शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बाड़मेर अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना गडरारोड़:- श्री करणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड़ मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद करीम का पार में मुलजिम जानुखान पुत्र गुलाबखान जाति मुसलमान निवासी करीम का पार के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 5 बोतल अवैघ हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गडरारोड़ में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सिणधरी़:- श्री सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सिणधरी में मुलजिम वेहनाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट निवासी सिणधरी चैसिरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 11 कार्टुन बीयर व 4 कार्टुन देषी सादा मदीरा व 55 पव्वे अग्रेजी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना सिणधरी़:- श्री निम्बाराम हैड कानि. 617 पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद सिणधरी में मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र खरथाराम जाति जाट निवासी रामसरिया बायतु भोपती के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 32 बोतल बीयर व 34 पव्वे देषी सादा मदीरा के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें