बाड़मेर जांगूओं की ढाणी में हैंडपम्प खराब, पेयजल संकट
ठीक होने में लगेगा एक सप्ताह: जेईएन
पाटोदी। निकटवर्ती भाखरसर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कोडूका स्थित जांगूओं की ढाणी में पेयजल का एक मात्र स्त्रोत हैंडपम्प पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा हैं। हैंड पम्प खराब होने से ग्रामीणों के लिए पेयजल संकट गहरा गया हैं। ग्रामीण राऊराम जांगू, कोलाराम, किशनाराम ने बताया कि घरो में टांके नही होने से पेयजल का एक मात्र साधन हैंडपम्प ही हैं, इसके खराब होने से हमारे पीने के पानी के साथ पशुओं के लिए पानी नही मिल रहा हैं। पानी के अभाव में मवेशी इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पचपदरा में शिकायत दर्ज करवाई तो वहां से एक सप्ताह में हैंडपम्प ठीक करने का आश्वासन मिला हैं, ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह तक पीने का पानी नही हैं, तो जेएईन ने बताया कि सप्ताह भर लगेगा।
एक सप्ताह तक ग्रामीण रहेंगे बिन पानी
नियमानुसार शिकायत दर्ज होने के बाद 3 दिन में हैंडपम्प दुरस्त करने का प्रावधान हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी शिकायत दर्ज होने के बाद एक सप्ताह में हैंडपम्प ठीक होने का सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, ऐसे में साफ जाहिर हो रहा हैं कि अपने अधिकारी ही विभाग के नियमों को पालन नही कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें