बालोतरा चैम्पियन ट्राफी के पाकिस्तान-श्रीलंका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टेबाजी करते एक दस्तयाब
डाॅ0 गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत कस्बा बालोतरा में बालोतरा थानाधिकारी श्री भंवरलाल सिरवी नि0पु0 मय शेराराम स.उ.नि., लजपतंिसंह हैड कानि0 280, रामनारायण कानि0 701, उदयसिंह कानि0 1002, चेतनराम कानि0 909, योगेन्द्र कानि0 1673, गेनाराम कानि0 404 द्वारा दिनांक 12.06.2017 को मुखबिर ईतला पर कस्बा बालोतरा में मालीयों का वास, वार्ड नं0 07 पर स्थित पवन पुत्र घेवरचन्द जाति माली के बने बहुमंजिला मकान में दबिष दी गई। जिस पर दबिष के दौरान बहुमंजिला मकान के मुख्य द्वार पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरा पर पुलिस पार्टी को बावर्दी आया देख उपरी मंजिल पर सट्टा लगा रहे पवन पुत्र घेवरचन्द माली निवासी मालीयों का वास, वार्ड नं. 07, बालोतरा मय दो स्टाफ रफीक व लालाराम भाग गये तथा मकान के बाहर मुख्य द्वार पर निगरानी रखकर सट्टा लगाने में सहयोग कर रहे मुकेश पुत्र घेवरचन्द माली निवासी मालीयों का वास, वार्ड सं0 07, बालोतरा को दस्तयाब कर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका एकदिवसीय क्रिकेट मैच पर लाखों रूपयों के सट्टा की सामग्री कुल 07 मोबाईल, दो केलकुलेटर, 04 रिमोड, 02 एल.ई.डी. जिसमें से एक सेंसुई व दुसरी ओनीडा कम्पनी की, 01 एयरटेल सेटअप बोक्स, 01 डी.वी.बी. बोक्स, 06 चार्जर, तथा अपराध में प्रयुक्त 01 हाईकविजन डी.वी.आर. बोक्स बरामद किया गया। बरामद मोबाईलों को चैक करने पर क्रिकेट मैच पर लाखों रूपये के भाव लगाने की रिकार्डिग पाई गई है। इस सम्बन्ध में मुलजिमान पवन पुत्र घेवरचन्द, मुकेश पुत्र घेवरचन्द जातियान माली निवासीयान मालीयों का वास, वार्ड नं. 07 तथा रफीक व लालाराम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुर्म धारा 3/4 राज. जुआ अध्यादेष के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें