मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

बाड़मेर समदड़ी भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में लगाए मूक पक्षियों के लिए शीतल जल के परिण्डे*



 बाड़मेर समदड़ी भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में लगाए मूक पक्षियों के लिए शीतल जल के परिण्डे*



जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गये।

श्रमिक संघ सिवाना महामन्त्री राजेश दवे ने जानकारी दी की इस भीषण गर्मी को देखते हुए प्यासे परिन्दों के लिए सिवाना विद्युत सब स्टेशन परिसर में खड़े वृक्षों पर मिट्टी के बने शीतल जल पात्र लगाए गये।

कार्यक्रम में उपस्थित बाड़मेर जिला वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने बताया की हर वर्ष की भांति इस मुहिम को जागरुकता अभियान के तहत जिले भर में चलाया जाएगा एवं कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की अपने कार्यस्थल एवं घरों पर छायादार जगह पर जल पात्र रखें एवं इसके लिए आम जन को प्रेरित करें ।

सहायक अभियन्ता तगत सिंह राठौड़ ने सम्बोधित करते हुए बताया की बे जुबान पंछियो के लिए चलाई जा रही सराहनीय मुहिम को पर्यावरण के लिए हितकर बताया।

वहीं ड्यूटी कर्मचारियों ने परिण्डों में नित्य जलापूर्ति की जिम्मेवारी ली ।

कार्यक्रम में मिट्टी के बने जल पात्र कर्मचारियों को वितरण किये गये।

इस अवसर पर कनिष्ठ अभियन्ता सत्यनारायण सैन, राजस्व अधिकारी रमेश सांखला, जिला उपाध्यक्ष उम्मेद पूरी गोस्वामी, संरक्षक गोविन्द दास, कोषाध्यक्ष सुरेश फुलवारिया,कान्तिलाल जांगीड़, घनश्याम जीनगर, केसा राम, अश्विनी चारण, पारस राम, जामता राम, गोविन्द सिंह, अशोक माली, महादेव जाट, शेर मोहम्मद, हीरा राम सैन, एस मोहम्मद, पदमा राम, शैतान सिंह, सुरेश लखारा, रामकेश,देवा राम घांची, सहित संगठन के कहीं कार्यकर्ता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें