बाड़मेर पुलिस भारी मात्रा में अवैघ पास्त डोडा बरामद करने में सफलता
जिले मे अवैध पोस्त डोडा की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ करने की निरन्तरता में डा़ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देषन मे श्री जयराम चैधरी ऩिपु़ थानाधिकारी सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रावतसर मेे गुले का नाडीया रोड़ पर नाकाबन्दी की गई दौराने नाकाबन्दी एक बोलेरो केम्पर गाड़ी नम्बर आरजे 39 जीए 0230 को रूकवाकर तलाषी ली गई तो उसमें चालक दिनेषगर पुत्र अचलगर जाति स्वामी निवासी रावतसर व पास मे बैठा श्यामलाल पुत्र किरताराम जाति जाट निवासी सरली मिले। गाड़ी के पिछे सीट नही थी अन्दर प्लास्टीक के 5 कटटे भरे हुए मिले जिनको चैक करने पर अन्दर अवैध व बिना परमीट के पोस्त डोडा भरे हुए पाये गये जिन्हे तोला गया तो कुल 75 किलोग्राम पोस्त डोडे हुए जिसपर पोस्त डोडो व वाहन को जब्त कर दोनों मुलजिमानो को गिरफतार किया जाकर पुछताछ की गई तो उक्त पोस्त डोडा जिला सिरोही से नितेष आंजणा द्वारा डिलवरी देना बताया तथा आगे आदुराम तुलछाराम जाट निवासी सरली को बेचना बताया। बोलेरो केम्पर 15-20 रोज पहले अनिल विष्नोई व मनोहर विष्नोई से 60 हजार रूपये मे खरीदना बताया। गाड़ी राजकोट गुजरात से पंजीकृत है व चोरी की होना पाया गया है। इस वाहन में 4 नम्बर प्लेट मिली जो फर्जी अलग अलग जिले की है। इस सम्बध मे पुलिस थाना सदर बाड़मेर मे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मुलजिमानो से गहन पुछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें