शनिवार, 15 अप्रैल 2017

शहर से 30 किमी दूर संदिग्ध हालत में पकड़ी गई जोधपुर की 3 युवतियां

शहर से 30 किमी दूर संदिग्ध हालत में पकड़ी गई जोधपुर की 3 युवतियां


राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर की तीन लड़कियों को शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर पुलिस ने संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवतियों में से एक नाबालिग बताई जा रही है.

झंवर थान पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान पकड़ी गई इन युवतियों के साथ 6 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला जोधपुर के डोली गांव का है. यहां गुरुवार रात करीब 1 बजे गिरफ्तार युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले. रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को ग्रामीण इलाके में युवक-युवतियों की सूचना मिली और संदेह होने पर मौके पहुंची तो सभी संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर भागते नजर आए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया है.

झंवर थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को डोली गांव में संदिग्ध हालत में 3 युवतियां और 6 युवक मिले हैं. युवक-युवितयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देर गिरफ्तार कर थाने लाया गया. गिरफ्तार सभी युवक और युवतियां जोधपुर शहर के बताए जा रहो हैं. ये लोग डोली गांव में एक मकान किराये से लेकर रुके हुए थे.

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

तनावडा (जोधपुर)युवक आए और बोले सरपंच साहब कहां, फिर पत्नी पर चला दिए चाकू



तनावडा (जोधपुर)युवक आए और बोले सरपंच साहब कहां, फिर पत्नी पर चला दिए चाकू
युवक आए और बोले सरपंच साहब कहां, फिर पत्नी पर चला दिए चाकू


तनावडा (जोधपुर) पंचायत समिति लूणी के तहत तनावड़ा में सरपंच पुकाराम मेघवाल के घर पर अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर सरपंच की पत्नी को चाकू की नोक पर पंचायत के कुछ कागज चोरी कर ले गये। कुड़ी पुलिस ने सरपंच के घर पंहुचकर छानबीन की। सरपंच की पत्नी राजुदेवी के हाथ पर चोट व खरोंच आई है। पुलिस ने मामला दर्ज क जांच शुरू की हेै। घटना के समय सरपंच किसी अन्य गांव गये हुए थे। हमलावर घर में आये तथा पूछा कि सरपंच साहब कहा हेै और सीधे घर में ंआ गये तथा चाकू से सरपंच की पत्नी के हाथ पर वार कर अलमारी में रखे कागज बिखरे दिये।

बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा में अवैघ पास्त डोडा बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा में अवैघ पास्त डोडा बरामद करने में सफलता
जिले मे अवैध पोस्त डोडा की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ करने की निरन्तरता में डा़ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषन मे श्री जयराम चैधरी ऩिपु़ थानाधिकारी सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रावतसर मेे गुले का नाडीया रोड़ पर नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबन्दी एक बोलेरो केम्पर गाड़ी नम्बर आरजे 39 जीए 0230 को रूकवाकर तलाषी ली गई तो उसमें चालक दिनेषगर पुत्र अचलगर जाति स्वामी निवासी रावतसर व पास मे बैठा श्यामलाल पुत्र किरताराम जाति जाट निवासी सरली मिले। गाड़ी के पिछे सीट नही थी अन्दर प्लास्टीक के 5 कटटे भरे हुए मिले जिनको चैक करने पर अन्दर अवैध व बिना परमीट के पोस्त डोडा भरे हुए पाये गये जिन्हे तोला गया तो कुल 75 किलोग्राम पोस्त डोडे हुए जिसपर पोस्त डोडो व वाहन को जब्त कर दोनों मुलजिमानो को गिरफतार किया जाकर पुछताछ की गई तो उक्त पोस्त डोडा जिला सिरोही से नितेष आंजणा द्वारा डिलवरी देना बताया तथा आगे आदुराम तुलछाराम जाट निवासी सरली को बेचना बताया। बोलेरो केम्पर 15-20 रोज पहले अनिल विष्नोई व मनोहर विष्नोई से 60 हजार रूपये मे खरीदना बताया। गाड़ी राजकोट गुजरात से पंजीकृत है व चोरी की होना पाया गया है। इस वाहन में 4 नम्बर प्लेट मिली जो फर्जी अलग अलग जिले की है। इस सम्बध मे पुलिस थाना सदर बाड़मेर मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानो से गहन पुछताछ की जा रही है।

बाड़मेर.बाड़मेर के गिरल लिग्नाइट पॉवर प्लांट परिसर में आग, मच गई अफरा-तफरी



बाड़मेर.बाड़मेर के गिरल लिग्नाइट पॉवर प्लांट परिसर में आग, मच गई अफरा-तफरी


जिले के थूंबली में बंद पड़ी दो हजार करोड़ की गिरल लिग्नाइट पॉवर प्लांट इकाई के परिसर की झाडि़यों में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। भीषण गर्मी व तेज लू से आग कुछ ही देर में करीब पौन किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई और लपटें उठती नजर आई। इससे अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन, गिरल प्रबंधन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि झाडि़यों में लगी यह आग प्लांट की तरफ नहीं बढ़ी। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

पौने किलोमीटर में फैल गई आग

प्लांट के पास में बबूल की झाडि़यों का पूरा जंगल है और गर्मी में ये झाडि़यां सूखी हुई भी है। एेसे में देखते ही देखते आग आगे बढ़ते हुए करीब पौने किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई। इतने बड़े क्षेत्र में आग ही आग देखकर अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। ग्रामीणों में भी अफरा तफरी मच गई। तत्काल पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी गई। बाड़मेर से फायर ब्रिगेड की गाडि़यां पहुंची और आग पर काबू पाने का जतन शुरू हुआ। करीब तीन घंटे की मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।

प्लांट को नहीं हुआ नुकसान

प्लांट को कोई नुकसान नहीं हुआ है। झाडि़यों में आग लगी थी, जिसको समय रहते बुझा लिया गया है। कंटीली झाडि़यां होने से आग ज्यादा फैली है।- राकेश वर्मा, मुख्य अभियंता गिरल

माउंट आबू (सिरोहीमाउंटआबू में धधका दावानल, सेना बुलाई, हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की मशक्कत

माउंट आबू (सिरोहीमाउंटआबू में धधका दावानल, सेना बुलाई, हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की मशक्कत

माउंटआबू में धधका दावानल, सेना बुलाई,  हेलीकॉप्टर से आग पर काबू पाने की मशक्कत

पर्यटन स्थल माउंट आबू के वन्यक्षेत्र में जगह-जगह धधका दावानल परेशानी का सबब बन गया है। इससे काफी हैक्टेयर क्षेत्र में वन सम्पदा को नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने के लिए वनविभाग के साथ स्थानीय प्रशासन, सेना, एयरफोर्स, सीआरपीएफ, पुलिस, स्वयंसेवी संगठन, नागरिक युद्धस्तर पर डटे हुए हैं। वहीं नक्की झील से हेलीकॉप्टर में पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए गए।

लड़की से छेड़छाड़ के विवाद में चली गोलियां, दो युवक घायल

लड़की से छेड़छाड़ के विवाद में चली गोलियां, दो युवक घायल
injured in hospital.
जोधपुर। शहर में एक बार फिर दिन दहाड़े फायरिंग हो गई। इस बार पांचवीं रोड चौराहे के निकट दिनदहाड़े कार में आए दो हमलावर दो युवकों को गोली मार फरार हो गए। गोली दोनों के पांव में लगी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी लड़की को छेड़ने के विवाद में दोनों को गोली मारी गई। ऐसे किया हमला...

- महामंदिर क्षेत्र के मनोज विश्नोई व सुनिल खावा सरदारपुरा बी रोड निवासी एक लड़की का कई दिनों से पीछा कर छेड़खानी कर रहे थे। दोनों ने लड़की के मोबाइल नंबर भी ले लिए और उसे जब-तब परेशान कर देते।

- लड़की ने यह बात अपने धर्मभाई हाथीराम का ओडा निवासी श्रवण सोनी को बताई। श्रवण ने मनोज व सुनील को फोन पर समझाया तो दोनों उसे देख लेने की धमकी दी।

- श्रवण ने इस बारे में अपने दोस्त सूरजसिंह (23) और गौरव भाटी (23) को बताया। तीनों ने दोनों बदमाशों को पहले बी रोड स्थित एक पान भंडार पर बुलाया लेकिन बदमाशों ने उन्हें दोपहर करीब सवा तीन बजे पांचवीं रोड स्थित सुनिल पान भंडार पर आने को कहा।

- गौरव तो सीधे यहां पहुंच गया जबकि श्रवण अपनी दोनों बहनों और सूरजसिंह को साथ लेकर आया। इनके पहुंचने के कुछ ही देर में आरोपी मनोज विश्नोई व सुनिल खावा अपनी स्विफ्ट कार में आए।

- दोनों हाथों में माउजर और बेसबॉल बेट लेकर नीचे उतरे और श्रवण से गाली-गलौच करते हुए उससे मारपीट करने लगे। सूरजसिंह श्रवण को बचाने आया तो एक आरोपी ने सूरज के बाएं पैर के पंजे में गोली मार दी।

- आरोपियों ने फायरिंग करते हुए वहां खड़े लोगों को ललकारा और बोला कि और कोई बीच में आएगा तो उसे भी गोली मार देंगे। इस पर गौरव आगे खड़ा हो गया तो आरोपियों ने उसके बाएं पैर के घुटने में गोली मार दी और फरार हो गए।

- शहर में फायरिंग और दो युवकों के घायल होने की सूचना से हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में मौके पर भारी मजमा लग गया। इस बीच दोनों घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया।

- आनन-फानन में आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सफेद कार की तलाश में पूरे शहर की नाकाबंदी कराई और वहां से निकलने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है।

अजमेर बोरे में सड़ते हुए तो कहीं तैरते हुए मिली लाशें, मचा हड़कंप

बोरे में सड़ते हुए तो कहीं तैरते हुए मिली लाशें, मचा हड़कंप

बोरे में सड़ते हुए तो कहीं तैरते हुए मिली लाशें, मचा हड़कंप

अजमेर. शहर में गुरुवार को तीन युवकों की अलग-अलग जगह लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। पहली लाश पुष्कर रोड स्थित बंद पड़े सुलभ शौचालय के सेप्टिक टैंक में मिली। दूसरी लाश आनासागर रामप्रसाद घाट पर तैरती मिली। वहीं तीसरी लाश तारागढ़ पहाड़ी की तलहटी में स्थित जंगल में मिली। ख़ास बात यह है कि तीनों शवों में से दो शव 15 से 20 दिन पुराने सड़े गले हैं, जबकि आनासागर झील में मिला युवक का शव 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। तीनों मामलों में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तारागढ़ पहाड़ी पर मिले शव को जानवरों ने नोंच खाया है। पुलिस का मानना है कि तारागढ़ और पुष्कर रोड पर बंद शौचालय के टेंक में मिले शव कत्ल का नतीजा हैं। दोनों मामलों में पुलिस इस दिशा में तफ्तीश कर रही है।


कत्ल कर शव बोरे में भरकर सुलभ शौचालय में पटक गए कातिल
आनासागर पुष्कर रोड की तरफ बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से सटा नगर निगम का कचरा डिपो और उसमे वर्षो से बन्द पड़े शुलभ शौचालय में एक बोरे में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। देखने में लाश काफी पुरानी लग रही है। कई जगह से कंकाल भी दिखने लगा है। प्रथम दृष्टिया इस मामले को पुलिस कत्ल का मान रही है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस का दल और सीओ राजेश मीणा मौके पर पहुंच गए। शव शौचालय के सेफ्टी टेंक में था। शव इस कदर गल चुका था कि बाहर निकालते समय धड़ से सिर भी अलग हो गया था।


माना जा रहा है कि युवक का कत्ल कहीं दूसरी जगह किया और शव को बोरे में डालकर यहां डाला गया है। एसपी डाॅ. नितिनदीप बलग्गन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। अभी तक ठोस सुराग हाथ नहीं लगे है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। एसपी ने अधिकारियों को जिले के थानों में पिछले 15 दिनों में दर्ज हुई गुमशुदगी के मामलों की जांच के निर्देश दिए है।


ब्रांडेड कंपनी की जींस पहने था मृतक
पुष्कर रोड पर पुराने बंद पड़े शौचालय के टेंक में मिली लाश के मामले में प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि मृतक संपन्न परिवार का था। मृतक के शरीर पर ब्रांडेट जींस व शर्ट है। कातिलों ने वारदात के बाद इस वीरान जगह पर लाश को छिपाया था। पुलिस इलाके के सीसी टीवी कैमरों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर अंबेडकर जंयती पर निकाली जन जागरण रैली, हुआ प्रतिभाओं का सम्मान



बाड़मेर
जिला स्तरीय समारोह हुआ आयोजित

300 प्रतिभाआंे का हुआ सम्मान, अंबेडकर के आदर्शाें का अंगीकार करने की जरूरत: मेघवाल

अंबेडकर जंयती पर निकाली जन जागरण रैली, हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को जिले भर मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न वक्ताआंे ने बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शाें पर प्रकाश डालते हुए इनको आत्मसात करने की जरूरत जताई।

बाड़मेर

आज के परिवेश में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अंगीकार करने की विशेष जरूरत है। बाबा साहब ने देश में छूआछूत एव उत्पीड़न के दौर में सामाजिक समरसता का वातावरण तैयार करने का कार्य किया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे अंबेडकर जयंती के मुख्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं एवं श्रमिकों को अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को ऐसा संविधान दिया, जिसे 67 साल बाद भी आज हमारे देश में धर्म ग्रंथ की तरह हम सब मानते हैं। जिला प्रमुख ने कहा कि बालिका शिक्षा मौजूदा समय की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि बालिका पढे़गी तो दो परिवारांे का भविष्य सुधरेगा। इस अवसर अध्यक्षीय उदबोधन मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि डा.अंबेडकर ने संविधान की रचना करके सबको समानता का अधिकार दिया। उन्हांेने कहा कि हमंे प्रण लेना होगा कि अपने बच्चांे को उच्च शिक्षा देने के साथ नशा मुक्त समाज का निर्माण करेंगे। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी ने कहा कि बाबा साहब संघर्ष का पर्याय थे। उन्हांेने अपने समाज के उत्थान का कार्य किया। उन्हांेने कहा कि जयंती समारोह मनाने के साथ यह सोचने की जरूरत है कि हम अपने समाज के लिए क्या कर रहे है। उन्हांेने बाबा साहेब को एक दायरे मंे नहीं बांधने की बात कही। उन्हांेने कहा कि शहर में नियम विरूद्व शराब का ठेका लगाने की स्थिति में वे भी विरोधस्वरूप अनशन पर बैठेगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने कहा कि देश में कई ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानव के कल्याण के लिए लगा दिया। ऐसे ही महापुरुष थे डा. भीम राव अंबेडकर। उन्हें अमेरिका में ज्ञान का प्रतीक माना गया है। उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि डा. अंबेडकर अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने 32 डिग्रियां प्राप्त की थी। वह भी ऐसे समय में जब विरले लोग ही पढ़ पाते थे। उन्होंने कहा कि युवाओं का आह्वान किया कि वे नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि अपने उद्योग स्थापित करने के बारे में सोचें। इससे वह दूसरों को रोजगार भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर का जन्म ऐसी परिस्थिति में हुआ था, जब देश में सामंतवादी ताकतों का बोलबाला था, लेकिन इसके बीच भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई और संविधान निर्माता हुए। ऐसा केवल ज्ञान के बल पर ही संभव हो पाया। नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संविधान की सौगात देकर अंबेडकर ने भारत को विश्व पटल पर गौरवांवित किया। उन्हांेने कहा कि अंबेडकर के अधूरे सपनांे को पूरा करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि भीमराव अंबेडकर हमारे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने जात-पात और छुआछूत की भावना को जड़ से मिटाने का कार्य करने के साथ-साथ हमारे देश को एक ऐसा संविधान दिया, जिसमें सभी जाति-धर्मों एवं वर्गों के अधिकारों का समन्वय करके समानता का परिचय दिया गया। जो पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय लोकतंत्र की मिसाल है। उन्होंने गरीब दलित परिवार में जन्म लेकर सिद्ध किया कि दृढ़संकल्प, मेहनत और साहस से मनुष्य कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल ने कहा कि वे अपने उच्च मनोबल से जीवन की हर बाधा को पार करते हुए देश को सामाजिक, राजनीतिक आर्थिक आजादी की समरसता में पिरोने में कामयाब हुए। उन्हांेने कहा कि महापुरुष का व्यक्तित्व हर वर्ग को प्रभावित करता है। चाहे वह किसी भी वर्ग विशेष से संबंधित हो। इस बात का परिचय बीआर अंबेडकर ने अपनी विद्वता के बल पर हर हिन्दुस्तानी को देश के संविधान में समान अधिकार देकर बखूबी दिया। धोरीमन्ना के उप प्रधान जयराम कुलदीप ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, के रास्ते पर चलते हुए सब मिलकर समाज एवं राष्ट्र के विकास मंे भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी उपस्थित रहे। अंबेडकर जयंती समारोह के संयोजक सुरेश जाटोल ने स्वागत भाषण के साथ-साथ पंाच दिवसीय जयंती समारोह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनांे से अंबेडकर के आदर्शाें के प्रचार के साथ समाज को नई दिशा मिलेगी। साथ ही प्रतिभाआंे का उत्साह वर्धन होगा। जिला स्तरीय समारोह के दौरान पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, केवलचंद बृजवाल, भैरूसिंह फुलवारिया, श्रवण चंदेल, अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवा, तिलाराम मेघवाल ने भी संबोधित कर बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने सबका आभार जताया। समारोह के दौरान शैक्षणिक परीक्षाआंे मंे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाआंे का डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह एवं अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब तस्वीर के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान कोषाध्यक्ष ईश्वर चन्द नवल, श्रवणकुमार लहुआ, वरिष्ठ एडवोकेट धनराज जोशी, रघुवीरसिंह तामलोर, गौतम पन्नू, प्र्रेम परिहार, तोगाराम मेघवाल, अनोपाराम विशाला, भूराराम भील, नेनाराम, हरखाराम, पूर्व पार्षद मोहन सोलंकी, बाबूलाल गर्ग, खेतेश कोचरा, गिरधारीराम सेजू, नरपतराज मूंढ़, सद्दाम हुसैन, मोहनलाल बोस, आटी सरपंच रणजीत मेघवाल, उप प्रधान कुटलाराम, डा.प्रदीप धनदे, भंवरलाल खोरवाल, जितेन्द्र जाटोल, जगदीश सिंहटा,अचलाराम बायतू, गोपाराम मेघवाल सहित कई सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन

 

अम्बेडकर जयंती पर निकाली जन-जागरण रैली, जगह-जगह हुआ स्वागत
बाड़मेर

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जंयति पर चैहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल से जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, डीएसपी रतनलाल मेघवाल,संयोजक सुरेश जाटोल एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में पंचरंगी पताकाआंे के साथ रैली मंे शामिल सैकड़ांे लोग नाचते-झूमते हुए बाबा की जयकारों के साथ चैहटन रोड़, हनुमानजी का मंदिर, सुभाष चैक, अहिंसा सर्किल, रेलवे स्टेशन, टाउन हाॅल, सर्किट हाउस, महिला थाना होते हुए विवेकानंद सर्किल पर विसर्जित हुई। इस दौरान जन जागरण रैली का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा के जरिए स्वागत किया गया। रैली मंे शामिल सैकड़ांे लोगांे ने जय भीम के नारांे के जरिए शहर को गुंजायमान कर दिया। इससे पहले अतिथियांे एवं उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान डाॅ. बी.एल. मंसुरिया, डाॅ. हरीश चैहान, डा.दिनेश परमार, डा.राहुल बम्बानिया, मिश्रीमल फुलवारिया, कैलाश कोटड़िया, एडवोकेट मुकेश जैन, महेश पनपालिया, अबरार मोहम्मद, गौतम पन्नू, तोगाराम मेघवाल, मिश्रीमल सुवांसिया, फूलाराम खन्ना, भीखाराम बृजवाल, प्रेम परिहार, मोहनलाल गोसाई, ईश्वरचंद नवल, मोहनलाल बोस, खेतेश कोचरा,हीरालाल खोरवाल, राकेश कुलदीप, तगाराम खती, भंवरलाल खोरवाल, विशनाराम फुलवारिया, ओंकार पन्नु, सद्दाम हुसैन, अगराराम कोडेचा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

अजमेर पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार शुभारम्भ



अजमेर  पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार शुभारम्भ
केन्द्रीय मंत्राी श्री सी.आर.चैघरी एवं श्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया शुभारम्भ

योजनाओ ंको पात्रा व्यक्ति तक पहुंचाने का किया आह्वान

खेल को बताया आवश्यक

अजमेर 14 अप्रेल। केन्द्रीय उपभोक्ता एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी, केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात मंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल एवं महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने अजेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया इस अवसर पर अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, श्री दीनबंधु चैधरी पूर्व विधायक हरीश झामनानी, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री कमल पुट्टी, नगर निगम के उप महापौर श्री संपत सांखला, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा उपस्थित थे।

केन्द्रीय उपभोक्ता एवं नागरिक मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी ने अपने संबंोधन में कहा कि 14 अप्रेल भारत के इतिहास में एक शुभ दिन है इस दिन भारत को संविधान प्रदान करने वाले बाबा साहेब का जन्मदिन है। बाबा साहेब की 126वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से समाज को अनेकों संदेश प्राप्त होंगे। प्रतियोगिता का नामकरण पं.दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी को ध्यान में रखकर किया गया है। पं. उपाध्याय ने समाज के अन्तिम छोर के व्यक्ति के उत्थान के लिए दर्शन दिया। इस व्यक्ति को खड़ा करके विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार विशेष प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा, संघर्ष एवं संगठन का संदेश देकर वर्तमान सरकारे बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसी गति से देश का विकास होने से भारत कुछ ही समय में विश्व के पांच चोटी के देशों में शुमार हो जाएगा।

उन्होने कहा कि खिलाड़ियों को तीन बातों की गांठ बांध लेनी चाहिए। खिलाड़ी को अपने मन में धैर्य, आत्मविश्वास एवं कठिन परिश्रम को विशेष स्थान देना चाहिए। विल्सा अल्फ्रेड का उदाहरण देकर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पांच वर्ष की आयु में पोलियों का शिकार व्यक्ति 18 वर्ष की आयु में तीन ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीत सकता है तो पूर्ण रूप तंदरूस्त खिलाड़ी नए रिकाॅर्ड बनाने की क्षमता रखता है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को कर्तव्य पालन एवं कर्म पर ही फोकस करना चाहिए उसे सफलता को दिमाग पर तथा असफलता को दिल पर हावी नहीं होने देना चाहिए। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं मे जोश का संचार होगा। साथ ही आपस में भ्रातत्व की भावना पैदा होगी। खेल को भार नहीं समझ कर केवल खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। अजमेर का नाम शिक्षा और धार्मिक नगरी के रूप में विश्व विख्यात है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से शीघ्र ही अजमेर का नाम खेल की गतिविधियों के लिए भी जाना जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक श्रीमती भदेल की यह दूरदर्शिता है कि सरकार की योजनाओं का संदेश देने के लिए खेल को माध्यम चुना है। योजनाओं को पात्रा व्यक्ति तक पहुंचाने का उत्तरदायित्व समस्त जागरूक नागरिकों का है। विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों से जुड़कर पात्रा व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना चाहिए।

केन्द्रीय वित्त एवं कम्पनी मामलात मंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का जीवन हमे अन्याय के विरूद्ध संषर्घ का संदेश देता है। इसी प्रकार पं. दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन हमे खेल के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करता है। खेल के माध्यम से व्यक्ति की प्रतिभा निखरकर बाहर आती है। खिलाड़ी को अभिमान एवं निरासा से दूर रहकर खेल को केवल खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. ए.पी.जे कलाम ने 2020 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना आज की युवा पीढ़ी सच करेगी।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए खेल का माध्यम उत्तम है। संविधान के निर्माता बाबा साहेब की जीवनी से शिक्षित संगठित एवं संघर्षशील बनने की प्रेरणा मिलती है।

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी ने 1969 में एथेलेटिक्स में अपने द्वारा बनाए गए रिकाॅर्ड की चर्चा करते हुए खिलाड़ियों का आह्वान किया कि खेल में जीतने से महत्वपूर्ण खेल में भाग लेना है।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर एवं पं. दीनदयाल उपध्याय के दिखाए रास्ते पर चलने से सुसंस्कृत एवं संस्कारित युवा पीढ़ी निर्मित होगी। युवाओं में सकारात्कता का विस्तार एवं नैतिक चरित्रा विकसित करने में खेलों की विशेष भूमिका है। खेलों के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा में वृद्धि होगी। साथ ही युवाओं में संगठन शक्ति का विकास होगा। युवा आत्मबल एवं आत्म विश्वास से भरे होने से उनकी प्रतिभा और कौशल में वास्तविक निखार आएगा।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को जीवन का सहज भाग बनाए जाने की आवश्यकता है। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार तथा उप विजेता टीम को 31 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही बल्लेबाजी, बाॅलिंग एवं मैन आॅफ दा मैच वर्गों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

शुभारम्भ समारोह के दौरान फ्लिक विकेट का उद्घाटन किया गया। गणमान्य अतिथियों ने प्रतिकात्मक मैच खेलकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

पटियाला का बैगपाइप बैंड रहा आकर्षण का केन्द्र

समारोह में मार्चपास्ट के दौरान पटियाला से आया हुआ बैगपाइप बैंड विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इसकी प्रस्तुति के समय दर्शकों ने मंत्रामुग्ध होकर एकटक देखा।

प्रत्येक टीम ने दिया योजना का संदेश

क्रिकेट प्रतियोगिता में दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा के 32 वार्डों की 64 टीमों ने भाग लिया। स्थानीय वार्ड स्तरीय मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त हुआ। इन टीमों में 16 से 25 आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया। प्रत्येक टीम ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का संदेश देते हुए मार्चपास्ट किया। वार्ड संख्या 13 की टीमों ने भामाशाह योजना एवं गरीमा बालिका संरक्षण व सम्मान योजना, वार्ड संख्या 14 की टीमों ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं उज्जवला योजना, वार्ड संख्या 15 टीमों ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन, वार्ड संख्या 16 की टीमों ने न्याय आपके द्वार एवं नंदघर योजना, वार्ड संख्या 17 की टीमों ने अन्नपूर्णा योजना एवं उजाला योजना, वार्ड संख्या 18 की टीमों ने जननी एक्सप्रेस एवं मैक इन इण्डिया, वार्ड संख्या 19 की टीमों ने गर्गी पुरस्कार एवं प्रधानमंत्राी भारतीय जन औषधी परियोजना, वार्ड संख्या 20 की टीमों ने मुख्यमंत्राी राजश्री योजना एवं स्टार्ट अप इण्डिया, वार्ड संख्या 21 की टीमों ने सहयोग योजना एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना, वार्ड संख्या 22 की टीमों ने शारदे बालिका छात्रावास एवं सामूहिक विवाह अनुदान योजना, वार्ड संख्या 23 की टीमो ंने डिजीटल सेहली एवं आरएससीआईटी, वार्ड संख्या 24 की टीमों ने हृदय योजना का संदेश दिया।

इसी प्रकार वार्ड संख्या 25 की टीमों ने अपराजिता योजना एवं मातृत्व लाभ योजना, वार्ड संख्या 26 की टीमों ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना एवं आप का जिला आपकी सरकार, वार्ड संख्या 27 की टीमो ंने भामाशाह रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अमृता हाॅट, वार्ड संख्या 28 की टीमों ने अटल सेवा केन्द्र एवं गुरू गोलवलकर जन भागीदारी योजना, वार्ड संख्या 29 की टीमों ने राजस्थान सम्पर्क एवं अटल पेंशन योजना, वार्ड संख्या 30 की टीमों ने जननी शिशु सुरक्षा योजना एवं चिराली योजना, वार्ड संख्या 31 की टीमों ने प्रसुति सहायता योजना एवं महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र, वार्ड संख्या 32 की टीमों ने प्रेरणा योजना एवं सामूहिक विवाह अनुदान योजना, वार्ड संख्या 33 की टीमों सशक्त नारी सशक्त भारत एवं दीनदयान उपध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, वार्ड संख्या 34 की टीमों ने किशोरी स्वास्थ्य योजना एवं प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति योजना, वार्ड संख्या 35 की टीमों ने अनुप्रति योजना एवं प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना, वार्ड संख्या 36 की टीमों ने मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना एवं प्रधानमंत्राी मुद्रा योजना, वार्ड संख्या 37 की टीमों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं एवं स्मार्ट सिटी मिशन, वार्ड संख्या 38 की टीमों ने डाॅ. सविता अम्बेडकर अन्र्तजातीय विवाह योजना एवं डिजीटल इण्डिया, वार्ड संख्या 39 की टीमों ने देवनारायण योजना एवं प्रधानमतंत्राी जन धन योजना, वार्ड संख्या 40 कह टीमो ंने प्रियदर्शिनी आदर्श समूह योजना एवं डिजीधन व्यापार योजना, वार्ड संख्या 41 की टीमो ंने मुख्यमंत्राी सक्षम बालिका योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष, वार्ड संख्या 42 की टीमों ने प्रधानमंत्राी कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण योजना, वार्ड संख्या 43 की टीमों ने धन लक्ष्मी महिला समृद्धि केन्द्र एवं साझा अभियान तथा वार्ड संख्या 44 की टीमों ने विजन 2020 एवं उड़ान योजना की जानकारी एवं संदेश प्रदान किया।

अजमेरपत्राकार काॅलोनी के लिए एडीए ने मंजूर किए 36.60 लाख रूपए



अजमेर भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविर

जिला स्तर पर सूचना केन्द्र में देखा लोगों ने लाईव प्रसारण

प्रत्येक ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित हुए शिविर


अजमेर, 14 अप्रेल। नीति आयोग, भारत सरकार एवं राज्य आयोजना विभाग के निर्देशानुसार अम्बेडकर जयन्ती शुक्रवार 14 अप्रेल को डिजीधन मेलों के 100 दिवस पूर्ण होने के अवसर पर सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय तथा जिले के समस्त ब्लाॅकों एवं ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में नागपुर में आयोजित मुख्य समारोह का लाईव प्रसारण लोागों ने देखा तथा प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजीटल भुगतान के संबंध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारियों से रूबरू हुए। जिला मुख्यालय पर स्क्रीन के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट एवं बजरंगगढ़ चैराहे पर भी किया गया।

शुक्रवार को आयोजित भामाशाह डिजीटल भुगतान जागरूकता शिविरों में व्यापारियों को डिजीटल प्रणाली से भुगतान करने के संबंध में जागरूक करने के साथ ही इस प्रणाली से जोड़ने का प्रयास किया गया। ये शिविर ग्राम पंचायत एवं ब्लाॅक स्तर पर अटल सेवा केन्द्र पर पर आयोजित हुए। लाईव प्रसारण में प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा व्यापारियों के लिए डिजीधन व्यापार योजना तथा आमजन के लिए लक्की ग्राहक योजना के अन्तर्गत निर्धारित समयावधि में डिजीटल भुगतान करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया।

जिला स्तर पर सूचना केन्द्र में आयोजित शिविर में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि यह अभियान लेनदेन में पारदर्शिता तथा जागरूकता के लिए एक शानदार शुरूआत है। अजमेर में भी इस अभियान के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी, लीड बैंक अधिकारी श्री आर.के.जांगिड़, भामाशाह अधिकारी सहित अनेक बैंकर्स एवं उपभोक्तागण उपस्थित थे। शिविर में समस्त बैंक शाखाओं द्वारा कम से कम 10 व्यापारियों को डिजीटल भुगतान से जोडने के लिए आग्रह किया गया।




पत्राकार काॅलोनी के लिए एडीए ने मंजूर किए 36.60 लाख रूपए
काॅलोनी में लगेंगे रंग बिरंगे ब्लाॅक, आकर्षक बनेगा मुख्य द्वार, सीसीटीवी कैमरे से होगी सुरक्षा

अजमेर, 14 अप्रेल। कोटड़ा स्थित पत्राकार काॅलोनी में चल रहे विकास कार्यों की कड़ी में एक और आयाम शीघ्र जुड़ जाएगा। काॅलोनी में सड़क के किनारे रंग बिरंगे ब्लाॅक्स लगाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने 36.60 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की है। इसके साथ ही काॅलोनी में सुरक्षा द्वार लगवाने के लिए 5 लाख रूपए भी खर्च होंगे। यहां सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी शीघ्र लगाए जाएंगे। काॅलोनी में अब तक 65.60 लाख रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति जारी हो चुकी है।

पत्राकार काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल ने जानकारी दी कि काॅलोनी में विकास के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 36.60 लाख रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। इस राशि से काॅलोनी में सड़क के दोनो तरफ रंग बिरंगे इन्टरलिंक ब्लाॅक लगवाए जाएंगे। काॅलोनी में विकास के लिए अब तक 65.60 लाख रूपए की स्वीकृतियां जारी हो चुकी है। राज्यसभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव द्वारा 15 लाख, सांसद प्रो. सांवर लाल जाट द्वारा 6 लाख, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा 8 लाख रूपए की स्वीकृतियां जारी की है।

श्री कासलीवाल ने बताया कि काॅलोनी में प्रथम चरण में सड़क के दो तरफ इन्टरलिंक ब्लाॅक लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। ब्लाॅक लगने से काॅलोनी की सुन्दरता और बढ़ गयी है। अब काॅलोनी का सुरक्षा द्वार 5 लाख रूपए की लागत से बनवाया जाएगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएंगे। काॅलोनी में महिलाओं के आग्रह पर पूजा अर्चना के लिए पीपल, बड़, आंकड़ा, तुलसी एवं बिल्वपत्रा आदि पौधे लगाए जा चुके है। यह सभी पौधे बाहर से मंगवाए गए। शीघ्र ही कल्पवृक्ष के पौधे भी लगवाए जाएंगे।




पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा की बैठक 25 को

अजमेर, 14 अप्रेल। पंचायत समिति भिनाय की साधारण सभा की बैठक आगामी 25 अप्रेल को प्रातः 11 बजे समिति के सभागार में आयोजित की जाएगी। विकास अधिकारी ने यह जानकारी

बाड़मेर प्रियंका चौधरी की शराबबंदी पर अम्बेडकर जायंति पर हुंकार।।*



बाड़मेर प्रियंका चौधरी की शराबबंदी पर अम्बेडकर जायंति पर हुंकार।।*



*बाड़मेर बाड़मेर शहर में आवासीय कॉलोनियो में शराब के ठेके लगाने का विरोध महिलाओं द्वारा चरम पर है।शराब बंदी के खिलाफ आई इस जागरूकता में आबकारी विभाग और शराब के ठेकेदारों को हिला के रख दिया।अब तक के विरोध में स्थानीय जन प्रतिनिधि बड़ी खामोशी से विरोध दृश्य देख रहे थे।खास कर स्थानीय विधायक ।।विपक्ष के होने के बावजूद विधायक शराब बंदी के आंदोलनों को समर्थन में आगे नही आये।।इसका कारण सब जानते हैं।।यू आई टी चेयर पसर्सन डॉ प्रियंका चौधरी ने जटिया समाज की महिलाओं द्वारा किये विरोध प्रदर्शन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा कर महिलाओं का दिल जीतने का प्रयास किया था।नियम विरुद्ध शराब के ठेके न खोलने देने का उनका मानस आज भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रण में बदल गया।आज उन्होंने खुद घोषणा की है कि नियम विरुद्ध शराब के ठेके खुले तो वो खुद अनसन पर बैठेगी।आज वो शाम चार बजे शहर में नियम विरुद्ध शराब के ठेके खोलने के विरोध में जिला कलेक्टर से आम जन के साथ मिलेगी।कोई हल नही निकल तो धरने पर बैठेगी।।प्रियंका चौधरी का यह कदम उनकी राजनीति इच्छा शक्ति को जाहिर करता है साथ ही आम जन के साथ खड़े रह कर विशेषकर महिलाओं को सम्बल प्रदान करेगा।।प्रियंका चौधरी की इस पहल से राजनीतिक गलियारों में हड़कम्प मचना तय है खासकर सत्ताधारी भाजपा में।बाड़मेर की महिलाओं को शराब बंदी के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन को ताकत मिलेगी।।प्रियंका का यह फैसला निसंदेह जनहित के है।उनकी सोच को जन समर्थन भी मिलेगा।।युवा वर्ग और महिलाओं का साथ बखूबी मिलना तय हैं।।

जैसलमेर नवगठित ग्राम पंचायत नेतसी में जिला कलक्टर शर्मा की पहली रात्रि चैपाल खुब जमीं



जैसलमेर नवगठित ग्राम पंचायत नेतसी में जिला कलक्टर शर्मा की पहली रात्रि चैपाल खुब जमीं
आबादी क्षेत्र के विस्तार की जांच कर प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देष

सैकण्डरी विद्यालय के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाएं


जैसलमेर, 14 अप्रैल। नवगठित ग्राम पंचायत नेतसी में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की पहली रात्रि चैपाल खुब जमीं जिसमंे उन्होंनें ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी एवं ग्रामीणांे को विष्वास दिलाया कि रात्रि चैपाल में परिवेदनाएं प्रस्तुत की है उनको राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए प्रेषित कर दी जाएगी। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन समस्याआंे का 15 दिवस में उनके स्तर से निस्तारण योग्य है उनका समाधान कर लोगों को राहत प्रदान करावें। चैपाल में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, सरपंच श्रीमती पपूदेवी, जिला परिषद सदस्य कुन्दनलाल के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

आबादी विस्तार की जांच कर प्रस्ताव तैयार करें

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष नेतसी, हेमा, नवलसिंह का गांव, एकलपार, डबलापार के आबादी विस्तार करानें के संबंध में सरपंच के साथ ही ग्रामीणों ने परिवेदनाएं पेष की एवं कहा कि उप निवेषन क्षेत्र से आबादी विस्तार भूमि के लिए आवंटन की कार्यवाही करावें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उप निवेषन तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे इन गांवों की आबादी भूमि की जनसंख्या के निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप जांच कर यदि आबादी भूमि कम है तो उनके प्रस्ताव तैयार कर 7 दिवस में प्रेषित करावें। इसके साथ ही नेतसी के ग्रामीणों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की इस संबंध में जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पंचातय मुख्यालय के लिए माध्यमिक विद्यालय का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजकर स्वीकृत करावें।

ढाणियों का सर्वे कर विद्युतीकरण की कार्यवाही करावें

रात्रि चैपाल मंे अधिकाषंत समस्याएं ग्रामीणों द्वारा नेतसी एवं अन्य गांवों की ढाणियों जो विद्युतीकरण से वंचित है उनको पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से जुडवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि इन ढाणियों का सर्वें कर तृतीय चरण में इनके प्रस्ताव लेकर स्वीकृत करवाकर विद्युतीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

पेयजल से जोडने के लिए प्रस्ताव लें

रात्रि चैपाल में जो अचिन्हित ढाणियां है उनका अब सर्वे करवाकर पेयजल योजना से जोडकर पेयजल आपूर्ति कराने के संबंध अधिकाषंत लोगों ने जिला कलक्टर से मांग की। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता जलदाय विभाग ने बताया कि इन ढाणियों के प्रस्ताव लेकर पेयजल योजना की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवायेगें। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि गर्मी में लोगों पीने का पानी समय पर उपलब्ध हो इस पर विषेष ध्यान रखें। इसके साथ ही लोगों ने अभाव की स्थिति में टैंकरों से पेयजल परिवहन करने, पषुधन संरक्षण के लिए पषु षिविर व चारा डिपों खोलने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के सहायता विभाग से स्वीकृति मिलने पर पेयजल परिवहन एवं पषु षिविर खोलने की कार्यवाही की जाएगी।

15 दिवस में हो पंचायत खुले मंे शौच मुक्त

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर शर्मा स्वच्छ भारत मिषन की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को सभी घरों में शौचालय का निर्माण कर पूरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने की सीख दी। इसी सीख पर सरपंच के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि वे 15 दिवस में वंचित घरों मंे शौचालय का निर्माण कर पूरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त बना देंगें

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लिया संकल्प

चैपाल के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को संदेष दिया कि वे अपनी बेटी की तरह बेडियों का भी लालन-पोषण कर उनको उच्च षिक्षा अर्जित करावें। साथ ही उन्होंनें जिले में पुरूषों की तुलना में महिलाआंे के कम अनुपात की चर्चा की एवं बताया कि यह कम लिंगानुपात समाज के लिए चिंता की बात है नहीं विकास की बाधक है। इस संदेष पर सरपंच के साथ सभी ग्रामीणों ने एक ही स्वर में विष्वास दिलाया कि बेटी बचानें व -बेटी पढानें में आगे रहेगें।

योजनाओं की मिलती है जानकारी, लें लाभ

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि रात्रि चैपाल ग्रामीणजन की समस्याओं के निराकरण का अच्छा मंच है इससे जहां समस्याएं हल होती है वहीं अधिकारियों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से उन्हें योजनाओं का ज्ञान होता है। उन्होंनंे ग्रामीणों से कहा कि वे योजनाओ का पूरा लाभ उठावें। उन्होंनंे इस पषु बाहुल्य क्षेत्र में पषु चिकित्सा षिविर लगानें के साथ ही ग्रामीणों को महानरेगा योजना में पषु बाडा बनाने के कार्य करानें की भी सलाह दी। उन्होंनंे स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देनेें एवं बालिकाओं को षिक्षित करने का भी संदेष दिया।

अपना खेत-अपना काम में लेगें टांके व धोरा निर्माण के प्रस्ताव

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने खेत में टांका व धोरा निर्माण के प्रस्ताव लेकर स्वीकृत कराने के संबंध मंे प्रार्थना पत्र जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये। इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई ने जानकारी ली तो उन्होंनंे बताया कि अपना खेत-अपना काम योजना के प्लान में इनके प्रस्ताव लेकर स्वीकृत कराने की कार्यवाही की जाएगी।

इन्होंनंे रखी समस्याएं

रात्रि चैपाल के दौरान सुजानसिंह ने हेमा में गोचर भूमि आवंटन करानें, शैतानसिंह ने माईथी तला में जीएलआर एवं पषु खेली में पानी आपूर्ति करानें, पूनमाराम में 10 बीटीएम व 20 बीटीएम के चक आबादी को विद्युतीकरण करानें, दानसिंह ने नेतसी में उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत करानें के संबंध में प्रार्थना पत्र पेष किए। चुतरसिंह ने नहर में शीघ्र ही पानी चालू करवाकर पषुधन के लिए पीने के पानी उपलब्ध कराने की बात कही।

भामाषाह व आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनावें

रात्रि चैपाल में भामाषाह अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने ग्रामीणों को भामाषाह व आधार कार्ड के महत्व की जानकारी दी एवं कहा कि अभी तक जिन लोगों ने भामाषाह व आधार कार्ड नहीं बनाएं वे शीघ्र ही भामाषाह व आधार कार्ड पंजीयन अनिवार्य रूप से करवा दें।

योजनाओं की दी जानकारी उठाएं लाभ

चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने का आग्रह किया।

----000-----

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर भामाषाह डिजिटल भुगतान जागरूकता षिविर का हुआ आयोजन,

डिजिधन मेले के 100 दिवस पूर्ण होने के उपलक्ष में

माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिए गए भाषण के लाइव टेलिकास्ट को सुना संभागियों ने

जैसलमेर, 14 अप्रैल। प्रमुख शासन सचिव आयोजना सूचना एवं प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग जयपुर के निर्देषों की पालना में 14 अप्र्रैल 2017 को डिजिधन मेले के सौ दिवस पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर भामाषाह डिजिटल भुगतान षिविर का आयोजन जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया। इस डिजिटल भुगतान षिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापार मण्डलांे, मीडिया प्रतिनिधियों, कृषक संगठनों, अनुसूचित जाति-जन जाति संगठनों, स्थानीय वाणिज्यिक संस्थानों(छोटे-बडे सभी), छात्र-छात्राओं, युवा संगठनों ने नागपुर से डिजिधन एवं डिजिटल भुगतान को जीवन में अपनाने के लिए लाईव टेलिकास्ट किए गए माननीय प्रधानमंत्री महोदय का भाषण सुना एवं इसको जीवन में अपनाने की सीख ली।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे, कोषाधिकारी जसराज चैहान, रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, सहायक निदेषक डाॅ.बी.एल.मीणा, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी कमलकिषोर व्यास जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थें। जिला कलक्टर शर्मा ने संभागियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की डिजिटल इण्डिया के संबंध में जो आन्दोलन चलाया है उसको अपने जीवन में उपयोग लेकर अधिक से अधिक डिजिटल एवं केषलेस का लेनदेन करें। उन्होंनंे व्यापारिक संगठनों को भी केषलेस लेनदेन को बढावा देने पर जोर दिया। उन्होंनें कहा कि इस डिजिटल लेनदेन के संदेष को जन-जन तक पंहुचाकर इसका अधिक से अधिक उपयोग करना है। जिला कलक्टर ने एसबीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई 4 पोस मषीनों का वितरण भी किया।

नारा लेखन एवं प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई उत्साह

जागरूकता षिविर के दौरान विद्यालयी छात्र-छात्राओं की प्रष्नोत्तरी एवं नारालेखन डिजिटल भुगतान के संबंध में आयोजित की गई प्रतियोगिता में उन्होंनें उत्साह दिखाई एवं डिजिटल लेनदेन के प्रक्रियाओं, भामाषाह योजना, डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के संबंध में तैयार की गई प्रष्नोत्तरी के जवाब भी विद्यार्थियों ने दिए वहीं नारा लेखन अपने हाथों से लिखकर पेष किए। जिला कलक्टर ने प्रष्नोत्तरी में सही जवाब देने वालें विद्यार्थियों को तथा नारा लेखन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहें प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया।

इन्होंनें निभाई सराहनीय भूमिका

इस डिजिटल जागरूकता षिविर में उप निदेषक सूचना एवं प्रौद्योगिकी हरीषंकर अग्रवाल, अतिरिक्त सूचना आविज्ञान अधिकारी चन्द्रेष कुमार, सहायक निदेषक जयश्री ने सराहनीय भूमिका निभाई एवं डिजिटल लेनदेन एवं भामाषाह योजना के संबंध में प्रष्नोत्तरी तैयार की। इसके साथ ही पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्रों में भी भामाषाह डिजिटल जागरूकता षिविर का आयोजन हुआ एवं टेलिकास्ट हुए कार्यक्रम को लोगों ने देखा।

-----000-----

बाड़मेर रक्त के अभाव में नहीं जायेगी जान,सीमान्त बाड़मेर में पहली बार दिखी रक्तदान के प्रति जागरूकता



बाड़मेर रक्त के अभाव में नहीं जायेगी जान,सीमान्त बाड़मेर में पहली बार दिखी रक्तदान के प्रति जागरूकता

बाड़मेर 14 अप्रेल 2107


सामाजिक समरसता का दिन और बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़ हर कोई रक्तदान महादान अभियान में स्वयं को रक्तदान देने के लिए आगे कर रहा था और पूरी डॉक्टरों की टीम जुटी थी इस अभियान को गति देने में

मौका था रक्तदान महादान नामक रक्तदान शिविर के महायज्ञ में सुबह से ही महिलाओं और युवाओं ने पहुंचना शुरू कर दिया था

इस अनूठे आयोजन की भागीदार बने ब्लड डोनर्स सोसायटी बाड़मेर द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के प्रति पहली बार इतना उत्साह और जागरूकता का संचार दिखा




महायज्ञ में सहभागी बने 161ब्लड डोनर्स




ब्लड डोनर्स सोसायटी के संस्थापक

भीमराज कड़ेला ने बताया कि इस महायज्ञ को लेकर 36 कौम के लोगों ने नायाब उत्साह दिखाया और 161 लोगों ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में सहभागिता निभाई और जिले भर से विभिन्न गांवों से विभिन्न युवा अपनी गाड़िया लेकर इस महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं के साथ साथ युवतियां भी उत्साह से रक्तदान करने पहुंची और क्षमता के अनुरूप दोपहर बाद ही डॉक्टरर्स ने मना कर दिया की रक्तदान करने की क्षमता पूरी हो गयी है




कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुंचे हौसला बढ़ाने




ब्लड डोनर्स सोसायटी के भीमराज ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही युवाओं और महिलाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गयी थी कार्यक्रम के शुरुआत में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल कार्यक्रम में पहुंचे और बाबा साहेब और सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया और शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया सबसे पहले दौलत दईया ,विजय कुमार ने जिला कलेक्टर और कार्यवाहक पीएमओ डॉक्टर बीएल मंसुरिया और ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर मोतीलाल खत्री की उपस्थति में रक्तदान किया




सर्व समाज और कई संघटनो ने किया रक्तदान




ब्लड डोनर्स सोसायटी के दिलीप त्रिवेदी ने बताया कि इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में आशा पंवार ,अनिल पंवार ,गडरा रॉड से जसराज बेनीवाल ,स्वरुप सोलंकी,छोटूसिंह पंवार ,बाड़मेर उप प्रधान कुटलाराम मेघवाल ,हितेश मूंदड़ा,कर्नल शारदा,शिव से नरपत सेजु, अबरार मोहम्मद,खेतराज बृजवाल,लीलाराम सेजु,स्वरुप चंद पंवार,छात्रसंघ महासचिव रितुका चारण ,अनीता सोनी ,गोमी देवी के नेतृत्व में 161 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सहभगिता निभाई !




शिविर ने रचा इतिहास




सामजिक समरसता के उद्दयेश्य से आयोजित रक्तदान शिविर में जहाँ मुस्लिम समाज के लोग उमड़ पड़े वहीँ एक ही परिवार के चार सदस्य माता पिता पुत्री और दामाद ने भी इस महायज्ञ में आहुति दी ,साथ ही नवविवाहित दम्पतीयों और बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान देकर इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाई




मीडिया का रहा विशेष सहयोग




जिले और ग्रामीण आँचल से आये रक्तदाताओं का बाड़मेर का पूरा मीडिया वर्ग उत्साह बढ़ाने पहुंचा और इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की इच्छा जताई लेकिन तब तक रक्त भंडारण क्षमता पूर्ण हो चुकी थी विशेषकर पहली बार इस आयोजन में जहाँ सुन्दरा जैसे सीमावर्ती गाँव से और बाखासर से भी रक्तदान करने सैंकड़ों युवा पहुंचे




इनका रहा सहयोग




विशाल और ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में थार हॉस्पिटल के डॉक्टर विकाश चौधरी,दृष्टि आई एन्ड डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर शेषकरन राजपुरोहित ,गोविन्द कुमावत,महेंद्र पुरोहित का विशेष सहयोग रहा वहीँ

इस मौके पर कैप्टन आदर्श किशोर ,डॉक्टर बाबूलाल धनदे,प्रोफेसर रौशन जैन,डॉक्टर हरीश चौहान ,डॉक्टर कपिल जैन,इन्दर पुरोहित ,जगदीश नामा,भगवान बारूपाल ,बाबू भाई शेख ,वीरेंद्र जैन लोकेंद्रसिंह,जसवंतसिंह,मुल्तान सिंह महाबार,गणेश सुथार ,विजय सिंह,अनुज खत्री,हिम्मतसिंह,अमीन खान सहित सैंकड़ों मौजिज लोग और युवा मौजूद रहे ,कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापित ब्लड डोनर्स सोसायटी सदस्य रघुवीरसिँह तामलोर ने किया

बाड़मेर अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना गडरारोड़:- श्री करणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड़ मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद करीम का पार में मुलजिम जानुखान पुत्र गुलाबखान जाति मुसलमान निवासी करीम का पार के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 5 बोतल अवैघ हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गडरारोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सिणधरी़:- श्री सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सिणधरी में मुलजिम वेहनाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट निवासी सिणधरी चैसिरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 11 कार्टुन बीयर व 4 कार्टुन देषी सादा मदीरा व 55 पव्वे अग्रेजी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सिणधरी़:- श्री निम्बाराम हैड कानि. 617 पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सिणधरी में मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र खरथाराम जाति जाट निवासी रामसरिया बायतु भोपती के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 32 बोतल बीयर व 34 पव्वे देषी सादा मदीरा के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

अजमेर जिले की 17 ग्राम पंचायतों में 1454 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे



अजमेर जिले की 17 ग्राम पंचायतों में 1454 परिवारों को जारी किये गए आवासीय भूखड़ों के पट्टे


अम्बेड़कर जयन्ती पर हुई विशेंष पट्टा आवंटन अभियान शिविर की शुरूआत
अजमेर 14 अप्रेल। संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की जयन्ती पर राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को राहत देने के उद्देश्य से शुरू हुए अभियान के तहत पहले दिन जिले के 1454 परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए। विशेष पट्टा अभियान के अन्तर्गत में जिले नौ पंचायत समितियों की 17 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पट्टा अभियान शिविर के तहत पंचायत समिति मसूदा की ग्राम पंचायत अंधेरी देवरी में 45 व लूलवा में 32, पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत सरमालिया में 81 एवं सुहावा में 54, पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत भिनाय में 40 एवं बूबकिया में 45, पंचायत समिति अंराई की ग्राम पंचायत देवपुरी में 72, पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत बबाईचा में 107 एवं फारकिया में 105, पंचायत समिति सिलोरा की ग्राम पंचायत लोसल में 55 एवं कोटड़ी में 63, पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत रामपुरा डाबला में 60, पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत जूनिया में 217 एवं गिरवपुरा में 225, पंचायत समिति सरवाड़ की ग्राम पंचायत अजगरा में 150 एवं लल्लाई में 103 पात्रा परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित करते हुए राहत प्रदान की गयी है।

अम्बेडकर जयन्ती के पश्चात् प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को प्रत्येक पंचायत समिति की दो-दो ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर ग्राम पंचायतों में पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे एवं भू-खण्ड़ आंवटित किये जाने हेतु शिविर लगाकर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जायेगा। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने ग्राम पंचायत भिनाय एवं एसीईओं संजय माथुर ने ग्राम पंचायत बबाईचा में पट्टा वितरण शिविर में पहंुचकर औचक निरीक्षण किया।




आजादी के बाद पहली बार मिलेगी सर पर छत

जूनिया में 11 कालबेलिया व लौहार परिवारों को पट्टो का वितरण, प्रधानमंत्राी आवास योजना में भी हुआ चयन

अजमेर 14 अप्रेल। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा भूमिहीन परिवारों को उनके गांव में ही आवास हेतु भूमि उपलब्घ कराने के शुरू किया गया पट्टा वितरण अभियान जूनिया गांव के गरीब कालबेलिया व लौहार परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ। आजादी के बाद से खुले आसमान के नीचे सोने वाले 11 परिवारों को आज पट्टा वितरण शिविर में भूमि का पट्टा मिल गया। साथ ही इन परिवारों का चयन प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत भी किया गया है। इन परिवारों को मकान बनाने के लिए 1.50-1.50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जूनिया में करीब 10 परिवार लम्बे अरसे से गांव के आसपास ही खुले में रहते थे। सर्दी हो या गर्मी या बरसात, इन परिवारों को हर मौसम की मार झेलनी पड़ती थी। गरीबी के कारण यह परिवार ना जमीन खरीद सकते थे और ना ही अपना मकान बना सकते थे। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर भूमिहीन परिवारों को पट्टा वितरण के लिए प्रशासन के स्तर पर जब कार्यवाही की गई तो जूनिया गांव के सर्वे में इन परिवारों का नाम भी सामने आया।

श्री गोयल ने बताया कि इन परिवारों से आवेदन लेकर समस्त खानापूर्ति करवायी गई। आज जूनिया के शिविर में इन परिवारों को पट्टा वितरण किया गया। इन परिवारों को प्रधानमंत्राी आवास योजना के तहत भी चयनित किया गया है। सभी परिवारों को मकान के निर्माण के लिए 1.50-1.50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। शीघ्र ही इनके मकानों का कार्य भी शुरू हो जाएगा।

आज उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार बुनकर एवं विकास अधिकारी श्री कन्हैयालाल वर्मा ने जूनिया के सायरी अजब खान, दयाल औंकार लौहार, पालू दयाल लौहार, गगरी जगदीश कालबेलिया, चांदनी सोजीनाथ, पप्पू भंवरा कालबेलिया, राजू जगदीश कालबेलिया, महेन्द्र जगदीश, हेमराज जगदीश, जगदीश चन्द्रा एवं गोरू केसरा को पट्टा वितरण किया गया।