बाड़मेर मोदी ने देश को विश्वगुरू बनाया-प्रो. राठौड़
भारतीय जनतापार्टी की जिला बैठक सोमवार को श्री खेमाबाबा मंदिर में जिला संगठन प्रभारीप्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेशमंत्री कैलाशमेघवाल, संसदीय सचिव लाधूरामविश्नोई, बायतू विधायक कैलाश चैधरी, हमीर सिंह भायल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेन्द सिंह सेतराउ, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, आदूराममेघवाल, जिला महामंत्री दशरथ मेघवाल, जिला महामंत्री कैलाश कोटड़िया के आतिथ्य मंेसम्पन्नहुई।भाजपाजिलाप्रवक्तातनेराज सिंह गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष नाहर सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत मांभारती व श्यामप्रसादमुखर्जी, पंडितदीनदयालउपाध्याय की प्रतिमापरमाल्र्यापणकर की गई।बैठककोसम्बोधितकरतेहुए प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने संगठनकोमजबूतकरनेकोलेकरबातकही।राठौड़ ने अपनेउद्बोधनमंेबतायाकिहमेगर्वहोनाचाहिए किहमभाजपा के कार्यकर्ताहै।राठौड़ ने कहाकिभारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने भारतकोअपनीमेहनतसेविश्वगुरू बनादिया।हमेंनरेन्द्रमोदी के सपनेकाभारतबनानाहै।राज्य की वसुंधराराजेसरकार ने राज्य कोबिमारू राज्य सेविकासशीलराजस्थानबनाया।प्रदेशमंत्री कैलाशमेघवाल ने बैठककोसम्बोधितकरतेहुए कहाकिकार्यकर्ताअपने क्षेत्रोंमेंजाकरकेन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओंकोजन-जनतकपहंुचायें।मेघवाल ने पंडितदीनदयालउपाध्याय विस्तारक योजनाकोलेकरकार्यकर्ताओंकोविस्तृतजानकारीदी।बैठककोसम्बोधितकरतेहुए बायतूविधायककैलाशचैधरी ने प्रदेशमेंआयोजितबैठक के मुद्दोंकोकार्यकर्ताओं के सामने रखातथाकार्यकर्ताओंसेआहवानकियाकि ये चुनावीवर्षहैकार्यकर्ताअपने-अपने क्षेत्र मेंलगमिशन 180 कोपूर्णकरने की तैयारीकरें।उन्होंनेकहाकिराज्य की सरकारकिसानोंकीसरकारहै।संसदीय सचिवलाधूरामविश्नोई ने बैठककोसम्बोधितकरतेहुए कहाकिपं. दीनदयालउपाध्याय विद्युतीकरण योजनामेंकार्य युद्ध स्तरपरचलरहाहै।बैठकमंेमंचसंचालनजिलामहामंत्री कैलाशकोटड़िया ने किया।बैठकमंेचोहटनप्रधानकुम्भारामसंेवर, जिलाउपाध्यक्ष नाथूसिंहराठौड़, गोमारामलेघा, जयकिशनभादू, कुम्भाराम धतरवाल, जिलामंत्री महावीर सिंह चूली, युवामोर्चाजिलाध्यक्ष सवाईकुमावत, किसानमोर्चा अध्यक्ष बाबूसिंहराजगुरू, एसीमोर्चाजिलाध्यक्ष मुंशीलालमेघवाल, एसटीमोर्चाजिलाध्यक्ष हीरालाल, रमेश सिंह इन्दा, रमेश शर्मासहितसैकड़ोकार्यकर्तामौजूदरहे।
फोटोसंलग्नहै-