बुधवार, 14 जून 2017

बाड़मेर। खेताराम भील हत्या प्रकरण में हुई समझौता वार्ता ,पीडि़त परिवार का न्याय के इंतजार में धरना 13 वें दिन जारी

बाड़मेर। खेताराम भील हत्या प्रकरण में हुई समझौता वार्ता ,पीडि़त परिवार का न्याय के इंतजार में धरना 13 वें दिन जारी 


बाड़मेर। दलित संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि खेताराम भील की हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरने के प्रतिनिधियों को 12 बजे के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विष्नोई ने वार्ता के लिए आमत्रित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में वार्ता में प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रामेष्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधिक्षक एससी/एसटी सेल रतनलाल व समिति प्रतिनिधि मण्डल में उदाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष भील समाज भूराराम भील, पंचायत समिति सदस्य किषनलाल भील, मेघवाल परिषद अध्यक्ष मूलाराम मेगवाल, राजूदास महाराज, पूर्व सरपंच मगाराम बंधड़ा, गुलामराम भील बहाला शामिल हुए। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई और समिति के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताये गये बिन्दु जांच अधिकारी ने नोट किये। उपस्थित समिति सदस्यों द्वारा सुझायें गये बिन्दुओं को अच्छी तरह जांचा जाये जितनी जल्दी हो सके प्रकरण का निस्तारण किया जाये।

news के लिए चित्र परिणाम

समिति के सदस्यों ने पुलिस अधिक्षक द्वारा दिये बयान की निन्दा कर नाराजगी जाहिर की गई। और कहा कि इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना बयानो से मुलजिम पक्ष के हौसले बढते है। पीडि़तों को ठेस पहुंचती है। और उनका मनोबल गिरता है व न्याय में विष्वास उठ जाता है।

वाघेला ने बताया कि धरना स्थल पर कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं प्रदेष महासचिव शब्बीर हुसैन व सह प्रभारी पूर्व यूआईटी चैयरमैन उम्मेदसिंह तंवर ने पीडि़तों की वेदना सुनी एवं खेताराम भील हत्याकाण्ड के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और उच्च स्तर पर पैरवी कर न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा तथा शब्बीर हुसैन ने एक गरीब मृतक की पत्नी व चार मासूमों व मृतक के माता पिता को इस तपती धूप में आधा माह से न्याय के लिए बिठाये रखना असंवेदनषील दलित विरोधी सरकार को सोचना चाहिए और पुलिस व प्रषासन को तत्काल इन्हें न्याय दिलाना चाहिए और इनकी मांग पुरी करनी चाहिए।

दानाराम ने कहा कि धरने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए एवं मुख्यमंत्री के नाम का अतिरिक्ति जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को दौहराया। समय रहते हमारी मांगे पुरी नहीं की तो आन्दोलन को विषाल स्तर पर किया जायेगा और उससे स्थिति बिगड़ी तो उसके लिए पुलिस प्रषासन की जिम्मेदारी रहेगी। इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पड़ेगा।

धरने पर बंधुआ मुक्ति मोर्चा व दलित आदिवासी संघर्ष समिति के बैनर तले कैलाष रावत, लक्ष्मण बडेरा कमठा मजदूर यूनियन जिलाध्यक्ष, श्रवण कुमार चंदेल अध्यक्ष एससी विभाग कांग्रेस, जिला परिषद सदस्य मांगी देवी भील, बाबूलाल नामा पूर्व जिला परिषद सदस्य, दुर्गाराम भील पूर्व थानेदार, भगवानाराम, बीरबलराम बंधड़ा, सताराम लूणू, चौखाराम बक्से का तला, वेदाराम लूणू, डॉ. एम आर गढवीर, पूर्व सरपंच सुरताराम मेगवाल, पार्षद सोहनलाल, पूर्व सरपंच आसूराम महाबार, चतराराम मसूरिया, हनुमान भील जिलाध्यक्ष कांग्रेस एसटी मोर्चा, बगताराम मसूरिया, पूर्व सरपंच जैसाराम बोचिया, पूर्व सरपंच किषनाराम आगौर, गुलाबाराम महाबार, रामाराम बामणीया, चौलाराम मंसूरिया, तामलराम सहित सैकड़ों दलित उपस्थित रहे।

पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, कमरों में लड़कों के साथ थी कॉलेज की लड़कियां

पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, कमरों में लड़कों के साथ थी कॉलेज की लड़कियां
पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, कमरों में लड़कों के साथ थी कॉलेज की लड़कियां

छछरौली (यमुनानगर)। हथनीकुंड स्थित एक रेस्टोरेंट से सोमवार को 13 लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया है। इन 7 लड़कियों में से चार पास के कॉलेज से बुलाई गई थी, वहीं दो लड़के भी पढ़ने वाले हैं। पुलिस ने आरोपी लड़के-लड़कियों के अलावा रेस्टोरेंट के मालिक को भी हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी आते हैं लड़के-लड़कियां...


पुलिस ने रेस्टोरेंट में मारी रेड, कमरों में लड़कों के साथ थी कॉलेज की लड़कियां

- इस बारे में खिजराबाद पुलिस से जानकारी मिली है कि पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे जगाधरी-पौंटा नेशनल हाईवे पर शिवा रेस्टोरेंट पर दबिश दी।

- इस रेस्टोंरेट पर हरियाणा के आसपास के इलाकों ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के युवक-युवतियां आते-जाते दिखाई देते हैं। इस तरह की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी।

- बताया जाता है कि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही पूरे रेस्टारेंट में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने रेस्टोरेंट के हर कमरे की गहनता से जांच की और मौके से आरोपियों को दबोच लिया।

- एसएचओ खिजराबाद विरेंद्र राणा और मामले के जांच अधिकारी जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम का नेतृत्व एएसआई विरेंद्र सिंह कर रहे थे।

रेस्टोरेंट मालिक को भी हिरासत में ले पूछताछ कर रही है पुलिस

- पुलिस रेड के दौरान रेस्टोरेंट के कमरों सात लड़कियाें और 6 लड़कों को पकड़ा है। इनमें से चार लड़किया काॅलेज की थी और तीन अन्य आस-पास के गांव की, जबकि दो लड़के भी कॉलेज में ही पढ़ने वाले हैं।

- फिलहाल पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया है, वहीं रेस्टोरेंट मालिक कर्ण सिंह निवासी ताजेवाला को भी हिरासत में लेकर वेश्यावृत्ति के आरोप में केस दर्ज किया है।

दिल्ली कमाने गया पति तो दोस्त भगा ले गया पत्नी, थाने में चलता रहा ड्रामा

दिल्ली कमाने गया पति तो दोस्त भगा ले गया पत्नी, थाने में चलता रहा ड्रामा


पटना (बिहार). पति-पत्नी और पति के दोस्त के बीच मंगलवार की रात लगभग आठ बजे राजधानी के बोरिंग रोड चौराहे पर देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। एक लड़के का आरोप है उसके बिजनेस पार्टनर ने उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया है और अब उसकी पत्नी को आने नहीं दे रहा है। दो बच्चों की मां है युवती...

दिल्ली कमाने गया पति तो दोस्त भगा ले गया पत्नी, थाने में चलता रहा ड्रामा


लड़के ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ पार्टनरशिप में कुछ साल पहले पटना के नागेश्वर कॉलोनी में हॉस्टल खोला था। इसी हॉस्टल में उसकी पत्नी वार्डन के रूप में काम करने लगी। हॉस्टल का बिजनेस सक्सेस हो गया तो वो अपनी पत्नी को जिम्मेदारी देकर कमाने दिल्ली चला गया।

लड़के ने अपने दोस्त पर लगाया ये आरोप

लड़के ने पुलिस को बताया कि जब वो पैसे कमाने दिल्ली चला गया तो इसी बीच उसके दोस्त ने उसकी पत्नी को गुमराह कर लिया और फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। लड़के ने बताया कि उसकी पत्नी दो बच्चों की मां है। लड़के ने कहा कि कॉलोनी से वो अपनी पत्नी को घर ले जा रहा था। इसी दौरान उसके दोस्त और उसके साथियों ने इसका विरोध किया। इसके बाद भी जब वह पत्नी को कार से लेकर निकल गया। इसी बीच बोरिंग रोड चौराहे के पास उसके दोस्त ने उसकी पत्नी की किडनैपिंग की अफवाह उड़ा दी और स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे घेर लिया।

कत्ल कर FB पर बताते थे पीछे की कहानी, घिरे तो तीनों ने किया सुसाइड!

कत्ल कर FB पर बताते थे पीछे की कहानी, घिरे तो तीनों ने किया सुसाइड!

कत्ल कर FB पर बताते थे पीछे की कहानी, घिरे तो तीनों ने किया सुसाइड!
बठिंडा (अमृतसर ).पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में घेराबंदी में आए तीन गैंगस्टरों ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। हालांकि पुलिस की बताई हुई इस कहानी पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। हरियाणा के डबवाली में एनकाउंटर किए गए दंविंदर बंबीहा गैंग के तीनों गैंगस्टर्स का कनेक्शन लुधियाना जेल में बंद गैंगस्टर शरणजीत सिंह शरणी से था। वह मोबाइल के जरिए फरार गैंगस्टर बंटी ढिल्लों और जंपी डॉन के संपर्क में था। शरणजीत सेसेवाला कत्लकांड में सजा काट रहा है। बता दें कि आरोपी गैंगस्टर कत्ल के बाद फेसबुक आईडी अपडेट कर उसकी जिम्मेदारी लेते थे और कारण भी बताते थे। मौसी के नए घर पर रूकवाया था गैंगस्टरों को...




- शरणजीत सिंह ने अपनी मौसी परमजीत कौर के घर में डबवाली के गांव अबूबशहर की ढाहनी के पास इन्हें शरण दिलाई थी।

- कुछ महिने पहले ही परमजीत कौर व उसके बेटे सुखपाल ने ढाहनी में कोठी बनाई थी और उसमें शिफ्ट हुए थे।

- गैंग के सदस्यों पर कत्ल और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। हर वारदात के बाद ये लोग नई गाड़ी गनप्वाइंट पर लूटते थे और फरार हो जाते थे।

- वारदात में इंपोर्टेड वैपन इस्तेमाल करते थे। कत्ल के बाद फेसबुक आईडी अपडेट कर उसकी जिम्मेदारी लेते थे और कत्ल के पीछे की कहानी भी बताते थे।

नेता के कत्ल में हरियाणा पुलिस को बंटी की थी तलाश

- कुछ महीने पहले हरियाणा के चौटाला में स्थित कीनू प्रोसेसिंग फार्म में इनेलो नेता समेत दो लोगों का गोलियां मार कत्ल कर दिया था।

- हरियाणा पुलिस ने मास्टरमाइंड छोटू भाट को पिछले दिनों गिदड़बाहा से पकड़ लिया था लेकिन बंटी ढिल्लों फरार था।

- इसे पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस पंजाब-राजस्थान में रेड कर रही थी। मगर बंटी अपने साथी जंपी डॉन और निशान के साथ डबवाली में छुपा हुआ था।

आरोपी जंपी घर का आखिरी चिराग था ढिल्लों का परिवार घर से गायब

- गैंगस्टर जंपी डॉन गांव रोड़ीकपूरा का रहने वाला था उसने घर आना ही छोड़ दिया था। जंपी के माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है।

- वह घर का आखिर चिराग था, बताया जा रहा है कि 2012 में उनका जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था।

- इस पर परिवार ने गैंगस्टर रणजीत की मदद ली थी। उधर बंटी ढिल्लों हिम्मतपुरा बस्ती का था। पूरा परिवार घर पर ताला लगा कहीं चला गया।

सवाल- लोडेड पिस्टल में अटकी गोली, फिर छाती में कैसे लगी?

1. एनकाउंटरके बाद जो फोटो पहले आए उसमें बंटी और जंपी की लाश के पास ताजा खून था, मगर उनके पास वैपन नहीं दिखा। जब मीडिया पहुंचा तो जो फोटो सामने आए, उसमें बंटी की लाश के पास रिवाल्वर थी। जंपी के पास पिस्टल पड़ा था, जिसे लोड तो किया गया, मगर गोली चली नहीं। फिर जंपी को गोली किसने मारी?

2.निशान की छाती पर गोली लगी है, कोई भी व्यक्ति आत्महत्या के लिए छाती पर गोली कैसे मार सकता है?

3.गैंगस्टरआत्महत्या क्यों करेंगे, जब उनके पास 150 जिंदा कारतूस, 4 आटोमेटिक पिस्टल रिवाल्वर और 315 बोर राइफल थी। फिर 7 राउंड चलाने के बाद आत्महत्या क्यों की?

जब इस लेडी दारोगा ने ऐसे छुपाया मुंह, बोली- प्लीज मेरी फोटो मत खींचो

जब इस लेडी दारोगा ने ऐसे छुपाया मुंह, बोली- प्लीज मेरी फोटो मत खींचो


मेरठ. एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को एक लेडी एसआई को 20 हजार रुपए र‍िश्वत लेते ग‍िरफ्तार क‍िया। कैमरामैन को देख वो बोलने लगी, प्लीज मेरी फोटो मत खींचो और चुनरी में मुंह छुपाने लगी। आरोप है क‍ि एक केस में रेप की धारा हटाने के नाम पर इन्होंने एक लाख की र‍िश्वत मांगी थी। आगे पढ़‍िए कैसे चढ़ी पुल‍िस के हत्थे...

जब इस लेडी दारोगा ने ऐसे छुपाया मुंह, बोली- प्लीज मेरी फोटो मत खींचो


- लेडी एसआई का नाम अमृता यादव है। वर्तमान में वह मेरठ शहर कोतवाली में तैनात थी। जानकारी के अनुसार, अना मजहर नाम की एक महिला ने अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस केस में धारा 377 और 376 भी लगाई गई थी।

- इसकी जांच एसआई अमृता यादव कर रही थी। आरोप है कि उसने महिला के पति समीर से धारा 377 और 376 हटाने के नाम पर एक लाख रुपए की डिमांड की थी।

- समीर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन के सीओ सुरेश कुमार से की। जांच-पड़ताल के बाद एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत मांगने वाली सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। टीम में इंस्पेक्टर रणवीर सिंह खोखर, उदयवीर सिंह, जेके तोमर आदि को शामिल किया गया।

- इसके बाद शिकायतकर्ता केमिकल से रंगे 2 हजार के 10 नोट एंटी करप्शन टीम से लेकर बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी पर पहुंचा। वहां पहुंचीअमृता यादव ने जैसे ही 20 हजार रुपए की रिश्वत समीर से ली, एंटी करप्शन की टीम ने अरेस्ट कर ल‍िया।

क्या कहते हैं पुल‍िस अध‍िकारी

-एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने बताया, केस दर्ज होने के बाद आरोपी एसआई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

-बताया जाता है कि अमृता यादव पहले भी र‍िश्वत लेने के मामले में चर्चाओं में रही है। करीब 2 महीने पहले ही उसकी तैनाती महिला थाने से कोतवाली में हुई थी।

जोधपुर। पुलिस अफसर बोला- कॉम्प्रोमाइज तो करना पड़ेगा, रात तुम्हारे घर आ रहा हूं

पुलिस अफसर बोला- कॉम्प्रोमाइज तो करना पड़ेगा, रात तुम्हारे घर आ रहा हूं
पुलिस अफसर बोला- कॉम्प्रोमाइज तो करना पड़ेगा, रात तुम्हारे घर आ रहा हूं
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में एक पुलिस अफसर ने खाकी वर्दी को दागदार कर दिया। जोधपुर के राजीव गांधी नगर के टीआई कमलदान चारण ने अफीम के केस में एक शख्स को जेल तो भिजवाया, लेकिन बाद में उसने उसकी पत्नी से अस्मत और पैसों का सौदा किया। सात दिन पहले महिला का पति अरेस्ट हुआ था। खूबसूरती और जवानी की बात करता था पुलिस अफसर...
पुलिस अफसर बोला- कॉम्प्रोमाइज तो करना पड़ेगा, रात तुम्हारे घर आ रहा हूं


- पति की गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही टीआई उसकी पत्नी के कॉन्टैक्ट में आया और वॉट्सऐप पर उससे प्यार-मोहब्बत की बातें करने लगा।

- पहले उसने 15 लाख की गाड़ी छोड़ने के लिए 1 लाख रुपए लिए और एक लाख रुपए का चेक बतौर जमानत रखा कि जब वह कैश ला देगी तो उसे चेक लौटा देगा।

- जब महिला पैसों का बंदोबस्त नहीं कर पाई तो उसने दूसरा ऑफर दिया। यह ऑफर उसके साथ ‘एन्जॉय’ करने का था। महिला सीधा एसीबी के दफ्तर पहुंची और वहां उसने पूरी बात बताई।

- मंगलवार रात गश्त से पहले थानाधिकारी ‘एन्जॉय’ करने महिला के घर पहुंच गया। उसने कमरा बंद कर लिया, लेकिन अगली दस्तक से दरवाजा खुला तो उसके होश उड़ गए। एसीबी की टीम ने 1 लाख रुपए के चेक के साथ थानाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

कमलदान को ‘गबरू’ होने का गुमान, महिला ने टाला तो घर पहुंच गया

- टीआई कमलदान ने अफीम केस में पकड़े गए युवक की पत्नी को देखा तो उसकी नीयत खराब हो गई। महिला हर हाल में अपने पति को जेल से निकलवाना चाहती थी। कमलदान उसका पूरा फायदा उठाना चाहता था।

- पहले उसने 2 लाख रुपए मांगे, फिर महिला से कहा कि वह खूबसूरत और गबरू जवान है। स्मार्ट भी दिखता है। पति को छुड़ाने के लिए कुछ तो कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा, वह उससे प्रेम करने लगा है।

- महिला के मोबाइल नंबर लिए और आई लव यू के मैसेज करने लगा। पिछले 3 दिन वह छुट्टी पर था।

- सोमवार को लौटा तो महिला को फोन लगा कर बोला- रात में जोधपुर रहा, दोनों एन्जॉय करेंगे। इसके लिए वह सेफ जगह तलाश रहा है।

- साढ़े 11 बजे वह महिला के घर के आगे पहुंच गया और साथ चलने को कहा, लेकिन महिला ने मां की तबीयत खराब होने का बहाना बना दिया।

- मंगलवार शाम को उसने फिर फोन किया कि आज उसकी रात की गश्त है, इसलिए 8 से 12 बजे तक वह उसके घर पर ही एन्जॉय करने आ रहा है और 1 लाख रुपए का चेक भी लौटा देगा। इसकी जानकारी महिला ने एसीबी के डीएसपी जगदीश सोनी को दे दी।

उसे ऐसा थप्पड़ जड़ा कि जिंदगी भर याद रखेगा

- पीड़ित महिला ने बताया कि कमलदान पैसों का भूखा था। उसने ओंकार सिंह के मार्फत 1 लाख रुपए पहले नकद लिए थे। एक लाख की व्यवस्था करने को कहा तो बोला खाली चेक दे दो, जब कैश देगी तो लौटा दूंगा। दो दिन बड़ी मुश्किल से निकले, उसके फोन मैसेज बंद ही नहीं हो रहे थे। फिर तो बदतमीजी पर उतर आया और दोस्ती व जिस्मानी संबंध बनाने की बातें करने लगा।

- महिला के अनुसार, कमलदान कहता था कि मैं भी तो स्मार्ट हूं। पति के लिए पैसा तो देती, लेकिन अस्मत मांगी तो मैंने एसीबी को शिकायत कर दी। फिर क्या, वह तो मुझसे मिलने को बेचैन हो रहा था। घर तक पहुंच रहा था। टालने की कोशिश करती तो दूसरे दिन धमक जाता।

- महिला ने बताया कि मकलदान ने सोमवार को नई सड़क स्थित होटल में बुलाया, मां की बीमारी के बहाने से टाल दिया। मन तो किया कि उसे बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ दूं, लेकिन एसीबी अफसर ने मुझे धैर्य रखने को कहा। फिर सोचा रंगे हाथ पकड़ा जाएगा तो ऐसी थप्पड़ पड़ेगी, जिसे वह जीवन भर याद रखेगा।

- महिला ने बताया कि वह चेक लौटाने के बहाने मेरे घर आया तो मेरे साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा। तभी एसीबी टीम वहां आ गई और उसे पकड़ लिया।

3 जून को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार हुआ था पति

- राजीव गांधी थानाधिकारी कमलदान ने 3 जून को तिलवाड़िया फांटा से चौहाबो निवासी पंकज वैष्णव को 1 किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया।

- जब्त की गई लग्जरी कार छुड़ाने के लिए उसने पंकज की पत्नी से दो लाख रिश्वत मांगी। - एसीबी के अनुसार, महिला ने एक साथ इतनी नकदी नहीं होने की बात कह 1 लाख कैश और 1 लाख रुपए का चेक बिचौलिए के जरिए दिया था।

मंगलवार, 13 जून 2017

अजमेर, बालिकाओं को मिला बौद्धिक विकास का अवसर अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरणादायी वक्ता श्री चोयल ने बताए सफलता के मंत्रा हां हम हैं एक विजेता - बालिकाओं ने



अजमेर, बालिकाओं को मिला बौद्धिक विकास का अवसर

अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरणादायी वक्ता श्री
चोयल ने बताए सफलता के मंत्रा

हां हम हैं एक विजेता - बालिकाओं ने लिया संकल्प

अजमेर, 13 जून। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर के अन्तर्गत तारागढ़ रोड पर स्थित आॅल सेंटस गल्र्स स्कूल में मंगलवार को उद्योगपति एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरणादायी वक्ता श्री आर.एस.चोयल ने बालिकाओं को सफलता के मंत्रा बताएं।

श्री चोयल ने कहा कि सफलता का आरम्भ एक सपने से होता है। बड़ी सोच के साथ बड़ा सपना देखा जाना आवश्यक है। सपना रेस्टोरेन्ट खोलने से आगे बढ़कर विशेष थीम वाली रेस्टोरेन्ट श्रृंख्ला खोलने का होना चाहिए। विश्व के समस्त बड़े व्यवसायों का आरम्भ इसी प्रकार होता है। सफल व्यक्ति की शुरूआत छोटे कार्य से होती है। उनकी सोच और सपने को सच करने में लगायी गई ऊर्जा उन्हें उस मुकाम तक पहुंचा देती है।

उन्होंने कहा कि सपने और सोच के अनुसार हमारा अवचेतन मन कार्य करने लगता है। अवचेतन मन को बार-बार किसी कार्य की चाहत विकसित होने से पूरी कायनात उसे सफल करने में जुट जाती है। सकारात्मकता के साथ सोचने से प्रकृति हमें आगे बढ़ने के लिए संदेश देना आरम्भ कर देती है। प्रत्येक संदेश आपको सफलता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा देता है। अवचेतन मन के संदेशों को कई बार आत्मा की आवाज भी कहते है। इन्हें समझने की काबिलियत आने से व्यक्ति दीवार के पार भी देख सकता है। ढृढता के साथ मानस बनाकर सफलता का विचार लेने से आगे के रास्ते अपने आप खुलने लगते है।

उन्होंने कहा कि किसी एक शब्द की कल्पना सबके मानस पर अलग-अलग चित्रा उकेरती है। यह कल्पना हमारी सफलता का स्तर तय करती है। इस कल्पना और सफलता के बीच की दूरी प्रकृति द्वारा हमारी सोच के अनुसार तय करवायी जाती है। सोच में बदलाव करके कल्पना को सफलता में जल्दी बदला जा सकता है। इस बदलाव के परिणाम को प्रकृति का जादू कह सकते है। इसे समझने से जीवन को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रकृति को अपने साथ लेकर चलने से सफलता जल्दी मिलती है। अपने जीवन के लक्ष्य को शिद्धत के साथ चाहने से प्रकृति हमें हाथ पकड़कर मंजिल तक ले जाती है। विजेता बनने के लिए अपने जीवन के समग्र को देखना आवश्यक है। स्वयं, परिवार, समाज और राष्ट्र इस समग्र के घटक होते है।

उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए अनुशासन महत्वपूर्ण है। सफलता की दिशा में तेजी से बढ़ने के लिए स्व अनुशासन आवश्यक है। दूसरों के द्वारा अनुशासन का पाठ पढ़ाएं जाने से आगे बढ़ने की गति मंद हो जाती है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं शिविर प्रभारी श्री हरीश झामनानी, नगर निगम के उप महापौर एवं सह शिविर प्रभारी श्री संपत सांखला, श्री कंवल प्रकाश किशनानी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।







पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर

आकार लेने लगी बालिकाओं की कल्पनाएं

क्ले आर्ट बनी माध्यम


अजमेर, 13 जून। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में बालिकाओं की कल्पनाएं क्ले आर्ट के माध्यम से विभिन्न आकारों में ढल रही है।

पूर्व विधायक एवं शिविर प्रभारी श्री हरिश झामनानी ने बताया कि क्ले आर्ट में लगभग 300 बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को मिट्टी की विभिन्न कलाकृतियां बनाना सिखाया जा रहा है। शिविर में पहले दिन से ही बालिकाओं ने अपनी कल्पनाआंे को मूर्तरूप देना आरम्भ कर दिया। प्रशिक्षण के उपरान्त बालिकाएं मिट्टी से सजावटी सामान, मूर्तिया, खिलौने एवं परम्परागत कलाकृतियांें का निर्माण कर रही है। आरम्भ में कलाकृतियों का निर्माण करने के लिए गाद की चिकनी मिट्टी को तैयार किया गया। इसके पश्चात इसे दो-तीन दिन तक भिगोकर रखने पर मिट्टी कलाकृति बनाने के लिए तैयार हो जाती है। बालिकाओं ने मिट्टी तैयार करके कलाकृतियां बनाना आरम्भ किया है। अगले चरण में उन्हें डीपो पेन्ट, वाॅटर कलर एवं क्लीयर वार्निस का उपयोग कर कलाकृति को आकर्षक, चमकदार एवं जलरोधी बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्ले आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले श्री बनवारी लाल ओझा क्ले आर्ट के क्षेत्रा में 20 वर्षों का अनुभव रखते है। श्री ओझा को कैमलीन आर्ट टीचर एवं यूजीसी के नेशनल सेमीनार में अवार्ड प्राप्त हो चुका है। राज्य सरकार ने कला के क्षेत्रा में बेहतरीन योगदान के लिए 7 बार सम्मानित भी किया है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरान्त बालिकाएं गृह सज्जा, मृणशिल्प, हस्तशिल्प एवं सजावटी सामानों के क्षेत्रा में रोजगार प्राप्त कर सकेगी। स्व रोजगार आरम्भ करने के साथ ही अपने घर को नया लुक भी दे पाएगी।










अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: इस बार योगाभ्यास कार्यक्रम 45 मिनट का होगा

अजमेर, 13 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार योगाभ्यास कार्यक्रम 45 मिनट का रखा जाएगा जो गत वर्ष 33 मिनट का था। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी वैद्य बाबूलाल शर्मा यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अजमेर मुख्यालय के साथ समस्त ब्लाॅकों, ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष विभाग में कार्यरत कार्मिकों के साथ शाला प्रधानों को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं शारीरिक शिक्षकों तथा पंतजलि योग समिति के सदस्यों को योग प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि योग दिवस पर 15 जून से एक सप्ताह का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें 15 से 18 जून तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 19 जून को प्रातः 8 से 9 बजे तक साईकिल रैली, 20 जून से प्रातः 8 से 9 बजे तक नुक्कड सभाओं का आयोजन तथा 21 जून को प्रातः 7 से 8 बजे तक सामुहिक योगाभ्यास, दोपहर 11 से एक बजे तक विद्यालयों/ महाविद्यालयों में योग विषयक निबन्ध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान के कार्यक्रम तथा सांय 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम में 21 जून को प्रातः पटेल मैदान में सामुहिक योगाभ्यास किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर एक बजे तक योग विषयक कार्यशाला शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में सूचना केन्द्र में आयोजित होगी। उसी दिन सांय 7 से 9 बजे तक प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के मुख्य आतिथ्य में सूचना केन्द्र में आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 15 से 18 जून तक निकाली जाने वाली प्रभात फेरी कार्यक्रम का प्रारम्भ बजरंग गढ़ शहीद स्मारक से किया जाएगा तथा 19 जून को साईकिल रैली शहीद स्मारक बजरंगगढ़ से प्रारम्भ होकर फव्वारा सर्किल आगारा गेट, मदार गेट, कचहरी रोड़, बस स्टैण्ड होते हुए पटेल मैदान पर सम्पन्न होगी। इसी प्रकार 20 जून को प्रातः नुक्कड सभा का आयोजन शहीद स्मारक बजरंग गढ़ पर किया जाएगा।

पतंजलि योग समिति के डाॅ. मोक्षराज ने बताया कि जिले के समस्त गांवों एवं शहरों में योगाभ्यास करवाया जाएगा। केकड़ी क्षेत्रा में गांव के साथ-साथ ढाणी जैसी प्रत्येक बसावट में भी योग के कार्यक्रम आयोजित होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में लगभग 2 लाख व्यक्तियों के द्वारा योग किया जाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सहायक जिला नोडल अधिकारी श्री बाबूलाल कुमावत ने बताया कि स्वस्थ एवं दीर्घ आयु रहने के लिए योग एक प्रकृति प्रदत्त उपहार है।













जिला आयोजना समिति की बैठक 21 को

अजमेर, 13 जून। जिला आयोजना समिति की बैठक आगामी 21 जून को दोपहर 12 बजे जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी। मुख्य आयोजना अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संसदीय पुस्तकालय को प्रकाशित पुस्तिका भिजवानी अनिवार्य
अजमेर, 13 जून। प्रेस एवं बुक रजिस्ट्रेशन एक्ट 1867 के तहत मुद्रित होने वाली प्र्रत्येक पुस्तक व पत्रा पत्रिकाएं की एक प्रति निशुल्क संसदीय लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के पुस्तकालय को भिजवाया जाना अनिवार्य है। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त मुद्रणालयों को इस संबंध में नियमित रूप से प्रति भेजने के लिए पाबन्द किया है।




वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान एक से 31 जुलाई तक चलेगा
अजमेर, 13 जून। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान एक से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम का निर्धारण कर दिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार शैक्षिणिक संस्थाओं शिविरों का आयोजन एक से 15 जुलाई तक होगा। इसी प्रकार बीएलओ द्वारा घर घर जाकर पात्रा व्यक्तियों से विभिन्न आवेदन पत्रा प्राप्त करने, मृत/स्थानान्तरित मतदाताओं का सत्यापन कर सूची तैयार करने का कार्य 16 से 31 जुलाई के मध्य किया जाएगा। इस संबंध में 9 जुलाई एवं 23 जुलाई रविवार अभियान की विशेष तिथियां रहेगी तथा 22 जुलाई शनिवार को वार्ड सभा/ ग्राम सभा की बैठक आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन तथा विभिन्न आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों की आयु एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष या इससे अधिक है और जो मतदाता बनने के योग्य है एवं जिनका नाम मतदाता सूची दर्ज नही है। वे प्रारूप 6 में आवेदन पत्रा प्रस्तुत कर सकते है। पूर्व मंे पंजीकृत किसी प्रविष्ठि में संशोधन करवाने के लिए प्रारूप 8 में आवेदन करना होगा। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रारूप 7 में तथा एक विधानसभा क्षेत्रा में अपनी भाग संख्या बदल कर दूसरी भाग संख्या मतदाता निवास करने लग गया है तो प्रारूप 8 क में आवेदन करना होगा। मतदाता सूची में नाम जुडवाने, हटवाने एवं संशोधन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वैब साईट http://www.nvsp.in/ पर भी मतदाता आॅन लाइन आवेदन कर सकता है।







निजी टेलीविजन चैनलों के लिए निगरानी समिति की बैठक 14 को
अजमेर, 13 जून। निजी टेलीविजन चैनलों के लिए निगरानी समिति की बैठक बुधवार 14 जून को अपरान्ह 3 बजे जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।




ब्यावर का पीआरओ आॅफिस नये परिसर में
अजमेर, 13 जून। ब्यावर का सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय अब नये परिसर में स्थानान्तरित हो गया है। विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि पूर्व में यह कार्यालय अजमेरी गेट पर था। जिसे अब चांदमल मोदी पुस्तकालय परिसर में स्थानान्तरित किया गया है।




न्याय आपके द्वार में 9 हजार 210 प्रकरण निस्तारित

अजमेर, 13 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 9 हजार 210 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 290, विभाजन के 8, खातेदारी घोषणा के 160, स्थायी निषेधाज्ञा का एक, नामान्तरण के 2, इजराय के 109, रास्ते के 2, पत्थर गढ़ी के 5 एवं अन्य 17 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 892, खाता दुरूस्ती के 2 हजार 103, खाता विभाजन के 58, सीमाज्ञान के 43, गैर खातेदारी से खातेदारी के 3, धारा 251 के 6, राजस्व नकले 2 हजार 571 एवं अन्य 2 हजार 893 प्रकरण निस्तारित किए गए।

बाड़मेर,संयुक्त निदेशक ने जताया आभार,कहा सजगता से टली बड़ी घटना



बाड़मेर,संयुक्त निदेशक ने जताया आभार,कहा सजगता से टली बड़ी घटना

- गौ वंश परिवहन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा एवं सहयोग का भरोसा दिलाया।


बाड़मेर, 13 जून। तमिलनाडू पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बाड़मेर मंे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से मिले बेहतरीन व्यवस्थाआंे एवं सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन के बेहतरीन तालमेल एवं समय पर आवश्यक कदम उठाने तथा सजगता के कारण बड़ी घटना होने से टल गई। इधर, जिला एवं पुलिस प्रशासन ने तमिलनाडू तक गौ वंश परिवहन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं सहयोग का भरोसा दिलाया।

तमिलनाडू के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला का सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने लिखित मंे बाड़मेर प्रवास के दौरान मिले सहयोग एवं बेहतरीन व्यवस्थाआंे के लिए प्रशंसा पत्र भी सौंपा। इसमंे संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रशासन की सजगता की वजह से एक बड़ी घटना होने से टल गई। उन्हांेने बताया कि घटना के तत्काल बाद उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार तथा पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गायांे को सुरक्षित गौशाला मंे पहुंचाने के साथ उनके चारे-पानी के लिए समुचित व्यवस्था की। कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए एफआईआर की प्रतिलिपि एवं ट्रकांे की मरम्मत करवाकर उपलब्ध करवाया। परिवहन टीम के लिए समुचित इंतजाम किए गए। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए आभार जताया है। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गायांे के परिवहन के लिए संबंधित जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से समुचित सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान पुलिस जाब्ता इन ट्रकांे के साथ रहेगा। इसके लिए संबंधित जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से बातचीत की गई है। वहीं गुजरात अन्य प्रदेशांे मंे भी सहयोग के लिए उच्च स्तर से बातचीत हुई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गायांे के चारे-पानी की समुचित व्यवस्था की गई। वहीं गायांे को परिवहन करने वाले दल के ठहराव एवं अन्य कानूनी पहलूआंे से जुड़ी समस्त मदद उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा परिवहन मंे प्रयुक्त होने वाले ट्रकांे की भी मरम्मत करवाई गई। परिवहन के दौरान इनको किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए समुचित पुख्ता इंतजाम किए गए है। समाचार लिखे जाने तक परिवहन के लिए गोपाल गौशाला से गायांे को ट्रकों मंे चढ़ाया जा रहा है।

बाड़मेर, प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बायतू मंे किया आकस्मिक निरीक्षण



बाड़मेर, प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बायतू मंे किया आकस्मिक निरीक्षण
बाड़मेर, 13 जून। प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने मंगलवार को विशिष्ट शासन सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मंे बायतु मंे विभिन्न राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया।

प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख शासन सचिव पी.के. गोयल के निर्देशन में विशिष्ठ शासन सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित के नेेतृत्व में गठित टीम ने कार्मिकों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 13 कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाएं जांची गई। इसमें 18 अधिकारीगण पदस्थापित हैं, जो सभी उपस्थित पाए गए एवं 150 कर्मचारियों मे से मात्र 2 कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कार्मिकों की सूची राज्य सरकार को अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजी जाएगी। निरीक्षण टीम में निरीक्षण अधिकारी के रूप में श्रीकान्त शर्मा, रामस्वरूप बिश्नोई एवं राजेन्द्र शर्मा शामिल रहे। इस दौरान प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने नंदघर आंगनबाड़ी पाठशाला का अवलोकन कर पोषाहार एवं शिक्षण व्यवस्था के बारे मंे जानकारी ली

बाड़मेर, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक गौतम उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित



बाड़मेर, बीएसएफ के उप महानिरीक्षक गौतम उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित
बाड़मेर, 13 जून। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम को विज्ञान भवन मंे बीएसएफ के 15वें अलंकरण समारोह के दौरान सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। हर साल सीमा सुरक्षा बल के संस्थापक रुस्तम जी के जन्मदिन को एसएसबी अपने अलंकरण दिवस के तौर पर मनाती है। इस दौरान अधिकारियों एवं जवानों को वीरता पुलिस पदक और सराहनीय सेवा पुलिस पदक से सम्मानित किया जाता है।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम को 31 वर्ष की सराहनीय एवं बेदाग सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। इस दौरान गृहमंत्री सिंह ने वर्दी पर पदक लगाकर उप महानिरीक्षक गौतम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले बलों और जवानों पर देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि जब कोई बीएसएफ, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल अथवा सेना में शामिल होने का निर्णय लेता है, तो उसके मस्तिष्क में राष्ट्र की सेवा करने का जुनून अवश्य होना चाहिए। सिंह ने कहा कि वह बीएसएफ को एक सामान्य संगठन के तौर पर नहीं देखते, बल्कि वह इसे “रक्षा की पहली दीवार” मानते हैं। उन्होंने देश की सीमाओं पर तस्करी और जाली करंसी नोटों को रोकने में बीएसएफ की अतुलनीय भूमिका की सराहना की। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने “सिविक एक्शन प्रोग्राम” के लिए भी बीएसएफ की सराहना की। बीएसएफ की महानिदेशक के. के. शर्मा ने कहा कि बीएसएफ के जवान देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एयर विंग, वाटर विंग, आर्टिलरी विंग, कैमल विंग और डॉग स्क्वॉयड बीएसएफ में अहम समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ अपने सामाजिक दायित्व को भी बेहतर तरीके से निभा रहा है। उन्हांेने कहा कि अपनी 186 बटालियनों का संचालन करने वाले 2.5 लाख कर्मियों की ताकत के साथ, बीएसएफ सीमाओं की सुरक्षा करने वाली दुनिया का सबसे विशाल सुरक्षा बल है। बीएसएफ भारत की रक्षा के पहले घेरे के रूप में सीमारेखा की रक्षा करने में एक अहम भूमिका निभाता है। इसके अतिरिक्त, ये बल आंतरिक सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय शांति और सीमा प्रबंधन सहित कई कार्यों को सफलतापूर्वक कर रहा है। इस समारोह मंे आईबी के निदेशक राजीव जैन, बीएसएफ और गृह मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बाड़मेर, बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का होगा सम्मान



बाड़मेर, बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का होगा सम्मान

जिला स्तर पर प्रथम रहने वाली बालिकाओं को मिलेगा पद्माक्षी पुरस्कार

बाड़मेर, 13 जून। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षाओं में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सत्र 2017-18 से ज्ञान, साहित्य, कला और स्वर की देवी के नाम पर पद्माक्षी पुरस्कार प्रदान करेगा।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सामान्य, अनुसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, बीपीएल एवं निशक्त वर्ग की प्रत्येक जिले मंे ऐसी बालिकाएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्हें राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार स्वरूप कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को 40 हजार रुपए, कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को 75 हजार रुपए तथा बारहवीं कक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को एक लाख रूपए राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 8 संस्कृत विभाग, प्रवेशिका एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा। देवनानी ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिका को इस पुरस्कार के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। किसी भी वर्ग में समान अंक प्राप्त करने वाली एक से अधिक बालिकाएं होंगी तो सभी को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कक्षा 12वीं की कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय को मिलाकर इनमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका को पुरस्कार के लिए पात्र माना जाएगा। यह पुरस्कार बसंत पंचमी को प्रत्येक जिले में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले समारोह के दौरान दिए जाएंगे। देवनानी ने बताया कि पद्माक्षी पुरस्कार बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपना अध्ययन नियमित रखने पर ही दिया जाएगा। कक्षा बारहवीं एवं वरिष्ठ उपाध्याय की बालिकाओं को पुरस्कार राशि के अतिरिक्त स्कूटी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार योजना से राजकीय विद्यालयों के साथ ऐसे निजी विद्यालय जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त की हुई है, उन्हें भी सम्मिलित किया गया है।




छात्रावासों में साल भर संचालित गतिविधियों का बनेगा कैलेंडर
बाड़मेर, 13 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों की आधारभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ीकरण करने के साथ संस्थानों में साल भर चलने वाली गतिविधियों का कैलेंडर बनाया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह जानकारी दी। पहली मर्तबा आवासीय विद्यालयों के प्राचार्यों, अध्यापकों, राजकीय एवं गैर राजकीय छात्रावासों के छात्रावास अधीक्षकों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस दौरान डा.समित शर्मा ने कहा कि छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के शिक्षा स्तर को सर्वश्रेष्ठ बनाने के सभी कार्मिकों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा भावना व अनुशासन में काम करना है। इन संस्थानों के बच्चों में अच्छे आचरण व चरित्र के निर्माण पर विशेष ध्यान देना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जून तक चलेगा। निदेशक ने कहा कि अनुशासन तोड़ने कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में बच्चों की खेल गतिविधियों, शिक्षा के स्तर को सुधारने, खेल गतिविधियों, लाईट, साफ-सफाई, स्वच्छता, स्वच्छ प्रतिस्पर्धा पैदा करना, बच्चों में आत्म विश्वास पैदा करना, छात्रावासों में छोटे-मोटे काम कराने के साथ लोगों को गोद देकर जन सहभागिता बढाने तथा शत-प्रतिशत बच्चों को प्रवेश दिलाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को सभी कार्य नियमानुसार करना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों को कैसे बेहतर बनाया जा सके, इस संबंध में जिलाधिकारियों एवं कार्मिकों से सुझाव देने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेन्स में जिला अधिकारियों को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा अशोक जागिड़ ने विभाग की गतिविधियों एवं योजनाओं को लागू कराने के लिए पूरी मेहनत व निष्ठा के साथ कार्य करने पर जोर दिया। सहायक निदेशक छात्रावास सुभाष शर्मा ने छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में ऑनलाईन प्रक्रिया को गति देकर 15 दिन में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित के साथ छात्रावासों में वर्गवार प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी दी।




डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक आज
बाडमेर,13 जून। डिस्ट्रक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 3.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

खनि अभियन्ता हरसुखराम विश्नोई ने बताया कि आदर्श,उत्कृष्ट स्कूल, आदर्श पीएचसी एवं पेयजल से संबंधित उच्च प्राथमिकता वाले कार्यो का वरीयता से चयन करने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।




चौहटन में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज
बाडमेर,13 जून। जिले में औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर बुधवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक पंचायत समिति चौहटन में आयोजित होगा।

जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के आवेदन पत्रों को जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकर प्रधानमंत्री मुद्रा आवेदन पत्र ऑन लाईन तैयार करने की जानकारी कराई जाएगी। इसके अलावा विभिन्न अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे।

आयोजना समिति की बैठक 21 जून को


बाड़मेर, 13 जून। आयोजना समिति की बैठक 21 जून को दोपहर 1 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी हीरालाल मालू ने बताया कि आयोजना समिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वितीय के लिए डीआरआरपी, केंडीडेट रोड़ एवं सीयूसीपीएल प्रस्तावांे के अनुमोदन, आपणी योजना, आपणो विकास, ग्राम पंचायत विकास योजना का अनुमोदन एवं विचार-विमर्श किया जाएगा।




नौ स्थानांे पर आज होगा लोक अदालत शिविरांे का आयोजन
बाड़मेर, 13 जून। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत कगाउ, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत शिव, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत रतेउ, गुड़ामालानी उपखंड मंे ग्राम पंचायत आमलियाला एवं भेडाणा के लिए अटल सेवा केन्द्र भेडाणा,धोरीमन्ना उपखंड मंे ग्राम पंचायत कोजा, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत कितनोरिया, नवातला राठौड़ान के लिए अटल सेवा केन्द्र कितनोरिया, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत काठाड़ी, बालोतरा उपखंड मंे बागावास एवं सिमरखिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

बाड़मेर, युवाआंे के समन्वित विकास के लिए प्रयास करेंःनकाते



बाड़मेर, युवाआंे के समन्वित विकास के लिए प्रयास करेंःनकाते

-जिला युवा बोर्ड की बैठक मंे हुआ युवा गतिविधियांे के आयोजन पर विचार-विमर्श


बाड़मेर, 13 जून। युवाआंे के समन्वित विकास के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के अलावा जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देकर समाज के बड़े तबके को लाभांवित करवाया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला युवा बोर्ड की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे आमजन तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी पहुंचाने मंे नेहरू युवा मंडलांे से जुड़े स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। जिला कलक्टर ने निष्क्रिय युवा मंडलांे को सक्रिय करने एवं युवा विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि बेटियांे के जन्म पर एक पौधा लगाने एवं किसी की याद मंे श्मशान घाट मंे भी एक-एक पौधा लगाने के लिए आमजन को प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर ने स्कूल, अस्पताल एवं अन्य सरकारी भवनांे की चारदीवारी मंे पौधारोपण करने तथा उनके संरक्षण के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि युवाआंे तक स्वच्छ भारत मिशन, राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सरीखे फ्लैगशीप कार्यक्रमांे की जानकारी पहुंचाते हुए आमजन को इसके बारे मंे अवगत कराने के लिए कहा जाए। उन्हांेने युवा विकास गतिविधियांे से एनसीसी कैडेट, स्काउट, एनएसएस स्वयंसेवकांे को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि युवाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाए। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने वर्ष 2017-18 की वार्षिक कार्य योजना के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि युवा मंडल विकास कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास, ब्लाक एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, महिलाआंे के कौशल संवर्द्वन संबंधित प्रशिक्षण के अलावा जिला स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय दिवसांे पर विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि इन कार्यक्रमांे मंे 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाआंे की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.पी.दीप्पन, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, एनसीसी के लेफ्टिनेट आदर्श किशोर नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभावी ई-गर्वनंेस सेवाएं उपलब्ध कराने के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया
बाड़मेर, 13 जून। पंचायत समिति चौहटन के अटल सेवा केन्द्र मंे ई-मित्र कियोस्कधारियांे को प्रभावी ई-गर्वनेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के विविध पहलूआंे से अवगत कराया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार, मास्टर टेªनर महिपालसिंह शेखावत, प्रोग्रामर सतीश कुमार, सूचना सहायक किशोर कुमार एवं अक्ष आप्टीफाइबर के जिला समन्वयक जेताराम चौधरी ने ई-मित्र पर सरकार की ओर चलाई जा रही योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से कियोस्क धारकांे को जानकारी दी।

पंचायत समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 13 जून। बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक बुधवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति सभागार मंे प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वितीय चरण, पटटा आवंटन अभियान, अकाल राहत, जन्म मृत्यु पंजीकरण समेत विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बालोतरा चैम्पियन ट्राफी के पाकिस्तान-श्रीलंका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टेबाजी करते एक दस्तयाब



बालोतरा चैम्पियन ट्राफी के पाकिस्तान-श्रीलंका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टेबाजी करते एक दस्तयाब
डाॅ0 गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कस्बा बालोतरा में बालोतरा थानाधिकारी श्री भंवरलाल सिरवी नि0पु0 मय शेराराम स.उ.नि., लजपतंिसंह हैड कानि0 280, रामनारायण कानि0 701, उदयसिंह कानि0 1002, चेतनराम कानि0 909, योगेन्द्र कानि0 1673, गेनाराम कानि0 404 द्वारा दिनांक 12.06.2017 को मुखबिर ईतला पर कस्बा बालोतरा में मालीयों का वास, वार्ड नं0 07 पर स्थित पवन पुत्र घेवरचन्द जाति माली के बने बहुमंजिला मकान में दबिष दी गई। जिस पर दबिष के दौरान बहुमंजिला मकान के मुख्य द्वार पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा पर पुलिस पार्टी को बावर्दी आया देख उपरी मंजिल पर सट्टा लगा रहे पवन पुत्र घेवरचन्द माली निवासी मालीयों का वास, वार्ड नं. 07, बालोतरा मय दो स्टाफ रफीक व लालाराम भाग गये तथा मकान के बाहर मुख्य द्वार पर निगरानी रखकर सट्टा लगाने में सहयोग कर रहे मुकेश पुत्र घेवरचन्द माली निवासी मालीयों का वास, वार्ड सं0 07, बालोतरा को दस्तयाब कर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एकदिवसीय क्रिकेट मैच पर लाखों रूपयों के सट्टा की सामग्री कुल 07 मोबाईल, दो केलकुलेटर, 04 रिमोड, 02 एल.ई.डी. जिसमें से एक सेंसुई व दुसरी ओनीडा कम्पनी की, 01 एयरटेल सेटअप बोक्स, 01 डी.वी.बी. बोक्स, 06 चार्जर, तथा अपराध में प्रयुक्त 01 हाईकविजन डी.वी.आर. बोक्स बरामद किया गया। बरामद मोबाईलों को चैक करने पर क्रिकेट मैच पर लाखों रूपये के भाव लगाने की रिकार्डिग पाई गई है। इस सम्बन्ध में मुलजिमान पवन पुत्र घेवरचन्द, मुकेश पुत्र घेवरचन्द जातियान माली निवासीयान मालीयों का वास, वार्ड नं. 07 तथा रफीक व लालाराम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुर्म धारा 3/4 राज. जुआ अध्यादेष के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर। गोवंश ले जा रहे 5 ट्रकों को गौरक्षको ने तस्करी की आशंका पर रोका , हुआ हंगामा , पुलिस ने भांजी लाठिया , एसपी ने सात पुलिस जवानो को किया लाइन हाजिर

बाड़मेर। गोवंश ले जा रहे 5 ट्रकों को गौरक्षको ने तस्करी की आशंका पर रोका , हुआ हंगामा , पुलिस ने भांजी लाठिया , एसपी ने सात पुलिस जवानो को किया लाइन हाजिर 


बाड़मेर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गोवंश तस्करी की सूचना पर सदर थाने के पास गायों से भरे पांच ट्रक रुकवा दिए। आक्रोशित लोगो में से किसी ने एक ट्रक में आग लगा दी।लेकिन लोगों ने उस पर तुरंत रेत डालकर बुझा दिया। गुस्साए लोगो ने ट्रक चालकों व खलासियों को मौके पर पकडक़र उनकी जमकर धुनाई की। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आक्रोशित लोगों से समझाइश की। गोवंश परिवहन को लेकर आक्रोशित युवाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। बेकाबू भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और भीड़ को खदेड़ा गया।


सरकारी अनुमति से ले जा रहे गौवंश


जाँच में सामने आया कि यह गाय जैसलमेर जिले से जिला प्रशासन और पुलिस की इजाजत के बाद ही लाई जा रहीं थीं. ट्रकों के आगे ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी तमिलनाडु सरकार का नोटिस भी लगा हुआ था। कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग जैसलमेर की अनुमति से 50 गायों से भरे पांच ट्रक ग्राम चांधन, लाठी, धोलिया, भादरिया से भरकर मशिलामणी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग चेडीनाड जिला शिवगंगा तमिलनाडु ले जाए जा रहे थे। इसके लिए पुलिस थाना लाठी, पशुपालन विभाग जैसलमेर के उपनिदेशक डॉ. मुरगेशन ने अनुमति दे रखी थी। पुलिस पांच ट्रकों को पकड़ थाने ले आई, वहीं वाहन चालकों को भी थाने में ही रखा गया है।


एसपी ने सात पुलिस जवानो को किया लाइन हाजिर
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बाड़मेर एसपी गगनदीप सिंगला ने सदर थानाधिकारी जयराम सहित सात जनों को लाइन हाज़िर किया हैं. शराब के नशे में वहां पहुंचे और इसकी भनक जब लोगो को लगी तो उन्होंने एसपी से इसकी शिकायत कर डाली। बाड़मेर एसपी गगनदीप सिंगला ने लापरवाही बरतने पर सीआई जयराम , सदर थाने के द्वितीय अधिकारी सब इंस्पेक्टर ध्रुवप्रसाद समेत सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया हैं। और इस प्रकरण में राजमार्ग जाम करने, राजकार्य में बाधा पहुँचाने, आगजनी कारित करने के मामले में पन्द्रह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया हैं.

सोमवार, 12 जून 2017

जोधपुर में चला क्राइम का ये घिनौना खेल, कहीं नौकरी के नाम पर लूटी अस्मत तो कहीं नाबालिग को भगाया

जोधपुर में चला क्राइम का ये घिनौना खेल, कहीं नौकरी के नाम पर लूटी अस्मत तो कहीं नाबालिग को भगाया


रातानाडा थाना पुलिस ने एक युवक व उसके साथियों के खिलाफ युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार सुमेरपुर निवासी एक युवती ने आरोप लगाया कि वह खाना बनाने का काम करती थी। गत दिनों उसकी मित्रता खिंवादी निवासी श्रवण कुमार से हुई। उसने अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे उदयपुर ले गया। वहां से अपने घर ले गया। इसके बाद जोधपुर के एयरफोर्स क्षेत्र में अपने मित्र ओमप्रकाश के यहां लाया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस्तगासा के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी की नीयत ये नाबालिग को भगाया, दुष्कर्म के आरोप में धरा गया

मथानिया थाने क्षेत्र के बालरवा गांव से शादी की नीयत से बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाने के मामले में अब दुष्कर्म व अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। वही गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। पुलिस निरीक्षक भंवराराम चौधरी ने बताया कि बालरवा सरकारी विद्यालय के पास निवासी एक व्यक्ति ने रिर्पाट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को शादी की नीयत से मथानिया निवासी गोविन्द राम पुत्र गोरधन माली भगाकर ले गया। पुलिस ने शनिवार सुबह इन दोनों को मण्डोर के नयापुरा में एक मकान पर दबिश देकर दस्तयाब किया। इन दोनों को मथानिया थाना लाया गया। जहां पर नाबालिग ने धारा 161 में महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष दिए बयान में उसका अपहरण करने उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर आरोपी गोविन्द को गिरफ्तार किया। आरोपी को मथानिया में रविवार शाम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया।




एक दिन पहले घर से निकला और फिर मिला उसका कंकाल


बनाड़ थाना क्षेत्र के जाजीवाल पूतली गांव की सरहद में रविवार को एक युवक का शव मिला। यह शव कंकाल में बदल चुका था। शव की शिनाख्त कर ली गई है। इसे महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब सात बजे जाजीवाल पूतली गांव के पास झाडि़यों में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। यह खबर जब जाजीवाल पूतली गांव में फैली तो वहां से युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम जगदीश उर्फ पप्पू राव है। वह एक दिन पूर्व घर से बिना बताए निकल गया था। वह आदतन शराबी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




रंजिश के चलते मारना था किसी और को लेकिन शिकार बन गया कोई और





नागौरी गेट थाना क्षेत्र के फुलेराव पार्क व शनिमंदिर के निकट रविवार रात को बोलेरो कैम्पर व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए हमलावरों ने लाठियों, बेसबॉल के बैट से दो युवकों पर हमला कर दिया। इससे वे गंभीर घायल हो गया। मौके पर भीड़ को देख हमलावर चार मोटरसाइकिलें मौके पर ही छोड़कर भाग गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नागौरी गेट थाने के एएसआई पूषाराम ने बताया कि कलाल कॉलोनी गली नम्बर आठ नागौरी गेट निवासी नवीन उर्फ नितेश पुत्र रजनीश कलाल व माता का थान निवासी महेन्द्र पुत्र पुखराज जाट दोनों दोस्त हैं। रात करीब आठ बजे महेन्द्र ने नवीन को कॉल कर महामंदिर के फुलेराव पार्क के निकट बुलाया। इस दौरान बोलेरो कैम्पर व मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए दर्जनभर हमलावरों ने लाठियों, सरिया व अन्य हथियारों से दोनों पर हमला बोल दिया। हमले में नवीन के गंभीर व महेन्द्र के मामूली चोटें आई। सभी हमलावर बोलेरो में सवार होकर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर भीड़ जमा हो गई। घायल का उचार जारी है। हमलावरों की तलाश में शहर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन सुराग नहीं लगा है। घायल के परिजन नागौरी गेट थाने पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। हमलावरों में रामनिवास, हनुमान व दिनेश नाम के युवकों के नाम सामने आ रहे हैं। देर रात तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस का कहना है कि महेन्द्र की हमलावरों सें रंजिश थी, लेकिन हमले का शिकार नवीन हो गया।




टैंकर से पकड़ में आई चालीस लाख रुपए की शराब, पुलिस रह गई दंग

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम व खेड़ापा थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा टैंकर पकड़ते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह खेप चंडीगढ़ से गुजरात भेजी जा रही थी। बरामद खेप की कीमत करीब चालीस लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

थानाप्रभारी जयमलराम विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खेड़ापा पुलिस के एएसआई जयमलराम, कॉस्टेबल संतोष कुमार बेगड़, दिलीप गोदारा, नेमाराम, हरसुखराम, बस्तीराम, राकेश व स्पेशल टीम के श्रवण भवरिया, महेन्द्र सीरवी, अमानाराम, देवाराम, मोहनराम ने थाना परिसर के सामने नागौर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी की। इस दौरान नागौर की ओर से आ रहे एक टैंंकर को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब के 792 कार्टन भरे थे। यह शराब हिमाचल व चण्डीगढ़ निर्मित थी। टैंकर चालक करड़ा जालोर निवासी राजूराम पुत्र हरिकिशन विश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 दिन पूर्व भी खेड़ापा पुलिस ने दूध के एक टैंकर से हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद की थी।