जैसलमेर -निशुल्क कैमरा सर्विस कैंप 24.07.2017 को
जैसलमेर - युवा फोटोग्राफर एसोसियन जैसलमेर द्वारा जैसलमेर शहर में पहली बार फ्री कैमरा सर्विस कैम्प का आयोजन 24.09.2017 रविवार को पुष्करणा बेरा बगेची में रखा गया हे, कैंप में जैसलमेर की जनता के कैनन , निकोन, सोनी, पैनासोनिक, जे वि सी, सहित सभी प्रकार के कमेरो की रिपेयरिंग सुबह 11.00 से 4.00 तक रखी गयी है, कैंप में जोधपुर व जयपुर के इंजीनियर इस कैम्प में सभी प्रकार के फोटोकैमरा व वीडियोकैमरा इसमें नि.शुल्क सर्विस किये जाएगे । युवा संग के अध्यक्ष शैतान सिंह द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पधार कर निशुल्क कैंप में पधारने का कास्ट करे ।
प्रवक्ता सी पी सुथार ने बताया की संघ द्वारा कैंप के समापन के दौरान जैसलमेर के फोटोग्राफर व संघ को सहयोग करने वालो का सम्मान किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें