रविवार, 16 जुलाई 2017

सवाई माधोपुर महिला की हत्या का पर्दाफास

सवाई माधोपुर महिला की हत्या का पर्दाफास 
जयपुर 16 जुलाई । पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर श्री मामन सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को मीणा चौथ का बरवाडा के धर्मशाला कमरा न0 3 मे एक महिला के मृत मिलने एंव साथ आये युवक के धर्मशाला मे नही मिलने पर थाना चौथ का बरवाडा पुलिस को सूचित किया गया एंव मौके का एफएसएल टीम की मोजूदगी मे घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया ।

मृतिका की पहिचान एंव आरोपी की धरपकड हेतु दिये गये निर्देशो के क्रम मे मृतिका की पहचान हेतु धर्मशाला के रजिस्टर सें प्राप्त नाम पता व मोबाईल न0 की जानकारी की गई तो दिये गये पते की सकूनत एसएचओ तालेडा जिला बून्दी से की गई तो दिये गये पते का कोई भी व्यक्ति और महिला का थाना क्षेत्र मे नही होना स्पष्ट जाहिर किया जिससे हत्या की प्रबल आांका गहरा गइ, जिस पर थाना चौथ का बरवाडा पर मुकदमा न0 136/17 धारा 302 आईपीसी मे दर्ज करा अनुसंधान थानाधिकारी थाना चोथ का बरवाडा से शुरू कराया गया ।

आरोपीयान की तलास हेतु विशेष टीम अति0 पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर श्री दशरथ सिह के निर्देशन एंव वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर श्री सम्पत सिह के नेतृत्व मे का0 अपराध सहायक श्री जितेन्द्र सिह, थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाडा श्री रामवीर सिह, एएसआई श्री मुरारी लाल , हैड कानि0 श्री जुगल किोर , कानि0 बत्तीलाल , प्रदीप , मुके गुर्जर , महेन्द्र , सुरे की टीम आरोपीयान की धरपकड हेतु बनाई गई ।

मृतका की शिनाख्त नही हो पाये जाने के कारण मामला अतिगम्भीर और पेचीदा हो गया । मृतिका की शिनाख्त हेतु समस्त जिलो मे प्रेस नोट जारी किया गया । जिले की सीमाओ से लगने वाले एंव हाडौती क्षेत्र के जिलों के पुलिस अधीक्षकां से मृतिका की िनाख्त हेतु व्यक्तिः सम्पर्क किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बारां श्री डी0डी0सिह द्वारा मृतका की पहचान को अल्प समय मे सुनिचित करा दिया गया जिस पर मृतका का पोस्टमार्टम उसके परिजनो को बुलवाया जाकर मेडिकल बोर्ड से कराया गया ।

दौराने पोस्टमार्टम परिजनो से पूछताछ एंव मृतका के स्थानीय पुलिस थाने से सदिग्ध चरित्र के व्यक्तियो के बारे मे पूछताछ की तो, विनोद राव नामक युवक का मृतिका के सम्पर्क मे होना सामने आया जिसकी सायबर टीम की मदद से कोटा मे लोकेन होना ताईद हुआ एंव आरोपी के फरार हो जाने की सम्भावनाओ के चलते सदिग्ध की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक कोटा शहर श्री अंशुमान सिह भौमिया को निवेदन किया जिन्होने प्रकरण को अति गम्भीरता से लेते हुये अपनी टीम के द्वारा सदिग्ध को कोटा शहर से धर दबोचा एंव पुलिस टीम चौथ का बरवाडा को सुपुर्द किया ।

आरोपी से अनुसंधान किया गया तो बताया की ‘‘ मै पहले से ही शादीशुदा हूॅ एंव मृतिका माया से पिछले 18 माह से सम्पर्क मे था मृतिका माया मेरे साथ रहने का एंव साथ रखने का कह रही थी मैने योजना बना कर माया को मारनें के लिये कोटा से ही जहर की गोलिया लेकर साथ मे रखी एंव माया को मन्दिर घूमाने के बहाने चौथ का बरवाडा लेकर आया एंव योजना के तहत की पहिचान उजागर नही हो इसलिये धर्माला मे गलत नाम पता एंव मोबाईल न0 लिखाये एंव माया के पेट र्दद की शिकायत जो हमेशा होती थी मे मेडिसन के बहाने जहर की टेबलेट उसे दे दी एंव उसको बेहो कर एंव कमरे से मृतिका के द्वारा की गई उल्टीयो को साफ कर एंव यह सुनिचित कर की माया की टेबलेट से मृत्यु हो गयी है कमरे से उसके कपडे एंव मोबाईल उठाकर बाहर से गेट बन्द कर चला गया ‘‘ इस पर आरोपी को प्रकरण मे गिरफतार किया गया है ।

प्रकरण मे श्री अंशुमान सिह भौमिया, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व उनकी टीम के विशेष प्रयासो से आरोपी की गिरफतारी एंव शपुलिस अधीक्षक बारा श्री डीडी सिह एंव उनकी टीम के प्रयासो से मृतका की अल्प समय मे मात्र हुलिये से पहिचान होने पर जिला पुलिस टीम द्वारा महज दो दिन मे ब्लाइन्ड मर्डर का खुलासा करते हुये आरोपी विनोद रावल (राव)पुत्र बंजरग जाति रावल (राव) उम्र 35 साल नि0 ग्रांम बोरदा थाना मांगरौल जिला बारां को बापर्दा गिरफतार किया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

जालोर 209 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित फॉरच्यूनर गाडी जब्त

जालोर  209 किलो अवैध डोडा-पोस्त सहित फॉरच्यूनर गाडी जब्त
पुलिस अधीक्षक जिला जालोर श्री विकास शर्मा के निर्देशानुसार तथा श्री प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर व डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के सम्बध में आज दिनांक 15-16.07.2017 की रात्रि में थाना सायला से अरविन्द कुमार उ.नि. थानाधिकारी सायला मय पुलिस जाब्ता श्री बाबुलाल हैड कानि0, रुपसिंह हैड कानि0, रामलाल हैडकानि., राजेन्द्र कुमार कानि0, मंगलाराम कानि0, ओमप्रकाश कानि0, प्रभूराम कानि0, चेनसुख कानि., अशोक जाणी, भजनलाल कानि. मय सरकारी जीप व निजी वाहन के तालियाणा फांटा जीवाणा पर सघन नांकाबंदी की गयी। दौराने नाकाबंदी एक सफेद रंग की फोरच्यूनर गाड़ी छव्. ळश्र.12.ठभ्.0155 तालियाणा की तरफ से आई जिसको रुकने का इशारा किया मगर फोरच्यूनर चालक ने नांकाबंदी तोडकर गाडी को सिणधरी रोड सिराणा गांव की तरफ भागने लगा। थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा सरकारी व प्राईवेट वाहन से उक्त गाड़ी का पीछा किया। फोरच्यूनर चालक द्वारा वाहन को तेज रफतार से चलाने से आगे के दोनों टायर पंक्चर होने से सरहद जीवाणा में अचानक सडक किनारे गाडी को रोककर चालक खेतों में भाग गया जिसका पीछा करने के बावजूद अंधेरे में ओझल होने से नही मिला। वाहन फॉरच्यूनर की तलाशी में कुल 14 प्लास्टिक के कट्टों में 209.100 किलोग्राम डोडा-पोस्त मिला। जिस पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्व पुलिस थाना सायला में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजिबद्व किया गया।

बाड़मेर की हस्तकलाओं के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिये रूमादेवी का सम्मान व बहुमान -




बाड़मेर की हस्तकलाओं के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिये रूमादेवी का सम्मान व बहुमान -
बाड़मेर की पारम्परिक हस्त कलाओं के संरक्षण एवं उनके प्रचार-प्रसार में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान के लिये बाड़मेर के ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी का जयपुर में सम्मान किया गया।

राजधानी की पांच सितारा होटल रेडीसन बल्यू में सी आई डब्लू द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने रूमादेवी को सम्मानित करते हुये कहा कि बाड़मेर के गाॅव से निकली एक बहन हस्तशिल्प के क्षैत्र में बड़ा मुकाम हासिल कर अपने हुनर और अपने क्षैत्र को नवीन पहचान दे रही है। रूमादेवी महिला सशक्तिकरण की बेहतरीन मिसाल है। उन्होंने संस्थान सचिव विक्रमसिंह को सम्मान प्रदान करते हुये बताया कि आपके द्वारा किये जा रहे प्रयास सफलता प्राप्त कर रहे हैं और राज्य सरकार इनके द्वारा सुझाये गये सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय एवं सी डब्लू आई द्वारा आयोजित बौद्धिक संपदा अधिकार पर आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते हुए रूमादेवी ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से बाड़मेर की लोक कलाओं को पहचान दिलाने के लिये उनका संस्थान लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर राजस्थान चेम्बर्स आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष तथा कला के क्षैत्र में पद्मश्री, नेशनल अर्वाडी, नेशनल मेरिट अर्वाडी, स्टेट अर्वाडी, विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधि सहित ख्यातिनाम शिल्पी और देश-विदेश के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के शिल्पी खेताराम, मोहिनीदेवी, गीतादेवी का भी सम्मान कर हौंसला अफजाई की गयी।

आईएएस टॉपर टीना डाभी सहित टीम बाड़मेर आएगी ,ग्रुप फॉर पीपल के सेमिनार में


आईएएस टॉपर टीना डाभी सहित टीम बाड़मेर आएगी ,ग्रुप फॉर पीपल के सेमिनार में


बाड़मेर बाड़मेर जिले के युवाओ को जल्द भारत के टॉपर आईएएस टीना डाभी सहित उनकी टीम का प्रतियोगी परीक्षाओ में तयारी के लिए मार्गदर्शन मिलेगा ,इसके लिए पूरी टीम ग्रुप फॉर पीपल के निमंत्रण पर बाड़मेर में आएगी। इसके लिए ग्रुप विशेष सेमिनार आयोजित करेगा


ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की यू पी एस सी टॉपर टीना डाभी और आमिर की टीम को आज जयपुर में ग्रुप फ़ॉर पीपल की तरफ से बाड़मेर आने का निमंत्रण ग्रुप सदस्य भजन लाल पंवार के माध्यम से दिया।।उन्होंने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति दी।।

जयपुर प्रेस क्लब में आज आईएएस टॉपर टीम का मोटवेशन कर्यक्रम था जिसमे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओ को साक्षात्कार पर मोटिवेट कर रहे थे।बाड़मेर से ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्य भजन लाल पंवार आज जयपुर में उनसे मिले तथा बाड़मेर में आयोजित कैरियर गाइडेंस और पर्सनलिटी डेवलोपमेन्ट सेमिनार के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें बाड़मेर आकर युवाओ को मोटिवेट करने का निमंत्रण दिया।उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसे इलाके में युवाओ को मोटिवेट करना गर्व की बात हैं।ग्रुप जब भी बुलायेगा हम आएंगे।।भजन लाल पंवार ने उनसे काफी चर्चा की।

बाड़मेर विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंः नकाते



बाड़मेर विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ योजनाआंे

का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंः नकाते


-जिला कलक्टर ने की विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा।

बाड़मेर,16 जुलाई। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्याें की जीयो टेगिंग करने के साथ छह माह तक की समस्त शिकायतांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अभियान के दौरान वितरित किए गए पटटांे के पंजीकरण के लिए कलस्टरवार शिविरांे का आयोजन किया जाए। ताकि लाभार्थियांे को पटटा पंजीकरण करवाने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मनरेगा के तहत निर्माणाधीन रामदेवरा जातरू पैदल मार्ग को 8 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके लिए विकास अधिकारियांे को पर्याप्त तादाद मंे श्रमिक भी उपलब्ध करवाने को कहा। जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि न्याय विभाग की वेबसाइट पर प्रकरण अपडेट करने के साथ राजस्थान संपर्क पर दर्ज शिकायतांे को प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्हांेने कहा कि 15 अगस्त से इसकी प्रक्रिया बदल रही है। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे को कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्याें का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास आपका जिला आपकी सरकार के दौरान दिए गए निर्देशांे की समुचित पालना की जाए। उन्हांेने पास मशीन से राशन वितरण का निरीक्षण करने, क्षतिग्रस्त भवन गिराने, अनुपयोगी भवनांे की सूचना भेजने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सुराज पोर्टल पर अच्छे कार्याें को अपलोड किया जाए। साथ ही नवाचारांे संबंधित सूचना भिजवाई जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि बैंक प्रतिनिधियांे को पाबंद किया जाए कि वे श्रमिकांे को सार्वजनिक स्थान पर भुगतान करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, महात्मा गांधी नरेगा समेत विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को नियमित मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने ग्रामीण विकास योजनाआंे के साथ स्वच्छ भारत मिशन की अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए ओडीएफ घोषित हो चुकी ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे के साथ चाय-काफी कार्यक्रम भी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशनधारियांे का सत्यापन करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुुंजन सोनी, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उप महानिरीक्षक स्टाम्प जीतेन्द्रसिंह नरूका, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकांे ने किया पौधारोपण

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकांे ने किया पौधारोपण
-
सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने की पौधारोपण की शुरूआत
बाड़मेर,16 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर रविवार को उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं जवानांे ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने पौधांे को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि भावी पीढ़ी एवं अपने सुनहरे भविष्य के लिए जरूरी है कि पौधारोपण करने के साथ रोपे गए पौधांे को पेड़ बनाने तक समुचित सार संभाल की जाए। उन्हांेने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। अगर वृक्ष नहीं हो तो मानव जीवन संभव नहीं है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सरहद की हिफाजत के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए तत्पर है। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.पी.के.राय, 72 वाहिनी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के.शाही, 72 वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सी.बी.राम,डिप्टी कंमाडेंट कम्यूनिकेशन विवके ठाकुर, डिप्टी कमाडेंट एन.के.तिवारी समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने पौधारोपण करने के साथ उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।

बाड़मेर लंबित राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करेंः नकाते

बाड़मेर लंबित राजस्व प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करेंः नकाते
-जिला कलक्टर ने की राजस्व प्रकरणांे एवं गतिविधियांे की समीक्षा

बाड़मेर,16 जुलाई। लंबित राजस्व प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करें। बारिश के दौरान जमीन संबंधित विवादांे के कारण कानून एवं शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका रहती है। उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार राजस्व ग्रामवार ऐसे प्रकरणांे को चिन्हित करने के साथ इनको निस्तारित करवाने के प्रयास करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रविवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए बकाया राजस्व वसूली संबंधित कार्याें को गंभीरता से निर्धारित समय सीमा मंे पूर्ण करवाएं। उन्हांेने कहा कि पुराने प्रकरणांे को चिन्हित करके निस्तारित करवाने के प्रयास के साथ सीमा ज्ञान के प्रकरणांे मंे आपसी समन्वय से निपटाएं। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को नियमित रूप से अदालत मंे उपस्थित रहकर न्यायिक प्रकरणांे की सुनवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गोचर एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं हो। अतिक्रमण करने वाले लोगांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने उपखंड वार राजस्व प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सक्रिय रहेंगे तो निसंदेह कई समस्याआंे का स्थानीय स्तर पर समाधान हो जाएगा। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को मजिस्ट्रेटांे के अधिकारांे को जिम्मेदारी से निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि हमारी मंशा आमजन को राहत एवं त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की होनी चाहिए। उन्हांेने आगामी तीन की अवधि के भीतर जमीन संबंधित प्रकरणांे को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि रास्ता अभियान को लेकर राजस्व अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। आपसी समझाइश के अलावा राशि जमा करवाकर प्राथमिकता से ऐसे मामलांे को निपटाया जाए। उन्हांेने डीआरए को राजस्व प्रकरणांे मंे वसूली नहीं करने वाले अधिकारियांे के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने विधानसभा प्रश्नांे के प्रत्युतर भिजवाने, मतदाता पहचान पत्र वितरण करने के साथ मतदाता पंजीकरण अभियान के दौरान अधिकाधिक युवाआंे को पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्व प्रकरणांे की विस्तार से जानकारी दी। राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंे समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

जैसलमेर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के बालको को सिखाया योग



जैसलमेर राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के बालको को सिखाया योग
योग से स्मरण शक्ति व मन की एकाग्रता बढ़ती हे - चौहान
जैसलमेर भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति जैसलमेर ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में रह रहे उपेक्षित बालको का मनोबल बढ़ाने व उनकी आन्तरिक शक्ति के विकास के लिये लगाया योग शिविर A पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम के प्रचार मंत्री राजेंद्र सिंह चौहान ने बताया की राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह जैसलमेर में रह रहे उपेक्षित बालको को रविवार को प्रात: योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया तथा पंतजली स्वदेशी उत्पाद के आरोग्य बिस्किट एवं आवंला एलौवरा जूस का वितरण किया गया A इस अवसर पर पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम के संरक्षक नत्थूसिंह चौहान ने उपस्थित बालको को सम्बोधित करते हुए कहा की नियमित योग करने से व्यक्ति की स्मरण शक्ति तथा मन की एकाग्रता बढ़ती हे उन्होंने कहा की पढ़ने वालो के लिये योग बहुत ही लाभकारी होता हे A इस अवसर पर भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार ने योग के बारे में जानकारी देते हुये बालको को स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग व नियमित योग करने की करने की सलाह दी A कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुये भारत स्वाभिमान व पतंजली योग समिति के मिडिया प्रभारी व योग शिक्षक मनोज भाटिया ने कहा की योग से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकाश होता हे A इस अवसर पर पतंजली योग समिति के कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह भाटी ने कहा की योग से तन और मन दोनों स्वस्थ होते हे तथा जीवन खुशहाल होता हे पूनम स्टेडियम योग समिति के महामन्त्री महेन्द्र कुमार भाटी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल सोलंकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया A इस अवसर पर समिति के अशोक कुमार माली किशन कुमार देवीसिंह चौहान चंदनसिंह भाटी भवानीसिंह राठौड़ श्यामसिंह के साथ राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह के कर्मचारी उपस्थित थे अंत में करो योग रहो निरोग के नारे भी हर्षोल्लास के साथ लगवाये गये A

बाड़मेर नकबजनी की वारदात का पर्दाफास, 3 आरोपी गिरफ्तार, घटना मंें प्रयुक्त पीकअप वाहन जब्त करने में सफलता



बाड़मेर नकबजनी की वारदात का पर्दाफास, 3 आरोपी गिरफ्तार, घटना मंें प्रयुक्त पीकअप वाहन जब्त करने में सफलता



थाना हाजा क्षेत्र में सरहद दलानाडा (पोषाल) में दिनांक 17.06.2017 से 21.06.2017 के मध्य में प्रार्थी श्री गजेन्द्रसिंह पुत्र श्री दुर्जनसिंह जाति राजपूत निवासी तालों का पार के टयुबवेल पर बने मकान में से अज्ञात चोरों द्वारा घरेलु सामान फ्रिज, टी.वी., 2 कुलर, 6 कुर्सियों, 9 बाजोट व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्रार्थी ने उपस्थित थाना होकर पेष की जिस पर प्रकरण संख्या 83 दिनांक 23.06.2017 धारा 380 भादसं में दर्ज किया अनुसंधान शुरू किया गया। थाना हाजा क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही चोरीयों की गम्भीरता को देखते हुए डाॅ0 गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के आदेषानुसार श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल, वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देषन में श्री मानाराम गर्ग, नि0पु0 थानााधिकारी पुलिस थाना षिव द्वारा गणपतसिंह हैड कानि0 112 मय कानि0 भंवराराम 977, ओमप्रकाष कानि.655, भंवरसिंह कानि. ड्रा.1159 की टीम गठित कर माल मूलजिम की तलाष पतारसी शुरू की गई। टीम द्वारा दिनांक 16.07.2017 को मुखबिर की ईतला व संदिग्ध शख्सान ष्यामा उर्फ सोमाराम पुत्र किरताराम जाति भील निवासी बिजलिया, गणपतराम पुत्र रणजाराम जाति भील निवासी बिजलीया, खेराजराम पुत्र नारणाराम जाति जाट निवासी बिजलिया, पुलिस थाना बागोडा, जिला जालोर को मय बिना नम्बरी पिक अप गाडी को संदेह के आधार पर सरहद बिजलिया, पुलिस थाना बागोडा, जालौर से दस्तयाब कर थाना लाकर गहनता से पूछताछ करने पर उक्त तीनों शख्सों द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर तीनों आरोपीगणों को प्रकरण संख्या 83 दिनांक 23.06.2017 धारा 457,380 भा.द.स. में गिरफ्तार किया गया हैं। घटना में ंप्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी पिक अप को जब्त किया गया हैं। प्रकरण में अन्वेषण जारी हैं तथा मुलजिमान के कब्जा से चोरी किया गया सामान बरामद करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

बाड़मेर , पुलिस थाना शिव से एटीएम सहित 12 लाख पचास हजार नकदी चोरी की वारदात का राजफाश



बाड़मेर , पुलिस थाना शिव से एटीएम सहित 12 लाख पचास हजार नकदी चोरी की वारदात का राजफाश
मामले में अन्र्तराज्यीय गैंग के 10 अभियुक्त गिरफ्तार
डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 05.07.2017 को ग्राम उण्डू, पुलिस थाना शिव में रात्रि के समय पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को तोड़कर एटीएम सहित 12 लाख 52 हजार 600 रूपये चुराकर ले जाने के मामले में अन्तर्राज्यीय गैंग के 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

घटनाक्रम:-

दिनांक 05.07.2017 को श्री विरेन्द्रसिंह पुत्र पुरषोतमसिंह जाटव निवासी खानसुरजापुर, भरतपुर हाल सीनियर रिजनल लीड, एफोंसिंस कम्पनी ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि हमारी कम्पनी का एक एटीएम मशीन पंजाब नेशनल बैंक शाखा उण्डू में लगी हुई थी जिसकी एटीएम संख्या पी2262000 हैं। उक्त एटीएम मशीन को अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 04 व 05.07.2017 की रात्रि में गैस कटर से काटकर एटीएम सहित 12 लाख 52 हजार 600 रूपये चुराकर ले गये। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना शिव पर प्रकरण संख्या 89 धारा 457, 380 भा.दं.सं. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए वृताधिकारी बाड़मेर श्री ओमप्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में श्री मानाराम गर्ग थानाधिकारी पुलिस थाना शिव, श्री देवीचन्द ढाका थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी, मोहनलाल उपनिरीक्षक प्रभारी पुलिस चैकी भींयाड़, श्री राजेश कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी को शामिल कर टीमों का गठन किया गया एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए। श्री ओमप्रकाश विश्नोई उप निरीक्षक के नेतृत्व में साईबर सैल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सर्व श्री मेहाराम कानि., प्रेमाराम कानि. को तकनीकी सहायता हेतु एक पृथक से टीम का गठन किया गया।

वारदात का पर्दाफाश

घटना की सूचना मिलने पर वृताधिकारी तथा गठित टीमों ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण कर सभी पहलुओं का सूक्ष्मता से अध्ययन कर जांच प्रारम्भ की। जांच के दौरान पूर्व में एटीएम चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों से पूछताछ की गई। इसी क्रम में संदिग्ध सरकारसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुत उम्र 22 साल निवासी चांदराई, मण्डली को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो सरकारसिंह ने अपने साथी लाधुराम पुत्र ठाकराराम उम्र 20 साल, पूनमाराम पुत्र भारमलराम उम्र 23 साल, जालाराम पुत्र भीखाराम उम्र 22 साल, भभूताराम पुत्र केशाराम उम्र 30 साल जातियान विश्नोई निवासी सोनड़ी थाना सेड़वा, दीपसिंह पुत्र हरिसिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी बापीणी थाना मतोड़ा जिला जोधपुर, पृथ्वीसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी राजमथाई जिला जैसलमेर, मोंटु उर्फ कुणाल पुत्र विजयभाई खत्री उम्र 28 साल निवासी डीसा (गुजरात), विक्रम उर्फ विकी पुत्र वरधाराम जाति माली उम्र 25 साल निवासी डीसा (गुजरात), भवंरसिंह उर्फ भवानीसिंह पुत्र पुनमसिंह जाति रावत उम्र 34 साल निवासी शेरो का बाला, कूकड़ा, थाना भीम जिला राजसंमद द्वारा पंजाब नेशनल बैंक उण्डू के एटीएम की कई बार रैकी कर षडंयत्र पूर्वक एटीएम तोड़कर नकदी सहित एटीएम चुराना स्वीकार करने पर उपरोक्त सभी को अलग अलग स्थानो से दस्तयाब कर बाद पूछताछ हिरासत में लिया गया।


तरीका वारदात

प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपीगण गाड़ियोें से रात्रि के समय कस्बोें मे रैकी कर एटीएम को चिन्हित करते थे तथा जहाॅ पर गार्ड व बाजार या कस्बे में लोगांे की आमद रफ्त नहीं हो उसी ए टी एम को चिन्हित कर तोड़कर चुराते थे। इसी प्रकार दिनांक 03.07.2017 को रात्रि में आरोपी सरकारसिंह, पृथ्वीसिंह, दीपसिंह व भंवरसिंह उर्फ भवानीसिंह ने पंजाब नेशनल बैक उण्डु के एटीएम की रैकी की गई तथा दिनांक 4-5.7.17 को रात्रि में आरोपी सरकारसिंह, लाधूराम, पूनमाराम, जालाराम, भभूताराम ने उक्त एटीएम को सह-आरोपी श्री मोन्टु व विक्रम उर्फ विक्की द्वारा उपलब्ध करवाये गये गैस कटर व हथोडा की सहायता से काटकर नकदी सहित अपनी गाड़ी में डालकर चुराकर ले गये तथा एटीएम को शोभाला दर्शान सेड़वा की नाडी में ले जाकर तोड़कर नकदी निकालकर आपस में बांट ली तथा खाली एटीएम मशीन बाछड़ाउ की भाखरी नाडी में लाकर डालकर चले गये। आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उक्त वारदात के अलावा सिलसिलेवार निम्न वारदातो को अजाम देना स्वीकार किया है। जिनसे से गहनता से पूछताछ व अन्वेषण जारी है।

1. दिनाॅक 28.05.2017 को ग्राम बापीणी पुलिस थाना मतौड़ा में आरोपी सरकारसिह ने अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया था।



2. दिनाॅक 16.06.2017 को ग्राम पाटौदी पुलिस थाना पचपदरा मे आरोपी श्री सरकारसिह ने अपने साथियों के साथ स्र्कोपियो गाड़ी का प्रयोग ए टी एम गार्ड को बंधक बनाकर एटीएम तोडने की वारदात को अजाम दिया था।


3. दिनाॅक 20.06.2017 को ग्राम भुणिया पुलिस थाना धोरीमन्ना मे आरोपी श्री सरकारसिह, ने अपने साथियों के साथ मिलकर ए टी एम तोडकर उसमे से सीसीटीवी कैमरा का सिस्टम चुराकर ले जाना स्वीकार किया है।


4. दिनाॅक 26.06.2017 को माउन्ट आबू जिला सिरोही से आरोपी श्री सरकारसिह ने अपने साथियों के साथ मिलकर ओमनी वैन चुराकर ले जाना स्वीकार किया है।

¬¬¬¬¬¬¬

5. दिनाॅक 28.062017 को नेहरू नगर बाड़मेर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर से आरोपी श्री सरकारसिह, ने अपने साथियों के साथ मिलकर बोलेरो कैम्पर चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।


6. दिनाॅक 9.07.2017 को जसवंतगढ थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर से आरोपी श्री सरकारसिह ने अपने साथियों के साथ मिलकरएक टावर से तेल व बैटरिया चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

टीम के सदस्य -

1ण् वीरमखाॅं कानि. पुलिस थाना गुड़ामालानी

2ण् पूनमचन्द कानि. पुलिस थाना आर.जी.टी

3ण् हरदानराम कानि. पुलिस थाना शिव

4ण् मोहनलाल कानि. पुलिस थाना शिव

5ण् रामचन्द्र कानि. पुलिस थाना शिव

6ण् भंवरसिंह ड्राईवर कानि. पुलिस थाना शिव






20 किलो अवैध पोस्त डोडा व देसी सादा मदीरा के 70 पव्वे बरामद
डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार जिले में मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल उप पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी बाङमेर के निर्देषन में श्री गुमानाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना गिङा मय प्रहलादराम हैड कानि. 609 मय पुलिस टीम द्वारा सरहद धांधुपुरा खोखसर में मुखबिर ईतलानुसार अणदसिंह पुत्र कानसिंह जाति राजपूत निवासी धांधुपुरा खोखसर की रहवासी ढाणी में दबिष देकर ढाणी में छुपाकर रखा गया अवैध पोस्त डोडा 20 किग्रा व देसी सादा मदीरा के 70 पव्वे बरामद किये गये। मुलजिम अणदसिंह पुलिस पार्टी को देखकर झाङियो में भाग गया। डोडा पोस्त व शराब को जब्त कर इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिडा पर एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये जाकर मुलजिम अणदसिंह की तलाष पतारसी जारी है ।






बांसवाड़ा कुशलगढ़ SDM का शव मिला,प्रशासन को बड़ी राहत*

बांसवाड़ा कुशलगढ़ SDM का शव मिला,प्रशासन को बड़ी राहत*

...........................................
*🔵बांसवाडा(राज) 16 जुलाई 2017*
कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी रामेश्वरदयाल मीणा आखिर 3 दिनों की मकसत के बाद मिला गया।जो जिला प्रशासन बड़ी राहत महसूस की।उपखंड अधिकारी तीन दिन पहले पानी के तेज बहाव में बहे गए थे।

*🔴मिट्टी में दबा मिला शव*
...........................................
श्री मीणा का शव तीन दिनों की मकसत के बाद ANDRF,रेस्क्यू टीमों की खोजबीन के बाद शव मिट्टी में दबा मिला है।
*जिसकी जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने पुष्टि कर दी है।*

*🔴तीन नदियाँ का संगम*
...........................................
SDM का शव जहां तीन नदियाँ का संगम होता है। वहा पर मिट्टी में दबा हुआ मिला था।

*🔵जहां से श्री मीणा बहे थे वहा से शव 10 किलोमीटर की दुरी पर शव मिला है।*

जयपुर 119 RAS अधिकारी बदले ,अनुराग भार्गव सीईओ ,चेतन चौहान आयुक्त जैसलमेर

जयपुर 119 RAS अधिकारी बदले ,अनुराग भार्गव सीईओ ,चेतन चौहान आयुक्त जैसलमेर 

 : जैसलमेर के जिला परिषद् CEO नारायण सिंह चारण के स्थान पर अनुराग भार्गव,ACEO जिला परिषद दाता राम के स्थान पर रामेशवर लाल मीणा ,नगरपरिषद आयुक्त के रिक्त पद पर चेतन चौहान,UIT सचिव बनवारीलाल के स्थान पर अशोक कुमार असीजा को लगाया


बायतु बाड़मेर 20 किलो डोडा पोस्त 70 पवे अवैध शराब की बरामद

बायतु बाड़मेर 20 किलो डोडा पोस्त 70 पवे अवैध शराब की बरामद 

Sp डॉ गगनदीप सिंघला के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही
गिड़ा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 
20 किलो डोडा पोस्त 70 पवे अवैध शराब की बरामद 
खोखसर के धांधूपुरा में दी दबिश 
मौके से आरोपी आनंद सिंह हुआ फरार 
गिड़ा पुलिस ने एनडीपीएस,आबकारी नियम के तहत किया मामला दर्ज  
आरोपी तलाश की शुरू
गिड़ा थानाधिकारी गुमानाराम ने दी जानकारी

बाड़मेर ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान

 बाड़मेर ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान

कवास. जोधपुर से बाड़मेर आ रही ट्रेन ईसीआर जगन्नाथ पुरी एक्सप्रेस भुरटिया फाटक और कवास रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचने पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी।
आरपीएफ एसएचओ फूलसिंह मीणा ने बताया जोधपुर से आ रही बिना सवारी की ट्रेन ईसीआर जगन्नाथ पुरी एक्सप्रेस रखरखाव के लिए बाड़मेर आ रही थी। जो भुरटिया फाटक और कवास रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचने पर युवक जितेन्द्रसिंह पुत्र उदाराम खोथ निवासी भुरटिया हाल निवासी बलदेव नगर बाड़मेर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी। जानकारी मिलने पर नागाणा थाना से एएसआई लूणाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। लेकिन मामला बाड़मेर रेलवे पुलिस का होने पर आरपीएफ को इत्तला दी गई। रेलवे पुलिस बाड़मेर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारों ने बताया कि मृतक इस्मेक के नशे का आदि था।

शनिवार, 15 जुलाई 2017

आनंदपाल के फार्म हाउस को देखकर हैरान रह गए पुलिस अधिकारी



आनंदपाल के फार्म हाउस को देखकर हैरान रह गए पुलिस अधिकारी



लाडनूं (नागौर). / लाडनूं-निम्बी जोधा मार्ग स्थित गैंगस्टर आनंदपालसिंह के फार्म हाउस एवं उसके द्वारा फार्म हाउस में बनाए गए मकान का पुलिस के उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया। मकान को देखकर अधिकारी हैरान रह गए, क्योंकि आनंदपाल ने मकान को किसी किले की तरह बना रखा था। एक ऐसा किला, जो किसी फिल्मी खलनायक के किले से कम नहीं है। जहां दुश्मनों से लोहा लेने के लिए बंकर बने हुए हैं, दुश्मनों पर पर गोली चलाने के लिए दीवारों में छेद बनाए गए है।

डीजी (जेल) अजीतसिंह शेखावत, पुलिस अधिकारी एन.आर.के. रेड्डी, डीडवाना एएसपी ज्ञानचंद यादव, सीआई भजनलाल सहित अन्य अधिकारी ये देखकर हैरान थे कि इस घर के तहखाने में लोगों को बंद करने के लिए एक पिंजरा रखा गया था और बाहर से हमला होने पर हमलावरों पर गोलीबारी करने के हिसाब से तैयार किया गया था। आनंदपाल के गुर्गों ने बताया कि अपहरण हो या मर्डर सभी की योजना इसी फार्म हाउस में बनाई जाती थी। ये फार्म हाउस आनंदपाल के खास रहे धर्मेंद्र हरिजन की पत्नी सीता देवी के नाम था, जिसे गत वर्ष ही पुलिस व प्रशासन ने कुर्क कर लिया था।

जानिए, फार्म हाउस के मकान की खासियत

करीब 25 हजार स्कवायर फीट में फैले फार्म हाउस में ही गैंगस्टर आनंदपाल ने कई अपराधों को अंजाम दिया। फार्म हाउस के अंदर एक दो मंजिला भवन बना हुआ है, उसमें एक बेसमेंट जैसा तहखाना भी था। पुलिस के अनुसार यह भवन आनंदपाल सिंह व उसके गुर्गों के रुकने एवं अपराध की योजना बनाने के काम में लिया जाता था। कुर्की की कार्रवाई के दौरान इसके तहखाने में 10 से अधिक खाट मिली, जो गुर्गों के वहां रुकने व छुपने के काम में ली जाती थी। इसके साथ एक लोहे का भारी पिंजरा भी मिला, जिसमें आनंदपाल व उनके गुर्गे अपहरण करके लाए गए व्यक्ति को बंद कर देते थे तथा फिरौती का भुगतान नहीं होने तक उसे पिंजरे में रखते थे। डीजी शेखावत ने पत्रकारों को बताया कि कुछ लोग आनंदपाल को महान बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं। फार्म हाउस का निरीक्षण करने को लेकर उन्होंने बताया कि फार्म हाउस में बने मकान में पहली व दूसरी मंजिल पर फायरिंग की अलग-अलग पॉजिशन लेने के लिए बंकर भी बने हुए हैं। इस भवन में लेईंग पोजिशन, स्टेंडिंग पोजिशन व निलींग पोजिशन से फायर करने के मोर्चे बने हुए मिले थे। इसके साथ छत से लेकर तहखाने में संदेश, मोबाइल व अन्य वस्तुएं पहुंचाने के लिए दीवारों में पाइप लगाकर स्थान बनाए हुए हैं। इस घर को पुलिस पर फायर करने, मुख्य द्वार पर आने वाले पर सीधा हमला करने एवं अन्य मोर्चे लेने के लिए बनाया गया था।