बाड़मेर। बारिश ने गर्मी से दी राहत ,बिजली गुल ने किया परेशान
बाड़मेर। विधुत विभाग ने जिलेवासियो को बिजली लाइनों की मरम्मत कार्य के नाम पर बिजली सप्लाई बंदकर भारी यातना दी थी ताकि कि लोगों को मानसून के दौरान कोई तकलीफ न हो लेकिन मानसून अभी पूरी तरह से छाया भी नहीं कि उससे पहले ही विधुत विभाग फैल साबित होता नजर आ रहा है। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे तेज हवा के साथ बारिश दौर शुरू हुआ इस दौरान शहर की बिजली गुल हुई जो सुबह से 4 बजे आई इस बीच बारिश दौर तो थम गया लेकिन बिजली गुल रही जिसे गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे बाड़मेर से जो खबरे मिल रही है वह यही दर्शा रही है कि थोड़़ी से बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है तथा कई कई घंटे तक बिजली के वापस आने का लोग इंतजार करते हैं।
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी ट्रांसफार्मर्स को दुरस्त करने के नाम पर कई घंटे बिजली गुल रखकर लोगों को परेशान किया गया था.अभी बारिश की शुरूआत हैै किन्तु उपभोक्ताओं की शिकायतों के ढेर से ऐसा लगता है कि पूरा मानसून आते आते बिजली विभाग घुटने टेक देगा। बिजली गुल करने के बाद फोन नहीं उठाया जाता.इस वजह से बिजली उपभोक्ता इससे खासे परेशान हैं.काल सेंटर या किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाती.फोन का हमेशा एंगेज टोन में मिलना आम बात है। विधुत सेवा बुरी हालत में पहुंच रही है तो उनका आक्रोश विधुत विभाग के रखरखाव की तो पोल खोल ही रहा है। जिम्मेदार अधिकारी आमजन के हालात को समझे और मानसून आने से पहले अपनी तैयारी पूर्ण कर ले ताकि लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बाड़मेर। विधुत विभाग ने जिलेवासियो को बिजली लाइनों की मरम्मत कार्य के नाम पर बिजली सप्लाई बंदकर भारी यातना दी थी ताकि कि लोगों को मानसून के दौरान कोई तकलीफ न हो लेकिन मानसून अभी पूरी तरह से छाया भी नहीं कि उससे पहले ही विधुत विभाग फैल साबित होता नजर आ रहा है। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे तेज हवा के साथ बारिश दौर शुरू हुआ इस दौरान शहर की बिजली गुल हुई जो सुबह से 4 बजे आई इस बीच बारिश दौर तो थम गया लेकिन बिजली गुल रही जिसे गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे बाड़मेर से जो खबरे मिल रही है वह यही दर्शा रही है कि थोड़़ी से बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है तथा कई कई घंटे तक बिजली के वापस आने का लोग इंतजार करते हैं।
शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी ट्रांसफार्मर्स को दुरस्त करने के नाम पर कई घंटे बिजली गुल रखकर लोगों को परेशान किया गया था.अभी बारिश की शुरूआत हैै किन्तु उपभोक्ताओं की शिकायतों के ढेर से ऐसा लगता है कि पूरा मानसून आते आते बिजली विभाग घुटने टेक देगा। बिजली गुल करने के बाद फोन नहीं उठाया जाता.इस वजह से बिजली उपभोक्ता इससे खासे परेशान हैं.काल सेंटर या किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाती.फोन का हमेशा एंगेज टोन में मिलना आम बात है। विधुत सेवा बुरी हालत में पहुंच रही है तो उनका आक्रोश विधुत विभाग के रखरखाव की तो पोल खोल ही रहा है। जिम्मेदार अधिकारी आमजन के हालात को समझे और मानसून आने से पहले अपनी तैयारी पूर्ण कर ले ताकि लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें