रविवार, 16 जुलाई 2017

जैसलमेर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के बालको को सिखाया योग



जैसलमेर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के बालको को सिखाया योग
योग से स्मरण शक्ति व मन की एकाग्रता बढ़ती हे - चौहान
जैसलमेर भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति जैसलमेर ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में रह रहे उपेक्षित बालको का मनोबल बढ़ाने व उनकी आन्तरिक शक्ति के विकास के लिये लगाया योग शिविर A पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम के प्रचार मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया की राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह जैसलमेर में रह रहे उपेक्षित बालको को रविवार को प्रात: योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया तथा पंतजली स्वदेशी उत्पाद के आरोग्य बिस्किट एवं आवंला एलौवरा जूस का वितरण किया गया A इस अवसर पर पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम के संरक्षक नत्थूसिंह चौहान ने उपस्थित बालको को सम्बोधित करते हुए कहा की नियमित योग करने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति तथा मन की एकाग्रता बढ़ती हे उन्होंने कहा की पढ़ने वालो के लिये योग बहुत ही लाभकारी होता हे A इस अवसर पर भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार ने योग के बारे में जानकारी देते हुये बालको को स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग व नियमित योग करने की करने की सलाह दी A कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुये भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति के मिडिया प्रभारी व योग शिक्षक मनोज भाटिया ने कहा की योग से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकाश होता हे A इस अवसर पर पतंजली योग समिति के कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाटी ने कहा की योग से तन और मन दोनों स्वस्थ होते हे तथा जीवन खुशहाल होता हे पूनम स्टेडियम योग समिति के महामन्त्री महेन्द्र कुमार भाटी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सोलंकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया A इस अवसर पर समिति के अशोक कुमार माली किशन कुमार देवीसिंह चौहान चंदनसिंह भाटी भवानीसिंह राठौड़ श्यामसिंह के साथ राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के कर्मचारी उपस्थित थे अंत में करो योग रहो निरोग के नारे भी हर्षोल्लास के साथ लगवाये गये A

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें