शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

बाड़मेर,सांस्कृतिक संध्या के लिए कार्यक्रमों का चयन,शहीदांे के परिजनांे का होगा सम्मान



बाड़मेर,सांस्कृतिक संध्या के लिए कार्यक्रमों का चयन,शहीदांे के परिजनांे का होगा सम्मान


बाड़मेर, 11 अगस्त। स्वाधीनता दिवस 2017 के उपलक्ष में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए आकर्षक एवं रोचक कार्यक्रमों का चयन स्थानीय अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में समिति की ओर से किया गया।

इस दौरान उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार गोपाल सिंह मीणा ,वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़ ,शिक्षाविद बंशीधर तातेड ,प्रोफेसर मुकेश पचौरी ,ए बी ई ओ श्रवणकुमार छंगाणी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश महरवाल की चयन समिति ने कार्यक्रमांे का चयन किया। कार्यक्रम संयोजक सांस्कृतिक प्रभारी एवं प्राध्यापक दीपसिंह भाटी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के लिए शहर के कई विद्यालयों छात्र एवं छात्राआंे ने भाग लिया। इसमंे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रम चयनित किए गए। चयनित कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण 15 अगस्त शाम 7. 30 बजे से स्थानीय रासीउमावि स्टेशन रोड मंे सांस्कृतिक संध्या के दौरान होगा।

शहीदांे के परिजनांे का होगा सम्मान
बाड़मेर, 11 अगस्त। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान शहीदांे के परिजनांे का सम्मान किया जाएगा।

सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्य समारोह के दौरान शहीदांे के परिजनांे को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान शहीदांे के परिजनांे से जिला स्तरीय समारोह मंे शामिल होने का अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें