बुधवार, 5 अप्रैल 2017

नीमकाथाना नीमकाथाना में ट्रेन से कट गईं दो युवतियां, नहीं हुई शिनाख्त



नीमकाथाना नीमकाथाना में ट्रेन से कट गईं दो युवतियां, नहीं हुई शिनाख्त


सदर थानांतर्गत गांव भगेगा के पास बुधवार दोपहर को सवारी गाड़ी से दो युवतियां कट गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। सदर थाना के एएसआई सुरेश सिंह ने बताया कि दोपहर 1 बजे थाने पर सूचना मिली की भगेगा के पास सवारी गाड़ी से दो युवतियां कट गई। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन से कटी दोनों युवतियोंं के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन दोनों शवों की शिनाक्त नहीं हो पाई। पुलिस ने दोनों के शव को पिकअप में डालकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। घटना की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों युवतियोंं की उम्र 15 से 20 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवतियां कचरे बीनने वाले परिवारों से लग रही है।

जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी 7 को रामा व सांथू आयंेगे

जालोर गोपालन राज्य मंत्राी देवासी 7 को रामा व सांथू आयंेगे

जालोर 5 अप्रैल - राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 7 अप्रैल को रामा व सांथू आयेंगे जहां पर वे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरान्त मंुडारा जायेगें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गोपालन राज्य मंत्राी ओटाराम देवासी 7 अप्रैल को प्रातः 8.00 बजे मुंडारा (पाली) से रवाना होकर 9.30 बजे आहोर तहसील के रामा ग्राम पहुचेंगे जहां पर सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरान्त 12.00 बजे सांथू के लिए रवाना होगे तथा सांथू में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2.30 बजे मुंडारा पाली के लिए प्रस्थान करेगें।
----000---
प्रभारी सचिव 7 को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे

जालोर 5 अप्रैल - जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 7 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें जिसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 7 अप्रैल को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11.00 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें जिसमें जिले में संचालित सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय विकास योजनाओं के कार्यो की चर्चा के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशों की जानकारी देगें। उन्होंने जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वांछित सूचनाएॅ तत्काल अपडेट करने के साथ ही पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय के पूर्व बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
----000----
प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की बैठक गुरूवार को

जालोर 5 अप्रैल - प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 6 अप्रैल को आयोजित की जायेगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता दर को बढाने के उदृेश्य से प्रधानमंत्राी ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की गई है जिसके लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 6 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें जिले में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया जायेगा।
----000---

बाड़मेर अम्बेड़कर जयंति को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन पांच दिवसीय जयंति महोत्सव में होंगे कई आयोजन



अम्बेड़कर जयंति को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन

पांच दिवसीय जयंति महोत्सव में होंगे कई आयोजन

बाड़मेर

डाॅ. भीमराव अम्बेड़़कर जयंति समारोह समिति द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126 वीं जयंति के उपलक्ष मंे पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को सांय अम्बेड़कर सर्किल पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर मेघवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल, कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल, कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल द्वारा किया गया। समिति प्रवक्ता प्रेम परिहार ने बताया कि पंाच दिवसीय जयंति महोत्सव में पोस्टर विमोचन के साथ पूर्व संयोजक भैरूसिंह फुलवारियां द्वारा तैयार स्मृति पत्रिका का भी विमोचन किया गया। वहीं परिहार ने बताया कि बाबा साहेब की जयंति के उपलक्ष मंे पांच दिन तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, छगनलाल जाटोल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण चंदेल, तिलाराम मेघवाल, गौतम पन्नू, चंदन जाटोल, राकेश कुलदीप, बाबूलाल गर्ग, रमेश खिंची, मेवाराम गर्ग, खेतेश कोचरा, रैली प्रभारी पूराराम भाटियां, मोहनलाल बोस, हिरालाल, तुलसाराम, अनिल, मुकेश, नरेश, महिपाल, मनीष कडेला, किशन जाटोल, भंवरलाल खोरवाल, उगमराम, उम्मेदाराम, लाधूराम, हनुमान गर्ग, बाबूलाल गर्ग, कैलाश नारायण, जितेन्द्र जाटोल सहित कई लोग मौजूद रहे।

महिलाओं के लिए होगा विशेष आयोजन-समारोह समिति के प्रवक्ता पे्रेम परिहार ने बताया कि इस बार समारोह समिति द्वारा महिलाओं के लिए भी विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी भी सहभागिता दर्ज की जायेगी।

ये होंगे कार्यक्रम आयोजित-जयंति समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि इस बार पांच दिवसीय जयंति महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिलाओं को लिए मेहंदी, रंगोली, चम्मच दौड़, निम्बू दौड़, जलेबी, मटका दौड़, रस्सा-कस्सी सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता होगी तो युवाओं के लिए बाॅलीबाॅल प्रतियोगिता करवाई जायेगी। जयंति के पूर्व संध्या पर केक काटकर आतिशबाजी की जायेगी तथा 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे विशाल जन जागरण रैली शहर के गणमान्य लोगों एवं विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली जायेगी। उसी दिन 11ः30 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल में जिले के प्रतिभावन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित होगा।

होगा प्रतिभाओं का सम्मान-समारोह समिति के प्रभारी भीखाराम बृजवाल ने बताया कि 14 अप्रेल को प्रातः 11ः30 बजे भगवान महावीर टाउन हाॅल मंे मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रतिभावन विद्यार्थियांे को डाॅ. अम्बेड़कर मेमोरियल वेलफेयर सोयायटी द्वारा सैकण्डरी व सिनीयर सैकण्डरी जो जिले में प्रथम स्थान पर रहे छात्र व छात्राओं को 2500 रूपये की नगद राशि से पुरूस्कृत किया जायेगा। वहीं जयंति समारोह समिति द्वारा जिले में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 1000 व 500 रूपये नगद राशि से सम्मानित किया जायेगा। वर्ष 2015-16 की सैकण्डरी व सीनीयर सैकण्डरी परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियांे एवं स्नातक व स्नातकोत्तर, आईआईटी, बीई, एमबीबीएस, आईएएस, आरएएस सहित प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण प्रतिभागियांे का सम्मान किया जायेगा। बृजवाल ने बताया कि सभी विद्यार्थी 12 अप्रेल तक अपनी अंकतालिका की फोटो काॅपी तरूण उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में जमा करवा सकते है।

सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया आदर्ष आगनवाडी की स्थापना करने का मुद्दा



सांसद देवजी पटेल लोकसभा में उठाया आदर्ष आगनवाडी की स्थापना करने का मुद्दा
नईदिल्ली। 04 मार्च, 2017 बुधवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को लोकसभा में नियम 377 के तहत संसदीय क्षेत्र जालोर सिरोही में आदर्श आगनवाडी केन्द्र की स्थापना करने का मुद्दा उठाया।

सांसद पटेल ने संसद में नियम 377 के दौरान बताया कि वर्ष 2001 की जनगणना अनुसार जालोर जिले की कुल जनसंख्या लगभग 24,85,286 है तथा जिले में 2001-2011 के दशक में जनसंख्या में कुल वृद्वि 26.31 रही है। जिले में शहरी आबादी कम है जबकि ग्रामिण आबादी 92.41 हैं। सिरोही जिले की कूल आबादी लगभग 103646 है। जिसमें महिलाओ की साक्षरता दर मात्र 37 प्रतिशत है। ग्रामीण आबादी अधिक होने से स्पष्ट है कि अधिकतर लोग अभी भी कृषि या उसकी सहायक गतिविधियो से ही अपना जीवनयापन करते है। वर्तमान में क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश में पोषक आहार और आधारभूत स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओ का कौशल विकास किया जाए जिससे स्वस्थ बच्चे और सशक्त महिलाएं गरीबी और कुपोषण का उन्मूलन कर एक समृद्व राष्ट्र का निमार्ण कर सके जिसके लिए आदर्श आगनवाडी की स्थापना करने कि महती आवश्यकता है।

बाड़मेर मिषन इन्द्रधनुष:बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।



बाड़मेर मिषन इन्द्रधनुष:बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।


डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि बाडमेर जिले में दिनांक 7 अप्रेल 17 से 13 अप्रेल 17 तक मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिसमें नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों एवं हार्ड टू रिच एवं स्लम एरिया में टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिनांक 5.4.17 को राज्य स्तर से विडियों काॅन्फ्रेस का आयोजन किया गया। तद्पष्चात जिला स्तर पर माइक्रोप्लान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को हेड काउण्ट एवं ड्यू लिस्ट तैयार करने हेतु निर्देषित किया गया ।व निदेषालय जयपुर से प्राप्त आईईसी सामग्री सभी खण्ड पर उपलब्ध करवाई गई है जिसे सम्बन्धित को उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया। बूथ बैनर बूथ साईट पर लगाने हेतु संबंधित एएनएम को निर्देषित करने हेतु निर्देष दिये गये।

डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकि0 एवं स्वा0अधिकारी बाड़मेर, डाॅ. पंकज खुराना जिला प्रजनन एवं षिषु स्वा0 अधिकारी, बाड़मेर, डाॅ. पी.सी.दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाडमेर, डाॅ. कीर्ति ए. पटेल एसएमओ डब्लूएचओ बाडमेर, सचिन भार्गव डीपीएम एनएचएम बाडमेर आदि अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण एवं मोनिटरिंग करेगें।


















भीनमाल व्यावसायिक गतिविधियां के बावजूद घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी --- माणकमल भण्डारी ---

व्यावसायिक गतिविधियां के बावजूद घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी                                         --- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल ।

 शहर समेत जिलेभर में घरों व अन्य स्थानों पर व्यावसायिक गतिविधियों के बावजूद घरेलू श्रेणी के जल कनेक्शन का ही बिल जारी होने से विभाग को लाखों रुपए की चपत लग रही है । इस बात से विभाग भी बेखबर नहीं है । विभागीय अधिकारी स्वयं मान रहे हैं कि शहर ही नहीं जिलेभर में घरों में व्यावसायिक गतिविधियां चल रही है, जबकि इन मकान मालिकों को घरेलू श्रेणी का ही बिल जारी हो रहा है । जबकि नियमानुसार इन उपभोक्ताओं को अघरेलू श्रेणी का बिल जारी होना चाहिए । खास बात यह है कि घरेलू श्रेणी की दर व्यावसायिक व इंडस्ट्रीयल कनेक्शन से काफी ज्यादा कम है ।   दूसरी तरफ व्यावसायिक व इंडस्ट्रीयल कनेक्शन की रेट इससे  3 से 10 गुना अधिक है । ऐसे में यदि विभाग की ओर से इन कनेक्शनों को भी चिह्नित कर उन्हें श्रेणी के अनुसार ही बिल जारी किए जाएं तो सरकार को आय में वृद्धि होगी । यह स्थिति  जिले में ही नहीं  पूरे राज्य में है । जिसमें सुधार की आवश्यकता है ।

पिछले साल चिह्नित किए कनेक्शन

पिछले साल पानी के बिलों की नई दरें जारी होने से बिलों की राशि में काफी इजाफा हुआ है । नई दरें जारी होने के बाद जलदाय विभाग  की ओर से शहर में कनेक्शनों की श्रेणी में बदलाव के लिए सर्वे किया गया । नवंबर 2015 में किए गए इस सर्वे में 120 ऐसे कनेक्शन चिह्नित किए गए थे,  जो अघरेलू श्रेणी के थे । विभागीय अधिकारी स्वयं मान रहे हैं कि अभी भी शहर ही नहीं जिले में काफी संख्या में ऐसे कनेक्शन है, जो घरेलू श्रेणी में बिल भर रहे हैं, जबकि उनमें अघरेलू श्रेणी के कनेक्शन होने चाहिए ।

स्पष्ट गाइड लाइन नहीं

होटल, मॉल, गेस्ट हाउस, कॉम्प्लेक्स में पानी का कनेक्शन कामर्शियल की श्रेणी में आता है । विभागीय जानकारी के अनुसार कनेक्शन को कामर्शियल और डोमेस्टिक में बांटने की कोई निर्धारित गाइडलाइन नहीं होने से यह स्थिति बन रही है । नियमानुसार किसी भी भवन में कामर्शियल गतिविधि चल रही है तो उसका बिल भी उसी श्रेणी में जारी होना चाहिए । ऐसे में जिन घरों में किराएदार रह रहे हैं वहां भी कॉमर्शियल श्रेणी का बिल जारी होना चाहिए, लेकिन विभाग के पास इसके लिए भी स्पष्ट गाइडलाइन नहीं है। ऐसे में फिलहाल होटल, मॉल, गेस्ट हाउस, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स ही कामर्शियल कनेक्शन की श्रेणी में आते हैं । खास बात यह है कि कामर्शियल कनेक्शन की दर घरेलू कनेक्शन की दर से अधिक है । निर्धारित गाइडलाइन नहीं होने से कुछ चुनिंदा क्षेत्र में ही विभाग कामर्शिलय कनेक्शन के रूप में वसूली कर रहा है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर बाल विवाह रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित



जिला कलक्टर शर्मा ने रमसा एवं सर्व षिक्षा गतिविधियों की समीक्षा की

उत्कृष्ट विद्यालय की रेंकिंग एकल अंक मंे लाने के दिए निर्देष

खेल मैदानों को विकसित करावें, भूमि आवंटन के प्रस्ताव एक सप्ताह में भिजवाने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 05 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिला स्तरीय निष्पादक समिति में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान एवं सर्व षिक्षा की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में षिक्षा की गुणवता पर विषेष ध्यान देवें। उन्होंनंे सर्व षिक्षा अभियान की कार्य प्रगति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए अतिरिक्त परियोजना अधिकारी सर्व षिक्षा को निर्देष दिए कि वे कार्य शैली में सुधार लावें, समय पर सूचना संकलित कर राज्य स्तर पर भिजवाने की व्यवस्था करावें। उन्होंनें उत्कृष्ट विद्यालयांे की रेंकिंग एक अंक में लाने के निर्देष दिए।

खेल मैदानों की भूमि आवंटन के प्रस्ताव पेष करें
जिला कलक्टर शर्मा ने बैठक में सर्व षिक्षा के अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान की भूमि उपलब्ध नहीं है उन सभी संस्था प्रधानों को पाबंद कर एक सप्ताह में भूमि आवंटन के आवेदन संबंधित उपखंड अधिकारियों को उपलब्ध करावें ताकि समय रहते खेल मैदान की भूमि का आवंटन हो सकें। उन्होंनें रमसा एवं सर्व षिक्षा के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन आदर्ष एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में खेल मैदान की भूमि है उनमें विकास कार्य के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद से शीघ्र ही सम्पर्क कर उनको महानरेगा के प्लान में जुडवाने की कार्यवाही करावें। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए कि जो ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी समय पर रेंकिंग प्रपत्रों की सूचना नहीं भेजते है उनको नोटिस जारी करावें। उन्होंनें कडे निर्देष दिए कि सर्व षिक्षा के रेंकिंग वाले प्रपत्रों की सूचना आज ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों से प्राप्त कर तत्काल राज्य स्तर पर भिजवाने की व्यवस्था करावें।

विद्यालयों में शीघ्र करें विद्युत कनेक्षन

बैठक में सर्व षिक्षा के एडीपीसी ने बताया के अभी तक 15 विद्यालय विद्युत कनेक्षन से वंचित है इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो बताया कि इन क्षेत्रों में अभी विद्युत तन्त्र विकसित नहीं है जिसको पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना में लिया जाकर इन विद्यालयों को भी विद्युत कनेक्षन करवाने की कार्यवाही करवा दी जाएगी।

कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान दें

उन्हांेनंे रमसा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे विद्यालयों में हो रहें विकास कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान दें। उन्होंनंे अभी से ही वित्तीय वर्ष 2017-18 में जो विकास कार्य करवाये जाने है उनको समय पर करवाने की कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंनें एडीपीसी सर्व षिक्षा को निर्देष दिए कि वे संस्था प्रधानों से खर्च की गई राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करें। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिए कि वे माॅडल विद्यालय सांकडा एवं फतेहगढ में जो भी छोटी-मोटी कमियां रहीं है उनको 15 अप्रैल तक सही करवा दें। उन्होंनें माॅडल स्कूल जैसलमेर के द्वितीय चरण के बंद कार्य को भी शीघ्र चालू कराने के निर्देष दिए।

बैठक में परियोजना अधिकारी रमसा दलपतसिंह ने बैठक में रमसा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनंे बताया कि शारदे बालिका छात्रावास सोनू एवं नाचना को इस माह के अन्त तक चालू कर जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि रमसा के तहत जो भी शैक्षणिक गतिविधियां संचालित होती है उसका प्रभावी निरीक्षण करें। उन्होंनें वर्ष 2017-18 में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यालयों में संचालित होने वाली क्लिक योजना को प्रभावी ढंग से लागू करावें। बैठक में अतिरिक्त परियोजना अधिकारी कानसिंह भाटी ने सर्व षिक्षा की गतिविधियां पर विस्तार से प्रकाष डाला।

बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, अधिषाषी अभियंता विद्युत के.सी.किराडू, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान के साथ ही अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

-----00000-----

31 मार्च तक आॅनलाईन आवेदन पत्रों में 15 अपै्रल

तक निस्तारण की कार्यवाही करावें-जिला कलक्टर

श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान कराने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 05 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न योजनाओं में जितने आॅनलाईन आवेदन पत्र 31 मार्च तक प्राप्त हो गए है उनको बैंकांे से सम्पर्क कर 15 अपै्रल तक निस्तारण कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें।

जिला कलक्टर शर्मा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में सचिव नगर विकास न्यास बी.एल.रमण, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी,विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने सैस कर में जिले की अच्छी उपलब्धि अर्जित करने पर सराहना की एवं कहा कि इस वित्तीय वर्ष में भी सैस कर वसूली में यह जिला एक अंक में रहें।



जिला कलक्टर शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में कार्यरत श्रमिकों की सूचना संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त करें। उन्होंनंे जिन विकास अधिकारियों द्वारा श्रमिकांे का पंजीयन कम किया गया है उनको भी पत्र प्रेषित करें कि वे पंजीयन में बढोतरी लावें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3 करोड के लक्ष्य के विरूद्व 6 करोड 20 लाख 46 हजार रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 18246 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 21078 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 447 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 39 हजार 771 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उन्होंनें बताया कि मार्च 2017 तक श्रम कल्याण विभाग द्वारा 4155 श्रमिकों एवं उनके परिजनों को श्रम कल्याण की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंनें बैठक में बताया कि बैंकों द्वारा आॅनलाईन आवेदन पत्रों एनएफटी धीमी गति से किए जाने के कारण पात्र लाभार्थियों के खातें में समय पर राषि जमा नहीं होती है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष कि वे शाखा प्रबंन्धकों को पाबंद कर एनएफटी में गति लावें।

----000----

ग्राम पंचायत अडबाला में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर, 05 अप्रैल। सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायत अडबाला में रात्रि चैपाल का आयोजन 07 अप्रैल, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने अडबाला पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 2 पंचायतों में

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर


जैसलमेर, 05 अप्रैल। जिले की 2 ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 07 अप्रैल, षुक्रवार को पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत अडबाला व छंतागढ में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्देष दिए कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथा समय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्राम पंचायतों क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000----

जिला मुख्यालय पर बाल विवाह रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
जैसलमेर, 05 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा के आदेषों की पालना में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने एक आदेष जारी कर जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के चेम्बर के पास स्थित गैलेरी में बाल विवाह रोकथाम की सूचना के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंयण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02992-251621 हैै। यह नियंत्रण कक्ष 24 घण्टे चालू रहेगा एवं नियंत्रण कक्ष के सुचारू संचालन के लिए तीन पारी में कर्मचारी लगा दिए गए है।

आदेष के अनुसार नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी बाल विवाह के संबंध में जो भी सूचना प्राप्त होती है उसको तत्काल ही उच्च अधिकारी को अवगत कराएगें एचं सूचना के सम्पूर्ण विवरण से संबंधित रजिस्टर का संधारण करेंगें।

----000----

अजमेर ईआरओ नेट का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित निर्वाचन विभाग के समस्त कार्य होंगे आॅनलाइन



ईआरओ नेट का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

निर्वाचन विभाग के समस्त कार्य होंगे आॅनलाइन

अजमेर, 5 अप्रेल। निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं तथा मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्य आॅनलाइन सम्पादित करने के लिए ईआरओ नेट का संभाग स्तरीय प्रशिक्षण बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विद्या भवन सभागार में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण के शुभारम्भ सत्रा को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने कहा कि 24 अप्रेल से आरम्भ होने वाले इस आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से मतदाताओं को सहूलियत प्राप्त होगी। मतदाताओं को पहचान पत्रा बनाने, संशोधन करवाने, स्थानान्तरण करवाने तथा नाम हटवाने की प्रक्रिया घर पर ही आॅनलाइन करने की सुविधा मिलेगी। इससे भारत में लोकतंत्रा नई ऊंचाईया प्राप्त करेगा।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा आॅनलाइन कार्य करने के प्रयास में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मनोयोग से सहभागिता निभानी चाहिए। अजमेर और टोंक जिले के अध्ािकारियों द्वारा प्राशिक्षण प्राप्ति के उपरान्त चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बूथ स्तर तक के कार्मिकों एवं अधिकारियों को आॅनलाइन पोर्टल का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के अपडेशन आॅनलाइन होने से मतदाताओं के नाम स्थानान्तरित करने की सुविधा रहेगी। साथ ही मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टयों की पहचान आसान होने से मतदाता सूचियों त्राुटिरहित हो सकेगी।

अजमेर के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि मतदाताओं के डाटा केन्द्रीयकृत होने से निर्वाचन कार्य में आसानी रहेगी। निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य एक प्लेटफार्म पर सम्पादित होने से मतदाताओं एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सिस्टम को कार्य करने में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने समापन सत्रा में परीक्षण पोर्टल में कार्य के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं पर चर्चा की।

प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, टोंक के अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री लोकेश कुमार गौतम, एसीएम श्रीमती श्वेता यादव सहित अजमेर एवं टोंक जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी श्री अंकुर गोयल एवं पीपलाव उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक ने प्रदान किया।



प्रत्येक वार्ड में दो-दो टिपर करेंगे घर-घर से कचरा संग्रह

नियमित संग्रह नहीं होने पर कर सकेंगे शिकायत

अजमेर, 5 अप्रेल। अजमेर शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर से कचरा संग्रहण करने के लिए प्रत्येक वार्ड में दो-दो आटो टिपर नगर निगम द्वारा लगाए गए है। इनके द्वारा नियमित कचरा संग्रहित नहीं करने की स्थिति में शिकायत की जा सकती है।

नगर निगम के उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता शहर के 60 वार्डों को 8 सर्किल में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सर्किल पर एक स्वास्थय निरीक्षक की नियुक्ति की गई है। कचरा संग्रहित नहीं होने की स्थिति में संबंधित फर्म के मोबाइल नम्बर पर शिकायत दर्ज करवानी होगी। निर्धारित समयावधि में शिकायत का निराकरण नहीं होने पर स्वास्थ निरीक्षक को वार्डवासी अवगत करा सकते है।

उन्होंने बताया कि मैसर्स शिवम एन्ट्रप्राइजेज के मोबाइल नम्बर 9829257234 पर सर्किल संख्या एक, 4, और 6 की शिकायत की जा सकती है। सर्किल संख्या एक में वार्ड संख्या एक, 2, 3, 51, 54, 55, 56, 57, 58, 59, 60 को शामिल किया गया है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री मनीष शर्मा है जिनके मोबाइल नम्बर 9001292183 है। सर्किल संख्या 4 में 18, 19, 20, 21, 22 एवं 24 नम्बर वार्ड आते है। इनके स्वास्थ्य निररीक्षक श्री किशनलाल के मोबाइल नम्बर 9001292186 है। सर्किल संख्या 6 के अन्तर्गत नगर निगम के 32 से 37 नम्बर के वार्ड आते है। इसके संबंध में स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सीताराम जोशी से उनके मोबाइल नम्बर 9001292185 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि सर्किल संख्या 2, 5, एवं 7 से संबंधित शिकायत श्री हनुमान यादव से फोन नम्बर 8005630880 पर की जा सकती है। सर्किल संख्या दो में 4 से 9 तथा 52 एवं 53 वार्ड शामिल है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री राम भावनानी के मोबाइल नम्बर 9001292180 है। सर्किल संख्या 5 में 23, 25 से 31 वार्ड एवं तारागढ़ शामिल है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री शिवपाल गुर्जर के मोबाइल नम्बर 9001292184 है। सर्किल संख्या 7 में नगर निगम के 38 से 45 तक के वार्ड सम्मिलित है। इससे संबंधित शिकायत श्री लक्ष्मी नारायण से उनके मोबाइल नम्बर 9001292188 पर की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजस्थान सोलेड वेस्ट मैनेजमेंट संस्था 3 एवं 8 नम्बर के सर्किल से कचरा संग्रहित करेगी। इनके मोबाइल नम्बर 9462782008 है। सर्किल संख्या 3 में वार्ड संख्या 10 से 17 सम्मिलित किए गए है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री रूपाराम चैधरी के मोबाईल नम्बर 9001292182 है। इसी प्रकार 8 नम्बर सर्किल में वार्ड संख्या 46 से 50 है। इसके स्वास्थ्य निरीक्षक श्री कैलाश मुण्डेल के मोबाइल नम्बर 9001292189 है।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार एवं स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपाराम चैधरी से उनके मोबाइल नम्बर 9001292182 एवं नगर निगम के हैल्प लाइन 8529605363 पर सम्पर्क किया जा सकता है। शहर की सफाई व्यवस्था जारी रखने के लिए खुले में कचरा डालना प्रतिबंधित है। किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा किया जाने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए एक मई 2017 से एक हजार रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा।




समस्या निराकरण में अजमेर जिला तृतीय स्थान पर
अजमेर, 5 अप्रेल। अजमेर जिला वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान समस्या निवारण में तृतीय स्थान पर रहा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण एवं वैरिफीकेशन में अजमेर जिला बारां एवं झुझुनूं के पश्चात तीसरे स्थान पर रहा है। यह जिला प्रशासन एवं उसकी विभागीय टीम के द्वारा किए गए अच्छे प्रयासों का परिणाम है। यह जिले के लिए एक गर्व का विषय है।

जिला स्तरीय लैप टाॅप वितरण समारोह 7 को
अजमेर, 5 अप्रेल। शिक्षा विभाग द्वारा गुरूवार 7 अप्रेल को दोपहर 12.30 बजे सावित्राी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय लैप टाॅप वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

उप निदेशक प्ररम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी होंगे। जबकि अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया करेंगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल होंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विशिष्ट योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को लैप टाॅप वितरण का कार्यक्रम होगा।




मूर्ति अनावरण समारोह 6 को
अजमेर, 5 अप्रेल। इण्डोर स्टेडियम अजमेर में 6 अप्रेल को सांय 6 बजे स्वर्गीय श्री मूल चंद चैहान की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। मूर्ति का अनावरण जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल करेंगे।

मूल चंद चैहान इण्डोर स्टेडियम के सचिव धनराज चैधरी ने बताया कि समारोह में विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार होंगे।




पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर आयोजित होंगे
अजमेर, 5 अप्रेल। पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए अप्रेल माह के दौरान 3 शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि ये शिविर 6 अप्रेल को नापा खेड़ा तहसील में 21 अप्रेल को ब्यावर तहसील में तथा 26 अप्रेल को टाडगढ़ तहसील में आयोजित किया जाएगा।

बाड़मेर कृषि अनुदान कृषकांे के खातांे मंे हस्तांतरण करने के निर्देश



बाड़मेर कृषि अनुदान कृषकांे के खातांे मंे हस्तांतरण करने के निर्देश
बाड़मेर, 05 अप्रैल। अभाव संवत 2072 खरीफ फसल 2015 मंे 33 से 50 फीसदी तक खराबा वाले दो हैक्टेयर भूमिधारिता कृषक को कृषि आदान अनुदान भुगतान के लिए सूचियां भिजवाते हुए संबंधित के खाते मंे राशि हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि अभाव संवत 2072 के दौरान बाड़मेर जिले के खरीफ फसल 2015 के 33 से 50 प्रतिशत खराबा वाले दो हैक्टेयर भूमिधारिता कृषक को कृषि आदान अनुदान भुगतान के लिए संबंधित तहसीलांे की ओर से जारी स्वीकृतियांे को प्रबंध निदेशक, दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक को भिजवाई गई है। साथ ही सूचियांे के अनुसार राशि कृषकांे के खाते मंे हस्तांतरण कर जीएसएस के माध्यम से वितरित राशि की सूचियांे मंे कृषक का खाता संख्या एवं भुगतान की तिथि का अंकन करवाकर सूचियां विभागीय वेब पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए है।

द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 अप्रैल को
बाड़मेर, 05 अप्रैल। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 अप्रैल को किया जाएगा। इस दौरान राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाया जाएगा।

सिणधरी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़ ने बताया कि न्यायालय उपखंड अधिकारी एवं सहायक कलक्टर सिणधरी मंे विचाराधीन प्रकरणांे मंे से निस्तारण योग्य प्रकरणांे को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत मंे रखा जाएगा। इन प्रकरणांे की सुनवाई प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी। उन्हांेने संबंधित पक्षकार, पक्षकारान मय अधिवक्ता उपस्थित होकर राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन से लाभांवित होने की अपील की है।

युवाओं को अब मोबाइल एप से भी मिलेगी कौशल प्रशिक्षण की जानकारी
बाड़मेर, 5 अप्रैल। अब युवा अपने मोबाइल फोन पर निगम द्वारा संचालित सभी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकेगें। इसके लिए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम ने मोेबाइल एप लांच किया गया है। यह मोबाइल एप सभी एप स्टोर पर उपलब्ध है।

आयुक्त, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता कृष्ण कुणाल ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्रा में नित नए नवाचार किए जा रहे है जिससे युवा कौशल प्रशिक्षण के लिए जागरुक हो सकेें। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से प्रारंभ किए गए मोबाइल एप के माध्यम से युवा अपने कौशल प्रशिक्षण से संबधी किसी भी समस्या अथवा जानकारी को एप के माध्यम से पूछ सकते है जिसका तुरन्त निस्तारण किया जाएगा। कुणाल ने बताया कि इसमें युवा ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकते है। साथ ही युवा, प्रशिक्षणप्रदाताओं, प्रशिक्षणकर्ताओं तथा स्टेकहॉल्डरों को यह एक ही प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से न केवल युवाओं को निगम द्वारा संचालित सभी कोर्सेज की जानकारी मिलेगी, बल्कि स्किल कैलेंडर के माध्यम से वर्ष भर में हो रहे कौशल प्रशिक्षण के कार्यक्रमों की भी सूचना भी मिल सकेगी।

पानी के बकाया बिल 30 जून तक एकमुश्त जमा कराने

पर जुर्माना एवं ब्याज से राहत

बाड़मेर, 5 अप्रेल। ऐसे घरेलू उपभोक्ता, जिनका पानी का बिल बकाया चल रहा है। वे उपभोक्ता 31 दिसंबर, 2016 तक का बकाया बिल एकमुश्त 30 जून तक जमा कराते हैं तो उन पर कोई पेनल्टी या ब्याज नहीं लगेगा।

जलदाय मंत्री एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पानी के पुराने बिलों को 30 जून तक एक मुश्त जमा कराने पर किसी प्रकार की कोई पेनल्टी या ब्याज नहीं लगने की व्यवस्था दी है। नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं के घरेलू उपभोक्ताओं के 31 दिसंबर 2016 तक के बकाया पानी के बिलों को 30 जून तक एक मुश्त जमा कराने पर पर कोई ब्याज या पेनल्टी नहीं लगेगी। उनके मुताबिक इस व्यवस्था से न केवल उपभोक्ताओं का भी भार हल्का होगा और विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

एस.सी.वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अम्बेडकर फैलोशिप योजना शुरु
बाड़मेर, 05 अप्रैल। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती पर मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को पी.एच.डी एवं अनुसंधान के लिए अंबेडकर फैलोशिप योजना के तहत सहायता दी जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि प्रथम चरण में 2.50 लाख वार्षिक आय तक के परिवारों के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा। समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, विधि, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं मानव शास्त्र विषय में विधि द्वारा स्थापित केन्द्रीय या राज्य के राजकीय विश्वविद्यालय में प्रवेशित शोधार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। जैन ने बताया कि आवेदन पत्रों की छानबीन के लिए छानबीन समिति का गठन किया गया है। समिति में अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण को अध्यक्ष बनाया गया है, जो प्राप्त आवेदन पत्रों की पूर्ण छानबीन कर निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को प्रस्तुत करेंगे। इसके पश्चात् विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति द्वारा आवेदकों का चयन एवं अनुमोदन किया जाएगा।

वंचित भूमिहीन श्रमिकों का सर्वे कराकर 30 मई तक जॉब कार्ड बनाने के निर्देश
बाड़मेर, 05 अप्रैल। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये कि जिन परिवारोें के पास महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्ड नहीं है एवं परिवार जॉब कार्ड बनवाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें 30 मई, 2017 तक जॉब कार्ड जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

ठाकुर ने बताया कि जनगणना डाटा के अनुसार राज्य में 20.65 लाख भूमिहीन श्रमिक हैं जिनमें से अभी तक 2.06 लाख परिवारों का ही सर्वे किया गया है। उन्होंने 16 जिलों में अभी तक 10 प्रतिशत से कम परिवारों का सर्वे किये जाने को गम्भीरता से लेते हुए पुनः निर्देश दिए है कि 30 अप्रेल, 2017 तक परिवारों का सर्वे आवश्यक रूप से पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए है कि नियत तिथि तक सर्वे कार्य पूर्ण नहीं करने पर संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत कार्मिकों के विरुद्ध महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए।

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत घायल

 बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत  घायल 


बाड़मेर धोरीमन्ना गांधव पूल के पाश केसरिया कंवर पेट्रोल पंप के पास बोलेरो और ट्रेक्टर ट्रॉली की भिड़ंत में एक युवक की मौत तीस जने घायल।। तीन चार गांव के लोग ट्रेक्टर ट्रॉली में कही जा रहे थे।सामने आरही बोलेरो से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई।ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सांचोर अस्पताल भर्ती कराया।

बाड़मेर शोर्यवीरों का सम्मान 8 अप्रैल 2017 को

शोर्यवीरों का सम्मान 8 अप्रैल 2017 को                                        

 बाड़मेर :-  बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव के निवासी एवं भारतीय सेना के हीरो श्री हनुमानराम सारण को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उनकी वीरता एवं शौर्य को देखते हुए 6 अप्रेल 2017 को शौर्य चक्र से सम्मानित करने तथा ढोक निवासी असिस्टेंड कमाण्डेंट श्री नरपतसिंह राजपुरोहित को उनके शौर्य एवं वीरता के लीये केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा सम्मानित करने के उपलक्ष में दोनों शोर्यवीरों के सम्मान उपरांत पहली बार दिनांक 8 अप्रैल 2017 शनिवार को बाड़मेर पधारने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह दोपहर 1 बजेे महावीर टाउन हॉल में जिला प्रशासन , सेना एवं शहर के सभी नागरिकों द्वारा  रखा गया है आप सभी इन शौर्य वीरों के सम्मान हेतु अपने मित्रों सहित पधारकर वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करें। ध्यान रहे श्री हनुमानराम जी को हरलाल छात्रावास से विशाल रैली के साथ टाउन हॉल लेजायेंगे।  

*आगरा में भू्रण लिंग जांच करते महिला चिकित्सक, नर्स सहित दो दलाल गिरफ्तार* *गर्भवती को धौलपुर से आगरा लेकर गया था दलाल*



*आगरा में भू्रण लिंग जांच करते महिला चिकित्सक, नर्स सहित दो दलाल गिरफ्तार*



*गर्भवती को धौलपुर से आगरा लेकर गया था दलाल*







जयपुर, 5 अप्रेल। राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने पीसीपीएनडीटी के प्रावधानों के तहत् 64वीं डिकॉय कार्यवाही उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में करते हुए कर एक महिला चिकित्सक, नर्स एवं दो दलालों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश में यूपी सीमा से जुड़े धौलपुर से गर्भवती महिला को भू्रण लिंग जांच के लिए दलाल आगरा लेकर गया। कार्यवाही में उपयोग में ली गयी पंजीकृत सोनोग्राफी मशीन एवं नम्बरी 30 हजार की राशि बरामद कर ली गयी है।




अध्यक्ष राज्यसमुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं स्वास्थ्य सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि राज्य दल ने उत्तर प्रदेश में 5वीं एवं अन्तर्राज्यीय 13वीं कार्यवाही करते हुए आगरा निवासी 55 वर्षीया स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. विद्या गुप्ता, 30 वर्षीय नर्स मनोरमा, 44 वर्षीय दलाल रामकिशोर यादव एवं धौलपुर निवासी 40 वर्षीय दलाल प्रभुदयाल को गिरफ्तार कर उपयोग में ली गयी पंजीकृत पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त कर ली गयी है।




श्री जैन ने बताया कि पीसीपीएनडीटी दल ने लगातार तीसरे प्रयास में इन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि चंबलपुरी इलाके का दलाल प्रभूदयाल के बारे में मुखबिर भू्रण लिंग जांच करवाने की जानकारी मिल रही थी। मुखबिर की सूचना की पुष्टि करने के बाद बुधवार को प्रातः राज्य दल की निगरानी में डिकॉय महिला व सहयोगी सदस्य के साथ भू्रण लिंग जांच के लिए दलाल आगरा लेकर गया। दलाल ने इस कार्य के लिए 30 हजार रुपए में सौदा तय किया। वह डिकॉय गर्भवती को आगरा में फिरोजाबाद रोड पर स्थित विद्या नर्सिंग होम लेकर गया। वहां अन्य दलाल रामकिशोर मिला एवं उसने मनोरमा नर्स को सौंप दिया जो कि गर्भवती महिला को डॉ. विद्या गुप्ता के पास लेकर गई। डाॅ.गुप्ता ने पंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर में भू्रण लिंग जांच की। टीम की सदस्य डिकाॅय गर्भवती से इशारा मिलते ही राज्य दल ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मौके पर मौजूद आरोपियों को सोनोग्राफी सहित गिरफ्तार कर लिया एवं डिकाॅय राशि के हूबहू 30 हजार रुपए भी बरामद कर लिये।




स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि डिकॉय महिला से नर्स ने लिंग जांच के 30 हजार रुपए लेने के अलावा गर्भपात के लिए भी 30 हजार रुपये की मांग की। उन्हांेने बताया कि आरोपी बड़ी सावधानी के साथ गैर-कानूनी भू्रण लिंग जांच का कार्य करते थे एवं पिछली दो बार के प्रयासों में रंगे हाथ पकड़ने में सफलता नहीं मिली थी। लेकिन तीसरे प्रयास में आखिरकार महिला चिकित्सक को उनके गिरोह के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों को गुरुवार को भरतपुर के पीसीपीएनडीटी न्यायालय में पेश किया जाएगा।




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी श्री रघुवीरसिंह के नेतृत्व संपादित इस डिकाॅय कार्यवाही के लिए गठित टीम सीआई सीताराम बैरवा, डालचंद, देवेंद्र, राजेंद्र, पीसीपीएनडीटी 6 जिला समन्वयक शामिल रहे।

बाड़मेर गुड़ामालानी के पास सड़क हादसे में तीन की मौत कई घायल

गुड़ामालानी के पास सड़क हादसे में तीन की मौत कई घायल


बाड़मेर
गुड़ामालानी थानांतर्गत डाबड़ी गांव के पास एक ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत में दर्जन भर लोग घायल हो गए और तीन की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जालोर के चितलवाना के मेदावा निवासी लोग चौहटन में एक शादी समारोह में शरीक होने जा रहे थे। गुड़ामालानी क्षैत्र के डाबड़ी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से पिकअप की भिड़ंत हो गई। जिसमें खेराजराम पुत्र नरसिंगाराम विश्नोई उम्र 84 साल निवासी मेदावा, मनोहर पुत्र खेराजराम जाति विश्नोई उम्र 30 साल व धन्नीदेवी पत्नी हीराराम विश्नोई सभी निवासी मेदावा गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें राजकीय अस्पताल सांचौर में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिए। इसके अलावा पिकअप में सवार करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। इन्हें भी सांचौर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घटना की सूचना मिलने पर गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची।
पिकअप हो गई चकनाचूर
डाबड़ी के पास ट्रेलर व पिकअप की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप पूरी तरह बिखर गई। चारों और हाहाकार मच गया। शादी समारोह में शरीक होने जा रहे पिकअप सवार सभी लोगों को चोटें आई और तीन की मौत हो गई।

अस्पताल के सामने हो रहा था अतिक्रमण, सभापति ने रोका तो पार्षद ने पकड़ा कॉलर



बाड़मेर.
अस्पताल के सामने हो रहा था अतिक्रमण, सभापति ने रोका तो पार्षद ने पकड़ा कॉलर
Video : अस्पताल के सामने हो रहा था अतिक्रमण, सभापति ने रोका तो पार्षद ने पकड़ा कॉलर

जिला अस्पताल के सामने स्थित पुराने बस स्टैंड में शराब ठेका लगाने के लिए कुछ लोग मंगलवार को दीवार बनाने लगे। इसकी सूचना मिली तो नगर परिषद सभापति ने आयुक्त को रोकने के आदेश दिए। जब उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की तो वे स्वयं वहां पहुंच गए तथा काम रोकने को कहा। इस पर वहां मौजूद एक पार्षद को गुस्सा आ गया तथा उन्होंने सभापति का ही कॉलर पकड़ लिया तथा धक्का-मुक्की कर दी। उन्होंने सभापति पर गंभीर आरोप लगाते हुए धमकी भी दे दी। इस दौरान पास में खड़े नेता प्रतिपक्ष ने पार्षद को पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

शराब ठेका खोलने का प्रयास

बस स्टेंड परिसर में शराब का ठेका खोलने के लिए पार्षद ने दुकान किराए पर ली। लेकिन राजकीय चिकित्सालय से 200 मीटर की दुरी नहीं होने के कारण चिकित्सालय के सामने खुले रास्ते को बंद करवाकर दूरी बढ़ाने का प्रयास किया। दीवार बनने से आमजन को घूमकर आना पड़ेगा ऐसे में दूरी भी बढ़ जाएगी और ठेका भी खुल जाएगा। लेकिन इसकी सूचना जब सभापति को मिली तो मौके पर पहुंच गए और दोनों के बीच में झपड़ हो गई।

आयुक्त की सहमति से हो रहा था कार्य

सभापति ने नगर परिषद आयुक्त पर हो रहे कार्य में मिलीभगती बताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आयुक्त की मिलीभगती के चलते नगर परिषद ठेकेदार ने मौके पर ईंटे भी खाली करवा दी। इसके बाद जब मजदूर पहुंचे तो लोगों ने इसकी सूचना सभापति को दी।

पार्षद आ गए आवेश में

सभापति की ओर से उक्त निर्माण कार्य को बंद करवाने के लिए कहा गया तो पार्षद ने कहा कि यहां पर दीवार तो बनेगी। सभापति ने कहा कि शहर में कहीं पर भी गलत कार्य हो रहा है तो ये मैं होने नहीं दुंगा। इस बात को लेकर पार्षद नरेश देव आवेश में आ गए और देखते ही देखते उन्होने सभापति का कॉलर पकड़ कर उनके साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान पास में खड़े नेता प्रतिपक्ष मदन चंडक ने पार्षछ को पकड़ कर एक साईड़ में ले गए। इस दौरान पार्षद ने सभापति को गाली-गलौच भी किया।

बाड़मेर नगरपरिषद में सांठगांठ के खुले खेल का बड़ा खुलासा, पढ़िए पूरी खबर

सभापति की हुई किरकिरी

परिषद में कांग्रेस का बोर्ड होने के साथ में जिस पार्षद से बहस हुई वो भी कांग्रेस प्रत्याशी हैं। ऐसे में लोगों के बीच इस प्रकार की घटना होने के कारण सभापति की लोगों के बीच किरकिरी हो गई।

कलक्टर से मिलकर बताई समस्या

घटना क्रम के बाद में सभापति व नेता प्रतिपक्ष मदन चंडक ने कलक्टर से मिलकर आयुक्त की ओर से कोई कार्यवाही नहीं करने का विरोध जताया। उन्होने बताया कि आयुक्त की मिली भक्ति से मामला हो रहा हैं। इसकी जांच करवाई जाए।

कानपुर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो शादी के 5 घंटे बाद ही दे दिया तलाक!



कानपुर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो शादी के 5 घंटे बाद ही दे दिया तलाक!शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो शादी के 5 घंटे बाद ही दे दिया तलाक!


कानपुर के अशोक नगर एरिया में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके शौहर ने शादी के 5 घंटे बाद ही उससे तलाक की बात कह डाली और वह सिर्फ इसलिए कि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया था।




इसके दो महीने बाद महिला को स्पीड पोस्ट के जरिए तीन तलाक के कागज भेज दिए गए। इन दोनों का नवंबर 2016 में निकाह हुआ था। निकाह के बाद ससुराल जाने पर उसे पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है।




पीडि़त महिला आलिया सिद्दीकी का कहना है कि वह ये तीनों तलाक नकारती हैं। वहीं, पति बिजनौर के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर नासिर खान से तमाम कोशिशों के बावजूद बात नहीं हो सकी।




आलिया का आरोप है कि उसे धक्के देकर ससुराल से भगा दिया और चेहरे पर तेजाब डलवाने की कोशिश की गई। पिछली सरकार के श्रम मंत्री शाहिद मंजूर से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 21 जनवरी को आलिया को ससुराल में नहीं घुसने दिया गया। 30 जनवरी को स्पीड पोस्ट के जरिए उन्हें तीन तलाक के कागजात मिले।