रविवार, 16 जुलाई 2017

बाड़मेर , पुलिस थाना शिव से एटीएम सहित 12 लाख पचास हजार नकदी चोरी की वारदात का राजफाश



बाड़मेर , पुलिस थाना शिव से एटीएम सहित 12 लाख पचास हजार नकदी चोरी की वारदात का राजफाश
मामले में अन्र्तराज्यीय गैंग के 10 अभियुक्त गिरफ्तार
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 05.07.2017 को ग्राम उण्डू, पुलिस थाना शिव में रात्रि के समय पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर एटीएम सहित 12 लाख 52 हजार 600 रूपये चुराकर ले जाने के मामले में अन्तर्राज्यीय गैंग के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

घटनाक्रम:-

दिनांक 05.07.2017 को श्री विरेन्द्रसिंह पुत्र पुरषोतमसिंह जाटव निवासी खानसुरजापुर, भरतपुर हाल सीनियर रिजनल लीड, एफोंसिंस कम्पनी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि हमारी कम्पनी का एक एटीएम मशीन पंजाब नेशनल बैंक शाखा उण्डू में लगी हुई थी जिसकी एटीएम संख्या पी2262000 हैं। उक्त एटीएम मशीन को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 04 व 05.07.2017 की रात्रि में गैस कटर से काटकर एटीएम सहित 12 लाख 52 हजार 600 रूपये चुराकर ले गये। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना शिव पर प्रकरण संख्या 89 धारा 457, 380 भा.दं.सं. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए वृताधिकारी बाड़मेर श्री ओमप्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में श्री मानाराम गर्ग थानाधिकारी पुलिस थाना शिव, श्री देवीचन्द ढाका थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी, मोहनलाल उपनिरीक्षक प्रभारी पुलिस चैकी भींयाड़, श्री राजेश कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी को शामिल कर टीमों का गठन किया गया एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए। श्री ओमप्रकाश विश्नोई उप निरीक्षक के नेतृत्व में साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सर्व श्री मेहाराम कानि., प्रेमाराम कानि. को तकनीकी सहायता हेतु एक पृथक से टीम का गठन किया गया।

वारदात का पर्दाफाश

घटना की सूचना मिलने पर वृताधिकारी तथा गठित टीमों ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण कर सभी पहलुओं का सूक्ष्मता से अध्ययन कर जांच प्रारम्भ की। जांच के दौरान पूर्व में एटीएम चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों से पूछताछ की गई। इसी क्रम में संदिग्ध सरकारसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुत उम्र 22 साल निवासी चांदराई, मण्डली को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो सरकारसिंह ने अपने साथी लाधुराम पुत्र ठाकराराम उम्र 20 साल, पूनमाराम पुत्र भारमलराम उम्र 23 साल, जालाराम पुत्र भीखाराम उम्र 22 साल, भभूताराम पुत्र केशाराम उम्र 30 साल जातियान विश्नोई निवासी सोनड़ी थाना सेड़वा, दीपसिंह पुत्र हरिसिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी बापीणी थाना मतोड़ा जिला जोधपुर, पृथ्वीसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी राजमथाई जिला जैसलमेर, मोंटु उर्फ कुणाल पुत्र विजयभाई खत्री उम्र 28 साल निवासी डीसा (गुजरात), विक्रम उर्फ विकी पुत्र वरधाराम जाति माली उम्र 25 साल निवासी डीसा (गुजरात), भवंरसिंह उर्फ भवानीसिंह पुत्र पुनमसिंह जाति रावत उम्र 34 साल निवासी शेरो का बाला, कूकड़ा, थाना भीम जिला राजसंमद द्वारा पंजाब नेशनल बैंक उण्डू के एटीएम की कई बार रैकी कर षडंयत्र पूर्वक एटीएम तोड़कर नकदी सहित एटीएम चुराना स्वीकार करने पर उपरोक्त सभी को अलग अलग स्थानो से दस्तयाब कर बाद पूछताछ हिरासत में लिया गया।


तरीका वारदात

प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपीगण गाड़ियोें से रात्रि के समय कस्बोें मे रैकी कर एटीएम को चिन्हित करते थे तथा जहाॅ पर गार्ड व बाजार या कस्बे में लोगांे की आमद रफ्त नहीं हो उसी ए टी एम को चिन्हित कर तोड़कर चुराते थे। इसी प्रकार दिनांक 03.07.2017 को रात्रि में आरोपी सरकारसिंह, पृथ्वीसिंह, दीपसिंह व भंवरसिंह उर्फ भवानीसिंह ने पंजाब नेशनल बैक उण्डु के एटीएम की रैकी की गई तथा दिनांक 4-5.7.17 को रात्रि में आरोपी सरकारसिंह, लाधूराम, पूनमाराम, जालाराम, भभूताराम ने उक्त एटीएम को सह-आरोपी श्री मोन्टु व विक्रम उर्फ विक्की द्वारा उपलब्ध करवाये गये गैस कटर व हथोडा की सहायता से काटकर नकदी सहित अपनी गाड़ी में डालकर चुराकर ले गये तथा एटीएम को शोभाला दर्शान सेड़वा की नाडी में ले जाकर तोड़कर नकदी निकालकर आपस में बांट ली तथा खाली एटीएम मशीन बाछड़ाउ की भाखरी नाडी में लाकर डालकर चले गये। आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उक्त वारदात के अलावा सिलसिलेवार निम्न वारदातो को अजाम देना स्वीकार किया है। जिनसे से गहनता से पूछताछ व अन्वेषण जारी है।

1. दिनाॅक 28.05.2017 को ग्राम बापीणी पुलिस थाना मतौड़ा में आरोपी सरकारसिह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया था।



2. दिनाॅक 16.06.2017 को ग्राम पाटौदी पुलिस थाना पचपदरा मे आरोपी श्री सरकारसिह ने अपने साथियों के साथ स्र्कोपियो गाड़ी का प्रयोग ए टी एम गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम तोडने की वारदात को अजाम दिया था।


3. दिनाॅक 20.06.2017 को ग्राम भुणिया पुलिस थाना धोरीमन्ना मे आरोपी श्री सरकारसिह, ने अपने साथियों के साथ मिलकर ए टी एम तोडकर उसमे से सीसीटीवी कैमरा का सिस्टम चुराकर ले जाना स्वीकार किया है।


4. दिनाॅक 26.06.2017 को माउन्ट आबू जिला सिरोही से आरोपी श्री सरकारसिह ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओमनी वैन चुराकर ले जाना स्वीकार किया है।

¬¬¬¬¬¬¬

5. दिनाॅक 28.062017 को नेहरू नगर बाड़मेर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर से आरोपी श्री सरकारसिह, ने अपने साथियों के साथ मिलकर बोलेरो कैम्पर चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।


6. दिनाॅक 9.07.2017 को जसवंतगढ थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर से आरोपी श्री सरकारसिह ने अपने साथियों के साथ मिलकरएक टावर से तेल व बैटरिया चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

टीम के सदस्य -

1ण् वीरमखाॅं कानि. पुलिस थाना गुड़ामालानी

2ण् पूनमचन्द कानि. पुलिस थाना आर.जी.टी

3ण् हरदानराम कानि. पुलिस थाना शिव

4ण् मोहनलाल कानि. पुलिस थाना शिव

5ण् रामचन्द्र कानि. पुलिस थाना शिव

6ण् भंवरसिंह ड्राईवर कानि. पुलिस थाना शिव






20 किलो अवैध पोस्त डोडा व देसी सादा मदीरा के 70 पव्वे बरामद
डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार जिले में मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल उप पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी बाङमेर के निर्देषन में श्री गुमानाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना गिङा मय प्रहलादराम हैड कानि. 609 मय पुलिस टीम द्वारा सरहद धांधुपुरा खोखसर में मुखबिर ईतलानुसार अणदसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपूत निवासी धांधुपुरा खोखसर की रहवासी ढाणी में दबिष देकर ढाणी में छुपाकर रखा गया अवैध पोस्त डोडा 20 किग्रा व देसी सादा मदीरा के 70 पव्वे बरामद किये गये। मुलजिम अणदसिंह पुलिस पार्टी को देखकर झाङियो में भाग गया। डोडा पोस्त व शराब को जब्त कर इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिडा पर एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये जाकर मुलजिम अणदसिंह की तलाष पतारसी जारी है ।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें