शोर्यवीरों का सम्मान 8 अप्रैल 2017 को
बाड़मेर :- बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव के निवासी एवं भारतीय सेना के हीरो श्री हनुमानराम सारण को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उनकी वीरता एवं शौर्य को देखते हुए 6 अप्रेल 2017 को शौर्य चक्र से सम्मानित करने तथा ढोक निवासी असिस्टेंड कमाण्डेंट श्री नरपतसिंह राजपुरोहित को उनके शौर्य एवं वीरता के लीये केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा सम्मानित करने के उपलक्ष में दोनों शोर्यवीरों के सम्मान उपरांत पहली बार दिनांक 8 अप्रैल 2017 शनिवार को बाड़मेर पधारने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह दोपहर 1 बजेे महावीर टाउन हॉल में जिला प्रशासन , सेना एवं शहर के सभी नागरिकों द्वारा रखा गया है आप सभी इन शौर्य वीरों के सम्मान हेतु अपने मित्रों सहित पधारकर वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करें। ध्यान रहे श्री हनुमानराम जी को हरलाल छात्रावास से विशाल रैली के साथ टाउन हॉल लेजायेंगे।
बाड़मेर :- बाड़मेर जिले के सनावड़ा गांव के निवासी एवं भारतीय सेना के हीरो श्री हनुमानराम सारण को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा उनकी वीरता एवं शौर्य को देखते हुए 6 अप्रेल 2017 को शौर्य चक्र से सम्मानित करने तथा ढोक निवासी असिस्टेंड कमाण्डेंट श्री नरपतसिंह राजपुरोहित को उनके शौर्य एवं वीरता के लीये केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा सम्मानित करने के उपलक्ष में दोनों शोर्यवीरों के सम्मान उपरांत पहली बार दिनांक 8 अप्रैल 2017 शनिवार को बाड़मेर पधारने पर भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह दोपहर 1 बजेे महावीर टाउन हॉल में जिला प्रशासन , सेना एवं शहर के सभी नागरिकों द्वारा रखा गया है आप सभी इन शौर्य वीरों के सम्मान हेतु अपने मित्रों सहित पधारकर वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करें। ध्यान रहे श्री हनुमानराम जी को हरलाल छात्रावास से विशाल रैली के साथ टाउन हॉल लेजायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें