बाड़मेर। GST के विरोध जिले की सबसे बडी मण्डी 30 से बन्द
बाड़मेर। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्मवान पर जिले की प्रमुख मण्डी 30 जुन सें 03 जुलाई तक चार दिन तक जीएसटी के विरोध में बन्द रहेगा। जिला अनाज व्यापार संघ के सचिव दिनेष भुतड़ा, मण्डी व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा,मण्डी व्यापारी विकास समिति के सचिव कन्हैयालाल अरटी ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 01 जुलाई से लागु होने वाले जीएसटी के कई प्रावधान न्याय संगत नही है। उन्होने बताया कि एक वर्श में 37 रिर्टन दाखिल करना,छोटी सी गलती पर भी सजा का प्रावधान,स्टाॅक की जांच के लिए अधिकारी की नियुक्ति सहित ऐसे कई कारण जिससे इन्सपेक्टरी राज को बढावा मिलेगा ओर देष को सर्वाधिक टेक्स देने वाले व्यापारीयों पर जबरन जीएसटी थोपा जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप चार दिन का सांकेतिक बन्द रखा जा रहा है। उन्होने बताया कि व्यापारीयों की मांगो पर सरकार की ओर से ध्यान नही दिया गया जो आगे आन्दोलन ओर तेज होगा ओर व्यापारी दुकाने छोड सड़को पर उतरने पर मजबुर हो जायेगे।
बाड़मेर। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्मवान पर जिले की प्रमुख मण्डी 30 जुन सें 03 जुलाई तक चार दिन तक जीएसटी के विरोध में बन्द रहेगा। जिला अनाज व्यापार संघ के सचिव दिनेष भुतड़ा, मण्डी व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा,मण्डी व्यापारी विकास समिति के सचिव कन्हैयालाल अरटी ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 01 जुलाई से लागु होने वाले जीएसटी के कई प्रावधान न्याय संगत नही है। उन्होने बताया कि एक वर्श में 37 रिर्टन दाखिल करना,छोटी सी गलती पर भी सजा का प्रावधान,स्टाॅक की जांच के लिए अधिकारी की नियुक्ति सहित ऐसे कई कारण जिससे इन्सपेक्टरी राज को बढावा मिलेगा ओर देष को सर्वाधिक टेक्स देने वाले व्यापारीयों पर जबरन जीएसटी थोपा जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप चार दिन का सांकेतिक बन्द रखा जा रहा है। उन्होने बताया कि व्यापारीयों की मांगो पर सरकार की ओर से ध्यान नही दिया गया जो आगे आन्दोलन ओर तेज होगा ओर व्यापारी दुकाने छोड सड़को पर उतरने पर मजबुर हो जायेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें