शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

बाड़मेर, अवैध खनन पर लगेगा अंकुश, ई-रवन्ना का विवरण रोजनामचे मंे दर्ज होगा



बाड़मेर, अवैध खनन पर लगेगा अंकुश, ई-रवन्ना का विवरण रोजनामचे मंे दर्ज होगा
बाड़मेर, 11 अगस्त। रवन्नाआंे का दुरूपयोग रोकने एवं अवैध खनन की रोकथाम के लिए प्रत्येक पटटाधारी को सप्ताह मंे सोमवार से रविवार तक जारी एवं उपयोग मंे लिए गए रवन्नाआंे का विवरण संबंधित पुलिस थाने मंे अगले सोमवार को प्रेषित करना होगा। जिसे संबंधित पुलिस स्टेशन तुरंत रोजनामचे मंे दर्ज करेगा।

खनि अभियंता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय की पालना मंे खान विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार प्रत्येक पटटाधारी को ई-रवन्ना से ही खनिज का निर्गमन करना होगा। यदि किसी कारणवश पटटाधारी ई-रवन्ना जारी नहीं कर पा रहा है तो उसके द्वारा प्रतिदिन जारी एवं उपयोग मंे लिए गए रवन्नाआंे का विवरण ई-मेल me.barmer@rajasthan.gov.in के जरिए 24 घंटे के अंदर खनि अभियंता को प्रेषित करना होगा। संबंधित खनि अभियंता पटटेधारी को आनलाइन सूचना प्रेषित करने के स्थान,ईमेल से भी संबंधित सूचना उपलब्ध कराएंगे। परिपत्र के अनुसार खनि अभियंता यह सुनिश्चित करेंगे कि पटटेधारी द्वारा जारी किए जा रहे रवन्नाआंे के प्रत्येक कालम मंे भली-भांति विवरण भरा गया हो एवं जिसमंे वाहन नंबर, दिनांक, समय तथा जहां खनिज भेजा जा रहा है उस स्थान का विवरण, वजन इत्यादि भरे हुए हो। साथ ही रवन्ना जारी करने वाले पटटाधारी, उसके प्रतिनिधि एवं वाहन चालक के हस्ताक्षर हो। वाहन चालक के लिए आवश्यक होगा कि वह खनिज का परिवहन करते समय रवन्ना साथ रखे। निर्देशांे की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर, कटारिया रविवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता की समीक्षा करेंगे



बाड़मेर, कटारिया रविवार को आपदा प्रबंधन एवं सहायता की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 11 अगस्त। आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार को बालोतरा प्रवास के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय के सभागार मंे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गुलाबचंद कटारिया रविवार दोपहर 2.30 बजे राहत गतिविधियांे की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे राहत गतिविधियांे की विस्तृत रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

जैसलमेर, भूतपूर्व सैनानियों व भारतीय तटरक्षक के योग्य बच्चों/विधवाओं से व्यावसायिक पाठयक्रमों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, मिलेगी छात्रवृति



जैसलमेर, विषेष योग्यजनों के पंजीयन के लिए पंचायत समिति में

फील्ड स्टाॅफ का प्रषिक्षण 12 व 13 अगस्त को


जैसलमेर, 11 अगस्त। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय विषेष योग्यजन षिविर 2017 के अन्तर्गत फील्ड कर्मचारियों को चिन्ह्किरण एवं पंजीयन कार्य का विषेष प्रषिक्षण दिये जाने के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष जारी कर बताया कि 12 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ब्लाॅक जैसलमेर के लिए पंचायत समिति जैसलमेर अटल सेवा केन्द्र में फील्ड स्टाॅफ का विषेष योग्यजन के पंजीयन के लिए प्रषिक्षण रखा गया है। इसी दिन दोपहर 2ः30 बजे से अपरान्ह् 4ः30 बजे तक ब्लाॅक सम के फील्ड स्टाॅफ का प्रषिक्षण पंचायत समिति सम के सभाकक्ष में तथा 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ब्लाॅक सांकडा के फील्ड स्टाॅफ का प्रषिक्षण पंचायत समिति सांकडा के अटल सेवा केन्द्र में रखा गया है।

जिला कलक्टर के आदेष के अनुसार इस प्रषिक्षण में ग्रामीण एवं पंचायतीरात, षिक्षा, सर्वषिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय निकाय के कर्मचारी/फील्ड कर्मचारी एवं कार्यक्रर्ता तथा ब्लाॅक क्षेत्र में संचालित ई-मित्र के संचालक भाग लेंगें। संबंधित विभाग के जिलाधिकारी उनको अपने स्तर से प्रषिक्षण में भाग लेने के लिए सूचित कर उन्हें पाबंद करेगें। संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी प्रषिक्षण के लिए बैठक एवं अन्य व्यवस्थाएं सुलभ कराएगें।

-----000-----

जैसलमेर, भूतपूर्व सैनानियों व भारतीय तटरक्षक के योग्य बच्चों/विधवाओं से

व्यावसायिक पाठयक्रमों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, मिलेगी छात्रवृति

जैसलमेर, 11 अगस्त। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की और से प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना वर्ष 2017-18 के लिए भूतपूर्व सैनानियों व भूतपूर्व भारतीय तटरक्षक के योग्य बच्चों/विधवाओं से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान दाखिला लेने वाले छात्रों पर यह योजना लागू होगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(से.नि.) भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि इसके लिए छात्रवृति की राषि लडकों के लिए 2 हजार रूपये व लडकियों के लिए 2250 रूपये प्रतिमाह की दर से वार्षिक दिया जाएगा।प्रधानमंत्री छात्रवृति आवेदक फाॅर्म भरने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2017 है। उन्होंनें बताया कि यह छात्रवृति केवल भूतपूर्व सैनिकों(आर्मी/नेवी/एयरफोर्स/कोस्ट गार्ड) के आश्रित बच्चों एवं विधवाओं के लिए है। इस संबंध में केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट ूूूणेइण्हवअण्पद पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। वेबसाईट से प्रधानमंत्री छात्रवृति लिंक पर क्लिक करके चेकलिस्ट एवं अन्य जानकारी ठीक ढंग से पढें ताकि आवेदन खारिज न हो आॅन लाईन फाॅर्म भरें।

उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों के बच्चें एवं विधवाएं जो प्रोफेषनल डिग्री कोर्स कर रहें है वे भी प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। मेरिट के आधार पर कुल 5500 अभ्यर्थियों के लिए छात्रवृति राषि स्वीकृति की जाएगी।

-----000-----

रामदेवरा मेले के दौरान वाहनो की गति सीमा निर्धारित
जैसलमेर, 11 अगस्त। जिले में सडक दुर्घटनाओ को रोकने, आमजन की सुरक्षा सुनिष्चित करने एवं रामदेवरा मेले के दौरान घटित होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट कैलाष चन्द मीना ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112(2) सपठित राजस्थान मोटर यान नियम 1990 के अध्याय आठ के नियम 8.1(1) के तहत प्रदत्त शक्तियांे का प्रयोग करते हुए एक अधिसूचना जारी कर रामदेवरा मेले के दौरान वाहनों की गतिसीमा निर्धारित की है।

जिला कलक्टर के आदेष के अनुसार पोकरण व रामदेवरा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गो के लिए भारी वाहनों(बस व ट्रक ) के लिए 50 किलोमीटर प्रतिघण्टा, कार व जीप के लिए 60 किलोमीटर प्रतिघण्टा व मोटर साईकिल 45 किलोमीटर प्रतिघण्टा गतिसीमा निर्धारित की है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र मार्ग पर रामदेवरा/पोकरण भारी वाहनों(बस व ट्रक ) के लिए 30 किलोमीटर प्रतिघण्टा, कार व जीप आदि हल्के वाहन के लिए 35 किलोमीटर प्रतिघण्टा, मोटर साईकिल 25 किलोमीटर व स्कूल बस 25 किलोमीटर प्रतिघण्टा गतिसीमा निर्धारित की है। यह आदेष 16 अगस्त से 6 नवम्बर तक प्रभावषील रहेगा।

-----000-----

जालोर स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाब तालाब पर होगा कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’



जालोर स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाब तालाब पर होगा कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’
जालोर 11 अगस्त। जिला प्रशासन के तत्वाधान में 15 अगस्त को 71वंे स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाव तालाब के तुलसी घाट पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘वन्दे मातरम्’’ का आयोजन किया जायेगा।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 15 अगस्त को 71वें स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर पहली बार जालोर की ऐतिहासिक धरोहर सुन्देलाव तालाब के तुलसी घाट पर सायं 7.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’ का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य आकर्षण के रूप में स्कूल छात्रा-छात्राओं एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जायेगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों का सम्मान, उपखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी एवं बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियो, जालोर की ऐतिहासिक धरोहर सुन्देलाव तालाब के विकास, सौन्दर्यकरण एवं स्वच्छता में योगदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया जायेगा।

---000---

जालोर उपखण्ड क्षेत्रा में 198 परिवारों को त्वरित सहायता की राशि के प्रस्ताव स्वीकार
जालोर 11 अगस्त। जालोर उपखण्ड क्षेत्रा में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान में कपड़ों, बर्तन एवं मकान क्षति इत्यादि के लिए 198 परिवारों के लिए 7 लाख 54 हजार 100 की राशि के प्रस्ताव स्वीकार किये गये है।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोर उपखण्ड क्षेत्रा में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान में कपड़ों, बर्तन एवं मकान क्षति इत्यादि के लिए त्वरित सहायता देने के लिए जालोर तहसीलदार से सर्वे करवाया गया। सर्वे में प्राप्त 198 परिवारों की रिपोर्ट के आधार पर 7 लाख 54 हजार 100 रूपयों के प्रस्ताव स्वीकार किये गये हैं वही जालोर तहसीलदार को शेष रहे प्रकरणों को पूर्ण कर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं।

---000---

तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित

जालोर 11 अगस्त। जिला रसद अधिकारी ने वितरण कार्य में अनियमितता बरतने पर तीन उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्रा निलम्बित किये हैं।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर पावटी ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार दिनेशसिंह द्वारा वितरण कार्य में गंभीर अनियमितता बरतने पर डीलर दिनेशसिंह का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। पावटी ग्राम की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी डीलर डोरडा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार विक्रमसिंह को दी गई है। इसी प्रकार भीनमाल प्रवर्तन अधिकारी की रिपेार्ट के अनुसार जेरण ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार शेरसिंह द्वारा वितरण व्यवस्था में गंभीर अनियमितता बरतने पर डीलर शेरसिंह का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। यहां की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी डीलर अरणु ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार मुकनसिंह को सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जालोर प्रवर्तन निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर सांगाणा ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार नजीर खां पुत्रा सदीक खां द्वारा वितरण कार्य में गंभीर अनियमितता पाये जाने पर डीलर नजीर खां का प्राधिकार पत्रा तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। सांगाणा की वैकल्पिक व्यवस्था नजदीकी डीलर मानाराम पुत्रा बिजलाराम को दी गई है।

---000---

आजादी सप्ताह के तहत लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
जालोर 11 अगस्त। नगरपरिषद जालोर की ओर से आजादी सप्ताह के तहत 11 अगस्त शुक्रवार को आईईसी गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

नगरपरिषद की ओर से ग्रीन एण्ड क्लीन एवीजलेण्ड संस्था, शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शुक्रवार को जालोर शहर के वार्ड नं. 1, 2, 5, 17, 18, 19, 20 व 21 में आईईसी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसके तहत स्थानीय निवासियों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला समूह व पार्षदों ने मिलकर स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता की जानकारी दी। साथ ही शौचालय के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए लोगों की समस्या का आंकलन कर उसके निवारण का आश्वासन दिया गया। गतिविधि कार्य में 8 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, 22 नगर परिषद प्रतिनिधि, 96 स्कूल के विद्यार्थियों व 3 पार्षदों का सहयोग रहा। इस दौरान नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार, सफाई निरीक्षक महावीर कुमार, अविनाश सक्सेना व नगरपरिषद कार्मिकों ने विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण किया।

जालोर नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इन वार्डवार प्रतियोगिता में स्वच्छता के लिए जागरूकता कार्य में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को 15 अगस्त को नगरपरिषद के वीरम मंच पर सम्मानित किया जायेगा। 12 अगस्त को विभिन्न संस्थाओं मंे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वच्छता थीम ‘मेरा स्वच्छ जालोर शहर’ पर विभिन्न प्रतिभागी पोस्टर बनवायेंगे।

---000---

बाढ़ से प्रभावित खेतो का समतलीकरण ‘‘अपना खेत अपना काम’’ योजना से किया जायें- सांसद देवजी पटेल



सांसद देवजी पटेल ने की नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात
बाढ़ से प्रभावित खेतो का समतलीकरण ‘‘अपना खेत अपना काम’’ योजना से किया जायें- सांसद देवजी पटेल



नईदिल्ली। 11 अगस्त, 2017 शुक्रवार।

जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में शुक्रवार को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र जालोर-सिरोही में अतिवृष्टि से आई बाढ़ के कारण टूटे लघु और सिमांत किसानो के खेतो का समतलीकरण ’’अपना खेत, अपना काम‘‘ योजनान्तर्गत करवाने की मांग की।




लघु और सिमांत किसानोे को ‘‘अपना खेत अपना काम’’ योजना से जोड़ा जायेंः सासंद देवजी पटेल ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात के दौरान बताया कि जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में जुलाई माह में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदियों एवं नालों के जलस्तर व तेज बहाव के कारण कई बांध टूट गये। जिससे लगभग सभी गांवो ने टापु का रूप ले लिया। तेज बहाव के कारण किसानों की खातेदारी भूमि में कटाव हो जाने से लोगों द्वारा बोई गई फसले नष्ट हो गई एवं भूमि कृषि योग्य नहीं रही। खेतो मे बडे-बडे गढे बन गए। आज लघु और सिमांत किसानो के खेतो को कृषि योग्य बनाने के लिए भूमि को समतलीकरण करने की जरूरत है। प्राकृतिक आपदा को देखते हुए “अपना खेत अपना काम“ योजना के अतंर्गत लघु और सिमांत किसानोे को इससे जोडने की आवश्यकता हैं।

सांसद पटेल ने ग्रामीण विकास मंत्री नरेंन्द्रसिंह तोमर से मांग करते हुए कहा कि बाढ पीडित किसानो के खातेदारी भूमि के समतलीकरण का कार्य मनरेगा की “अपना खेत अपना काम“ योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द करवाया जावें। जिससे किसानों की खातेदारी भूमि को कृषि योग्य बनाया जा सके।

सांसद पटेल को आश्वस्त करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री तोमर ने बताया कि अतिवृष्टि एवं बाढ प्रभावित कृषको को इस योजना में शामिल करने हेतु सकारात्मक प्रयास किये जाएंगे।

बाड़मेर,बीएसएफ के डेजर्ट कमांडो शामिल होंगे परेड मंे, एयरफोर्स के स्काई ड्राइवर दिखाएंगे करतब




बाड़मेर,बीएसएफ के डेजर्ट कमांडो शामिल होंगे परेड मंे,

एयरफोर्स के स्काई ड्राइवर दिखाएंगे करतब


-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र।

बाड़मेर, 11 अगस्त। जिला मुख्यालय पर पहली मर्तबा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मंे सीमा सुरक्षा बल के डेजर्ट कमांडो की टीम परेड मंे शामिल होगी। वहीं वायुसेना के स्काई ड्राइवर पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए कई करतब दिखाएंगे।

जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह मंे सीमा सुरक्षा बल के कमांडो की तीस सदस्यीय टीम शामिल होगी। सीमा सुरक्षा बल के यह कमांडो टेकनपुर मंे तैयार होते है। इनको विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है। ये कमांडो पानी के अंदर हो या फिर जंगल सब जगह ऑपरेशन को अंजाम दे सकते हैं। मुख्य समारोह के दौरान वायुसेना के आकाशगंगा टीम के स्काई ड्राइवर पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग के जरिए विभिन्न प्रकार के करतब दिखाएंगे।

बीएसएफ के स्पेशल कमांडोः बीएसएफ के कमांडो दुश्मन के बगल मंे मौजूद रहते है लेकिन उसे उनकी भनक नहीं लगती। इनकी वेशभूषा, उनके चेहरे का रंग और बिजली जैसी चाल, यह कमांडो आसपास के माहौल और मौसम से ऐसे घुल मिल जाते हैं कि इनको पहचानना मुश्किल हो जाता है।

मगरमच्छ से लेते हैं प्रेरणाः बीएसएफ के कमांडो जंगल के सबसे खतरनाक शिकारी मगरमच्छ से प्रेरणा लेते हैं, जिस तरह मगरमच्छ अपने शिकार के करीब आने का इंतजार करता है, धैर्य रखते हुए बेहद खामोश रहता है। पानी में सिर्फ आंखें नजर आती हैं। उसी तरह यह कमांडो भी भारत पाकिस्तान की सरहद पर चौबीसों घंटे रहते हैं।

स्मार्ट विलेज के कार्याें को अनुमोदित कराने के निर्देश

बाड़मेर, 11 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत स्मार्ट विलेज मंे लिए जाने वाले कार्याें को 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभाआंे मंे अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए गए है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने स्मार्ट विलेज मंे कराए जाने वाले कार्य स्वराज पथ, खेल मैदान, चारागाह विकास, माडल तालाब निर्माण एवं राजकीय विद्यालयांे की चारदीवारी के निर्माण कार्य ग्राम सभाआंे मंे अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर,सांस्कृतिक संध्या के लिए कार्यक्रमों का चयन,शहीदांे के परिजनांे का होगा सम्मान



बाड़मेर,सांस्कृतिक संध्या के लिए कार्यक्रमों का चयन,शहीदांे के परिजनांे का होगा सम्मान


बाड़मेर, 11 अगस्त। स्वाधीनता दिवस 2017 के उपलक्ष में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए आकर्षक एवं रोचक कार्यक्रमों का चयन स्थानीय अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में समिति की ओर से किया गया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार गोपाल सिंह मीणा ,वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़ ,शिक्षाविद बंशीधर तातेड ,प्रोफेसर मुकेश पचौरी ,ए बी ई ओ श्रवणकुमार छंगाणी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश महरवाल की चयन समिति ने कार्यक्रमांे का चयन किया। कार्यक्रम संयोजक सांस्कृतिक प्रभारी एवं प्राध्यापक दीपसिंह भाटी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के लिए शहर के कई विद्यालयों छात्र एवं छात्राआंे ने भाग लिया। इसमंे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम चयनित किए गए। चयनित कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण 15 अगस्त शाम 7. 30 बजे से स्थानीय रासीउमावि स्टेशन रोड मंे सांस्कृतिक संध्या के दौरान होगा।

शहीदांे के परिजनांे का होगा सम्मान
बाड़मेर, 11 अगस्त। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शहीदांे के परिजनांे का सम्मान किया जाएगा।

सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान शहीदांे के परिजनांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान शहीदांे के परिजनांे से जिला स्तरीय समारोह मंे शामिल होने का अनुरोध किया है।

बाड़मेर, स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला आज,वेस्ट मैनेजमेंट गुरू सी.श्रीनिवासन आएंगे



बाड़मेर, स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला आज,वेस्ट मैनेजमेंट गुरू सी.श्रीनिवासन आएंगे

- अंबिकापुर शहर की तर्ज पर बाड़मेर मंे कचरा प्रबंधन सालिड एंड लिक्विट वेस्ट मैनेजमेंट की तैयारी
बाड़मेर, 10 अगस्त। पूरे देश मंे कचरा प्रबंधन सालिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट मंे बेहतरीन कार्य के लिए सुर्खियांे मंे आए अंबिकापुर शहर की तर्ज पर बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे कचरा प्रबंधन की रूपरेखा तैयार होगी। इसको लेकर वेस्ट मैनेजमेंट गुरू सी.श्रीनिवासन शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे दोपहर 3 बजे आयोजित होने वाली कार्यशाला के दौरान वेस्ट मैनेजमंेट के विविध पहलूआंे से रूबरू कराएंगे। अंबिकापुर समेत विभिन्न शहरांे मंे इनकी देखरेख मंे कचरा प्रबंधन कार्य योजना की क्रियान्विति की गई थी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे शनिवार को दोपहर 3 बजे स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित होंगी। इसमंे इंडियन ग्रीन सर्विस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सी.निवासन स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन के बारे मंे प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद के सभापति, वार्ड पार्षद, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, गौशालाआंे, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे, समाजसेवियांे, कंपनियांे, उद्योगपतियांे, विभिन्न सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे, समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के प्राचार्य एवं स्टाफ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, ई-मित्र संचालकांे, होटल व्यवसायियांे, निजी चिकित्सालयांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया हैं। उन्हांेने बताया कि बालोतरा शहर मंे 13 अगस्त को स्वच्छ बालोतरा अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर बाड़मेर शहर के विकास मंे भागीदारी बनने की अपील की है।

कैसे होता है अंबिकापुर मंे कचरा प्रबंधनः केंद्रीय नगरीय निकाय मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वच्छ भारत मिशन ने अंबिकापुर का चयन बेहतर कचरा प्रबंधन वाले शहर के रूप में किया है। पूरे देश में कचरा प्रबंधन सॉलिड एण्ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट में बेहतर कार्य के लिए सात शहरों का चयन किया गया है ,जिनमें अंबिकापुर का कचरा प्रबंधन को सबसे बेहतर है। अंबिकापुर शहर के अधिकाशं वार्डों में एसएलआरएम सेंटरों की स्थापना हो चुकी है और सैकड़ों महिलाओं का समूह कचरा प्रबंधन के कार्य में लगा है। अंबिकापुर मंे तीन वक्त डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है। ठोस और द्रव्य कचरों को एसएलआरएम सेंटरों में अलग-अलग किया जाता है। साथ ही बड़े पैमाने पर जमा इस कचरे, जिनमें प्लास्टिक, लोहा एवं अन्य बिक्री योग्य सामग्रियां होती है, को नीलाम कर महिला समूहों को आय का बड़ा जरिया बना दिया गया है। इस कार्य को देखने के लिए विभिन्न नगरीय निकायों से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी लगातार आ रहे हैं और अपने नगरीय निकायों में इसे लागू कर रहे हैं। अंबिकापुर शहर में कचरा प्रबंधन के कार्य की शुरूआत तत्कालीन सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन की पहल पर सिनेस्टार आमिर खान के धारावाहिक सत्यमेव जयते फेम सी.श्रीनिवासन के देखरेख में किया गया था। अंबिकापुर के साथ गुजरात के सूरत, कर्नाटक के बैंगलोर, मैसूर, पंजाब के मोहाली, महाराष्ट्र के पुणे, नवी मुंबई, शोलापुर का नाम भी बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए शामिल है।

अंबिकापुर मॉडल बदल सकता है बाड़मेर की तस्वीर
बाड़मेर, 11 अगस्त। अंबिकापुर का कचरा प्रबंधन मॉडल आज पूरे देश में चर्चा में है। जबकि आज बाड़मेर एवं बालोतरा शहर से निकलता सॉलिड वेस्ट का प्रबंधन बड़ी चुनौती बना हुआ है। घरों एवं दुकानों से निकलते कचरे को उठाने के लिए यदि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का मॉडल अपना लिया जाए तो हमारा शहर भी साफ एवं सुंदर हो सकता है। इसके मददेनजर बाड़मेर जिला प्रशासन नवीन पहल करने मंे जुटा है। हालांकि इसमंे शहरवासियों की जागरुकता एवं सहभागिता जरूरी है।

सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम से अंबिकापुर निगम में सफाई के साथ कमाई भी हो रही है। स्वच्छ भारत मिशन में मैसूर के बाद अब देश में अंबिकापुर नगर निगम के सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की चर्चा हैं। छत्तीसगढ़ में बीते साल शहरों में साफ-सफाई के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन जैसी योजना शुरू की गई और इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने बैटरी चलित रिक्शा पर करोड़ों रुपए खर्च किए, लेकिन अंबिकापुर निगम ने अलग मिसाल पेश की और शहर से रोज निकलने वाली गंदगी एवं कचरे के निपटारे के लिए लिए बीड़ा उठाया। तत्कालीन कलेक्टर ऋतु सेन ने इसके लिए आमिर खान के धारावाहिक सत्यमेव जयते से चर्चा में आए सी. श्रीनिवासन सहयोग लिया और अंबिकापुर के 48 वार्डों से निकलने वाले कूड़े-कचरे के लिए सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू हुआ।

स्वच्छता,जल संरक्षण और हरियाली का संदेशः अंबिकापुर में जिस स्थान पर कंचरा डंप किया जा रहा था, वहां अब सेनेटरी पार्क के जरिए स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया गया है। इसमें अपशिष्ट पदार्थों को अलग किया जा रहा है। वेस्ट रिसोर्सेस के टर्सरी सेग्रिगेशन से कई वस्तुएं रिसाइक्लिंग कर उपयोगी बनाई जाती है। मेडिकल वेस्ट को नष्ट करने के लिए श्रेडर मशीन लगाई गई है। इसके अलावा अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण बायो गैस तैयार कर रहा है। रूफ वाटर हार्वेस्टिंग एवं वर्षा जल संचयन मॉडल का भी निर्माण किया गया है।

ऐसे काम करता है अंबिकापुर मॉडलः महिलाओं का समूह वार्डों से रोजाना निकलने वाले कचरे को अलग-अलग एकत्र करता है। इसके लिए लोगों के घरों में जाकर हर सुबह रिक्शा से कचरा लाया जाता है, उसके बाद सूखे और गीले कचरे की छटाई की जाती है। कूड़े के ढेर से कबाड़ एवं ठोस कचरों की बिक्री की जाती है और गीले कचरे से जैविक खाद तथा गैस बनाकर सप्लाई की जाती है। अंबिकापुर मंे वार्डों में ही एसएलआरएम सेंटर में एकत्र कर इसकी ग्रेडिंग की जाती है। यहां लोगों से गीला एवं सूखा कचरा अलग- अलग लिया जाता है। रिक्शा में दो बाक्स बने होते है। उसके बाद एसएलआरएम सेंटर में डिलीवरी की जाती है। अंबिकापुर मंे महिला समूहों को प्रशिक्षण देकर कचरे की परिभाषा बताई गई और इसके निपटारे के लिए ग्रेडिंग का तरीका भी विस्तार से सिखाया गया।

भादरा सीबी की चुरू टीम ने की बड़ी कार्रवाई।विकास अधिकारी रिश्वत गिरफ्तार

 भादरा सीबी की चुरू टीम ने की बड़ी कार्रवाई।विकास अधिकारी रिश्वत  गिरफ्तार 


पंचायत समिति भादरा मेंकार्यरत विकास अधिकारी मोहन सिंह को 20 हजार रूपए  की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 
रिश्वत की यह राशिपरिवादी( हाल सरपंच मुंशरी भादरा) से उसकी पंचायत में हुए विकास कार्यों की सी.सी जारी करने की एवज में ली गई

जोधपुर सड़क हादसे में पांच रामदेवरा जा रहे यात्रियों की दर्दनाक मौत

जोधपुर सड़क हादसे में पांच रामदेवरा जा रहे यात्रियों की दर्दनाक मौत


रामदेवरा जा रहे 5 श्रदालुओं की मौत*

*🔵टेंकर ने कार के टक्कर मारी*
...........................................
*🔴बालेसर(जोधपुर) 11अगस्त 2017*
कार में सवार होकर बाबा रामदेवरा जा रहे 5 श्रदालुओं की मौत हो गई।
पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी

🔴जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर बालेसर के पास टेंकर ने सामने से रामदेवरा जा रहे श्रदालुओं की कार के जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार सभी श्रदालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

*🔵मध्यप्रदेश के थे श्रदालु*
...........................................
पुलिस के अनुसार श्रदालु मध्यप्रदेश से बाबा रामदेवरा में रामदेव जी महाराज के दर्शन करने जा रहे थे। की बालेसर के पास टेंकर ने कार के सामने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार सभी सवार श्रदालुओं की मौत हो गई है।

🔴कार में दो बच्चे दो महिलाए 1पुरुष बताए जा रहे है।पुलिस इनके शव स्थानीय अस्पताल में रखवा दिए है।

*🔵जोधपुर-रामदेवरा मार्ग पर जाम लगा*
...........................................
कार टेंकर की टक्कर से जोधपुर रामदेवरा मार्ग पर जोरदार जाम लग गया।पुलिस जाम खुला रही है।एक तरफ बाबा रामदेवरा में रामदेव जी महाराज के दर्शन के लाखो की संख्या में पैदल,मोटरसाइकल,बसों,
साइकलों व अन्य साधनों से बाबा के दर्शन करने जा रहे है।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

डोकलाम हमारा: भूटान, चीन बोला- भारत का रुख खतरनाक, समझौता नहीं करेंगे

डोकलाम हमारा: भूटान, चीन बोला- भारत का रुख खतरनाक, समझौता नहीं करेंगे
डोकलाम हमारा: भूटान, चीन बोला- भारत का रुख खतरनाक, समझौता नहीं करेंगे, national news in hindi, national news
बीजिंग. डोकलाम पर जारी विवाद के बीच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) ने कहा है कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। वहीं, भूटान की तरफ से पहली बार इस मामले में कोई रिएक्शन सामने आ रहा है। भूटान के ऑफिशियल सोर्सेस ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा- हमने डोकलाम मुद्दे पर चीन को मैसेज भेज दिया है। हमने कहा है कि चीन हमारे इलाके में सड़क बनाने की कोशिश कर रहा है। ये दोनों देशों के बीच 1988 और 1998 में हुए समझौतों का वॉयलेशन है। बता दें कि करीब सात हफ्तों से सिक्किम के ट्राइजंक्शन इलाके में भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने हैं। पीएलए ने अब क्या कहा...

- मीडिया से बातचीत में पीएलए के सीनियर कर्नल झोउ बो ने कहा- चीन की जनता, सरकार और सेना डोकलाम मामले में भारत के खतरनाक रवैये से खफा है। चीन इस मामले में अब तक शब्दों का भी संभलकर इस्तेमाल कर रहा है।

- बो ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि आगे सबकुछ बेहतर होगा। लेकिन, ये भी तय है कि हम कोई समझौता नहीं करेंगे। दोनों देशों की जनता की भलाई इसी में है कि भारत वहां से बिना किसी शर्त के अपनी सेना को वापस बुला ले।

कश्मीर में दखल का इशारा

- झाओ ने भारत को फिर धमकी दी। कहा- मुद्दे का हल यही है कि भारत अपनी सेना हटाए नहीं तो चीन को भी ताकत का इस्तेमाल करना होगा। सच्चाई सिर्फ इतनी है कि भारत ने चीन के इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है। हम ये कहना चाहते हैं कि जब भूटान ने भारत से सैन्य मदद नहीं मांगी थी तो भारतीय फौज वहां क्यों गई?

- झाओ ने कहा- पाकिस्तान हमारा दोस्त है। सोचिए, अगर चीन पाकिस्तान के कहने पर बॉर्डर क्रॉस करता है तो भारत को कैसा लगेगा?

अमेरिकी सांसद ने कहा- भड़का रहा है चीन

- इलिनोइस से सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भारत और चीन के बीच जारी डोकलाम विवाद पर रिएक्शन दिया। राजा ने कहा- डोकलाम में जो कुछ हो रहा है, उसकी वजह ये है कि चीन वहां भड़काउ कदम उठा रहा है।

- राजा हाल ही में भारत आए थे और उन्होंने यहां नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। राजा ने कहा- इस मुद्दे का डिप्लोमैटिक सॉल्यूशन निकाला जाना चाहिए।

भूटान बोला- डोकलाम हमारा एरिया

- डोकलाम विवाद पर अब तक चुप रहने वाले भूटान ने भी भारत का साथ दिया है। न्यूज एजेंसी से बातचीत में भूटान सरकार के एक आॅफिशियल सोर्स ने कहा- हमने चीन को ये मैसेज भेज दिया है कि आप हमारे इलाके में सड़क बनाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच 1988 और 1998 में समझौते हो चुके हैं। और सड़क बनाने की ये कोशिश उन एग्रीमेंट्स का वॉयलेशन है।

अजमेर सेक्स स्कैंडल केस : आरोपी चिश्ती की जमानत अर्जी खारिज

अजमेर सेक्स स्कैंडल केस : आरोपी चिश्ती की जमानत अर्जी खारिज

अजमेर सेक्स स्कैंडल केस : आरोपी चिश्ती की जमानत अर्जी खारिज
जयपुर. हाईकोर्ट ने 1992 के चर्चित अजमेर सेक्स स्कैंडल केस के आरोपी सलीम चिश्ती की जमानत अर्जी बुधवार को खारिज कर दी। साथ ही अधीनस्थ अदालत को गवाही और ट्रायल जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। न्यायाधीश बीएल शर्मा ने यह आदेश सलीम चिश्ती की अर्जी को खारिज करते हुए दिया।

सलीम चिश्ती ने सातवीं बार यह कहते हुए जमानत अर्जी दायर की थी कि पीड़िता गवाही के लिए नहीं रही हैं और वह पांच साल से भी ज्यादा समय से जेल में है। जमानत के विरोध में लोक अभियोजक सुदेश सैनी ने कहा कि 167 गवाहों में से 71 के बयान दर्ज हो चुके हैं और जिनकी गवाही नहीं होना बताया जा रहा है उनके बयान पूर्व में ही हो चुके हैं।

चिश्ती को 3 जनवरी, 2012 को पकड़ा था और उसके खिलाफ जनवरी 2012 में ही सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य अपराधों में चालान पेश किया गया था। कोर्ट ने 8 अभियुक्तों को पूर्व में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अजमेर के गंज पुलिस थाने में तत्कालीन डीएसपी ने 30 मई 1992 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोग लड़कियों को फंसा कर उनका यौन शोषण कर रहे हैं।

खिचड़ी में नशीली दवा मिला दी फिर प्रेमी के साथ गला दबा कर दी पति की हत्या

खिचड़ी में नशीली दवा मिला दी फिर प्रेमी के साथ गला दबा कर दी पति की हत्या
खिचड़ी में नशीली दवा मिला दी फिर प्रेमी के साथ गला दबा कर दी पति की हत्या

कोटड़ा (उदयपुर)।मांडवा थाना क्षेत्र के बिकरणी गांव में पति की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। महिला को कोर्ट ने जेल भेज दिया वहीं उसके प्रेमी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। जानिए क्या है मामला ...

- इससे नीलम व कैलाश ने नरेंद्र को अपने रास्ते से हटाने का तय किया।

ऐसे ली जान

- नीलम ने गत छह अगस्त को भोजन में खिचड़ी बनाई थी। खिचड़ी में उसने नशीली दवाई मिला दी जिसे खाने के बाद नरेंद्र बेहोश हो गया।

- इसके बाद नीलम ने कैलाश को घर में बुला लिया तथा दोनों ने रस्सी से गला दबा कर नरेंद्र की हत्या कर दी। फिर शव को फांसी पर लटका दिया जिससे वह आत्महत्या लगे। इसके बाद नीलम अपने बच्चों को लेकर स्कूटी से सिरोही रवाना हो गई।

- पुलिस ने मामले की जांच की तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मर्डर की बात सामने आई। पुलिस ने नीलम से पूछताछ की व जांच में उसके कैलाश से संबंध की बात सामने आई।

- पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों आरोपी पुलिस को आत्महत्या की बात बताकर गुमराह करते रहे।




नामजद रिपोर्ट के कारण पुलिस का शक गहराया

- पूछताछ में कैलाश उसकी प्रेमिका ने युवक का गला दबाकर हत्या करना कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने नीलम शर्मा और उसके प्रेमी सिरोही के खांबल निवासी कैलाश रावल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मृतक नरेंद्र के पिता बिकरणी निवासी प्रभुलाल शर्मा ने हत्या की नामजद रिपोर्ट दी थी। घटना के बाद से दोनों फरार थे। पुलिस ने दोनों को सिरोही से गिरफ्तार किया। उसके बाद कड़ी पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना कबूल किया।

प्रेमिका के Ex BF को गोली मार चढ़ा दी कार, लड़की के सामने किया ये हाल

प्रेमिका के Ex BF को गोली मार चढ़ा दी कार, लड़की के सामने किया ये हाल

श्रीगंगानगर.विनोद बेनीवाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी दीपक मलिक फरार है, लेकिन वह बेखौफ हो फेसबुक पर अपनी बात लगातार लिख रहा है। इंदूबाला की गिरफ्तारी के बाद ये सामने आया है कि श्रीगंगानगर में नेतेवाला बाइपास पर दीपक मलिक और उसकी प्रेमिका इंदुबाला जाट ने पहले विनोद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली मारने के बाद उसके शव को वाहन से भी कुचल दिया था। पहले जिगरी दोस्त बनाया फिर गोली मारी...

प्रेमिका के Ex BF को गोली मार चढ़ा दी कार, लड़की के सामने किया ये हाल


- सदर थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि हत्या से पहले दीपक मलिक ने विनोद बेनीवाल से गहरी दोस्ती की।

- विनोद ने दोस्ती के नाते दीपक से कुछ रुपए उधार मांगे थे। इस पर दीपक ने विनोद को श्रीगंगानगर बुलाया, लेकिन रुपए देने की बजाय प्रेमिका के साथ मिल हत्या कर दी।

- दरअसल दीपक मलिक सनकी है। उसे विनोद और इंदुबाला के पुराने संबंधों के बारे में पता चला गया था।

- हालांकि इंदुबाला विनोद दोनों लंबे समय से अलग थे। बावजूद इसके दीपक की सनक कम नहीं हुई।

- यह भी पता चला है कि कुछ समय पहले इंदुबाला जब श्रीगंगानगर में पढ़ाती थी, जो दीपक मलिक कॉलेज में फोन करता था। एक बार तो उसने कॉलेज स्टाफ से फोन पर अभद्र व्यवहार भी किया था।

इंदूबाला से जुटाए तथ्य, मेडिकल चैकअप भी हुआ




- सदर थाना पुलिस ने आरोपी इंदूबाला को कोर्ट में पेश किया है। यहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

- इसके बाद इंदूबाला का मेडिकल चैकअप कराया गया। इंदुबाला से भी पुलिस दीपक के ठिकानों के बारे में पूछताछ कर चुकी है। दीपक महंगी पिस्तौलों लग्जरी गाड़ियों का शौकीन है।

एक मित्र ने तो कमेंट कर सलाह दी... सरेंडर कर दो, वही अच्छा रहेगा तुम्हारे लिए




- बता दें मंगलवार को भी दीपक मलिक ने फेसबुक पर संदेश लिख श्रीगंगानगर पुलिस को चुनौती दी थी। उसने कहा था कि श्रीगंगानगर पुलिस के तीन कांस्टेबल मेरे निशाने पर हैं।

- फिलहाल पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में कई जगह दबिश देने में जुटी हैं। उसके फेसबुक अकाउंट पर भी पुलिस तथ्य जुटा रही है।

- राणियां निवासी लैब टेक्नीशियन विनोद बेनीवाल की श्रीगंगानगर में नेतेवाला बाइपास पर दीपक मलिक उसकी प्रेमिका इंदुबाला जाट ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

- गोली मारने के बाद उसके शव को वाहन से कुचल दिया था। पुलिस मामले में इंदुबाला जाट निवासी गांव लालगढ़िया सूरतगढ़ को गिरफ्तार कर चुकी है।

- इंदुबाला श्रीगंगानगर के एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाती थी। मूल रूप से हरियाणा के भिरानी स्थित नौरंगाबास का रहने वाला दीपक मलिक फरार है।

फेसबुक पर फिर लिखे मैसेज




पुलिस के लिए चुनौती बन चुके दीपक ने बुधवार को सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित के नाम संदेश लिखा। उसने लिखा - मेरी सीओ साहब से ना तो दुश्मनी है और ना ही दोस्ती....हां, उन पुलिसवालों ने प्रेमिका से अच्छा बर्ताव नहीं किया...उन्हें भुगतना पड़ेगा। फेसबुक पर डाले गए इस स्टेटस पर एक युवक ने कमेंट किया है कि - दीपक तुम सरेंडर कर दो, यह तुम्हारे लिए ठीक होगा।

पोकरण (जैसलमेर)।स्कूल वैन का फटा रेडिएटर, हॉस्पिटल में यूं चीखते रहे मासूम बच्चे

पोकरण (जैसलमेर)।स्कूल वैन का फटा रेडिएटर, हॉस्पिटल में यूं चीखते रहे मासूम बच्चे
स्कूल वैन का फटा रेडिएटर, हॉस्पिटल में यूं चीखते रहे मासूम बच्चे

पोकरण (जैसलमेर)।जैसलमेर के पोकरण में गुरुवार को बच्चों को स्कूल ले जा रही एक स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से तीन बच्चे झुलस गए। स्कूल के लिए निकले बच्चे अस्पताल पहुंच गए। एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। जानिए कैसे हुआ हादसा ...

- रामदेवरा रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को लेकर टाटा एस जा रही थी। वैन में 22 बच्चे सवार थे। गाड़ी में आगे तीन बच्चे बैठे थे। गाड़ी गोमट गांव से गुजर रही थी कि तभी रेडिएटर फट गया।

- रेडिएटर फटने से सारा गर्म पानी कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश (7) पर आ गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके साथ ही गाड़ी में सवार दो और बच्चे भी झुलस गए।

मची चीख-पुकार

- हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने बच्चों को संभाला तथा लोगों को मदद के लिए बुलाया। उसने फोन कर और गाड़ियों को बुला लिया जिनसे बच्चों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर एक बच्चे को जोधपुर रैफर कर दिया गया।

- हादसे की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंच गए।