जैसलमेर,जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का किया अवलोकन
व्यवस्थाओं का लिया जायजा, उच्च स्तरीय व्यवस्थाएॅं करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 13 अगस्त/ राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में 15 अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर लाईन आॅफिसर हुकमसिंह भाटी़ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का शनिवार को प्रातःकाल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अन्तिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।
लाईन आॅफिसर श्री भाटी के नेतृत्व में पहली बार शामिल हुई सीमा सुरक्षा बल ,पुलिस विभाग की टुकड़ी,, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकड़ियों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी , उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार , सचिव नगर विकास न्यास अषोक कुमार आसेजा ,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे ,तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ,आयुक्त झबरसिंह , जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक) मनीराम मीणा , प्रारंभिक रामधन चैधरी,,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर , प्राचार्य नवल किषोर गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन , सांस्कृतिक कार्यक्रमों , आदर्ष विद्या मंदिर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले डम्बल ,घोष प्रदर्षन ,स्काउट बालचरों एवं गाईड द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पिरामिड प्रदर्षन के अंतिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।
उन्होंने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहतें सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लें। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक बराईदीन सांवरा एवं विजय बल्लाणी ने किया। इस अवसर पर नवाचार के रुप में नगर की चार विद्यालयों किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय ,इमानुअल मिषन स्कूल एवं सैन्टपाॅल्स विद्यालय कीे बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक समूह नृत्य का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। जिसका निर्देषन श्रीमती कुसूम राठौड़ , श्रीमती सलवन्ता नाडोला , श्रीमती कुसुम बालोच ,सुश्री पायल, प्रधानाचार्य प्रवीणसिंह ,आवड़राम ,सुश्री अंकिता व्यास , शेला रोसेट एवं सिस्टर नीलाक्षी द्वारां किया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर शारीरिक षिक्षक भंवरसिंह सौलंकी ,, रतनसिंह भाटी, गुमानसिंह गौड, देवीसिंह महेचा , लीलाधर पुरोहित, विनोद बिस्सा,, अमृत सोनी , पूनमसिंह ,प्रद्यूमन सिह ,श्रीमती चंचल, श्रीमती दीपिका के निर्देषन में जैसलमेर नगर की विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयो के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया गया। आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम ,डमबल्स घोष का पूर्वाभ्यास भी किया गया।
अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर गौरव तिवारी पुलिस टुकडी का नेतृत्व सब इन्सपेक्टर देवाराम , अरबन होमगार्ड का नेतृत्व आॅनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व सार्जेन्ट , स्काउट का नेतृत्व प्रषोत सौलंकी, गल्र्स गाइड का नेतृत्व कुमारी वर्षा वैष्णव एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व कु. मानसी गौस्वामी द्वारा किया गया। ं करणी बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चक्र की प्रस्तुति की। गाइड परेड इन्चार्ज सीओ स्काउट मनमोहन स्वर्णकार व सुधा चैधरी के नेतृत्व में स्काउट एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड प्रदर्षन का पूर्वाभ्यास किया गया।
सांस्कृतिक सामूहिक समूह नृत्य का अभ्यास ख्यातनाम लोक कलाकार कमरूद्वीन ,खेमचंद राही, मोहनखां के निर्देषन में किया गया। बैण्ड मास्टर अलीखां के निर्देषन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। इसमें ड्रम पर दुर्गाराम, साईड ड्रम पर लालाराम , बैगपाईप पर सखी खाॅं, सौकतखां व भूरेखां ने सहयोग दिया।
--000--
स्वाधीनता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम- विभिन्न कार्यक्रमों का चयन
जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त, मंगलवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, सचिव युआईटी अषोक कुमार आसेजा , जिला षिक्षाधिकारी माध्यमक मनीराम मीना , प्रारंभिक रामधन चैधरी ,ब्लाॅक षिक्षाधिकारी उम्मेदसिंह के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर विभिन्न कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उद्घोषक -डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी नटवर व्यास, जेठूसिंह माली एवं संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
तबलावादक एवं लोक कलाकार मोहन खां एवं हार्मोनियम वादक खेमचन्द वैष्णव (राही) के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किये गये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकगण उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 छात्र-छात्राएं देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेष करेंगे।
--000--
जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला वासियों से किया ध्वजारोहण का आग्रह
स्वाधीनता दिवस समारोह में अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें
जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने स्वाधीनता दिवस, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।
जिला कलक्टर मीना ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेंवे। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।
--000--
स्वाधीनता दिवस समारोह मंगलवार को
शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह
जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। आदर्ष वि़़द्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डम्बल्स का प्रदर्षन किया जाएगा।
समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय, मिषन स्कूल व सैन्टपोल विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कड़ी में मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व नगरपरिषद के मध्य बालीबाॅल मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही मंगलवार की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे --000--
---000---