शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बाड़मेर अंबेडकर जंयती पर निकाली जन जागरण रैली, हुआ प्रतिभाओं का सम्मान



बाड़मेर
जिला स्तरीय समारोह हुआ आयोजित

300 प्रतिभाआंे का हुआ सम्मान, अंबेडकर के आदर्शाें का अंगीकार करने की जरूरत: मेघवाल

अंबेडकर जंयती पर निकाली जन जागरण रैली, हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शुक्रवार को जिले भर मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे प्रतिभाआंे को सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न वक्ताआंे ने बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शाें पर प्रकाश डालते हुए इनको आत्मसात करने की जरूरत जताई।

बाड़मेर

आज के परिवेश में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अंगीकार करने की विशेष जरूरत है। बाबा साहब ने देश में छूआछूत एव उत्पीड़न के दौर में सामाजिक समरसता का वातावरण तैयार करने का कार्य किया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे अंबेडकर जयंती के मुख्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं एवं श्रमिकों को अधिकार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को ऐसा संविधान दिया, जिसे 67 साल बाद भी आज हमारे देश में धर्म ग्रंथ की तरह हम सब मानते हैं। जिला प्रमुख ने कहा कि बालिका शिक्षा मौजूदा समय की जरूरत है। उन्हांेने कहा कि बालिका पढे़गी तो दो परिवारांे का भविष्य सुधरेगा। इस अवसर अध्यक्षीय उदबोधन मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि डा.अंबेडकर ने संविधान की रचना करके सबको समानता का अधिकार दिया। उन्हांेने कहा कि हमंे प्रण लेना होगा कि अपने बच्चांे को उच्च शिक्षा देने के साथ नशा मुक्त समाज का निर्माण करेंगे। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चैधरी ने कहा कि बाबा साहब संघर्ष का पर्याय थे। उन्हांेने अपने समाज के उत्थान का कार्य किया। उन्हांेने कहा कि जयंती समारोह मनाने के साथ यह सोचने की जरूरत है कि हम अपने समाज के लिए क्या कर रहे है। उन्हांेने बाबा साहेब को एक दायरे मंे नहीं बांधने की बात कही। उन्हांेने कहा कि शहर में नियम विरूद्व शराब का ठेका लगाने की स्थिति में वे भी विरोधस्वरूप अनशन पर बैठेगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने कहा कि देश में कई ऐसे महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मानव के कल्याण के लिए लगा दिया। ऐसे ही महापुरुष थे डा. भीम राव अंबेडकर। उन्हें अमेरिका में ज्ञान का प्रतीक माना गया है। उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि डा. अंबेडकर अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने 32 डिग्रियां प्राप्त की थी। वह भी ऐसे समय में जब विरले लोग ही पढ़ पाते थे। उन्होंने कहा कि युवाओं का आह्वान किया कि वे नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि अपने उद्योग स्थापित करने के बारे में सोचें। इससे वह दूसरों को रोजगार भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि डा. अंबेडकर का जन्म ऐसी परिस्थिति में हुआ था, जब देश में सामंतवादी ताकतों का बोलबाला था, लेकिन इसके बीच भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई और संविधान निर्माता हुए। ऐसा केवल ज्ञान के बल पर ही संभव हो पाया। नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संविधान की सौगात देकर अंबेडकर ने भारत को विश्व पटल पर गौरवांवित किया। उन्हांेने कहा कि अंबेडकर के अधूरे सपनांे को पूरा करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने कहा कि भीमराव अंबेडकर हमारे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने जात-पात और छुआछूत की भावना को जड़ से मिटाने का कार्य करने के साथ-साथ हमारे देश को एक ऐसा संविधान दिया, जिसमें सभी जाति-धर्मों एवं वर्गों के अधिकारों का समन्वय करके समानता का परिचय दिया गया। जो पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय लोकतंत्र की मिसाल है। उन्होंने गरीब दलित परिवार में जन्म लेकर सिद्ध किया कि दृढ़संकल्प, मेहनत और साहस से मनुष्य कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। उनका जीवन संघर्ष से भरा हुआ था। विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल ने कहा कि वे अपने उच्च मनोबल से जीवन की हर बाधा को पार करते हुए देश को सामाजिक, राजनीतिक आर्थिक आजादी की समरसता में पिरोने में कामयाब हुए। उन्हांेने कहा कि महापुरुष का व्यक्तित्व हर वर्ग को प्रभावित करता है। चाहे वह किसी भी वर्ग विशेष से संबंधित हो। इस बात का परिचय बीआर अंबेडकर ने अपनी विद्वता के बल पर हर हिन्दुस्तानी को देश के संविधान में समान अधिकार देकर बखूबी दिया। धोरीमन्ना के उप प्रधान जयराम कुलदीप ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो, के रास्ते पर चलते हुए सब मिलकर समाज एवं राष्ट्र के विकास मंे भागीदारी निभाएं। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि केयर्न इंडिया के डा.यू.वी.द्विवेदी उपस्थित रहे। अंबेडकर जयंती समारोह के संयोजक सुरेश जाटोल ने स्वागत भाषण के साथ-साथ पंाच दिवसीय जयंती समारोह पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनांे से अंबेडकर के आदर्शाें के प्रचार के साथ समाज को नई दिशा मिलेगी। साथ ही प्रतिभाआंे का उत्साह वर्धन होगा। जिला स्तरीय समारोह के दौरान पूर्व संयोजक छगनलाल जाटोल, केवलचंद बृजवाल, भैरूसिंह फुलवारिया, श्रवण चंदेल, अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवा, तिलाराम मेघवाल ने भी संबोधित कर बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने सबका आभार जताया। समारोह के दौरान शैक्षणिक परीक्षाआंे मंे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाआंे का डा. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह एवं अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब तस्वीर के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान कोषाध्यक्ष ईश्वर चन्द नवल, श्रवणकुमार लहुआ, वरिष्ठ एडवोकेट धनराज जोशी, रघुवीरसिंह तामलोर, गौतम पन्नू, प्र्रेम परिहार, तोगाराम मेघवाल, अनोपाराम विशाला, भूराराम भील, नेनाराम, हरखाराम, पूर्व पार्षद मोहन सोलंकी, बाबूलाल गर्ग, खेतेश कोचरा, गिरधारीराम सेजू, नरपतराज मूंढ़, सद्दाम हुसैन, मोहनलाल बोस, आटी सरपंच रणजीत मेघवाल, उप प्रधान कुटलाराम, डा.प्रदीप धनदे, भंवरलाल खोरवाल, जितेन्द्र जाटोल, जगदीश सिंहटा,अचलाराम बायतू, गोपाराम मेघवाल सहित कई सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन

 

अम्बेडकर जयंती पर निकाली जन-जागरण रैली, जगह-जगह हुआ स्वागत
बाड़मेर

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जंयति पर चैहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल से जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल मेघवाल, डीएसपी रतनलाल मेघवाल,संयोजक सुरेश जाटोल एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में पंचरंगी पताकाआंे के साथ रैली मंे शामिल सैकड़ांे लोग नाचते-झूमते हुए बाबा की जयकारों के साथ चैहटन रोड़, हनुमानजी का मंदिर, सुभाष चैक, अहिंसा सर्किल, रेलवे स्टेशन, टाउन हाॅल, सर्किट हाउस, महिला थाना होते हुए विवेकानंद सर्किल पर विसर्जित हुई। इस दौरान जन जागरण रैली का जगह-जगह पर पुष्पवर्षा के जरिए स्वागत किया गया। रैली मंे शामिल सैकड़ांे लोगांे ने जय भीम के नारांे के जरिए शहर को गुंजायमान कर दिया। इससे पहले अतिथियांे एवं उपस्थित जनसमूह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान डाॅ. बी.एल. मंसुरिया, डाॅ. हरीश चैहान, डा.दिनेश परमार, डा.राहुल बम्बानिया, मिश्रीमल फुलवारिया, कैलाश कोटड़िया, एडवोकेट मुकेश जैन, महेश पनपालिया, अबरार मोहम्मद, गौतम पन्नू, तोगाराम मेघवाल, मिश्रीमल सुवांसिया, फूलाराम खन्ना, भीखाराम बृजवाल, प्रेम परिहार, मोहनलाल गोसाई, ईश्वरचंद नवल, मोहनलाल बोस, खेतेश कोचरा,हीरालाल खोरवाल, राकेश कुलदीप, तगाराम खती, भंवरलाल खोरवाल, विशनाराम फुलवारिया, ओंकार पन्नु, सद्दाम हुसैन, अगराराम कोडेचा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें