बुधवार, 5 अप्रैल 2017

बीफ बैन की मांग की तो सूफी जैनुल को दरगाह के दीवान पद से हटाने का ऐलान

बीफ बैन की मांग की तो सूफी जैनुल को दरगाह के दीवान पद से हटाने का ऐलान
Ajmer dargah dewan sufi jainul remove over beef ban demand - Ajmer News in Hindi

अजमेर। अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन को पीएम मोदी से बीफ बैन करने की मांग करना भारी पड रहा है। बीफ बैन की मांग करने पर सूफी जैनुल के भाई अलाउद्दीन आलिमी ने उन्हें दरगाह के दीवान पद से हटाने का ऐलान किया है। जैनुल की जगह अलाउद्दीन ने खुद को हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह का दीवान घोषित कर दिया।




सूफी जैनुल ने की थी बीफ पर बैन की मांग:

ज्ञातव्य है कि अजमेर दरगाह के दीवान जैनुल आबेदीन ने पीएम मोदी से पूरे देश में गोहत्या पर प्रतिबंध की मांग की थी। सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने कहा था- इससे दो समुदायों के बीच नफरत पनप रही है, ऐसे में देश में शांति के लिए सरकार इस पर पूरे तरीके से बैन लगाए। उन्होनें मुस्लिम भाईयों से बीफ ना खाने की भी अपील की थी।

बाड़मेर 53 गांवों के नाम परिवर्तित, नवीन राजस्व ग्रामों में किया घोषित

 बाड़मेर 53 गांवों के नाम परिवर्तित, नवीन राजस्व ग्रामों में किया घोषित

Name of 53 villages changed, new revenue declared in villages - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बाड़मेर सहित प्रदेश के 6 जिलों के 53 मूल राजस्व ग्रामों के नाम परिवर्तन कर नवीन राजस्व ग्रामों के रूप में घोषित किया है। अधिसूचना के अनुसार बाड़मेर की तहसील सिवाना के मूल राजस्व ग्राम कुण्डल का लोहीयानागढ़, धीरा का विशनपुरा और महादेव नगर, मिठोड़ा का चन्दननगर, रेलों की ढ़ाणी का आबूगढ़, जीनपुर का सुन्धानगर, वेरानाड़ी का कानीवाड़ा, लूदराड़ा का नया लूदराड़ा, तेलवाड़ा का गोगामाड़, नाल का श्रीराम नगर, गुड़ा का कोटेश्वर नगर, पंऊ का भेरूगढ एवं सोहनपुरा, वालीयाना का गुलाबपुरा, सिणेर का जेतमाल नगर, भागवा का भागवा और रघुनाथगढ़ एवं सबलपुरा, देवपुरा का रेलो का सरा, इटवाया का मानपुरा नवीन राजस्व ग्राम घोषित किया गया है।

स्वर्णनगरी में मंगलवार को पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

अब पासपोर्ट के लिए नहीं जाना पड़ेगा जोधपुर, स्वर्णनगरी में शुरू हुई सुविधा
स्वर्णनगरी में मंगलवार को पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ

  जैसलमेर

जैसलमेरमें मंगलवार को प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पासपोर्ट सेवा केंद्र का फीता काटकर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। उसके बाद डाकघर में ही आयोजित कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से जिले को आज पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के रुप एक नई सौगात मिली है। अब यहां पोसपोर्ट केंद्र के आरंभ होने से यहां के नागरिकों को पासपोर्ट बनाने से एक महत्वपूर्ण सेवा एवं सहज सुविधा स्थानीय स्तर पर सुलभ हो सकेगी। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ जितेंद्रसिंह भाटी, कलेक्टर मातादीन शर्मा, डीआईजी बीएसएफ अमित लोढ़ा, राजस्थान पश्चिम क्षेत्र जोधपुर के पोस्ट मास्टर जनरल वीसी राय तथा जयपुर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैक, पूर्व जिला प्रमुख रेणुका भाटी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर व्यास, नगरपरिषद उपसभापति रमेश जीनगर, प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर लालूराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

सीमावर्ती जिला पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल में अपनी अलग पहचान छोड़ चुका है। उसी शहर में लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए जाेधपुर जयपुर तक जाना पड़ता था लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा जिले में ही पासपोर्ट की सुविधा शुरु करने से यहां के स्थानीय बाशिंदों के चेहरों पर रौनक गई है।

सुकन्यास्मृति खाता योजना की पासबुक दी : समारोहके मौके पर इसके बाद सांसद चौधरी एवं अन्य अतिथियों ने समारोह में उपस्थित बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि खाता योजना की पासबुकों का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान पश्चिम क्षेत्र जोधपुर के पोस्ट मास्टर जनरल वीसीराय ने सांसद चौधरी को स्मृति चिन्ह के रुप में माय स्टांप भेंट किया।

आर्मी केंटीन में काम करने वाले एलडीसी से पिस्टल और 14 कारतूस बरामद



आर्मी केंटीन में काम करने वाले एलडीसी से पिस्टल और 14 कारतूस बरामद
पहले जयपुर आर्मी केंटीन में कार्यरत था एलडीसी अब साढ़े तीन साल से बीकानेर में है पोस्टिंग
क्राइम रिपोर्टर | बीकानेर व्यासकॉलोनी थाना पुलिस ने आर्मी केंटीन में काम करने वाले एलडीसी और उसके साथ से पिस्टल कारतूस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

एसएचओ हरजिन्द्रसिंह ने बताया कि झुंझुनूं में बग्गड़ निवासी हजारीलाल सैनी (58) बीकानेर आर्मी केंटीन में एलडीसी है और सांगलपुरा में किराये के मकान में रहता है। यूपी में हाथरस निवासी रवि कुमार भी उसके साथ ही रहता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इनके पास हथियार हो सकते हैं। एएसआई सरदार मीणा, हेड कांस्टेबल सुनील यादव और कांस्टेबल अनिल की टीम को इनकी रैकी के लिए लगाया। मंगलवार को जयपुर रोड पर हजारीलाल को दबोचकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद हो गए। पूछने पर उसने बताया कि ये हथियार उसे रवि कुमार ने लाकर दिए हैं। पुलिस ने रवि को भी पकड़ा और उससे भी 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हजारीलाल पूर्व में जयपुर आर्मी केंटीन में तैनात था और पिछले साढ़े तीन साल से बीकानेर में आर्मी केंटीन में कार्यरत है। रवि जयपुर में आर्मी केंटीन में ही निजी सुरक्षा गार्ड था और वहीं पर दोनों की जान-पहचान हो गई थी। वर्तमान में वह भी बीकानेर में ही हजारीलाल के साथ रहता है। हथियार कहां से और क्यों लाए गए, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

पति को सजा दिलाने महिला थाने पहुंची थी पत्नी, काउंसलिंग से सुलह हुई और थाने से ही पति के साथ ससुराल विदा हुई


पति को सजा दिलाने महिला थाने पहुंची थी पत्नी, काउंसलिंग से सुलह हुई और थाने से ही पति के साथ ससुराल विदा हुई

 पुलिस की कार्रवाई ऐसी भी | सास ने थाने में ही दामाद और ससुरालवालों को तिलक लगाया, शगुन दिया और बेटी को विदा कर दिया




बीकानेर | पतिसे तकरार इस कदर बढ़ी कि पत्नी को ससुराल छोड़ना पड़ा। नौबत यहां तक गई कि पत्नी ने पति को सजा दिलाने की ठानी और महिला पुलिस थाने पहुंच गई। लेकिन, पुलिस ने कुछ ऐसा किया कि अचानक पति-पत्नी की मानसिकता बदल गई और दोनों में सुलह हो गई। पुलिस थाने में ही पीहर पक्ष के लोगों ने दामाद और उसके साथ आए लोगों को तिलक लगाया और शुभकामनाएं दी और बेटी को खुशी-खुशी ससुराल के लिए रवाना कर दिया।
महिला पुलिस थाने में अक्सर महिलाएं अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचती हैं, उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाती हैं और पुलिस दोषी पाए जाने पर ससुरालवालों को जेल भेजती है। लेकिन, मंगलवार को दिन में करीब एक बजे महिला पुलिस थाने का दृश्य कुछ अलग ही था। विवाहित बेटी को एक बार फिर ससुराल विदा करने की तैयारियां चल रही थीं। विवाहिता की मां अपने दामाद और उसके साथ आए ससुराल पक्ष के लोगों को तिलक लगाकर शगुन दे रही थी और थाने के पुलिसकर्मी इसके साक्षी बने हुए थे। विदाई की रस्म पूरी होने पर पति-पत्नी को शुभकामनाएं दी गईं। विवाहिता अपने पति के साथ कार में बैठी और सीकर में अपने ससुराल के लिए रवाना हो गई। बीकानेर में पूगल फांटा निवासी बीएससी बीएड अनीता (बदला हुआ नाम) की शादी अक्टूबर, 09 को सीकर में तारानगर निवासी दसवीं पास सुनील (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। डेढ़ साल तक गृहस्थी ठीक चली। इस दौरान उनके एक बेटी का जन्म भी हुआ। फिर, धीरे-धीरे अनीता, उसके पति और ससुराल के लोगों में अनबन शुरू हो गई। पति-पत्नी में अक्सर तकरार और मारपीट होने लगी। साथ रहना दुश्वार हो गया और पिछले साल नवंबर में अनीता को ससुराल छोड़ना पड़ा। परेशान अनीता ने पति सुनील और ससुरालवालों को सबक सिखाने की ठानी और उन पर मारपीट दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला पुलिस थाने में परिवाद सौंप दिया। यह भी आरोप लगाया कि पति ने ढाई माह की पुत्री को जान से मारने का प्रयास किया। परिवाद महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की संचालक मंजू नांगल के पास पहुंचा। उन्होंने महिला थाने के एसएचओ आनंद गिला से बातचीत की और दोनों ने तय किया कि घर टूटने नहीं देंगे। पति-पत्नी को बुलाकर उनसे अलग-अलग बातचीत की। दोनों की समस्या सुनी। बाद में दोनों को साथ बैठाकर समस्या का समाधान करवाया। उनके परिजनों को भी समझाया। आखिरकार बात बनी और घर टूटने से बच गया।
महिला पुलिस थाने में बेटी को ससुराल विदा करने से पहले दामाद को तिलक लगवाने को कहती सास।
^एकबारगी तो पति और उसके परिजनों ने विवाहिता को वापस ले जाने के लिए साफ मना ही कर दिया था। पति-पत्नी से बातचीत कर समझाया और अलगाव से भविष्य में होने वाले दुष्परिणाम बताए। आखिरकार सुलह हो गई। -मंजू नांगल, महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र संचालक
^तयकर लिया था कि पति-पत्नी को अलग नहीं होने देंगे। दोनों को बार-बार बुलाकर समझाया। दोनों साथ रहने के लिए तैयार हुए और विवाहिता थाने से ही ससुराल के लिए विदा हुई मन खुश हुआ। खुशी इस बात की थी कि एक घर टूटने से बचा लिया। -आनंद गिला, महिला पुलिस थाना एसएचओ







नशे में धुत इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को थप्पड़ मारा, गिरफ्तार कर भेजा जेल



नशे में धुत इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही को थप्पड़ मारा, गिरफ्तार कर भेजा जेल
 
बीकानेर से पीसीसी के लिए जयपुर गया था नव पदोन्नत रामूराम मीना वहां से उर्स में लगी थी ड्यूटी
अजमेर | कायड़विश्राम स्थली में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात बीकानेर पुलिस के इंस्पेक्टर रामूराम ने सोमवार रात शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचा दिया। एसआई ने जायरीन के साथ बदसलूकी की और साथी महिला सिपाही से भी हाथापाई की। पीड़िता की शिकायत पर गेगल थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और जेएलएन अस्पताल में उसका मेडिकल मुआयना कराने के बाद धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला पुलिसकर्मी की शिकायत पर गेगल थाना पुलिस ने आरोपी एसआई के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया है। एसपी डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन ने आरोपी एसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बीकानेर में तैनात रामूराम का हाल ही में सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन हुआ था। फिलहाल वह प्रशिक्षण काल में अजमेर उर्स में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। सोमवार रात को कायड़ विश्राम स्थली में ड्यूटी के दौरान रामूराम ने शराब का सेवन कर लिया और नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उसने साथी महिला सिपाही से बदसलूकी की और विरोध करने पर उसे थप्पड़ भी मार दिया। पुलिस कर्मी ने अधिकारियों को अवगत कराया। एसपी डाॅ. नितिनदीप ब्लग्गन के आदेश पर गेगल थाना पुलिस ने आरोपी रामूराम को हिरासत में लिया और जेएलएन अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। आरोपी को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस हिरासत में भी वह हंगामा करता रहा। उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार सुबह एडीएम सिटी के आदेश से जेल भेज दिया गया। पीड़िता महिला कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बीकानेर में भी शराब पीकर उत्पात मचाने की कई शिकायतें : जानकारीके अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर रामूराम के खिलाफ बीकानेर में भी ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने और बदसलूकी के आरोप में विभागीय जांच लंबित है। कार्रवाई के दौरान उसका प्रमोशन हुआ, लेकिन बंद लिफाफे में उसके आदेश रखे गए थे।

कोलायत के नोखड़ा गांव में बस स्टैंड के पास हुआ हादसा



कोलायत के नोखड़ा गांव में बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
क्राइम रिपोर्टर | बीकानेर/कोलायत

कोलायतके नोखड़ा गांव में बस स्टैंड के पास ट्रक ट्रेलर और टाटा 407 की भिड़ंत में सात महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सीओ कोलायत नियाज मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार की रात को करीब नौ बजे नोखड़ा गांव में बस स्टैंड के पास बजरी से भरे ट्रक ट्रेलर और टाटा 407 गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि टाटा 407 में सवार सात महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कोलायत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। महिला सहित दोनों घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर किया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रेलर में सवार चालक-खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे और घायलों मृतकों को गाड़ी से बाहर निकाला। आठों मृतकों के शवों को कोलायत अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

टाटा407 में सवार सभी लोग हरियाणा में करनाल जिले के रहने वाले थे जो राणेरी गांव में स्वर्णपुरी गउशाला के नाम से बने गुरुद्वारे में सेवा के लिए आए हुए थे। मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे वे पोकरण गए थे और वहां से रामदेवरा होते हुए वापस बीकानेर लौट रहे थे।

सोमवार, 3 अप्रैल 2017

बाड़मेर जलदाय विभाग ने शुरू किया महाअभियान -जिन उपभोक्ताओं के टोटी नही,कटेंगे कनेक्शन -पहले दिन एक दर्जन कनेक्शन काटे



जलदाय विभाग ने शुरू किया महाअभियान

-जिन उपभोक्ताओं के टोटी नही,कटेंगे कनेक्शन

-पहले दिन एक दर्जन कनेक्शन काटे


बाड़मेर

सोमवार की रोज जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश पर जलदाय विभाग द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए एक महाअभियान की शुरुआत की। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अधियन्ता नेमाराम परिहार ने बताया कि शहर के साथ साथ जिले भर में सोमवार की रोज अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही के लिए नगर खण्ड की तरफ तीन अलग अलग टीमो का गठन कर शहर के विभिन्न मौहल्लों औचक निरक्षण किया गया जिसमें महावीर नगर, सिटी सेंटर के पास का इलाका और मोचियों के मौहल्ले में अभियान चलाया जिसमे एक दर्जन के करीब उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही 5 मोटर भी जब्त की गई। परिहार ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा शहर के हर वार्ड में अवैध जल कनेक्शनों, दौहरे जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसकी अनुपालन में सोमवार को एक अभियान की शुरुआत की गई है। शहर के हर वार्ड में अलग अलग दल बनाकर कार्यवाही की जाएगी साथ ही नगरपरिषद और विभिन्न संस्थाओं का सहयोग भी इस अभियान में लिया जाएगा। महावीर नगर में हुई कार्यवाही में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मिकों के साथ साथ डब्ल्यू एसएसओ के अशोक सिंह भी मौजूद रहे।




पहले दिन ही विरोध, पुलिस अधीक्षक से जाब्ते की मांग

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शुरू किए गए अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ शुरू किए अभियान के पहले दिन लोगो ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया जिसके चलते जलदाय विभाग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आगामी दिनों में होने वाले निरक्षणो को दरमियाँ पुलिस जाब्ता मय महिला कॉन्स्टेबल के मुहेया करवाने की माग की है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि अभियान के पहले दिन विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया जिससे उनकी सुरक्षा और अभियान की सफलता के लिए पुलिस का सहयोग बेहद जरुरी है। ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गगन दिप सिंह सिंगला को पत्र लिख कर पुलिस जाब्ता मुहैया करवाने की मांग की गई है।

बाड़मेर सेना भर्ती के लिए पेश किए फर्जी दस्तावेज, दर्ज होगी एफआईआर



बाड़मेर सेना भर्ती के लिए पेश किए फर्जी दस्तावेज, दर्ज होगी एफआईआर
बाड़मेर, 03 अप्रैल। बाड़मेर मंे आयोजित सेना भर्ती रैली के दौरान फर्जी दस्तावेज पेश करने का खुलासा होने के बाद सेना भर्ती कार्यालय ने एक युवक की नियुक्ति निरस्त कर दी है। इस मामले मंे पुलिस मंे मामला दर्ज कराया जा रहा है।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि सितंबर माह मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे सेना भर्ती रैली आयोजित हुई थी। इसमंे बुधसिंह पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी बेवटा, पोस्ट-लुनावास खारा, तहसील लूणी जिला जोधपुर ने आवेदन कर हिस्सा लिया था। बुध सिंह सेना भर्ती के लिए आवश्यक शारीरिक परीक्षा, चिकित्सा जॉंच एवं लिखित परीक्षा में सफल हो गया था। जब बुध सिंह को सेना के प्रशिक्षण के लिए भेजने के लिए आवश्यक दस्तावेजांे का सत्यापन किया जा रहा था तब सेना भर्ती कार्यालय में एक बेनामी पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें बुध सिंह के फर्जी दस्तावेजों के बारे में लिखा पाया गया। जब बेनामी पत्र के सत्यापन के लिए बुधसिंह को सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर में बुलाया गया तब उसने 24 फरवरी 2017 को सेना भर्ती कार्यालय में सेना अधिकारी एवं उसके पिता अर्जुन सिंह के सामने उसने अपना फर्जी दस्तावेज का गुनाह कबुल कर लिया। गुनाह कबुल करने के बाद बुधसिंह ने सेना भर्ती कार्यालय, जोधपुर में अपने नियुक्ति रद्द करने के लिए हलफनामा और ज्ञापन सौंप दिया। सेना ने बुध सिंह की ओर से सौंपे गये हलफनामा और ज्ञापन के आधार पर उसकी नियुक्ति रद्द कर दी है। साथ ही साथ बुधसिंह के खिलाफ कार्यालय पुलिस आयुक्त, जोधपुर में फर्जी दस्तावेजों की जानकारी के लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट के लिए आवेदन भिजवाया है।

बाडमेर पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक



बाडमेर पाकिस्तानी मोबाइल सिम के उपयोग पर रोक
बाडमेर, 03 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला म जिस्टेªट शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1.7 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाड़मेर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1.7 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 03 अप्रैल। विभिन्न हादसांे मंे व्यक्तियांे की मृत्यु एवं घायल होने पर उनके परिवारांे की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकांे के परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर सड़क हादसे मंे घायल मानाराम पुत्र उदाराम निवासी बागाणियांे की ढाणी एवं धतरवालांे का निवासी चेनाराम पुत्र नथाराम को दस-दस हजार, दरूड़ा निवासी अनवरखान पुत्र आदमखान, पुरोहितांे की बस्ती निवासी मूलाराम पुत्र पाराराम एवं केराणी सारणो का तला निवासी पुरखाराम पुत्र गोमाराम की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

बाड़मेर,जिला कलक्टर की पहल पर मोहिनी देवी को मिली राहत



बाड़मेर,जिला कलक्टर की पहल पर मोहिनी देवी को मिली राहत
बाड़मेर, 03 अप्रैल। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की संवेदनशीलता बीसासर निवासी मोहिनी देवी के लिए वरदान साबित हुई। जिला कलक्टर के निर्देश पर मोहिनी देवी की जमीन पैमाइश कर नेखम स्थापित किए गए। वरिष्ठ नागरिकांे के प्रति सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए संवेदनशीलता को लेकर मोहिनी देवी एवं उनकी पुत्रियांे ने जिला कलक्टर को आभार जताया।

बाड़मेर तहसीलदार गोपालसिंह मीणा ने एक अप्रैल को बीदासर के खसरा नंबर 1356 एवं 1357 मंे स्थित श्रीमती मोहिनी देवी धर्मपत्नी बागाराम खत्री एवं श्रीमती कमला, श्रीमती पुष्पा एवं श्रीमती रूखमणी की विवादग्रस्त भूमि संबंधित विवाद का निस्तारण का आश्वासन दिया। उस दिन अस्सी वर्षीय श्रीमती मोहिनी देवी अपनी पुत्रियांे के साथ मौके पर पहुंची तो पता चला कि पैमाइश की कार्यवाही अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। इस पर वरिष्ठ नागरिक श्रीमती मोहिनी देवी ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा के आवास पर पहुंचकर अपनी परिवेदना सुनाई। जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बाड़मेर तहसीलदार को दो घंटे मंे पैमाइश कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस पर राजस्व दल ने दोनांे पक्षांे की उपस्थिति मंे नक्शा मौमिन ट्रेस के आधार पर पैमाइश की जाकर दोनांे पक्षकारांे को मौके की स्थिति से अवगत कराया। विवादग्रस्त रकबे का दोनांे पक्षकारान के मध्य मानचित्र के अनुरूप विभाजन कर बिन्दू स्थापित किए गए। राजस्व दल की ओर से की गई पैमाइश तथा विवादग्रस्त रकबे का विभाजन किए गए बिन्दूआंे से दोनांे पक्षकारांे के सहमत होने पर उनकी उपस्थिति के कायम बिन्दूआंे पर नेखम स्थापित किए गए। श्रीमती मोहिनीदेवी तथा उनकी पुत्रियांे ने वरिष्ठ नागरिकांे के सम्मान एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति संवेदनशीलता के लिए जिला कलक्टर, तहसीलदार एवं राजस्व दल का आभार जताया। विप्रार्थी ओमप्रकाश अग्रवाल ने भी विवाद का निस्तारण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।

बाड़मेर,लू एवं तापघात से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करेंःशर्मा



बाड़मेर,लू एवं तापघात से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करेंःशर्मा
बाड़मेर, 03 अप्रैल। तेज गर्मी के दौरान लू एवं तापघात से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। आमजन को इससे बचाव के तौर-तरीकांे के बारे मंे प्रचार-प्रसार के जरिए जानकारी दी जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर सोमवार को बिजली, पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि शहर एवं आसपास के इलाकांे मंे सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि पानी के अवैध कनेक्शनांे को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने शहरी गौरव पथ के कार्य को प्राथमिकता से प्रारंभ करवाने एवं मरम्मत योग्य सरकारी आवासांे को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इसी तरह जलदाय विभाग के अधिकारियांे को गर्मी के दौरान जलापूर्ति के लिए निविदा प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने आरओ प्लांट, वर्मी कम्पोस्ट प्लांट के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे, होटल मालिकांे एवं कंपनियांे के प्रतिनिधियांे की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई ने बताया कि शहर मंे बड़े पशुआंे की धरपक्कड़ के लिए टेंडर कर दिए गए है। उन्हांेने बताया कि शहर के समस्त शौचालयांे को जेटिंग मशीन से नियमित रूप से सफाई करने की शुरूआत की गई है। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, डिस्काम के भेराराम चौधरी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के छगनलाल खत्री,सहायक अभियंता महेश शर्मा समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 अप्रैल तक बढ़ाई
बाड़मेर, 03 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग सहित अन्य वर्गों को दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन तिथि को 15 अप्रैल 2017 तक बढ़ा दिया गया है।

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 15 अप्रैल 2017 तक उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2016-17 के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 6 अप्रैल को
बाड़मेर, 03 अप्रैल। 15 सूत्रीय कार्यक्रम की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे 6 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे आयोजित होगी।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राधेश्याम रामावत ने बताया कि बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अघिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

वित्त विभाग ने अनुज्ञप्ति करार पर रजिस्ट्रीकरण फीस घटाई
बाड़मेर, 03 अप्रैल। राज्य सरकार ने लोकहित में अधिसूचना जारी की है कि बीस वर्ष से कम अवधि के इजाजत और अनुज्ञप्ति करार, जिन पर स्टाम्प शुल्क सम्पत्ति के बाजार मूल्य के आधार पर लगाया जाता है उन पर से प्रभार्य रजिस्ट्रीकरण फीस हटा दी गई है और स्टाम्प शुल्क की रकम का 20 प्रतिशत प्रभारित लगाया जाता है।

बाड़मेर रामनवमी शोभायात्रा में बीजेपी नेताओ के साथ विधायक जैन भी करेंगे शिरकत



बाड़मेर रामनवमी शोभायात्रा में बीजेपी नेताओ के साथ विधायक जैन भी करेंगे शिरकत
रामनवमी पर विराट शोभायात्रा निकाली जायेगी।रामनवमी समिति के मिडिया प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया की हर साल की भाति इस साल भी रामनवमी पर हिन्दू समाज की और से दिनांक 5/अप्रैल /2017 बुधवार को समय प्रातः 9:00 बजे स्थान हाई स्कूल बाडमेर से राम जन्मोत्सव पर विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी ।राम जन्मोत्सव समिति के मुख्य कार्यक्रम की स्वागताध्यक्ष कर रही हे यूआईटी चेयर पर्शन डॉ.प्रियंका चौधरी जी,मुख्य अतिथि सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विशनोई व नगर परिषद सभापति लूणकरण जैन,विशिष्ठ अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,बायतु विधायक कैलाश चौधरी और जिला संघ चालक पुखराज गुप्ता होंगे। राम जन्मोत्सव के अवसर पर कही आकषॅण कार्यक्रम होंगे जिसमे हिन्दू समाजो की 51 झांकीया,अखाडो द्वारा प्रदर्शन,गायको की और से भजन किये जायेगे, श्री राम जी का रथ ,दुर्गा वाहनी द्वारा घोड़ो की सवारी और 801 महिलाओ द्वारा कलश यात्रा। सभी समाजो के अध्यक्ष,महिला मण्डल अध्यक्ष, विभिन संस्थाओ के अध्यक्ष व भामाशाहो का साफा पहनाकर सम्मान किया जायेगा।इस भव्य कार्यक्रम में आप सभी सपरिवार पधारकर भगवान् श्रीराम का पूजन कर आशीर्वाद ले।शोभायात्रा 5 अप्रैल को प्रात 9 बजे हाई स्कुल से प्रारम्भ कर हनुमान जी के मन्दिर पर संम्पन कर सभी को प्रसाद वितरण किया जायेगा।

बीकानेर/नोखा दुष्कर्म पीड़िता की करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई



बीकानेर/नोखा दुष्कर्म पीड़िता की करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाईदुष्कर्म पीड़िता की करवाई मेडिकल जांच, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

नोखा के जैसलसर गांव में शुक्रवार की रात को एक नाबालिग बालिका को अगवा करके गाड़ी में बारी-बारी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस अभी कोई नतीजे पर नहीं पहुंची है।


थानाधिकारी दरजाराम ने बताया कि बालिका का मेडिकल मुआयना कराया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई हो सकेगी।फिलहाल इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि घर के आगे से इस नाबालिग बालिका को पिकअप गाड़ी में जबरदस्ती उठाकर ले जाने और


उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर गाड़ी में बारी-बारी से दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार को सांवरमल व राजेन्द्रप्रसाद साध निवासी कल्याणसर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।







दोनों आरोपी पुलिस की निगरानी में हैं। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर रखा है।