बुधवार, 28 जून 2017

जैसलमेर, जी.एस.टी के तहत सभी आहरण व वितरण अधिकारियों को जी.एस.टी वेब पोर्टल पर 30 जून से पूर्व रजिस्टेªेषन किया जाना अनिवार्य

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान -तृतीय चरण के तहत
गांवों के चयन के संबंध में बैठक गुरुवार को


      जैसलमेर, 28 जून। मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत ग्रामों के चयन के सम्बन्ध में 29 जून, 2017 गुरुवार को प्रातः 10 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन रखा गया है।
      मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने इस बैठक में सम्मिलित होने वाले संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों से विषेष आग्रह किया है कि वे अपडेट सूचनाओं के साथ नियत समय पर बैठक में उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।
--0000--
जी.एस.टी के तहत सभी आहरण व वितरण अधिकारियों को
जी.एस.टी वेब पोर्टल पर 30 जून से पूर्व रजिस्टेªेषन किया जाना अनिवार्य

     जैसलमेर, 28 जून। वित्त (राजस्व) विभाग, राजस्थान सरकार एवं निदेषालय कोष एवं लेखा विभाग जयपुर के प्राप्त दिषा-निर्देषों की अनुसरण में जी.एस.टी के तहत जिले के समस्त आहरण-वितरण अधिकारियों को जी.एस.टी पोर्टल पर रजिस्टेªषन किया जाना अनिवार्य है।
      कोषाधिकारी,जैसलमेर जसराज चैहान ने इस संबंध में यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को जी.एस.टी के वेब पोर्टल ूूूण्हेजण्हवअण्पद पर 30 जून 2017 से पूर्व रजिस्टेªेषन करवाया जाना सुनिष्चित करें।
                                          --000--
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत
गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स कमेटी की बैठक शुक्रवार को

     जैसलमेर, 28 जून। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय टाॅस्कफोर्स कमेटी की बैठक 30 जून शुक्रवार को सायं 5ः00 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में  जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता आयोजित होगी।
      जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी ने बताया कि इस बैठक के दौरान जिले से संबंधित जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर , राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जोधपुर एंव ग्रामोद्योग एवं खादी आयोग , बीकानेर को प्राप्त ऋण आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।  संबंधित सभी अधिकारियों को  बैठक में निर्धारित उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
                                    ---000--
                 गुरुवार को ग्यारवें सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष में समारोह का आयोजन
    
      जैसलमेर, 28 जून। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 29 जून, गुरुवार को प्रातः 11ः00 बजेः जिला परिषद,जैसलमेर के अटल सेवा केन्द्र में जिला स्तर पर ग्यारवें सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष में समारोह का आयोजन रखा गया है।0000000
      सहायक निदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी जैसलमेर डाॅ. बृजलाल मीना ने सांख्यिकी दिवस के सफल आयोजन को लेकर सभी आमंत्रित लोगों सेे विषेष आग्रह किया है कि वे यथासमय अधिकाधिक संख्या में समारोह में पहुंच कर अपनी सहभागिता निभावें।
                                          --

बाडमेर, वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश

000

बाडमेर, वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा

सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश

बाडमेर, 28 जून। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ परीक्षा कार्य को अंजाम देने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के साथ परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी कराई गई। इस अवसर पर बिश्नोई ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होने परीक्षा के दौरान नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए तथा परीक्षा केन्द्रों पर बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था आदि की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में दीवार घडी लगाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के अलावा एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा। पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल पूर्णतया वर्जित रहेंगे। किसी भी स्थिति में मोबाइल के साथ परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा संबंधी समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रह सकें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2016 ऐच्छिक विषयों की परीक्षाएं 30 जून एवं 1 से 2 जुलाई तक दो सत्रों में (प्रातः 9.00 बजे से 11.30 बजे तक एवं दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.30 बजे तक) जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग तथा अन्य गडबडियों को रोकने के लिए कुल छः सतर्कता दल बनाए गए है। उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बाडमेर श्री जितेन्द्रसिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी बायतु हेताराम चैहान, उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी रामसर विजयसिंह नाहटा एवं उपखण्ड अधिकारी चैहटन भागीरथराम के नेतृत्व में गठित सतर्कता दलों में पुलिस अधिकारी सहित 3 अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके अलावा उक्त परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम हेतु जिला रसद अधिकारी कवराराम एवं वाणिज्य कर अधिकारी बाडमेर भवानीसिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किये गये हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक के अलावा राजकीय संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक तथा निजी संस्थानों के केन्द्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है जो सम्पूर्ण परीक्षा पर सुक्ष्म नजर रखेंगे।

उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर परीक्षा तिथि 30 जून तथा 1 से 2 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 28 से 29 जून को प्रातः 9.30 से सायं 6 बजे तक एवं परीक्षा तिथि 30 जून एवं 1 से 2 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।

बैठक में व्याख्याता डा. लक्ष्मीनाराण जोशी ने पाॅवर प्रजन्टेशन के जरिये परीक्षा संबंधी बारीकियों की जानकारी कराई गई। बैठक में उप समन्वयक, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बालोतरा। महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बालोतरा। महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या




बालोतरा। शहर बाईपास से औधोगिक क्षेत्र में जाने वाले रास्ते के समीप स्थित नारायण जी की वाड़ी के पास एक किराए के मकान में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। जानकारी के अनुसार रात करीब 8:30 बजे उसका पति रामबाबू निवासी उत्तर प्रदेश जो एक फैक्ट्री में काम करता है,जिसने घर आकर देखा तो उनकी पत्नी फांसी के फंदे से झूल रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक महिला के एक बच्चा भी है। 

बाड़मेर नाबालिंग के साथ दुष्कर्म करने वाले को हुई सात साल की सजा



बाड़मेर नाबालिंग के साथ दुष्कर्म करने वाले को हुई सात साल की सजा

बाड़मेर 28 जून

आज विषिष्ट न्यायाधीष अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण प्रकरण) पोक्सो मामलात, बाड़मेर के न्यायालय के न्यायाधीष सुरेन्द्र खरे द्वारा सरकार बनाम श्रवणदास पत्रावली पर निर्णय पारित करते हुए अभियुक्त श्रवणदास पुत्र लुम्भदास जाति संत निवासी रोली को अपराध अन्तर्गत धारा 363, 366-ए, 342, 376 (1) भारतीय दण्ड संहिता व 3/4 पोक्सो अधिनियम में दोषसिद्ध करार देते हुए सात वर्ष की सजा सुनाई गई।

विषिष्ट लोक अभियोजक सवाई माहेष्वरी ने बताया कि दिनाकं 01.01.2014 को परिवादी निम्बाराम ने एक लिखित रिपोर्ट पुलिस थाना आरजीटी में इस आषय की प्रस्तुत की थी कि मेरी पुत्री पीडि़ता जो राउमावि छोटू में 11 वीं में पढती है कि पीडि़ता नियमित स्कूल आती जाती थी। शीतकालीन अवकाष होने से मेरी पुत्री मेरे घर पर ही थी। दिनंाक 28.12.2013 की रात को वक्त 9ः10 पीएम पर मेरी पुत्री पीडि़ता को श्रवणदास ने शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर ले गया। जिस पर हमने पीडि़ता की तलाष की हमारे रिष्तेदारों में की, मगर पीडि़ता का कोई अता-पता नहीं लगा। पीडि़ता की तलाष करते वक्त मुझे बाबूलाल व हनुमानराम ने आज उपरोक्त बात बताई।

जिस पर पुलिस थाना आरजीटी ने प्रकरण का अनुसंधान करते हुए मुलजिम के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुूत किया, जिस पर दौरान विचारण अभियोजन पक्ष द्वारा कुल 20 गवाहान परीक्षित करवाये गये एवं बाद बहस अभियुक्त को दोषी करार देते हुए अन्तर्गत धारा 363, 366-ए, 342, 376 (1) भादस व 3/4 पोक्सो अधिनियम में सात वर्ष की सजा सुनाई गई।

प्रकरण में राज्य की ओर से विषिष्ट लोक अभियोजक सवाई माहेष्वरी व बचाव पक्ष की ओर से राजेष विष्नोई एडवोकेट ने पैरवी की।

जयपुर। आनंदपाल सिंह का शव लेने के लिए नोटिस चस्पा किया गया

जयपुर। आनंदपाल सिंह का शव लेने के लिए नोटिस चस्पा किया गया



जयपुर: राजस्थान पुलिस ने चार दिन पूर्व पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह का शव चौबीस घंटे में लेने के लिए बुधवार को उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया. पुलिस अधीक्षक (नागौर) पारिस देशमुख ने बताया कि मृतक आनंदपाल सिंह का शव लेने के लिए उसके परिजनों को नोटिस देने पुलिस का एक दल गांव सावंराद गया था लेकिन परिजनों द्वारा नोटिस नहीं लिए जाने पर मकान पर यह नोटिस चस्पा किया गया है. नोटिस में परिजनों को चौबीस घंटे के भीतर आनंद पाल सिंह का शव लेने के लिए कहा गया है और कहा गया है कि ऐसा न किए जाने पर पुलिस अपने स्तर पर शव का अंतिम संस्कार कर देगी.
news के लिए चित्र परिणाम

उन्होंने बताया कि पुलिस अधिनियम की धारा 1965 के तहत यह नोटिस जारी कर परिजनों से चौबीस घंटे में शव लेने को कहा गया है. पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह का शव रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के बाद गत चार दिन से रखा हुआ है. पुलिस ने सावंराद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

इधर, चुरू जिला प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर रतनगढ़ में मंगलवार रात धारा 144 लागू कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.

गौरतलब है कि मालासर में एक मकान में छिपा आनंदपाल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. पुलिस पिछले तीन दिन से उसके परिजनों से शव लेने का आग्रह कर रही है. मृतक के परिजन इस मामले की सीबीआई जांच कराने समेत सात सूत्रीय मांगें माने जाने के बाद ही शव लेने की जिद पर अड़े हुए हैं.

पहली बार सामने आई गैंगस्टर आनंदपाल की छोटी बेटी, ये मांगे रखी सामने

पहली बार सामने आई गैंगस्टर आनंदपाल की छोटी बेटी, ये मांगे रखी सामने


जयपुर। आनंदपाल के एनकाउंटर के 5 वे दिन उसकी छोटी बेटी योगिता पहली बार मीडिया के सामने आई है। योगिता ने मांग रखी है कि उसके पिता का पोस्टमार्टम दोबारा हो। साथ ही उसने पिता के एनकाउंटर को एक हत्याकांड बताया है।

पहली बार सामने आई गैंगस्टर आनंदपाल की छोटी बेटी, ये मांगे रखी सामने

ये मांगे रखी सामने...


- योगिता ने पोस्टमार्टम पर सवाल उठाते हुए जयपुर एम्स में इसकी जांच कराने की मांग की है।
- उसने कहा कि बीकानेर में आनंदपाल पर हुए हमले की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
- इसके साथ वे बोली कि हालही में उसके फूफा को भी गिरफ्तार किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए।

इकलौते चश्मदीद की रिहाई की मांग
- योगिता ने एनकाउंटर के चश्मदीद गवाह श्रवण सिंह की रिहाई की भी मांग की है। जिससे वे वकील से मिल सकें।
- मोर्चरी में रखे शव पर भी योगिता ने सवाल उठाया। उसने कहा कि हमे नहीं पता की उन्होंने ऐसा कौनसा कैमिकल यूज किया जिससे लाश खराब हो रही है। हम शव नहीं लेंगे।
कौन है योगिता

- बता दें की योगिता पुणे में रहती है। पिता के एनकाउंटर के बाद गांव पहुंची।
- इसके अलावा आनंदपाल की एक बड़ी बेटी चीनू भी है। जो दुबई में रहती है।
- बता दें कि एसओजी आनंदपाल की बेटी चीनू को भी गिरफ्तार कर सकती है। आनंदपाल की बेटी ने जीवनराम गोदाराम हत्याकांड के गवाहों को मैनेज करने के लिए अपने पिता के साथ मिलकर फरारी की रणनीति बनाई थी।
- इसके बाद वह महेन्द्र सिंह व केसर सिंह के माध्यम से कमांडो शक्ति सिंह से मिली थी। इसके बाद आनंदपाल की गैंग के सदस्यों ने योजना बनाई थी।
- वहीं आनंदपाल की पत्नी का नाम राजकंवर है। जो गांव में ही मौजूद ह।

जयपुर। आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में दोबारा हो पोस्टमार्टम : लोटवाड़ा


जयपुर। आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में दोबारा हो पोस्टमार्टम : लोटवाड़ा


जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में पांच दिन बाद भी आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। इधर, राजधानी जयपुर में आज विभिन्न राजपूत संगठनों ने संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित कर आनंदपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही आनंदपाल के शव का दिल्ली के एम्स में पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।



प्रेसवार्ता में राजपूत संगठनों ने कहा कि यदि आनंदपाल के शव का पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सभी संगठनों ने आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम कराने और उसकी बेटी समेत अन्य परिवार के सदस्यों पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने समेत 8 मांगें सरकार से की है। इसमें राजनीतिक संलितप्ता है।


संयुक्त प्रेसवार्ता में राजस्थान के श्री राजपूत सभा, भवानी निकेतन, प्रताप फाउंडेशन, श्रीराजपूत करणी सेना, जय राजपूताना संघ, दुर्गादल, प्रताप युवा शक्ति, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय सेवा समिति, उत्तर प्रदेश राजपूत समिति समेत समाज के अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 27 जून 2017

बाड़मेर। बारिश ने गर्मी से दी राहत ,बिजली गुल ने किया परेशान

बाड़मेर। बारिश ने गर्मी से दी राहत ,बिजली गुल ने किया परेशान 


बाड़मेर। विधुत विभाग ने जिलेवासियो को बिजली लाइनों की मरम्मत कार्य के नाम पर बिजली सप्लाई बंदकर भारी यातना दी थी ताकि कि लोगों को मानसून के दौरान कोई तकलीफ न हो लेकिन मानसून अभी पूरी तरह से छाया भी नहीं कि उससे पहले ही विधुत विभाग फैल साबित होता नजर आ रहा है। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे तेज हवा के साथ बारिश दौर शुरू हुआ इस दौरान शहर की बिजली गुल हुई जो सुबह से 4 बजे आई इस बीच बारिश दौर तो थम गया लेकिन बिजली गुल रही जिसे गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे बाड़मेर से जो खबरे मिल रही है वह यही दर्शा रही है कि थोड़़ी से बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है तथा कई कई घंटे तक बिजली के वापस आने का लोग इंतजार करते हैं।

बिजली गुल ने किया परेशान के लिए चित्र परिणाम

शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी ट्रांसफार्मर्स को दुरस्त करने के नाम पर कई घंटे बिजली गुल रखकर लोगों को परेशान किया गया था.अभी बारिश की शुरूआत हैै किन्तु उपभोक्ताओं की शिकायतों के ढेर से ऐसा लगता है कि पूरा मानसून आते आते बिजली विभाग घुटने टेक देगा। बिजली गुल करने के बाद फोन नहीं उठाया जाता.इस वजह से बिजली उपभोक्ता इससे खासे परेशान हैं.काल सेंटर या किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाती.फोन का हमेशा एंगेज टोन में मिलना आम बात है। विधुत सेवा बुरी हालत में पहुंच रही है तो उनका आक्रोश विधुत विभाग के रखरखाव की तो पोल खोल ही रहा है। जिम्मेदार अधिकारी आमजन के हालात को समझे और मानसून आने से पहले अपनी तैयारी पूर्ण कर ले ताकि लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

बाड़मेर। GST के विरोध जिले की सबसे बडी मण्डी 30 से बन्द

बाड़मेर। GST  के विरोध जिले की सबसे बडी मण्डी 30 से बन्द

बाड़मेर। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्मवान पर जिले की प्रमुख मण्डी 30 जुन सें 03 जुलाई तक चार दिन तक जीएसटी के विरोध में बन्द रहेगा। जिला अनाज व्यापार संघ के सचिव दिनेष भुतड़ा, मण्डी व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा,मण्डी व्यापारी विकास समिति के सचिव कन्हैयालाल अरटी ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 01 जुलाई से लागु होने वाले जीएसटी के कई प्रावधान न्याय संगत नही है। उन्होने बताया कि एक वर्श में 37 रिर्टन दाखिल करना,छोटी सी गलती पर भी सजा का प्रावधान,स्टाॅक की जांच के लिए अधिकारी की नियुक्ति सहित ऐसे कई कारण जिससे इन्सपेक्टरी राज को बढावा मिलेगा ओर देष को सर्वाधिक टेक्स देने वाले व्यापारीयों पर जबरन जीएसटी थोपा जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप चार दिन का सांकेतिक बन्द रखा जा रहा है। उन्होने बताया कि व्यापारीयों की मांगो पर सरकार की ओर से ध्यान नही दिया गया जो आगे आन्दोलन ओर तेज होगा ओर व्यापारी दुकाने छोड सड़को पर उतरने पर मजबुर हो जायेगे।

GST के विरोध मंडी बंद के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। खेताराम भील प्रकरण : पीड़ित परिवार का न्याय के लिये 26 वें दिन भी धरना जारी , 4,12,500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बाड़मेर। खेताराम भील प्रकरण : पीड़ित परिवार का न्याय के लिये 26 वें दिन भी धरना जारी , 4,12,500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत 

बाड़मेर। दलित आदिवासी संघर्ष समिति प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर बाड़मेर को मृतक खेताराम के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा और जिला कलेक्टर बाड़मेर और प्रतिनिधि मण्डल के बीच वार्तालाप हुई और मृतक कि पत्नि लेहरी देवी के नाम सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राषि 4,12,500 रूपये का स्वीकृति आदेष मृतक कि पत्नि को सहायता राषि का स्वीकृत कापी देकर जांच बदलने का आष्वसन दिया। जुमाराम द्वारा तीसरे दिन लगातार भूख हड़ताल पर है।
फाइल फोटू 

Image may contain: 1 person, sitting

दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि मंगलवार को जिला प्रमुख बाड़मेर प्रियंका मेघवाल ने कहा कि इस संबंध में प्रषासन पुलिस अधिक्षक से बात कर जांच बदलने की कार्यवाही की जावें तथा जल्द ही न्याय दिलाया जायेगा।

वाघेला ने बताया कि धरना स्थल पर रात को जोरदार बारीष व आंधी आने से टेंट टूट गया तथा धरना स्थल पर रखा सामान पानी में बह गया जिससे धरनार्थीयों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। धरना स्थल पर टेंट टूटा पड़ा है तथा गन्दा पानी इकठ्ठा हो गया। जिला प्रषासन भील समाज के धैर्य की परीक्षा नहीं ले तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। 

आज धरने के दौरान संयोजक दानाराम वाघेला, खमाणाराम हापों की ढाणी सताराम, पदमाराम , वेदाराम, मंगलाराम , रूपाराम महात्मा, बषीलाल, खेताराम, मजनाराम, अमोलख, सुरेष, सोहन मंसूरिया, कुटलाराम उप प्रधान, देसलाराम रितसिंगड़ी, चनणाराम आदि लोग उपस्थित रहे।

चौहटन। दीक्षा कल्याणक का वरघोड़ा निकला, हुआ अंजनशलाका विधान

चौहटन। दीक्षा कल्याणक का वरघोड़ा निकला, हुआ अंजनशलाका विधान

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश छाजेड़ /चौहटन

चौहटन।  नवोदित श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ, ढ़ोक(
चौहटन) परिसर में चलमन्दिर प्रतिष्टित होने वाली भाग्यवर्धन पाश्र्वनाथ, गौतमस्वामी एवं जिनचंन्द्रसूरिजी महाराज की प्रतिमाओं की अंजनश्लाका प्रतिष्ठा निमित आयोजित सप्त दिवसीय भव्यातिभव्य अंजनशलाका व प्रतिष्ठा महोत्सव तहत् प.पू. खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर म.सा. की निश्रा में एवं साध्वी श्री प्रगुणाश्रीजी म.सा. के सान्निध्य एवं अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक शासन रत्न मनोजकुमार हरण के सफल मार्गदर्शन में मंगलवार को महोत्सव के पांचवे दिन प्रातः स्नात्र पूजा तत्पश्चात् दीक्षा कल्याणक का भव्य वर्षीदान वरघोड़े का आयोजन किया गया जिसमें झूमते नाचते गाते हुए परमात्मा को दीक्षा मंडप में विराजित किया गया जहां पर आचार्य भगवंत द्वारा दीक्षा विधान किया गया। परमात्मा के दिव्य केशों का पंचमुष्ठि लोच किया गया, इन्द्र द्वारा परमात्मा को देवदुष्य वस्त्र अर्पित किया गया। परमात्मा के दीक्षा कल्याणक को चौहटन की धर्मप्रेमी जनता ने पहली बार नजदीक से निहारकर भावविभोर हो गये। प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को मुख्य प्रतिष्ठा समारोह आयाजित। 

Displaying IMG_20170627_120949.jpg

आचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर म.सा. ने संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा ने सर्वविरति चारित्र लेकर षट्काय जीव के साथ वैर नही, दुश्मनी नहीं तथा सवि जीव करी शासन रसी की मंगल भावना के साथ परमात्मा ने दीक्षा अंगिकार की थी। प्रतिष्ठा का महत्व बताते हुए कहा कि मंदिर में परमात्मा की प्रतिष्ठा करने का अर्थ है अपने अन्तर्मन में परमात्मा की स्थापना करना। जिस तरह से मंदिर साफ सफाई और स्वच्छता रखने के बाद ही परमात्मा को विराजमान कराया जाता और प्रतिदिन मंदिर को साफ सुथरा करके भगवान की पूजा की जाती है उसी तरह अपने अन्तर्मन को भी सभी बुराईयों से निकाल कर साफ करना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आप अन्र्मन में या मंदिर में कभी भी परमात्मा का वास नहीं हो सकता है। इसके बाद मध्यरात्रि में अधिवासना एवं अंजनशलाका केवलज्ञान कल्याणक, निर्वाण कल्याणक का विधान हुआ। विधान के दौरान परमात्मा के 18 अभिषेक व 250 अभिषेक किए गए। 

श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के संयोजक मांगीलाल डोसी ने बताया प्रतिष्ठा स्थल पर अंजनशलाका के पवित्र विधान की विभिन्न धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हुई। विधान के दौरान प्रतिष्ठा संबंधी विभिन्न बोलियां लगी जिसमें प्रभुभक्तों ने बढ़चढ़कर लाभ लिया। आज के स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी पाश्र्व-आनंद मंडल चौहटन  का था। महोत्सव के छठे दिन 28 जून को 28 जून को प्रातः स्नात्र पूजा तत्पश्चात् मंगल मुहुर्त में जिनबिम्बों आदि की प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी दोपहर में शांति स्नात्र महापूजन आदि अनुष्ठान होगें। कार्यक्रम में लाभार्थियों के बहुमान किए जायेगें।

Displaying IMG_20170627_095643.jpg


ये रहेगें मुख्य समारोह के अतिथि- श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के भंवरलाल डोसी बताया कि बुधवार को मुख्य प्रतिष्ठा समारोह में बाड़मेर शहर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल छाजेड़, जैन श्रीसंघ बाड़मेर अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा, समाजसेवी जेठमल जैन, शिक्षाविद् डा. बी0डी0 तातेड़ उपखंड अधिकारी 
चौहटन ,भागीरथ चौधरी , पुलिस उपाधीक्षक चैहटन अर्जुनराम चौधरी सहित प्रशासनिक एवं समाजसेवी अपना आतिथ्य प्रदान करेगें। 

कार्यक्रम में जैन समाज के बाबूलाल धारीवाल(रामा), कुष्ठमल डोसी, प्रकाश धारीवाल, प्रकाश बोथरा, आसूलाल सेठिया, भंवरलाल सेठिया, मदनलाल सेठिया, मदनलाल धारीवाल, हंसराज बोथरा, प्रभूलाल मालू, पवन मालू, प्रकाश सोनी, बाबूलाल धारीवाल, मांगीलाल भंसाली, मिश्रीमल छाजेड़, रीखबदास बोथरा, पारसमल सेठिया, माणकमल सेठिया, मोहनलाल सेठिया, चम्पालाल सेठिया, के साथ बड़ी संख्या में जैन समुदाय के महिला-पुरुष व बालिकाएं उपस्थित रहे वहीं श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के सदस्यगण, विचक्षण स्नात्र मंडल, पारस-आनंद मंडल, कुशल हेम बालिका मंडल, कुशल हेम महिला मंडल, वीतराग संस्कार वाटिका के कार्यकर्तागण व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में अपना सफलतम सहयोग प्रदान किया।

बाड़मेर। बाबूलाल आत्महत्या प्रकरण :पुलिस महानिरीक्षक से पीडि़त प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी की संयुक्त वार्ता ,13 वे दिन भी धरना जारी

बाड़मेर। बाबूलाल आत्महत्या प्रकरण :पुलिस महानिरीक्षक से पीडि़त प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी की संयुक्त वार्ता  ,13 वे दिन भी धरना जारी 

बाड़मेर। नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामलों मे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के सामने चल रहा बेमियादी आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। पिडि़तो द्वारा पिछले 13 दिनों से धरना दिया जा रहा है।
मंगलवार को प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी के साथ पुलिस महानिरिक्षक ने वार्ता कर दोनों पक्षों को सुना गया। 

फाइल फोटू 
बाबूलाल ठेकेदार की मौत का मामला हत्या व आत्महत्या में उलझा

मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब तक इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक अनिष्चितकालीन धरना जारी रहेगा। पुलिस प्रषासन न्याय करने को तैयार नहीं है। 

आज धरने के दौरान मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, डॉ. के आर मेघवाल, आसूराम बोचिया, कुटलाराम उप प्रधान, नवाराम, बगताराम, सोहन मंसूरिया, केवलचंद बृजवाल, देराजराम, किषनाराम पूर्व सरंपच, हरखाराम सेजू, मांगाराम, कलाराम राईका, धुड़ाराम, भवेन्द्रराज नामा, जोगराज, खेमराज, हरीष मंसूरिया, गोरधन सेजू,, उपस्थित रहे।

बाड़मेर। किसान छात्रावास प्रवेश सूची जारी

बाड़मेर। किसान छात्रावास प्रवेश सूची जारी 

बाड़मेर। किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान के अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया किसान बॉयज छात्रावास के कक्षा 9, कक्षा दषम कक्षा 11 कला वर्ग, विज्ञान वर्ग कक्षा 12 की विज्ञान वर्ग व कला वर्ग की किसान कन्या छात्रावास बलदेव नगर बाड़मेर की कक्षा 11 व 12 के विज्ञान वर्ग, कला वर्ग की प्रवेष सूची जारी कर सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गयी है। आवासीय प्रवेष योग्य विद्यार्थी प्रवेष सूची के जारी होने के सात दिवस तक अपना प्रवेष सुनिष्चित करावें।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज ने आनन्दपालसिंह एनकाउन्टर की सीबीआई जांच की मांग की

बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज ने आनन्दपालसिंह एनकाउन्टर की सीबीआई जांच की मांग की

बाड़मेर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिला शाखा बाड़मेर मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौपा। ज्ञापन में बताया की  आनन्दपालसिंह के तथाकथित एनकाउन्टर द्वारा की गई जघन्य हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। साथ ही दाह संस्कार में भाग लेने वाले समाज बंधुओं को जबरन पकड़कर कर झूठे मुकदमें फंसाया जा रहा है उन्हें रिहा करने की मांग की। आनन्दपालसिंह के दाह संस्कार में उनके भाई मंजितसिंह, रूपेन्द्रसिंह व देवेन्द्रपालसिंह उर्फ गट्टू को शामिल किया जावें। इस एनकान्टर में  दोषी पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की भी मांग की। 

Displaying IMG-20170627-WA0166.jpg

ज्ञापन के दौरान नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, नाथूसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बाड़मेर आगौर, हिन्दूसिंह रेडाणा, भाखरसिंह सोनड़ी, बादलसिंह दईया, रविन्द्रसिंह भाटी पार्षद, सुरेन्द्रसिंह दईया, निम्बसिंह, हरीसिंह राठौड़ जिला मंत्री, स्वरूपसिंह पंवार, बाबुसिंह चौहान, भूरसिंह दोहट, ओमसिंह दोहट, गोपालसिंह गोयल शंकरसिंह पंवार उपस्थित रहे।

बाडमेर।आनंदपाल एनकाउन्टर मामले की CBI जांच की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन ,बाड़मेर में आनंदपालसिंह के मंदिर बनाने का ऐलान

बाडमेर।आनंदपाल एनकाउन्टर मामले की CBI जांच की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन ,बाड़मेर में आनंदपालसिंह के मंदिर बनाने का ऐलान  



बाडमेर। राजपूत समाज और रावणा राजपूत समाज और करणी सेना ने रावणा राजपूत समाज के नगर अध्यक्ष अमोलखसिह दईया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर 


आन्नदपालसिह मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। 

आज रावणा राजपूत समाज भवन से जिला कलेक्टर तक पैदल मार्च निकाला गया उसके बाडमेर महावीर पार्क सभा का आयोजन किया गया सभा को सम्बोधित करते हुए प्रवीणसिंह आगौर ने कहा कि आनन्दपालसिंह झूठे इनकाउटर के नाम पर उनकी हत्या की गई है और इस हत्या के पीछे बहुत बडी साजीस है इसका तभी पर्दाफाष हो सकता है जब इसकी जांच सीबीआई करवाई जाए। पूर्व संरपच नाथूसिह राठौड ने कहा कि आन्नदपालसिह ने किसी गरीब को नही सताया व न ही किसी को परेषान किया सर्व समाज उनको अपना नेता मानता था लेकिन पुलिस ने झुठे इनकाउटर के नाम पर उनकी हत्या कर दी । वे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष है और सरकार से मांग करते है इस मामले की सी बी आई जांच करवाई जांए दुर्जनसिह सीहडार ने कहा कि इस इनकाउटर जिस घर पर अजांम दिया गया उस पूरे परिवार को पुलिस ने अपरहण कर लिया है यहंा तक इस परिवार 3 महिला और बच्चों को भी बधंक बना रखा है। यह पहली सरकार है राजस्थान में जो महिलाओं पर झुठे आरोप लगारक गिरफतार कर रही है। जिला मंत्री रावणा राजपूत समाज हरीसिह राठौड ने कहा कि आन्नदपालसिह के परिवार की पुष्तेनी सम्पती एवं जमीन को सरकार ने कुर्क कर रखा है वो सरासर0 गलत है अैार उनके पूरे परिवार पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल में डाल रखा है। उनको तुरन्त रिहा किया जाए करनी सेना जिलाध्यक्ष मनोहरसिह गुगडी ने कहा कि आन्नदपालसिह हत्या ने उनको सर्वधारण में अमर कर दिया है जल्दी से बाडमेर का सर्व समाज मिलकर बाडमेर आन्नदपालसिह का मन्दिर बनाया जाएगा।

Displaying IMG-20170627-WA0166.jpg

सुरेन्द्रसिह दईया ने कहा कि आज दिन तक आन्दोलन शान्ति पूर्वक है लेकिन सरकार हमारी मांगे नही मानती है तो फिर हमें मजबुर होकर उग्र आन्दोलन करना पडेगा । रेडाणा संरपच हिन्दुसिह खारची सरंपच जयसिह, विषाला आगौर सरपचं भाखरसिह, दुर्जनसिह गुडीसर, करनीसेना महिला मोर्चा अध्यक्ष, मरूधर कंवर, जालमसिह जालीपा, बादलसिह दईया, चेनसिह जूना, लोकेन्द्रसिह गोरडीया, मोहनसिह उण्डखा, तेजमालसिह मगरा, नरेन्द्रसिह हापो की ढाणी, प्रकाष सिह बलाई, दलपतसिह दरूडा आदि उपस्थित रहे।