नीमकाथाना नीमकाथाना में ट्रेन से कट गईं दो युवतियां, नहीं हुई शिनाख्त
सदर थानांतर्गत गांव भगेगा के पास बुधवार दोपहर को सवारी गाड़ी से दो युवतियां कट गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। सदर थाना के एएसआई सुरेश सिंह ने बताया कि दोपहर 1 बजे थाने पर सूचना मिली की भगेगा के पास सवारी गाड़ी से दो युवतियां कट गई। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन से कटी दोनों युवतियोंं के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन दोनों शवों की शिनाक्त नहीं हो पाई। पुलिस ने दोनों के शव को पिकअप में डालकर राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया। घटना की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों युवतियोंं की उम्र 15 से 20 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवतियां कचरे बीनने वाले परिवारों से लग रही है।