मंगलवार, 19 सितंबर 2017

बाड़मेर काश्मीर के उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया



बाड़मेर काश्मीर के उचित मूल्य दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया
बाड़मेर, 19 सितंबर। ग्राम सेवा सहकारी समिति काश्मीर की ओर से संचालित उचित मूल्य दुकान की जांच में अनियमितता पाए जाने पर उसके खिलाफ शिव पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया।

जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि काश्मीर मंे संचालित उचित मूल्य की जांच के दौरान खाद्यान्न एवं केरोसीन वितरण मंे डीलर की ओर से गंभीर अनियमितता करने एवं राजकीय आदेश की पालना नहीं करने पर उचित मूल्य दुकान का प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया। साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड काश्मीर के व्यवस्थापक मूलाराम के खिलाफ शिव पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज कराया गया है।

बाड़मेर मुख्य सचिव ने की विशेष योग्यजन अभियान के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा



बाड़मेर  मुख्य सचिव ने की विशेष योग्यजन अभियान के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा
-शहरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों के पंजीयन के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश
बाड़मेर, 19 सितंबर। मुख्य सचिव अशोक जैन ने मंगलवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन अभियान की समीक्षा करते हुए 27 सितम्बर, 2017 से प्रत्येक विधानसभा स्तर पर निःशक्त प्रमाण पत्र बनाने के लिए लगाए जाने वाले शिविरों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विशेष योग्यजनों के पंजीयन की स्थिति ठीक है लेकिन शहरी क्षेत्र में दिव्यांगों के पंजीयन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न विभागों के आपसी सहयोग से विशेष प्रयास करें। मुख्य सचिव ने कुछ जिलों में विशेष योग्यजनों के पंजीयन की स्थिति ठीक नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित जिला कलक्टरों को इसमें लापरवाही नहीं किसे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारत सरकार के निर्देशानुसार अब 21 श्रेणी के विशेष योग्यजन की पहचान कर पंजीयन करना है। जैन ने कहा कि पंजीयन किये गये सभी दिव्यांगों को पहचान कर ऑनलाईन निःशक्त प्रमाण पत्र जारी करने के साथ साथ यूनिक आई डी दी जायेगी। उन्होेंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगों की पहचान के लिए जिला कलक्टरों से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम लगायें। उन्होंनेे जिला कलक्टरों को कहा कि 27 से 12 दिसम्बर, 2017 तक दूसरे चरण के तहत लगाये जाने वाले शिविरों में पंजीकृत शत प्रतिशत दिव्यांगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी.महान्ति ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि प्रदेश में अब तक 6.74 लाख विशेष योग्यजनों का पंजीयन किया जा चुका है। कई जिलों ने अच्छा प्रयास किया है लेकिन जिन जिलों में लक्ष्य से कम प्रगति है उन्हें और गम्भीर प्रयास करने की जरूरत है। महान्ति ने बताया कि देश में राजस्थान पहला राज्य है जिसमें दिव्यांगजनों की पहचान कर पंजीयन किया जा रहा है इससे दिव्यांगजनों का डाटा बेस तैयार होगा जिससे कई वर्षों तक दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति हमें संवेदनशीलता से काम करने की आवश्यकता है। उन्हें सहानुभूति के स्थान पर सम्मानजनक स्थिति का माहौल पैदा करना हमारी प्राथमिकता होना चाहिये। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि दिव्यांगजनों को पहचान कर निःशक्तता प्रमाण पत्र व अन्य चिकित्सा सुविधायें देने के लिए संयुक्त निदेशकों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं, जो जिला कलक्टरों के आपसी समन्वय से शिविरों में चिकित्सा एवं विशेषज्ञों की व्यवस्था करेेंगे।

इस अवसर पर विशेष योग्यजन निदेशक डॉ. समित शर्मा ने अभियान के दौरान दिव्यांगजनों के पंजीयन की स्थिति की जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश के समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत सभी दिव्यांग बच्चों का पंजीयन ऑनलाइन करायें। उन्होंने 27 सितम्बर, 2017 को दूसरे चरण के तहत प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगाये जाने वाले शिविर स्थलों पर दिव्यांगजनों के पंजीयन के साथ भामाशाह, आधार कार्ड आदि बनाने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलक्टरों को आवश्यक तैयारियाँ करने के निर्देश दिये। बैठक में चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव आनन्द कुमार, पंचायती राज विभाग के शासन सचिव नवीन महाजन, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती रोली सिंह, शिक्षा विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव अशफाक हुसैन, विशेष योग्जन के अतिरिक्त निदेशक अमिताभ कौशिक उपस्थित थे।

बाड़मेर संविदा कार्मिक देंगे धरना, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बाड़मेर संविदा कार्मिक देंगे धरना, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


बाड़मेेर, 19 सितम्बर 2017। एनएचएम प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के बैनर
तले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिक
नियमितीकरण की मांग को लेकर दिनांक 18 सितम्बर 2017 से अनिष्चितकालीन
अवकाष पर है। जिला अध्यक्ष उमेदा राम जाखड़ ने बताया कि आज संविदा
कार्मिकों ने महावीर पार्क में मिटिंग आयोजित कर दिनांक 21 सितम्बर 2017
से कलेक्टेªट परिसर के सामने धरने पर बैठने का निर्णय लिया। राज्य सरकार
द्वारा संविदा कार्मिकों को बन्धुआ मजदूर की तरह उपयोग लेनेे के कारण
कार्मिकों में रोष व्याप्त है। समान कार्य समान वेतन का आदेष माननीय
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी करने के बावजूद भी राज्य सरकार इस आदेष को
लागू नहीं कर रही है एवं कार्मिकों का शोषण निरन्तर जारी है। महासंघ के
जिला सचिव जोगेष शर्मा ने अपना आत्मीय रोष जाहिर करते हुये बताया कि
राज्य सरकार हम अल्पवेतनभोगी कार्मिकों को अत्यधिक निर्धनता की ओर धकेल
रही है, आज से 10 वर्ष पूर्व का ही मानदेय दिया जा रहा है। जबकि सरकारी
कार्मिक 7वें वेतन का लाभ लेने की ओर अग्रसर है, क्या हमारा हक नहीं बनता
है। महांसघ के कोषाध्यक्ष डाॅ॰ सत्यप्रकाष सोनी ने बताया कि माननीय
प्रधानमंत्री महोदय डिजिटल इन्डिया का नारा देते है, लेकिन राज्य सरकार
द्वारा डिजिटल इन्डिया का सपना धरातल पर पदार्पित करने वाले संविदा
कार्मिकों को ही नजरअन्दाज किया जा रहा है, सरकार से निवदेन किया कि
सरकार संविदा कार्मिकों के धैर्य की परीक्षा न लेकर इनके भविष्य को
सुधारने का प्रयास करे। आज सभी संविदा कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के नाम
नियमितीकरण की मांग का ज्ञापन जिला कलक्टर महोदय को प्रस्तुत कर उनकी
मांग राज्य सरकार तक पहूंचाने का निवेदन किया।

सोमवार, 18 सितंबर 2017

बाड़मेर स्टूडेंट को पुलिस अधिक्षक ने बुलन्द किया,कहा डरो मत।।हम साथ है।।





बाड़मेर स्टूडेंट को पुलिस अधिक्षक ने बुलन्द किया,कहा डरो मत।।हम साथ है।।


*बाड़मेर ख़ौफ़ज़दा स्टूडेंट आज शांति मार्च गांधी चौक से शुरू  सेल्फ डिफेंस की मांग को लेकर आज पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिल उन्हें ज्ञापन सुपुर्द किया।कथित घटना काराम के बाद विद्यालयो के छात्र छात्राओं में असुरक्षा की भावना घर कर लिए।इस असुरक्षा की भावना को दुर करने स्टूडेंटे जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिल छात्रों की विद्याल्यो में सुरक्षा पुख्ता की मांग का निर्णय लिया।आज स्टूडेंट गांधी चौक में एकत्रित हुए जंहा से हाथों में तख्तियां लिए शहर के मुख्य मार्ग से कलेक्टरेट पहुंचे।।कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मांग पत्र सुपुर्द किया ।।इसके बाद स्टूडेंट पुलिस अधिक्षक डॉ गगनदीप सिंगला से मिलने गए पुलिस अधिक्षक ने स्टूडेंट की बात को ध्यान से सुना ।उन्हें पूरी तव्वजो देते हुए करीब चलस मिनट तक उनके प्रश्नों के जवाब देते रहे पुलिस अधीक्षक ने स्टूडेंट को कहा कि आप लोगो को डरने की जरूरत नही।आप खुद मजबूत बनो।ऐसी किसी परिस्थिति से घबराने की बजाय सामना करें।।उन्होंने कहा कि आप लोग सोसल मीडिया के माध्यम से मेरे से संपर्क में रहे।ऐसीं कोई बात हो आओ बेबाक कहें।।उन्होंने स्टूडेंट्स की सब मांगो को ध्यान से सुना।प्रत्येक मांग पर उन्होंने प्रभावी कार्यवाही का भरोसा दिया।।स्टूडेंट्स ने स्कूल कॉलेज में सी सी टी वी कैमरे लगाने,विद्यालयो के छुट्टी के वक्त पुलिस गश्त की निश्चितता,प्रत्येक स्कूल में टीचिंग स्टाफ और कार्मिको का पुलिस वेरिफिकेशन,स्कूल कॉलेज में संबंधित थानों के नम्बर लिखवाने,विद्यालयो में कॉउंसलिंग कमिटियों का गठन किया जाए जैसी मुद्दों के साथ पुलिस अधीक्षक नेगुड टच बेड टच की बहुत अच्छे से समझाईस की।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्टूडेंट की यह पहल शानदार है।जल्द पुलिस उचित माध्यम से स्टूडेंट के पाश आएंगे।।छात्रों ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।।

व्यापारी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोग, पुलिस के खिलाफ कर रहे है प्रदर्शन

व्यापारी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोग, पुलिस के खिलाफ कर रहे है प्रदर्शन

व्यापारी की हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरे आक्रोशित लोग, पुलिस के खिलाफ कर रहे है प्रदर्शन
जोधपुर। शहर के सबसे व्यस्त और पॉश मार्केट सरदारपुरा सी रोड पर कल देर रात एक दुकान मालिक की गोली मार कर हत्या कर देने की घटना से शहर के लोगों जबरदस्त आक्रोश है। सरदारपुरा पुलिस थाने से महज चन्द कदम की दूरी पर हुई इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकालने के साथ लोग आज सड़कों पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने जलजोग चौराहे सहित सी रोड पर रास्ता जाम कर रखा है और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे है। लोगों में आक्रोश...




- शहर में कुछ माह से रंगदारी वसूली के लिए लोगों के धमकाने के लिए गोलियां चलाने वाले बेखौफ अपराधियों ने कल रात सरदारपुरा सी रोड पर एक मोबाइल शॉप के मालिक वासुदेव इसरानी की गोलीमार कर हत्या कर दी।

- इस घटना से कई दिन से लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर खदबदा रहा आक्रोश आज खुलकर बाहर निकल आया। सरदारपुरा क्षेत्र के लोग आज सुबह सड़कों पर उतर आए।

- आक्रोशित लोगों ने जलजोग सहित अन्य कई जगहों पर रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में एकत्र हो लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है।




केन्द्रीय मंत्री भी बरसे पुलिस पर




- केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेन्द्र सिंह ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि ये घटना बहुत दुखद है। शहर में कुछ माह के भीतर ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिस प्रशासन कहीं न कहीं कमजोर हुआ है। इस कारण अपराधियों के हौंसले बुलन्द हुए है। पुलिस की कार्य प्रणाली की समीक्षा करने की आवश्यकता है ताकि लोगों में फिर से विश्वास बहाल हो सके।




सोशल मीडिया पर लोग निकाल रहे है भड़ास




- सोशल मीडिया पर लोग कल रात से ही पुलिस को नाकारा बताते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे है। लोगों का आरोप है कि जोधपुर शहर की पुलिस सिर्फ वाहन चालकों के चालान ही काट सकती है। अपराधियों पर अंकुश लगाने की उसकी क्षमता समाप्त हो चुकी है।

बेटे को नींद की गोलियां दे BF के साथ ये करती थी पत्नी, पति चाहता है ये

बेटे को नींद की गोलियां दे BF के साथ ये करती थी पत्नी, पति चाहता है ये

बेटे को नींद की गोलियां दे BF के साथ ये करती थी पत्नी, पति चाहता है ये
वडोदरा। दुबई में रहने वाले पति ने पड़ोसी से संबंध बनाने वाली पत्नी का भांडाफोड़ दिया है। पड़ोसी युवक के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पत्नी की तस्वीरें पति ने उसी के मोबाइल से निकाली हैं। रंगीन मिजाज पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पति ने फैमिली कोर्ट में अर्जी की है। पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह उसके 5 वर्षीय बेटे को रात में नींद की दवा पिलाकर पिछले दरवाजे से पड़ोसी युवक के घर चली जाती थी। गूगल ड्राइव से निकाली तस्वीर…

वडोदरा फैमिली कोर्ट में आए मामले की हकीकत यह है कि वाघोडिया रोड पर स्थित योगेश सोसाइटी में रहने वाले दिकेश आर.जानी (बदला हुआ नाम) दुबई में रहते हैं। उनकी शादी 2009 में मूल गांधीनगर की रहने वाली जयश्री बी.ब्रह्मभट्ट (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी के 6 महीने बाद पति अपनी पत्नी को दुबई ले गया। 2013 में पत्नी ने अपने मायके में एक बेटे को जन्म दिया। बेटा इस समय वाघोडिया रोड पर स्थित एक स्कूल में पढ़ रहा है। बेटे जब स्कूल जाने लगा, तब दिकेश अकेले ही दुबई चला गया। पति ने पत्नी के मोबाइल फोन को गूगल ड्राइव से कनेक्ट कर रखा था। पति ने रंगरेलियां मनाती हुई पत्नी की फोटो पत्नी के गूगल ड्राइव से निकाल ली।

मकान के पिछले दरवाजे से केतन के घर जाती थी

दुबई में नौकरी करते पति दिकेश की गैरहाजिरी में जयश्री का अपने मकान के पीछे रहने वाले केतन आचार्य (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया। कुछ समय बाद दोनों एक-दूसरे को बेइंतहां प्यार करने लगे। इसके बाद जयश्री बच्चे सास की परवाह किए बिना ही केतन के साथ घूमने-फिरने लगी। रात को बच्चे को नींद की दवा पिलाकर पिछले दरवाजे से केतन के घर चली जाती थी। पूरी रात वह पत्नी की तरह केतन के साथ बिताती थी। इस बात की जानकारी आसपास के रहने वालों को भी थी। पर दोनों किसी की परवाह नहीं करते थे।

पत्नी जो चाहती वह करती

अपने आवेदन में दिकेश ने बताया कि दुबई से वह अपनी मां और बेटे के लिए जो धन भेजता, उसे जयश्री अपने प्रेमी पर खर्च कर देती थी। जयश्री की सास ने कई बार इस बारे में बहू को डांटा, पर उसे कोई फर्क नहीं पड़ा। दिकेश ने जयश्री को अपना मोबाइल फोन दिया था। जयश्री ने उस मोबाइल पर प्रेमी केतन के साथ कई तस्वीरें ली। पति के आने के पहले जयश्री उन तस्वीरों को फोन से डिलीट कर देती। परंतु दिकेश ने इन तस्वीरों को गूगल ड्राइव से बैकअप ले लिया और जयश्री के प्रेम का भांडाफोड़ दिया।

मामला फैमिली कोर्ट में

समाज में इज्जत न जाए, इसलिए दिकेश ने पत्नी की करतूतों की जानकारी उसके माता-पिता को दी। परंतु उन्होंने बेटी का जीवन बचाने के बजाए उसे प्रोत्साहन देने लगे। दिकेश ने जब जयश्री से कहा कि वह उसे तलाक देना चाहता है, तो जयश्री बोली कि वह केतन को नहीं छोड़ सकती। ऐसा कहकर वह फरवरी 2017 में अपने माता-पिता के साथ मायके चली गई। इसके बाद भी उसने केतन से संबंध बनाए रखे। इस दौरान दिकेश ने वडोदरा की वकील द्वारा फैमिली कोर्ट में जयश्री से तलाक के लिए आवेदन किया।


पत्नी रहती है दूसरे के साथ, सुबह इस हाल में छत पर मिली पति की लाश

पत्नी रहती है दूसरे के साथ, सुबह इस हाल में छत पर मिली पति की लाश
पत्नी रहती है दूसरे के साथ, सुबह इस हाल में छत पर मिली पति की लाश
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव 7 एचएमएच में एक युवक की हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी रविवार को पुलिस को मिली तो एसपी सहित अनेक अधिकारियों ने मौका-मुआयना किया।उसकी पत्नी भी किसी और व्यक्ति के साथ रहने लगी। बूटासिंह के बच्चे भी उसकी पत्नी के साथ ही रह रहे थे।

- जानकारी सामने आई है कि बूटासिंह ओड़ की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। सात साल पहले उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया। इस विवाद के बाद बूटासिंह अपना गांव छोड़कर 7 एचएमएच आ गया।

- बूटासिंह ओड गांव 7 एचएमएच में नंदराम नामक किसान के यहां मजदूरी करता था और खेत पर बने कमरे की छत पर चारपाई पर सोता था।

- रविवार रात भी वह छत पर चला गया। सुबह जब बूटासिंह बहुत देर तक नहीं आया तो खेत के मालिक नंदराम ने छत पर जाकर देखा। बूटासिंह वहां मृत मिला।- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

शक्ल पे मत जाइए, देखिए चोरी करने का इस हाईप्रोफाइल लेडी का अंदाज



शक्ल पे मत जाइए, देखिए चोरी करने का इस हाईप्रोफाइल लेडी का अंदाजशक्ल पे मत जाइए, देखिए चोरी करने का इस हाईप्रोफाइल लेडी का अंदाज
 
उसका चेहरा कैमरे में कैद हो जाने के बाद पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।
ऐसे होती है चूक, रेस्टोरेंट में फैमिली के सामने से चोर उड़ा ले गया पर्सऐसे होती है चूक, रेस्टोरेंट में फैमिली के सामने से चोर उड़ा ले गया पर्सनजर हटते ही महिला ने उड़ाया महंगा मोबाइल, CCTV में कैद हुई करतूतनजर हटते ही महिला ने उड़ाया महंगा मोबाइल, CCTV में कैद हुई करतूतयहां सड़क पर तैरने लगी मछलियांयहां सड़क पर तैरने लगी मछलियांयहां प्रेसिडेंट का विरोध करने पर पुलिस करती है ऐसा हाल, देश का नाम जानकर नहीं होगा यकीनयहां प्रेसिडेंट का विरोध करने पर पुलिस करती है ऐसा हाल, देश का नाम जानकर नहीं होगा यकीनRIMS से फिर हुई बच्चे की चोरी, बच्चे को ले जाते CCTV में दिखी महिलाRIMS से फिर हुई बच्चे की चोरी, बच्चे को ले जाते CCTV में दिखी महिलासड़क किनारे कार खड़ी करने से पहले कई बार सोचे, ऐसे खुलेआम होती है चोरीसड़क किनारे कार खड़ी करने से पहले कई बार सोचे, ऐसे खुलेआम होती है चोरीपहले तोड़ा नियम, जुर्माना मांगा तो पुलिसवालों से भिड़ी ये लेडीपहले तोड़ा नियम, जुर्माना मांगा तो पुलिसवालों से भिड़ी ये लेडीजमीन पर लेटी महिला ने की एेसी हरकत, CCTV फुटेज में सब हुआ कैदजमीन पर लेटी महिला ने की एेसी हरकत, CCTV फुटेज में सब हुआ कैदघरवाले करना चाहते थे जबरदस्ती शादी, बिल्डिंग पर चढ़ महिला ने उठाया ये स्टेपघरवाले करना चाहते थे जबरदस्ती शादी, बिल्डिंग पर चढ़ महिला ने उठाया ये स्टेपगुरूद्वारे में 6 घंटे तक छिपा रहा चोर, आधी रात चोरी किए डेढ़ लाखगुरूद्वारे में 6 घंटे तक छिपा रहा चोर, आधी रात चोरी किए डेढ़ लाख

मुंबई. मुंबई के फेमस फैशन डिजाइनर एमी बिलिमोरिया के शोरूम में एक हाई प्रोफाइल महिला, चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला ने शो रूम में रखी गोल्ड इअरिंग को चुराया और उसे अपने बैग में रख गायब हो गई। उसका चेहरा कैमरे में कैद हो जाने के बाद पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। ऐसे अंजाम दी चोरी की वारदात...

- मुंबई पुलिस के मुताबिक, शहर के सांताक्रुज इलाके में फेमस फैशन डिजाइनर एमी बिलिमोरिया का शोरूम है।

- 13 सितंबर की सुबह ब्लू कपड़े पहने एक महिला शोरूम में दाखिल हुई और सेल्स गर्ल को ड्रेस दिखाने के लिए कहा।

- सेल्स गर्ल ने उन्हें कई ड्रेस दिखाई लेकिन पसंद न आने का बहाना करते हुए महिला ने कुछ और दिखाने के लिए कहा।

- इसके बाद जैसे ही सेल्स गर्ल वहां से गई, महिला ने साइड में रखी गोल्ड ज्यूलरी को उठा कर अपना बैग में दाल दिया।

- चोरी की यह पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वारदात के समय डिजाइनर एमी बिलिमोरिया स्टोर में नहीं थीं।

- शाम को स्टोर आने के बाद उन्होंने कैमरे की जांच की तो इस चोरी का पता चला। इसके बाद उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में जाकर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया।




महिला की हुई पहचान

- जिसके बाद से पुलिस इस खूबसूरत चेहरे की तलाश में जुटी है। सूत्रों की मानें तो ये महिल एक बड़े एयरलाइन में बड़े ओहदे पर काम करती है और सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये इसकी पहचान भी हो चुकी है।

- इस घटना फैशन डिजाइनर एमी बिलिमोरिया ने बताया कि, "चोरी बेहद छोटी है, लेकिन ऐसी मानसिकता लेकर घूम रहे अपराधियों का पकड़ा जाना जरुरी है। हमने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दे दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी महिला गिरफ्त में होगी।"

मैरिज के बाद पति-पत्नी ने बनाया वीडियो, वायरल हुआ तो ऐसी हुई जिंदगी

मैरिज के बाद पति-पत्नी ने बनाया वीडियो, वायरल हुआ तो ऐसी हुई जिंदगी

मैरिज के बाद पति-पत्नी ने बनाया वीडियो, वायरल हुआ तो ऐसी हुई जिंदगी
फतेहाबाद। फतेहाबाद के एक गांव के प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया के साथ-साथ पोर्न साइट पर वायरल हो रहा है। लव मैरिज कर चुके इस जोड़ा का अश्लील वीडियो किसी ने सोशल साइट पर डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं गांव वालों की शिकायत पर लड़का और लड़की पर भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

- भट्टूकलां के एक गांव में एक लड़के व लड़की ने 10 अगस्त को लव मैरिज की थी। दोनों ने मंदिर में अपनी मर्जी से शादी की।

- इन दोनों का एक पुराना अश्लील वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ-साथ पोर्न साइट पर डाल दिया।

- अब अज्ञात की शिकायत पर वीडियो फैलाने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं गांव वालों की शिकायत पर लड़के और लड़की पर भी मामला दर्ज हुआ है।

प्रेग्नेंट पत्नी पर चाकू से किए इतने वार की आंतें आ गई बाहर, खून से सनी दीवार

प्रेग्नेंट पत्नी पर चाकू से किए इतने वार की आंतें आ गई बाहर, खून से सनी दीवार

गंगापुर सिटी. यहां एक पति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामला गंगापुर सिटी के ताजपुर रोड का है। जिसमें पति ने चाकू से पत्नी पर इतने वार किए की उसकी आंतें बहर आ गईं। मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतका के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। शव का पोस्टमार्टम कर शव घरवालों को सौंप दिया गया है। जानें पूरा घटनाक्रम...

प्रेग्नेंट पत्नी पर चाकू से किए इतने वार की आंतें आ गई बाहर, खून से सनी दीवार


- इसी मकान में किराए पर रहने वाली मलूकी मीणा ने बताया कि रविवार रात प्रियंका घर में सो रही थी। वहीं पति मदनमोहन बाहर बरामदे में सो रहा था।

- जिसके बाद वे आधी रात को छत से सीढिय़ों के रास्ते पत्नी के कमरे में आया। जिसके बाद लोगों ने कमरे से प्रियंका के चिल्लाने की आवाज सुनी।

- तभी मदनमोहन कमरे से भाग निकला। जिसके बाद प्रियंका कमरे में लहूलुहान पड़ी थी। जिसके बाद मलूकी ने अपने पति रामसिंह को इसकी खबर दी।

- जिसके बाद रामसिंह ने परिजनों को सूचना दी। रात करीब 3 बजे पुलिस को सूचना दी गई।

- पुलिस ने मौके की जांच कर रही है। कमरे में खून से सना एक चाकू और मोबाइल बरामद किया या है।




पत्नी से करता था मारपीट




- पुलिस उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रियंका जांगिड़ की शादी 30 जनवरी 2015 को मदनमोहन जांगिड़ के साथ हुई थी।

- करीब छह माह से दोनों मदमोहन के भाई रमेश के घर में रह रहे थे।

- आसपास के लोगों ने बताया कि मदनमोहन अक्सर अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मारपीट करता था।

4 माह की प्रेग्नेंट थी पत्नी




- मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी 4 माह की प्रेग्नेंट थी। हत्या से पहले दामाद ने एक बार भी नहीं सोचा। उसने चाकू से इस कदर वार किए की बेटी की आंतें भी बाहर आ गईं और दीवारें भी खून से सन गईं।

राजस्थान के स्कूल में टीचर्स ने किया स्टूडेंट का रेप, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन कराया

राजस्थान के स्कूल में टीचर्स ने किया स्टूडेंट का रेप, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन कराया

राजस्थान के स्कूल में टीचर्स ने किया स्टूडेंट का रेप, प्रेग्नेंट हुई तो अबॉर्शन करायासीकर.राजस्थान के स्कूल में 18 साल की स्टूडेंट के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल डायरेक्टर और एक टीचर ने लड़की को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने बुलाकर दो महीने तक रेप किया। इतना ही नहीं जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो डॉक्टर्स के साथ मिलकर चुपके से उसका अबॉर्शन भी करा दिया। विक्टिम के भाई ने अजीतगढ़ थाने में केस दर्ज कराया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं। घटना के बाद से लड़की सदमे में है और जयपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती है। घटना के बाद लड़की ने स्कूल छोड़ा...

- पुलिस के मुताबिक, लड़की 12th क्लास में पढ़ती है। आरोपी टीचर उसे एक्स्ट्रा क्लास के बहाने स्कूल बुलाकर रेप करते थे। ऐसा करीब दो महीने से चल रहा था। घटना के बाद लड़की गुमसुम रहने लगी थी। इसके बाद उसने 20 अगस्त से स्कूल जाना छोड़ दिया।

- उसका एक भाई भी इसी स्कूल में पढ़ता है। एक दिन आरोपी टीचर्स ने उससे पूछा कि तुम्हारी बहन स्कूल क्यों नहीं आ रही है। इसके बाद लड़की ने अपनी मां को बताया कि उसके पेट में दर्द है।
डॉक्टर्स के ऑपरेशन के नाम पर किया अबॉर्शन
- आरोप है कि 25 अगस्त को लड़की की मां और बड़ा भाई उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। खबर मिलते ही दोनों आरोपी भी वहां आ गए। वे फैमिली को बहला-फुलसाकर अपने करीबी डॉक्टर के पास ले गए। जहां आरोपियों ने डॉक्टर्स से पहले ही अबॉर्शन के लिए बात कर ली थी।
- आरोप है कि यहां डॉक्टर्स ने लड़की की फैमिली से कहा कि उसके पेट में गंभीर बीमारी है, फौरन ऑपरेशन करना पड़ेगा। घबराई मां ने जल्दबाजी में सभी कागजों पर साइन कर दिए। इसके बाद स्कूल डायरेक्टर के कहने पर डॉक्टर्स ने लड़की का अबॉर्शन कर दिया।
- यहां से छुट्टी मिलने के बाद लड़की घर आ गई, लेकिन 4 सितंबर को अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। जब मां और भाई उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहे तो लड़की ने भाई को पूरी घटना बताई। फिलहाल वह जयपुर के हॉस्पिटल में भर्ती है और सदमे से बाहर आने की कोशिश कर रही है।
पुलिस ने क्या बताया?
- अजीतगढ़ थाना इंचार्ज मंगलाराम ओला ने बताया कि रविवार रात लड़की के भाई की शिकायत पर स्कूल डायरेक्टर जगदीश यादव और टीचर जगत सिंह गूजर के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने डॉक्टर्स के साथ सांठगांठ कर लड़की का अबॉर्शन कराया।
- केस दर्ज कराने में देरी हुई है क्योंकि लड़की की फैमिली इलाज के लिए हॉस्पिटल में थी। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी- 376, 313, 201, 120 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की तलाश में तीन टीमें छापेमारी कर रही हैं। पुलिस डॉक्टर्स से भी पूछताछ कर रही है।

28 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर लोकेश बनेगें अपनी आत्मा के डिजाइनर



28 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर लोकेश बनेगें अपनी आत्मा के डिजाइनर
शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले लोकेश गोलच्छा 15 नव. को बनेगें जैन मुनि



बाड़मेर, 18 सितम्बर। ग्राफिक डिजाइनर का कोर्स पुरा कर चुके छतीसगढ़ के जगदलपुर निवासी मुमुक्षु लोकेश गोलच्छा सांसारिक चकाचैंख से मोहभंग होने के बाद 15 नवम्बर, बुधवार को चैहटन स्थित श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ तीर्थ परिसर में जैन मुनि दीक्षा ग्रहण करेगें।

चन्द्रप्रकाश छाजेड़ बताया कि जहां इस उम्र में युवा वर्ग पापाचार, व्यभिचार व व्यसन में डूबा हुआ वहीं इस युवावस्था में मुमुक्षु लोकेश गोलेच्छा ने इन तमाम भौतिक पदार्थ को परित्याग करने का निर्णय लिया तथा संयम पथ पर अग्रसर होने की स्फुरणा जागृत की। तथा अपने स्वजन-परिजन से दीक्षा की अनुमति प्राप्त कर अपना जीवन आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर महाराज के चरणों में समर्पित कर दिया। मुमुक्षु लोकेश आज से लगभग 6 वर्ष पूर्व आचार्य भगवंत के जगदलपुर चातुर्मास के समय उनकी वैराग्यमय जिनवाणी सुनकर प्रभावित हुआ तथा उसे संसार की असारता का अनुभव हुआ। 3 वर्ष तक गुरू निश्रा में रहकर जैन धर्म के विभिन्न सिद्धान्तों, सूत्रों आदि का अध्ययन किया इस दौरान उसके परिवारजन द्वारा भी परीक्षा ली गई जिसमें खरे उतरने पर, उन्हें 2 सितम्बर को उनके परिवारजन द्वारा दीक्षा की अनुमति प्रदान की गई तथा आचार्य भगवंत से दीक्षा का मुहूर्त प्रदान करने की विनंती की गई। मुमुक्षु एवं परिवारजन की विनंती स्वीकार कर आचार्य भगवंत ने 15 नवम्बर 2017, बुधवार को दीक्षा का शुभ मुहूर्त प्रदान किया।

मुमुक्षु लोकेश का व्यवहारिक जीवन एवं उपलब्धियां- मुमुक्षु लोकेश गोलच्छा ने अपने व्यवहारिक शिक्षा के अन्तर्गत डिप्लोमा इन विज्युल एण्ड ई-मिडिया का सार्टिफिक्टे प्राप्त किया तथा व्यवसायिक क्षेत्र मेे फ्रीलेंस लोगा डिजाइन, वेब डिजाइन और ग्राफिक्स डिजाइन में कार्यरत रहकर फिवरस डाॅट काॅम आॅनलाइन जाॅब में टाॅप रेटेड सेलर रहे। नेशनल के्रडिट काॅर में ‘ए’ लेवल का सार्टिफिकेट प्राप्त किया। नेशनल सर्विस स्कीम, पीपल फाॅर दी ऐथिकल ट्रीटमेंट आॅफ एनिमल(पेटा) संगठन से भी जुड़े रहे।

ज्ञान-ध्यान स्वाध्याय-तप- मुमुक्षु लोकेश गोलव्छा ने गुरू निश्रा में रहकर 15 उपवास, नव उपवास, 8 उपवास आदि की तथा आचार्य श्री के साथ सम्पूर्ण भारत के विभिन्न स्थानों की पदयात्रा की एवं खरी-खोटी(अकबर प्रतिबोधक श्री जिनचन्द्रसूरिजी) पुस्तक का लेखन किया।

दीक्षा समारोह 15 नवम्बर को- मुमुक्षु लोकेश गोलच्छा का दीक्षा समारोह 15 नवम्बर को आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर महाराज एवं मालाणी क्षेत्र में विराजित गुरूभगवतों की निश्रा में 15 नवम्बर को श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ तीर्थ, चैहटन में सम्पन्न होगा। इस दीक्षा समारोह में विभिन्न संगीतकार अपनी प्रस्तुतियां देगे एवं देशभर से श्रद्धालुगण शिरकत करेगें।

अजमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम प्रत्येक सीएचसी पर आईसोलेशन वार्ड बनायें - जिला कलक्टर

अजमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम

प्रत्येक सीएचसी पर आईसोलेशन वार्ड बनायें - जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

   अजमेर,  18 सितम्बर।  जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आईईसी गतिविधियों को तेज करते हुए आमजन को इससे बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। जिले में बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्साकर्मी संवेदनशील रहे तथा सभी जगह पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रहें।
         जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान मौसम को देखते हुए स्वाइन फ्लू सहित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी स्तर के चिकित्सालयों में पर्याप्त व्यवस्थाएं रखी जाएं। बीमारियों से संबंधित जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जाए ताकि आमजन भी अपने स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए जरूरी प्रयास कर सकें। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि स्वाईन फ्लू रोग की रोकथाम, उपचार एवं नियंत्रण के लिए प्रत्येक वार्ड में फोगिंग का कार्य किया जा रहा हैं। प्रत्येक विद्यालय में प्रार्थना सभा में भी बच्चों को जागरूकता पैदा करने के लिए जानकारी भी दी जाएगी।
बैठक में जिला कलक्टर ने भामाशाह योजना के बकाया प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर भी दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के लिए कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि वे अपने अपने विभाग की योजनाओं की सफल क्रियान्विति के लिए जमीनी हकीकत की जानकारी लें तथा सुनिश्चित करें कि पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिलें।
उन्होंने पेयजल , विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि जो प्रोजेक्ट स्वीकृत हो चुके है, उनके टेण्डर तत्काल लगायें। ताकि समय पर आम जन को योजनाओं का लाभ मिलें। उन्होंने खिलोना बैंक के लिए प्रमुख स्थलों पर सूचनात्मक बोर्ड लगायें ताकि खिलौना लोग जमा करा सकें। उन्होंने सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों को भी समय पर निपटाने के निर्देश दियें।
बीस सूत्री कार्यक्रम में गति लायें
बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बीस सूत्री कार्यक्रम में माह वार लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें समय पर पूर्ण करें। जिन विभागों की प्रगति कम है तथा जोे डी श्रेणी में है, वे विशेष प्रयास कर निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने पेयजल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबू सुफियान चौहान, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर सहित संबंधित विभागों के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।


मोहर्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

    अजमेर 18 सितम्बर। मिनी उर्स मोहर्रम के अवसर पर व्यवस्थाओं के संबंध में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।  
    अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मोहर्रम के अवसर पर सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने जिम्मे का कार्य समय पर पूर्ण कर लें ताकि किसी जायरीन को कठिनाई नहीं हों। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के दौरान दरगाह में इत्र वाली कांच की शिशियां अन्दर ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। 
    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द कुमार सेंगवा ने समस्त तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मोहर्रम के दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने के संबंध में सभी मिल कर प्रयास करने के निर्देश दियें। उन्होंने बताया कि इस दौरान पेयजल की प्रतिदिन आपूर्ति होगी।  उन्होने बताया कि कायड विश्राम स्थली पर नमाज अदा करने के लिए शामियाना बड़ा लगाया जायेगा। वहां पार्किग स्थल के संबंध में भी चर्चा की गयी। दरगाह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पुख्ता रखी जायेगी। नीचे आये तारों को ऊंचा कर दिया गया है।
    उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि मोहर्रम के दौरान खाद्य पदार्थो के नमूने आवश्यक रूप से लिये जायें तथा गलत पाये जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायें।
    बैठक में नाजीम दरगाह कमेटी श्री आई.बी.पीरजादा ने मोहर्रम के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
    इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चौहान, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल,  दरगाह दीवान प्रतिनिधि श्री एस.एन.चिश्ती,  अन्जुमन सैयद जादगान के संयुक्त सचिव सैयद मुस्व्वीर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक की संभाग स्तरीय बैठक 26 को

    अजमेर, 18 सितम्बर। जिला कलक्टर्स एवं जिला पुलिस अधीक्षक की अजमेर संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आगामी 26 सितम्बर मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

    अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रथम सत्र में कानून व्यवस्था संबंधी तथा द्वितीय सत्र में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।



नगरीय विकास मंत्री श्री कृपलानी 19 को अजमेर में

    अजमेर, 18 सितम्बर। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी आगामी 19 सितम्बर को दोपहर 2 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कॉलोनी स्थित राजीव गांधी सभागार में अजमेर जिले में चल रहे विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार ने यह जानकारी दी। बैठक में स्मार्ट सिटी, अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, एनयूएलएम, शहरी एमजेएसए, हैरिटेज सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।



मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

फार्म पॉण्ड से बदली किसान की तकदीर

खरीफ की फसल के लिए मिला पानी, जलस्तर में हुई बढ़ोतरी  

अजमेर, 18 सितम्बर। नसीराबाद के पास तिलाना गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान ने किसानों की तकदीर और खेतों की तस्वीर बदल दी है। गांव के एक किसान के खेत में बने फार्म पॉण्ड से ना सिर्फ कृषक को बल्कि आसपास के किसानों को भी फायदा हुआ है। पॉण्ड से खरीफ की फसल के लिए जल उपलब्ध होने के साथ ही आसपास के कुओं में जल का स्तर भी बढ़ गया है।

    जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि तिलाना में पानी की कमी तथा मिट्टी के कटाव के कारण किसानों को खरीफ की फसल के लिए परेशानी हो रही थी। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कृषक हित में गांव के गिरधर सिंह के खेत में फॉर्म पॉण्ड का निर्माण कराया गया। इस काम पर मामूली खर्च आया और अब पॉण्ड में 2.2 हतार क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध है।

    उन्होंने बताया कि पॉण्ड में पानी आने से कृषक गिरधर सिंह को तो फायदा हुआ ही आसपास के कुओं में भी जलस्तर ऊपर आ गया है। क्षेत्र के किसानों ने भी राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।



स्वच्छ युवा दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगें कई कार्यक्रम

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री देवनानी एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने

हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया स्वच्छता रथ

अजमेर 18 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को जिला परिषद कार्यालय में स्वच्छ युवा दिवस का आयोजन कर शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी एवं जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिले में स्वच्छता का संदेश देने के लिए जिला परिषद कार्यालय से तीन स्वच्छता रथों को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।

            जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को स्वच्छ युवा दिवस का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वच्छता सेवा दिवस का आयोजन, स्वच्छता रथ भ्रमण, स्वच्छता रैली एवं सफाई हेतु श्रमदान, स्वच्छ शक्ति दिवस का आयोजन, विद्यालयों में स्वच्छता मतदान एवं स्वच्छता अपील का आयोजन, स्वच्छ संस्थान दिवस का आयोजन, स्वच्छ अस्पताल दिवस का आयोजन, स्वच्छ पंचायत दिवस का आयोजन, प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता शपथ का आयोजन, स्वच्छ उदय अभियान का आयोजन, स्वच्छ श्रद्धा दिवस का आयोजन एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जायेगी।

       जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को आयोजित स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में जिला परिषद एसीईओं दिप्ती शर्मा, अधिशाषी अभियंता पंकज शर्मा, संजय जैन, हरिश वरनजानी, सहायक अभियंता गोपाल गर्ग, जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़, दिनेश कुमार वर्मा सहित जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने भाग लिया।



राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

अजमेर, 18 सितम्बर। आगामी 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी, पोस्टर, नारा लेखन, चित्रकारी, खेलकूद, वाद विवाद सहित अन्य आयोजन करवाए जाएंगे।



मोहर्रम के दौरान मोती कटला में 24 घण्टे चलेगा प्रशासनिक कैम्प

अजमेर, 18 सितम्बर। नगर निगम द्वारा मोहर्रम के दौरान मोती कटला में प्रशासनिक कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह कैम्प तीन पारियों में 24 घण्टे चलेगा। प्रशासनिक कैम्प 21 सितम्बर से शुरू होगा।



अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 18 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 436, श्रीनगर 393, गेगल में 265, पुष्कर में 358, गोविन्दगढ़ में 268, बूढ़ा पुष्कर में 185, नसीराबाद में 629.5, पीसांगन में 368, मांगलियावास में 495, किशनगढ़ में 417, बांदरसिदरी में 310.5, रूपनगढ़ में 454, अराई में 501, ब्यावर में 856 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

    इसी प्रकार जवाजा में 460, टॉटगढ़ में 650, सरवाड़ में 406, केकड़ी में 559, सावर में 314, भिनाय में 537, मसूदा में 474.5, बिजयनगर में 588, नारायणसागर में 431 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 462.9 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।



बांधो में पानी की स्थित

अजमेर 18 सितम्बर । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.4, फॉयसागर में 10.3, रामसर में 2, शिविसागर न्यारा 9.6, पुष्कर में 7.4, राजियावास में 4.9, मकरेड़ा मे 12.1, अजगरा में 1.7, ताज सरोवर अरनिया में 5.6, मदन सरोवर घानवा में 3.10, पारा में 6.10, नारायण सागर खारी में 1.1, देह सागर बडली में 7.11, न्यू बरोल में 0.7 तथा मान सागर जोताया में 2.8 फीट पानी है।

बाड़मेर वांछित कही थानों के फरार अपराधी मनोहर लाल गिरप्तार



बाड़मेर वांछित कही थानों के फरार अपराधी मनोहर लाल गिरप्तार
पुलिस अधीक्षक जिला बाडमरे द्वारा चलाये जा रहे वाछित अपराधीयों के धरपकड के अभियान के दौरान श्री कैलाषदान अति0 पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन व श्री राजेश माथुर वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देषन में श्री भंवरसिह पोकरणा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय जाब्ता द्वारा थाना का हिस्ट्रीशीटर व विभिन्न पुलिस थानों में वांछित फरार अपराधी मनोहर लाल पुत्र हरलाल राम जाति विष्नोई निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर जो अन्य पुलिस थाना झंवर, शास्त्रीनगर जोधपुर, बिलाड़ा, प्रतापनगर जोधपुर, पीपाड़ सिटी, बिलाड़ा, चैपासनी हाउसिग बोर्ड जोधपुर, आदि कई प्ररकणों में वंाछित होने व पीपाड़ सिटी का स्थाई वांरटी व मु.नं. 152/2015 धारा 307,323,341 भादसं में मफरूर व पुलिस थाना रातानाडा जोधपुर कमि0 का स्थाई वारण्टी में सरकार बनाम मनेाहर लाल वगैरा कोर्ट केश नम्बर 433/2012 एवं करीबन 10 साल से फरार चल रहे वंाछित अपराधी मनोहर लाल पुत्र हरलाल राम जाति विष्नोई निवासी डोली कल्ला पुलिस थाना कल्याणपुर को दिनांक 18.9.2017 को गिरफतार कर पुलिस थाना पीपाड़ शहर जिला जोधपुर को सुपुर्द किया गया।



जालोर पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर कलक्टर ने पीएचईडी से मांगा लिखित जवाब




जालोर  पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने पर कलक्टर ने पीएचईडी से मांगा लिखित जवाब
µजिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, सड़क, पेयजल, शिक्षा सहित अन्य सेवाओं की समीक्षा

जालोर, 18 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कई गांवों में पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) से लिखित जवाब मांगा है। सोनी सोमवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित अन्य जरूरी सेवाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

बैठक में उप वन संरक्षक अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी धानिया सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 4 सितम्बर को हुई बैठक में जिले के 170 गांवों में जल प्रदाय की नियमित व्यवस्था नहीं होना सामने आया था। दो सप्ताह बीतने के बाद भी इनमें पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने को कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए विभाग से लिखित में जवाब मांगा है। विभाग को कारणों एवं भावी रूपरेखा से अवगत कराना होगा। उन्होंने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जल परिवहन एंजेडे को पूर्ण कर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति से अनुमोदित प्रस्ताव लेकर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने पीएचईडी को इस सप्ताह में कम से कम 70 शिकायतों का निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। दो माह से ज्यादा पुराने सभी 50 प्रकरणों का इसी सप्ताह निस्तारण करना होगा।

जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को आईसीटी लेब में शिक्षण कालांश को सभी स्कूलों की समय सारणी में शामिल कर तीन दिन में पालना रिपोर्ट का प्रमाण पत्रा देने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष योग्यजन शिविरों में आदेश के बावजूद नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) को लोगों की अधिक आवाजाही वाले स्थान चिह्नित कर पुस्तकालय, टाॅय बैंक एवं कपड़ा बैंक स्थापना करने के निर्देश दिए।

आधा दर्जन वार्ड एक सप्ताह में ओडीएफ करें

नगर परिषद् जालोर क्षेत्रा में केवल दो वार्ड खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) होने को खेदजनक बताते हुए जिला कलक्टर सोनी ने ऐसे आधा दर्जन वार्डों को एक सप्ताह में ओडीएफ करने के निर्देश दिए जिनमें मात्रा 10 से कम शौचालय बनाने शेष रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण के शेष रहे आठ कार्य 10 दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

सर्वे कार्य की प्रगति रिपोर्ट तीन दिन में देनी होगी

जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग से भीनमाल किसान आंदोलन के समझौते के मुताबिक किए जाने वाले सर्वे कार्य की प्रगति रिपोर्ट तीन दिन में मांगी है। उन्होंने मनरेगा में समय पर भुगतान नहीं होने पर कार्मिकों से की जाने वाली वसूली कार्रवाई दो दिन में पूरी करने को कहा। कलक्टर ने खनन विभाग को अवैध खनन रोकने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में हर सोमवार को साप्ताहिक कार्रवाई से अवगत करवाएं।

विशेष योग्यजन पंजीयन की गति बढ़ाएं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को विशेष योग्यजन पंजीयन विशेष अभियान के तहत पंजीयन गति बढ़ाने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रिक्त पदों को भरने के लिए अतिशीघ्र विज्ञापन जारी करने एवं वन स्टाॅप सेंटर स्थापना की कार्रवाई तेज करने को कहा।

नर्मदा प्रोजेक्ट में हर सप्ताह 750 मीटर पाइप डालना जरूरी

नर्मदा प्रोजेक्ट कार्य की सतत् माॅनिटरिंग सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर सोनी ने अधिकारियों को प्रति सप्ताह 750 मीटर पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण कर प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे काम की माॅनिटरिंग सही ढंग से होगी और गति बढ़ाने में मदद मिलेगी। यदि साप्ताहिक लक्ष्य हासिल नहीं होता है तो उसका कारण जानेंगे और समाधान किया जाएगा। एजेंसी जान-बूझकर देरी करेगी तो कार्रवाई की जाएगी।

सांचैर शहर में फ्लाई ओवर का प्रस्ताव भिजवाया जाएगा

सांचैर शहर में यातायात व्यवस्था पर चर्चा के दौरान हाईवे पर रानीवाड़ा चैराहे एवं भीनमाल चैराहे के बीच कट लगाने से हादसे बढ़ने की आशंका जताते हुए अव्यावहारिक माना। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रस्तावित फोर लेन की डीपीआर में फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव भिजवाया जाएगा जिससे स्थानीय यातायात उसके नीचे से अबाधित चलता रहे।

टोल वसूली के संबंध में मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

जिला कलक्टर ने 60 किलोमीटर के भीतर दो स्थानों पर टोल वसूली सहित अन्य बिन्दुओं को गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। विभाग को वस्तुस्थिति से संबंधित लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इस रिपोर्ट में जिलेभर में स्थापित टोल बूथ के नियमों एवं इस संबंध में न्यायालय की ओर से दिए आदेशों का उल्लेख करना होगा। कलक्टर सोनी ने जिले में सड़कों से संबंधित समाचार पत्रों में छप रही खबरों का उल्लेख करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों को सुधार कर राह सुगम बनाने के निर्देश दिए।

---000---

जिले में सहकारी संस्थाओं में चलेगा सदस्यता अभियान
जालोर, 18 सितम्बर। राज्य में सहकारी आन्दोलन को प्रोत्साहन किये जाने के लिए अधिक से अधिक पात्रा व्यक्तियों एवं किसानों को सहकारिता से जोड़े जाने के लिए सहकारी सदस्यता अभियान 22 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबन्ध निदेशक ओमपालसिंह भाटी ने बताया कि राज्य में सहकारी आन्दोलन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की नीति के अन्तर्गत खुली एवं स्वैच्छिक सदस्यता के सिद्धान्त के आधार पर राज्य में अधिक से अधिक पात्रा व्यक्तियों एवं किसानों को सहकारिता से जोड़े जाने के लिए सहकारी सदस्यता अभियान सम्पूर्ण राज्य में 22 सितम्बर से 31 अक्टूबर, 2017 तक सहकारी संस्थाओं में आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत जिले की सभी प्राथमिक सहकारी समितियों के कार्य क्षेत्रा में इच्छुक व पात्रा व्यक्तियों व किसानों को समितियों का सदस्य बनाया जाएगा।

सहकारी समितियां जालोर के उप रजिस्ट्रार नारायणसिंह ने बताया कि सदस्यता के लिए सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों, केन्द्रीय सहकारी बैंक की सभी शाखाओं, बैंक प्रधान कार्यालय, ब्लाॅक सहकारिता निरीक्षकों एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जालोर के कार्यालय में आवेदन उपलब्ध रहेंगे। भरे हुए आवेदन पत्रा मय सदस्यता शुल्क एवं हिस्सा राशि के साथ सम्बन्धित समिति के मुख्य कार्यकारी व्यवस्थापक के जमा पास करवायेंगे। किन्हीं परिस्थितियों में यदि समिति संचालक मण्डल द्वारा किसी पात्रा सदस्य को सदस्यता के लिए हतोत्साहित या कठिनाई पैदा किए जाने की स्थिति में अपना आवेदन केन्द्रीय सहकारी बैंक की किसी शाखा, प्रधान कार्यालय, ब्लाॅक सहकारिता निरीक्षक अथवा उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां जालोर के कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है।

---000---

आत्मा शाषी परिषद की बैठक मंगलवार को
जालोर, 18 सितम्बर। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) शाषी परिषद की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में 20 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।

कृषि विभाग के उप निदेशक एवं आत्मा के परियोजना निदेशक मनोहर तुसावरा ने बताया कि बैठक वर्ष 2016-17 में कराये गये कार्यों की समीक्षा एवं व्यय का अनुमोदन, वर्ष 2017-18 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा, जिला स्तरीय किसान मेले के आयोजन के लिए स्थान चयन का अनुमोदन एवं चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

---000---