जैसलमेर प्रभारी सचिव ने की समीक्षा
फ्लैगषिप योजनाओं के क्रियान्वयन
में कोताही बर्दास्त नहीं - गेरा
जैसलमेर, 22 सितम्बर। जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव, आपदा प्रबंधन एवं सहायता हेमन्त गेरा ने कहा है कि राजस्थान की फ्लैगषिप योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार की सर्वोपरि प्राथमिकता है तथा इसे बेहतर तरीके से लागू कर आमजन तक इसका लाभ पहंुचना सुनिष्चित होना चाहिए। इसमे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
प्रभारी सचिव गेरा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं के साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणा ,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,फ्लैगषिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में जिलाधिकारियों को यह निर्देष दिए।
योजनाओं की विस्तार से समीक्षा
प्रभारी सचिव ने बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ,स्वच्छ भारत मिषन ,महानरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना , सीमाक्षेत्र विकास कार्यक्रम , सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना ,पंडित दीनदयाल पंचायत पट्टा वितरण , मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर ,विद्युत, पेयजल , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य , कौषल विकास ,भामाषाह योजना ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता इत्यादि विभागों की गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की एवं सभी में लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धी अर्जित करने के निर्देष प्रदान किए।
बजट घोषणा की पालना
उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घौषणा में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए समय पर पूर्ण करावें। उन्होंने जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष किए कि बीएडीपी में पिछले आठ-दस सालों में जितने हैण्डपम्प खुदे हैं उनकी जीओ रेगिंग करवा कर रिपोर्ट तत्काल पेष करें। वहीं जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाए रखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने सीएमआईएस में बकाया प्रकरणों का निस्तारण कर इसे प्रति माह अपडेट करने के निर्देष दिये।
समय पर कराएॅं कार्य पूर्ण
प्रभारी सचिव ने सीमावर्ती क्षेत्र विकास योजना, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के बकाया कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देष दिये। साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के स्वीकृत कार्यो एवं पूर्ण कार्यो की समीक्षा की एवं अब जो कार्य शेष रहे उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये। उन्होनंे जिले को शीघ्र ही खुले में शौच से मुक्त करवाने के निर्देष दिए। वहीं कहा कि लोग शौचालयों का पूरा-पूरा उपयोग करें इसके लिए ग्राम स्तर तक लोगों को जागरुक करें ताकि इस अभियान से ही उपादेयता सिद्व हो।
विद्युत छीजत
प्रभारी सचिव गेरा ने अधीक्षण अभियंता को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री विद्युत फीडर सुधार कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से संचालन कर विद्युत छीजत में कमी लावें वहीं इसकी प्रभावी मानेटरिंग करें।
दिव्यांगों का पंजीयन
प्रभारी सचिव ने सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग को निर्देष दिये कि 21 प्रकार के दिव्यांग जो चिन्हित किए गए हैं ऐसे जिले में शत-प्रतिषत दिव्यांगों का पंजीयन हो यह सुनिष्चित करावें वहीं पालनहार के पात्र कोई बच्चा इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रह जायें यह भी सुनिष्चित करावें।
सम्पर्क पोर्टल परं गम्भीरता
प्रभारी सचिव ने राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देष दिए कि पोर्टल में दर्ज साठ दिवस एवं उससे अधिक का प्रकरण आगामी बैठक से पूर्व शत-प्रतिषत निस्तारण करने की कार्यवाही कर दें। उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री हैल्पलाई्रन में दर्ज प्रकरणो को भी गंभीरता से निस्तारित करने के निर्देष दिये।
समय पर करें पालना
इस मौके पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि प्रभारी सचिव द्वारा प्रदत्त दिषा-निर्देषों की समय पर पालना सुनिष्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि विकास योजनाओं की समय पर क्रियान्विति सुनिष्चित की जाएगी एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग की जाएगी। उन्होंने जैसलमेर शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करने , विकास अधिकारियों को सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में अभिशेषित कार्यो में समय सीमा में वित्तीय स्वीकृति जारी करने तथा बकाया कार्यो को यथाषीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ,अनुप के.आर, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अनुराग भार्गव ,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा, अतिरिक्त उप निवेषन आयुक्त प्रहलाद मीणा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार , सचिव युआईटी अषोक आसेजा, कोषाधिकारी जसराज चैहान के साथ ही अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
--000--
हार या जीत से परे खेल भावना - सांसद सोनाराम चैधरी
62 वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
जैसलमेर, 22 सितम्बर। 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सांसद माननीय सोनाराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास की अध्यक्षता में स्थानीय रिजर्व पुलिस लाईन मैदान में किया गया। इस अवसर पर श्री नखतसिंह भाटी जिला फुटबाल अध्यक्ष, श्रीमान रमेष जीनगर उपाध्यक्ष नगर परिषद जैसलमेर, हरिसिंह पार्षद नगर परिषद जैसलमेर , श्री मनवंत गहलोत समाज सेवी विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत चूनीलाल पंवार द्वारा बेज लगाकर किया गया तत्पष्चात अतिथियों द्वारा निर्णायकों, दलाधिपतियों व दल प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विषिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण पूजन कर कार्यक्रम का गणेष किया गया।
अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत
मुख्य अतिथि श्री सोनाराम का रामधन जाट जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक जैसलमेर एवं मन्नाराम मीणा जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर, अध्यक्ष का भंवरसिंह एवं श्री जुगतदान एवं विषिष्ट अतिथि भाटी का राजेष कुमार व मनोहरलाल देवापाल विषिष्ट अतिथि जीनगर का जुगतदान व बराईदीन पार्षद हरिसिंह का श्री चूनीलाल पंवार व जानकी वल्लभ मनवंत गहलोत का जेठूसिंह व बसंत छंगााणी , जिषिअ माध्यमिक श्री मीणा का राजेन्द्र गज्जा एवं विजयसिंह तथा जिषिअ प्रारंभिक का श्री दानसिंह व पूनमसिंह ने ने माल्यार्पण कर साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालन सचिव ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मेहमानों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने सलामी मंच से खिलाडियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। विषिष्ट अतिथि भाटी ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में महत्तवपूर्ण सहयोग देने वाले श्री सत्यनारायण छंगााणी सेवानिवृत व्याख्याता , हवलदार मेजर भौमसिंह , मनोहरसिंह चैहान , षिवदान सिंह , सवाईसिंह उज्ज्वल , पवन गोस्वामी बेंड मास्टर अली खान व कमलसिंह को सम्मानित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह आप पढने के लिये नियमित 3-4 घंटे अभ्यास करते हो उसी तरह खेलों के लिये भी निरन्तर अभ्यास करना चाहिये ।
इस अवसर पर जिला षिक्षा अधिकारी द्वय ने प्रतियोगिता के सहयोगी समस्त ष्षारिरिक षिक्षकों , समाज सेवी मनवंत गहलोत व पार्षद हरिसिंह ने कार्यालय सहयोगियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । विषिष्ट अतिथि जीनगर ने चयन समिति छात्र / छात्रा एवं निर्णयक मण्डल के सदस्यों मनोहर लाल देवापाल , किसनलाल जाट , रामवीर सिंह , इकराम अली , सुरेन्द्र कुमार , इकबाल कुरेषी , ओम प्रकाष आचार्य , विजयसिंह यादव , हाकमसिंह , भगवती भाटी , बसंती ओमप्रकाष , सुभाषचंद , गुलजार खान , असदखान , राजेन्द्र व्यास , ष्षांतिलाल रामेष्वरलाल , भंवरलाल , सत्यपाल व मेना पाडिया को सम्मानित किया । उन्होनंे इस अवसर पर कहा कि खेल जमीन से जुडाव करवाते है कबड्डी में खिलाडी मातृभूमि को नमन करते है साथ ही उन्होने राष्टीय स्तर पर अच्छे प्रदर्षन की ष्षुभकामनाऐं दी।
मुख्य अतिथि सांसद सोनाराम चैधरी द्वारा छात्र वर्ग के तीसरे स्थान पर रही हनुमानगढ की टीम व उप विजेता अलवर तथा विजेता श्री गंगानगर के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व टाफी प्रदान की ।उन्होने इस अवसर पर अपने ष्षैक्षणिक जीवन की स्मृतिया ताजा करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग की टेनिंग के दौरान एक 10 कि0मी0 की दौड आयोजित की गई थी जिसमें एक साथी मध्य में रखे ध्वज से दो कदम पहले मुडकर आ गया इस पर वहां तैनात अधिकारी ने कहा कि इतने बडे फासले में आपने इतनी छोटी सी दूरी की चोरी की है जो उचित नहीं है इसलिये आपको सजा के तौर पे 6 माह की प्रषिक्षण अवधि बढाई जाती है उन्होने खिलाडियों से जीवन में सदैव ईमानदारी बरतने की अपेक्षा जताई। तथा उन्होने कहा कि हार व जीत की परवाह किये बिना खेल भावना के साथ खेलना ही महत्तवपूर्ण है । मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर गंगानगर के श्री मोहम्मद रमजान व बेस्ट केचर मोनू अलवर को भी पुरस्कत किया
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री व्यास द्वारा छात्रा वर्ग के तीसरे स्थान पर रही हनुमानगढ की टीम व उप विजेता बाडमेर तथा विजेता जयपुर के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार व टाफी प्रदान की तथा प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर जयपुर की पूजा चैधरी व बेस्ट केचर चन्द्रा बाडमेर को भी पुरस्कृृत किया तथा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में खिलाडियों द्वारा खेल भावना से खेलने व यहां की अच्छी स्मृतियां लेजाने का आवहान किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समापन की घोषणा कर ध्वजावतरण कर आयोजक को ध्वज समर्पण किया गया । व्यख्याता विजय बल्लाणी व रमेष आचार्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया व प्रतियोगिता प्रभारी श्री बराईदीन सांवरा ने सभी का आभार प्रदर्षन किया । कार्यक्रम में श्री हिम्मत चैधरी , अषोक ष्षर्मा , अरूण पुरोहित , नवाब अली सहित नगर के गणमान्य नागरिक , खेल प्रेमी व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे ।
----000-----
अध्यक्ष सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री बाजौर 27 सितम्बर
से तीन दिवसीय जिले के दौरे पर
जैसलमेर के शहीदो के परिजनों का करेगें सम्मान
जैसलमेर, 22 अगस्त। शहीद सम्मान यात्रा के तहत अध्यक्ष राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति श्री प्रेमसिंह बाजौर 27 सितम्बर से 3 दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर दौरे पर रहेगें। श्री बाजौर राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के साथ विभिन्न गांवों का भ्रमण कर वहां के शहीदों के घर जाकर उनके परिजनों का सम्मान करेगें।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (से.नि) भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि अध्यक्ष श्री बाजौर 27 सितम्बर को ग्राम धोलिया, धायसर, बडौडा, मोहनगढ, सत्याया, पारेवर, रामगढ गांव आएगें जहां वे शहीदों के परिजनो का सम्मान करेगें । इसी प्रकार वे 28 सितम्बर को गांव मेहराजोत, मेहरेरी, भैंसडा, लूणाखुर्द, फतेहनगर, हीरगढ एवं लौंगासर तथा 29 सितम्बर को गांव उजलां, केलावा एवं विरमदेवरा जाकर शहीदो के घर जाकर उनके परिजनो का सम्मान करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें