बाड़मेर लंबित राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करेंः नकाते
-जिला कलक्टर ने की राजस्व प्रकरणांे एवं गतिविधियांे की समीक्षा
बाड़मेर,16 जुलाई। लंबित राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करें। बारिश के दौरान जमीन संबंधित विवादांे के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका रहती है। उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार राजस्व ग्रामवार ऐसे प्रकरणांे को चिन्हित करने के साथ इनको निस्तारित करवाने के प्रयास करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए बकाया राजस्व वसूली संबंधित कार्याें को गंभीरता से निर्धारित समय सीमा मंे पूर्ण करवाएं। उन्हांेने कहा कि पुराने प्रकरणांे को चिन्हित करके निस्तारित करवाने के प्रयास के साथ सीमा ज्ञान के प्रकरणांे मंे आपसी समन्वय से निपटाएं। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को नियमित रूप से अदालत मंे उपस्थित रहकर न्यायिक प्रकरणांे की सुनवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गोचर एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो। अतिक्रमण करने वाले लोगांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने उपखंड वार राजस्व प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सक्रिय रहेंगे तो निसंदेह कई समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान हो जाएगा। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को मजिस्ट्रेटांे के अधिकारांे को जिम्मेदारी से निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि हमारी मंशा आमजन को राहत एवं त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की होनी चाहिए। उन्हांेने आगामी तीन की अवधि के भीतर जमीन संबंधित प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रास्ता अभियान को लेकर राजस्व अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। आपसी समझाइश के अलावा राशि जमा करवाकर प्राथमिकता से ऐसे मामलांे को निपटाया जाए। उन्हांेने डीआरए को राजस्व प्रकरणांे मंे वसूली नहीं करने वाले अधिकारियांे के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युतर भिजवाने, मतदाता पहचान पत्र वितरण करने के साथ मतदाता पंजीकरण अभियान के दौरान अधिकाधिक युवाआंे को पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्व प्रकरणांे की विस्तार से जानकारी दी। राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंे समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।