रविवार, 25 जून 2017

बाड़मेर.दो बालिकाएं टांके में डूबकर मरी, संदिग्ध मौत



बाड़मेर.दो बालिकाएं टांके में डूबकर मरी, संदिग्ध मौत
दो बालिकाएं टांके में डूबकर मरी, संदिग्ध मौत

जिले के सदर थाना क्षेत्र के खुडासा गांव स्थित भादुओं के डेर में शुक्रवार रात को दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।

पुलिस को सूचना मिलने के मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा कर शवों को अपने कब्जे में लिया।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि तगाराम पुत्र गुमनाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहिन राजों पुत्री गुमनाराम व चचेरी बहिन चम्पा पुत्री नेहाराम शुक्रवार को बकरियां चराने गई थी।

शाम को बकरियां घर आ गई तो पता चला कि बालिकाए क्यों नहीं आई। इस पर जब इधर-उधर देखा तो दो बालिकाएं टांके में तैर रही थी,

इस दरम्यान इनकी टांके में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

जहां उसका शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों को खुलासा नहीं हुआ है।

शाम 6 बजे की घटना, देरी से सूचना देना संदेह में

भादुओं के डेर में दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत संदेह के घेरे में है। बालिकाओं की मौत शुक्रवार करीब 6 बजे हुई थी।

इसके बाद परिजनों से शवों को टांके से बाहर निकाल दिया। उसके करीब साढे सात घंटे बाद पुलिस को सूचना दी।

इस पर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले को लेकर पुलिस ने भी किसी को सूचना नहीं दी। ऐसे में यह मामला को संदेह में है।

मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूदी मां, दोनों की मौत

मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूदी मां, दोनों की मौत

मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूदी मां, दोनों की मौत
बांदीकुई. अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग पर धौली गुमटी के समीप शनिवार शाम एक महिला ने अपने मासूम बच्चे के साथ खैरथल-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। इसके चलते ट्रेन करीब आधा घण्टे मौके पर ही खड़ी रही।

गार्ड ने शव को ट्रेन में रखकर बांदीकुई स्टेशन पहुंचाया। जहां से थाना पुलिस ने शव को शिनाख्तगी के लिए राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।

जानकारी के अनुसार शाम करीब सवा चार बजे खैरथल-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। धौली गुमटी के समीप महिला ने मासूम को गोद में लेकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। थाना प्रभारी निरंजनपाल सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

भादरा. दोनों बहनों को निगल गया दहेज़ का दानव, छोटी ने निगला था जहर, बड़ी को जलाकर मार डाला



भादरा. दोनों बहनों को निगल गया दहेज़ का दानव, छोटी ने निगला था जहर, बड़ी को जलाकर मार डाला

दोनों बहनों को निगल गया दहेज़ का दानव, छोटी ने निगला था जहर, बड़ी को जलाकर मार डाला
नाजों से पाली गई दो बेटियां। दोनों का एक ही घर में विवाह कर माता-पिता गंगा नहाए से हो गए। मगर महज सवा साल के भीतर दहेज के दानव ने दोनों बेटियों को लील लिया। छोटी बेटी ने शादी के कुछ दिन बाद दहेज प्रताडऩा से तंग होकर खुदकशी कर ली थी। अब बड़ी पुत्री को जलाकर मार डाला गया है। गांव जनाणा में दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मारने के संबंध में मृतका के पिता ने यह आरोप ससुराल पक्ष पर लगाए हैं। भिरानी पुलिस ने शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतका पायल (28) के पिता ने दामाद सहित सात जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता की शुक्रवार रात अग्रोहा के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार गांव सिद्धमुख तहसील राजगढ़ निवासी कालूराम पुत्र काशीराम बादी ने रिपोर्ट दी कि उसकी दो पुत्रियों पायल व सुशीला की शादी 29 जून 2010 को गांव जनाणा के ताराचंद बादी के पुत्रों रमेश व सुभाष से हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष ने दोनों को दहेज के लिए तंग-परेशान व प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। करीब सवा साल पहले छोटी लड़की सुशीला को बाइक व अन्य सामान की मांग को लेकर परेशान किया। इसलिए उसे कुछ दिनों के लिए पीहर बुला लिया। दहेज प्रताडऩा से तंग सुशीला ने पीहर में ही कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
मृतका के पिता का आरोप है कि बड़ी लड़की पायल का घर उजडऩे से डरकर उस समय कोई मुकदमा ससुराल पक्ष पर नहीं कराया। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। वे पायल को दहेज के लिए तंग करने लगे। वे इन दिनों ससुराल में थी। उससे एक लाख रुपए व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर शुक्रवार को पति रमेश, देवर सुभाष, ससुर ताराचंद, सास लिछमा, ननद महेंदो, मनीराम काका ससुर व रोहताश ने मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया। इसके बाद उसे हरियाणा के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां उसकी मौत हो गई।

बोले हो गई दूसरी गलती

कालूराम के अनुसार गांव जनाणा से फोन पर मिली सूचना के बाद जब वह मेडिकल कॉलेज अग्रोहा गया तो उन्हें पायल की लाश मिली। ससुराल वालों ने कहा कि हमसे दूसरी बार गलती हो गई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 बी व 498 ए में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मांडल।शादी से लौटते समय महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर किया सामूहिक दुष्कर्म



मांडल।शादी से लौटते समय महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर किया सामूहिक दुष्कर्म


शादी से लौटते समय महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर किया सामूहिक दुष्कर्म
शादी में गई एक महिला को लौटते समय बाइक पर लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मांडल थाने में पीडि़ता ने दो लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया, 20 जून को एक महिला परिजनों के साथ शादी में देवगढ़ गई थी। लौटते समय महिला ने रोशनदास पुत्र चुनादास से लिफ्ट ली। रोशनदास के साथ गिरवी दास था। तीनों एक बाइक पर जबकि महिला की सास अन्य बाइक पर थी।


मामा तालाब के पास रोशनदास व गिरवीदास बाइक रोक महिला को सुनसान जगह ले गए और दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने शनिवार को दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जांच मांडल डीएसपी चंचल मिश्रा कर रही हैं।

foto ताज़ा अपडेट आनदपाल अकॉउंटर सांवराद में होंगा आनंदपाल का अंतिम संस्कार।

ताज़ा अपडेट आनदपाल अकॉउंटर सांवराद में होंगा आनंदपाल का अंतिम संस्कार।








जयपुर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया उदयपुर के लिए रवाना।दिन में करेंगे प्रेस कॉंफ्रेस 
आनंदपाल एनकाउंटर मामले में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया 10:00 बजे उदयपुर BJP कार्यालय में मीडिया से होंगे रूबरू।
आनंदपाल का परिवार लाडनू से सांवराद के लिए हुआ रवाना।
सांवराद में होंगा आनंदपाल का अंतिम संस्कार।
आनंदपाल की पत्नी व 10 वर्षीय पुत्र जयपुर से सांवराद के लिए हुए रवाना।
पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट भी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस 11:00 बजे से 12:00 बजे के बीच
आनंदपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए रतनगढ़ अस्पताल ले जाया गया
पुलिस मुख्यालय में 12 बजे होगी प्रेस वार्ता आंनदपाल एनकाउंटर की पूरी जानकारी देंगे : डीजीपी मनोज भट्ट

पर्यटन परिक्रमा। . कुल्लू के बिजली महादेव अद्भुत चमत्कारी मंदिर ,बारह साल में बिजली गिरती हे शिवलिंग पर



पर्यटन परिक्रमा। . कुल्लू के बिजली महादेव अद्भुत चमत्कारी मंदिर ,बारह साल में बिजली गिरती हे शिवलिंग पर

Bijli Mahdev - Kullu- History

भारत में भगवन शिव के अनेक अद्भुत मंदिर है उन्हीं में से एक है हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्तिथ बिजली महादेव। कुल्लू का पूरा इतिहास बिजली महादेव से जुड़ा हुआ है। कुल्लू शहर में ब्यास और पार्वती नदी के संगम के पास एक ऊंचे पर्वत के ऊपर बिजली महादेव का प्राचीन मंदिर है।पूरी कुल्लू घाटी में ऐसी मान्यता है कि यह घाटी एक विशालकाय सांप का रूप है। इस सांप का वध भगवान शिव ने किया था। जिस स्थान पर मंदिर है वहां शिवलिंग पर हर बारह साल में भयंकर आकाशीय बिजली गिरती है। बिजली गिरने से मंदिर का शिवलिंग खंडित हो जाता है। यहां के पुजारी खंडित शिवलिंग के टुकड़े एकत्रित कर मक्खन के साथ इसे जोड़ देते हैं। कुछ ही माह बाद शिवलिंग एक ठोस रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। इस शिवलिंग पर हर बारह साल में बिजली क्यों गिरती है और इस जगह का नाम कुल्लू कैसे पड़ा इसके पीछे एक पौराणिक कथा है जो इस प्रकार है।



रहता था कुलान्त राक्षस

कुल्लू घाटी के लोग बताते हैं कि बहुत पहले यहां कुलान्त नामक दैत्य रहता था। दैत्य कुल्लू के पास की नागणधार से अजगर का रूप धारण कर मंडी की घोग्घरधार से होता हुआ लाहौल स्पीति से मथाण गांव आ गया। दैत्य रूपी अजगर कुण्डली मार कर ब्यास नदी के प्रवाह को रोक कर इस जगह को पानी में डुबोना चाहता था। इसके पीछे उसका उद्देश्य यह था कि यहां रहने वाले सभी जीवजंतु पानी में डूब कर मर जाएंगे। भगवान शिव कुलान्त के इस विचार से से चिंतित हो गए।






अजगर के कान में धीरे से बोले भगवान शिव



बड़े जतन के बाद भगवान शिव ने उस राक्षस रूपी अजगर को अपने विश्वास में लिया। शिव ने उसके कान में कहा कि तुम्हारी पूंछ में आग लग गई है। इतना सुनते ही जैसे ही कुलान्त पीछे मुड़ा तभी शिव ने कुलान्त के सिर पर त्रिशूल वार कर दिया। त्रिशूल के प्रहार से कुलान्त मारा गया। कुलान्त के मरते ही उसका शरीर एक विशाल पर्वत में बदल गया। उसका शरीर धरती के जितने हिस्से में फैला हुआ था वह पूरा की पूरा क्षेत्र पर्वत में बदल गया। कुल्लू घाटी का बिजली महादेव से रोहतांग दर्रा और उधर मंडी के घोग्घरधार तक की घाटी कुलान्त के शरीर से निर्मित मानी जाती है। कुलान्त से ही कुलूत और इसके बाद कुल्लू नाम के पीछे यही किवदंती कही जाती है।



भगवान शिव ने इंद्र से कहा था इस स्थान पर गिराएं बिजली

कुलान्त दैत्य के मारने के बाद शिव ने इंद्र से कहा कि वे बारह साल में एक बार इस जगह पर बिजली गिराया करें। हर बारहवें साल में यहां आकाशीय बिजली गिरती है। इस बिजली से शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। शिवलिंग के टुकड़े इकट्ठा करके शिवजी का पुजारी मक्खन से जोड़कर स्थापित कर लेता है। कुछ समय बाद पिंडी अपने पुराने स्वरूप में आ जाती है

बिजली शिवलिंग पर ही क्यों गिरती है


आकाशीय बिजली बिजली शिवलिंग पर गिरने के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव नहीं चाहते चाहते थे कि जब बिजली गिरे तो जन धन को इससे नुकसान पहुंचे। भोलेनाथ लोगों को बचाने के लिए इस बिजली को अपने ऊपर गिरवाते हैं। इसी वजह से भगवान शिव को यहां बिजली महादेव कहा जाता है। भादों के महीने में यहां मेला-सा लगा रहता है। कुल्लू शहर से बिजली महादेव की पहाड़ी लगभग सात किलोमीटर है। शिवरात्रि पर भी यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है।


:  भगवान शिव ने इंद्र से कहा था इस स्थान पर गिराएं बिजली

कुलान्त दैत्य के मारने के बाद शिव ने इंद्र से कहा कि वे बारह साल में एक बार इस जगह पर बिजली गिराया करें। हर बारहवें साल में यहां आकाशीय बिजली गिरती है। इस बिजली से शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है। शिवलिंग के टुकड़े इकट्ठा करके शिवजी का पुजारी मक्खन से जोड़कर स्थापित कर लेता है। कुछ समय बाद पिंडी अपने पुराने स्वरूप में आ जाती है।



बिजली शिवलिंग पर ही क्यों गिरती है
आकाशीय बिजली बिजली शिवलिंग पर गिरने के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव नहीं चाहते चाहते थे कि जब बिजली गिरे तो जन धन को इससे नुकसान पहुंचे। भोलेनाथ लोगों को बचाने के लिए इस बिजली को अपने ऊपर गिरवाते हैं। इसी वजह से भगवान शिव को यहां बिजली महादेव कहा जाता है। भादों के महीने में यहां मेला-सा लगा रहता है। कुल्लू शहर से बिजली महादेव की पहाड़ी लगभग सात किलोमीटर है। शिवरात्रि पर भी यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

सर्दियों में भारी बर्फबारी






यह जगह समुद्र स्तर 2450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। शीत काल में यहां भारी बर्फबारी होती है। कुल्लू में भी महादेव प्रिय देवता हैं। कहीं वे सयाली महादेव हैं तो कहीं ब्राणी महादेव। कहीं वे जुवाणी महादेव हैं तो कहीं बिजली महादेव। बिजली महादेव का अपना ही महात्म्य व इतिहास है। ऐसा लगता है कि बिजली महादेव के इर्द-गिर्द समूचा कुल्लू का इतिहास घूमता है। हर मौसम में दूर-दूर से लोग बिजली महादेव के दर्शन करने आते हैं।



बिगेस्ट ब्रेकिंग ।।कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर में मारा गया

बिगेस्ट ब्रेकिंग ।।कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर में मारा गया

चुरू राजस्थान का मोस्ट वांटेड कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।शनिवार देर रात मौलासर के पाश आनंदपाल और पुलिस के बीच गोलीबार हुई।जुस्मे आननदपाल के आठ गोलियां लगी।पुलिस महानिदेज़हक मनोज भट्ट ने इसकी पुष्टि की है कि आनंद पाल एनकाउंटर में मारा गया।जानकारी के अनुसार आनंदपाल का एनकाउंटर
चुरु के मालासर में हुआ एनकाउंटर
आनंदपाल व पुलिस में हुई मूठभेङ
देवेन्द्र व गट्टू को किया गिरफ्तार
पुलिसकर्मी सोहनसिंह व 1 अन्य पुलिसकर्मी घायल
आनंदपाल ने एके 47 से किये करीब 100 फायर
पुलिस की ओर से भी हुई जवाबी फायरिंग

शनिवार, 24 जून 2017

बाड़मेर। भूख हड़ताल पर बैठे परिवार की हालत बिगड़ी, अस्पताल में किया भर्ती , न्याय के लिये भूख हड़ताल जारी ,जिला कलेक्टर ने उचित कार्यवाही का दिया आष्वासन , 23 वे दिन भी धरना जारी

बाड़मेर। भूख हड़ताल पर बैठे परिवार की हालत बिगड़ी, अस्पताल में किया भर्ती , न्याय के लिये भूख हड़ताल जारी ,जिला कलेक्टर ने उचित कार्यवाही का दिया आष्वासन , 23 वे दिन भी धरना जारी 



बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर 23 दिन बीत से दलित आदिवासी संघर्ष समिति बैनर तले कई लोगो खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी माँग को लेकर धरने पर बैठे है। प्रशासन की ओर अभी तक कोई सक्रिय कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते मृतक की वृद्ध माता पिता व पत्नी पिछले चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा था.ऐसे में शुक्रवार शाम मृतक खेताराम के वृद्ध माता- पिता व पत्नी की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उनके राजकीय चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सालय में भर्ती होने के बावजूद भी वहा पर भी भूख हड़ताल जारी है और धरना स्थल पर उनके स्थान पर जुमाराम निवासी बंधड़ा ने भुख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल से मृतक की वृद्ध माता पिता व पत्नी का कुछ भी हो सकता है। अगर समय रहते प्रशासन ने कोई उचित कार्यवाही नहीं की तो आने वाले समय में खामीयाजा भुगतना पड़ सकता है।





मुख्यमंत्री के  नाम दिया ज्ञापन 


दलित आदिवासी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने आज को खेताराम हत्याकाण्ड प्रकरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पिडि़त परिवार को न्याय व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा।



जिला कलेक्टर ने उचित कार्यवाही का दिया आष्वासन
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उचित कार्यवाही करवाने का आष्वासन दिया, शुक्रवार की देर शाम एसडीएम बाड़मेर, डिप्टी ओपी उज्जवल बाड़मेर व चिकित्सालय की टीम धरना स्थल पर पहुंचे । मृतक खेताराम के वृद्ध माता- पिता व पत्नी की हालत नाजुक देखते हुए उनको राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। अस्पताल में भी उनकी भूख हड़ताल जारी रखे हुऐ है।



आज धरने पर ये मौजूद रहे 


समिति संयोजक दानाराम वाघेला, खमाणाराम हापो की ढाणी, मजनाराम, मूलाराम मेघवाल मेघवाल परिषद, बाड़मेर, सोहन मंसूरिया, मगाराम बंधड़ा, सगताराम, फगलूराम मंगलिया, रूपाराम बंधड़ा, कालूराम रेडाणा, बंधुआ मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कैलाष रावत, प्रेमाराम जैसलमेर, राजूदास महाराज, जेठाराम, सताराम लूणू, कस्तुराराम, चौखाराम बक्से का तला,अर्जुनराम, ओमाराम उपस्थित रहे।



समिति संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि पिडि़त परिवार को न्याय दिलाने हेतूु उक्त जांच अधिकारी को बदलकर जोधपुर संभाग के किसी अन्य जिले के ईमानदार निष्पक्ष पुलिस अधिकारी को दी जावें नही तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। तथा भूख हड़ताल से मृतक के माता पिता व पत्नी का कुछ भी हो होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रषासन व पुलिस प्रषासन की होगी।

बाड़मेर ईदुल-फित्तर त्यौहार सोहार्दपूर्ण मनाने के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा सीएलजी बैठको का आयोजन



     बाड़मेर ईदुल-फित्तर त्यौहार सोहार्दपूर्ण मनाने के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा सीएलजी बैठको का आयोजन 



डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा दिनांक 26.6.2017 को सम्पूर्ण जिले में ईदुल-फित्तर (मीठी-ईद) के त्यौहार को आपसी भाईचारे व सोहार्दपुर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए समस्त थानाधिकारियो को अपने थाना स्तर पर सीएलजी सदस्यो की मिटिग आयोजित करने के निर्देष दिये जाकर आमजन को इस त्योहार के मध्यनजर शांति एवं सदभाव बनाये रखने, किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान नही देने, सोषल मिडिया पर किसी भी तरह की टिप्पणी व पोस्ट अपलोड नही करने तथा असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखी जाकर किसी भी अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।  

हरित जैसलमेर ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ लगाने के अभियान में ग्रुप फॉर पीपल दस हज़ार पौधे लगाएगा





हरित जैसलमेर ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ लगाने के अभियान में ग्रुप फॉर पीपल दस हज़ार पौधे लगाएगा 

सभी की सहभागिता जरूरी-जिला कलक्टर

अभियान की प्रारम्भिक तैयारी की विस्तार से समीक्षा

संभागियांे को सौंपें वृक्षारोपण लगाने के दायित्व

जैसलमेर, 24 जून। हरित जैसलमेर ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ लगाने के अभियान को मूर्तरूप देने एवं मुख्य धार्मिक एवं पर्यटन स्थलांे के सडकों के दोनों तरफ वृक्षारोपण लगाने की प्रारम्भिक तैयारी के संबंध में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार मंे विंड एनर्जी प्रतिनिधियों, आई लव जैसलमेर, माईन्स एषोसिएषन, जैसलमेर विकास समिति, आरएसएमएम, विद्युत उत्पादन निगम सरपंच तनोट, रामगढ व रामदेवरा के साथ ही अन्य व्यवसायिक, संगठनांे के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने सभी संभागियों से आह्वान किया कि वे इस पुनीत अभियान में तन-मन एवं धन के साथ सहयोग कर पूरे जैसलमेर को हरा-भरा बनाने में अपनी अहम् भूमिका अदा करें।




जिला कलक्टर मीना ने संभागियों से कहा कि प्रथम चरण में धार्मिक दृष्टि से विख्यात रूणेचा नगरी में पोकरण से रामदेवरा सडक मार्ग के दोनों तरफ, घंटियाली व वहां से खाभा फोर्ट तक सडक के दोनों तरफ सघन वृक्षारोपण करना है। इसके लिए उन्होंनंे संभागियों के साथ विस्तार से चर्चा की एवं विंड एनर्जी के प्रतिनिधियों को सीएसआर मद से उन पौधों को लगाने से लेकर तीन वर्ष में उनके रख-रखाव का जिम्मा लेने की अपील भी की। बैठक में उप वन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर के साथ ही अन्य संभागी उपस्थित थें।




हरित जैसलमेर के इस पुनीत अभियान की प्रारम्भिक तैयारी में जिला कलक्टर ने मैसर्स अडानी ग्रुप को पोकरण से रामदेवरा रोड तक रामगढ थर्मल प्लांट व आर एस एम एम को घंटियाली से तनोट तक 8 किलोमीटर व 2 किलोमीटर ग्राम पंचायत तनोट को तथा सम रोड से कुलधरा तक माईन्स एषोसिएषन तथा वहां से खाभा तक ग्राम पंचायत पिथला को वृक्षारोपण करने का जिम्मा सौंपा। सरपंच पिथला व तनोट को वृक्षारोपण का कार्य महानरेगा में लेने की बात कही।




इसके साथ ही आई लव जैसलमेर, गु्रप फाॅर पीपल्स को गडसीसर पाल पर 10 हजार पौधारापेण कराने व जैसलमेर विकास समिति को गडसीसर कैच मेट में पौधारोपण कराने का जिम्मा सौंपा गया। जिला कलक्टर ने इन सभी संभागियों को कहा कि वे इसके लिए अभी से तैयारी प्रारम्भ कर दें ताकि वर्षा आते ही पौधारोपण का कार्य किया जा सकें।




जिला कलक्टर मीना की इस अनूठी पहल पर बैठक में उपस्थित सभी संभागियों ने विष्वास दिलाया कि वृक्षारोपण का जो जिम्मा सौंपा है उसको वे तन-मन के साथ करेगें एवं जैसलमेर को हरा-भरा बनाने में सहभागी बनेगें। उन्होंनें संभागियों को अपने स्तर से बडे पौधें लाकर लगान की भी आवष्यकता जताई।




जिला कलक्टर ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी को भी डेडानसर मैदान, पूनम स्टेडियम व सर्किट हाउस मंे अधिकाधिक पौधारोपण कराने एवं उसकी पूरी सार संभाल रखने का जिम्मा सौंपा। उन्होंनें कहा कि सभी संभागी इसमें सामाजिक सरोकार के रूप में जुडेंगें तो अधिक से अधिक पौधंे लगेंगें एवं उनका अच्छा परिणाम मिलेगा। उन्होंनें विष्वास जताया कि इस पावन अभियान में जो संभागियों ने रूचि दिखाई उससे अवष्यक ही सफलता मिलेगी एवं अधिक से अधिक पौधारोपण होगा।




उन्होंनें कहा कि इसके साथ ही ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘लगाने का हर गांव व पंचायत के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा वहां पर पौधारोपण कर उसमें लोगों का भावनात्मक जुडाव लेगें।




उप वन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ने बताया कि इस हरित जैसलमेर अभियान मंे पौधे उपलब्ध कराने में वन विभाग पूरा सहयोग प्रदान करेगा वहीं तकनीकी सहयोग में भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंनें जिला कलक्टर के इस अनूठी पहल की तारीफ की एवं सभी संभागियों से आह्वान किया कि वे इस में बढ चढ कर हिस्सा लंे एवं वृक्षारोपण के कार्य मंे सहयोग प्रदान करावें।




जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने रामदेवरा की पाल के पीछे जमीन पर बडली के पेड लगाने का सुझाव दिया एवं उसमंे पूरा सहयोग देने की बात कही। सरपंच पिथला हुकमसिंह, तनोट सरपंच अषोक कुमार, सरपंच रामदेवरा श्रीमती भूरी देवी ने भी इस अभियान में पूरा सहयोग देने का विष्वास दिलाया।




-----000-----

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने भिखोडाई में रात्रि चैपा में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने भिखोडाई में रात्रि चैपा में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के दिये निर्देष

श्रीमती कमला देवी के लिए राहतदायी रही चैपाल, मिलेगा रोजगार

जैसलमेर, 24 जून। जिला कलटर कैलाष चन्द मीना ने ग्राम पंचायत भिखोडाई जूनी में आयोजित रात्रि चैपाल में आयोजित रात्रि चैपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं उनका निराकरण का विष्वास दिलाया। उन्होंनंे चैपाल में क्षैत्र पेयजल, विद्युत आपूर्ति के साथ ही चिकित्सा, आंगनवाडी केन्द्र एवं अन्य सेवाओं की ग्रामीणों से जानकारी ली।

नियमित भेजें पानी का टैंकर

चैपाल में सरपंच अयूबखां के साथ ही मठार की ढाणी, ताजाणियों की ढाणी, गोरालिया गाला, भीखोडाई में पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की षिकायत की। इसको जिला कलक्टर ने गंभीरता से लिया एवं अधिषाषी अभियंता जलदाय दिनेष नागौरी के साथ कनिष्ठ अभियंता को कडें निर्देष दिये कि वे टूटी हुई पाईप लाईनों को कल ही सही कर पानी आपूर्ति सुचारू कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें वहीं ढाणियों में जब तक पेयजल आपूर्ति सही नहीं होती तब तक नियमित टंैकर से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी ग्रामीणों को उपलब्ध करावें। उन्होंनें जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि अवैध कनेक्षन को गंभीरता से हटावें, वहीं सरपंच एवं ग्रामीणों को इसमें सहयोग करने की बात कही। चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी मूलसिंह राजावत, तहसीलदार भणियाणा पुखराज भार्गव, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी, नायाब तहसीलदार आईदानसिंह, सरपंच भीखोडाई अयूब खां के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिलाधिकारी उपस्थित थें।

बिजली आपूर्ति सुचारू रखने पर दे विषेष ध्यान

चैपाल के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां घरेलू बिजली 8-10 घण्टे ही आती है वहीं ट्रीपिंग भी बहुत होती है। जिल कलक्टर ने इस संबंध में अधिषाषी अभियंता विद्युत को सख्त निर्देष दिये कि वे घरेलू बिजी 20-22 घण्टे सप्लाई करें वहीं ट्रीपिंग को कम से कम समय में ठीक करें। ढाणियों में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के हुए विद्युतीकरण के मामलें मंे ग्रामीणों ने बताया कि जो विद्युत पोल खडे किये वे टेडे मेढे हो गये है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरात से लिया मौके से अधिषाषी अभियंता को उसकी जांच कर सही कराके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। टीकूराम ने बताया कि उनके खेत में गुजर रही 11 केवी लाईन के तार बहुत नीचे आ गये है, इस संबंध में 48 घण्टे में विद्युत तार सही करने के के निर्देष दिये।

कमला को मिलेगा रोजगार

चैपाल में जिला कलक्टर ने महानरेगा में स्वीकृत कार्यो व नियोजित श्रमिकों की सरपंच से जानकारी ली तो बताया कि यहां 2 कार्य चल रहे है जिन पर 160 श्रमिक नियोजित है वहीं 9 कार्य ओर स्वीकृत हुए। इस दौरान श्रीमती कमला देवी ने बताया कि उसको महानरेगा कार्य पर नही लगाया जा रहा है, इसको जिला कलक्टर ने संवेदनषीलता से लेते हुए मौके पर सरपंच व विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे कल से कमला देवी को रोजगार पर लगाए एवं उसे 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करावें। इस प्रकार कमला देवी के लिए रात्रि चैपाल राहत दायी रही।

अपना खेत-अपना काम योजना कार्य स्वीकृत करें

जिला कलटर ने चैपाल में ग्रामीणों को अपना खेत-अपना काम योजना की जानकारी दी एवं कहा कि इसमें एस.सी, एस.टी, बीपीएल, एवं लघु व सीमान्त किसानो के खेतों पर 3 लाख रूपये तक के धोरा पाली, मेढबंदी, टांका निर्माण, बदरीषेड के कार्य होते है। उन्होंनें विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे प्राथमिकता कम को ध्यान में रखते हुए पात्र लोगों के इस योजना में कार्य स्वीकृत कर लाभान्वित करें।

स्वयं सहायता समूह को बनाएं एजेन्सी

चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने एम पाॅवर की महिला एवं सहायता समूह की महिलाओं को महानरेगा में कार्यकारी एजेन्सी बनाने पर जोर दिया वहीं कहा कि इसमें जो बीपीएल,एससी,एसटी, एवं अन्य पात्र महिलाएं है उनके खेतों पर अपना खेत-अपना काम योजना में 3 लाख तक के कार्य तत्काल स्वीकृत कराने के निर्देष दिये।

हर घर के आगे लगाएं पेड

जिला कलक्टर ने ग्रामीणें से कहा कि वे पर्यावरण शुद्विकरण के हर घर के आगे एक-एक पेड अवष्य ही लगावंे एवं पुनीत कार्य में सहयोग करें। इस सीख पर सरपंच के साथ ही सभी ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को विष्वास दिलाया कि वे इस वर्षा ऋतु में हर घर के आगे पेड अवष्य ही लगाएगें।

चान्दराम का नाम जोडे खाद्य सुरक्षा में

चैपाल के दौरान गरीब चान्दराम ने जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया कि उसका नाम खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम सूची में से कट गया है उसको पुनः जुडवावे। जिला कलक्टर ने इस गरीब की फरियाद पर कहा कि वे उपखंड अधिकारी समक्ष अपील करें ताकि उसका नाम खाद्य सुरक्ष सूची में जोडा जा सकें। इस प्रकार चान्दराम के लिए रात्रि चैपाल लाभदायी रही।

2 माह में करें आवास निर्माण कार्य पूर्ण

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवासों की जानकारी ली इस पर ज्ञात हुआ कि 28 परिवारों के यहां आवास स्वीकृत है उनका निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंनें ऐसे पात्र परिवारों को कहा कि वे सितम्बर माह तक हर हाल में इन आवासों का निर्माण करवा दें ताकि अक्टूबर माह में इतने प्रधानमंत्री आवास और स्वीकृत किये जा सकें।

सहकारी समिति खाद-बीज उपलब्ध करावें

चैपाल में जिला कलक्टर ने खाद-बीज की उपलब्धता की ग्रामीणांे से जानकारी ली तो बताया कि उनके यहां खाद नहीं मिल रहा है। इस संबंध में उन्होंनंें ग्राम सेवा सहकारी समिमि के व्यवस्थापक को निर्देष दिये कि तत्काल ही खाद-बीज की उपलब्धता कर लोगों को उपलब्ध करावें।

योजनाओं की दी जानकारी

चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठानें का आग्रह किया।

खुब जमीं रात्रि चैपाल

भीखोडाई में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल खुब जमीं एवं ग्रामीणों ने खुले मन से अपनी समस्याआंे को रखा। चैपाल के परिणाम स्वरूप लोगों को जहां पीने के पानी की सुविधा का लाभ मिलेगा वहीं महानरेगा मे ंरोजगार के अवसर भी मिलेगें।

-----000-----

बाड़मेर मृतक के माता-पिता व पत्नी राजकीय चिकित्सालय मंे भर्ती


मृतक के माता-पिता व पत्नी राजकीय चिकित्सालय मंे भर्ती 

परिवार का न्याय के इंतजार में धरना 23 वें दिन जारी

बाड़मेर 24 जून

दलित आदिवासी संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने आज दिनांक 24 जून को खेताराम हत्याकाण्ड प्रकरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पिडि़त परिवार को न्याय व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर पीडि़त परिवार को सही न्याय नहीं मिलने की उम्मीद होने पर तथा जांच अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस प्रषासन बाड़मेर का मुलजिम पक्ष से मिलीभगत है। यहां न्याय मिलने की आषा नहीं है। इस हेतू जोधपुर संभाग के किसी निष्पक्ष व इमानदार पुलिस अधिकारी से जांच करने का आदेष दिलाने हेतु निवेदन किया तथा समय रहते जांच को रफा दफा कर एफआर देने की जुगत में है।

जिला कलेक्टर ने उचित कार्यवाही करवाने का आष्वासन दिया, शुक्रवार की देर शाम एसडीएम बाड़मेर, डिप्टी ओपी उज्जवल बाड़मेर व चिकित्सालय की टीम धरना स्थल पर पहुंची और शारीरिक स्थिति अधिक बिगड़ जाने के कारण मृतक खेताराम के माता पिता व पत्नी को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। जहां पर भी वो भूख हड़ताल पर है। और धरना स्थल पर उनके स्थान पर जुमाराम निवासी बंधड़ा भुख हड़ताल पर बैठे है। गर्मी व शारीरिक कमजोरी से मृतक के माता पिता व पत्नी की स्थिति खराब होती जा रही है। उक्त परिवार खेताराम को पूर्व में खो चुका है तथा समय पर न्याय नहीं मिला तो इन सदस्यों का कुछ भी हो सकता है।

आज धरने पर समिति संयोजक दानाराम वाघेला, खमाणाराम हापो की ढाणी, मजनाराम, मूलाराम मेघवाल मेघवाल परिषद, बाड़मेर, सोहन मंसूरिया, मगाराम बंधड़ा, सगताराम, फगलूराम मंगलिया, रूपाराम बंधड़ा, कालूराम रेडाणा, बंधुआ मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कैलाष रावत, प्रेमाराम जैसलमेर, राजूदास महाराज, जेठाराम, सताराम लूणू, कस्तुराराम, चौखाराम बक्से का तला,अर्जुनराम, ओमाराम उपस्थित रहे।

दानाराम वाघेला ने बताया कि पिडि़त परिवार को न्याय दिलाने हेतूु उक्त जांच अधिकारी को बदलकर जोधपुर संभाग के किसी अन्य जिले के ईमानदार निष्पक्ष पुलिस अधिकारी को दी जावें नही ंतो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। तथा भूख हड़ताल से मृतक के माता पिता व पत्नी का कुछ भी हो होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व जिला प्रषासन व पुलिस प्रषासन की होगी।

बाड़मेर जांगूओं की ढाणी में हैंडपम्प खराब, पेयजल संकट ठीक होने में लगेगा एक सप्ताह: जेईएन



बाड़मेर जांगूओं की ढाणी में हैंडपम्प खराब, पेयजल संकट

ठीक होने में लगेगा एक सप्ताह: जेईएन


पाटोदी। निकटवर्ती भाखरसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कोडूका स्थित जांगूओं की ढाणी में पेयजल का एक मात्र स्त्रोत हैंडपम्प पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा हैं। हैंड पम्प खराब होने से ग्रामीणों के लिए पेयजल संकट गहरा गया हैं। ग्रामीण राऊराम जांगू, कोलाराम, किशनाराम ने बताया कि घरो में टांके नही होने से पेयजल का एक मात्र साधन हैंडपम्प ही हैं, इसके खराब होने से हमारे पीने के पानी के साथ पशुओं के लिए पानी नही मिल रहा हैं। पानी के अभाव में मवेशी इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पचपदरा में शिकायत दर्ज करवाई तो वहां से एक सप्ताह में हैंडपम्प ठीक करने का आश्वासन मिला हैं, ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह तक पीने का पानी नही हैं, तो जेएईन ने बताया कि सप्ताह भर लगेगा।

एक सप्ताह तक ग्रामीण रहेंगे बिन पानी

नियमानुसार शिकायत दर्ज होने के बाद 3 दिन में हैंडपम्प दुरस्त करने का प्रावधान हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी शिकायत दर्ज होने के बाद एक सप्ताह में हैंडपम्प ठीक होने का सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, ऐसे में साफ जाहिर हो रहा हैं कि अपने अधिकारी ही विभाग के नियमों को पालन नही कर रहे हैं।

जालोर शुक्रवार को सायंकालीन निरीक्षण में 69 कर्मचारी अनुपस्थित मिले



जालोर शुक्रवार को सायंकालीन निरीक्षण में 69 कर्मचारी अनुपस्थित मिले

जालोर 24 जून - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी के निर्देशानुसार जिले में राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यालय में निर्धारित समय तक उपस्थिति की सुनिश्चिता के लिए शुक्रवार को विभिन्न उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा संायकाल औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 4 कार्यालय बन्द मिले वही 13 अधिकारी व 56 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं सुशासन के लिए जिला कलक्टर एल. एन. सोनी द्वारा नये कदम उठाते हुए कार्यालय समय में कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले एवम कार्यालय समय से पूर्व कार्यालय से चले जाने वाले कार्मिकों की भी जांच करवाई गई जिसके तहत शुक्रवार को सांयकाल 4.30 बजे से 5.30 बजे तक जिले के विभिन्न उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों द्वारा 104 कार्यालयों का सघन औचक निरीक्षण किया गया जिसमें 4 कार्यालय बन्द मिले वही 13 अधिकारी व 56 कार्मिक अनुपस्थित थें।

उन्होनें बताया कि निरीक्षण के तहत आहोर में 9 कार्यालयों का अचानक निरीक्षण किया वही जालोर मे 21, सायला में 8, भीनमाल में 30, जसवन्तपुरा में 10, रानीवाडा में 10 एवं सांचैर में 14 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। बन्द पाये गये 4 कार्यालयों में सेवडी का जीएसएस, एईएन बांडी सिणधरा, सांचैर का वाणिज्यकर कार्यालय एवं जीवाणा का पशु चिकित्सा केन्द्र बन्द मिला वही रानीवाडा के जलदाय विभाग का सहायक अभियन्ता कार्यालय खुला था परन्तु कोई कार्मिक नही मिला। उन्होनें बताया कि निरीक्षण के दौरान 30 कार्यालयों में मूवमेन्ट रजिस्ट्रर नियमित संधारित होने नही पायें गये।

----000---

पर्यावरण समिति की बैठक 28 को

जालोर 24 जून - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक 28 जून को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

उप वन संरक्षक एवं समिति की सदस्य अनिता ने बताया कि जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की त्रौमासिक बैठक में अपशिष्टों को निस्तारण एवं स्थल का चयन तथा पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जायेगी।

----000-----

हाथकरघा गणना में बुनकर दर्ज करवा सकेंगे अपना नाम

जालोर 24 जून - भारत सरकार के वस्त्रा मंत्रालय द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय हाथकरघा गणना की जायेगी जिसमें बुनकर जिला उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करवा सकेंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबड़ा ने बताया कि भारत सरकार के वस्त्रा मंत्रालय द्वारा चतुर्थ राष्ट्री हाथकरघा गणना का कार्य मै. कारवी डाटा मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड हैदराबाद से कराया जा रहा हैं तथा शीघ्र ही गणना का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। राज्य में कार्यरत हाथकरघा बुनकर, खादी के बुनकर जो कपड़ बुनाई कार्य व बुनाई से सम्बन्धित कार्य कर रहे हैं तथा गत एक वर्ष में एक दिन भी बुनाई का कार्य किया हो वे जिला उ़द्योग केन्द्र कार्यालय जालोर में सम्पर्क कर गणना सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गणना के उपरान्त भारत सरकार की ओर से बुनकरों को फोटो पहचान पत्रा निःशुल्क दिया जायेगा जो केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं में उपयोगी सिद्ध होगा।

---000---

बाड़मेर,भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारियांे का अभिनंदन



बाड़मेर,भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवचयनित अधिकारियांे का अभिनंदन

- युवाआंे को प्रोत्साहित करने के साथ जन कल्याण को प्राथमिकता दें।

बाड़मेर, 24 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भारतीय प्रशासनिक सेवा मंे नवचयनित अधिकारियांे का अभिनंदन किया। उन्हांेने इनके चयन को बाड़मेर जिले के लिए अच्छी खबर बताते हुए उनको बधाई दी। उन्हांेने कहा कि नवचयनित अधिकारी अन्य युवाआंे को प्रोत्साहित करने के साथ अपनी सेवा के दौरान जन कल्याण को प्राथमिकता दें।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नवचयनित अधिकारियांे की पारिवारिक पृष्ठभूमि, शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि बाड़मेर के युवा विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे है। स्थानीय युवाआंे को वृहद स्तर पर प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस कार्य को नवचयनित युवा बखूबी निभा सकते है। उन्हांेने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र मंे कमजोर तबके विद्यार्थियांे को सरकारी सुविधाआंे की जानकारी देते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवाआंे मंे शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान नवचयनित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डंडाली निवासी गंगासिंह राजपुरोहित, जैसिन्धर स्टेशन निवासी मदनसिंह इंदा, बाड़मेर निवासी डा.सुरेन्द्रसिंह चारण, बालोतरा निवासी मुकेश सोनी एवं पूर्व मंे चयनित आईआरएस शंकरलाल जांगिड़ का गुलदस्ता एवं कलम भेंट कर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने कलम का उपयोग जन कल्याण के लिए करने की बात कही। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई उपस्थित रहे।