मंगलवार, 19 सितंबर 2017

बाड़मेर संविदा कार्मिक देंगे धरना, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बाड़मेर संविदा कार्मिक देंगे धरना, मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन


बाड़मेेर, 19 सितम्बर 2017। एनएचएम प्रबन्धकीय कर्मचारी महासंघ के बैनर
तले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत कार्यरत संविदा कार्मिक
नियमितीकरण की मांग को लेकर दिनांक 18 सितम्बर 2017 से अनिष्चितकालीन
अवकाष पर है। जिला अध्यक्ष उमेदा राम जाखड़ ने बताया कि आज संविदा
कार्मिकों ने महावीर पार्क में मिटिंग आयोजित कर दिनांक 21 सितम्बर 2017
से कलेक्टेªट परिसर के सामने धरने पर बैठने का निर्णय लिया। राज्य सरकार
द्वारा संविदा कार्मिकों को बन्धुआ मजदूर की तरह उपयोग लेनेे के कारण
कार्मिकों में रोष व्याप्त है। समान कार्य समान वेतन का आदेष माननीय
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी करने के बावजूद भी राज्य सरकार इस आदेष को
लागू नहीं कर रही है एवं कार्मिकों का शोषण निरन्तर जारी है। महासंघ के
जिला सचिव जोगेष शर्मा ने अपना आत्मीय रोष जाहिर करते हुये बताया कि
राज्य सरकार हम अल्पवेतनभोगी कार्मिकों को अत्यधिक निर्धनता की ओर धकेल
रही है, आज से 10 वर्ष पूर्व का ही मानदेय दिया जा रहा है। जबकि सरकारी
कार्मिक 7वें वेतन का लाभ लेने की ओर अग्रसर है, क्या हमारा हक नहीं बनता
है। महांसघ के कोषाध्यक्ष डाॅ॰ सत्यप्रकाष सोनी ने बताया कि माननीय
प्रधानमंत्री महोदय डिजिटल इन्डिया का नारा देते है, लेकिन राज्य सरकार
द्वारा डिजिटल इन्डिया का सपना धरातल पर पदार्पित करने वाले संविदा
कार्मिकों को ही नजरअन्दाज किया जा रहा है, सरकार से निवदेन किया कि
सरकार संविदा कार्मिकों के धैर्य की परीक्षा न लेकर इनके भविष्य को
सुधारने का प्रयास करे। आज सभी संविदा कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के नाम
नियमितीकरण की मांग का ज्ञापन जिला कलक्टर महोदय को प्रस्तुत कर उनकी
मांग राज्य सरकार तक पहूंचाने का निवेदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें