बाड़मेर रक्त के अभाव में नहीं जायेगी जान,सीमान्त बाड़मेर में पहली बार दिखी रक्तदान के प्रति जागरूकता
बाड़मेर 14 अप्रेल 2107
सामाजिक समरसता का दिन और बुजुर्गों महिलाओं और युवाओं की उमड़ी भीड़ हर कोई रक्तदान महादान अभियान में स्वयं को रक्तदान देने के लिए आगे कर रहा था और पूरी डॉक्टरों की टीम जुटी थी इस अभियान को गति देने में
मौका था रक्तदान महादान नामक रक्तदान शिविर के महायज्ञ में सुबह से ही महिलाओं और युवाओं ने पहुंचना शुरू कर दिया था
इस अनूठे आयोजन की भागीदार बने ब्लड डोनर्स सोसायटी बाड़मेर द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के प्रति पहली बार इतना उत्साह और जागरूकता का संचार दिखा
महायज्ञ में सहभागी बने 161ब्लड डोनर्स
ब्लड डोनर्स सोसायटी के संस्थापक
भीमराज कड़ेला ने बताया कि इस महायज्ञ को लेकर 36 कौम के लोगों ने नायाब उत्साह दिखाया और 161 लोगों ने रक्तदान कर इस महायज्ञ में सहभागिता निभाई और जिले भर से विभिन्न गांवों से विभिन्न युवा अपनी गाड़िया लेकर इस महायज्ञ में शामिल होने पहुंचे इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं के साथ साथ युवतियां भी उत्साह से रक्तदान करने पहुंची और क्षमता के अनुरूप दोपहर बाद ही डॉक्टरर्स ने मना कर दिया की रक्तदान करने की क्षमता पूरी हो गयी है
कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुंचे हौसला बढ़ाने
ब्लड डोनर्स सोसायटी के भीमराज ने बताया कि सुबह 9 बजे से ही युवाओं और महिलाओं की भीड़ जुटना शुरू हो गयी थी कार्यक्रम के शुरुआत में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल कार्यक्रम में पहुंचे और बाबा साहेब और सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया और शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया सबसे पहले दौलत दईया ,विजय कुमार ने जिला कलेक्टर और कार्यवाहक पीएमओ डॉक्टर बीएल मंसुरिया और ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर मोतीलाल खत्री की उपस्थति में रक्तदान किया
सर्व समाज और कई संघटनो ने किया रक्तदान
ब्लड डोनर्स सोसायटी के दिलीप त्रिवेदी ने बताया कि इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में आशा पंवार ,अनिल पंवार ,गडरा रॉड से जसराज बेनीवाल ,स्वरुप सोलंकी,छोटूसिंह पंवार ,बाड़मेर उप प्रधान कुटलाराम मेघवाल ,हितेश मूंदड़ा,कर्नल शारदा,शिव से नरपत सेजु, अबरार मोहम्मद,खेतराज बृजवाल,लीलाराम सेजु,स्वरुप चंद पंवार,छात्रसंघ महासचिव रितुका चारण ,अनीता सोनी ,गोमी देवी के नेतृत्व में 161 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सहभगिता निभाई !
शिविर ने रचा इतिहास
सामजिक समरसता के उद्दयेश्य से आयोजित रक्तदान शिविर में जहाँ मुस्लिम समाज के लोग उमड़ पड़े वहीँ एक ही परिवार के चार सदस्य माता पिता पुत्री और दामाद ने भी इस महायज्ञ में आहुति दी ,साथ ही नवविवाहित दम्पतीयों और बड़ी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान देकर इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में सहभागिता निभाई
मीडिया का रहा विशेष सहयोग
जिले और ग्रामीण आँचल से आये रक्तदाताओं का बाड़मेर का पूरा मीडिया वर्ग उत्साह बढ़ाने पहुंचा और इस ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की इच्छा जताई लेकिन तब तक रक्त भंडारण क्षमता पूर्ण हो चुकी थी विशेषकर पहली बार इस आयोजन में जहाँ सुन्दरा जैसे सीमावर्ती गाँव से और बाखासर से भी रक्तदान करने सैंकड़ों युवा पहुंचे
इनका रहा सहयोग
विशाल और ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में थार हॉस्पिटल के डॉक्टर विकाश चौधरी,दृष्टि आई एन्ड डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर शेषकरन राजपुरोहित ,गोविन्द कुमावत,महेंद्र पुरोहित का विशेष सहयोग रहा वहीँ
इस मौके पर कैप्टन आदर्श किशोर ,डॉक्टर बाबूलाल धनदे,प्रोफेसर रौशन जैन,डॉक्टर हरीश चौहान ,डॉक्टर कपिल जैन,इन्दर पुरोहित ,जगदीश नामा,भगवान बारूपाल ,बाबू भाई शेख ,वीरेंद्र जैन लोकेंद्रसिंह,जसवंतसिंह,मुल्तान सिंह महाबार,गणेश सुथार ,विजय सिंह,अनुज खत्री,हिम्मतसिंह,अमीन खान सहित सैंकड़ों मौजिज लोग और युवा मौजूद रहे ,कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापित ब्लड डोनर्स सोसायटी सदस्य रघुवीरसिँह तामलोर ने किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें