बाड़मेर ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान
कवास. जोधपुर से बाड़मेर आ रही ट्रेन ईसीआर जगन्नाथ पुरी एक्सप्रेस भुरटिया फाटक और कवास रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचने पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी।
आरपीएफ एसएचओ फूलसिंह मीणा ने बताया जोधपुर से आ रही बिना सवारी की ट्रेन ईसीआर जगन्नाथ पुरी एक्सप्रेस रखरखाव के लिए बाड़मेर आ रही थी। जो भुरटिया फाटक और कवास रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचने पर युवक जितेन्द्रसिंह पुत्र उदाराम खोथ निवासी भुरटिया हाल निवासी बलदेव नगर बाड़मेर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी। जानकारी मिलने पर नागाणा थाना से एएसआई लूणाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। लेकिन मामला बाड़मेर रेलवे पुलिस का होने पर आरपीएफ को इत्तला दी गई। रेलवे पुलिस बाड़मेर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारों ने बताया कि मृतक इस्मेक के नशे का आदि था।
कवास. जोधपुर से बाड़मेर आ रही ट्रेन ईसीआर जगन्नाथ पुरी एक्सप्रेस भुरटिया फाटक और कवास रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचने पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी।
आरपीएफ एसएचओ फूलसिंह मीणा ने बताया जोधपुर से आ रही बिना सवारी की ट्रेन ईसीआर जगन्नाथ पुरी एक्सप्रेस रखरखाव के लिए बाड़मेर आ रही थी। जो भुरटिया फाटक और कवास रेलवे स्टेशन के बीच पहुंचने पर युवक जितेन्द्रसिंह पुत्र उदाराम खोथ निवासी भुरटिया हाल निवासी बलदेव नगर बाड़मेर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर दी। जानकारी मिलने पर नागाणा थाना से एएसआई लूणाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। लेकिन मामला बाड़मेर रेलवे पुलिस का होने पर आरपीएफ को इत्तला दी गई। रेलवे पुलिस बाड़मेर चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारों ने बताया कि मृतक इस्मेक के नशे का आदि था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें