बाड़मेर प्रियंका चौधरी की शराबबंदी पर अम्बेडकर जायंति पर हुंकार।।*
*बाड़मेर बाड़मेर शहर में आवासीय कॉलोनियो में शराब के ठेके लगाने का विरोध महिलाओं द्वारा चरम पर है।शराब बंदी के खिलाफ आई इस जागरूकता में आबकारी विभाग और शराब के ठेकेदारों को हिला के रख दिया।अब तक के विरोध में स्थानीय जन प्रतिनिधि बड़ी खामोशी से विरोध दृश्य देख रहे थे।खास कर स्थानीय विधायक ।।विपक्ष के होने के बावजूद विधायक शराब बंदी के आंदोलनों को समर्थन में आगे नही आये।।इसका कारण सब जानते हैं।।यू आई टी चेयर पसर्सन डॉ प्रियंका चौधरी ने जटिया समाज की महिलाओं द्वारा किये विरोध प्रदर्शन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा कर महिलाओं का दिल जीतने का प्रयास किया था।नियम विरुद्ध शराब के ठेके न खोलने देने का उनका मानस आज भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रण में बदल गया।आज उन्होंने खुद घोषणा की है कि नियम विरुद्ध शराब के ठेके खुले तो वो खुद अनसन पर बैठेगी।आज वो शाम चार बजे शहर में नियम विरुद्ध शराब के ठेके खोलने के विरोध में जिला कलेक्टर से आम जन के साथ मिलेगी।कोई हल नही निकल तो धरने पर बैठेगी।।प्रियंका चौधरी का यह कदम उनकी राजनीति इच्छा शक्ति को जाहिर करता है साथ ही आम जन के साथ खड़े रह कर विशेषकर महिलाओं को सम्बल प्रदान करेगा।।प्रियंका चौधरी की इस पहल से राजनीतिक गलियारों में हड़कम्प मचना तय है खासकर सत्ताधारी भाजपा में।बाड़मेर की महिलाओं को शराब बंदी के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन को ताकत मिलेगी।।प्रियंका का यह फैसला निसंदेह जनहित के है।उनकी सोच को जन समर्थन भी मिलेगा।।युवा वर्ग और महिलाओं का साथ बखूबी मिलना तय हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें