शहर से 30 किमी दूर संदिग्ध हालत में पकड़ी गई जोधपुर की 3 युवतियां
राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर की तीन लड़कियों को शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर पुलिस ने संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवतियों में से एक नाबालिग बताई जा रही है.
झंवर थान पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान पकड़ी गई इन युवतियों के साथ 6 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह पूरा मामला जोधपुर के डोली गांव का है. यहां गुरुवार रात करीब 1 बजे गिरफ्तार युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले. रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को ग्रामीण इलाके में युवक-युवतियों की सूचना मिली और संदेह होने पर मौके पहुंची तो सभी संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर भागते नजर आए. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया है.
झंवर थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को डोली गांव में संदिग्ध हालत में 3 युवतियां और 6 युवक मिले हैं. युवक-युवितयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देर गिरफ्तार कर थाने लाया गया. गिरफ्तार सभी युवक और युवतियां जोधपुर शहर के बताए जा रहो हैं. ये लोग डोली गांव में एक मकान किराये से लेकर रुके हुए थे.