रविवार, 16 जुलाई 2017

बाड़मेर नकबजनी की वारदात का पर्दाफास, 3 आरोपी गिरफ्तार, घटना मंें प्रयुक्त पीकअप वाहन जब्त करने में सफलता



बाड़मेर नकबजनी की वारदात का पर्दाफास, 3 आरोपी गिरफ्तार, घटना मंें प्रयुक्त पीकअप वाहन जब्त करने में सफलता



थाना हाजा क्षेत्र में सरहद दलानाडा (पोषाल) में दिनांक 17.06.2017 से 21.06.2017 के मध्य में प्रार्थी श्री गजेन्द्रसिंह पुत्र श्री दुर्जनसिंह जाति राजपूत निवासी तालों का पार के टयुबवेल पर बने मकान में से अज्ञात चोरों द्वारा घरेलु सामान फ्रिज, टी.वी., 2 कुलर, 6 कुर्सियों, 9 बाजोट व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी ने उपस्थित थाना होकर पेष की जिस पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 23.06.2017 धारा 380 भादसं में दर्ज किया अनुसंधान शुरू किया गया। थाना हाजा क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही चोरीयों की गम्भीरता को देखते हुए डाॅ0 गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल, वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देषन में श्री मानाराम गर्ग, नि0पु0 थानााधिकारी पुलिस थाना षिव द्वारा गणपतसिंह हैड कानि0 112 मय कानि0 भंवराराम 977, ओमप्रकाष कानि.655, भंवरसिंह कानि. ड्रा.1159 की टीम गठित कर माल मूलजिम की तलाष पतारसी शुरू की गई। टीम द्वारा दिनांक 16.07.2017 को मुखबिर की ईतला व संदिग्ध शख्सान ष्यामा उर्फ सोमाराम पुत्र किरताराम जाति भील निवासी बिजलिया, गणपतराम पुत्र रणजाराम जाति भील निवासी बिजलीया, खेराजराम पुत्र नारणाराम जाति जाट निवासी बिजलिया, पुलिस थाना बागोडा, जिला जालोर को मय बिना नम्बरी पिक अप गाडी को संदेह के आधार पर सरहद बिजलिया, पुलिस थाना बागोडा, जालौर से दस्तयाब कर थाना लाकर गहनता से पूछताछ करने पर उक्त तीनों शख्सों द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर तीनों आरोपीगणों को प्रकरण संख्या 83 दिनांक 23.06.2017 धारा 457,380 भा.द.स. में गिरफ्तार किया गया हैं। घटना में ंप्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी पिक अप को जब्त किया गया हैं। प्रकरण में अन्वेषण जारी हैं तथा मुलजिमान के कब्जा से चोरी किया गया सामान बरामद करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें