सोमवार, 18 सितंबर 2017

बाड़मेर स्टूडेंट को पुलिस अधिक्षक ने बुलन्द किया,कहा डरो मत।।हम साथ है।।





बाड़मेर स्टूडेंट को पुलिस अधिक्षक ने बुलन्द किया,कहा डरो मत।।हम साथ है।।


*बाड़मेर ख़ौफ़ज़दा स्टूडेंट आज शांति मार्च गांधी चौक से शुरू  सेल्फ डिफेंस की मांग को लेकर आज पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिल उन्हें ज्ञापन सुपुर्द किया।कथित घटना काराम के बाद विद्यालयो के छात्र छात्राओं में असुरक्षा की भावना घर कर लिए।इस असुरक्षा की भावना को दुर करने स्टूडेंटे जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिल छात्रों की विद्याल्यो में सुरक्षा पुख्ता की मांग का निर्णय लिया।आज स्टूडेंट गांधी चौक में एकत्रित हुए जंहा से हाथों में तख्तियां लिए शहर के मुख्य मार्ग से कलेक्टरेट पहुंचे।।कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मांग पत्र सुपुर्द किया ।।इसके बाद स्टूडेंट पुलिस अधिक्षक डॉ गगनदीप सिंगला से मिलने गए पुलिस अधिक्षक ने स्टूडेंट की बात को ध्यान से सुना ।उन्हें पूरी तव्वजो देते हुए करीब चलस मिनट तक उनके प्रश्नों के जवाब देते रहे पुलिस अधीक्षक ने स्टूडेंट को कहा कि आप लोगो को डरने की जरूरत नही।आप खुद मजबूत बनो।ऐसी किसी परिस्थिति से घबराने की बजाय सामना करें।।उन्होंने कहा कि आप लोग सोसल मीडिया के माध्यम से मेरे से संपर्क में रहे।ऐसीं कोई बात हो आओ बेबाक कहें।।उन्होंने स्टूडेंट्स की सब मांगो को ध्यान से सुना।प्रत्येक मांग पर उन्होंने प्रभावी कार्यवाही का भरोसा दिया।।स्टूडेंट्स ने स्कूल कॉलेज में सी सी टी वी कैमरे लगाने,विद्यालयो के छुट्टी के वक्त पुलिस गश्त की निश्चितता,प्रत्येक स्कूल में टीचिंग स्टाफ और कार्मिको का पुलिस वेरिफिकेशन,स्कूल कॉलेज में संबंधित थानों के नम्बर लिखवाने,विद्यालयो में कॉउंसलिंग कमिटियों का गठन किया जाए जैसी मुद्दों के साथ पुलिस अधीक्षक नेगुड टच बेड टच की बहुत अच्छे से समझाईस की।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्टूडेंट की यह पहल शानदार है।जल्द पुलिस उचित माध्यम से स्टूडेंट के पाश आएंगे।।छात्रों ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें