-बाड़मेर नगर परिषद मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान की शुभारंभ।



शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मंे आमजन सहयोग करेंः नकाते
-बाड़मेर नगर परिषद मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान की शुभारंभ।
बाड़मेर, 22 सितंबर। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मंे सभी नागरिक सहयोग करें। इसके लिए वृहद स्तर पर सफाई अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान सबके सहयोग से सफल होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को बाड़मेर नगर परिषद मंे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस दौरान जिला कलक्टर समेत अन्य अतिथियांे ने कचरा संग्रहण वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमंे जन प्रतिनिधिगण, व्यापारी एवं आमजन सक्रिय सहयोग करते हुए बाड़मेर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि नगर परिषद मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सफाईकर्मी संविदा पर लेने के साथ सीवरेज कनेक्शन करने के निर्देश दिए गए है। मौजूदा समय मंे शहर मंे डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है। इस दौरान नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा से आमजन से सफाई अभियान मंे सहयोग की अपील की। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर शहर मंे प्रभावी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर परिषद के आयुक्त डा.गुंजन सोनी ने कहा कि बाड़मेर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा मंे कई कदम उठाए गए है। उन्हांेने कहा कि वार्डाें के अलावा शहर के स्टेशन रोड़ एवं बडे़ प्रतिष्ठानांे से भी कचरा संग्रहण की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्हांेने कहा कि पोलीथीन की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। उन्हांेने व्यापारियांे एवं आमजन से सफाई व्यवस्था मंे सहयोग करने की अपील की। उन्हांेने कहा कि व्यापारी एवं आमजन अपने घर मंे कचरा पात्र रखे। नगर परिषद की ओर से घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सभापति लूणकरण बोथरा, आयुक्त डा.गुंजन सोनी, प्रतिपक्ष नेता मदन चंडक ने नगर परिषद के छह नए कचरा संग्रहण वाहनांे एवं जेसीबी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कचरा संग्रहण वाहन शहर के 40 वार्डाें मंे घर-घर पहुंचकर कचरा एकत्रित करेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने स्टेशन रोड़ के व्यापारियों से सड़क पर कचरा नहीं फैंक कर कचरा संग्रहन वाहनों में डालने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के पार्षद, जन प्रतिनिधि, व्यापारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

धोरीमना में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 27 को
बाडमेर, 22 सितंबर। जिला उद्योग केन्द्र बाडमेर द्वारा पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में 27 सितंबर को प्रातः 11 बजे एमएसएमई पखवाडा तथा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक के.सी. सैनी ने बताया कि शिविर में उद्योग विभाग की योजनाएं क्रमशः भामाशाह रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014, आर्टीजन कार्ड, बुनकर परिचय पत्र के ऑन लाईन आवेदन पत्र की प्रक्रिया तथा दस्तकारों, बुनकरों को मेला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए उनके परिचय पत्र तथा अन्य सुविधाओं के बारे में शिविर में जानकारी एवं आवेदन पत्र तैयार करवाये जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें