बुधवार, 6 सितंबर 2017

आज से नहीं मिलेगा McDonalds का बर्गर, बंद होंगे 169 रेस्त्रां

आज से नहीं मिलेगा McDonalds का बर्गर, बंद होंगे 169 रेस्त्रां
आज से नहीं मिलेगा McDonalds का बर्गर, बंद होंगे 169 रेस्त्रां

नई दिल्लीः अब आपको अपना पसंदीदा आलू टिक्की बर्गर खाने के लिए नहीं मिलेगा। देश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में मैकडोनाल्ड के नाम से रेस्त्रां चलाने वाली कंपनी ने अपने 169 आउटलेट्स को बंद करने जा रही है। इसका कारण यह है कि मैकडोनाल्ड ने इन आउटलेट्स को संचालित करने वाली विक्रम बख्शी की कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (सी.पी.आर.एल.) के साथ फ्रेंचाइजी करार को खत्म कर दिया है। इससे करीब 7 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर असर पड़ेगा।

कल था टर्मिनेशन नोटिस का आखिरी दिन
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने ई-मेल भेजकर कहा है कि 21 अगस्त को कंपनी की तरफ से सी.पी.आर.एल. को जारी किया गया टर्मिनेशन नोटिस 5 तारीख को खत्म हो गया है। इस हिसाब से सी.पी.आर.एल. अब मैकडोनाल्ड का लोगो, ट्रेडमार्क, डिजाइन, ब्रांडिंग और ऑपरेशन नहीं कर सकता है। इससे पहले कंपनी ने दिल्ली में अपने 43 आउटलेट्स बंद किए थे। दिल्ली में मैकडोनाल्ड ने अपनी 80 फीसदी रेस्त्रां जून में बंद कर दिए थे। सी.पी.आर.एल. के पास 21 साल का लाइसेंस था, जिसको उसने मैकडोनाल्ड से रिन्यु नहीं किया था। सी.पी.आर.एल. में विक्रम बख्शी और मैकडोनाल्ड के बीच 50-50 फीसदी की पार्टनरशिप थी।

देखें कैसे दरिंदा बना दामाद,घर में बहा दी खून की नदियां

देखें कैसे दरिंदा बना दामाद,घर में बहा दी खून की नदियां


जीराः शहर की मलसियां वाली बस्ती में एक दामाद ने ससुर परिवार पर कातिलाना हमला कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

देखें कैसे दरिंदा बना दामाद,घर में बहा दी खून की नदियां

जानकारी मुताबिक जब रात को पूरा परिवार सोया पड़ा था तो उनके दामाद कृष्ण ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिल किर्च के साथ उन पर हमला कर दिया। जिस कारण सास और ससुराल की मौके पर ही मौत हो गई जब कि लड़की ने हस्पताल में पहुँच कर दम तोड़ दिया।




लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन और जीजा में मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह लड़की को घर ले आए और उसके जीजा ने गुस्से में इस वारदात को अंजाम दे दिया। एस.एच.अो.इकबाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर शुरु कर दी है।

अवैध संबंध में बाधा बना दुकानदार तो प्रेमी ने खेला खूनी खेल

अवैध संबंध में बाधा बना दुकानदार तो प्रेमी ने खेला खूनी खेल


संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे एक दुकानदार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अवैध संबंध में बाधा बना दुकानदार तो प्रेमी ने खेला खूनी खेल


जानकारी के मुताबिक मामला जिले के थाना बहजोई के गांव रसैटा का है। जहां के निवासी भोले पुत्र कल्लू गांव में घर से दूर परचूनी की दुकान चलाते थे। उसके पड़ोस में रहनी वाली महिला के एक युवक से अवैध संबंध थे। जिसको लेकर दोनों रात में मिलते थे। रात होने की वजह से दुकानदार उनको कभी-कभी टोक देता था। इससे परेशान होकर महिला के प्रेमी ने दुकानदार के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।




मृतक के भाई रामप्रकाश ने बताया कि महिला और उसका प्रेमी दोनों दुकानदार भोले से रंजिश मानते थे। जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। घर दूर होने की वजह से सुबह देर से उन्हें घटना का पता चला। वहीं एएसपी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव होने की वजह से पुलिसबल तैनात कर दिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी।

मांग में सिंदूर भरने वाले की ले ली जान, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए किया एेसा

मांग में सिंदूर भरने वाले की ले ली जान, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए किया एेसा

मांग में सिंदूर भरने वाले की ले ली जान, फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए किया एेसा
इटावाः इटावा में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अवैध संबंधो के चलते प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद पत्नी पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंच गई।




क्या कहना है मृतक के भाई राजेश का?

मृतक ब्रजेश के भाई राजेश ने बताया कि उसके भाई की शादी पूनम से 12 साल पहले हुई थी, लेकिन भाई ब्रजेश की पत्नी पूनम के अवैध संबंध एक मोबाईल दुकानदार ब्रिजेन्द्र दिवाकर से चल रहे थे। जिसका विरोध करने पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।




देवर ने फोन कर थानाध्यक्ष को बताया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है और पुलिस को गुमराह करने के लिए थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने आई है। पुलिस ने फोन पर मिली सूचना के बाद महिला को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाली घटना सामने आई और पुलिस ने महिला के बताए अनुसार उसके पति की लाश को नहर से हाथ पैर बंधी अवस्था में बरामद कर लिया।




क्या कहना है मृतक की पत्नी का?

महिला ने बताया कि मेरा पति मुझे खर्चे के लिए पैसे नही देता था। जिसके चलते मैंने एक मोबाईल दुकानदार से दोस्ती की थी। दुकानदार मुझे खर्चे के लिए पैसा भी दिया करता था, लेकिन मेरे पति ने जब इस रिश्ते का विरोध किया तो अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।




क्या कहना है पुलिस का?

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि महिला अपने पति की हत्या करने के बाद थाने में गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आई थी, लेकिन जांच करने पर मामला हत्या का निकला और प्रेम संबंधों के चलते अपने पति की हत्या की गई थी। आरोपी महिला और उसके प्रेमी ब्रिजेन्द्र दिवाकर और प्रेमी के दोस्त बाबू मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

बाड़मेर निष्काम सेवा भावी​आदर्श ​ शिक्षक ​थे ​देवी सिंह चौधरी

बाड़मेर निष्काम सेवा भावी​ आदर्श ​ शिक्षक ​थे ​देवी सिंह चौधरी 

​दुनिआ में आप रहे या न रहे मगर आपकी दी हुई शिक्षा आपको हमेशा लोगो के बीच जिन्दा रखती हैं ,ऐसी शक्शियत थे आदरणीय युगपुरुष देवी सिंह चौधरी ,,​तन-मन से स्वस्थ एक शिक्षक ऎसा है जो सौवां वष्ाü पूरा करने वाला है और अपने गौरवशाली तेजस्वी प्रभामंडल द्वारा शिक्षकों में उत्साह और प्रेरणा भर रहा है। ऎसे चमत्कारी आदर्श शिक्षक का नाम है देवी सिंह चौधरी। आदर्श शिक्षक नए समाज का निर्माण करता हें। समाज में शिक्षा क्रांति के अग्रणी रहे देवी सिंह चौधरी का नाम सबसे पहले आता हें। सेवानिवृत​के बाद भी  देवी सिंह  छात्रो को शिक्षा का पथ दिखा रहे ​थे  ,एक आदर्श शिक्षक जो छोटे बड़े सभी लोगो के बीच प्रिय रहे हें। उनकी लोक प्रियता ​आदर्श शिक्षक के रूप में ​आज भी ​बरकरार ​हें। ​चाहे वो दुनिआ में नहीं रहे मगर उनकी दी शिक्षा आज भी हमे आगे बढ़ने की  हैं ,​उनका आज की पीढी उतना सम्मान करती हें। देवी सिंह​  अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक ​भी शिखने में जुटे ​रहे ​। ​ पढ़ने के बड़े शौकीन रहे , जो पढ़ते हें वो अपने अनुयायीयो के बीच ज्ञान का भंडार बना कर बांटते हें। ​अंत तक वो  विद्यालयों में जाकर ज्ञान बांटते हें ,स्वछता ,साक्षरता और स्वास्थ्य शिक्षा की अलख आज भी जगा​ते ​ रहे हें बिना किसी भेद भाव के ,सामाजिक सरोकार से ओत प्रोत शिक्षा देने में देवी सिंह जी माहिर ​थे  ,उनका ज्ञान भण्डार यथार्थ जीवन का दर्शन ​था । शिक्षकों का हित-चिंतन भी उनके स्वभाव का अभिन्न अंग रहा है।
उनमें प्रेरणा, उत्साह और कर्तव्यपरायणता का अपूर्व समन्वय ​था । राजस्थान शिक्षक संघ के निर्माण में उनका पूरा हाथ रहा।अपने परिश्रम और तप से छात्रो के चरित्र का निर्माण कर वे उन का प्रेरक बने । अपनी श्रद्धा और विवेक से वे बच्चों के जीवन में ज्योति जलाई जिससे परिवार, समाज और देश छात्रो के प्रकाश से चमकता रहे। बच्चे वे फूलहोते हैं जिसकी सुगन्ध से सारा संसार सुगन्धित होता है। 

सोमवार, 4 सितंबर 2017

जैसलमेर । सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया

       

जैसलमेर । सार्वजनिक उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग का आयोजन किया गया
जैसलमेर । सार्वजनिक गणेश महोत्सव मण्डल समिति जैसलमेर द्वारा स्थानीय मैनपुरा मौहल्ले में आयोजित गणेश उत्सव के दौरान भव्य छप्पन भोग व महाप्रसादी का आयोजन किया गया । सार्वजनकि गणेष उत्सव समिति के देवीसिंह चैहान ने बताया कि गणेश चतुर्थी से शुरू हुऐ गणेष उत्सव के तहत प्रतिदिन सवेरे व सांय आरती व प्रसाद वितरण किया जाता है। इस दौरान भारी संख्या भक्त उपस्थित रहते है। उन्होने बताया कि गणेष उत्सव के दौरान रविवार को सांय महा आरती कर भव्य छप्पन भोग व भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया । गणेष उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेष महोत्सव के तहत मंगलवार को प्रात 10 बजे महाआरती के पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाल कर गाजे बाजे के साथ भगवान गणेष का विसर्जन किया जायेगा । उत्सव समिति के उम्मेद सिह भाटी ने सभी भक्तो को गणेष विसर्जन के दौरान आयोजित शोभा यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया ।

बाड़मेर मोदी ने देश को विश्वगुरू बनाया-प्रो. राठौड़



बाड़मेर मोदी ने देश को विश्वगुरू बनाया-प्रो. राठौड़



भारतीय जनतापार्टी की जिला बैठक सोमवार को श्री खेमाबाबा मंदिर में जिला संगठन प्रभारीप्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेशमंत्री कैलाशमेघवाल, संसदीय सचिव लाधूरामविश्नोई, बायतू विधायक कैलाश चैधरी, हमीर सिंह भायल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेन्द सिंह सेतराउ, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, आदूराममेघवाल, जिला महामंत्री दशरथ मेघवाल, जिला महामंत्री कैलाश कोटड़िया के आतिथ्य मंेसम्पन्नहुई।भाजपाजिलाप्रवक्तातनेराज सिंह गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष नाहर सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत मांभारती व श्यामप्रसादमुखर्जी, पंडितदीनदयालउपाध्याय की प्रतिमापरमाल्र्यापणकर की गई।बैठककोसम्बोधितकरतेहुए प्रो. महेन्द्र सिंह राठौड़ ने संगठनकोमजबूतकरनेकोलेकरबातकही।राठौड़ ने अपनेउद्बोधनमंेबतायाकिहमेगर्वहोनाचाहिए किहमभाजपा के कार्यकर्ताहै।राठौड़ ने कहाकिभारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने भारतकोअपनीमेहनतसेविश्वगुरू बनादिया।हमेंनरेन्द्रमोदी के सपनेकाभारतबनानाहै।राज्य की वसुंधराराजेसरकार ने राज्य कोबिमारू राज्य सेविकासशीलराजस्थानबनाया।प्रदेशमंत्री कैलाशमेघवाल ने बैठककोसम्बोधितकरतेहुए कहाकिकार्यकर्ताअपने क्षेत्रोंमेंजाकरकेन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओंकोजन-जनतकपहंुचायें।मेघवाल ने पंडितदीनदयालउपाध्याय विस्तारक योजनाकोलेकरकार्यकर्ताओंकोविस्तृतजानकारीदी।बैठककोसम्बोधितकरतेहुए बायतूविधायककैलाशचैधरी ने प्रदेशमेंआयोजितबैठक के मुद्दोंकोकार्यकर्ताओं के सामने रखातथाकार्यकर्ताओंसेआहवानकियाकि ये चुनावीवर्षहैकार्यकर्ताअपने-अपने क्षेत्र मेंलगमिशन 180 कोपूर्णकरने की तैयारीकरें।उन्होंनेकहाकिराज्य की सरकारकिसानोंकीसरकारहै।संसदीय सचिवलाधूरामविश्नोई ने बैठककोसम्बोधितकरतेहुए कहाकिपं. दीनदयालउपाध्याय विद्युतीकरण योजनामेंकार्य युद्ध स्तरपरचलरहाहै।बैठकमंेमंचसंचालनजिलामहामंत्री कैलाशकोटड़िया ने किया।बैठकमंेचोहटनप्रधानकुम्भारामसंेवर, जिलाउपाध्यक्ष नाथूसिंहराठौड़, गोमारामलेघा, जयकिशनभादू, कुम्भाराम धतरवाल, जिलामंत्री महावीर सिंह चूली, युवामोर्चाजिलाध्यक्ष सवाईकुमावत, किसानमोर्चा अध्यक्ष बाबूसिंहराजगुरू, एसीमोर्चाजिलाध्यक्ष मुंशीलालमेघवाल, एसटीमोर्चाजिलाध्यक्ष हीरालाल, रमेश सिंह इन्दा, रमेश शर्मासहितसैकड़ोकार्यकर्तामौजूदरहे।

फोटोसंलग्नहै-

भीनमाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिए जेल व्यवस्थाए सुधारने के निर्देश

भीनमाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने  दिए  जेल व्यवस्थाए सुधारने के निर्देश  


मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  जालोर विजेंद्र सिंह ने उप कारागृह भीनमाल का निरिक्षण किया | उन्होंने निरिक्षण के दौरान जेल में खाने की व्यवस्था तथा खाना बनाने के स्थल की जानकारी ली | मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  जालोर ने जेल में साफ़ सफाई के बारे में जेलर को आवश्यक निर्देश दिए | उन्होंने कैदियो के स्वास्थ्य के बारे में गम्भीरता से जानकारी लेकर लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए | उप कारागृह भीनमाल का निरिक्षण करते समय उनके साथ अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विवेक शर्मा, पैनल अधिवक्ता ललित भण्डारी, उपकारापाल रामकिशन मीणा, थानाधिकारी कैलाशचन्द मीणा, पी.एल.वी. सदस्य रेवाराम सैन तथा जेल कर्मचारी उपस्थित थे | 


अजमेर,10 रुपए में पौष्टिक खाना, सबको होगा फायदा ज.ला.ने. चिकित्सालय में अक्षय कलेवा की शुरुआत शिक्षा राज्यमंत्राी, महापौर और जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ



अजमेर,10 रुपए में पौष्टिक खाना, सबको होगा फायदा

ज.ला.ने. चिकित्सालय में अक्षय कलेवा की शुरुआत

शिक्षा राज्यमंत्राी, महापौर और जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ


अजमेर, 4 सितम्बर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में संभाग के विभिन्न हिस्सों से आने वाले मरीजों के परिजनों को अब भोजन की चिंता नहीं रहेगी। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की अभिनव सोच से बेहद कम दाम मात्रा दस रुपए में भरपेट भोजन के लिए चिकित्सालय परिसर में नगर निगम और अक्षय पात्रा फाउंडेशन द्वारा भोजन देने की शुरुआत की गई है। इतना ही नहीं प्रतिदिन यहां भोजन का मेन्यू भी सूचना पट्ट पर लिखा जाएगा।

शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, उप महापौर श्री सम्पत सांखला एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों के लिए सस्ते दामों पर पौष्टिक भोजन अक्षय कलेवा योजना की शुरुआत की।

कार्यक्रम को सम्बोधित रपते हुए श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की सोच है सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय। अजमेर का चिकित्सालय संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां प्रतिदिन हजारों मरीजों एवं उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में मरीज के गरीब परिजनों के लिए सस्ते दामों पर पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई है। अक्षय पात्रा फाउंडेशन के सहयोग से चिकित्सालय परिसर में मात्रा दस रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। भोजन रोजाना निश्चित समय पर प्राप्त तैयार कर दिया जाएगा। परिजन शिशु रोग वार्ड के सामने तैयार कैंटीन से भोजन प्राप्त कर सकेंगे। शीघ्र ही कैंटीन परिसर में बड़े शेड व अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि नगर निगम व अक्षयपात्रा फाउंडेशन के सहयोग से यह अक्षय कलेवा योजना निश्चित रूप से मरीज के परिजनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। अभी मरीज के परिजन ज्यादा राशि देकर बाहर अस्वास्थ्यकारी परिस्थितियों में खाना खाते हैं। यहां उन्हें दस रुपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा। दस रुपए भोजने करने वाले से लिए जाएंगे जबकि आठ रुपए का सहयोग नगर निगम करेगा। शेष राशि अक्षयपात्रा द्वारा भामाशाहों के सहयोग से एकत्रित की जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि चिकित्सालय परिसर में भोजन की यह व्यवस्था अपने आप में अनूठी है। पौष्टिक भोजन और मात्रा दस रुपए में। यहां सुविधाओं का और विस्तार किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही अक्षयपात्रा फाउंडेशन द्वारा स्कूलों में दिए जा रहे मिड डे मील को पुष्कर के विभिन्न स्कूलों तक वितरित किया जाएगा। पुष्कर में भी अक्षय कलेवा योजना की शुरुआत की जाएगी।

सभी अतिथियों ने अपने हाथ से मरीजों के परिजन को भोजन परोसा। कार्यक्रम में पार्षद श्री भागीरथ जोशी, श्री जे.के. शर्मा, नगर निगम के सीईओ श्री हिमांशु गुप्ता, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर.के.गोखरु, प्रशिक्षु आईएएस टीना डाबी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


जल संरचनाओं में डाले गम्बूशिया मछली - जिला कलक्टर
अजमेर, 4 सितम्बर। जिले की समस्त जल संरचनाओं में गम्बूशिया मछली डालने के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि बारिश के मौसम में जल संरचनाओं में पानी का भराव होने से मच्छर जनित बीमारियां पैदा होने की आशंका रहती है। इनसे बचने के लिए मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के दौरान निर्मित जल संरचनाओं के साथ-साथ परम्परागत जल स्त्रोतों में भी मच्छरों के पनपने की संभावनाएं खत्म की जानी आवश्यक है। इसके लिए इन जल संरचनाओं में गम्बूशिया मछली डाली जाएगी। गम्बूशिया मछली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध करवायी जाएगी। जल संसाधन विभाग संबंधित जल संरचनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण गौरव पथ के तृतीय चरण की निविदा खोलकर शीघ्र कार्य आरम्भ किया जाए। इसके साथ-साथ चतुर्थ चरण की ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव के साथ ही शेष रही ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेजे जाए। मुख्यमंत्राी हैल्पलाइन पोर्टल के प्रकरणों को तुरन्त निस्तारण किया जाए। जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों का डाटा ग्राम पंचायत एवं शहरी निकायों के वार्ड के अनुसार तैयार किए जाए। डाटा विकास कार्य से जुड़े समस्त विभागों द्वारा तैयार किए जाएंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण कुमार गर्ग, नगर परिषद के आयुक्त श्री हिंमाशु गुप्ता, उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा एवं उपखण्ड अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


कक्षा 10 के विध्या£थय¨ं के कम्प्युटर पर आॅनलाइन टेस्ट आरम्भ
अजमेर 4 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के दिशा-र्निदेशन म­ माध्यमिक शिक्षा विभाग अजमेर एवं म¨इनी फ़ाउंडेशन जयपुर के सहय¨ग से संचालित प्र¨जेक्ट उत्र्कष के तहत शहर के चयनित 125 राजकीय आईसीटी विद्यालयों म­ कक्षा 10 के विद्या£थय¨ं के लिए 5 दिवसीय आॅनलाइन टेस्ट का आय¨जन 4 सितम्बर से आरम्भ हुआ।

प्र¨जेक्ट प्रबन्धक यतिश स्वर्णकार ने बताया की प्र¨जेक्ट उत्कर्ष की स्र्माट क्लास के तहत क्विज अधिगमन प्रणाली प्रश्न¨ं क¨ लेकर विद्या£थय¨ं म­ खासा उत्साह है। सत्रा के प्रथम चरण म­ 4 सितम्बर से 8 सितम्बर के मध्य कक्षा 10 के विध्या£थय¨ं के लिए एक आॅनलाइन टेस्ट रखा गया है। इसमें लगभग 3200 से अधिक विद्यार्थी भाग ल­गे। टेस्ट का प्राथमिक उðेश्य विद्या£थय¨ं के ज्ञान का प्रारम्भिक स्तर जानना है। इस टेस्ट के द©रान विद्यार्थी अपने विद्यालय म­ संचालित आईसीटी लैब म­ जाकर कम्प्युटर पर आॅनलाइन क्विज एकेडमी पर्¨टल वैबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी ख¨लकर टेस्ट द­गे। टेस्ट म­ विज्ञान व गणित विषय के प्रथम 5 पाठ के चयनित प्रश्न व अँग्रेजी व्याकरण जैसी विषय म­ से कुल 30 प्रश्न पूछे जाएँगे। इसके लिए विद्या£थय¨ं क¨ आधे घंटे का समय दिया जाएगा। टेस्ट पूर्ण ह¨ते ही विध्र्याथी स्वयं अपनी रिपर्¨ट देखकर आगामी मुख्य परीक्षा की य¨जना बना सकेगा।

उन्होंने बताया कि टेस्ट के सुचारु संचालन के लिए इसकी माॅनिटरिंग जिला क्लक्टर कार्यालय,जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अजमेर से कैलाश चन्द्र झंवर, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रथम),दर्शना शर्मा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रथम), जगनारायण व्यास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) रतीराम बेनीवाल जिला समन्वयक पीयूष स°ग¨दिया जिला समन्वयक प्र¨जेक्ट उत्कर्ष व अरुणपाल जिला समन्वयक प्र¨जेक्ट उत्कर्ष द्वारा प्र¨जेक्ट उत्कर्ष कार्यालय जयपुर से की जाएगी।

अजमेर,जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को जिले के 11 शिक्षकों का होगा सम्मान



अजमेर,जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को

जिले के 11 शिक्षकों का होगा सम्मान


अजमेर, 4 सितम्बर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला,ब्लाॅक एवं विद्यालय स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन अधिकाधिक भागीदारी के साथ किया जायेगा। जिला स्तरीय समारोह सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्रथम श्री कैलाश चन्द्र झंवर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला स्तरीय निष्पादक समिति के द्वारा जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था प्रधान व शिक्षकों का सम्मान व जिले के शिक्षा विभाग की उपलब्धियों की समारोह स्थल पर प्रदर्शनी कार्य को प्रदर्शित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय निष्पादन समिति द्वारा 05 सितम्बर 2017 को 01 प्रधानाचार्य, 02 प्रधानाध्यापक, 05 व्याख्याता, 01 व0अ0 एवं 02 अध्यापिकाओं (योग 11) को जिला स्तर पर सम्मानित हेतु चयन किया गया। संस्था प्रधानों में सुश्री मल्का वक्ष, दीप्ति दवे, जगमालसिंह, व्याख्याता में मदनलाल, रामावतार राव, शुभलक्ष्मी माहेश्वरी, लादूराम शर्मा अध्यापक में लक्ष्मी वर्मा, कौशल्या बालानी व दीपिका सिंह राठौड व ब्लाॅक स्तरीय अजमेर शहर हेतु 02 प्रधानाचार्य, 01 प्र0अ0, 01 व्याख्याता व 02 शिक्षकों (योग 06)को उनके उत्कृष्ट कार्यो यथा गुणात्मक परीक्षा परिणाम, विद्यालय में नामांकन वृद्धि, विद्यालय में नैतिक, पर्यावरण विकास एवं समय की पाबंदी व अनुशासन, विद्यार्थियों में लोकप्रियता, व्यक्तित्व की प्रभावशीलता आदि बिन्दुओं में सर्वश्रेष्ठ होने पर चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय सम्मान समारोह दोपहर दो बजे सूचना केन्द्र अजमेर के सभाागार में आयोजित किया जायेगा। समारोह में जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, समाज सेवक, शिक्षक संघों के प्रतिनिधिगण, शिक्षक व गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे।



खादी ग्रामोद्योग केन्द्र पर दो माह का आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न

कम्प्यूटर प्रशिक्षण के नए बैच होंगे 5 सितम्बर से आरम्भ


अजमेर, 4 सितम्बर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर में सोमवार को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 58 प्रशिक्षणार्थियों का दो माह का आवासीय प्रशिक्षण सत्रा का सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर खादी बोर्ड जयपुर की सचिव श्रीमती अल्पा चैधरी द्वारा मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग की निदेशक श्रीमती स्नेहलता पंवार अजमेर के सानिध्य में किया गया।

श्रीमती पंवार ने इस मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपनी -अपनी योग्यता के अनुसार कार्य कर स्वावलम्बी बनने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट, प्रमाण पत्रा एवं छात्रावृति के चैक भी वितरण किए।

संभाग अधिकारी (खादी) श्री मूलसिंह रावत ने बताया कि कम्प्यूटर टैली, कम्प्यटर हार्डवेयर एवं हाउस वायरिंग व मोटर वाईडिंग में 58 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 5 सितम्बर से पुनः तीनों ही ट्रेड में नए बैच का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा।

जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर के द्वारा छः सालों से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफतार



 जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर के द्वारा छः सालों से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफतार

 जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जिले स्थाई वारंटियाॅ, भगौडो एवं पीओज के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवाली,जैसलमेर के द्वारा माननीय न्यायालय से कई सालो से फरार चल रहे स्थायी वांरटीयो की गिरफतारी हेतू थाना कोतवाली में थानाधिकारी देरावर सिंह निपु के नेतृत्व में कानि0 दिनेश, कानि0, कंवराज सिंह, कानि0 जगदीश व शकुर खाॅ कानि0 का गठन किया जाकर स्थायी वांरटीयो की दस्तयाबी हेतू विशेष निर्देश दिये गये थे, कि पालना में देरावर सिंह निपु थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा आज दिनांक 04.09.17 को थाना कोतवाली, जैसलमेर के स्थायी वांरटी रोशनखाॅ पुत्र दोधेखाॅ मुसलमान की तलाश कर शिव बाडमेर से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

उक्त वांरटी करीब छ सालो से फरार था, जिसको पुलिस टीम के द्वारा अथक प्रयास कर योजनाबद्व तरीके से गिरफतार किया गया, फरार चल रहे स्थायी वांरटीया,े भगोडो व पीओज के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे ओर गतिशीलता के साथ में प्रारम्भ किया जाकर फरार चल रहे अपराधियो को गिरफतार किया जावेगा।




’’’






जालोर, तय समय अवधि में पूरे होंगे सरकारी निर्माण कार्य, बेवजह देरी होने पर विभागीय अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई


जालोर, तय समय अवधि में पूरे होंगे सरकारी निर्माण कार्य, बेवजह देरी होने पर विभागीय अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई


-जिला कलक्टर एलएन सोनी ने 25 लाख रुपए से ज्यादा लागत के एकµएक कार्य की प्रगति की विभागवार समीक्षा की
जालोर, 4 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने सरकारी निर्माण कार्य तय समय अवधि में पूरे कराने के लिए कवायद तेज कर दी है। बेवजह देरी होने पर संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा और विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में 25 लाख रुपए से ज्यादा लागत के एकµएक कार्य की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि नियत तिथि के दोµतीन साल बाद भी काम पूरे नहीं होना गंभीर विषय है। इससे कार्य की लागत बढ़ने के साथ आमजन को प्रोजेक्ट के लाभ से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने प्रत्येक लम्बित कार्य की समीक्षा कर जिम्मेदार अधिकारी से कार्य पूर्ण होने की तारीख का वायदा करवाया। कलक्टर ने कहा कि विभाग की ओर से दी गई तिथि के अगले दिन संबंधित उपखण्ड अधिकारी से जांच करवाई जाएगी। काम पूरा नहीं होने पर ठेकेदार के बजाय विभागीय अधिकारी को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को कार्यों को तय समय सीमा में पूरे कराने के निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य शुरू होते ही काम की गति एवं गुणवत्ता की माॅनिटरिंग चालू करें। समयµसमय पर मौके पर जाकर भौतिक जांच करें। यदि ठेकेदार लक्ष्य के मुताबिक कार्य नहीं कर रहा है तो उसी समय ही कार्रवाई करें। इसके लिए प्रोजेक्ट पूरा होने की नियत अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करें। उन्होंने रमसा के निर्माण कार्य तय समय के दोµतीन साल बाद भी पूरा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित ठेकेदारों को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए।

बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए इस प्रकार बनेगी योजना

कलक्टर एलएन सोनी ने मुख्यमंत्राी के निर्देशानुसार बाढ़ जैसी आपदा का स्थाई समाधान करने के लिए विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में बरसाती आपदा से ज्यादा कारगर ढंग से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी रिपोर्ट में बाढ़ से आधारभूत संरचनाओं तथा जन एवं पशुधन नुकसान होने के कारण तथा भविष्य में आपदा से बचने के लिए जरूरी बदलावों को रेखांकित करें। इसमें नीतिगत एवं क्रियान्विति स्तर पर रही खामियों एवं सुधारों का समावेश करना होगा। बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई संरचनाओं को ठीक करने एवं स्थाई समाधान के लिए लघु, मध्यम एवं दीर्घ अवधि की योजना प्रस्तुत करनी होगी।

रात्रि चैपाल वाली पंचायत की हर समस्या का होगा समाधान

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने कहा कि रात्रि चैपाल वाली ग्राम पंचायत की प्रत्येक समस्या को चिह्नित कर समाधान किया जाएगा। इसके लिए तीन दिन पहले तहसीलदार विभागवार समस्याओं की सूची तैयार कर संबंधित विभाग के अधिकारी को भेजेंगे। विभाग समाधान होने वाली समस्याओं का चैपाल से पहले निराकरण कर लोगों को राहत प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि जिला कलक्टर किसी प्रचायत मुख्यालय पर जाते हैं और फिर भी जायज समस्या का धरातल पर निराकरण नहीं हो तो चैपाल की कोई सार्थकता नहीं है। उन्होंने योजनाओं के प्रचारµप्रसार के लिए संबंधित विभाग को योजना की संक्षिप्त जानकारी, संबंधित अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित करवाकर फलेक्सी एवं पेम्पलेट बनवाने के निर्देश दिए।

स्वाइन फ्लू काढ़ा के लिए सुखी सामग्री के पैकेट वितरित करेंगे

कलक्टर ने स्वाइन फ्लू की आशंका को देखते हुए आयुर्वेद विभाग को पूर्व सावधानी के लिए लोगों को सचेत करने एवं काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग भामाशाहों का सहयोग लेकर काढ़ा बनाने के लिए सुखी सामग्री के पैकेट बनाकर आमजन को वितरित करें ताकि काढ़े का वितरण व्यापक स्तर पर हो सके। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए जिले को सात ब्लाॅक में बांटकर वहां स्थापित केन्द्रों पर काढ़ा पहंुचा दिया गया है जहां से आमजन को वितरित किया जाएगा। आयुर्वेद विभाग ने बैठक के दौरान मौजूद सभी अधिकारियों को स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा पिलाया ।

जिला कलक्टर सोनी ने जिले में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, रसद जैसी समस्याओं पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक अनिता, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000----

अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें - मीना

जालोर, 4 सितम्बर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की मासिक समीक्षात्मक बैठक रविवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने अधिकारियों को अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सांचैर व चितलवाना पंचायत समिति की कम प्रगति रहने पर सम्बन्धित अधिकारियों को गंभीरता के साथ कार्य समय पर पूर्ण करवाने के साथ-साथ अपूर्ण कार्यो को प्राथमिता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में आधार सीडिंग, एबीफीस शिविर, जियो टेकिंग, विलम्ब भुगतान, बजट के साथ-साथ बजट घोषणा एवं लक्ष्यों की क्रियान्विति के कार्य पर विस्तृत चर्चा कर शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) ललित कुमार दवे ने विलंब भुगतान की वसूली के लिए सम्बन्धित कार्यो को सख्त निर्देश दिए। नरेगा के अधिशाषी अभियन्ता रविशेखर पुरोहित ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, आंगनवाड़ी केन्द्रों के अपूर्ण कार्यो, व्यक्तिगत कार्य, कन्वर्जेन्स कार्यो सहित अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिंधवी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन, स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्राम पंचायतों की कम प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। अधिशाषी अभियन्ता गोपालदास ने स्मार्ट विलेज, प्रधानमंत्राी आवास योजना, सांसद-विधायक कोष पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

---000---

जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को

जालोर, 4 सितम्बर। शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर मंगलवार को प्रातः 10 बजे स्टेडियम परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने बताया कि शिक्षक दिवस पर प्रातः 10.00 बजे जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउद्देशीय सभा कक्ष में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी व जालोर नगरपरिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित रहेंगे। वही समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर एल.एन.सोनी करेंगे।

---000---

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आहोर में 6 को

जालोर, 4 सितम्बर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 6 सितम्बर को आहोर पंचायत समिति सभाकक्ष में दस्तकारों के पंजीयन एवं औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबडा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा लोगों को लाभान्वित करने के लिए 6 सितम्बर को आहोर पंचायत समिति के सभा कक्ष में दस्तकारों के पंजीयन एवं औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में मौके पर ही विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों के आवेदन पत्रा तैयार किए जाकर विभाग की ओर से आर्टिजन व बुनकर परिचय पत्रा बनाना, आर्टिजन परियन पत्रा योजना, बाजार सहायता योजना, पीएमईजीपी, बुनकर क्रेडिट कार्ड, र्च शिल्प आधुनिकीकरण योजना, बुनकर बीमा, पुरूस्कार योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर, 4 सितम्बर। जालोर शहर में 4 सितम्बर मंगलवार को 33/11केवी सिटी जीएसएस के भागली फिडर जुड़े सभी क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 4 सितम्बर मंगलवार को 33 केवी सुरजपोल लाइन की मरम्मत एवं रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 33/11 केवी सिटी जीएसएस के भागली फिडर से जुड़े सभी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

/ /

जैसलमेर, मलेरिया व मौसमी बीमारी रोकथाम के लिए शहर व गांव में पिलाया जावंे काढा-जिला कलक्टर



जैसलमेर, मलेरिया व मौसमी बीमारी रोकथाम के लिए शहर व गांव में पिलाया जावंे काढा-जिला कलक्टर

मौसमी बीमारियों के प्रति बरतें विषेष चैकसी

जैसलमेर, 04 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिले में मौसमी एवं मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए शहरी एवं ग्रामीण अंचलांे में अभियान चलाकर मलेरिया रोधी काढा लोगों को पिलावें एवं इस प्रकार से कार्यक्रम तैयार करें कि हर व्यक्ति को 3 डाॅज काढा पिलाया जावें । उन्होंने अधिषाषी अभियंता नगरपरिषद जैसलमेर को मंगलवार को वार्डों से इस अभियान को चालू करवाकर लोगों को काढा पिलाने की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने इसके लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार पूर्व में कराने पर जोर दिया ताकि अभियान के दिवस अधिक से अधिक लोग काढा पीवें।

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली के साथ ही मौसमी बीमारियों की साप्ताहिक बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने इस अभियान में आयुर्वेद, नगरीय निकाय, पंचायतीराज, चिकित्सा विभाग संयुक्त रूप से सहभागी बनते हुए अधिक से अधिक लोगों को काढा पिलाने की कार्यवाही करें ताकि लोग मलेरिया व मौसमी बीमारियांे के रोग से बच सकें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अपने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित करे कि वे इस बीमारी के प्रति विषेष चैकसी बरतें एवं जो भी रोगी आवंे उनका समय पर उपचार करें। बैठक में आयुर्वेद विभाग द्वारा जिला कलक्टर के साथ ही सभी अधिकारियों को काढा पिलाया।

उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनावें वहीं जहां भी सफाई अभियान चलें वहां पर हाथांे-हाथ कचरा उठानंे की कार्यवाही सुनिष्चित की जावें। उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को निर्देष दिये कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखें एवं लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को कहा कि जैसलमेर शहर के गौरव पथ के पास जो विद्युत पोल हटाने है उसको हटाने की कार्यवाही करें एवं इस संबंध में अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि विद्युत पोल षिफ्टिंग के लिए राषि विभाग द्वारा वि़द्युत वितरण निगम को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे पषुओं में भी फैलने वाली बीमारी के प्रति पूरी चैकसी बरतें एवं इसके लिए पषु चिकित्सा अधिकारियों को भी पाबंद कर दें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीणा, जलदाय जे.पी.जोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओ डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. रामनरेष शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एम.डी.सोनी, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ. रामरख मीणा, अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, पीडब्ल्यूडी एस.के.चावडा, नगरपरिषद राजीव कष्यप उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

-----000-----

ग्राम पंचायत आसकन्द्रा में रात्रि चैपाल मंगलवार को
जैसलमेर, 04 सितम्बर। ग्राम पंचायत आसकन्द्रा में रात्रि चैपाल का आयोजन मंगलवार, 05 सितम्बर को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनेंगे एवं उनका समाधान करेंगे। ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण किया जा सकें।

----जिले को 2 अक्टूबर तक ओडीएफ करना सुनिष्चित करें-जिला कलक्टर

स्वच्छ भारत मिषन की प्रगति की समीक्षा


जैसलमेर, 04 सितम्बर। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने तीनो विकास अधिकारियों तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिले को 2 अक्टूबर तक जिले के सभी घरांे में शौचालय का निर्माण करवाकर जिले को खुले में शौच से (ओडीएफ) मुक्त करावें। उन्होंनंे इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए अभी भी जिन घरों में शौचालय नहीं बनंे है उन्हें शत् प्रतिषत बनवाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे निर्देष दिये कि जो परिवार बेस लाईन सर्वे में सम्मिलित है उनके स्वच्छ भारत मिषन योजना से शौचालय बनाएं जाएं तथा जो परिवार बेस लाईन सर्वे से वंचित है उनकी सूची तैयार करके महानरेगा या राज्य वित्त आयोग से स्वीकृत करवाने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिषन की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंनंे विकास अधिकारी सांकडा को निर्देष दिये कि शेष रहे 577 शौचालयों को 20 सितम्बर तक पूर्ण करवावें तथा जिन घरो के शौचालय निर्मित हुए है उनमें शौचालय के उपयोग करने की आदत डलवावें ताकि इस अभियान की सही उपादेयता सिद्व हो। उन्होंनंे कहा कि जिन घरों में शौचालय निर्मित हुए है उनके घरांे पर ‘‘ उज्जलों घर ‘‘ का लोगों लगाया जावें ताकि लोग इससे प्रेरित होकर शौचालयांे को उपयोग करें। उन्हांेने यह भी निर्देष दिये कि जिन ग्राम पंचायतों से खुले में शौच मुक्त के घोषणा पत्र प्राप्त हुए है उनके इसी सप्ताह अन्तर ब्लाॅक सत्यापन करावें। उन्होंने शौचालयांे के भुगतान की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो भी भुगतान बकाया है उन्हें शीघ्र ही भुगतान कराने की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप को निर्देष दिये कि वे सार्वजनिक शौचालयांे के निर्माण की कार्यवाही करावें।



बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर प्रसाद मीणा, विकास अधिकारी जैसलमेर धनदान देथा, सम सुखराम विष्नोई, सांकडा नारायण सुथार, अधिषाषी अभियंता फकीरचंद, जिला परियोजना समन्वयक किषोर बिस्सा सहित समस्त स्वच्छ भारत मिषन में कार्यरत कार्मिक उपस्थित थें।

----000-----

बाड़मेर, मृतकांे के आश्रितांे को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर, मृतकांे के आश्रितांे को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 04 सितंबर। बहते हुए पानी मंे दो व्यक्तियांे की मौत होने पर मृतकांे के आश्रितांे को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जारी गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर बाबूलाल पुत्र जालाराम निवासी धन्ने की ढाणी एवं कल्लाराम पुत्र भीखाराम निवासी भाखरपुरा की नदी के पानी मंे बहने से मौत होने पर उनके आश्रितांे को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।

भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को मिलेगा 5 प्रतिशत अनुदान

भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को मिलेगा 5 प्रतिशत अनुदान

-समय पर ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण मिलेगा

बाड़मेर, 04 सितंबर। राज्य सरकार ने दीर्घ कालीन कृषि ऋण लेने वाले काश्तकारों के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की योजना लागू की है। अब समय पर ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को 7.10 प्रतिशत ब्याज दर से ऋण मिल पाएगा। यह योजना 31 मार्च, 2018 तक लागू रहेगी।

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि यह योजना सहकारी भूमि विकास बैंकों से दीर्घ कालीन अवधि के लिए लेने वाले ऋणों पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि यह ब्याज दर किसी भी वाणिज्यिक बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर से सबसे कम है। उनके मुताबिक किसानों को कृषि कार्यों के लिए ऋण की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, लेकिन ब्याज दर अधिक होने के कारण किसान को ब्याज चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था और कृषि कार्यों में रुकावट भी पैदा होती थी।

31 मार्च तक मिलेगा लाभः मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बजट घोषणा में इसको शामिल किया था। इस पर अमल करते हुए इसे 1 अप्रेल, 2017 से लागू किया गया है। 1 अप्रेल से 31 मार्च, 2018 तक की अवधि में ऋण लेने वाले सभी किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। दीर्घ कालीन कृषि ऋण 12.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर देय होता है तथा समय पर ऋण चुकता करने वाले कृषकों को 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान देकर उन्हें राहत प्रदान की गई है।

इन कार्यों के लिए ऋण लेने पर मिलेगा ब्याज अनुदानः किसान लघु सिंचाई के कार्य जैसे नवकूप, नलकूप, कूप गहरा करने, पम्पसैट, फव्वारा,ड्रिप सिंचाई, विद्युतीकरण, नाली निर्माण, डिग्गी,हौज निर्माण तथा कृषि यंत्रीकरण के कार्य जैसे ट्रेक्टर, कृषि यंत्रादि, थ्रेसर, कम्बाईन हार्वेस्टर आदि को क्रय करने के लिए दीर्घ कालीन अवधि के लिए ऋण ले सकते हैं। डेयरी, भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण, कृषि भूमि क्रय, अनाज, प्याज गोदाम निर्माण, ग्रीन हाउस, कृषि कार्य हेतु सोलर प्लांट, कृषि योग्य भूमि की तारबंदी,बाउण्ड्रीवाल, पशुपालन, वर्मी कम्पोस्ट, भेड़,बकरी,सुअर, मुर्गी पालन, उद्यानीकरण, ऊंट, बैल गाड़ी क्रय जैसी कृषि संबद्ध गतिविधियों को लिए गए दीर्घ कालीन ऋण भी इस योजना में कवर होंगे।

दिशा की बैठक 7 को, सांसद करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 04 सितंबर। डिस्ट्रिक डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी दिशा की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 7 सितंबर को दोपहर 3 बजे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाआंे की वर्ष 2017-18 की माह अगस्त 2017 तक की प्रगति की समीक्षा एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित बैठक 8 को

बाड़मेर, 04 सितंबर। सांसद आदर्श ग्राम योजना संबंधित समीक्षा बैठक 8 सितंबर को जिला कलक्टर कार्यालय मंे प्रातः 10.30 बजे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रथम चरण मंे चयनित ग्राम पंचायत बायतू भोपजी एवं द्वितीय चरण मंे चयनित लीलसर ग्राम पंचायत मंे कराए जाने वाले विकास कार्याें की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान पूर्व की बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना एवं संबंधित सूचनाआंे के साथ विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

2 Attachments