बुधवार, 26 अप्रैल 2017

GF के पति को मारकर पूछा- बेटे को भी मार दूं, वो बोली- ये तेरा ही तो है

GF के पति को मारकर पूछा- बेटे को भी मार दूं, वो बोली- ये तेरा ही तो है

Wife Murdered her husband with the help of Boyfriend at gorakhpur
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में 22 अप्रैल की रात एक महिला ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। कैंट पुलि‍स के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि महिला ने मेरे साथ मिलकर अपने पति की हत्या की लेकिन उसके बेटे ने ये सब देख लि‍या था। मैंने उससे (प्रेमि‍का) से कहा, इसे भी मार देते हैं। इस पर वो बोली- ये तो इस परिवार का वारिस है और फि‍र तुम्हारा ही तो बेटा है। इसे मत मारो। बता दें, इस मामले में अब तक आरोपी महि‍ला, उसके ब्वॉयफ्रेंड और एक साथी को गि‍रफ्तार कि‍या गया है। 12 साल से था महि‍ला का अफेयर...

- सीओ कैंट अभय मिश्रा ने मीड‍िया को बताया, ''लोगों का कहना है क‍ि मृतक विवेक प्रताप सिंह (35) की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। व‍िवेक की पत्नी सुषमा सिंह का मायके के डब्ल्यू सिंह से शादी से पहले करीब 12 साल तक अफेयर रहा।''

- ''यही नहीं, डब्ल्यू अक्सर मोहल्ले में भी दिखाई देता था और कई बार व‍िवेक और उनके परिजनों की गैर मौजूदगी में सुषमा के घर भी अाता था। इसकी जानकारी व‍िवेक को भी हो गई थी और उसने पत्नी पर कड़ा पहरा बिठा दिया था।''

- ''पूरी प्लान‍िंग के तहत ही 22 अप्रैल की रात डब्ल्यू अपने गांव के सोनू, राधेश्याम सिंह और अनिल मौर्या के साथ कैंट इलाके के विशुनपुरवा गांव स्थ‍ित व‍िवेक के घर पहुंचा और सुषमा की ही मदद से उसने व‍िवेक की हत्या कर दी।''

बेटा बोला- मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा को मार दिया

- ज‍िस समय वारदात को अंजाम द‍िया गया, कमरे में सुषमा का बेटा आरुष (6) मौजूद था। उसने पूरी घटना की जानकारी बुआ को दी।

- पुल‍िस के मुताबिक, आरुष ने बुआ से बताया, ''रात में मम्मी ने दरवाजा खोला तो 3 अंकल कमरे घुस आए। मैंने चिल्लाने की कोश‍िश की तो मेरा मुंह दबा दिया। इसके बाद उन लोगों ने पापा का गला दबाया। फ‍िर उन्हें बेड से नीचे उतारकर ईंट से मारा। पापा का बहुत खून निकल रहा था। इसके बाद वो लोग पापा को कहीं ले गए और मम्मी जमीन पर पर गिरा खून साफ करने लगीं। इसी दौरान पुल‍िस आ गई।''

घर में क‍िसीको नहीं हुई घटना की जानकारी

- पुलिस ने बताया कि मृतक व‍िवेक का रूम फर्स्ट फ्लोर पर है। उसके बगल में उसके चाचा कृष्ण प्रताप सिंह और चाची दुर्गा सिंह रहते हैं। दोनों रात में अपने कमरे में ही थे, लेकिन उनका कहना है क‍ि उन्हें घटना की जानकारी नहीं हुई।

- इसी तरह ग्राउंड फ्लोर पर मृतक के पिता देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी सिंह के साथ सो रहे थे। उनका भी यही कहना है क‍ि घटना कब हुई, उन्हें पता ही नहीं चला।

- पुल‍िस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है क‍ि इतनी बड़ी घटना हो गई और कैसे घर के बाकी मेंबर्स को इसका पता नहीं चला। आरोपियों से और पूछताछ के बाद कई चीजें सामने आ सकती हैं।

एक महीने पहले ही जेल सेछूटा था महिला का ब्वॉयफ्रेंड

- सीओ कैंट अभय मिश्रा ने बताया क‍ि सुषमा का प्रेमी डब्ल्यू 1 महीने पहले ही जेल से छूटा है। वो हत्या के आरोप में जेल में था। उस पर हत्या और लूट के करीब 12 केस दर्ज हैं।

- डब्ल्यू खूंखार बदमाश चंदन सिंह के गिरोह का मेंबर है। चंदन भी जेल में बंद है।

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज

सोजत-पाली। पाली के सोजत में मंगलवार को एक छोटे से मासूम ने अपनी मां की हत्या का राज खोल दिया है। हत्या का आरोपी भतीजा ही निकला, जिसने साजिश रची किसी और को मारने की और मार किसी और को दिया। ये हुआ पूरा खुलासा....

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज


- मामला पाली के सोजत का है, जहां कई दिन पहले हुई एक महिला की हत्या का राज खुल गया है।

- पुलिस के अनुसार मेवाड़ा निवासी रमेश माली की पत्नी की हत्या उसके भतीजे दिनेश माली पुत्र प्रभुलाल माली ने कर दी थी।

- पुलिस को पूछताछ में हत्यारे दिनेश ने बताया कि वह आए दिन के झगड़े और मुकदमेबाजी से परेशान था।

- यह झगड़े उसके चाचा रमेश के साथ होते रहते थे।

- ऐसे में भतीजे दिनेश ने रमेश को मार डालने की साजिश रची।




फिर ये हुआ

- दिनेश ने प्लान किया कि वह अब रमेश को जिंदा नहीं रहने देगा।

- रात में रमेश को मारने के लिए वह उसके कमरे में गया, जहां चादर ओढ़ कर जो सो रहा था, उसकी हत्या कर दी।

- बाद में जब चादर हटाई गई तो पता चला वह रमेश नहीं, बल्कि रमेश की पत्नी यानी उसकी चाची सीमा थी।

- इसके बाद वह वहां से भाग गया।

- चाची के बगल में ही उसका छोटा सा बेटा सो रहा था। गनीमत रही कि हत्या के दौरान एक भी वार उसके नहीं लगा और उसकी जान बच गई।

- इसी मासूम ने बता दिया कि हत्या उसके भाई ने ही की है। इसके बाद पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी विशाल की तलाश की जा रही है।

पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति

पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति
पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति

गंगानगर ​/केसरीसिंहपुर।पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान एक पति ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। ये मामला गंगानगर के केसरीसिंहपुरा का है यहां 34 साल के एक व्यक्ति ने इस घटना का जिम्मेदार पत्नी के प्रेमी को बताया है। ये लिखा थी पति ने सुसाइड नोट में...

- केसरीसिंहपुरा के रामकुमार ने मंगलवार को सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। रामकुमार की जेब से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने गांव कुब्बेवाला के भुक्कर सिंह पर मरने की जिम्मेदारी का लिखा हुआ है।

- पुलिस ने मृतक के भाई विजयपाल की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी मंजू और उसके प्रेमी भुक्कर सिंह जटसिख पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।

- विजयपाल ने बताया कि कुब्बेवाला के खेतों में रामकुमार की पत्नी मंजू काम करती थी। इसी दौरान दोनों में अवैध संबंध बन गए।

- इसकी जानकारी मिलने पर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। झगड़े के बाद मंजू आए दिन पीहर चली जाती थी।

- दो दिन पहले ही मंजू पीहर से ससुराल आई थी। रामकुमार मंगलवार को घर से चुपचाप निकला और पास में ही बाबा की कुटिया के आगे जाकर ट्रेन के सामने कूद गया।

मिला सुसाइड नोट




- उसकी जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमे उसने लिखा है कि "मेरी इस घटना का जिम्मेदार कुब्बेवाला का भुक्कर सिंह है। "मृतक रामकुमार ने भुक्कर सिंह के खेतों के पास ही रेल की पटरियों पर ट्रेन के नीचे आया। जहां शव मिला वह उसी के खेत के पास ही स्थान है।

अलवर में जमीन विवाद पर दो गुटों के बीच फायरिंग; 6 की मौत, 41 जख्मी

अलवर में जमीन विवाद पर दो गुटों के बीच फायरिंग; 6 की मौत, 41 जख्मी

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, masala news, murder case,अलवर.नदबई इलाके के केसरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लालाराम फौजी और गिरिराज के परिवार के बीच जमीन को लेकर कोर्ट केस चल रहा था। कोर्ट ने गिरिराज के फेवर में फैसला सुना दिया। इससे नाराज लालाराम के गुट ने गिरिराज के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले के वक्त घर में शादी का प्रोग्राम चल रहा था। इस वजह से करीब 41 लोग जख्मी हो गए।

- दरअसल, लालाराम फौजी के परिवार ने गिरिराज के परिवार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। यह जमीन गिरिराज के परिवार के नाम थी। कोर्ट के ऑर्डर के बाद जिला प्रशासन ने यह जमीन का कब्जा वापस गिरिराज की फैमिली को दे दिया।

- इससे नाराज लालाराम के परिवार के कुछ लोगों ने गिरिराज के घर में घुस कर हमला कर दिया। बता दें कि ये लोग एक ही कुंटुंब के थे।

मरने वालों में एक महिला भी शामिल

- बचाव में गिरिराज के परिवार की ओर से भी हमला किया गया। हमले में हंसिए का भी इस्तेमाल किया गया।

- विवाद 7 बीघा जमीन को लेकर था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है

जैसलमेर डीएनपी विकास के लिए 10 करोड़, जयपुर में कल प्रस्तावों पर चर्चा होगी कैर-सांगरी और घी की होगी मार्केटिंग




जैसलमेर डीएनपी विकास के लिए 10 करोड़, जयपुर में कल प्रस्तावों पर चर्चा होगी

कैर-सांगरी और घी की होगी मार्केटिंग

बजट में मिले 10 करोड़ से डीएनपी आबादी का आर्थिक स्तर सुधारने की कवायद, चारागाह विकास के साथ साथ ईको टूरिज्म का डेस्टिनेशन बनेगा डीएनपी



इसबार राज्य के बजट में सरकार जैसलमेर में डीएनपी पर ही मेहरबान दिखी। 10 करोड़ रुपए डीएनपी के लिए और 10.90 करोड़ आकल वुड फोसिल्स पार्क के लिए दिए हैं। डीएनपी को मिले 10 करोड़ को खर्च करने के लिए स्थानीय डीएनपी के अधिकारी ने बेहतरीन कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव बनाए हैं।

यदि ये प्रस्ताव पास हो जाते हैं तो डीएनपी आबादी का अब तक का सबसे बड़ा विकास होगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। आगामी 27 अप्रैल को जयपुर में इस संबंध में बैठक होगी जिसमें ये प्रस्ताव रखे जाएंगे। डीएनपी के ग्रामीणों का आर्थिक स्तर बेहद ही कमजोर है। ऐसे में डीएनपी के अधिकारी ने अनूठी पहल करते हुए डीएनपी में रहने वाली आबादी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।

चारागाह का विकास किया जाएगा

फिलहालडीएनपी क्षेत्र आसपास के क्षेत्रों में चारागाह सिमट चुके हैं। पहले डीएनपी इस इलाके में थारपारकर नस्ल की गायें देगा और बाद में धीरे धीरे चारागाह विकसित किए जाएंगे ताकि कम पशुओं के लिए बेहतर चारा उपलब्ध हो सके।

गायों के बदले दी जाएगी थारपारकर गायें

जानकारीके अनुसार डीएनपी में पशुपालकों के पास बड़ी संख्या में गायें है। किसी के पास 10 तो किसी के पास 25 गायें है। जबकि उनमें से अधिकांश गायें नोन प्रोडक्टिव है। इतनी गायों के बावजूद उन्हें रोजाना 10 से 15 किलो दूध ही मिलता है। ऐसे में अब डीएनपी नोन प्रोडक्टिव गायों को गांव वालों से खरीदकर गौशालाओं में भिजवा देगा और उसके बदले में दो तीन अच्छी नस्ल की थारपारकर गायें देगा। जिससे उन्हें रोजाना 15 से 20 किलो दूध मिल जाएगा।

जैसलमेर जिले के डीएनपी इलाके में होने वाले कैर सांगरी अब दूर दराज के राज्यों में बड़े स्तर पर बेचे जाएंगे। डीएनपी ने अब इनकी मार्केटिंग करने की योजना बनाई है। जिसके चलते डीएनपी की आबादी से विभाग कलेक्शन करेगा। कलेक्शन के बाद कैर सांगरी को अच्छे भावों में बेचा जाएगा। फिलहाल गांवों में पशुपालक घर पर ही घी बनाते हैं, हालांकि वे खुद के उपयोग के लिए ही बनाते हैं। बताया जाता है कि पौष्टिक सेवण घास खाने वाली गायों से मिलने वाले दूध का घी सबसे बेहतर होता है। डीएनपी इस ओर भी पहल करने को प्रयासरत है। ग्रामीण पशुपालकों से इस तरह का घी बनाकर उसकी भी मार्केटिंग डीएनपी द्वारा करवाई जाएगी।

ईको टूरिज्म के तहत होम स्टे का प्रस्ताव

इसप्रस्ताव के तहत ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की भी योजना है। डीएनपी अपने इलाके में ग्रामीणों को होम स्टे शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी। डीएनपी आबादी अपने घर के आसपास छोटे छोटे हट्स बनाकर सैलानियों को ठहरा सकेंगे। सैलानियों को घर की तरह ही ठहराना होगा और उन्हें खाना भी घर पर बनाकर खिलाना होगा। इस योजना से डीएनपी आबादी को अपने घर में ही आजीविका का साधन मिल जाएगा।

^इस बार डीएनपी के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपए दिए हैं। इस बजट से डीएनपी में चारागाह विकास के साथ डीएनपी आबादी के आर्थिक स्तर को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। बेहतरीन प्रस्ताव तैयार किए गए हैं जिससे डीएनपी में रहने वाली आबादी को अच्छा लाभ होगा। प्रस्ताव जयपुर भिजवाए गए हैं। अनूपके.आर., डीएफओ, डीएनपी

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

जैसलमेर, सरहद पर पाकिस्तान का ट्रेंड जासूस कबूतर पकड़ा सुरक्षा बल ने

जैसलमेर,  सरहद पर पाकिस्तान का ट्रेंड जासूस कबूतर पकड़ा  सुरक्षा बल ने 

जैसलमेर के तनोट क्षेत्र से लगती पाकिस्तान की सीमा पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की बबलियान सीमा चैाकी पर बी.एस.एफ के सजग जवानो ने पाकिस्तान की सीमा से उड़ कर आये एक ट्रेन्ड कबूतर को पकड़ा हैं। इस कबूतर पर कुछ नंबरिंग की हुई हैं। यह कबूतर मानवीय फ्रेंडली बताया जा रहा हैं। इससे पहले भी गत जनवरी में शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में ऐसा एक ट्रेंड कबूतर पकड़ा था जिस पर कि टेग लगा हुआ था। पाकिस्तान की सीमा से उड़कर आ रहे यह ट्रेंड कबूतर संभवतः अरब के शहजादो के हो सकते हैं जो कि इन दिनो सीमा पार हुबारा व अन्य बडर्स के शिकार के लिए आये हुवें हैं। 

बाड़मेर पादरू में युवक की कुल्हाड़ी के वार से हत्या

बाड़मेर पादरू में युवक की कुल्हाड़ी के वार से  हत्या 
बाड़मेर जिले के सिवाना उपखण्ड क्षैत्र के पादरू कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवंतसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपुरोहित निवासी रेलों की सराय पादरू शाम चार बजे ट्रेक्टर पर सवार होकर अपने कृषि कुए पर जा रहा था। तभी सामने से मोटर साइकिल पर आए आरोपी ने कुल्हाड़ी से बलवंतसिंह पर ताबड़तोड़ वार करने शुरु कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पादरू चौकी प्रभारी, सिवाना थाना प्रभारी एवम पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा मोके पर पहुचे। शव को पादरू सरकारी चिकित्सालय में रखवाया गया है। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सालय के आगे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने आईपीसी की 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

बीकानेर. गजनेर।सरपंच और उसके साथियों ने ऐसा क्या किया की पूरी पंचायत हुई शर्मशार



बीकानेर. गजनेर।सरपंच और उसके साथियों ने ऐसा क्या किया की पूरी पंचायत हुई शर्मशार
सरपंच और उसके साथियों ने ऐसा क्या किया की पूरी पंचायत हुई शर्मशार

ग्राम पंचायत की एक महिला जनप्रतिनिधि ने चानी पंचायत के सरपंच सहित चार जनों पर डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।


महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने गजनेर थाने में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। महिला ने दुष्कर्म की वारदात तीन दिन पहले भी होनी बताई है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने आरोप लगाया कि सरपंच मनोहर सिंह ने उसे डराधमका कर जबरन दुष्कर्म किया। बाद में उसने चानी गांव के ही अमानानाथ, भंवर सिंह गहलोत, ईश्वर सिंह राजपुत, भंवर सिह राजपूत के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मजबुर किया। पीडि़ता ने विरोध करना चाहा तो आरोपितों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली।

पीडि़ता का आरोप है कि गत 22 अप्रेल को उसके पति बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। रात करीब एक बजे आरोपित अमाननाथ, भंवरसिंह मोटरसाइकिल पर उसके घर आए और डरा धमका कर अपने साथ रेलवे लाइन के पास झाडि़यों मे ले गए। जहां भंवर गहलोत पहले से मौजूद था। आरोप है कि तीनों ने पीडि़ता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसके बेहोश हो जाने पर घर छोड़कर भाग गए।


 सुबह पीडि़ता को होश आने पर उसने अपने पति को फोन पर आपबीती बताई। इसके बाद पति के लौटने पर पीडि़ता थाने पहुंची और आरोपितों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच कोलायत सीओ कर रहे है।

मंत्री के सामने भिड़े बायतु विधायक-आईएएस, हाथापाई तक की नौबत आ गई



मंत्री के सामने भिड़े बायतु विधायक-आईएएस, हाथापाई तक की नौबत आ गई



राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। जिसका आज दूसरा दिन पूरा हो चुका है। संभवत: कल इस सत्र का अवसान हो जाएगा। लेकिन इन दो दिनों में ही सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के विधायक आपस में या अपनी ही सरकार के अधिकारियों से भिड़ते नजर आ रहे हैं।




पहले दिन सोमवार को विधायक सुंदर काका और भरतपुर से बीजेपी विधायक विजय बंसल संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेड़कर को लेकर सदन में भिड़ गए थे। जिसमें बीच—बचाव मंत्री अरूण चतुर्वेदी ने करने का प्रयास किया। इसके बाद आज बीजेपी के एक अन्य विधायक और पार्टी प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष कैलाश चौधरी जलदाय विभाग के जल योजना से जुड़े एक प्रोजेक्ट में देरी होने से नाराज होकर एक आईएएस अफसर संदीप वर्मा से भिड़ गए।






दोनों के बीच जमकर तू—तू—मैं—मैं हुई। बात संभवत: हाथापाई तक पहुंचने वाली थी, लेकिन जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया गया। यह घटना जलदाय मंत्री के विधानसभा स्थित चैम्बर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधायक चौधरी ने संदीप वर्मा पर मंत्री के सामने ही गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई की स्थिति बनती देख मंत्री गोयल ने दखल दिया।




बताया जा रहा है कि जैसमेर के पोखरण में फलसुंड—बालोतरा—सिवाना जल परियोजना से जुड़े हुए मामले को लेकर दोनों के बीच तनातनी हुई। इस योजना में देरी हो रही है, जिसके चलते योजना क्षेत्र में आने वाले विधायक काफी आहत हैं। जानकारी के अनुसार एमएलए कैलाश चौधरी करीब 100 करोड़ की इस योजना के री—टेंडर और काम में देरी होने से काफी नाराज हैं। आईएएस वर्मा चाहते हैं 5 साल पुरानी दरों पर ही इस योजना के टेंडर जारी किए जाएं, जबकि ऐसा होने की स्थिति में प्रोजेक्ट पूरा होने में काफी समय लगना तय है।




इधर, विधायक कैलाश चौधरी सहित प्रभावित दूसरे विधायक इस योजना के 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कराने पर जोर दे रहे हैं, ताकि चुनाव में इस योजना से फायदा लिया जा सके। साथ ही चौधरी बताते हैं कि चूंकि योजना काफी समय से लंबित चल रही है, जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में वे चुनाव से पहले ही इस प्रोजेक्ट को पूरा करवाना चाहते हैं। इससे पहले बायतू के बीजेपी विधायक कैलाश चौधरी सदन में भी मामला उठा चुके हैं।

बाडमेर, डीआईजी ने किया सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय मंे परिंडा अभियान का आगाज





बाडमेर, डीआईजी ने किया सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय मंे परिंडा अभियान का आगाज
बाडमेर, 25 अप्रेल। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर द्वारा बेजुबान पक्षियांे के लिए परिंडा अभियान के तहत मंगलवार शाम को सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय परिसर मंे सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं कमाडेंट सेक्टर मुख्यालय शाम कपूर ने परिंडे लगाकर अभियान का आगाज किया।

इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर सीमा सुरक्षा बल उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि गु्रप फोर पीपल द्वारा गत वर्ष सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहद पर पक्षियांे के लिए परिंडे लगाकर सराहनीय कार्य किया था। उन्हांेने कहा कि पक्षियांे के लिए भीषण गर्मी मंे पेयजल की व्यवस्था के लिए मिटटी के परिंडे लगाना न केवल पुण्य का कार्य है अपितु प्रेरणादायी भी है। उन्हांेने कहा कि गु्रप के इस कार्य को सीमा सुरक्षा बल का पूरा सहयोग मिलेगा। कमाडेंट शाम कपूर ने कहा कि टीम भावना के साथ पक्षियांे के लिए परिंडे अभियान चलाना एक मिसाल है। उन्हांेने कहा कि गत वर्ष सरहद पर लगाए गए परिंडांे मंे लाखांे पक्षी अपनी प्यास बूझा रहे है। इस अवसर गु्रप संयोजक चंदनसिंह भाटी ने गु्रप की ओर से किए जा रहे कार्याें की जानकारी दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने सामूहिक रूप से गु्रप सदस्यांे के साथ परिंडे लगाए। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर, गु्रप सदस्य महेश पनपालिया, संजय शर्मा, मदन बारूपाल, रमेशसिंह इंदा, दुर्जनसिंह गुडीसर, नरेन्द्र खत्री, हाकमसिंह भाटी, राजेन्द्र लहुआ, सवाईसिंह गुडीसर सहित सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने परिंडे बांधे। ग्रुप की ओर से भारत-पाक सीमा पर स्थित सरहदी क्षेत्रांे मंे एक बार फिर परिंडा अभियान आरंभ किया जाएगा।

बाडमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी आमजन की समस्याएं



बाडमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने सुनी आमजन की समस्याएं
बाडमेर, 25 अप्रेल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को शिव पंचायत समिति की हड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समस्याआंे का समाधान कर ग्रामीणांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने हड़वा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याआंे को सुनकर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से स्वच्छता अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान करते हुए कहा कि वे अपने घर मंे शौचालयांे का निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग भी करें। जिला कलक्टर शर्मा ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे महात्मा गांधी नरेगा, राजश्री योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे जानकारी देते हुए इसमंे भागीदारी निभाने की बात कही। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए खड़ीन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार हीरदान चारण,डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामठे समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे

जैसलमेर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को नियमित रूप से खोल कर देखें-जिला कलक्टर



जैसलमेर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को नियमित रूप से खोल कर देखें-जिला कलक्टर

15 दिवस में पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को निस्तारण करने के दिए निर्देष

पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर के जिला स्तरीय अधिकारी,

एडोप्टर्स, सत्यापन दल ने प्राप्त किया प्रषिक्षणख्

जैसलमेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय अधिकारियों व एडोप्टर्स को निर्देष दिए कि वे नियमित रूप से राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को खोल कर देखें एवं उनसे संबंधित जो परिवेदनाएं अग्रेषित की गई है उनकों 15 दिवस में निस्तारण करने की कार्यवाही कर परिवादी को राहत पहंुचावंे। उन्होंनंेय यह भी निर्देष दिए कि वे पोर्टल में दर्ज परिवदेना के संबंध में सकारात्मक भाव रखते हुए समस्या के निदान को ध्यान में रखते हुए कार्य कर परिवादी को समय पर राहत पहंुचावें तभी इस पोर्टल की सही उपयोगिता साबित होगी। उन्होंनें सभी संभागियों को निर्देष दिए कि वे पोर्टल के संबंध में जो प्रषिक्षण दिया है उसको ध्यान पूर्वक समझकर इसमें अब स्वयं पारंगत हो।

जिला कलक्टर शर्मा मंगलवार को पंचायत समिति सम एवं जैसलमेर क्षेत्र के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, एडोप्टर्स, सत्यापन दल(पटवारी, ग्रामसेवक) के संभागीयों की राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के संबंध में पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में आयोजित एक दिवसीय प्रषिक्षण, कार्यषाला को संबोधित कर रहे थें। कार्यषाला में उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाषचन्द्र शर्मा, फतेहगढ रणसिंह, नोडल अधिकारी एवं कोषाधिकारी जसराज चैहान, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, तहसीलदार जैसलमेर वीरेन्द्रसिंह भाटी, फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, एडोप्टर्स एवं सत्यापन दल के संभागी उपस्थित थें।

15 दिवस में परिवेदनाओं का करंे निस्तारण

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज परिवेदनाओं को राज्य सरकार बहुत ही गंभीरता से ले रहीं है इसलिए सभी अधिकारी एवं एडोप्टर्स इसमें गंभीरता के साथ कार्य करें एवं जैसे ही पोर्टल पर परिवेदना आबंटित कर दी जाती है उसको 15 दिवस में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे कहा कि जिले में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की सन्तोषजनक नहीं है इसलिए सभी अधिकारी इसमंे रूचि के साथ कार्य कर जिले को सिन्गल डिजिट में लावें। उन्होंनें कहा कि सभी अधिकारी पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण प्रतिषत, एडोप्टर्स सत्यापन प्रतिषत में भी बढोतरी लानें के लिए विषेष प्रयास करें।

सप्ताह में एक दिवस करें ग्राम सभा का आयोजन

उन्होंनंे एडोप्टर्स को निर्देष दिए कि वे सप्ताह में एक दिवस ग्राम सभा का आयोजन कर संबंधित ग्राम पंचायत के पटवारी एवं पास की पंचायत के ग्राम सेवक को अनिवार्य रूप से बुलाकर निस्तारित परिवेदनाओं का सत्यापन करावें। उन्होंनंे इसके लिए पटवारी एवं ग्राम सेवको को पूरा सहयोग करने एवं ग्राम सभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए। उन्होंनें एडोप्टर्स को भी अपने सत्यापन दल का वाट्सअप ग्रुप बनाने के निर्देष दिए। उन्होंनंे सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि पोर्टल के संबंध में जो वाट्सअप ग्रुप बनाया गया है उसको नियमित रूप से खोले एवं उसमे दिए गए निर्देषों की पालना करें।

7 दिवस में लाएं अच्छी प्रगति

उन्होंनें अधिकारियों को निर्देष दिए कि जो भी चालू परिवेदनाएं पोर्टल में उनके खाते में दर्ज है उनको कम से कम समय में निस्तारित करें एवं साथ ही जो बकाया प्रकरण है उनमें भी गंभीरता दिखाते हुए निस्तारण की कार्यवाही करें। उन्होंनें उप निवेषन जलदाय, नगर परिषद, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, राजस्व जिनके प्रकरण अधिक संख्या मंे लम्बित है उनको विषेष हिदायत दी कि वे प्रकरणों को निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनें आषा जताई कि अगले 7 दिवस में पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के निस्तारण में अच्छी प्रगति आएगी तभी इस कार्यषाला की सही उपादेयता सिद्व होगी।

उच्च स्तर से भी कराएं परिवेदनाओं का निस्तारण

उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि जो परिवेदनाएं उनके स्तर से निस्तारण योग्य नहीं है लेकिन उनके विभाग/उच्च स्तर से निस्तारण योग्य है तो उन सभी परिवेदनाओं को संकलित कर स्वयं विषेष रूचि दिखाकर उच्च स्तर से निस्तारण करवाकर पोर्टल में अपलोड करने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे एडोप्टर्स एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को पोर्टल में जो प्रलेखन अपलोड करने है उनको समय पर करावें साथ ही ग्राम सभा में सत्यापन की प्रक्रिया को भी एडोप्टर्स अपलोड करावें। उन्होंनें कहा कि अभी तक जिन एडोप्टर्स ने सूचनाएं अपलोड नहीं की है वे 3 दिवस में अनिवार्य रूप से ग्राम सभा एवं सत्यापन की रिपोर्ट अपलोड करावें। उन्होंनें जो अधिकारी एवं एडोप्टर्स कार्यषाला में उपस्थित नहीं हुए है उनको गंभीरता से लिया एवं उपखण्ड अधिकारी को उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देष दिए।

दी जानकारी

नोडल अधिकारी एवं कोषाधिकारी जसराज चैहान ने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों, निस्तारित प्रकरणों एवं बकाया प्रकरणो की विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि अधिकारियों ने जिस गहनता के साथ प्रषिक्षण प्राप्त किया उसी अनुरूप आगे पोर्टल में कार्य संपादित कर जिले को अच्छी स्थिति में लावें।

दिया प्रषिक्षण

सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उप निदेषक हरीषंकर एवं प्रोग्रामर श्रीमती जयश्री ने सभी संभागीयों का पाॅवर पाॅइन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से पोर्टल में दर्ज प्रकरणों, षिकायतों की आवंटन प्रक्रिया, निस्तारण प्रक्रिया, पंजीयन प्रक्रिया एवं अन्य पहलुओं पर विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया। उन्होंनंेे प्रत्येक पंचायत पर पोर्टल के संबंध मंे रजिस्टर का संधारण अलग से करने की बात कही। कार्यक्रम के अन्त मे विकास अधिकारी धनदान देथा ने आभार जताया।

-----000-----

बाल विवाह रोकथाम के लिए पटवारी एवं ग्रामसेवक

मुख्यालय पर रहकर पूर्ण चैकसी बरतें-जिला कलटर


जैसलमेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कार्यषाला के दौरान समस्त ग्राम सेवकों एवं पटवारियों को निर्देष दिए कि वे अक्षय तृतीया पर अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर रहें एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए विषेष चैकसी बरतें। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि इस दौरान कोई भी पटवारी एवं ग्राम सेवक मुख्यालय पर नहीं पाया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार बाल विवाह के प्रति बहुत ही गंभीर है इसलिए जिले में किसी भी सूरत में बाल विवाह नहीं होना चाहिए इसलिए फील्ड स्टाॅफ इसके प्रति सजग रहें एवं गंभीरता के साथ कार्य सम्पादित करें।

जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों, तहसीलदारों के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने अधीनस्थ स्टाॅफ को भी वे इस दौरान मुख्यालय पर रहें एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए विषेष कार्य करें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि वे सभी फील्ड स्टाॅफ को बता दें कि कहीं से भी बाल विवाह होने की सूचना मिलें तो तत्काल ही संबंधित तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी के साथ ही पुलिस थाने को सूचना दे ताकि समय रहते ऐसे बाल विवाहाओं को रोका जा सकें। उन्होंनें इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिए।

-----000-----

जिला कलक्टर ने बीसूका की प्रगति की समीक्षा की,
जैसलमेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम की वर्ष 2016-17 की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिन अधिकारियों ने रेटिंग वालें बिन्दुओं में ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित की है उनको बधाई दी एवं जिन्होंनें ‘‘ बी ‘‘ या ‘‘ सी ‘‘ श्रेणी अर्जित की उन अधिकारी के प्रति अप्रसन्नता जाहिर करते हुए निर्देष दिए कि वे आगामी वित्तीय वर्ष में मई माह से ही कार्य योजना बनाकर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने की कार्यवाही करावें। उन्होंनें आयोजना अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिन विभागों से सही सूचना प्राप्त नहीं हुई उनसे वास्तविक सूचना प्राप्त कर राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रेषित करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देष दिए। उन्होंेनें बैठक में सूत्र वार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीकाकरण सूत्र में आषातीत उपलब्धि हासिल नहीं करने पर नाराजगी व्यवक्त की एवं निर्देष दिए कि वे भविष्य में गंभीरता के साथ कार्य करावें। उन्होंनें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका में व्यक्तिगत रूचि दिखाकर अभी से ही कार्य कराना प्रारम्भ कर दें।

जिला आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने माह मार्च 2017 की सूत्रवार प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

-----000-----



अपराध पीड़ितों को प्रतिकर उनका अधिकार - डाॅ.गोयल
जैसलमेर 25 अप्रेल। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली ने वर्ष 2017 को ‘‘पीड़ितों के कल्याण‘‘ के लिए समर्पित करने के निर्देश दिए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने पुलिस कोतवाली, जैसलमेर में विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पीड़ित चाहे वह शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो या मानसिक रूप से समाज की विशेष सहानुभूति व संवेदनशील व्यवहार का हकदार होता है। किसी भी स्थान पर यदि कोई विवाद होता है तो पुलिस ही सर्व प्रथम पीड़ित से रूबरू होती है। इसी परिस्थिति में यह पुलिस का नैतिक कत्र्तव्य है कि वह पीड़ित व्यक्ति के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसे तत्काल सहायता उपलब्ध करावें। उन्होने राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि अपराध के कारण यदि किसी व्यक्ति को कोई शारीरिक या सम्पति की हानि होती है तो इस स्कीम के तहत वह प्रतिकर प्राप्त कर सकता है। पीड़ित को इस स्कीम के तहत प्रतिकर दिलाने में पुलिस की महत्ती भूमिका है। पुलिस को पीड़ित को प्रतिकर दिलावाने में यथा संभव मदद करनी चाहिए। इस स्कीम के तहत पीड़ित को अंतरिम प्रतिकर दिलाए जाने का भी प्रावधान है। प्रतिकर की राशि अपराध की गम्भीरता व प्रकृति पर निर्भर करती है। प्रत्येक अपराध पीड़ित प्रतिकर का हकदार है और वह प्रतिकर के लिए इस स्कीम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकता है तथा पुलिस को उसमें सहयोग करना चाहिए। शिविर के दौरान डाॅ. गोयल ने थानाधिकारी को राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 की एक प्रति भी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम के दौरान थानाधिकारी महेश श्रीमाली व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। थानाधिकारी ने हर सम्भव प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया।

शिविर को संबोधित करते हुए डाॅ. गोयल ने बाल विवाह के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि छोटी उम्र में शादी की कुरीति को रोकने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 लागू है जिसमें लड़के के उम्र 21 वर्ष से कम व लड़की की आयु 18 वर्ष से कम है तो उन्हें बालक माना गया है। यदि विवाह के समय लड़का या लड़की दोनों में कोई व्यवस्क नहीं है तो ऐसा विवाह बाल विवाह होने से अपराध माना गया है। उन्होने बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए आमजन को बाल विवाह नहीं करने व रोकने की अपील की।

मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

विधिक सेवा कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु प्राप्त मोबाईल वैन को जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड़, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, बार अध्यक्ष विमलेश कुमार पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्तागण मुरलीधर जोशी, दानसिंह मोहता तथा अधिवक्ता पूंजराजसिंह, मोहम्मद नासिर व आमजन उपस्थित थे। डाॅ. गोयल ने बताया कि मोबाईल वैन के माध्यम से जिले के गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी में विधिक सेवा का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आखातीज के त्योहार पर बाल विवाह नही करने का संदेश मोबाईल वैन के माध्यम से दिया जाएगा।




----------000-----------




गुरूवार को पांच ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर
जैसलमेर, 25 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 27 अप्रैल को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत रूपसी, सम समिति के ग्राम पंचायत हाबुर व सियाम्बर तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत माधोपुरा व नेडान में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

बाडमेर,वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा आज से

बाडमेर,वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा आज से

बाडमेर, 25 अप्रेल। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2016 दिनांक 26 अप्रेल एवं 1 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक सत्र में जिला मुख्यालय बाडमेर पर आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा समय से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को 10.10 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के अलावा एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल पूर्णतया वर्जित रहेंगे। किसी भी स्थिति में मोबाइल के साथ परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रह सकें।
बिश्नोई ने बताया कि परीक्षा से संबंधित विविध जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-220007 है। उक्त नियन्त्रण कक्ष 26 अप्रेल एवं 1 मई को प्रातः 7 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कन्ट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय बाडमेर पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट व फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर परीक्षा तिथि 26 अप्रेल तथा 1 मई को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाले समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानों एवं साईबर कैफे पर फोटो स्टेट मशीन एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे।
राजस्व अधिकारियांे की बैठक 29 कोबाड़मेर, 25 अप्रेल। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 29 अप्रेल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व कार्यो एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होने राजस्व अधिकारियों को पूर्व एजेण्डानुसार माह मार्च की सूचनाएं निर्धिारित प्रपत्रों में तैयार कर 26 अप्रेल को प्रातः 9.30 बजे तक भिजवाने तथा वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित दिनांक को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
बाल विवाह की रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापितबाड़मेर, 25 अप्रेल। अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावांे की आशंका के मददेनजर बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है। नियंत्रण कक्ष मंे कार्यरत समस्त कर्मचारियांे को अक्षय तृतीया के अवसर पर अबूझ सावांे की आड़ मंे होने वाले बाल विवाह की रोकथाम से संबंधित सूचनाएं एकत्रित करने, उनके आदान प्रदान एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। नियंत्रण कक्ष मंे राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकास अधिकारी पंचायत समिति बाड़मेर के प्रतिनिधियांे को सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि नियंत्रण कक्ष का आल ओवर इंचार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई होंगे जिनके टेलीफोन नंबर कार्यालय 02982-220007, निवास 02982-220008 एवं मोबाइल नंबर 9828533551 है।

बाड़मेर समदड़ी भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में लगाए मूक पक्षियों के लिए शीतल जल के परिण्डे*



 बाड़मेर समदड़ी भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में लगाए मूक पक्षियों के लिए शीतल जल के परिण्डे*



जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गये।

श्रमिक संघ सिवाना महामन्त्री राजेश दवे ने जानकारी दी की इस भीषण गर्मी को देखते हुए प्यासे परिन्दों के लिए सिवाना विद्युत सब स्टेशन परिसर में खड़े वृक्षों पर मिट्टी के बने शीतल जल पात्र लगाए गये।

कार्यक्रम में उपस्थित बाड़मेर जिला वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने बताया की हर वर्ष की भांति इस मुहिम को जागरुकता अभियान के तहत जिले भर में चलाया जाएगा एवं कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की अपने कार्यस्थल एवं घरों पर छायादार जगह पर जल पात्र रखें एवं इसके लिए आम जन को प्रेरित करें ।

सहायक अभियन्ता तगत सिंह राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए बताया की बे जुबान पंछियो के लिए चलाई जा रही सराहनीय मुहिम को पर्यावरण के लिए हितकर बताया।

वहीं ड्यूटी कर्मचारियों ने परिण्डों में नित्य जलापूर्ति की जिम्मेवारी ली ।

कार्यक्रम में मिट्टी के बने जल पात्र कर्मचारियों को वितरण किये गये।

इस अवसर पर कनिष्ठ अभियन्ता सत्यनारायण सैन, राजस्व अधिकारी रमेश सांखला, जिला उपाध्यक्ष उम्मेद पूरी गोस्वामी, संरक्षक गोविन्द दास, कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवारिया,कान्तिलाल जांगीड़, घनश्याम जीनगर, केसा राम, अश्विनी चारण, पारस राम, जामता राम, गोविन्द सिंह, अशोक माली, महादेव जाट, शेर मोहम्मद, हीरा राम सैन, एस मोहम्मद, पदमा राम, शैतान सिंह, सुरेश लखारा, रामकेश,देवा राम घांची, सहित संगठन के कहीं कार्यकर्ता मौजूद थे ।

अजमेर शिशुओं के उपचार व सुविधा का विशेष ध्यान रखें चिकित्सक - श्री मीना



अजमेर शिशुओं के उपचार व सुविधा का विशेष ध्यान रखें चिकित्सक - श्री मीना

संभागीय आयुक्त ने किया ज.ला.ने. चिकित्सालय का निरीक्षण, चिकित्सकों की ली बैठक

शिशु रोग इकाई के लिए खरीदे जाएंगे 8 ए.सी, चिकित्सालय में होंगे विकास कार्य

सफाई, ड्यूटी चार्ट, यूनिफाॅर्म सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश


अजमेर, 25 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने आज संभाग के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी में शिशु रोग इकाई में भर्ती बच्चों को विशेष उपचार एवं देखभाल की आवश्यकता है। अस्पताल प्रशासन इसके लिए विशेष ध्यान रखें। उन्होंने शिशु रोग इकाई के लिए 8 एयर कंडीशनर खरीदने की भी सहमति दी। उन्होंने अस्पताल में सफाई, ड्यूटी चार्ट एवं यूनिफाॅर्म सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने आज अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान के साथ चिकित्सालय का निरीक्षण किया। श्री मीना ने शिकायत पुस्तिका के लिए निर्धारित बाॅक्स को सुचारू ढंग से संचालित करने तथा नियमित जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय प्रशासन ड्यूटी चार्ट बड़े अक्षरों में ऐसी जगह पर लगाए जहां सबको दिखायी दें। चिकित्सालय में चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी के दौरान यूनिफाॅर्म में रहे।

संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय में जगह-जगह गंदगी के ढेर पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सालय प्रशासन को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। सफाई ठेकेदार को पाबंद किया जाए कि वह सही समय पर कचरा उठाए। शिशु रोग इकाई में वार्ड में ही कचरा एकत्रा किए जाने पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को हिदायत दी कि इस व्यवस्था में तत्काल कदम उठाकर सुधार किया जाए।

श्री मीना ने शिशु रोग इकाई में गर्मी और कूलर आदि बंद होने से शिशुओं को हो रही परेशानी पर चिकित्सकों को निर्देश दिए कि जितने भी पंखे व कूलर खराब हैं, उन्हें तत्काल ठीक करा लिया जाए या फिर बदल दिया जाए। उन्होंने इकाई के लिए 8 नए एयर कंडीशनर खरीदने की भी मंजूरी दी। चिकित्सालय में अन्य वार्डों में भी सुविधाएं बढ़ायी जाएंगी। नेत्रा रोगियों की जांच के लिए नयी मशीन खरीदी जाएगी।

संभागीय आयुक्त ने मेडिकल काॅलेज में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की मंजूरी दी। उन्होंने रैन बसेरे का उपयोग तुरन्त शुरू करने तथा समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में वर्ष 2016-17 के संशोधित बजट अनुमान, ब्रेकी थैरेपी भवन में विद्युत कार्य, सीटीवीएस विभाग के एमओयू, ब्लड बैंक में संविदा पर कर्मचारियों की नियुक्ति सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि यह संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां आने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिला व अन्य स्तरों के चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सकों व सुविधाओं के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधाएं मुहैया हो सके।

बैठक में राजकीय जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर.के गोखरू, चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. जी.एस.सिसोदिया, नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री अरविंद यादव एवं जलदाय विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री संपत जीनगर सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।




मेडिसन एवं सर्जरी यूनिट महिला चिकित्सालय में स्थापित होगी

भामाशाह के माध्यम से बेबी किट्स उपलब्ध होंगे


अजमेर, 25 अप्रेल। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने मंगलवार को राजकीय महिला चिकित्सालय अजमेर का निरीक्षण किया तथा वहां मरीजों को मिल रही सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने मौके पर ही चिकित्सालय में मेडिसन एवं सर्जरी यूनिट प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिए।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि राजकीय महिला चिकित्सालय शहर से दूर होने तथा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज अधिकाधिक आने से एक ही स्थान पर उन्हें गायनिक के साथ मेडिसन एवं सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जो काफी समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

बैठक में बेबी किट्स क्रय करने के मामले में भामाशाह एवं मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सदस्य सुरेश चारभुजा द्वारा स्वयं के व्यय पर बेबी किट्स उपलब्ध कराने की सहमति व्यक्त की गई। उनके द्वारा चिकित्सालय में काॅटेज वार्डों का निर्माण भी करवाया जाएगा। संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय परिसर में बैंक का एस्टेंशन शाखा भी तत्काल खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में कार पार्किंग निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को स्थान का चयन करने के लिए निर्देश दिए। वहीं काॅटेज वार्डों में 15 नए एयर कंडीशनर एवं 15 कूलर खरीदने की सहमति व्यक्त की गई। काॅटेज वार्डों की दरे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के समतुल्य रखे जाने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार वाहन स्टैण्ड के लिए भी दरों का निर्धारण अजमेर के जे.एल.एन अस्पताल के बराबर रखा जाएगा।

चिकत्सालय में कार्यरत संविदा कर्मियों के कार्यकाल बढोतरी के संबंध में संभागीय आयुक्त ने अब तक कार्यकाल मंे वृद्धि नहीं किए जाने को गम्भीरता से लेते हुए पृथक से इसकी स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए।

बजट पर हुई समीक्षा

बैठक में वर्ष 2016-17 में हुए आय एवं व्यय की समीक्षा संभागीय आयुक्त ने की। चिकित्सालय में वर्ष 2016-17 में 1,82,55,499 रूपए की आय हुई। जबकि व्यय 68,33,099 रूपए हुआ। बैठक में आय व्यय का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2018-18 की आय व व्यय अनुमानों पर भी चर्चा की गई।

वार्डों का किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने बैठक से पूर्व चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड एवं आॅपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना आए इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संभाग के इस बड़े महिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को तत्काल ईलाज मिले तथा उनकी देखरेख हो।

सोसायटी द्वारा संचालित दवा घर को देखा

संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय में संचालित राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी द्वारा संचालित दवा घर को भी देखा तथा वहां उपलब्घ दवाईयों एवं उनकी कीमत के संबंध में भी पूछताछ की। बताया गया कि इस दवा घर से एमआरपी दरों से कम दर पर दवाईयां 24 घण्टे मरीजों को उपलब्ध करवायी जा रही है।

इस मौके पर जे.एल.एन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. आर.के.गोखरू, अतरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, राजकीय महिला चिकित्सालय की अधीक्षक श्रीमती कान्ति यादव, भामाशाह एवं सोसायटी के सदस्य श्री सुरेश चारभुजा सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।




कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर शिविर में 198 आशार्थी लाभान्वित
अजमेर, 25 अप्रेल। जिला प्रशासन के निर्देशन में उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय अजमेर द्वारा मंगलवार को अरबन हाट, वैशाली नगर में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 198 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्री चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कुल 17 नियोजक संस्थानों द्वारा भाग लिया गया। जिनमें 5 नियोजक तथा 12 प्रशिक्षण, राजकीय संस्थानों द्वारा भाग लिया गया। शिविर में प्रमुखतः मीसा सिक्योरिटी सर्विसेज अहमदाबाद, मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर, विजन प्लस सिक्योरिटी कन्ट्रोल अजमेर आदि नियोजकों के साथ -साथ आईटीआई अजमेर, बडौदा स्व रोजगार विकास संस्थान अजमेर, नगर निगम अजमेर तथा कौशल एवं आजीविका विकासस निगम अजमेर के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा भाग लिया गया।

शिविर में लगभग 198 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया जिसके अन्तर्गत विभिन्न नियोजकों द्वारा 85 एवं प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों द्वारा 113 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में लगभग 350 आशार्थियों द्वारा भाग लिया गया।




यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 27 को
अजमेर, 25 अप्रेल। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 27 अप्रेल को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




राजस्व अधिकारियों की बैठक 29 को
अजमेर, 25 अप्रेल। जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक आगामी 29 अप्रेल शनिवार को दो चरणों में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि प्रथम चरण की बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। जिसमें एडीएम प्रशासन/द्वितीय/शहर, समस्त उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर मुख्यालय, समस्त तहसीलदार एवं जिला कोषाधिकारी भाग लेंगे। जबकि द्वितीय चरण की बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।




किसान सेवा केन्द्रों पर बुधवार को आयोजित होंगी कृषक गोष्ठियां
अजमेर, 25 अप्रेल। जिले में फसल बुवाई से पूर्व कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय किसान सेवा केन्द्रों पर बुधवार 26 अप्रेल को कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

कृषि विभाग के उप निदेशक (विस्तार) श्री वी.के.शर्मा ने बताया कि इन गोष्ठियों में विभाग के 21 मूलमंत्रों के तहत कृषकों को ज्ञान व तकनीकी जानकारी दी जाएगी। गोष्ठी में बीजों उपचार हेतु बीजोपचार का प्रायोगिक प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, साॅयल हैल्थ कार्ड योजना, फसल अवशेष जलाने से रोकने आदि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रेल को पंचायत समिति पीसांगन में ग्राम पंचायत लामाना, बतीजी, मकरेड़ा, मायापुर, हटूण्डी, कालेसरा, खोरी, जसवंतपुरा, झडवासा, पंचायत समिति श्रीनगर में ग्राम पंचायत बबाइचा, कायड, बूबानी, रामनेर की ढाणी, कानपुरा, दांता, दिलवाड़ा, तिहारी, मवासिया, लोहरवाड़ा, हाथीखेड़ा, सेंदरिया, नरवर, पंचायत समिति सिलोरा में ग्राम पंचायत सरगांव, बुहारू, त्योद, तिलोनिया, सनोदिया, पनेर, पींगलोद, अमरपुरा, पंचायत समिति जवाजा में ग्राम पंचायत सूरजपुरा, लोटियाना, बड़ाखेड़ा,बराखन, सुहावा, सरमालिया, किशनपुरा, कोटड़ा, राजियावास, देवाता, बलाड, पंचायत समिति मसूदा में ग्राम पंचायत भिनाय में ग्राम पंचायत जामोला, शेरगढ़, लूलवा, हरराजपुरा, किराप, कानाखेड़ा, हनुतिया, शिखरानी, सथाना, पंचायत समिति भिनाय में ग्राम पंचायत लामगरा, गुढ़ाखुर्द, किरोट, पांडिलिया, सोबड़ी, दातोल, बांदनवाड़ा, पडांगा, सिंघावल, पंचायत समिति सरवाड़ में ग्राम पंचायत सांपला, भगवानपुरा, लल्लाई, हरपुरा, शेरगढ़, जोतम्या, पंचायत समिति केकड़ी में ग्राम पंचायत देवगांव, मोलकिया, कालेड़ा, कृष्ण गोपाल, टाकावास, गिरवरपुरा, गोरधा, पंचायत समिति अरांई में गा्रम पंचायत भामोलाव, छोटा लाम्बा, झिरोता में आयोजित की जाएगी।




दिशा की बैठक एक मई को
अजमेर, 25 अप्रेल। जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति (दिशा) की 25 अप्रेल को होने वाली बैठक विधानसभा सत्रा होने के कारण अब एक मई को प्रातः 11 बजे राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवर लाल जाट की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।