बाड़मेर। बाबूलाल आत्महत्या प्रकरण :पुलिस महानिरीक्षक से पीडि़त प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी की संयुक्त वार्ता ,13 वे दिन भी धरना जारी
बाड़मेर। नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामलों मे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के सामने चल रहा बेमियादी आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। पिडि़तो द्वारा पिछले 13 दिनों से धरना दिया जा रहा है।मंगलवार को प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी के साथ पुलिस महानिरिक्षक ने वार्ता कर दोनों पक्षों को सुना गया।
मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब तक इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक अनिष्चितकालीन धरना जारी रहेगा। पुलिस प्रषासन न्याय करने को तैयार नहीं है।
आज धरने के दौरान मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, डॉ. के आर मेघवाल, आसूराम बोचिया, कुटलाराम उप प्रधान, नवाराम, बगताराम, सोहन मंसूरिया, केवलचंद बृजवाल, देराजराम, किषनाराम पूर्व सरंपच, हरखाराम सेजू, मांगाराम, कलाराम राईका, धुड़ाराम, भवेन्द्रराज नामा, जोगराज, खेमराज, हरीष मंसूरिया, गोरधन सेजू,, उपस्थित रहे।
बाड़मेर। नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामलों मे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के सामने चल रहा बेमियादी आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। पिडि़तो द्वारा पिछले 13 दिनों से धरना दिया जा रहा है।मंगलवार को प्रतिनिधि मण्डल व जांच अधिकारी के साथ पुलिस महानिरिक्षक ने वार्ता कर दोनों पक्षों को सुना गया।
फाइल फोटू
मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जब तक इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक अनिष्चितकालीन धरना जारी रहेगा। पुलिस प्रषासन न्याय करने को तैयार नहीं है।
आज धरने के दौरान मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, डॉ. के आर मेघवाल, आसूराम बोचिया, कुटलाराम उप प्रधान, नवाराम, बगताराम, सोहन मंसूरिया, केवलचंद बृजवाल, देराजराम, किषनाराम पूर्व सरंपच, हरखाराम सेजू, मांगाराम, कलाराम राईका, धुड़ाराम, भवेन्द्रराज नामा, जोगराज, खेमराज, हरीष मंसूरिया, गोरधन सेजू,, उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें