बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना सिवाना:-श्री भंवरसिंह सउनि पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद भीलो की ढाणी में मुलजिम कालुराम पुत्र गिरधारीराम जाति भील निवासी भीलो की ढाणी हिगलाज के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 56 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना बाखासर:-श्री धन्नाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद बाबरवाला में मुलजिम प्रेमाराम पुत्र उकाराम जाति कोली निवासी बाबरवाला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 बोतल हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।