रविवार, 13 अगस्त 2017

जैसलमेर,जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का किया अवलोकन



जैसलमेर,जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस समारोह परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास का किया अवलोकन
व्यवस्थाओं का लिया जायजा, उच्च स्तरीय व्यवस्थाएॅं करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 13 अगस्त/ राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह के उपलक्ष में 15 अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के अवसर पर लाईन आॅफिसर हुकमसिंह भाटी़ के नेतृत्व में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्चपास्ट का शनिवार को प्रातःकाल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अन्तिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।

लाईन आॅफिसर श्री भाटी के नेतृत्व में पहली बार शामिल हुई सीमा सुरक्षा बल ,पुलिस विभाग की टुकड़ी,, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी.जूनियर, स्काउट एवं गल्र्स गाईड, एसपीसी प्लाटून की टुकड़ियों ने अन्तिम पूर्वाभ्यास के दौरान मार्चपास्ट प्रस्तुत की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव यादव , अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी , उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार , सचिव नगर विकास न्यास अषोक कुमार आसेजा ,उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे ,तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह ,आयुक्त झबरसिंह , जिला षिक्षाधिकारी (माध्यमिक) मनीराम मीणा , प्रारंभिक रामधन चैधरी,,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर , प्राचार्य नवल किषोर गोयल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली सामुहिक व्यायाम प्रदर्षन , सांस्कृतिक कार्यक्रमों , आदर्ष विद्या मंदिर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले डम्बल ,घोष प्रदर्षन ,स्काउट बालचरों एवं गाईड द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले पिरामिड प्रदर्षन के अंतिम पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया।

उन्होंने स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे समय रहतें सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर लें। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक बराईदीन सांवरा एवं विजय बल्लाणी ने किया। इस अवसर पर नवाचार के रुप में नगर की चार विद्यालयों किषनीदेवी मंगनीराम राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विधालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय ,इमानुअल मिषन स्कूल एवं सैन्टपाॅल्स विद्यालय कीे बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक समूह नृत्य का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। जिसका निर्देषन श्रीमती कुसूम राठौड़ , श्रीमती सलवन्ता नाडोला , श्रीमती कुसुम बालोच ,सुश्री पायल, प्रधानाचार्य प्रवीणसिंह ,आवड़राम ,सुश्री अंकिता व्यास , शेला रोसेट एवं सिस्टर नीलाक्षी द्वारां किया गया।

अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर शारीरिक षिक्षक भंवरसिंह सौलंकी ,, रतनसिंह भाटी, गुमानसिंह गौड, देवीसिंह महेचा , लीलाधर पुरोहित, विनोद बिस्सा,, अमृत सोनी , पूनमसिंह ,प्रद्यूमन सिह ,श्रीमती चंचल, श्रीमती दीपिका के निर्देषन में जैसलमेर नगर की विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयो के लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन किया गया। आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम ,डमबल्स घोष का पूर्वाभ्यास भी किया गया।

अन्तिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर गौरव तिवारी पुलिस टुकडी का नेतृत्व सब इन्सपेक्टर देवाराम , अरबन होमगार्ड का नेतृत्व आॅनरेरी प्लाटून कमाण्डर मानसिंह राठौड, एनसीसी जूनियर का नेतृत्व सार्जेन्ट , स्काउट का नेतृत्व प्रषोत सौलंकी, गल्र्स गाइड का नेतृत्व कुमारी वर्षा वैष्णव एवं एसपीसी प्लाटून का नेतृत्व कु. मानसी गौस्वामी द्वारा किया गया। ं करणी बाल मन्दिर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक चक्र की प्रस्तुति की। गाइड परेड इन्चार्ज सीओ स्काउट मनमोहन स्वर्णकार व सुधा चैधरी के नेतृत्व में स्काउट एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड प्रदर्षन का पूर्वाभ्यास किया गया।

सांस्कृतिक सामूहिक समूह नृत्य का अभ्यास ख्यातनाम लोक कलाकार कमरूद्वीन ,खेमचंद राही, मोहनखां के निर्देषन में किया गया। बैण्ड मास्टर अलीखां के निर्देषन में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुनें प्रस्तुत की गई। इसमें ड्रम पर दुर्गाराम, साईड ड्रम पर लालाराम , बैगपाईप पर सखी खाॅं, सौकतखां व भूरेखां ने सहयोग दिया।

--000--


स्वाधीनता दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम- विभिन्न कार्यक्रमों का चयन




जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त, मंगलवार के अवसर पर सायं शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांधी काॅलोनी में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, सचिव युआईटी अषोक कुमार आसेजा , जिला षिक्षाधिकारी माध्यमक मनीराम मीना , प्रारंभिक रामधन चैधरी ,ब्लाॅक षिक्षाधिकारी उम्मेदसिंह के निर्देशन में अन्तिम पूर्वाभ्यास करवाया जाकर विभिन्न कार्यक्रमों का चयन किया गया। उन्होंने संबंधित शिक्षण संस्थानांे को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रमों में और अधिक निखार लाकर इसे बेहतर ढंग से प्रस्तुतिकरण करवाया जाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तिम पूर्वाभ्यास में एक-एक विद्यालय के प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों का बारीकी से अवलोकन किया गया और उन्हें अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर उद्घोषक -डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी नटवर व्यास, जेठूसिंह माली एवं संबंधित विद्यालयों के प्रभारी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

तबलावादक एवं लोक कलाकार मोहन खां एवं हार्मोनियम वादक खेमचन्द वैष्णव (राही) के संगीत निर्देशन में सम्पन्न हुए पूर्वाभ्यास के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किये गये विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्यापकगण उपस्थित थे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय एवं निजी षिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 छात्र-छात्राएं देषभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेष करेंगे।

--000--

जिला कलक्टर मीना ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला वासियों से किया ध्वजारोहण का आग्रह

स्वाधीनता दिवस समारोह में अधिकारी, कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें



जैसलमेर, 13 अगस्त/ जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने स्वाधीनता दिवस, 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में जिला वासियों को राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास तथा राष्ट्रीय गरिमा के अनुरूप मनाने एवं अपने भवनों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों एवं सरकारी तथा निजी संस्थानो पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

जिला कलक्टर मीना ने सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे स्वाधीनता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर सूर्यास्त से पहले ससम्मान उतार लेंवे। उन्होंने जिले के समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरावें। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस समारोंह के अवसर पर आयोजनीय सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के निर्देश दिए।

--000--

स्वाधीनता दिवस समारोह मंगलवार को

शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में होगा जिला स्तरीय मुख्य समारोह



जैसलमेर, 13 अगस्त/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस- 15 अगस्त, मंगलवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को प्रातः 7 से 7ः45 बजे तक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9ः05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड का निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन किया जायेगा। समारोह में नगर में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार बालचरों एवं गल्र्स गाइड द्वारा पिरामिड निर्माण का प्रदर्शन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। आदर्ष वि़़द्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेज्यिम एवं डम्बल्स का प्रदर्षन किया जाएगा।

समारोह में उल्लेखनीय एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये जायेगे वही श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय , स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल विद्यालय, मिषन स्कूल व सैन्टपोल विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। स्वाधीनता दिवस समारोह की कड़ी में मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे पुलिस लाईन मैदान में जिला प्रषासन व नगरपरिषद के मध्य बालीबाॅल मैच का आयोजन होगा। इसके साथ ही मंगलवार की सायं को 8 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विभिन्न विद्यालयों के बाल कलाकारो द्वारा भव्य देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जाएंगे --000--


---000---

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करेगा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक ध्वजारोहण ,आज शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करेगा अहिंसा सर्किल पर सार्वजनिक ध्वजारोहण ,आज शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा दो वर्ष पूर्व आरम्भ किये सार्वजनिक ध्वजारोहण इस बार भी अहिंसा चौराहे पर आयोजित किया जायेगा ,साथ ही स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की देश की आज़ादी का जश्न सार्वजनिक रूप से ध्वजारोहण कर मानाने की अनूठी पहल ग्रुप फॉर पीपल द्वारा दो वर्ष पूर्व अहिंसा सर्किल पर की गयी थी जिसे अनवरत जारी रखते हुए इस बार भी पन्द्र अगस्त को प्रातः सात बजे सार्वजनिक ध्वजारोहण  बाड़मेर जिले की शहीद वीरांगना द्वारा किया जायेगा ,सार्वजनिक ध्वजारोहण का मुख्य उद्देश्य आम जन में राष्ट्र के प्रति भक्ति भावना जागृत करना हैं ,सार्वजनिक समारोह में बाड़मेर के नागरिक बंधु आमंत्रित हैं ,उन्होंने बताया की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों और आज़ादी के दीवानो को श्रद्धांजलि शहीद चौराहे पे दी जाएगी ,ग्रुप मेम्बर्स के आलावा श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आम नागरिक सम्मिलित हो सकेंगे ,

प्रेमी युगल ने एक्ट्रेस की हत्या कर काट दिया था गला, सिर फेंका 108km दूर

प्रेमी युगल ने एक्ट्रेस की हत्या कर काट दिया था गला, सिर फेंका 108km दूर

प्रेमी युगल ने एक्ट्रेस की हत्या कर काट दिया था गला, सिर फेंका 108km दूर
इलाहाबाद. यूं तो संगम नगरी अपनी धार्मिक सांस्कृतिक और राजनीतिक विरासत के रूप में पहचानी जाती है। लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो इसकी पवित्रता पर कलंक लगा देती हैं।   क्राइम सीरीज के अंतर्गत 16 मार्च 2012 को हुई ऐसी स्टोरी बताने जा रहा है, जिसमें एक प्रेमी युगल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी थापा का कत्ल कर दिया था।

आगे की स्लाइड्स में इन्फोग्राफिक में पढ़ें कैसे हुआ मर्डर...

देहरादून से पली-बढ़ी मीनाक्षी थापा एक्ट्रेस बनने से पहले थी डांस टीचर

- नेपाल की रहने वाली मीनाक्षी थापा के पिता ओएनजीसी देहरादून में पोस्टेड थे। उनकी स्कूलिंग रिनाउंड दून स्कूल (देहरादून) से हुई थी। मीनाक्षी ने एविएशन में डिप्लोमा किया। लेकिन उनका झुकाव डांस की ओर था। इसी के चलते उन्होंने सेंट जोसेफ एकेडमी में बतौर डांस टीचर काम भी किया।

- उनके भाई नवराज आर्मी में श्रीनगर में पोस्टेड थे। मां कमला थापा देहरादून में रहती थीं। उनकी मां एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में काम करती थी। एक अन्य भाई का नाम विक्की थापा था, बड़ी बहन हेमू की शादी अजय थापा से हो चुकी थी।

इलाहाबाद के फाफामऊ का रहने वाला था आरोपी अमित

- बेसिकली इलाहाबाद के रहने वाले अमित के पिता सुरेंद्र जायसवाल एडवोकेट हैं। उनका पैतृक आवास फाफामऊ में है, अमित के पिता ने ममफोर्डगंज में भी अपना मकान बनवा रखा है।

- पढ़ाई पूरी करने के बाद अमित ने यहीं पर कोचिंग का बिजनेस शुरू किया था। तिरुपति एकेडमी का वो डायरेक्टर था। अमित की शादी प्रीति जायसवाल नामक युवती से हुई थी। इससे उसे दो बच्चे भी हैं।

- शुरू से ही ग्लैमर वर्ल्ड से प्रभावित अमित शुरुआती दिनों में डांस क्लास चलाता था। वो नियमित तौर पर जिम जाता था, ताकि पर्सनैलिटी अट्रैक्टिव बनी रहे। इसी के दम पर उसे भोजपुरी फिल्मों में काम करने का मौका भी मिला था। इसे सीढ़ी बनाकर वह बॉलीवुड का सफर तय करना चाहता था।

करेंट स्टेटस

- मीनाक्षी थापा हत्याकांड के दोनों आरोपियों अमित जायसवाल और एल्व‍िन सुरीन को मुंबई डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

- इंस्पेक्टर सीपी तिवारी ने बताया कि पिछले साल मार्च में ही दोनों को सजा हो गई थी। दोनों ने बेल के लिए मुंबई हाईकोर्ट में एप्लीकेशन डाली है। अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है। दोनों फिलहाल मुंबई में ही जेल में सजा भुगत रहे हैं।

Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे

Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे

Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे
नई दिल्ली। इस बार हम आजादी की 70वी सालगिरह मनाने जा रहे हैं। भारत आज जिस मुकाम पर है उसका बहुत बड़ा श्रेय पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को जाता है। इस मौके पर बताने जा रहा है नेहरूजी से जुड़ी कुछ कही अनकही बातें।

Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे


पंडित जवाहर लाल नेहरू के बारे में कई तरह की बातें कहीं जाती हैं। उनमें सबसे ज्यादा जिस पर चर्चा होती है वह नाम हैं हिंदुस्तान के अंतिम वाइसराय माउंटबेटन की पत्नी एडविना के बारे में। इसमें कोई शक नहीं कि नेहरू और लेडी एडविना माउंटबेटन के बीच काफी आत्मीय रिश्ते थे। दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। आज भी इस रिश्ते को लेकर इस बात पर बड़ा भ्रम है कि इन रिश्तों को कहां तक आगे ले जाकर देखा जाए।
Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे


-भारत की आजादी से पहले माउंटबेटन से नेहरूजी की लगातार देर तक होने वाली मुलाकातों के चलते उनकी माउंटबेटन की पत्नी एडविना से भी आत्मीयता हो गई, जो भारत की आजादी के बाद भी तब तक कायम रही जब तक नेहरूजी जिंदा थे।
Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे
-नेहरूजी एडविना को हमेशा पत्र लिखते रहे। ब्रिटेन में वह एडविना से मिलते रहे। एडविना भी सालभर में एक बार भारत जरूर आती थीं। उनको दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में सरकारी मेहमान के रूप में ठहराया जाता था।

-माउंटबेटन और एडविना की बेटी पामेला माउंटबेटन ने भी माना था कि नेहरू और उनकी मां एक-दूसरे को पसंद करते थे। कुछ साल पहले पामेला ने भारतीय पत्रकारों के सामने स्वीकार करते हुए कहा-दे आर इन लव- (यानी वे प्यार करते थे) वे आगे कहती हैं- उनके बीच भावनाओं और गहरे प्यार को समझना लोगों के लिए मुश्किल होगा। दोनों काफी एकाकी थे।
Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे


-नेहरूजी की पत्नी का निधन हो गया था। माउंटबेटन काफी व्यस्त रहते थे। एडविना इंट्रोवर्ट चरित्र की महिला थीं। उनका दूसरे लोगों से बोलचाल और मिलना-जुलना ज्यादा नहीं था, लेकिन उनमें और नेहरू में जब बात होने लगी तो यह हैरानी की बात थी। भारत छोड़ने के बाद भी ये दोनों सालभर में एक दो बार मिल लेते थे। ये बात माउंटबेटन को पता थीं।
Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे
क्या लिखा है नेहरूजी के सचिव ने अपनी किताब में
Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे
-नेहरूजी के सचिव केएफ रुस्तम की डायरी के संपादित अंश किताब के रूप में प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने एडविना और नेहरू के बीच के प्यार के बारे में लिखा है कि दोनों अभिजात्य वर्ग के थे। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे।
Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे
-नेहरूजी के अन्य महिलाओं के प्रति अनुराग को लेकर काफी कुछ लिखा गया है। नेहरूजी के सचिव रुस्तम लिखते हैं कि उन्हें महिलाओं का साथ यकीनन भाता था। ये महिलाएं प्रखर बुद्धि और प्रतिभावान होती थीं। सरोजनी नायडू की बेटी पद्मजा उनके करीब थीं। वे नेहरूजी के काफी करीब थीं और उनका काफी ख्याल रखती थीं।

Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे
- इंडियन समर – द सीक्रेट हिस्ट्री ऑफ द एंड आफ एन एम्पायर किताब के लेखक अलेक्स वॉन टेजमन ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा, एक बार पद्मजा ने गुस्से में एडविना की फोटो फेंक दी। हालांकि बाद में दोनों अच्छी दोस्त बन गईं। टेजमन के अनुसार, नेहरू को होशियार महिलाएं पसंद थीं।
Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे
श्रद्धा माता और मृणालिनी साराभाई

-रुस्तम की डायरी में देश की प्रसिद्ध नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का भी जिक्र हैं। बाद में वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की पत्नी बनीं। वह भी उनके काफी करीब रहीं। नेहरू के बाद में सचिव बने एमओ मथाई ने नेहरू के जीवन में बनारस की किसी महिला का जिक्र किया है, शायद वह श्रद्धा माता थीं।
Photos: नेहरूजी करते थे एडविना से प्यार, बेटी ने कहा था डेडी सब जानते थे

-मथाई का कहना है कि वह किसी प्लेब्वॉय की तरह थे। जब मथाई ने किताब रिमिनिसेंस लिखी तो उसमें एक अध्याय नेहरू के जीवन में आई महिलाओं पर था। बाद में इसे प्रकाशन से पहले हटा लिया गया। श्रद्धा माता का जिक्र बाद में देश के वरिष्ठ लेखक खुशवंत सिंह ने भी अपनी किताब में किया है। नेहरूजी के बारे में इस तरह की बातें हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनके करीबी या साथ में काम करने वालों ने जो किताब लिखी उसमें उनके महिला प्रेम का संकेत जरूर किया है।

कुंवारी रह गई दुल्हन, फेरे लेने से पहले ही उठ गई दूल्हे की अर्थी

कुंवारी रह गई दुल्हन, फेरे लेने से पहले ही उठ गई दूल्हे की अर्थी

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मिरज शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दूल्हे ने दुल्हन के सामने ही दम तोड़ दिया। शनिवार को मिरज शहर में रहने वाले रविंद्र पिसे की शादी कोल्हापुर की रहने वाली एक लड़की से हो रही थी। मैरिज गार्डन में बारात पहुंच गई थी और दूल्हा- दुल्हन को हल्दी लगाने की रस्म की जा रही थी। बस सात फे रे होने ही वाले थे कि मैरिज हॉल के पास आते ही रवि की छाती में दर्द होने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा।

उसके दोस्तों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही कुछ ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। रवि और दूल्हन के परिवार के लोग सदमे में हैं। जब दूल्हे की हालात बिगड़ी तो दुल्हन वहीं मौजूद थी सारी घटना उसके सामने ही घटी।

मुंहबोले मामा की करतूत, 17 वर्षीय भांजी से दुष्कर्म कर किया गर्भवती


मुंहबोले मामा की करतूत, 17 वर्षीय भांजी से दुष्कर्म कर किया गर्भवती
लुधियाना(ऋषि): मुंहबोला मामा अपनी 17 वर्षीय भांजी से हवस मिटाता रहा। युवती के गर्भवती होने पर परिजनों ने थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस को शिकायत दी जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


मुंहबोले मामा की करतूत, 17 वर्षीय भांजी से दुष्कर्म कर किया गर्भवती

जांच अधिकारी स्वर्ण सिंह के अनुसार आरोपी की पहचान टोनी निवासी ताजपुर रोड के रूप में हुई है। आरोपी आटो चालक है, उसे मां-बाप की तरफ से बेदखल किया हुआ है और किराए के मकान में रहता है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उक्त आरोपी ने उसकी मां को अपनी बहन बनाया हुआ था। 4 महीने से हर रोज मां के घर से काम पर फैक्टरी जाने के बाद वह आ जाता और जबरदस्ती संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गया। पुलिस के अनुसार फरार की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

यहां मकान मालिक लड़कियों से नहीं लेते किराया, सेक्स के बदले देते हैं फ्लैट

यहां मकान मालिक लड़कियों से नहीं लेते किराया, सेक्स के बदले देते हैं फ्लैट
यहां मकान मालिक लड़कियों से नहीं लेते किराया, सेक्स के बदले देते हैं फ्लैट

जॉब के सिलसले में अक्सर दूसरे शहरों मे जाकर रहना पड़ता है और ऐसे में रूम भी किराए पर लेना पड़ता है लेकिन क्या कोई मकान मालिक किसी को मुफ्त में अपने घर रहने देंगे। आपका जवाब न में होगा लेकिन एक ऐसा शहर है जहां लड़कियों को मुफ्त में मकान मालिक अपना कमरा या फ्लैट ऑफर करते हैं। दक्षिणी-पूर्व लंदन में मकान मालिक लड़कियों से कमरा या फ्लैट के लिए पैसे नहीं बल्कि सेक्शुअल एक्टिविटी की डिमांड करते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कई बार महिलाओं के पास जब किराए को देने के लिए पैसे नहीं होते तो वे इस रास्ता को चुन लेती हैं।




dailymail.co.uk में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में ये कल्चर बनता जा रहा है. जोकि दिन-प्रतिदिन काफी पॉपुलर होता जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन मामलों में ज्यादातर महिलाओं को पैसे की मजबूरी के चलते मकान मालिक अपने जाल में फंसाते हैं। ज्यादातर महिलाओं की इसमें रजामंदी नहीं होती लेकिन मजबूरी के चलते उन्हें ऐसा कदम उाना पड़ता है। हालांकि मकान मालिक सीधे तौर पर सेक्स फॉर रेंट का विज्ञापन नहीं देते, बल्कि वे अप्रत्यक्ष रूप से रेंट देने की बात करते हैं और सेक्सी गर्ल्स की तलाश करते हैं।




Craigslist नाम की वेबसाइट पर हर रोज करीब 100 ऐसी लिस्टिंग मकान मालिक डालते हैं। वहीं इस मामले में एक मकान मालिक ने कहा कि कोई भी जबरन ऐसा नहीं करता। लोग अपनी इच्छा से ऐसा करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से 50 साल तक के मकान मालिक ऐसे डील करने में शामिल होते हैं।

हिमाचल मंडी के NH पर मौत बनकर दरकी पहाड़ी, खौफनाक हादसे के बाद लग रहे लाशों के ढेर

हिमाचल मंडी के  NH पर मौत बनकर दरकी पहाड़ी, खौफनाक हादसे के बाद लग रहे लाशों के ढेर


मंडी ):पठानकोट-मंडी नैशनल हाईवे-154 पर उरला-जोगिंद्रनगर के पास कोटरोपी में पहाड़ी मौत बनकर दरकी है। जिससे यात्रियों से भरी दो बसों और कई वाहन मलबे में दफन हो गए। इस हादसे में 4 घर क्षतिग्रस्त हो गए। यहां चंद सेकेंड में तबाही का जो भयानक मंजर देखने को मिला, उसे बयां करना कठिन है। घटना शनिवार रात 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। अब तक 15 लोगों के शव मिल चुके हैं और उनकी पहचान की जा रही है। वहीं 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें रेस्कयू में लगी हुई हैं। इसके साथ ही चंबा से मनाली जा रही बस (एचपी73-4423) की भी पहचान हो गई है, इसका ड्राइवर चंदन शर्मा मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि कंडक्टर की पहचान सतपाल को तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि चंबा से मनाली के लिए 10 सवारियां बैठी थी, इसके साथ ही कुछ लोग पालमपुर से भी बस में सवार हुए थे।



चाय पानी के लिए रुकी थीं कोटरोपी में दो बसें
बताया जा रहा है कि कोटरोपी में दो बसें रात को चाय पानी के लिए रुकी थीं। इसके अलावा कई और वाहन भी यहां पर खड़े थे। जैसे ही ऊपर से पहाड़ी दरकी दोनों बसों के अलावा वहां पर खड़े कई और वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गए। एचआरटीसी की बसों में एक कटड़ा-मनाली रुट पर जा रही बस थी, जिसमें करीब सात यात्री सवार थे। बस के चालक ने ऊपर से मलबा आता देखा और सवारियों को भागने को कहा। वहीं चम्बा से मनाली जा रही बस में हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है। ये बस मलबे के साथ एनएच से 1 किलोमीटर नीचे बह गई है। इस बस में 50 से ज्यादा सवारियां होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि जो बस मनाली से कटड़ा जा रही थी, उसमें करीब 8 लोग सवार थे। इनमें से दो छा़त्राओं के शव बस के ऊपर गिरे। कई शव मलबे को हटाने के बाद बरामद हुए, जबकि चालक व परिचालक सहित 5 लोग पहले ही बाहर निकलने में कामयाब रहे। जिन्हें घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।




मंडी-कुल्लू मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद किया
मंडी प्रशासन की ओर से मंडी से कुल्लू तक के लिए इस एनएच-21 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस मार्ग का सारा ट्रैफिक वाया कमाद- कोटला- कुल्लू कर दिया है। इसके अलावा इस मार्ग का सारा ट्रैफिक तीन रूटो जोगिंद्रनगर- घटासनी-झटींगरी- मंडी, जोगिंद्रनगर- धर्मपुर- कोटली- मंडी तथा जोगिंद्रनगर, नौली -पद्दर- मंडी कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का किया ऐलान।


आर्मी के 120 जवान कोटरोपी पहुंचे, NDRF ने भी संभाला मोर्चा
कोटरोपी हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए आर्मी और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पालमपुर से 9 ग्रेडेनियर के 120 जवान मौके पर पहुंचे हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बहरहाल मलबे में दबे लोगों को निकालने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस कर्मी पहले से ही मौके पर तैनात हैं। मौके पर डीसी मंडी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद है। फिलहाल एनएच पर से मलबा हटा कर जिंदा लोगों की तलाश की जा रही है।




यहां से हासिल करें जानकारी
उधर, प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। ये नंबर हैं 01905-226201, 202,203। कोई भी व्यक्ति इन नबंरों पर फोन कर कोई भी जानकारी हासिल कर सकता है।




 

शनिवार, 12 अगस्त 2017

बालोतरा मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला आज



बालोतरा मंे स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला आज
बाड़मेर, 12 अगस्त। बालोतरा मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को प्रातः 9 बजे कार्यशाला का आयोजन होगा। इंडियन ग्रीन सर्विस के परियोजना निदेशक सी.श्रीनिवासन वेस्ट मैनेजमंेट के विविध पहलूआंे से रूबरू कराएंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया इस दौरान जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद के सभापति, वार्ड पार्षद, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, गौशालाआंे, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे, समाजसेवियांे, कंपनियांे, उद्योगपतियांे, विभिन्न सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे, समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के प्राचार्य एवं स्टाफ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, ई-मित्र संचालकांे, होटल व्यवसायियांे, निजी चिकित्सालयांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया हैं। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर बालोतरा शहर के विकास मंे भागीदारी बनने की अपील की है।

स्वर्णनगरी में यूनिक मैराथन ‘‘ संकल्प से स्वच्छता ‘‘ अभियान की शुरूआत

स्वर्णनगरी में यूनिक मैराथन ‘‘ संकल्प से स्वच्छता ‘‘ अभियान की शुरूआत

अधिकारियों-कर्मचारियों एवं नगरवासियों ने हाथों से झाडू निकाल कर स्वच्छता का दिया संदेष

स्वच्छता का मन से संकल्प लेकर स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की कि अपील

जैसलमेर, 12 अगस्त। नगरपरिषद, जिला प्रषासन एवं समस्त नगरवासियों के सम्मिलित प्रयासों से यूनिक मैराथल ‘‘ संकल्प से स्वच्छता ‘‘ अभियान का आगाज शनिवार को प्रातः नगर के हद्य स्थल गोपा चैक से जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव के आतिथ्य में हुआ। इस अभियान की शुरूआत अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही नगरवासियों, आई लव जैसलमेर की टीम, पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों से झाडू निकालकर इसकी शुरूआत की।

सफाई का लें संकल्प

जिला कलक्टर मीना ने संकल्प से स्वच्छता अभियान के शुभारम्भ समारोह के अवसर पर संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विष्व विख्यात स्वर्णनगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने का आज संकल्प ले कि वे अपने घर, आस-पडोस, गली मौहल्ला को नियमित रूप से सफाई करेगी। एवं उसको साफ रखेगें। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील कि वे इस स्वच्छता अभियान मे मन से जुड जायेगें तो यह स्वर्णनगरी एक दम स्वच्छ एवं सुन्दर हो जाएगी तथा आने वाले देषी विदेषी सैलानियों द्वारा अच्छी सफाई व्यवस्था को अवष्य महसूस करेगें।

उन्होंने पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाएं रखने के लिए जागरूकता अभियान चलावें एवं ऐसा माहौल पैदा करें कि हर घर का वांसिदा सफाई के लिए आगें आवें। उन्होंनें कहा कि जब शहर स्वच्छ होगा तो हमारे आस-पास स्वच्छ एवं सुन्दर लगेगा। उन्होंने कहा कि आज 6 जोन में जो सफाई अभियान चलाया उसमें नगरवासी सहयोगी बनें एवं उन सभी जोन क्षेत्र के सदैव स्वच्छ रखें।





सफाई की आदत डालें

जिला एवं सत्र न्यायाधीष मदनलाल भाटी ने कहा कि जिस प्रकार हम हमारे शरी को साफ रखते है उसी भाव को मन मंे रखते हुए अपने घर, गली, आंगन व पडोस को भी साफ सुथरा रखें एवं घर के बाहर कहीं पर भी कचरा नहीं डालें। उन्होंनें प्रषासन की प्रेरणा से प्रारम्भ किये गये इस सफाई अभियान की तारीफ की एवं कहा कि इससे स्वर्णनगरी की स्वच्छता में निखार आएगा।

सफाई के लिए प्रतियोगिता करावें

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने वार्ड पार्षदों के मध्य उनके वार्ड की सफाई व्यवस्था के संबंध में प्रतियोगिता आयोजित कराने का सुझाव दिय एवं कहा कि जो वार्ड सबसे स्वच्छ एवं सुन्दर हो उन वार्ड पार्षदों को प्रोत्साहित भी करें। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे शहर के सामने गली को आंगन मानकर उसकी सफाई करेगें तो यह शहर एक दम साफ-सुथरा नगर आएगा।

सफाई व्यवस्था में दें सहयोग नगरवासी

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने नगरवासियों से अपील की कि वे नालियों में पाॅलिथीन नहीं डालें वहीं नगरपरिषद द्वारा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है। उसमें ही घर का कचरा डालें एवं नगरपरिषद को सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग प्रदान करें।

शुभारम्भ समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ.महेन्द्रकुमार गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, आयुक्त झब्बरसिंह सोलंकी, आई लव जैसलमेर के उपाध्यक्ष विमल गोपा, रोटरी क्लब के मंयक भाटिया, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान सहित पार्षद गण नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिषाषी अभियंता राजीव कष्यप ने किया।

स्वच्छता की दिलाई शपथ

समारोह के अन्त में नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने संभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

6 दलों द्वारा की गई सफाई, झाडू निकालकर की सफाई

संकल्प से स्वच्छता कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर नगर के मुख्य 6 मार्गो की सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस कर्मियों, बास्केट बाॅल अकादमी के खिलाडियों, आई लव जैसलमेर की टीम, नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथों से झाडू निकाल कर पूरे क्षेत्र को साफ सुथरा किया। इसमें दल संख्या 1 द्वारा हनुमान चैराहा, गीता आश्रम, मलका प्रोल, दल संख्या 2 द्वारा अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी के नेतृत्व में नीरज होटल, षिवरोड व गोपा चैक, दल संख्या 3 द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तेतृत्व में किला पार्किंग, गोपा चैक, सालमसिंह की हवेली तक, दल संख्या 4 गोपा चैक से भाडिय पाडा, राखेचा पाडा, चिडिया हवेली, मलका प्रोल तक, दल संख्या 5 द्वारा सालमसिंह हवेली से शारदा पाडा, पटवा हवेली तक, तथा दल संख्या 6 द्वारा अम्बेडकर उद्यान से गडीसर तालाब तक अपने हाथों से झाडू निकालकर सफाई के बाद टीम द्वारा उसका मूल्यांकन भी करवाया गया एवं जो क्षेत्र सबसे अच्छा सफाई वाला रहा उसको प्रोत्साहित भी किया गया।

-----000-----



जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने लिया म्याजलार को गोद



जिला कलक्टर मीना ने म्याजलार में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

विद्यालय में नये शौचालय का निर्माण होगा, पानी की नई पाईपलाईन लगेगी

डीएनपी में गैर खातेदारों को बारानी भूमि में आवंटन के प्रस्ताव लेने के दिये निर्देष

जैसलमेर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने लिया म्याजलार को गोद

जैसलमेर, 12 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने शुक्रवार को सीमावर्ती ग्राम पंचायत म्याजलार में आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका समाधान का विष्वास दिलाया। ग्राम पंचायत म्याजलार के वासिंदों के लिए जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल बहुत ही राहत दायी रही। चैपाल में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नव नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव, उखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, सरपंच म्याजलार रेवंतसिंह, समाजसेवी जुलगसिंह सोढा, पूर्व सरपंच सतो दलपतसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीण जन व अधिकारी उपस्थित थें।

विद्यालय में बनेगा नया शौचालय, पानी की मिलेगी सुविधा

चैपाल के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका विद्यालय में ग्रामीणों ने पानी की सुविधा उपलब्ध कराने व शौचालय की स्थिति सही नहीं होने की बात जिला कलक्टर को बताई। जिला कलक्टर मीना ने मौके पर सरपंच व ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि वे एक माह में अच्छे स्तर का शौचालय का निर्माण करा दे। साथ ही चैपाल में ग्रामीणों द्वारा विद्यालय एवं चिकित्सालय में गंदगी करने की बात बताई तो जिला कलक्टर ने चैपाल में सरपंच की अध्यक्षता में 11 लोगों की कमेटी हाथोंहाथ बनाई एवं कहा कि ये कमेटी व ग्रामीणजन कल ही श्रमदान कर विद्यालय व चिकित्सालय में सफाई अभियान चलाकर पूरी तरह से साथ करेगें एवं झाडियों की कटाई करा देगें वहीं वे विद्यालय के मिड-डे-मील व शैक्षणिक व्यवस्था की निगरानी भी करेगें उन्होंने कमेटी को कहा कि जो भी व्यक्ति विद्यालय व चिकित्सालय प्रांगण में कचरा डाले उन पर 1100 रूपये का जुर्माना वसूली करें।

वही विद्यालय मे ंनई जीएलआर का मिर्माण कर उसकी पाइपलाईन से भी शीघ्र जुडवाने के निर्देष दिये। इस प्रकार रात्रि चैपाल से विद्यालय की व्यवस्था सुधर जायेगी।

मौके पर जहां बैठे है उस भूमि की होगी तरमीम

रात्रि चैपाल के दौरान सरंपच व समाजसेवी सवाईसिंह ने कहा कि म्याजलार क्षेत्र में वर्ष 1971 में जिला 25 लोगों को भूमि आवंटित हुई थी उसकी तरमीम गलत हो गयी एवं जिस भूमि पर लोग खेती कर रहे है उस भूमि की तरमीम करवाई जाये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने पटवारी को सख्त निर्देष दिये कि वे कल ही ऐसे आवंटियों से आवदेन तरमीम दुरस्थी संबंधी प्राप्त कर तहसीलदार के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी को 16 अगस्त तक भेजेंगें। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को शीघ्र ही तरमीम संबंधी फैसला कर राहत दिलाने के निर्देष दिये। इस प्रकार यह रात्रि चैपाल ऐसे आवंटियों के लिए लाभदायी रही ।

डीएनपी में गैर खातेदारों को तबादला भूमि का मिलेगा लाभ

चैपाल के दौरान जिला कलक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि म्याजलार, दव, सत्तो आदि गांवों के 25-30 किसानो की डीएनपी में भूमि है एवं अभी तक गैर खातेदार है इसलिए उन्हें म्याजलार क्षेत्र में जहां सरकारी भूमि पडी है वहां आवंटन करावें। जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे डीएनपी क्षेत्र में जो गैर खातेदार है उनके तबादला भूमि के प्रस्ताव बनाकर पेष करें ताकि इस प्रकरण को राज्य सरकार को भेजकर ग्रामीणों को बारानी भूमि आवंटन की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने ग्रामीणो की मांग पर म्याजलार में डीएलसी दर कम करने का विष्वास दिलाया।

एक चिकित्सक ओर मिलेगा

चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र लम्बा है इसलिए यहां एक मात्र चिकित्सक ही है। इस संबंध में उन्होंनंे आरसीएचओ से जानकारी ली तो यहां का एक चिकित्सक मदासर में प्रतिनियुक्ति पर लगाया हुआ है। जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वे आज ही आदेष कर वहां की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उस चिकित्सक को म्याजलार चिकित्सालय में लगा दें।



बुजुर्ग राणुलाल की ढाणी तक बनेगी ग्रेवल सडक

चैपाल में बुजुर्ग राणुलाल भार्गव ने ढाणी तक ग्रेवल सडक बनाने की मांग की तो जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि वे इसके ढाणी तक ग्रेवल सडक का महानरेगा में प्रस्ताव लेकर शीघ्र निर्माण करवा दें। इस प्रकार राणुलाल को चैपाल में ग्रेवल सडक का तोहफा मिला।

दो षिक्षक ओर लगावें

चैपाल में ग्रामीणों ने राकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणित व संस्कृत का षिक्षक लगाने की मांग की तो जिला कलक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को कहा कि वे यहां दो षिक्षक लगा दें।

बींजराज का तला मार्ग से हटेगा अतिक्रमण

चैपाल में बींजराज का तला कटाण मार्ग पर किये गये अतिक्रमण हटाने की ग्रामीणों ने मांग की तो जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और पटवारी व तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे 20 दिवस में रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को हटाकर रिपोर्ट पेष करें।

पषुओं का बीमा करावें

जिला कलक्टर ने पषु चिकित्सक को निर्देष दिये कि वे कल ही अटल सेवा केन्द्र में केम्प लगाकर पषुपालको को बुलाकर उनके पषुओं का स्वास्थ्य बीमा करावें।

जिला प्रमुख ने म्याजलार को लिया गोद

ग्रामीणों की मांग पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने म्याजलार गांव को गोद लिया। उन्होंने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि वे पंचायतीराज विभाग से गांव के विकास में पूरा सहयोग करेंगी। उन्होंने ग्रामपंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करने की सीख दी।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल में विभागीय अधिकारियों ने कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।

-----000-----


जालोर जिला कलक्टर ने लिया फाइनल परेड रिहर्सल व अन्य तैयारियों का जायजा



जालोर जिला कलक्टर ने लिया फाइनल परेड रिहर्सल व अन्य तैयारियों का जायजा
जालोर 12 अगस्त। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने शनिवार को सवेरे शाह गेनाजी पूंजाजी स्टेडियम में स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए फाइनल परेड रिहर्सल व अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने खुली सफेद जिप्सी में सवार होकर फाइनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर तैयारियों को बारीकी से जाना। उन्होंने समारोह के लिए लगाये जा रहे टेन्ट, बैठक व्यवस्था एवं अन्य सभी तैयारियों की जानकारी ली । कलक्टर ने समारोह की तैयारियों के प्रति संतोष जताते हुए अधिकारियों व निर्देशकों को कार्यक्रम को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए जरूरी सुझाव व निर्देश दिए। अतिविशिष्ट मेहमानों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कलक्टर सोनी ने अतिथियों के प्रोटोकाॅल का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि एवं अन्य विशेष मेहमानों के लिए नियत स्थानों पर नाम चस्पा कर दें तथा उनके साथ आने वाले मेहमानों के लिए पिछली पंक्तियों में स्थान सुरक्षित रखें। आगे की पंक्तियों में पहले से तय अतिथियों को प्रोटोकाॅल के अनुसार बैठाने की व्यवस्था की जाये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, जालोर पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

’’ शहर जैसलमेर मे लगातार हो रही है बिना नम्बरी, बिना हेलमेट एवं ऑवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही ।

’’ शहर जैसलमेर मे लगातार हो रही है बिना नम्बरी, बिना हेलमेट एवं ऑवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही ।

 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में शहर जैसलमेर में प्रभारी यातायात शाखा भाखरराम के नेतृत्व में लगातार बिना नम्बरी, बिना हेलमेट एवं ऑवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही भारी कार्यवाही की जा रही है। पिछले माह के प्रारम्भ से आज दिन तक यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखते हुए 147 बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ, 779 बिना हेलमेट वाहन चालकों के खिलाफ, 112 ऑवर लोड वाहनों के खिलाफ एवं 39 तेजगति से वहां चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई तथा उक्त कार्यवाही लगातार जारी है। आगे भी जारी रहेगी। 

समस्त नगरवासियो से अपील है कि यातायात नियमो का पालन करे तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का हर सम्भव सहयोग करे। पुलिस लगातार बिना नम्बरी एवं बिना हेलमेट वाहन चालकों पर अपनी लगातार नजर रखे हुए है तथा ऐसे वाहनों एवं वहां चालकों की धड़पकड़ जारी है।

जैसलमेर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा प्रदान करने पर मोहनसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस पदक से होंगे समानित

जैसलमेर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा प्रदान करने पर मोहनसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस पदक से होंगे समानित

सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री महोदय द्वारा किया जायेगा समानित

जिले में कई सालों के बाद पुलिस पदक प्राप्त कर जिले का नाम किया रोशन

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव ने बताया कि:- कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के रीडर के रूप में अपनी सेवा दे रहे मोहनसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस पुत्र श्री मूलसिंह भाटी को उनकी पुलिस विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए सवाईमानसिंह स्टेडियम जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस पदक से समानित किया जायेगा।

जिला पुलिस जैसलमेर में यह पदक विगत कई वर्षों के लंबे अंतराल के बाद श्री भाटी को प्रदान किया गया है। जो जैसलमेर पुलिस के लिये गौरव का विषय है।

इससे पूर्व भी श्री मोहनसिंह भाटी स उ नि को पुलिस विभाग में सराहनीय सेवा के कारण उत्तम सेवा चिन्ह, अति उत्तम सेवा चिन्ह एवं सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से भी समानित किया जा चुका है।









अजमेर विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित



अजमेर  विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ जिला कलक्टर डाॅ. सोनी हुए सम्मानित
अजमेर 12 अगस्त। विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ के जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए नई दिल्ली के ली मैरेडियन होटल में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया गया।

10वें विश्व शिक्षा सम्मेलन में झालावाड़ को ई-ज्ञान केन्द्र नवाचार के लिए अवार्ड प्रदान किया गया है। नामी शिक्षाविद¨ं और शिक्षामंत्रिय¨ं ने इस सम्मेलन म­ भाग लिया था। श्रीलंका के शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वीएस राधाकृष्णन ने यह अर्वाड झालावाड़ कलक्टर ड¦. जितेन्द्र कुमार स¨नी क¨ प्रदान किया।

डाॅ स¨नी क¨ ट्राॅफी भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्राी श्री फग्गन सिंह कुलास्ते तथा शिक्षा विकास, ज्ञान एवं मानव संसाधन विकास प्राधिकरण, दुबई की कार्यकारी निदेशक कलथूम अल बलूनी ने प्रदान की। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 21 जुलाई 2016 क¨ यह ई-ज्ञान केन्द्र लांच किया था। इस नवाचार क¨ प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र म¨दी द्वारा सिविल स£वस डे 2017 पर जारी पुस्तक न्यू बिगनिंग म­ भी शामिल किया गया था। तेलंगाना सरकार ने इस नवाचार के लिए फरवरी 2017 में उन्हें लिडरशिप अवार्ड भी प्रदान किया था।